यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, February 25, 2016

पागल कुत्ते ने दो बालिकाओं को काटा

SehoreExpress app


NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 24 February 2016

पागल कुत्ते ने दो बालिकाओं को काटा
बचाने आए पिता को भी नहीं बक्शा
भोपाल रेफर
सीहोर. समीपस्थ ग्राम ढाबला माता में एक पागल कुत्ते ने दो मासूम बहनों पर हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. इस दौरान पुत्रियों को बचाने आए पिता को भी पागल कुत्ते ने काट लिया. तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से तीनों को भोपाल रेफर किया गया है.प्राप्त जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम ढाबला माता निवासी सूरजसिंह के खेत पर फसल काटने के लिए कोलार डेम के समीप रहने वाला आदिवासी किशोर आत्मज अगनसिंह बारेला परिवार सहित आया हुआ है. बताया जाता है कि बुधवार की शाम लगभग चार बजे किशोर अपनी पत्नी के साथ फसल काट रहा था, जबकि उसकी 2 वर्षीय पुत्री नेहा खेत की मेढ़ पर सो रही थी और उसके पास ही 7 वर्षीय पुत्री निशा खेल रही थी. तभी अचानक एक कुत्ता वहां आया और सो रही नेहा पर झपट पड़ा. उसने मासूम नेहा के शरीर बहुत बेरहमी से नोंच लिया. निशा पर भी उसने हमला कर घायल कर दिया. पुत्रियों को बचाने आए किशोर को हिंसक कुत्ते ने दांतों से काट दिया. वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने किसी तरह कुत्ते को वहां से भगाया और घायल पिता- पुत्रियों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से तीनों को अधिक चोट आने पर भोपाल रेफर कर दिया गया है.
अवैध रेत से भरे ८ डंपर जब्त
दिन और रात में १७ डंपरों पर की राजस्व व पुलिस विभाग ने कार्यवाही
नसरूल्लागंज। मंगलवार देर रात को रेत माफियाओं के खिलाफ राजस्व व पुलिस का अभियान चला और रात में ८ डंपर जब्त किए गए। दिन और रात में की गई इस कार्यवाही के दौरान कुल १७ डंफर पकड़े गए। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में थाने में खड़ा करवाया गया। देर रात को एसडीएम हरिसिंह चौधरी, तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर, पटवारी एवं पुलिस का दल अवैध रूप से रेत ढो रहे डंपरों की धरपकड़ के लिए निकला और छीपानेर सड़क मार्ग से २ डंपर व नीलकंठ मार्ग से निकल रहे अन्य ६ डंपरों को अपनी गिरफ्त में लिया। कुल मिलाकर रेत माफियाओं के खिलाफ लंबे समय बाद प्रशासन ने अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। धर पकड़ की सूचना मिलते ही रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई
विधवाओं की समस्याओं के निदान हेतु दूरभाष नम्बर
सीहोर. कर्नल डी.सी.गोयल (सेनि) जिला सैनिक कल्याण भोपाल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं हेतु कल्याणकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं, शिकायत के निराकण हेतु दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 / 4253023 पर संपर्क कर सकते है। कल्याण संबंधी जानकारी विभाग की वेबसाईट ध्र्ध्र्धर््.द्धद्मडथ्थ्र्द्र.ढ़दृध्.त्द से प्राप्त करें। जाईन्ट नोटिफिकेशन हेतु पूर्व सैनिक जिन्होंने परिवार पेंशन के लिए पत्नी का नाम सैन्य दस्तावेजों में दर्ज नहीं किया है वह शीध्र संपर्क करें। डिजीटल लाईफ का पंजीयन हेतु पीपीओ, आधार कार्ड नम्बर, बैंक पास बुक जिसमें पेंशन प्राप्त हो रही है एवं डिस्चार्ज बुक के साथ पंजीयन कराये। ऐसे पूर्व सैनिक एवं विधवाओं जिन्होंने अभी तक ईसीएचएस सदस्यता ग्रहण नहीं की स्टेशन हेडक्वार्टर भोपाल में आवेदन प्रस्तुत करें। ईसीएचएस हेल्प लाईन का दूरभाष नं. 0755-2731057 है। पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं को एम एच सुविधा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाईर नं. 0755-2642020 पर सपर्क कर सकते है। यदि पता परिवर्तन होता है एवं मोबाईल नंम्बर बदला जाता है तो इसकी जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 तथा मो.नं. 9617334686 पर अवश्य दे। सैनिकों एवं उरके परिवार को केन्द्र राज्य की कल्याणकारी योजनाएं आधार कार्ड धारक को ही मिलेगी इसलिए शीध्र आधार कार्ड बनवायें। विवाह पंजीयन, बच्चों के जन्म एवं गोद लेने के संबंध में अब प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के स्थान पर नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित शपथ पत्र ही मान्य होगा। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को कक्षा छठवीं से छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके लिए आवेदन कार्यालय द्वारा माह अगस्त में वितरित एवं माह अक्टूबर के अंत तक जमा किए जाते है।
जनपद पंचायतों के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
सीहोर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. सुदाम खाडे द्वारा एक आदेश जारी कर जिले की समस्त जनपद पंचायतों के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सीहोर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीहोर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सीहोर एवं श्यामपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत आष्टा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आष्टा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार आष्टा एवं जावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत इछावर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इछावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार इछावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत नसरूल्लागंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नसरूल्लागंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नसरूल्लागंज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बुधनी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुधनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बुधनी एवं रेहटी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त समस्त जनपद पंचायतों के लिए अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन हेतु अपर कलेक्टर सीहोर को मनोनीत किया गया है। उक्त नियुक्त अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण संबंधी निर्देशों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार करने का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री जिला स्वरोजगार सम्मेलन 26 को
सीहोर/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर ने बताया कि सीहोर जिले में मुख्यमंत्री जिला स्वरोजगार सम्मेलन की 26 फरवरी,2016 को प्रात: 12 बजे बालविहार मैदान पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास आयोजित होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह करेंगे।
स्वच्छ भारत अभियान में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम: श्रीमती उर्मिला मरेठाए जिला पंचायत अध्यक्ष सीहोर
सीहोर में तीन दिवसीय जन सूचना अभियान का सफल आरंभ
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार
सीहोर. स्वच्छ भारत अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम है क्योंकि वे छोटे.छोटे बच्चों को स्वच्छता की आदत बचपन में सीखा देती हैंए जिसका पालन वे जिंदगी भर करते हैं और गांवए समाज व देश को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी का अहसास हमेशा रहता है। यह बात जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने पीआईबीए भोपाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जन सूचना अभियान के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। जन सूचना अभियान के पहले दिन स्वच्छ भारत अभियान के मुद्दे पर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अमिता अरोरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सफलता काफी हद तक आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है क्योंकि ये लोग न सिर्फ लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताती हैं बल्कि इन योजनाओं का लाभ उठाने में लोगों को सहायता भी प्रदान करती हैं। उन्होंने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे अपने.अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समाझाएं और उसका पालन किस प्रकार हो रहा हैए उस पर ध्यान रखें। समारोह को संबोधित करते हुए सीहोर जिले के कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े ने कहा कि पूरे जिले को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान भी रखना है कि गांवों के साथ.साथ शहरों को भी खुले में शौच से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि अगर शहर ही खुले में शौच से मुक्त नहीं होंगे तो हम गांव के लोगों को किस मुंह से खुले में शौच करने से रोकेंगे। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग बच्चों में शुरू से हाथ धोने की आदत डालें। उन्होंने इस क्रम में झारखंड के हजारीबाग के स्कूलों का भी जिक्र कियाए जहां बच्चे हाजरी के समय यस सर की जगह यह कहते हैं कि हमारे घर शौचालय है। जिनके घर नहीं हैए वे कहते हैं कि हमारे घर शौचालय नहीं हैए पर जल्द ही बन जाएगा। श्री खाड़े ने कहा कि शौचालय है तो गरिमा हैए सम्मान हैए इसलिए इस मामले मे सामाजिक दबाव बनाने की भी जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में दंड का प्रावधान करना भी आवश्यक है।समारोह को सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा ने भी संबोधित किया। उन्होंने जन सूचना अभियान का आयोजन सीहोर में करने पर पीआईबी भोपाल का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलती है।जिला पंचायत सीहोर के सीईओ डॉण् आरण्आरण् भोंसले ने अपने उद्बोधन में बुधनी विकास खंड का जिक्र किया और कहा कि सीहोर जिले का यह विकास खंड देश का पहला विकास खंड हैए जो खुले में शौच से मुक्त है। उन्होंने कहा कि पूरे जिलावासियों को प्रयास करना चाहिए ताकि पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके और स्वच्छ बनाया जा सके।समारोह को संबोधित करते हुए पीआईबी भोपाल के सहायक निदेशक श्री दीपक गणवीर ने जन सूचना अभियान के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और पीआईबी की दैनंदिन गतिविधियों से लोगों को परिचित कराया।आंचलिक विज्ञान केंद्र और डीएवीपी की प्रदर्शनियां रहीं खास आकर्षणजन सूचना मेले के पहले दिन आंचलिक विज्ञान केंद्रए भोपाल और डीएवीपी की प्रदर्शनियां खास आकर्षण की केंद्र रहीं। आंचलिक विज्ञान केंद्र की प्रदर्शनी ने अवलोकनकर्ताओं की विज्ञान संबंधी जिज्ञासा को जीवंत तरीके पूर्ण किया और लोगों को विज्ञाने के गूढ़ रहस्यों को सरल तरीके से समझाने में कामयाब रही। इसी तरह स्वच्छ भारत. स्वस्थ भारत थीम पर आधारित डीएवीपी की प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे विस्तार से चित्रों के माध्यम से ऐसी जानकारियां दी जा रही हैंए जो लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं।डीएफपी की उज्जैन एवं झाबुआ इकाइयों ने गांवों में जाकर किया जन संवादडीएफपी यानी क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उज्जैन एवं झाबुआ इकाइयों ने सीहोर के आसपास स्थित गांवो पछामाए राईपुर. नैयाखेड़ाए खामालियाए लोनीखेड़ी गोसाईं और थूनाकलां का दौरा किया और वहां पर लोगों से जन संवाद किया। इन इकाइयों के सदस्यों ने गांव को लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां दीं और उसके कार्यान्वयन के बारे में फीडबैक भी लिया। साथ ही इन लोगों ने सरकारी योजनाओं के बारे में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया और विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने संगीतमय मनोरंजक प्रस्तुति मेले के पहले दिन गीत प्रभाग के कलाकारों ने पहले दिन संगीतमय प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। राजभारती कला संगम एवं दिलीप मासूम ग्रुप के कलाकारों ने सरकारी योजनाओं के बारे में गीतों एवं नाटकों के जरिए उपयोगी जानकारियां दीं। मेले के दूसरे दिन स्व सहायता समूह के सदस्यों का सम्मलेन होगा जिसमें इससे संबंधित अधिकारी लोगों को उपयोगी जानकारियां देंगे।
करोड़ों रुपए की चपत का मामला
इन्दौर से एक डायरेक्टर हिरासत में
शेष आरोपियों के बारे में पुलिस कर रही पूछताछ
सीहोर। 55 करोड़ रूपए का चूना लगाकर कम्पनी के फरार होने का मामला प्रकाश में आनेपर पुलिस द्वारा आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम करने के बाद एकडायरेक्टर को इन्दौर से पुलिस ने हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ करअन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।  ज्ञातव्य है कि निकटवर्ती ग्राम हसनाबाद निवासी द्वारका प्रसाद आत्मजबापूलाल वर्मा की रिपोर्ट पर बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड ईलाइट कम्पनीलिमिटेड के डायरेक्टर हीरालाल आत्मज कन्हैयालाल निवासी इन्दौर सहितगुरविंदर सिंह संधु आत्मज स्वर्णजीत सिंह निवासी जालधंर पंजाब, आशीष गुप्तानिवासी शहडोल, मुनिंदर लखेरा निवासी सौंसर छिंदवाड़ा, अनिल शर्मा निवासीपुणे, विपिन सिंह यादव निवासी बालाजी नगर, बलजीत सिंह निवासी जालधंर, सचिनजमोर निवासी बिलासपुर के खिलाफ भादवि की धारा 420/34 और मध्यप्रदेशनिवेशकों अधिनियम की 2000 की धारा 6 के अंर्तगत प्रकरण दर्ज किया गया था।यह कम्पनी जिले भर के कई सारे लोगों के करीब 55 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गईयह मामला जब किसानों और ग्रामीणों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरियाको बताया गया तो उन्होंने सारे मामले को गंभीरता से लिया गया जिसके आधारपर पुलिस ने जांच करते हुए मामला कायम कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस नेइस मामले में बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड ईलाइट कम्पनी लिमिटेड के डायरेक्टरहीरालाल आत्मज कन्हैयालाल निवासी इन्दौर को हिरासत में ले लिया है जिससेअन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 27 को
सीहोर. जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचातय की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 27. फरवरी को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है. जिला पंचायत सीईओ डॉ आरआर भोसले ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गतमाह तक प्राप्त आवंटन एवं व्यय के संबंध में अनुमोदन के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में भाग लेने के लिए समिति के सभापति, उपाध्यक्ष, तथा समस्त सदस्यों को सूचना जारी कर दी गई है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जानकारी के साथ बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं.
आंगनबाड़ी तथा पंचायत भवन की राशि के दुरूपयोग पर अकोला के पूर्व सचिव को शोकास नोटिस जारी
सासंद एवं विधायक के भ्रमण के दौरान अनुपस्थित कंजरखेड़ा सचिव बताएंगे कारण
सीहोर. जिला पंचायत सीईओ डॉ आरआर भोसले ने अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनियमितता के चलते जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कंजरखेड़ा सचिव तथा जनपद पंचायत बुधनी की ग्राम पंचायत सलकनपुर के सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एक सप्ताह में जबाव मांगा है. 23 जनवरी 16 को सासंद आलोक संजर एवं विधायक सुदेश राय के विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कंजरखेड़ा का दौरा किया गया. किन्तु निर्देशों के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती गायत्री गौर के ग्राम पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित पाई गई. जिसके चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है. वहीं जनपद पंचायत बुधनी ग्राम पंचायत सलकनपुर के सचिव संजय दुबे द्वारा ग्राम पंचायत अकोला में पदस्थी के दौरान वर्ष 2012-13 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन की राशि 2.33 लाख एवं ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रदाय की गई प्रथम किश्त की राशि 1.14 लाख का दुरुपयोग पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है. दोनों सचिवों को पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव, भर्ती और सेवा की शर्ते नियम के अनुसार वित्तीय अनियमितता एवं अनुशासनहीनता पाए जाने पर पत्र जारी किए गए है .
मनरेगा निधि से मिली विधायक निधि बनेगी 61 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड़
118.26 लाख की लागत से 61 सड़कों का होगा निर्माण
सीहोर. ग्राम पंचायतों में बेहतर आवागमन की सुविधा विकसित करने के लिए जिले में विधायक निधि के साथ महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण से 61 सीसी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. क्षेत्रीय विधायक रंजीत सिंह गुणवान द्वारा प्रदान की गई विधायक निधि की राशि 69.14 लाख से 60 सीसी रोड़ तथा विधायक विधान सभा क्षेत्र सीहोर सुदेश राय द्वारा प्रदाय की गई राशि 2.00 लाख से एक सीसी रोड़ का निर्माण किए जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ आरआर भोसले ने जारी किए हैं. ग्राम पंचायतों में आंतरिक सड़क निर्माण के साथ स्थानीय जॉब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि की राशि 71.14 लाख में महात्मा गांधी नरेगा के द्वारा 47.12 लाख की राशि के अभिसरण से विधान सभा क्षेत्र आष्टा एवं सीहोर में सीसी रोड़ निर्माण का कार्य किया जाएगा. उक्त कार्यो के लिए महात्मा गांधी नरेगा द्वारा प्रदत्त राशि से 18128 मानव दिवस का सृजन कर जॉब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध होगा.
इन ग्राम पंचायतों में बनेगी सड़कें, मिलेगा रोजगार
विधान सभा क्षेत्र आष्टा की ग्राम पंचायत बापचा दौनिया, आमला मज्जू, सिद्वीकगंज, बमूलिया रायमल, अरनिया जौहरी, झीकड़ी मेवाती, सामरदा, अन्नदीपुरा, ग्वाली, मुवारकपुर, अरनियाराम, झिलेला, गाजना, बैजनाथ, जीवपुर महोडिय़ा, कल्याणपुरा, रूपेटा, कनाराखेडी, जगमालपुर, सेली वारी, बागेर, निपानियाकंला, सेंधोखेड़ी, रसूलपुरा, हीरापुर, चुपाडिय़ा, करमनखेड़ी, रिछारिया, खजुरिया जावर, कुण्डिया नाथू, किलेरामा, खड़ीहाट, मूगली, वफापुर, पगारियाराम, गोविन्दपुरा, पड़लिया, शंभूखेड़ी, बोरखेड़ा, भंवरा, भवरा के बेंडा, टिगरिया, चचरसी, हरनावदा, जताखेड़ा, कुरावर, बापचावरामद, बड़ोडिय़ागाडरी, लोरासखुर्द, हर्राजखेड़ी, नवरगंजपुर, बड़घाटी, भीलखेड़ी सड़क, मूंदीखेड़ी, अरोलिनयाजावर, खाचरौद, लसूडिय़ा विजयसिंह, लोरासकंला, सिंगारचौरी एवं श्यामपुर तथा विधान सभा क्षेत्र सीहोर की ग्राम पंचायत कचनारिया में जॉब कार्डधारियों को सीसी सड़क निर्माण कार्य में संलग्न कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.जिला पंचायत सीईओ ने स्वीकृति आदेश जारी करते हुए निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया है कि कार्य स्थल पर सूचना पटल लगाते हुए, प्रत्येक जॉबकार्डधारी को प्रिय मित्र पत्र के माध्यम से सूचित कर महात्मा गांधी नरेगा के प्रावधानों के अनुरूप कार्य प्रारंभ किया जाए.
समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
स्वच्छ सीहोर बनाने के लिए जिला अधिकारियों ने लिया ग्राम पंचायतों का जिम्मा
सीहोर. समाज का, समाज के लिए तथा समाज के द्वारा किए गए प्रयास से परिवेश तथा ग्राम पंचायतों को खुले में शौच और गंदगी से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ, स्वस्थ्य समाज की स्थापना के लिए जिला पंचायत सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर सुदाम खाड़े की अध्यक्षता मे किया गया. कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ के साथ समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ सुदाम खाड़े ने कहा कि खुले में शौच तथा गंदगी से बीमारियां फैलती हैं जिससे परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ता है. तथा कुपौषण तथा बीमारी से शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरूद्व होता है. जिससे न केवल परिवार प्रभावित होता है बल्कि पूरा समाज और देश का विकास रूकता है. सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए खुले में शौच से मुक्ति के लिए सामाजिक दबाव बनाते हुए इसे सार्वजनिक शर्म के रूप में बताना होगा. साथ ही स्वच्छता को प्रथा के रूप में समाज को स्वीकारना होगा.
158 अधिकारियों को मिली स्वच्छता की चुनौती
कार्यशाला में डॉ सुदाम खाड़े ने जिले में कार्यरत 158 अधिकारियों को ग्राम पंचायत आबंटित कर खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की चुनौती दी है. 31 मार्च के पूर्व आबंटित ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने पर संबंधित अधिकारी को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. अधिकारियों को सीएलटीएस के लिए विकास खण्डवार ग्राम पंचायतों में ले जाकर प्रशिक्षित किया जाएगा. समर्थन संस्था द्वारा विकास खण्डवार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धबोटी, इछावर की बिछौली, आष्टा बमूलिया खीची तथा नस.गंज के रफीकगंज में अधिकारियों को समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता का प्रशिक्षण 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से ग्रामीणों की उपस्थिति में दिया जाएगा.
प्रदेश सरकार की सद्बुद्धी के लिए मनरेगा अधिकारी संघ नेे चिंतामन श्री गणेश को सौंपा ज्ञापन
सीहोर. प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायत के 46 हजार पंचायत सचिव, सहायक सचिव, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी कर बुधवार को प्रदेश सरकार की सदबुद्धी के लिए सचिव, सहायक सचिव, मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी एकत्रित होकर चिंतामन गणेश के दरबार में पहुंचकर चिंतामन गणेश को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में चतुरनारायण शर्मा, रमेश उजाला, मनोहर मेवाड़ा, जितेन्द्र प्रजापति, मुकेश चन्द्रवंशी, अनिल मालवीय, बनेसिंह, रामगोपाल, दुर्गाप्रसाद, संजय मालवीय, रामस्वरुप प्रजापति, हरगोविन्द, गोपाल वर्मा, रचना कौशल, श्रीमती संतोषी यादव, सेवनसिंह, मोहन, चन्द्रप्रकाश, घनश्याम वर्मा, गौरेलाल, असरफ, करण सिंह, हरिचरण, शब्बीर, ओमप्रकाश, मोहन, बीरवल, रघुनन्दन वर्मा, द्वारसिंह, भूवनेश्वर शर्मा, लखन ठाकुर, अंकुर शर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, अखिलेश मेवाड़ा, ओमप्रकाश शर्मा, राजु नामदेव, घनश्याम मेवाड़ा, महेश राठौर आदि शामिल थे.गौरतलब है कि इस अनिश्चित कालीन हड़ताल से शासन की 23 विभागों से संचालित होने वाली महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह से ठप हो गई हंै. जिसके कारण ग्रामीणजन भटकने को मजबूर हैं.
भारतीय मजदूर संघ के वेनर तले श्रमिक विरोधी कानून पर रोक लगाई जाये
सीहोर. 108 ऐम्बुलेन्स कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकार्ता एवं मीटर रीडर कर्मचारियों, टोल नाका कर्मचारियों ने मिलकर संयुक्त कलेक्टर केदार सिंह को ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में मांग की गई हैं कि 108 कर्मचारियों का 11 माह का वेतन वृद्धि राशि का भुगतान,निर्धारित अवधि से अधिक समय ओवर टाईम, अवकाश का लाभ आंगनबाड़ी कार्यकार्ता को नियमित किया जाए, कर्मचारियों के समान लाभ दिया जाए आदि मांगे शामिल हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में वीरसिंह, अनिल शर्मा,108 यूनियन के अध्यक्ष रामस्वरूप परमार, सचिव नृपेन्द्र मिश्रा, सोहन सेन, सुरेन्द्र कुशवाहा, पंडित संतोष शर्मा, गोपाल ठाकुर, सुरेश शर्मा, मीटर रीडिंग रवि, वीरेन्द, सुनील, कृष्णा बाई परमार आदि उपस्थित थीं.
केरियर के संबंध में विषय विशेषज्ञ ने दिया मार्गदर्शन
जावर. जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विद्यार्थियों को काउंसलर सोनु ठाकुर के मार्गदर्शन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को केरियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया.विषय विशेषज्ञ डॉ दीप्ति निगम ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए एवं रोजगार मूलक पाठ्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की. यह समय आपके लक्ष्य निर्धारित करने कर हैं हमे हाईस्कूल कक्षा में लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए कि हम किस क्षेत्र मे जाना है. लक्ष्य निर्धारण करने के पश्चात उसे हासिल करने के प्रयास करने चाहिए. समय सारणी निर्धारित कर पढ़ाई करना चाहिए जिससे हमे निश्चित सफलता प्राप्त होगी. डॉ निगम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के जवाब भी देकर उनकी जिज्ञासा शांत की.इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रभुलाल मालवीय, मेहरवान सिंह ठाकुर, शंकरलाल गुप्ता, अकबर सिद्दीकी, सजनसिंह ठाकुर, शिवचरण विश्वकर्मा, अकबर हुसैन, कमलेश खत्री, संध्या सोनी, प्रमिला बैरागी, अनीता सैंधव, राजपालसिंह ठाकुर, गजराज गुजर, मनोहर प्रजापति, राजेन्द्रसिंह ठाकुर, जयन्त गुप्ता आदि उपस्थित थे.
नमो विचार मंच ने नारेबाजी कर फूंका पुतला
राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
जावर. जेएनयू की आग पूरे देश में फैली हुई है. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया द्वारा देश विरोधी नारे लगाए जाने पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में मंगलवार को नगर के नरेन्द्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने देश द्रोहियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जावर जोड़ पर जेएनयू का पुतला फंूका. साथ ही मंच के कार्यकर्ताओंन ने कन्हैया और उसके सभी आरोपी साथी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.इस मौके पर तहसील अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, आनन्द माहेश्वरी, आशीष सोनी, शैलेष चौरसिया, मनोहर सिंह, दीपक सोलंकी, राहुल राठौर मील, अरविन्द गवाखेड़ी, शेलेन्द्र, रितेश, राजा, रिंकु सोनी, प्रतीक शर्मा, गोलू, संदीप, जितेन्द्रसिंह, कृपालसिंह, नरेन्द्र माईसेम, रोहित, दिपक आदि शामिल थे.
युवा चेतना मंच ने की जेएनयु कांड की सीबीआई से जांच की मांग
सीहोर. चुवा चेतना मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को फैक्स के माध्यम से दिल्ली के जेएनयु में राष्ट्र विरोधी लोगों द्वारा देश द्रोही नारे लगाने लगाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें किसी गिरोह का हाथ है. जो कि देश को तोडऩा चाहता है एवं देश शांति व्यवस्था भंग करना चाहता है. इसलिए इस घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए. मांग करने वालों में ज्ञानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, मोहन चौरसिया, हरीश राठौर, जगदीश शर्मा, रामगोपाल वर्मा, निर्मल पंवार, हृदेश महेश्वरी, नागेन्द्र तोमर, अजय मिश्रा, भगवत, अनिल शर्मा, मुकेश पाटीदार, मनोज राठौर, राजकुमार राठौर आदि शामिल हैं.
प्राचार्य ने व्यक्त किया आभार
सीहोर. समग्र शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल को एक मांग-पत्र सौंपा गया था जिसमें से एक मांग कर्मचारियों का बीमा मान ली गई है. मंडल द्वारा परीक्षा में लगे सभी कर्मचारियों का बीमा करने के लिए कुल राशि रुपए 6,30,000 के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है. जिसकी अवधि 1 मार्च से 5 मई तक रहेगी.इस मौके पर अध्यक्ष आरके बांगरे, रवीन्द्र सक्सेना, महासचिव आलोक शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता बडग़ुर्जर, श्रीमती सुधा सालोमन, डीसी बाहेती, नारायण सिंह ठाकुर, जीके माथुर, आरडी साहू, केडी श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता जैन, श्रीमती समा श्रीवास्तव एवं जिले के समस्त प्राचार्य एवं समग्र शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ सचिव द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल का आभार व्यक्त किया है.
मानवीय मूल्यों की स्थापना धर्म का आधार: डॉ. वेदांती
सीहोर. श्रीराम चरित मानस का उद्देश्य समाज में मानवीय मूल्यों को स्थापित करना है. क्योंकि समाज भौतिकता की दौड़ में मानवीय मूल्यों को भूलता जा रहा है. धर्म मानवीय मूल्यों पर ही आधारित होता है. उक्त बात ग्राम बरखेड़ाहसन में आयोजित बजरंग वाहिनी और मानस प्रचार समिति के तत्वाधान में जारी नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्वामी डॉ. रामकमल दास वेदांती ने कही. बुधवार को श्रीराम कथा में भगवान श्रीराम की अनेक प्रेरणा प्रसंगों की मार्मिक व्याख्या की.स्वामी वेदांती ने कहा कि हमें भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा मिलती है. भगवान श्रीराम ने अपने कुल की मर्यादा को ध्यान में रखकर व अपने पिता के वचन को निभाने पूरा राजपाठ त्याग कर वन चले गए. इससे हमें सीख लेनी चाहिए कि हमें स्वयं की चिंता न कर अपने परिवार समाज व देश के लिए सब कुछ त्याग करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए.   इसलिए अच्छे कार्यों को टालने से बेहतर शीघ्र करना उचित होता है. उन्होंने कहा कि सदैव प्रसन्न रहने की प्रेरणा भगवान श्रीराम से लेनी चाहिए. भगवान जहां भी रहते वहां प्रसन्न रहते हैं दुख उनसे कोसों दूर ही रहता है. कौशल्या चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बेटे को वनवास होने के बावजूद भी उन्हें अपने पति का वचन याद रहा. बेटे को वनवास होने के बावजूद भी वह किसी को दोषी नहीं मानती, वे कहती थी कि सभी के सुख-दुख का कारण कर्म होता है. मन को स्वच्छ करने की जरूरतयहां पर मौजूद विद्यार्थियों को स्वामी जी ने शिक्षा दी की जीवन में बाहर की स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता पर ध्यान देना जरुरी है. बाहर का वातावरण भले ही स्वच्छ हो लेकिन हमारे विचारों में गंदगी हो तो वह उसे भी दूषित कर देगी. सभी ने दीन दुखियों की सेवा, नेक-नियत, सत्कर्मों व अहिंसा को धर्म बताया. लेकिन दुनिया का कोई भी धर्म हमें हिंसा का पाठ नहीं पढ़ाता. मन की गंदगी के कारण दुनिया में कुछ लोग को दरिंदगी फैलाने का कार्य कर रहे हैं. इससे आतंकवाद जैसी समस्या सामने आ रही है. यह धर्म का मार्ग छोडऩे के कारण आ रही है.कैकेयी के बारे में बतायास्वामी जी ने पूर्व में कहा कि अनेक ऋषि मुनियों को दर्शन देने के लिए श्रीराम को वन जाना आवश्यक था. ऐसे में कैकेयी की भूमिका प्रशंसनीय है. तीनों माताओं में सर्वाधिक स्नेह श्रीराम को कैकेयी करती थी. राम का बचपन कैकेयी की गोद में ही बीता है. श्रीराम जानते हैं कि कैकेयी के अलावा वनवास की परिस्थिति और कोई कोई नहीं बना सकता है. अत: श्रीराम की प्रेरणा से ही वनवास का प्रसंग उपस्थित हुआ. श्रीराम के प्रति स्नेह के लिए कैकेयी को कलंक सहन करना पड़ा.
सत्य सांई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय में केम्पस प्लेसमेन्ट संपन्न
सीहोर. 24 फरवरी को श्री सत्य सांई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय में केपीटल बूस्टर इंदौर की मल्टी नेशनल कंपनी की केम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव के अंतर्गत 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिनमें से 40 विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर 1.75 से 3 लाख प्रतिवर्ष वेतन पर नियुक्ति पत्र दिया गया.

0 comments: