यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, February 19, 2016

दिल्ली की टीम ने की कार्रवाई पोर्टबल सोनोग्राफी मशीन सील

@ SehoreExpress  app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 19 february 2016
दिल्ली की टीम ने की कार्रवाई
पोर्टबल सोनोग्राफी मशीन सील
सीहोर। आज दिल्ली की पीसीपीडीएनटी की टीम द्वारा वंदना डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई करते हुए उनकी पोर्टबल सोनोग्राफी मशीन को सील कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पीसीपीडीएनटी की दिल्ली से आई टीम द्वारा जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी और नायाब तहसीलदार और जिला समिति के सदस्य की मौजूदगी में गंगा आश्रम स्थित वंदना डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मारकर यहां पर रखी पोर्टबल सोनोग्राफी मशीन को सील कर दिया जानकारी अनुसार पीसीपीडीएनटी एक्ट के अंर्तगत अब पोर्टबल मशीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे सोनाग्राफी नहीं की जा सकती, टीम द्वारा की कार्रवाई के समय सीएमएचओ डॉ आरकेगुप्ता जिला समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार बंसत दासवानी उपस्थित थे।
सड़क पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मारती निकल गई कार
तीन मजदूर घायल
सीहोर। भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर सड़क का पेंचवर्क सही कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मारते हुए कार निकल गई जिससे तीन कर्मचारी  घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल इन्दौर हाइवे पर तकीपुर वेअर हाउस के सामने फंदा टोल टैक्स के कर्मचारी शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पाँच बजे पेंच वर्क का कार्य कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से इन्दौर की तरफ जा रही कार ने इनको टक्कर मारते हुए निकल गई जिससे फंदा टोल टैक्स निवासी बबूल जायसवाल आत्मज उमरावसिंह सहित धनपाल और श्रवण घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा बबलू जायसवाल की रिपोर्ट पर कार क्रमांक एमपी 09 सीपी 9774 के चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
फर्जी स्टाम्प प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार
4 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल
सीहोर। आष्टा के फर्जी स्टाम्प प्रकरण में पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे 4 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा के अंर्तगत जेल भेजने के आदेश दिए गए है। ज्ञातव्य है कि आष्टा पुलिस द्वारा पाँच सौ रुपए के स्टाम्प में कथित रूप से हेराफेरी के मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है जिसमें एक आरोपी हाथी खाना आष्टा निवासी जुबेर खान आत्मज अच्छे खां को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के अंर्तगत चार मार्च तक जेल भेजने के आदेश दिए गए।
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव हुए स्थगित
स्टेट बार कौंसिल ने किया हस्तक्षेप
2 साल 3 माह में चुनाव नहीं कराए जाने पर लगाई रोक
सीहोर। जिला अभिभाषक संघ के आगामी 25 फरवरी को होने जा रहे चुनाव को स्टेट बार कौंसिल के हस्तक्षेप के चलते स्थगित कर दिया गया है। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव आगामी 25 फरवरी को होने जा रहे थे जिसके लिए सारी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों द्वारा अपने अपने पक्ष के प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया था पर शुक्रवार को स्टेट बार कौंसिल के हस्तक्षेप के चलते यह चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिए गए है, जिला अभिभाषक संघ के जिला निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अभिभाषक जीके उपाध्याय ने बताया कि राज्य अधिवक्ता परिषद मध्यप्रदेश के कार्यकारी सचिव मुकेश मिश्रा द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर आज सर्वसहमति से चुनावी प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस आशय की सूचना सभी प्रत्याशियों और मतदाताओं को दे दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एमपी स्टेट बार कौसिंल द्वारा यह निर्णय प्रदेश के सभी उन अभिभाषक संघों के लिए लिया गया जिन्होंने 2 साल 3 माह के अंतराल में चुनाव नहीं कराए है, अब स्टेट बार कौंसिल द्वारा तदर्थ कमेटियां गठित की जाएगी जिसके दिशा निर्देशन में चुनाव होंगे।
बुलेरो ने मारी एक्टिवा चालक युवती को टक्कर
सीहोर। जिला मुख्यालय से जुड़े ग्राम बिजोरी के निकट एक बुलेरो चालक ने एक्टिवा चालक युवती को टक्कर मारकर घायल कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बिजोरी निवासी सीमा पुत्री करण मालवीय एक्टिवा से सीहोर आ रही थी तभी सीहोर से जा रही बुलेरो क्रमांक एमपी 04 सीएफ 9766 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे सीमा मालवीय घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
कुए में गिरने से वृद्ध की मौत
सीहोर। ग्राम हमीद गंज में एक नब्बे वर्षीय ग्रामीण की कुए में गिरने से मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज थानान्र्तगत निवासी 90 वर्षीय शेरिया आत्मज मोना अपने खेत स्थित कुए में आज सुबह करीब पाँच बजे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके पुत्र भागीरथ की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री चौहान ग्राम डोबी एवं कोसमी कल
सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 फरवरी को जिले के ग्राम डोबी एवं ग्राम कोसमी आएंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 फरवरी को दोपहर 3 बजे हनुवंतिया से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.45 बजे ग्राम डोबी तथा 3.55 बजे ग्राम कोसमी पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह सायं 4.55 बजे ग्राम डोबी से हैलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
आयोग अध्यक्ष आर्य 23 को आष्टा आएंगे
सीहोर. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री स्तर भूपेन्द्र आर्य 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे इंदौर से प्रस्थान कर 2 बजे आष्टा आएंगे तथा यहां संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा तत्पश्चात वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
पल्स पोलियो अभियान 21 फरवरी को
एक लाख 92 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य
सीहोर. पल्स पोलियो के द्वितीय चरण 21 से 23 फरवरी में जिले के करीब 1 लाख 92 हजार 811, शून्य से 05 साल तक के बच्चों को 2 बूंद जिन्दगी की पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्यानुरूप सफलता के लिए 212 सुपरवाइजर्स, 39 मोबाईल टी तथा 42 ट्रांजिट दलों को सेवा में लगाया गया है. कलेक्टर सीहोर द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश सिविल सर्जन सहिजत समस्त बीएमओ को दिए गए हैं. समस्त ब्लाकों में तीन दिवस की सतत मानीटरिंग के लिए जिला स्तर के करीब दर्जनभर चिकित्सा अधिकारियों की ब्लॉकवार ड्यूटी लगाई गई है.  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो का द्वितीय चरण 21 फरवरी से प्रारंभ होकर निरंतर तीन दिवस 23 फरवरी तक संचालित होगा. इस दौरान करीब 1 लाख 92 हजार 811, शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. जिले में करीब 1453 बी टाईप बूथ एवं सी टाईप 90 बूथ इस प्रकार कुल 1543 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. सर्वाधिक 398 बूथ आष्टा में बनाएं गए है. ईंट भट्टों, क्रेशर मशीनों, माईग्रेटरी क्षेत्र के लिए 39 मोबाइल टीमों को लगाया गया है. राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समस्त नोडल अधिकारियों की ड्यूटी सतत मानीटरिंग के लिए लगाई गई है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके जैन संपूर्ण जिले का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखेंगे. सीएमएचओ कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थपित किया गया है.
आवास मिशन में उदासीनता पाए जाने पर दो वेतनवृद्धियों पर लगी रोक
सहायक विकास विस्तार अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही का आदेश जारी
लक्ष्य दिया था 264 का पर 22 प्रकरण ही स्वीकृत कराए
सीहोर. जिला पंचायत सीईओ डॉ आरआर भोसले ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन अंतर्गत लक्ष्य पूर्ति में उदासीनता एवं लापरवाही पाए जाने पर जनपद पंचायत के सहायक विकास विस्तार अधिकारी व्हीएल पंसोरिया, की दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव रोकने के आदेश जारी किए हैं. वित्तीय वर्ष में श्री पंसोरिया को 264 आवास मिशन के प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया था, किन्तु उनके द्वारा 31 जनवरी 16 को की गई समीक्षा बैठक में 22 प्रकरण स्वीकृत कराए गए जो कि संतोषजनक नहीं थे. जिला पंचायत द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र एवं चेतावनी पत्र का जबाव श्री पंसोरिया द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. जिस पर डॉ भोसले ने सिविल सेवा आचरण एवं वर्गीकरण नियम  के नियम के धीन कार्यवाही करते हुए 2 वेतनवृद्धियों पर असंचयी प्रभाव से रोक लगा दी है.
19 से 24 फरवरी तक राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षक करेंगे ग्राम पंचायतों मे कार्यों की जांच
20 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंग
सीहोर. जिला पंचायत सीईओ डॉ आरआर भोसले ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग  द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा गुणवत्ता की जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षक, जनपद पंचायत सीहोर, बुधनी एवं इछावर की 20 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे. डॉ भोसले एवं एनएलएम की उपस्थिति में निरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग, जिला सूचना अधिकारी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र संजय जोशीजनपद पंचायत सीईओ राजीव खरे एवं इछावर संजीत श्रीवास्तव, ई-गवर्नेस अधिकारी, समस्त संबंधित योजनाओं के परियोजना अधिकारी, मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक यंत्री उपस्थित थे. यह करेंगे निरीक्षण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षक दल के एके श्रीवास्तव तथा सत्यवर्धन सिंह जिले मे चल रहे केन्द्रीय योजनाओं का निरीक्षण  ग्राम पंचायत स्तर पर करेंगे. डॉ भोसले ने बताया कि ग्रामवासी अपनी समस्या तथा शिकायत से राष्ट्र स्तरीय गुणवत्ता निरीक्षकों को अवगत करा सकेंगे. इन योजनाओं की परखेंगे गुणवत्ता महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इंदिरा आवास योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री ग्रामीण मिशन योजना, डिजीटल इण्डिया, राष्ट्रीय पेयजल सुरक्षा कार्यक्रम तथा सांसद आदर्श ग्राम में येाजनाओं के तहत चल रहे कार्यों के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे.
इन ग्राम पंचायतों का करेंगे भ्रमण 19 फरवरी से 24 फरवरी तक के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एनएलएम श्री श्रीवास्तव एवं सिंह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अजमतनगर, बरखेड़ाहसन, बिछिया, मानपुरा, पचपिपलिया, सेमरादांगी, जनपद इछावर की ग्राम पंचायत भाऊखेड़ी, गादिया, खैरी, लोहापठार, मोलगा, नीलबड, रामदासी, तथा विकास खण्ड बुधनी की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत जहानपुर, बोरी, चीकली, भड़कुल, खटपुरा, मांजरकुई एवं सगौनिया, का भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इस के साथ ही 25 फरवरी को प्राप्त जनशिकायतों की समीक्षा एवं निराकरण की कार्यवाही करेंगे.
पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने माना कृषक बन्धुओं का आभार
सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर जिले एवं प्रदेश के दूर-दराज के गांवों से किसान महासम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे सभी कृषक बन्धुओं का प्रदेश के सहकारिता के वरिष्ठ नेता रमेश सक्सेना ने आभार व्यक्त किया एवं इस आयोजन को सफल बनाने पर किसान बन्धुओं को धन्यवाद दिया.
कबीर महोत्सव एवं भजन समारोह 21 को कजलास में
मेहतवाड़ा. ग्राम कजलास मे 20 वां कबीर महोत्सव व भजन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें अंतराष्ट्रीय भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसमें मुख्य कलाकार हेमन्त चौहान, श्रृति विश्वनाथ, वेदान्त भारद्वाज, नीरज आर्या, लक्ष्मणदास बाउल, विमल बावरा, सुदेवी ठकुराता, देवनारायण सारोलिया, विजय टिपान्या, तेजुलाल यादव, प्रहलादसिंह टिपान्या आदि कलाकरों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.  इस मौके पर डॉ दशरथ सिंह यादव, डॉ हेमराज बामनिया, विक्रमसिंह मालवीय, तुलसीराम नागर, मोहन मालवीय द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि बड़ी संख्या में शामिल होकर कबीर महोत्सव समारोह को सफल बनाएं।
 आशाओं ने की अक्टूबर माह से रूकी प्रोत्साहन राशि भुगतान करने की मांग
1050 रुपए प्रतिमाह राशि  के आदेश को लागू करने की मांग की
सीहोर. जिला स्वास्थ्य अधिकारी  को आशा, ऊषा,  आशा सहयोगिनी एकता यूनियन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आशाओं को अक्टूबर माह से रुकी हुई प्रोत्साहन राशि के तत्काल भुगतान की मांग की है.  आशाओं ने ज्ञापन में कहा कि हमें महीनों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण हमारी माली हालत बहुत ही खराब हो चुकी है. हम सभी अत्यन्त अभाव में अपना जीवन यापन करते हैं. हमें शासन द्वारा लागू प्रतिमाह 1050 की स्थायी प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके साथ-साथ छोटे मोटे सभी प्रकार के कोई भी भुगतान प्राप्त नहीं हो रहे हैं.  ज्ञापन के पश्चात जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आशा-ऊषा आशा सहयोगिनियों को शासकीय कर्मचारी बनने का पूरा अधिकार है. उन्हें न्यूनतम 15 हजार रुपए वेतन दिया जाना चाहिए. सभी सामाजिक सुरक्षा कानून के दायरे के तहत सुविधाएं मिलनी चाहिए, अन्य प्रदेशों की भांति प्रोत्साहन राशि के अलावा स्थायी वेतन तत्काल प्रारंभ किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर आशा यूनियन 25 फरवरी को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करेंगी. जिला सह संयोजिका श्रीमती ममता राठौर, लक्ष्मी ठाकुर, अभिलाषा, संतोषी बैरागी, पदमा शर्मा, संगीता नागर, कला मेवाड़ा, चिन्ता चौहान आदि  ने प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है.
15 सूत्रीय ज्ञापन को फेक्स से भेजा
सीहोर. शासकीय अधिकारी कर्मचारी जनकल्याण संगठन के प्रांताध्यक्ष रामगोपाल सेन ने 15 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली स्थित कार्यालय को फैक्स संदेश द्वारा भेजकर निराकरण कराने की मांग की है. संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री सेन ने ज्ञापन में जिन बिन्दुओं को उल्लेख कर पूरे देश में एक समान कर्मचारी हितेशी नीति लागू कराने की मांग की है. उनमें राष्ट्रीय वेतन आयोग की रिपोर्ट जस की तस, राज्य सरकारों से लागू करवाना, महंगाई भत्ता केन्द्र द्वर घोषित तिथि से राज्य सरकारों से दिलवाना, शिक्षकों को वन स्टेप अप वेतनमान एवं सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष, वृत्तिकर पूर्णत: समाप्त, आयकर सीमा 10 लाख रुपए संविदा नियुक्ति समाप्त कर वर्तमान में  कार्यरत सभी को नियमित करना, शिक्षा के निजीकरण को रोकना, कर्मचारियों अधिकारियों एवं राजनेताओं के पुत्र-पुत्रियों को शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाना, पालकों के बालकों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाने पर ही शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना, स्कूल शिक्षा विभाग में अनावश्यक अधिकारियों की फौज को कम कर पुरानी व्यवस्था लागू कराना, अशासकीय विद्यालय की मान्यता हेतु 5,10,15 किमी. में क्रमश: प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकण्डरी मापदण्ड पूर्ण करने वाले अशासकीय स्कूलों को ही मान्यता नीति लागू कराना, पुलिस बल में साप्ताहिक अवकाश के साथ ही वेतन विसंगति को दूर कराना, सीहोर को भोपाल का उपनगर सीहोर की सभी बंद मिलों को चालू कराना एवं दो शासकीय मुख्यालय सीहोर में स्थापित कराना प्रमुख है.  मांग करने वालों में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रामगोपाल सेन, बीएम सिंह सोसिदिया, आरकेबांगरे, पीके श्रीवास्तव, आरके अग्रवाल, इंदरसिंह वर्मा, शंकरलाल शर्मा, एएस चौहान, चन्द्रकांती श्रीवास्तव, नाजमा खान, अनीता गुप्ता, पदमा जोशी, रुखमणी दुबे, रंजना नागोरी, आलोक शर्मा, आरआर उईके, अंजुशा साहू आदि शामिल हैं.
महाविद्यालय में अगले सत्र में विषय बढऩे से विद्यार्थियों को होगा लाभ
जावर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नगर आगमन पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर एवं सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा नगर में संचालित शासकीय महाविद्यालय में कला संकाय अंतर्गत गृह विज्ञान विषय संचालित करने संबंधी मांग पत्र सौंपा था. जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संज्ञान में लेकर उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित किया. इस पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए जिला नोडल संस्था के प्राचार्य को आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया. मण्डल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर ने बताया कि जावर महाविद्यालय में अगले शिक्षा सत्र से कला संकाय के छात्र-छात्राओं को गृह विज्ञान विषय की सौगात मिलेगी. वहीं महाविद्यालय के प्रभारी डॉ नीरज अग्निहोत्री ने बताया कि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक में अगले शिक्षासत्र से गृहविज्ञान, कम्प्युटर एप्लीकेशन, समाज कार्य, एग्रीकल्चर मार्केटिंग विषय की अनुमति का प्रस्ताव विभाग को प्रेषित किया है. अगले शिक्षासत्र से अतिरिक्त विषय संचालित होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.
मशीन खराब होने से तीन माह से नहीं मिला राशन
जावर. जावर तहसील क्षेत्र में इन दिनों राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए वितरण केन्द्रों को पीएसओ मशीन दी गई है. सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना तकनीकी खामी व प्र्याप्त प्रशिक्षण के आभाव में दिक्कतों में पड़ रही है.  नगर के समीपवर्ती सहकारी समिति कजलास में मशीन के खराब होने के कारण कई लोग परेशान होते हंै. इसी तरह ग्राम ग्वाली के सहकारी समिति द्वारा गरीबों को राशन वितरण करने के लिए पीएसओ मशीन के खराब होने के कारण तीन माह से राशन नहीं मिला. मशीन खराब होने की सूचना कर्मचारी द्वारा उच्चधिकारियों को कई बार की गई. परन्तु  समस्या हल नहीं होने के कारण ग्रामीणजन आज भी परेशान हैं.  योजनांर्तगत राशन कार्डधारियों का नाम पीएसओ मशीन में फीट कर प्रिंगर प्रिंट के आधार पर पहचान सुनिश्चित कर राशन दिया जाना है. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सेल्समेन मशीन लेकर बैठे हंै किन्तु पूर्ण दक्षता न होने के कारण उन्हें परेशानियां उठाना पड़ रही हैं. सुबह से शाम तक राशन के इंतजार में खड़े रहते हैं लोग
जरुरतमंद लोग घंटों राशन के लिए वितरण केन्द्रों पर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. वहीं समीपस्थ गांव में वितरण केन्द्र पर जाना पड़ता है व खाली हाथ आना पड़ता है. अनेक उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिन्हें इस प्रणाली की जानकारी भी नहीं है. शोपीस बनी मशीने नई व्यवस्था लागु होने से सेल्समेन को राशनकार्डधारी का वेरीफिकेशन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का असमान वोल्टेज वितरण होने से मशीन अनउपयोगी साबित हो रही है व उनके खराब होने की सम्भावना बनी रहती है. यह स्थिति ग्राम ग्वाली व कजलास वितरण केन्द्र पर हमेषा मशीन खराब होने की जानकारी मिल रही है. जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीणजन राशन के लिए परेशान हो रहे हंै.
प्रेरकों ने की नियमित किए जाने की मांग
सीहोर. जिले की पंचायतों में वर्ष 2012-13 में साक्षर भारत योजना अंतर्गत जिले के सभी प्रेरक शासकीय सेवा दे रहे प्रेरकों ने संतोषजनक मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सांैपा. ज्ञापन में बताया कि अगामी समय में साक्षर भारत योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा प्रेरकों के हित में लंबी सेवा अवधि पश्चात नियमित संतोषजनक मानदेय दिया जाए एवं सभी प्ररकों को नियमित किया जाए, साक्षर भारत योजना के अंतर्गत संविदा प्रेरकों के अल्पतम 2 हजार मानदेय से बढ़ा कर नियमित संतोषजनक स्वरूप में मानदेय दिया जाए, लोक शिक्षा केन्द्र को  सुचारू रूप से संचालन हेतु उपयुक्त साधन मुहैया कराया जाए और पिछले 18 माह का रूका मानदेय शीघ्र अति शीघ्र भुगतान कराया जाए आदि मांगे शामिल हैं. मांग करने वालों में संतोष मालवीय रामेश्वर परमार, कु.सरिता ठाकुर, एलम परमार, मनोहर अनगोरे, देवेन्द्र मालवीय, जीतमल बकोरिया, राजेन्द्र सिंह जलोदिया, रामदयाल वर्मा, गंगाराम परमार, परमांद मालवीय आदि शामिल हैं.
कृषकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये की गई भोजन की व्यवस्था
सीहोर। दूर-दराज से लाखों की सं या में किसान महास मेलन में आये कृषकों में से कुछ भाजपा कार्यकर्ता व कृषक रेल से आये थे, वापसी पर उनकी रेल छूट गई जिसके कारण सेकड़ों की संख्या में अनूपपुर जिले, शेहडोल, नीमच व धनगर के भाजपा कार्यकताओं व कृषकों को सीहोर स्टेशन पर देर रात तक रुक ने को मजबूर होना पड़ा, जिसकी खबर जैसे ही समाज सेवी चरनजीत ङ्क्षसह चन्ना व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरेारा को मिली वह तत्काल स्टेशन पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ता व कृषकों से मिले व उनके लिये तत्काल पानी के पाउच, खाने के पैकेट व चाय  की व्यवस्था कराई। वहीं प्रशासन व रेल्वे प्रबंधक को सूचित किया कि उक्त कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये एवं कृषकों व कार्यकर्ताओं से श्री अरेारा ने कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशान नहीं आने दी जावेगी।
किसान मोर्चा ने माना किसानों का आभार
सीहोर। ग्राम शेरपुर, सीहोर में किसान महासम्मेलन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभा में लाखों की संख्या में पधारे अन्नदाता किसान बन्धुओं एवं भरत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुष्मा स्वराज, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रभारी मंत्री रामपालसिंह, कृषि मंत्री गौरिशंकर विसेन, सांसद आलोक संजर का आभार किसान मोर्चा के प्रादेशिक नेता शंकरलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिसिंह मीणा, किसान नेता मानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, विष्णु परमार, निर्मल परमार, फतेसिंह भाटी, हरिश राठौर, भेपालराम त्यागी, महेश दुबे, अखिलेश राठौर, मनोज शर्मा, राजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, अर्जुन सेंदव, महेन्द्र मेवाड़ा, बाबूलाल जाट, मिट्ठुलाल मुकाती, गोविन्द राठौर, नरेश चंदवंशी, बाबूलाल वर्मा, दीपक पटेल, राहुल टेल, जितेन्द्र सेन, ताराचंद मालवीय, ओमप्रकाश वर्मा, भगवतसिंह पटेल, बनेसिंह मेवाड़ा, सुहागमल मेवाड़ा अदि किसान नेताओं ने नई फसल बीमा योजना लागू करने पर प्रधानमंत्री जी एवं लाखों की संख्या में पधारे प्रदेश के कृषक बन्धुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
नारी की महिमा महान है
ग्राम रेऊगांव में चल रही श्रीराम कथा में कथा के पांचवे दिन नारी पर बोलते हुए प्रवचनकर्ता अखिलेश्वरी देवी ने बताया कि अत्रि आश्रम में तो मुनि और श्रीराम में तो केवल परिचय हुआ था। जबकि सीता व महा सति अन्नसुईया में लंबी बातचीत हुई। अन्नसुईया ने नारी की गरिमा के बारे में उपदेश व सुंदर वस्त्र, बहने सीता को भेंट किए। सुतीक्षण, सरभंग एवं अगस्त्य मुनि का आशीर्वाद व मार्गदर्शन लेते हुए पंचवटी में पहुंचे साध्वी ने बताया कि गुरू के वचन हमेशा सिद्ध होता है। शबरी के गुरू मतंग मुनि ने कहा कि शबरी तुम भले ही भील जाति की हो परंतु साधना के कारण तुम्हे राम अवश्य दर्शन देंगे। और नवधा भक्ति के बारें में बतायेंगे।
जनवादी महिला समिति के जिला सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील
सम्मेलन सफल बनाने को लेकर बैठक संपन्न
सीहोर । जनवादी महिला समिति का जिला सम्मेलन २१ फरवरी १६ को इन्दौर नाके पर करने का निर्णय लिया गया है । इस संदर्भ में जिला स्तरीय बैठक राज्य महासचिव संध्या शैली व श्रीमती धापू बाई की अध्यक्षता में स पन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए संध्या शैली ने कहा कि हमारे प्रदेश में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे हैं । महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं । दलित,आदिवासी व ग्रामीण महिलाओं के शोषण व अत्याचार तो अत्यन्त अमानवीय हालात हैं । उन्हें काम के बहुत ही कम दाम दिये जाते हैं यह सम्मेलन महिलाओं को संगठित करने व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए सीहोर जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा । जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष प्रजापति ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम जिले में लगातार अपने काम की वजह से महिलाओं में अपनी पैठ बना रहे हैं, जिले में महिला समिति के हस्तक्षेप को सराहा जा रहा है सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारियॉं की जा रही हैं, सह सचिव सुनीता कुशवाह तथा धापू बाई ने भी जिले की महिलाओं से बढ चढ़कर भाग लेने की अपील की है । बैठक में प्रमुख रूप से चिन्ता बाई, लीला बाई, रेखा बाई, पार्वती बाई, धन्नी बाई, सरजू बाई, रेवती बाई, चंदा बाई, प्रवीन बाई, कान्ता बाई, रेशम बाई, चिन्ता चौहान, संतोष मालवीय, मौजूद थीं सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया ।

योग से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
आष्टा:- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम लसूडिया खास में संचालित है। शिविर के चतुर्थ दिवस में छात्र-छात्राओं ने ग्राम सम्पर्क किया तथा बालिका शिक्षा पर ग्राम में सर्वे कर महिला शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किये। बोद्धिक सत्र में श्री रामनरेश जी यादव जो कि योग शिक्षक ने योग के संबंध में बताया कि योग से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वर्तमान में बढ़ते हुए प्रदूषण तथा मिलावट से हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और योग से इसकी प्रतिकूलता को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता राय एवं विनोद पाटीदार उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर
आष्टा। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम लसूडिया खास में े संचालित है। शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री हिमांशु राय श्रीवास्तव  ने व्यक्तित्व विकास पर अपना उद्बोधन दिया। प्रो. राय ने बताया कि व्यक्तित्व का विकास केवल शारीरिक विकास से नहीं है, शारीरिक व मानसिक दोनों का विकास करना है। जहां भी हमें कुछ अच्छा सीखने को मिले उस अवसर को नहीं खोना चाहिये तथा छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक किस प्रकार प्राप्त करें इसके संबंध में कुछ तर्क दिये । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी छात्रा इकाई डॉ. ललिता राय एवं छात्र इकाई प्रभारी श्री विनोद पाटीदार उपस्थित थे।
समग्र शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ की जिला इकाई का गठन
सीहोर। शुक्रवार 19 फरवरी को सीहोर जिले के समस्त प्राचार्य हाईस्कूल, हायर सेकण्ड्री स्कूल के व्याख्याता एवं शिक्षकों की जिला पंचायत सभागार में हई बैठक में जिले की समग्र शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ की जिला इकाई का गठन रवीन्द्र सक्सेना प्रदेश संयोजक की उपस्थिति में की गई। जिसमें सर्व सम्मति से जिल कार्यकारिणी का गठन किया गया शा.उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य आर.के.बांगरे जिलाध्यक्ष, शा.आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा महासचिव एवं  प्राचार्य श्रीमती अनिता भालेराव, व्या याता श्रीमती प्रतिभा शर्मा, प्राचार्य एच.के.अग्रवाल, प्राचार्य अनिल श्रीवास्तव, प्राचार्य एस.एन.श्रीवास्तव, प्राचार्य श्रीमती सुधा सालोमान उपाध्यक्ष एवं शा.उमावि. खेरी के प्राचार्य के.डी.श्रीवास्तव  सहसचिव, शा.उमावि भौंरा के प्राचार्य रवीन्द्रनाथ सक्सेना कोषाध्यक्ष, शा.बालक उमावि. इछावर के व्याख्याता ब्लाक अध्यक्ष इछावर नियुक्त किये गये। गठन उपरांत शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान, सीहोर में स्वागत एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया, बधाई देने वालों में प्रमुख रुप से जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य, आर.डी.सोलंकी, डी.सी.बाहेती, नारायण सिंह ठाकुर, श्रीमती वर्षा नायक, श्रीमती नीना दुबे, सी.बी.तिवारी, श्रीमती शोभा गुप्ता, श्रीमती संध्या कसोटिया, श्रीमती सरिता राठौड़ आदि अनेक शामिल है।
सच्चा साधक वही है, जो अपने प्रति सतर्क और सचेत है डॉ.रामकमल दास वेदांती
बरखेड़ाहसन। सच्चा साधक वही है, जो अपने प्रति सतर्क और सचेत है। जिसने भी संयम और धैर्य को सहेज कर रखा है, वह प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अप्रसन्नता प्रकट नहीं होने देता। भगवान श्रीराम भी उसी प्रकार थे। उक्त बात ग्राम बरखेड़ा हसन में बजरंग वाहिनी समिति और मानस प्रचार समिति के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में अंतर्राष्ट्रीय संत डॉ.रामकमल दास वेदांती ने कहे। शुक्रवार को कथा के दूसरे दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम और दशरथ के बारे में विस्तार से बताया गया।  संत श्री ने कहा कि हमारी आशा और विश्वास पर ही यह संसार स्थिर है। जन्म जन्मांतर के पुण्य संग्रहित करने के बाद मानव जीवन प्राप्त होता है। यह जीवन साधारण पशु, पक्षियों की तरह जीने के लिए नहीं मिला हमें मानव जीवन में श्रेष्ठ आचरण के पथ पर चलते हुए सत्कर्म, परोपकार व ईश्वर भजन करते हुए इसे सार्थक बनाना चाहिए। वेदांत में पांच महत्वपूर्ण जिज्ञासाएं होती हैं इसमें ईश्वर का स्वरूप, जीव का स्वरूप, प्राप्ति के लिए साधन और उसमें आने वाली बाधाएं तथा भगवान प्राप्ति के बाद जीवात्मा के सहज स्वरूप के संदर्भ में बताया गया। परमात्मा के सहज स्वरूप की व्याख्या करते हुए कहा कि जो तीनों कालों में सत्य निरंतर ज्ञान से परिपूर्ण तथा आनंद का भंडार है ऐसे अविनाशी परमात्मा की हमारी आत्मा अंश है हमें भी सत्य में स्थित होकर ईश्वर ज्ञान के द्वारा निरंतर आनंदपूर्ण रहना चाहिए।  दशरथ ने जीती इंद्रियां  संत श्री ने शुक्रवार को बताया कि महाराज दशरथ ने अपनी 10 इंद्रियों को जीत लिया था और उनके इंद्रियों का घोड़ा उनके वश में था, वहीं रावण को इंद्रियों पर वश नहीं होने के कारण उसमें राक्षस तत्व का समावेश हो गया था, इसलिए हमें अपने विवेक आदि पर काबू करना चाहिए। सारे संसार को भगवान ने धारण कर रखा है। राष्ट्र, समाज, परिवार और व्यक्ति का भार भगवान ने उठा रखा है। भगवान का जन्म धर्म की स्थापना के लिए और अधर्म का विनाश करने के लिए हुआ है। मनुष्य का अंतिम सहारा भगवान ही होता है। व्यक्ति पर जब कोई भी संकट होता है तो वह केवल और केवल भगवान की शरण में ही जाता है। मनुष्य को नित्य भगवान की पूजा-अर्चना करते रहना चाहिए। क्योंकि दाता एक राम, भिखारी सारी दुनियां  साधक को साधना में ध्यान की आवश्यकता संत श्री वेदांती जी ने कहा कि साधक सरिता की भांति है। जिस प्रकार सरिता तटों और किनारों के बीच बहते हुए धर्म को कभी नहीं छोड़ती और सागर से मिलने की व्याकुल होकर निरंतर गतिशील रहती है। उसे तटों का अनुशासन मान्य है। वैसे ही साधक को साधना में तीव्रता और निरंतरता आवश्यक है। यही साधना का सच है। उन्होंने साधक को बीज की तरह खोने को कहा। यदि बीज धरती में खोएगा नहीं, तो वृक्ष नहीं बनेगा। उन्होंने साधकों से जीवन की सफलता को छोर तक ले जाने का आह्वान किया। सांसद और पूर्व विधायक रहेंगे मौजूद आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप सक्सेना ने बताया कि शनिवार को कथा के तीसरे दिवस इस नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण करने के लिए सांसद अलोक संजर, पूर्व विधायक और सहकारिता नेता रमेश सक्सेना सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। 
कक्षा पॉंचवी व आठवी के स्वाध्यायी छात्र 5 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
कक्षा पॉचवी एवं आठवी में स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियो के लिए आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन परीक्षाओ के लिए आवेदन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वितरित किए जा रहे है। आवेदक को म.प्र. निवासी होना एवं 1 जनवरी 2016 की स्थिति में 14 वर्ष से अधिक उम्र होना अनिवार्य है। आवेदक को स्वाध्यायी रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने का स्पष्ट कारण भी दर्शाना होगा। उम्र के प्रमाण पत्र या रजिस्ट्रार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र कक्षा 8 वी में सम्मिलित हाने वाले आवेदक को कक्षा 5 वी उत्तीर्ण होने के बाद दो शिक्षा सत्र का अंतराल आवश्यक होगा। परीक्षा शुल्क कक्षा 5 वी के लिए 30 रूपये एवं कक्षा 8 वी के लिए 50 रूपये निर्धारित है। आवेदन पत्र का मूल्य 10 रूपये पृथक से देय होगा। स्वाध्यायी परीक्षार्थियो की परीक्षा नियमित विद्यार्थियो के साथ ही होगी। भरे हुए आवेदन पत्र बीईओ कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 मार्च है।
अब चिकित्सक 30 साल की नौकरी के बाद ले सकेंगे वीआरएस
आयुर्वेद स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्रों की शिष्यवृत्ति निर्धारित
उद्यानिकी का नाम अब उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग
राज्य सड़क सुरक्षा नीति-2015 का अनुमोदित
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्हतादायी सेवा को 25 से बढ़ाकर 30 वर्ष करने का निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने निर्णय लिया कि ऐसे चिकित्सक जिनकी मूल नियुक्ति चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुई थी वे 30 वर्ष की नियमित सेवा पूरी होने के बाद अन्य शासकीय अधिकारी की तरह वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान के पात्र होंगे। ऐसे चिकित्सक 1 जुलाई 2014 से 37,400-67000 ग्रेड-पे 8700 प्राप्त करने के पात्र होंगे। विशेषज्ञ पद पर पदोन्नत चिकित्सा अधिकारी सकल वेतन के साथ पदोन्नति के 6 साल बाद अगले वेतनमान के पात्र भी होंगे। मंत्रि-परिषद ने आयुष विभाग के शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों की शिष्यवृत्ति निर्धारित की है। प्रथम वर्ष में 21 हजार, द्वितीय वर्ष में 22 हजार और तृतीय वर्ष में 23 हजार रुपए की शिष्यवृत्ति की मंजूरी दी गई। मंत्रि-परिषद ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की 5.87 एकड़ भूमि विमानन संचालनालय को हस्तांतरित करने के लिए एमओयू निष्पादन करने हेतु, एम.ओ.यू. की कंडिका अनुसार राज्य शासन द्वारा प्राधिकरण के प्रदेश स्थित विमान तलों के विकास और विस्तार के लिए नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जाने के लिये पृथक से एमओयू निष्पादन की कार्यवाही का निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने 9 एकलव्य आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए कुल 412 पद सृजित करने की मंजूरी दी। अधोसंरचना विकास के लिए भारत सरकार से प्राप्त राशि के अलावा खर्च होने वाली राशि राज्य सरकार वहन करेगी। मंत्रि-परिषद ने आज उद्यानिकी विभाग का नाम परिवर्तित करने का निर्णय लिया। अब विभाग का नाम उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग होगा।मंत्रि-परिषद ने राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2015 का भी आज अनुमोदन किया। नीति में आगामी जरूरी बदलावों के लिए गृह विभाग को अधिकृत किया गया है।
विश्वकर्मा जयंती के उत्सव पर होगें कई कार्यक्रम
सीहोर। स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर/आश्रम देवनगर कालोनी,सीहोर में  विश्वकर्मा जयंती उत्सव समिति के तत्वाधान में नगर में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती उत्सव आज बड़े ही हर्षोल्लास से मनया जावेगा। कार्यक्रम प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगें, जिसमें सर्वप्रथम कलश पूजन,ध्वज एवं भगवान विश्वकर्मा पूजन, यज्ञ, विश्वकर्मा पुराण की कथा का वाचन श्री अशोक जी के द्वारा किया जावेगा। तत्पश्चात पूर्णाहुती, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जावेगा। सरंक्षक जितेन्द्र नरोलिया एवं समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगणों द्वारा उक्त आयेाजन में सभी सामाजिक बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की गई है। 
इंजीनियरिंग-पॉलीटेक्निक की परीक्षा ऑनलाइन करवाने समिति गठित
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा दिसम्बर, 2016 से सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके क्रियान्वयन के लिये समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में प्रो. पियूष त्रिवेदी कुलपति राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अध्यक्ष होंगे। समिति में श्री एम. सिबि चक्रवर्ती संचालक कौशल विकास, डॉ. आशीष डोंगरे संचालक तकनीकी शिक्षा, श्री भास्कर लाक्षाकार संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, डॉ. आलोक चौबे नियंत्रक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, डॉ. एस.के. जैन रजिस्ट्रार राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, डॉ. मोहन सेन नियंत्रक राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और श्री अरुण नाहर सचिव राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सदस्य होंगे। डॉ. सुनील कुमार अपर सचिव तकनीकी शिक्षा संयोजक होंगे।
छुरीधारी गिरफ्तार
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद ने पीलीखदान निवासी सुनिल पिता देवी सिंह मालवीय को एक लोहे की छुरी के साथ सवाजपूरे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
कृषि विपणन पुरूस्कार का आयोजन 25 को

सीहोर। गुरूवार को कृषि विपणन पुरूस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम योजना 1 फरवरी 15 से 31 जुलाई 15 एवं द्वितीय योजना 1 अगस्त 15 से 31 जनवरी 16 तक की अवधि में जारी कूपनों के ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी समिति के मंडी प्रांगण में 25 फरवरी को दोपहर दो बजे रखा गया है। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव राजेश गोयल के द्वारा समस्त कृषक बंधुओं, कृषक संगठनों के सभी पदाधिकारियों, कृषक सदस्यों, कृषक प्रतिनिधियों तथा अनुज्ञप्तिधारी, व्यापारी संघ के पदाधिकारियों, हम्माल, तुलावट एवं व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों से ड्रा कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्ंया में पधारने की अपील की है।

0 comments: