@ SehoreExpress app
NEWS
BY बसंत दासवानी/बल्लू
दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 26 february 2016
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 26 february 2016
पंकज सुबीर की उपान्यास अकाल में उत्सव का जिक्र विधानसभा में
हुआ
इछावर विधायक ने कहा कि अकाल में उत्सव में वस्तुस्थिति का
वर्णन
सीहोर। विधान सभा में बजट अभिभाषण पर चर्चा में विधायक
शैलेन्द्र पटेल ने पंकज सुबीर के उपान्यास का जिक्र किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के
बजट सत्र में चर्चा के दौरान महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कटौती
प्रस्ताव पर विधायक ने अकाल में उत्सव का
जिक्र करते हुए कहा कि उपाध्यक्ष महोदय, मैं अपनी बात को बढ़ाते हुए कहना चाहता हूं कि जो स्थिति
किसानों की है उस संबंध में हमारे पास के जिले के एक साहित्यकार पंकज सुबीर हैं, उन्होंने बड़ी अच्छी किताब लिखी अकाल
में उत्सव उसमें पूरा वर्णन है. अगर कहीं से पढऩे को मिल जाये तो निश्चित रुप से
समझ में आएगा कि एक तरफ अकाल पड़ा और किस तरह उत्सवों की बात हो जाती है।
स्वरोजगार से ही मिटेगा शहरों और गांवों का अंतर: कलेक्टर
तीन दिवसीय जन सूचना अभियान का सफल समापान
सीहोर। बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है और स्वरोजगार के
जरिए ही इसका समाधान संभव हो सकता है क्योंकि स्वरोजगार के माध्यम से आप खुद तो
रोजगार पाते ही हैं,
साथ में दूसरों को भी
रोजगार प्रदान करते हैं। यह बात जन सूचना मेले के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जिला स्वरोजगार
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीहोर के विधायक श्री सुदेश राय ने कही। उन्होंने जन
सूचना मेला आयोजित करने के लिए पत्र सूचना कार्यालय, भोपाल का आभार जताया और बैंको से आग्रह
किया कि वे ऋण देने के मामले में थोड़ा लचीला रुख अपनाएं। सम्मेलन को संबोधित करते
हुए सीहोर जिले के कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने
रर्बन मिशन की शुरुआत की है, जिसके तहत गांवो को शहरों जैसा बनाने का प्रयास किया जाएगा
यानी गांवों में वे सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी, जो शहरों में विद्यमान हैं। उन्होंने
कहा कि गावों और शहरों की दूरी पाटने में स्वरोजगार अच्छा विकल्प साबित हो सकता
है। डॉ. खाड़े ने कहा कि जिले में युवा उद्यमी बढ़ रहे हैं और लोगों को रोजगार
प्रदान कर रहे हैं,
यह अच्छा संकेत है।
उन्होंने मुद्रा योजना के तहत जिले में बांटे गए ऋण का भी विवरण दिया। डॉ. खाड़े
ने कहा कि इस जन सूचना मेले के माध्यम से तीन दिनों तक शासन की योजनाओं को जन- जन
तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, इसके लिए पीआईबी, भोपाल प्रशंसा का पात्र है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते
हुए कहा कि आप स्वरोजगार के माध्यम से खुद
का विकास तो करें ही साथ ही दूसरों का भी विकास करें। सम्मेलन को आकाशवाणी समाचार, भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम ने भी
संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जन सूचना अभियान ग्रामीण लोगों तक सरकार की योजनाओं
को पहुंचाने का बेहतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश में युवा उद्यमियों के विकास
के लिए प्रधानमंत्री ने स्टार्ट अप इंडिया योजना की शुरुआत की है, जिससे युवाओं को काफी लाभ पहुंच रहा है।
जन सूचना अभियान के अंतिम दिन स्टॉल्स को भी पुरस्कृत किया गया। आंचलिक विज्ञान
केंद्र भोपाल को प्रथम पुरस्कार, विकलांग पुनर्वास केंद्र, भोपाल को द्वितीय एवं भारतीय डाक विभाग को तृतीय पुरस्कार
प्रदान किया गया। भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल एवं सीपेट भोपाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न युवा उद्यमियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कुछ युवा उद्यमियों को त्रण भी प्रदान किया गया। साथ ही युवा उद्यमियों की
समस्याओं का समाधान करने की सफल कोशिश भी की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आर.आर. भोसले
और पीआईबी भोपाल के सहायक निदेशक श्री दीपक गणवीर और आकाशवाणी समाचार के संवाददाता
श्री शारिक नूर समेत पीआईबी और बैंकिंग क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति मंच पर
उपस्थित थे।
वनाधिकार पटटा धारियो का शतप्रतिशत चिन्हांकन कर करें लाभंावित
- आयुक्त
पत्रो की कार्यवाही पर उत्तरा साफ्टवेयर रखेगा नजर
सबसे पुराने 50 अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने के दिशा निर्देश
सीहोर। महात्मा गांधी नरेगा परिषद भोपाल के आयुक्त श्री रघुराज
राजेन्द्रन ने गुुरुवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में महात्मा गांधी नरेगा की
समीक्षा करते हुये प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिये। जिस पर मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने समस्त मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जनपद पंचायतो को निर्देश अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का पत्र
जारी किया है। ग्राम रोजगार सहायक और
उपयंत्री का ऑन लाईन मूल्यांकन - श्री रघुराज राजेन्द्रन ने निर्देशित करते हुये कहा
कि,
ग्राम रोजगार सहायक
तथा उपयंत्री की वार्षिक चरित्रावली प्रतिवेदन (एसीआर) को मनरेगा परिषद द्वारा
संचालित वेव साइड में ऑन लाईन दर्ज किया जाना है। जिसमे उक्त कर्मचारी वर्ष भर में
किये गये कार्यो को ऐसीआर मॉड्यूल में दर्ज करेगे उसके बाद जनपद पंचायत के कार्यक्रम
अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सहायक यंत्री टीप देते हुये मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत को ऑन लाईन प्रेषित करेगें। इस के बाद सीईओ जिला पंचायत दिये
गये टीप का अवलोकन कर कार्य अवधि आगे बढाने अथवा रोकने की कार्यवाही करेेगें। इस
व्यवस्था के लागू होने से महात्मा गांधी नरेगा मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी का
मूल्यांकन कार्य आधारित होगा। उत्तरा से
होगी निगरानी श्री रघुराज राजेन्द्रन ने सिंगरौली जिले के कलेक्टर रहते हुये
प्रशासनिक कसावट तथा कार्यालयीन क्रियाशीलता को बढाने के लिए उत्तरा साफ्ट वेयर का
सफल प्रयोग किया था। इस साफ्ट वेयर से कार्यालयीन पत्रो तथा हितग्राहियो के आवेदनो
पर की गई कार्यवाही समय-सीमा में दर्ज करनी होती है। जिससे पत्रो तथा आवेदनो का ऑन
लाईन क्रियान्वयन देखा जा सकता है। अब इस प्रयोग को श्री राजेन्द्रन ने आयुक्त
मनरेगा रहते हुये सम्पूर्ण प्रदेश में मनरेगा के समय-सीमा में संचालन के लिए लागू
किया है। वनाधिकार पटटाधारी की शतप्रतिशत
करे एन्ट्री - वनभूमि में निवासरत वन अधिकार अधिनियम के तहत पटटा धारियो को
शतप्रतिशत चिन्हांकित कर ऑन लाईन एन्ट्री कराने के निर्देश आयुक्त ने दिये साथ ही
निर्देशित किया कि प्रत्येक पटटा धारी को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संचालित
उपयोजनाओ से लाभांवित किया जाये। वन अधिकार पटटा धारियो को एक वर्ष में 150 दिवस का रोजगार देने की गारंटी दी गई
है। जिसे समयवधी में वन अधिकार पटटाधारी जॉब कार्डधारियो को देना सुनिश्चित करें। सबसे पुराने 50 अपूर्ण कार्यो को करे पूर्ण - श्री
राजेन्द्रन ने निर्देशित किया कि, ऐसे हितग्राहियो तथा कार्यो चिन्हांकन करे, जो बहुत अधिक समय से अपूर्ण है, उन्हे तत्काल प्रारंभ कर पूर्ण कराया
जाये। कार्यो के अधिक समय से अपूर्ण रहने से जहां एक ओर हितग्राही हतोत्साहित होता
है वही योजना की प्रगति नकारात्मक होती है। कलस्टर स्टर पर रोजगार संवाद कार्यक्रम
का नियमित आयोजन कर ÓÓप्रिय मित्रÓÓ पत्र के माध्यम से चिंहित हितग्राहियो
को तत्काल सूचित किया जावे। कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियो पर 60 प्रतिशत का व्यय सुनिश्चित करते हुये
श्रम मूलक गतिविधियो पर 60 प्रतिशत का अनुपात अनिवार्यत: प्रत्येक
कार्य में सुनिश्चित करते के निर्देश दिये।
शिकायतो का प्रतिवेदन एक सप्ताह में करे प्रस्तुत - महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विभिन्न स्तरो
से प्राप्त शिकायतो के निराकरण के संबंध में क्या कार्यवाही की गई तथा शिकायत किन
कारणो से लंबित है इस का प्रतिवेदन आयुक्त मनरेगा ने एक सप्ताह में मांगा है।
निजी गोदाम मालिको से संयुक्त भागीदारी योजनान्तर्गत प्रस्ताव
प्रस्तुत
करने की ''इच्छा की अभिव्यक्ति''
सीहोर। म0प्र0 वेअर हाउसिगं एण्ड लॉजिस्टिक्स
कार्पोरेशन रबी विपणन वर्ष 2016-17 में उपार्जित गेहूॅ के वैज्ञानिक भण्डारण हेतु संयुक्त
भागीदारी योजना अंतर्गत विभिन्न विकल्पों के तहत गोदाम मालिकों से ऑन लाइन
प्रस्ताव आमत्रित करता है । ऐसे गोदाम
मालिक जिन्होने कार्पोरेशन की मेडपम पर अपनी गोदामो का ऑनलाइन पंजीयन कराया
है तथा जेवीएस प्रस्ताव उन्हें निर्धारित
दिनांक तक अनुबंध निष्पादित करने पर रबी विपणन वर्ष 2016-17 के उपार्जित गेहूॅ के प्रथम भण्डारण
दिनांक से अनुबंधित क्षमता हेतु साढे 04 माह की व्यवसाय गारंटी प्रदान की जावेगी यदि रबी उर्पाजन 2016-17 का उपार्जित गेहूॅ भण्डारित नही होता
है तो अनुबंधित क्षमता के लिये व्यवसाय गारंटी अवधि हेतु देय प्रावधानित राशि का 10 प्रतिशत भुगतान गोदाम मालिकों को किया
जावेगा । संयुक्त भागीदारी योजना में ली जाने वाली भण्डारण क्षमता के विभिन्न
विकल्प,
अनुबंध प्रारूप, विस्तृत शर्ते इत्यादि कार्पोरेशन की
वेबसाइट पर देखी जा सकती है । इस योजना के सबंध में अन्य जानकारी हेतु कार्यालय
समय में मोबईल नम्बर 07225018619 पर सपंर्क किया जा सकता है
बुधनी की तरह विकासखंडों को भी खुले से शौच मुक्त बनाने की
कार्यवाही सीहोर विकासखंड हेतु 48 नोडल अधिकारी नियुक्त
सीहोर। जिले की बुधनी विकासखंड की तरह जिले के अन्य विकासखंडों
को भी खुले से शौच मुक्त बनाने की कार्यवाही की जाना है। इस सिलसिले में कलेक्टर
डॉ. सुदाम खाडे द्वारा एक आदेश जारी विकासखंड सीहोर की 48 ग्राम पंचायतों के लिए 48 नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
कलेक्टर द्वारा नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का ओडीएफ
बनाने हेतु 31 मार्च,2016 तक की अवधि निर्धारित की गई है। उन्हें
निर्देशित किया गया है कि युद्ध स्तर पर कार्यवाही कर लक्ष्यों की पूर्ति की जावे।
जिला स्तर पर इसका पृथक मूल्यांकन किया जाएगा तथा उत्कृष्ठ उपलब्धि हेतु संबंधित
नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत को पृथक से कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया
जाएगा। इसके अलावा संबंधित नोडल अधिकारी के गोपनीय प्रतिवेदन में भी उपलब्धि का
उल्लेख किया जाएगा। गौरतलब है कि स्वच्छ
भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के बुधनी विकासखंड को खुले से शौच मुक्त बनाया
गया है। जिले की इस अभूतपूर्व उपलब्धि का उल्लेख प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी द्वारा गत 18 फरवरी को शेरपुर में आयोजित किसान
महासम्मेलन में किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष के उपलक्ष्य में दलहन दिवस संपन्न ,
लेबनान एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषक प्रक्षेत्रों का
भ्रमण कर फसलों का अवलोकन किया
सीहोर। शुष्क क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान के लिए
अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र के इंडिया मोरक्को फूड लेग्यूम इनीसीयेटिव कार्यक्रम के अंतर्गत
सहयोगी केन्द्र आरएके कृषि महाविद्यालय सीहोर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष के
अंतर्गत ग्राम महोडिया जिला सीहोर 23 फरवरी को दलहन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
में इकार्डा लेबनान से मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मेहमेद सोल्ह, महानिदेशक इकार्डा, डॉ. एन्डूयू नोवेल डीडीजी, इकार्डा डॉ. आशुतोष सरकार, क्षेत्रीय समन्वयक दक्षिण एशिया, क्राप रिसर्च प्रोग्राम डॉ. व्ही.एस.
गौतम,
कन्सलटेन्ट इकार्डा
अमलाह जिला सीहोर,
निदेशक विस्तार
सेवाएं राविसि कृषि विश्वविद्यालय सीहोर की अधिष्ठाता डॉ. एस.बी.ताम्बी ने भाग
लिया। डॉ. आशुतोष सरकार ने दलहन की महत्ता एवं इकार्डा, अमलाह केन्द्र को इस क्षेत्र में दलहन
विकास के लिए अति महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि अनुसंधान कृषक से प्रारंभ होकर कृषक
तक पहुंचाना अति आवश्यक है। उन्होंने पानी के महत्व पर जोर दिया तथा कहा कि पानी
का संरक्षण जरूरी है तथा कम से कम पानी के उपयोग से फसलें पैदा करने की आवश्यकता
पर जोर दिया। डॉ. एन्डूयू नोवेल ने इकार्डा केन्द्र के द्वारा विभिन्न फसलों पर
किए जा रहे कृषकोपयोगी अनुसंधानों के बारे में जानकारी दी। डॉ. ए.के.तिवारी ने
दलहन के उत्पादन बढाने के लिए कृषकों को उन्नत तकनीक को अपनाने एवं अनुसंधान
केन्द्रों से सतत संपर्क बनाये रखने के लिए कृषकों को सलाह दी । डॉ. एस.के.
श्रीवास्तव ने कृषकों को सोयाबीन उत्पादन से संबंधित जानकारी दी तथा किसानों से
कहा कि वे तकनीकी का सही प्रकार से उपयोग करे एवं अपनी फसलों का अच्छा उत्पादन ले।
इस अवसर पर श्री ओमदीप राठौर भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने उदबोधन में आशा व्यक्त
की कि इकार्डा केन्द्र अमलाह एवं आरएके कृषि महाविद्यालय सीहोर कृषकों को उनकी
फसलों से अधिक उत्पादन लेने में लगातार सहयोग करेंगे तथा उनकी खेती संबंधी समस्याओं
का अनुसंधान प्रयासों से हल करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.
आर.पी.एस.वर्मा,
डॉ. वाय.एस.सहरावट, डॉ. रिजवी, डॉ. शिवकुमार, डॉ. पूजा शाह तथा अन्य महिला अतिथियों
ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. एस.आर.गिरी, डॉ. डी.आर.सक्सेना, डॉ. एस.सी.गुप्ता, डॉ. अशोक सक्सेना, इंजी. पी.के.शर्मा, डॉ. आर.पी. सिंह, कु. सोनम पालिया एवं कृषि के छात्र दीपक कुमार एवं सुरेश
मेवाडा ने भी भाग लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा गांव के एक बच्चे को उसकी
दूध दोहन क्षमता की प्रतिभा के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर दलहन वैज्ञानिकों
एवं सहयोगी कार्यकर्ताओ द्वारा रचित कृषकोपयोगी साहित्य का विमोचन भी मुख्य अतिथि
द्वारा किया गया और एक कृषक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषकों
की ओर से श्री प्रहलाद सिंह एवं श्री बलराम मुकाती द्वारा आरएके कृषि महाविद्यालय
सीहोर के वैज्ञानिकों द्वारा दी गई चना, मसूर की प्रजातियों एवं उन्नत तकनीकों की सराहना की जिससे उनका
दलहन उत्पादन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एस. सी.गुप्ता
द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि वैज्ञानिकों द्वारा कृषक
प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर फसलों का अवलोकन किया व उत्पादन समस्याओं पर चर्चा की।
रेडटेपिज्म से रेड कारपेट की ओर बढ़ती कार्य संस्कृति है जिले
में कलेक्टर डॉ. खाडे
लक्ष्य से अधिक युवाओं के प्रकरण स्वीकृत कर बैंकों द्वारा ऋण
वितरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित
सीहोर। जिला मुख्यालय पर बाल विहार मैदान पर आयोजित
मुख्यमंत्री जिला युवा स्वरोजगार सम्मेलन
को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने कहा कि जिले की कार्य संस्कृति
रेडटेपिज्म से रेड कारपेट की ओर अग्रसर है। हमारा लक्ष्य कि जिले में कोई भी युवा
बेरोजगार न रहे। इस लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही
स्वरोजगार योजना का व्यापक प्रचार प्रसार एवं आवेदकों के आवेदनों का त्वरित
निराकरण सुनिश्चित किया गया है इसी का परिणाम है कि जिले में लक्ष्य से अधिक
युवाओं के प्रकरण स्वीकृत कर बैंकों द्वारा ऋण वितरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की
गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने जिला
प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य भी यही है कि जिले का
कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे सभी शासन की योजनाओं का यथायोग्य लाभ प्राप्त कर
रोजगार से लगे क्योंकि रोजगार से ही उन्नति संभव हैं। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि
के रूप में नगरपालिका सीहोर अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा उपस्थित थी। महाप्रबंधक
जिला उद्योग केन्द्र ने अपने संबोधन में बताया कि कलेक्टर के प्रयासों से जिले में
वित्तीय वर्ष के लक्ष्य से अधिक प्रकरणों का सफलतापूर्वक निष्पादन दिसम्बर माह में
ही कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीहोर संभवत: पहला जिला है जहां लगभग 900 हैक्टैयर भूमि वृहद उद्योगों के लिए
कलेक्टर द्वारा चिन्हांकित कर लैण्ड बैंक बनाया है। इस अवसर पर 16 विभिन्न बैंक अधिकारियों एवं उद्योग
विभाग के अधिकारी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला
अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति सीहोर द्वारा 8 हितग्राहियों को 30 लाख रूपये का ऋण एवं 9 लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत किए गए। जिला विकलांग एवं
पुनर्वास केन्द्र सीहोर द्वारा 5 हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। जिला व्यापार एवं
उद्योग केन्द्र सीहोर द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत 3 हितग्राहियों एवं मुख्यमंत्री
स्वरोजगार योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को 3 करोड रूपये के ऋण वितरण किए गए।
सरपंच संघ का 29 फरवरी को समारोह
सीहोर। संपूर्ण जिले में सरपंचों को उनके अधिकारों के लिए
जागरूक करने के उद्देश्य आगामी 29 फरवरी को जिला सरपंच संघ के तत्वाधान में जिले के सभी ब्लाकों
में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सरपंच संघ के अध्यक्ष ऐलम सिंह की
अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आगामी दिनों में वाले
विभिन्न ब्लाकों के लिए समारोह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें सीहोर
ब्लाक अध्यक्ष दशरथ सिंह को इछावर समारोह का प्रभारी, आष्टा ब्लाक अध्यक्ष कल्याण सिंह को
नसरुल्लागंज समारोह का प्रभारी, इछावर ब्लाक अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा को सीहोर का प्रभारी, नसरुल्लागंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश
विश्वकर्मा को आष्टा का प्रभारी और जिला महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा को बुधनी
समारोह का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से प्रेमनारायण दांगी, घीरवर सिंह दांगी, जगदीश बरायला, राजेश वर्मा, कृपाल सिंह मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा और मंगलेश वर्मा आदि
शामिल थे।
श्रीराम कथा जीवन जीने का महामंत्र: डॉ.रामकमल दास वेदांती
सीहोर। रामकथा जीवन जीने का मंत्र है। मनुष्य को भगवान राम के
आदर्शों को अपनाकर उन पर आगे बढऩा चाहिए। भगवान राम अपने पिता की आज्ञा का पालन
करते हुए चौदह साल का वनवास काटा था। रावण अहंकार का प्रतीक था उसे मारकर भगवान ने
पुन धर्म की स्थापना की। जो व्यक्ति अहंकारी है वहीं रावण है। रामकथा योग शास्त्र
है राम ने जो किया वो जीव को करना चाहिए कृष्ण ने जो कहा उस पर मनुष्य को अमल करना
चाहिए। जीवन में सुख की चाह रखने वालों को राम के आदर्शों पर अपनाना चाहिए। तब
कृष्ण जैसा आनंद उसके जीवन में आता है। भगवान श्रीराम का जीवन हमें सहन करने की
शक्ति प्रदान करता है। उक्त बात ग्राम बरखेड़ाहसन में बजरंग वाहिनी और मानस प्रचार
समिति के तत्वाधान में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के अंतिम दिवस यहां पर बड़ी
उपस्थित में श्रद्धालुओं के मध्य अंतर्राष्ट्रीय संत डॉ.रामकमल दास वेदांती ने
कहे। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा से श्रेष्ठ आचरण उतराने की प्रेरणा प्रदान की
कथा का मूल उद्देश्य प्रत्येक प्राणी को चरित्रवान बनाना है। आज हमारे देश की
पीढ़ी अपने कर्तव्य पथ से भटक गई है। वर्तमान में न तो उनके जीवन में मर्यादा
पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादा है और नही भगवान श्री कृष्ण की गीता का उपदेश। इसी
कारण हमारे देश में अनैतिकता, अत्याचार और दुराचार जैसी घटना बड़ी तेजी से बढ़ी है। पहले के
जमाने में प्रत्येक मां और पिता अपने बच्चों को रामायण और महाभारत की प्रेरणादायक
कहानियां सुनाते थे। जिसके कारण नौजवान प्रत्येक नारी में अपने मां-बहिन की छवि
देखता था,
लेकिन आज की युवा
पीढ़ी सत्संग और कथाओं से दूर जा रही है, जिसके कारण भगवान राम और कृष्ण के आदर्श लुप्त होते जा रहे है।
स्वामी श्री वेदांती जी ने राम-रावण युद्ध का विस्तृत तथा प्रेरक वर्णन किया।
उन्होंने बताया कि रावण दुनियां का सबसे बड़ा योद्धा था, उसके दस शीश और बीस भुजाएं थी, उसके समान कोई विद्वान नहीं था, अकेले विश्व को जीतने वाले योद्धाओं की
अनगिनत सं या थी,
इंद्र को जीतने वाला
उसका बेटा मेघनाद और अपरमित बल का भंडार उसका भाई कुंभकरण रणभूमि में उसके साथ था
फिर भी राम और उनकी बानरी सेना के सामने पराजित हो गया। लोकों को रुलाने वाले रावण
की मृत्यु पर कोई आंसू बहाने वाला न बचा। कथा के श्रवण से पापों का शमन डॉ.
वेदांती ने शुक्रवार को बताया कि श्रीराम कथा के श्रवण मात्र से व्यक्ति के समस्त
पापों के शमन हो जाता है। वर्तमान में विशुद्ध प्रेम तथा चारित्रिक मर्यादा का
अभाव होता जा रहा है। आज के माता- पिता बच्चों को महंगे- महंगे स्कूलों में शिक्षा
दिलवाकर उन्हें अर्थ संपन्न बनाने की दिशा में तो आगे बढ़ रहे हैं लेकिन वे भूल गए
हैं कि युवकों के जीवन का श्रृंगार उनके श्रेष्ठ आचरण तथा लोकोपयोगी व्यवहार से
होता है। श्रीराम कथा से पूरे विश्व का कल्याण संभव है, उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने
जीवनकाल में ऐसे आदर्श स्थापित किए हैं, जिनपर चलकर समाज की स्थापना संभव है। उन्होंने कहा कि विश्व भर
में अगर लोगों के स्वभाव में समर्पण त्याग की भावना पैदा करनी है तो उसके लिए
श्रीराम कथा का आयोजन जरुरी है। अंतिम दिवस उमड़ा आस्था का सैलाब ग्राम बरखेड़ा
हसन में करीब 37 सालों से लगातार जारी धार्मिक कथा के
अंतर्गत बजरंग वाहिनी और मानस प्रचार समिति द्वारा आयोजित कथा के दौरान शुक्रवार
को महा आरती और महा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में
श्रद्धालुओं ने संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण किया और प्रसादी ग्रहण की।
ज्योतिष सम्मेलन 28 फरवरी को
सीहोर । ब्रह्मशक्ति ज्योतिष संस्थान के तत्तवाधान में
प्रांतीय ज्योतिष स मेलन का आयोजन पं.जगदीश शर्मा व पं. रूपनारायण शास्त्री द्वारा
नर्मदा मंदिर तुलसीनगर भोपाल में 28 फरवरी रविवार को किया
जा रहा है। आयोजन की जानकारी देते हुए पं. सुनील शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में
मु य वक्ता के रूप में महंत चन्द्रमादास त्यागी, साधवी प्रज्ञा भारती, विष्णु राजोरिया, दयानन्द शास्त्री आदि अपने अमूल्य
ज्योतिष अनुभवों व विचारों से अवगत कराएगें तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च
शिक्षामंत्री उमाशंकर गुप्ता ,भोपाल विधायक विश्वास सांरग , भोपाल कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा आदि
मु यरूप से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में ज्योतिष व धर्मआध्यतम पर परिचर्चा एवं
ज्योतिष के क्षेत्र में श्रेष्ठतम कार्य करने वाले विद्यवानों का स मान किया
जायेगा। आयोजन समिति ने सभी नागरिक बंधुओं से अपील की है कि कार्यक्रम में पधारकर
आयोजन का सफल बनाये ।
हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव, सहायक सचिव ने किया सबुद्धि यज्ञ
हड़ताल स्थल पर सुंदर कांड कल किया जायेगा
सीहोर । पंचायत सचिव, सहायक सचिव की हड़ताल के चौथे दिवस शुक्रवार को प्रदेश सरकार
से अपनी अपनी 12 सूत्रीय मांगों के लिये सबुद्धि यज्ञ
किया गया,
ताकि ईश्वर प्रदेश
सरकार को सबुद्धि प्रदान करें एवं इनकी मांगों को स्वीकृति प्रदान करें। हड़ताल
स्थल पर यज्ञ में शामिल रहने वालों में प्रमुख रुप से लखन ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, महेश राठौर, राजु नामदेव, अखिलेश मेवाड़ा, विजय त्यागी, विजय गौर, महेश राठौर, जितेन्द्र मेवाड़ा, जितेन्द्र सौलंकी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, भगवत दांगी, गोपाल पटेल, सीताराम मीणा, उमेश परमार, विरेन्द्र वर्मा, मुकेश चंन्द्रवंशी, अनिल मलवीय आदि लोग मौजूद रहे। उक्त
अनिश्चित कालीन हड़ताल से शासन की 23 विभागों से संचालित होने वाली महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी
योजनाऐं पूरी तरह से ठप हो गई है, जिसके कारण ग्रामीणजन भटकने को मजबूर है, फिर भी शासन/प्रशासन के द्वारा अभी तक
अडिय़ल रवैया अपनाए हुए है। सरकार के
हठधर्मिता को खत्म करने के लिये हड़ताल स्थल पर कल किया जायेगा सुंदरकाण्ड।
नई रेल लाईन के सर्वे की रेल बजट में घोषणा से हर्ष
आष्टा। नागरिको की भावना एवम मंशा को लेकर लम्बे समय से नगर के
युवा पत्रकार भाजपा नेता एवम किराना व्यापारी संघ के संरक्षक सुशील संचेती आष्टा
को रेल से जोड़े जाने की माँग आष्टा से लेकर दिल्ली तक समय समय पर सांसद रेल
मंत्री से करते आ रहे हुए इस वर्ष भी रेल बजट के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
रेल मंत्री सुरेश प्रभु सांसद मनोहर ऊंटवाल से ज्ञापन एवम सोशल मीडिया के माध्यम
से माँग की गई थी,
वर्षो बाद कल पेश रेल
बजट की खबर आई की बजट में देवास सोनकच्छ आष्टा सीहोर नई रेल लाईन का सर्वे
होगा उक्त घोषणा से क्षेत्र के नागरिको
में अपार हर्ष व्याप्त है। श्री् संचेती ने बताया की इस नई रेल लाइन के लिये झेत्र
के जुझारू सांसद श्री ऊंटवाल के काफी ठोस प्रयास रहे हे और उसका परिणाम आज सामने
है रे्रेल बजट में की गई उक्त घोषणा के प्रति सुशील संचेती ने देश के प्रधानमंत्री
रेल मंत्री एवम सांसद का पूरे क्षेेत्र की
जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि अब शीघ्र आष्टा रेलवे के मान चित्र में नजर
आएगा।
28 को मोहनखेडा में लगेगा जैन पत्रकारों का महाकुंभ राष्ट्रीय
अध्यक्ष हुंडिया आयेगे
आष्टा। आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 28 फरवरी को जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में
प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रखा गया है, सीहोर जिला अध्यक्ष सुशील संचेती ने बताया कि जैन पत्रकारों के
आयोजित इस महाकुभ में सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, मप्र के पूर्व गृह मंत्री एवं मप्र
वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी सहित कई जैन विधायक, सांसद, मंत्री आदि अतिथि के रूप में उपस्थित
रहेगे,
इस सम्मेलन में 20 वरिष्ट जैन पत्रकारों एवं जीव दया
प्रेमियों का सम्मान किया जायेगा, श्री संचेती ने जिले के सभी जैन पत्रकार साथियों से अपील की है
कि आयोजित उक्त सम्मेलन में सपरिवार अवश्य रूप से पंहुचे और मोहनखेड़ा तीर्थ में
भगवान के दर्शन के भी लाभ ले ।
संतुलित रेल बजट पर हर्ष
सीहोर । भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक संयुक्त प्रेस
विज्ञप्ति जारी कर हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा जो रेल बजट प्रस्तुत
किया है,
वह अत्यंत ही
प्रशंसनीय है। रेल बजट में महिलाऐं एवं वृद्धजनों को जो आरक्षण दिया है, उससे महिला जगत में हर्ष व्याप्त है।
रेल बजट में लगातार दूसरी बार यात्री किराया एवं मालभाड़ा न बढ़ाये जाने से
यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा और यह रेल मंत्री का ऐतिहासिक कदम
है। यूपीए की सरकार ने हमेशा घाटे का रेल बजट प्रस्तुत किया जाता था, किन्तु वर्तमान में रेलमंत्री द्वारा
बजट को बचत का बजट बताया है,जिससे रेलों का विकास होगा साथ ही देश की प्रगति होगी। रेल बजट
पर रेलमंत्री का आभार मानने वालों में प्रमुख रुप से मानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, जगदीश शर्मा, हरिष राठोर, महेश तिवारी, मोहन चौरसिया, राजा मेवाड़ा, धर्मेन्द्र राय, जीवन सिंह पंवार, ह्देश महेश्वरी, नागेन्द्र तोमर, भगत राय, भगतसिंह कोडिय़ा, अरुण जोशी, अजय मिश्रा, संतोष खत्री, प्रेम परमार, मनोज राठौर, भावेश पटेल आदि सम्मिलित है।
रासेयो के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
आष्टा। नगर की अग्रणी षिक्षण सस्ंथा महात्मा गांधी महाविद्यालय, आष्टा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का
सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह ग्राम खमखेड़ा जत्रा मे रंगारंग एंव
सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कु. सुमन यादव
द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम का आरम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच श्री ओमप्रकाश
गुणवान,
मुख्य अतिथि जी. के. माथुर (प्राचार्य शासकीय हायर
सेकेण्ड्री स्कूल खामखेड़ा जत्रा) एवं महाविद्यालय संचालिका सोनाली तलवार के
द्वारा मां सरस्वती,
स्वामी विवेकानन्द
एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के
स्वागत भाषण में महाविद्यालय रासेयो अधिकारी श्री वसीम खान ने शिविर की सात दिवसीय
गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें रासेयों के उद्देश्य समाजिक कार्य के द्वारा व्यक्तित्व
विकास के बारे में विस्तृत विवरण दिया, एवं आपने स्वागत भाषण में शिक्षा से समाज एवं समस्त शिक्षक को
जोडऩे पर बल दिया, इस अवसर पर कार्यक्रम में
महाविद्यालय प्राचार्य वेद प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए
स्वयं सेवकों को सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । महाविद्यालय
संचालिका सोनाली तलवार ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा नारी
शिक्षा पर जोर दिया एवं महाविद्यालय के अहमदसिद्दिकी ने स्वयं सेवकों को समय का
सदुपयोग एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं पूर्व अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि जी.के. माथुर ने शिक्षा तथा सभ्यता के बारे में विस्तार से अपने विचार
प्रस्तुत किए,
और स्वयं सेवकों को
निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश
गुणवान ने स्वयं सेवकों को पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के वृक्षा रोपण एवं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बारे में
जानकारी दी,
इसके साथ साथ स्वयं
सेवकों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसकी
ग्राम वासियों ने सराहना की। समापन समारोह मे ग्राम के वरिष्ठ उपसरपंच अशौक जैन, सुनील जैन, कल्याण सिंह ठाकुर, डॉ. अखिलेष कुमार मालवीय, महेन्द्र परमार, रोहित परमार, राजेश परमार, रेहान सर, हरीष सर, मनोज सिंह, डॉ.रेणू सेन, मीरा जाटव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिविर के सात दिवसीय
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर
सम्मानित किया गया। शिविर मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुमारी धापू मेवाड़ा
व विजेन्द्र सिंह को विशेष रूप से
पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार मालवीय ने दिया। इस समारोह मे
स्वंयसेवक धापू मेवाडा,
सुमय्या, रहबर, टीना, रीना मुकाती, मनीषा, रवीना, पल्लवी, शिवानी सोनी, श्यामा बमोदिया, पूजा, वर्षा, किराण मेवाड़ा, सुफिया, मनीषा आर्य, रचना प्रजापति, शीला वर्मा, रानी बागवान, सीमा, पिंकू मेवाडा, प्रीती शर्मा मनीषा ठाकुर, शुभम जैन, आनंद, दीपक, संतोष, सुभाष, अंकित, देवराज, विजेन्द्र, पंकज, अमन, लखन,
अखिलेष, चेतन पण्डिया, राहुल आदि सहित स्टाफ जिसमे मुख्य रूप
से इन्तेखाब आलम, सुमन यादव, सबा अली, मुस्तकीम बैग, आसिम बैग, हरी ओम माहेश्वरी, इन्तेखाब आलम, सलीम बैग, नसीम बेग, कैलाश धारवां आदि उपस्थित रहे।
आजाद अध्यापक संघ के दवाव में छठवें वेतन के आदेश जारी हुए
एवम् आभार व्यक्त
सीहोर। आजाद अध्यापक संघ द्वारा विगत कई महीनो से आंदोलन कर के
अध्यापको को छठवाँ वेतन की माँग कर रहे थे। अभी पुन: 28 फरवरी को पूरे प्रदेश के अध्यापक भोपाल
में आने वाले थे। इसी को देखते हुए 25 फरवरी को म प्र शासन ने अध्यापक संवर्ग के छठवें वेतन के आदेश
जारी कर दिये। जिसमे अध्यापको को 1 जनवरी 2016 से लाभ मिलेगा। 1 अप्रैल 2016 से नगद भुकतान किया जायेगा। जनवरी से मार्च तक का एरियर्स
वित्तीय वर्ष 2016-17 में किया जायेगा। अब यह होगा वेतनमान
वरिष्ठ अध्यापक: 9300-34800(ग्रेडपे 3600), अध्यापक: 9300-34800(ग्रेडपे 3200), सहायक अध्यापक: 5200-20200(ग्रेडपे 2400) विस्तृत गणना के लिए चार्ट वित्त विभाग
अलग से जारी करेगा। यह जानकारी जिला सचिव विनय कुमार कनौजिया ने दिया और इसके लिए
म प्र सरकार एवम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार समस्त अध्यापक संवर्ग ने
व्यक्त किया गया। आभार व्यक्त करने वाले अध्यापक रितुराज तिवारी, ओपी मीणा,उत्तम पचवारिया, मनीष चौरसिया, असलम शाह, विनय कनौजिया, इलियास खान, शिवनारायण गौर, हरिप्रसाद मीणा, जेपी गौर, रघुवीर मीणा, रामबाबू दांगी, परमानन्द पाटिल, हिरदेश पांचाल, नलिन मालवी, रामजीवन मीणा,राजन जोशी, संजीव दुबे, कलीराम मेहरा, सजन सेन, रवी सूर्यवंशी, बीरेंद्र सिंह,भीकम सिंह राजपूत, गंगा सिंह सोलंकी, श्याम शुन्दर मीणा, जगदीश ठाकुर, हरी राम मीणा, रमाकांत खरे, हेमेन्द्र गुप्ता, हरचंद साहू,मनोहर प्रजापति, उमाग्वालवंशी, शीला शाक्य, प्रतिभा शाक्य, रंजना कटारे, सुमित्रा कुजूर, चंद्रकांता शर्मा, दुर्गा मानोरिया, रत्ना जगेशा, उषा सिंह, रेखा दोहरे एवम् जिले के समस्त अध्यापक
समवर्ग शामिल है।
सीहोर जिले की वर्तमान राजनिति से संबंध में दिग्विजयसिंह चर्चा
की
आष्टा। राजा दिग्विजयसिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष एवं
राज्य सभा सांसद से ठाकुर चन्दरसिंह हाजीपुर एवं शीतल पटेल ने मुलाकात की। ग्राम
हाजीपुर के ठाकुर चन्दरसिंह एवं शीतल पटेल हाजीपुरा ने दिल्ली स्थित निज निवास पर
जाकर मुलाकात की तथा सीहोर जिले की वर्तमान राजनिति से संबंध में चर्चा की साथ ही
गा्रम बागेर में स्वं. मुंषी दरियावसिंह जी स्मृति में बनकर तैयार हाई सेकेन्ड्री
के लोकार्पण के संबंध में चर्चा की एवं विेषेष आग्रह किया कि लोकपर्ण हेतु ग्राम
बागेर को समय देवे। चर्चा के दौरान राजा जी ने आष्वासन दिया कि वे स्वंय समय
अनुसार बतायेंगे,
वही ठाकुर चन्दरसिंह
जी राजा जी के परिवार के कुषलता के बार में भी जाना। वही शीतल पटेल से मुलाकात कर
राजा जी बहुत प्रसन्न हुए और कहा कि इन्दौर एवं भोपाल में समाज के छात्रावास हेतु
जो भी सहयोग हो बताए,
इस पर ग्राम बागेर
एवं आष्टा से सभी पार्टी व समाजजनों ने ठाकुर चन्दरसिंह एवं शीतल पटेल को बधाई दी
बधाईकर्ताओं में सोभालंिसह बागेर, सोभालसिंह भाटी, कमलसिंह पहलवान, कमलसिंह मेमदाखेडी, मानंिसह पटेल भानाखेडी, जितेन्द्र शोभाखेडी, विश्रामसिंह ठाकुर, धमेन्द्रसिंह, चेतनसिंह सेमलीबारी, गजराजंिसह ठाकुर, सूरजसिंह अध्यापक, विजेन्द्रसिंह भाटी, सरदारसिंह जी एवं तेजसिंह जी भोपाल शामिल है।
सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
सीहोर। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास नगर पालिका
अध्यक्ष और परिषद ने तेज कर दिये हैं। इस क्रम में शुक्रवार को सुबह सफाई अभियान
के दौरान ही नगर के विभिन्न चौराहों और वार्डों में घूमकर सफाई व्यवस्था का आंखो
देखा हाल लिया गया। कई वार्डों में जब नगर पालिका परिषद का दल पहुॅचा तो वहॉ सफाई
कामगार काम करते नजर आये लेकिन कुछ जगह स्थानीय लोग काम से संतुष्ट नहीं थे। जबकि
कुछ जगह स्वच्छंद घूमते सुअर व अन्य जानवरों की शिकायत भी सामने आई। खुद देखने पहुॅचे सफाई व्यवस्था स्वास्थ्य
सभापति कमलेश राठौर की पहल पर शुक्रवार को सुबह से ही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति
अमीता अरोरा और सांसद प्रतिनिधि श्री
जसपाल सिंह अरोरा सहित उपाध्यक्ष श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार व सुशील ताम्रकार, नगर पालिका सफाई प्रभारी अमित यादव सहित
एक बड़ा दल नगर के प्रमुख चौराहो पर व्यवस्था देखने पहुॅचा । सुबह सुबह सबसे पहले
पुराना बस स्टेण्ड और गंज बजरिया क्षेत्र में सभी लोगों ने जाकर निरीक्षण किया ।
यहॉ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे और वह सड़क की सफाई कर रहे थे। यहॉ
आसपास के लोग संतुष्ट नजर आये। जबकि मछली बाजार का क्षेत्र, बिजली घर चौराहा, छावनी चौकी, लीसा टाकीज चौराहा, बड़ा बाजार, चरखा लाईन, गॉधी रोड, नमक चौराहा सहित गंगा आश्रम में भी सुबह
पहुॅचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
अवारा जानवरों की समस्या होगी हल कुछ वार्डों में जब सुबह सुअर और अन्य
जानवरों द्वारा गंदगी फैलाते हुए देखी गई तो इस संबंध में तत्काल नगर पालिका
अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने स्वास्थ्य प्रभारी अधिकारी अमित यादव को
निर्देश दिये कि 3 दिन में सभी सुअर पालकों को निर्देशित
करें वह इन्हे नगर में स्वतंत्र नहीं छोड़े और अन्य जानवरों को भी पकडऩे का
अभियान चलायें ताकि नगर में जानवरों के कारण गदंगी ना हो और लोगों को भी किसी तरह
की परेशानी ना आये। हेण्डपंप के आसपास की हो सफाई अमर टाकीज मार्ग पर छावनी चौकी
के पास लगे हेण्डपंप के आसपास गंदा पानी आकर जमा हो जाता है। यह शिकायत जब स्थानीय
लोगों द्वारा की गई तो इसे भी दल ने देखा और तत्काल स्वास्थ्य सभापति ने इस संबंध
में निर्देश दिये कि यहॉ की सफाई की जाये और हेण्डपंप में भी पाईप बढ़ाया जाये
ताकि पानी का समुचित प्रबंध बना रहे।
तालाबंदी के दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने लगाई झाडू
आष्टा। मध्यप्रेदश पंचायत सचिव संगठन, अध्यापक सचिव मनरेगा संयुक्त मोर्चा
संगठन द्वारा 23 फरवरी से आयोजित अनिश्चित कालीन
तालाबंदी हडताल कार्यक्रम में हडताली कर्मचारियों द्वारा जनपद पंचायत प्रागंण में
स्वच्छता अभियान अंतर्गत झाडू लगाकर शासन को संदर्भ प्रेषित किया गया। संयुक्त
मोर्चा धरना प्रदर्शन स्थल पर पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष लखन ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार सहित
कई लोगो द्वारा संबोधित कर धरना स्थल पर उपस्थित लोगो को हौंसला बढ़ाया। संयुक्त
मोर्चा पदाधिकारी लक्ष्मीचन्द वर्मा, अंकुर शर्मा, रविन्द राजपूत द्वारा सभी हडताली कर्मचारियों को लंबित मांगो
के लिए डटे रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर खलील अहमद, सुरेन्द्र ठाकुर, ऐलकारसिंह राजपूत, नरेन्द्रसिंह राजपूत, जीवन राजपूत, जीवनसिंह नागर, विक्रमसिंह ठाकुर, गजेन्द्रसिंह ठाकुर, विजय विष्वकर्मा, रूपसिंह ठाकुर, अनार नागदिया, धीरव मितवाल, विनोद महेष्वरी, अचल मेवाडा, रायसिंह टांडा, मुकेश सारसिया आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
खरीदी केन्द्रो का एसडीएम ने किया निरीक्षण
जावर। शुक्रवार को एसडीएम ने खरीदी केन्द्रो व कृषि उपज मंडी
का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। ज्ञात रहे कि शासन
द्वारा पन्द्रह मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहुें की खरीदी, शुरू की जाएगी। इसके लिए तहसील क्षेत्र
मे छ: खरीदी केन्द्र बनाये गए हैं। सभी
जगह किसानो के पंजीयन किए गए हैं। इस साल सरकार ने गेंहु खरीदी पर 75 रूपये प्रति क्विटल रेट बढ़ा दिया है।
पिछले साल सरकार ने समर्थन पर 1450 रूपये क्विंटल में किसानो से गेंहु खरीदा था ओर अस साल 1525 रूपये क्विंटल मे खरीदा जाएगा। खरीदी
शुरू होने के पहले केन्द्रो पर चाक चोबंद व्यवस्था हो इसके लिए शुक्रवार को एसडीएम
अभिषेक गेहलोत ने मंडी स्थिति खरीदी केनद्र के साथ ही मंडी मे चल रही नीलामी
व्यवस्था भी देखी। इसके अलावा कजलास, मेहतवाड़ा, मुरावर,
फुडरा केन्द्र का भी
निरीक्षण कर अधिनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सेवा सहकारी
समिति के अध्यक्ष विक्रमसिंह कप्तान, बैंक प्रबध्ंान रामसिंह वर्मा, शिवदत्त मिश्रा, इन्दरसिंह, चेतनसिहं आदि उपस्थित रहे।
रासेयो के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
आष्टा। नगर की अग्रणी शिक्षण सस्ंथा महात्मा गांधी महाविद्यालय
की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह ग्राम
खामखेड़ा जत्रा में रंगारंग एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन कु. सुमन यादव द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम का आरम्भ
अध्यक्ष सरपंच ओमप्रकाश गुणवान, मुख्य अतिथी जीके माथुर प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्ड्री
स्कूल खामखेड़ा जत्रा एंव महाविद्यालय संचालिका सोनाली तलवार के द्वारा मां
सरस्वती,
स्वामी विवेकानन्द
एंव महात्मा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के
स्वागत भाषण में महाविद्यालय रासेयो अधिकारी वसीम खान ने शिविर की सात दिवसीय
गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें रासेयों के उद्देश्य ''समाजिक कार्य के द्वारा व्यक्त्वि विकास'' के बारे में विस्तृत विवरण दिया एवं
आपने स्वागत भाषण में ''शिक्षा से समाज एवं समस्त शिक्षक को
जोडऩे पर बल दिया''। इस अवसर पर कार्यक्रम में महाविद्यालय
प्राचार्य वेद प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वयं सेवकों को सेवा
भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय संचालिका सोनाली तलवार ने
नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा नारी शिक्षा पर जोर दिया एवं
महाविद्यालय के अमद सिद्दीकी ने स्वयं सेवकों को समय का सदुपयोग एवं स्वास्थ्य
संबंधी जानकारी एवं पूर्व अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जीके माथुर ने
शिक्षा तथा सभ्यता के बारे में विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए और स्वयं
सेवकों को नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष
ओमप्रकाश गुणवान ने स्वयं सेवकों को पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के वृक्षारोपण
एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बारे
में जानकारी दी। इसके साथ साथ स्वयं सेवकों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसकी ग्राम वासियों ने सराहना की। समापन समारोह
मे ग्राम के वरिष्ठ उपसरपंच अशोक जैन, सुनील जैन, कल्याण सिंह ठाकुर, डॉ. अखिलेश कुमार मालवीय, महेन्द्र परमार, रोहित परमार, राजेश परमार, रेहान,
हरिश, मनोज सिंह, डॉ.रेणू सेन, मीरा जाटव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शिविर के सात दिवसीय कार्यक्रम के दोरान उपस्थित विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण
पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुमारी
धापू मेवाड़ा व विजेन्द्र सिंह को विशेष रूप
से पुरूस्कृत किया गया। आभार कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार मालवीय ने दिया। इस समारोह मे
स्वंयसेवक धापू मेवाड़ा,
सुमय्या, रहबर, टीना, रीना मुकाती, मनीषा, रवीना, पल्लवी, शिवानी सोनी, श्यामा बमोदिया, पूजा, वर्षा, किराण मेवाड़ा, सुफिया, मनीषा आर्य, रचना प्रजापति, शीला वर्मा, रानी बागवान, सीमा, पिंकू मेवाड़ा, प्रीती शर्मा मनीषा ठाकुर, शुभम जैन, आनंद, दीपक, संतोष, सुभाष, अंकित, देवराज, विजेन्द्र, पंकज, अमन, लखन,
अखिलेश, चेतन पण्डिया, राहुल आदि सहित स्टाफ जिसमे मुख्य रूप
से इन्तेखाब आलम,
सुमन यादव, सबा अली, मुस्तकीम बैग, आसिम बैग, हरीओम माहेश्वरी, इन्तेख़ाब आलम, सलीम बैग, नसीम बैग, कैलाश धारवां आदि उपस्थित रहे।
परिषद की बैठक में जल समस्या पर निर्णय लेंगे- वैद्य
जावर। नगर में गर्मी की शुरूआत प्रारंभ हुई। जिसमें जल समस्या
को लेकर नगर में चर्चाओं का दौर जारी हैं नगर के वार्डो में भी दो दिन छोड़कर
तीसरे दिन जल प्रदाय किया जा रहा है। वह भी कुछ समय तक ही जल प्रदाय किया जाता है
जिससे नगरवासियो की जल आपूर्ति नही हो पाती है तथा नगर के टयूबवेल व हेण्डपम्प में
भी पानी नहीं है। जलस्तर बिलकुल नीचे उतर चुका है। इस बारे में नगर परिषद द्वारा
जानकारी ली गई। जल समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वैद्य ने बताया
की जल प्रदाय के लिए हम जल्द ही परिषद बिठाकर तथा पूरे पार्षदगण की उपस्थिती में
नगर की जल समस्या पर विचार कर निर्णय जल्द ही ले लिया जाएगा। नगर के वार्डो में
पानी की किल्लत से परेशान नगरवासियो को नगर परिषद से ही जल प्रदाय का सहारा रहता
है। वह भी हमें पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है। किसी अन्य जगह पर हेण्डपम्प व
टयूबवेल भी है तो उसमें भी पानी नही है। अब नगर परिषद के ही सहारे है। अगर तीसरे
दिन भी जल प्रदाय करे तो कुुछ अधिक समय बढ़ाकर जल प्रदाय किया जाये तो नगरवासियो
को पर्याप्त जल आपूर्ति हो पाएगी। इनका कहना है नगर जल प्रदाय की समस्या को लेकर हम
जल्द ही सोमवार को पूरी परिषद की बैठक बुलवाकर उसमें जल्द ही जल समस्या के बारे
में निर्णय लेकर समस्या को जल्द ही हल किया जायेगा। शैलेष कुमार वैद्य अध्यक्ष नगर परिषद
जावर
क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी चंचल को दी बधाई
आष्टा। नगर के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी चंचल राठौर ने कड़े
परिश्रम और अनुशासन के साथ ही लक्ष्य पर अडिग दृष्टि रखकर अपने शानदार और एक रूप
प्रदर्शन के बल पर सेंट्रल जोन की टीम में अपना स्थान पक्का किया है। पार्षद
प्रतिनिधि अनिल मल्ला के अनुज चंचल राठौर की इस उपलब्धि पर नगर के खेलप्रेमी और
साथी क्रिकेट खिलाडिय़ों में हर्ष व्याप्त है। चंचल की इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष
कैलाश परमार,
जिला कांग्रेस
महामंत्री प्रदीप प्रगति,
नपाउपाध्यक्ष खालिद
पठान,
पार्षदगण श्रीमती
सीमा धनरूपमल जैन,
श्रीमती राधिका अनिल
मल्ला,
श्रीमती सावित्री
घनश्याम जांगड़ा,
श्रीमती शबाना सईद
टेलर,
अयाज पठान, शाहरूख कुरैषी, सुभाष नामदेव, आतू मौलाना, भूरू खां, श्रीमती फोजिया जाहिद गुड्डू, श्रीमती अनिता कालू भट्ट, अंसार अली, बाबूलाल मालवीय, श्रीमती मानकुंवर भगवत मेवाड़ा, श्रीमती अर्चना पंकज यादव, नरेन्द्र कुषवाह, श्रीमती मंजू अनिल धनगर, शैलेष राठौर, सुनील प्रगति, संजय जैन किला, संजय सुराणा, सुभाष सांवरिया, मुश्ताक पहलवान, संतोष मालवीय, सुनील कचनेरिया आदि ने चंचल राठौर के
उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
गाली गलोच कर दी जान से मारने की धमकी
आष्टा। जावर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी सुगन बाई
पति रामचंदर बागवान निवासी सोनकच्छ को डोडी हाट में दुकान लगाने के लिए जगह को
लेकर आरोपी अर्जुन एवं मूलचंद ने गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दोनो आरोपियो के विरूध प्रकरण पंजीबद्ध किया।
दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी मुरलीधर पिता
रामचंदर द्वार निवासी हर्राजखेड़ी की मोटर साईकल क्रमांक एमपी 04 एमके 3204 को उस समय इंदौर भोपाल टोल नाके के पास
टक्कर मार दी। जब वह सीहोर से गॉव की और आ रहे थे तभी कार क्रमांक एमपी 09 एफए 0166 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक
चलाकर टक्कर मार दी। गंभीर घायल होने के कारण परिजन द्वारा 25 जनवरी से ही चिरायु अस्पताल में ईलाज
करवा रहे थे लेकिन डाक्टरो के तमाम प्रयासो के बावजूद भी लखन को नही बचा पाये और
उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
किया।
जुआरी पकड़ाएं
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डोराबाद में
जुआ खेल रहे अजहर खान,
नासिर खान, आमीर खान, साबिर खान को घेराबंदी करते हुए एसआई
सूरज राज ने पकड़ा। इनके पास से 52 ताश पत्ते सहित 1500 रूपये नगदी जप्त किए गए । पुलिस ने सभी
आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
कृषि विपणन पुरूस्कार योजना का ड्रा
सम्पन्न
1 लाख 4 हजार की दो योजनाओं का ड्रा सम्पन्न
काकंड खेड़ा और मोगराराम के किसानों को 21-21 हजार का इनाम
सीहोर। मंडी प्रागण सीहोर में
कृषि विपणन पुरूस्कार योजना, 2015 के अन्तर्गत प्रथम योजना-दिनांक 01.02.15 से 31.07.15 तक एवं द्वितीय योजना दिनांक 01.08.15 से 31.01.2016 तक की अवधि में जारी कूपनों के ड्रॉ
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ड्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धरमसिंह वर्मा
अध्यक्ष दुग्ध संघ एवं श्री रामचरण मेंवाड़ा अध्यक्ष मण्डी समिति सीहोर ,एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती
एवं भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ
किया गया। मण्डी सचिव श्री राजेष गोयल द्वारा
कृषि विपणन पुरूस्कार योजना एवं शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध
में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों के
द्वारा संबोधित कर कृषि से संम्बधित महत्वपूर्ण व उपयोगी जानकारी उपस्थित कृषकगणों
को दी गई। तत्पश्चात कृषि विपणन पुरूस्कार योजना, 2015 के अन्तर्गत प्रथम योजना-दिनांक 01.02.15 से 31.07.15 तक एवं द्वितीय योजना दिनांक 01.08.15 से 31.01.2016 तक की अवधि में जारी कूपनों के ड्रॉ
खोल गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम
में सर्वश्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष दुग्धसंघ,श्री रामचरण मेंवाड़ा मण्डी अध्यक्ष, रामचरणमालवीय मण्डी उपाघ्यक्ष,श्री तुलसीराम मेवाड़ा,नरायणसिंह पटेल,राजेषगौर, श्री चन्दनसिंह मेवाड़ा, श्री गोपाल मेवाड़ा,बलराज सिसौदिया, अजय खण्डेलवाल, अनिल पालिवाल, देवकरण नागर, जयंत शाह, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी, श्री प्रहलादसिंह भगतजी, बलराम मुकाती, नन्नुलाल गौर, तथा बड़ी संख्या में व्यापारीगण, तुलावटगण, हम्मालगण, एवं मण्डी समिति के अधिकारी- कर्मचारी
उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन श्री ओमप्रकाष शर्मा, वरिष्ठ लेखापाल द्वारा किया गया। ''कृषि विपणन पुरूस्कार योजना'' वर्ष 2015 (प्रथम) का ड्रॉ दिनंाक- 25.02.2016 में प्रथम एक 21,000/- 758 श्री महेश आ0 अवधनारायण ग्राम-कांकडख़ेड़ा द्वितीय 15,000/- श्री रघुनन्दन आ0 घीसीलाल गा्रम-मोगराराम तह0-सीहोर ,जि0-सीहोर(म0प्र0)
15,000/- 141 श्री नवीन आ0 जीवनसिंह गा्रम-सोंठी तह0-श्यामपुर ,जि0-सीहोर(म0प्र0)
तृतीय 11,000/- 325 श्री शफीकमियां आ0 बन्ने खाँ छापरी तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
11,000/- 500 श्री
गोलू आ0 बाबुलाल गा्रम-फुलमोगरा तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
11,000/- 1004 श्री
रामबाबु आ0 रामचरण गा्रम-मोगराराम तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
चतुर्थ 5,000/- 080 श्री गजराजसिंह आ0 मिश्रीलाल गा्रम-कंकडख़ेड़ा तह0-इछावर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
5,000/ 696श्री
रामस्वरूप आ0 देवीप्रसाद गा्रम-भाऊखेड़ी तह0-सीहोर,जि0-सीहोर (म0प्र0)
9. 5,000/- 1426 श्री राहुल आ0 घीसीलाल गा्रम-मोगराराम तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
10. 5,000/- 1201 श्री
चर्तुभुज आ0 रामदायाल गा्रम-गुडभेला तह0-सीहोर ''कृषि विपणन पुरूस्कार योजना'' वर्ष 2015 (द्वितीय) का ड्रॉ में पुरूस्कार में
प्रथम एक 21,000/- 1655 अनूपसिंह आ0 घीसीलाल गा्रम-मोगराराम तह0-सीहोर, जि0-सीहोर(म0प्र0)
द्वितीय दो 15,000/- 0387 श्री जगदीश आ0 दारियावसिंह गा्रम-पाटन तह0-श्यामपुर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
15,000/- 0767 श्री
रमेश चन्द्र आ0 बलदेवसिंह गा्रम-गुडभेला तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
तृतीय तीन 11,000/- 0830श्री सुखराम आ0 अजबसिंह गा्रम-मोगराराम तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
11,000/- 0130 श्री घूडु़लाल आ0 भंवरजी गा्रम-पाटन तह0-ष्यामपुर,जि0-सीहोर(म0प्र0) 6 11,000/- 1252 श्री मोतीलाल आ0 तुलसीराम गा्रम-अमाझिर तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
चतुर्थ चार 5,000/- 1221 श्री ओमप्रकाष आ0 अर्जुनसिंह गा्रम-रायपुरा तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
8.5,000/-1474
श्री गोबिंद आ0 रामप्रसाद गा्रम-भाऊखेड़ी तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
9.5,000/- 0838 विनोद आ0 राधेश्याम गा्रम-मोगराराम तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
10. पुरस्कार 5,000/- 0699 श्री बद्रीप्रसाद आ0 बटटुलाल गा्रम-मोगराराम तह0-सीहोर,जि0-सीहोर(म0प्र0)
को दिया गया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
आष्टा। स्थानीय बॉयपास
चौराहा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने रूककर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से
मुलाकात की। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सउभालसिंह भाटी ने बताया की भङ्क्षपाल से
उज्जैन यात्रा के दउरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित
प्रकङ्क्षष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री के.राजू का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस
अवसर पर रतनसिंह ठाकुर,
गङ्क्षपाल इंजि., हरपालसिंह, भैय्या मियां, खालीद पठान, जाहिद गुड्डू, विनित सिंगी, बापूलाल मालवीय, सलीम अंसारी, अयाज पठान, अनिल धनगर, एच.आर. परमाल, जितेन्द्र शङ्क्षभाखड़ी, सन्नवर खां, एलकार मेवाड़ा, ठाकुर प्रसाद, चंदरसिंह ठाकुर, कमल बड़लिया, धर्मेन्द्रसिंह, प्रेहलादसिंह, जुगल पटेल व रशीद नेता, घनश्याम जांगड़ा, नङ्क्षशे भाई आदि कार्यकर्ता मउजूद थे ।
राठौर समाज ने दी श्रद्धांजली
सीहोर । नगर पालिका
परिषद में वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमति हेमलता दीपक राठौर के ससुर श्री वीरेन्द्र राठौर जी के
असामायिक निधन पर राठौर समाज द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज
अध्यक्ष सतीष राठौर की उपस्थिति में श्रद्धांजली सभा में दो मिनिट का मौन
रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उपस्थित
जनों में महामंत्री जितेन्द्र राठौर, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौर, उपाध्यक्ष हरीश राठौर, सुरेन्द्र राठौर,
राजेन्द्र
राठौर,
सुरेश पहलवान, वेदप्रकाश राठौर, अशोक राठौर रंगीला, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर आदि समाज के वरिष्ठजन
मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अशोक राठौर ने बताया कि
स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र राठौर जी की उम्र 70 थी जो विगत कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे आप जगन्नाथ सिंह
राठौर के पुत्र थे। आप समाजिक गतिविधियों में अगसर रहते थे।
सादर
आमंत्रण
पत्रकार
पंडित शैलेश तिवारी की पुस्तक
हनुमान
चालीस रहस्य
का
विमोचन समारोह
कल
शनिवार को दोपहर 3 बजे
ब्ल्यू
बर्ड स्कूल सिंधी कॉलोनी
सीहोर
पर होने जा रहा है।
इस
अवसर आप सादर आमंत्रित है।
विनित-
समस्त मित्र मंडल एवं पत्रकार साथी
0 comments:
Post a Comment