यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, February 19, 2016

पहली बार ऐसी फसल बीमा योजना आई है जिसमें किसानों की हर समस्या का पूर्ण समाधान है- प्रधानमंत्री

@ SehoreExpress app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 18 february 2016
मोदी की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जन सैलाब
पहली बार ऐसी फसल बीमा योजना आई है जिसमें किसानों की हर समस्या का पूर्ण समाधान है- प्रधानमंत्री
हमारी सरकार का प्रयास है कि हिन्दुस्तान के किसान के भीतर विश्वास पैदा किया जाकर उसकी सारी शंका और आशंका का समाधान किया जाए
देश का केवल बीस प्रतिशत किसान ही फसल बीमा योजना का लाभ उठा पाता है शेष किसान इससे दूर भाग रहा है
दस साल पहले कृषि के नक्शे पर मध्यप्रदेश का नामों निशान नहीं था
आज मध्यप्रदेश कृषि जगत का सिरमौर बन गया है जो आप सभी की मेहनत का परिणाम है
एमपी ने नया इतिहास रचा है इसलिए इसे यहां से आरंभ करना उचित लगा इसलिए यहां कार्यक्रम की रचना की गई
किसानों के दर्शन करने के लिए एमपी आया हूं, उनको नमन करने उनका अभिनदंन करने के लिए यहां आया हूं
पूरे देश में विपक्ष मोदी को किसान विरोधी के रूप में प्रचारित करता है पर इस योजना को पढऩे के बाद वे भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है
4 अप्रैल को महू से डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट का शुभारंभ किया जाएगा
किसान सीधे 550 मंडियों में आन लाइन अपनी फसल बेच सकेगा
स्टार्ट अप स्टेंड अप योजना की शुरूआत की गई यह योजना किसानों के लिए भी उतनी लाभ दायक है जितनी अन्य के लिए
किसानों को मंत्र देते हुए पर ड्राप मोर क्राप, इसलिए आपको जैसा भी पानी रोकने का मौका मिले वैसे उसे रोक लो
नीम कोटिंग वाली यूरिया उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है यह यूरिया केवल किसानों के ही काम आएगी
प्रधानमंत्री जी ने सीहोर जिले में खुले में शौच बंद होने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्दौर के बारें में भी स्पीकर सुमित्रा जी ने बताया था दोनों को बधाई देते हुए
सीहोर। आज से दस साल पहले कृषि के नक्शे पर मध्यप्रदेश का नामों निशान नहीं था पर मध्यप्रदेश के किसानों ने सूझबूझ, परिश्रम और नए नए प्रयोगों के जरिए शिवराज सिंह चौहान की मदद से प्रदेश को कृषि जगत का सिरमौर बनाया है वो कोई छोटी बात नहीं है, मैं इसके लिए पूरे प्रदेश के किसानों को नमन करता हूं इसलिए ही यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश से करना उचित लगा। यह बात गुरुवार की दोपहर में सीहोर के शेर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही
शेरपुर में आयोजित इस विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जब भोपाल से हेलीकाप्टर से सीहोर आ रहा था तब नीचे देख रहा था कि मीलों तक लोग ही लोग नजर आ रहे है पाँच से दस किलोमीटर तक बसों की लंबी कतारे आने के लिए बेताब नजर आ रही है सीहोर जैसे छोटे कस्बे के निकट इतना बड़ा आयोजन करना वाकई बड़ी बात है जिस तरफ नजर उठा रहा था वहीं जनता नजर आ रही है, उन्होंने कहा कि मैं दरअसल किसानों के दर्शन करने के लिए ही एमपी आया हूं, उनको नमन करने उनका अभिनदंन करने के लिए यहां आया हूं उन्होंने कहा कि दस साल पहले केवल पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों का ही कृषि के क्षेत्र में नाम होता था पर आज मध्यप्रदेश कृषि जगत का सिरमौर बन गया है जो आप सभी की मेहनत का परिणाम है, यह कोई छोटी मोटी बात नहीं है कि लगातार चार साल तक कृषि कर्मणता का अवार्ड हासिल किया जाए, उन्होंने कहा कि कृषि में जीरो से दस तक पहुंचना सरल है पर 8 से 15 तक पहुंचना दुष्कर कार्य है, जो कृषि अर्थशास्त्र को समझते है उन्हें यह भली भांति मालूम है कि यह कितना बड़ा काम है। उन्होंने कहा कि आज में विशेष रूप से किसानों की हाजरी में यह अवार्ड मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूँ पर हकीकत में तो यह अवार्ड मध्यप्रदेश के लिए उन लाखों किसानों को कोटि कोटि वंदन कर नमन कर प्रदान करने आया हूं आप सभी ने वास्तव में अद्भुत काम किया है इस सबके बावजूद भी जब पिछले दो सालों से वर्षा की स्थिति ठीक नहीं रही, कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ की नौबत निर्मित हुई पर उसके बाद भी फसल की पैदावार में कोई कमी नहीं आने दी गई यह सब किसानों के पुरुषार्थ का परिणाम है कि विपरीत परिस्थितियों में जूझते हुए देश के अन्न भंडार को सुरक्षित रखने में कोई कमी नहीं की, उन्होंने कहा कि आज आने का एक अन्य प्रमुख कारण यह भी है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईड लाइन आपको सौंपना, मध्यप्रदेश के किसानों को हक भी बनता है एमपी ने नया इतिहास रचा है इसलिए इसे यहां से आरंभ करना उचित लगा इसलिए यहां कार्यक्रम की रचना की गई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब अटल जी की सरकार थी तो बीमा योजना लाँच की गई थी यह भाजपा सरकार का एक प्रमाणिक प्रयास था पर सरकार बदल जाने के बाद योजना में परिवर्तन कर दिया गया जिससे सरकार का तो फायदा हुआ पर किसानों के दिल दिमाग में शंका का वातावरण निर्मित हो गया किसान बीमा योजना से दूर भागने लगा, हर साल प्राकृतिक संकट होने के बाद भी देश का केवल बीस प्रतिशत किसान ही फसल बीमा योजना का लाभ उठा पाता है शेष किसान इससे दूर भाग रहा है हमारी सरकार का प्रयास है कि हिन्दुस्तान के किसान के भीतर विश्वास पैदा किया जाकर उसकी सारी शंका और आशंका का समाधान किया जाए देश में पहली बार ऐसी फसल बीमा योजना आई है जिसमें किसानों की हर समस्या का पूर्ण समाधान है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष मोदी को किसान विरोधी के रूप में प्रचारित करता है पर इस योजना को पढऩे के बाद वे भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है कि जिसमें हर मुसीबत का समाधान है। बीमा कम्पनी पहले किसानों की मजबूरी का फायदा उठाती थी पर अब ऐसा हो नहीं सकेगा। हमने रबी की फसल का अधिकतम प्रीमियम डेढ़ प्रतिशत रखा है और खरीफ की फसल का दो प्रतिशत रखा है, प्रीमियम पर तो हमने दीवार खड़ी कर दी है पर भुगतान के लिए कोई दीवार नहीं बनाई है। उन्होंने देश के किसानों से आग्रह किया कि आज का दिन ऐतिहासिक है इसलिए इस योजना से जुड़ जितने अधिक किसान से योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक नुकसान सरकार का होगा और सरकार की तिजोरी खाली होगी पर हम किसानों के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंंने फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस किसान की बोबनी बारिश के कारण नहीं हुई है उसे भी इसका लाभ मिलेगा। किसानों को इस योजना से जुडऩे का आग्रह करते हुए कहा कि एक बार यदि किसान इस योजना से जुड़ गया तो कोई भी प्रा$कतिक संकट उसे हिला नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को महू से डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें किसान सीधे 550 मंडियों में आन लाइन अपनी फसल बेच सकेगा। उन्होंने बताया कि पहले गन्ने की फसलों का भुगतान 50 हजार करोड़ रुपए से लेकर 65 हजार करोड़ रूपए बाकी रहता था पर कल तक की स्थिति में एक हजार करोड़ रुपए की बकाया था। किसान को ताकतवर बनाने का निर्णय हमारे द्वारा लिया गया है, नई नई योजनाएं बनाई जाकर नई नई नीतिया बनाई जा रही है ताकि किसान उन्न्तशील बन सके। उन्होंने कहा कि किसानों को नए नए प्रयोगों को करने की आवश्यकता है इसके लिए स्टार्ट अप स्टेंड अप योजना की शुरूआत की गई यह योजना किसानों के लिए भी उतनी लाभ दायक है जितनी अन्य के लिए। उन्होंने कृषि सिंचाई योजना पर महत्व डालते हुए कहा कि यदि किसानों को पर्याप्त पानी मिल जाए तो वो मिट्टी से भी सोना पैदा करने की ताकत रखता है इसलिए सिंचाई की योजना बनाई जा रही है उन्होंने किसानों को मंत्र देते हुए पर ड्राप मोर क्राप, इसलिए आपको जैसा भी पानी रोकने का मौका मिले वैसे उसे रोक लो, बूंद बूंद पानी का पूरा लाभ हासिल करने के लिए फर्टिलाइजर और सीमेंट की बोर में पत्थर भर पानी की निकासी के स्थान पर रखने से ही पानी रूक जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोच का परिणाम है कि अब यूरिया के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ता है और तो और पुलिस को डंडे भी नहीं चलना पड़ते है। आने वाले दिनों में नीम कोटिंग वाली यूरिया उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है यह यूरिया केवल किसानों के ही काम आएगी। इसी स्वालड कार्ड योजना के इस्तेमाल पर भी उनकें द्वारा जोर दिया गया। प्रधानमंत्री जी ने सीहोर जिले में खुले में शौच बंद होने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्दौर के बारें में भी स्पीकर सुमित्रा जी ने बताया था दोनों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम इस प्रथा को पूरी तरह से बंद करने में सहयोग दे। उन्होंने किसानों का संकल्प दिलाया कि 2022 में हमारी आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे हम इतनी मेहनत करें कि किसान की आमदानी दो गुनी हो जाए। उन्होंने प्रदेश के किसानों से कृषि कर्मण अवार्ड किसी अन्य प्रदेश के पास नहीं जाने की सलाह भी दी। जय जवान जय किसान के नारें को दोबारा बुलंद करने का परामर्श देते सभी के प्रति धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
चौतरफा नरमुंड ही नरमुंड नजर आ रहे है
व्यवस्था छोटी पडऩे पर जनता से मांगी माफी
अच्छे दिनों की सौगात लेकर आए है मोदीजी
बस रेंगती नजर आ रही है
अभी तो यह ट्रेलर है फिल्म बाकी है
मोदी जिंदाबाद के नारे लगवाए
अंत में प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने का वचन लिया
देश में नहीं पूरी दुनिया कह रही है मोदी मोदी
कार्यक्रम में सीएम ने प्रधानमंत्री का साफा बांध कर किया स्वागत
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को साफा बांधा गया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा
मैं सोच रही थी प्रधानमंत्री को अपने क्षेत्र में लाने के लिए उन्हें अपना आदर्श गांव दिखाउंगी
कलेक्टर का नाम लिए बिना कहा कि कलेक्टर ने सिंचाई योजना बनाई है जब आप समय देंगे आपको दिखाउंगी
भाषण खत्म होने के बाद लगे मोदी मोदी के नारे
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान जब मोदी मोदी के नारों से शोर हुआ तो प्रधानमंत्री ने प्लीज कहकर चुप कराया

0 comments: