खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 16 May 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 16 May 2018
कल सूर्य उदय 5.40 सूर्य अस्त 6.57 अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस
स्कूलों में अब यस सर, यस मैडम नहीं उपस्थिति पर विद्यार्थी बोलेगें जय हिंद विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए आदेश हुए जारी
सीहोर। स्कूलों में उपस्थिति के दौरान विद्यार्थियों को अब यस सर, यस मैडम अथवा कुछ अन्य बोलने की जगह विद्यार्थियों को जय हिन्द बोलना पड़ेगा। इस आशय के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूलों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने के समय हर स्कूल में अपने अपने शब्दों को प्रयुक्त किया जाता है, यस सर, यस मैडम, प्रेजेन्ट मेम आदि शब्दों का उपयोग अपने अपने स्तर पर स्कूल संचालकों द्वारा कराया जाता है इसको देखते हुए और स्कूली विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए अब सभी स्कूलों में उपस्थिति के समय विद्यार्थियों को जय हिन्द बोलने के आदेश जारी किए गए है। स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के विद्यालयों में उपस्थिति लिए जाने के समय विद्यार्थियों द्वारा पृथक पृथक शब्दों का उपयोग किया जाता है इस संबध में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना जागृत करने की दृष्टि से प्रदेश की शालाओं में कक्षाओं की उपस्थिति के दौरान विद्यार्थियों द्वारा जय हिन्द शब्द का उपयोग किया जाए।
मतपत्र पर जब एक प्रत्याशी का नाम नदारद मिला, एक प्रत्याशी का नाम दो बार प्रिंट हुआ 1 घंटें तक रुका रहा मतदान सभी प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित करना पड़ा
विजयी प्रत्याशियों की पैनल ने मनाया दूसरे दिन जश्न, हार जीत को लेकर दिन भर चला चर्चाओं का दौर
सीहोर। कल हुए जिला अभिभाषक संघ चुनाव में उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक प्रत्याशी का नाम ही मत पत्र से नदारद मिला जबकि एक प्रत्याशी का दो बार नाम प्रिंट हो गया जिससे करीब एक घंटें तक मतदान रुका रहा, आखिरकार सभी प्रत्याशियों को विजयी घोषित करना पड़ा, आज दूसरे दिन विजयी प्रत्याशियों की पैनल ने जीत का जश्र मनाया और दिन भर हार जीत को लेकर दिन भर चर्चाओं का दौर चलता रहा। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर कल दिन भर सरगर्मी बनी रही, प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान प्रारंभ होने के करीब पन्द्रह मिनिट बाद एक अभिभाषक द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया कि कार्यसमिति के लिए चुनाव मैदान में उतरे एडवोकेट अजय जैन का नाम दो बार मत पत्र में प्रिंट हो गया है जबकि एक अन्य प्रत्याशी कैलाश कुशवाह का नाम मतपत्र में प्रिंट ही नहीं हुआ है 15 सदस्यी कार्यसमिति के लिए 17 अभिभाषक मैदान में थे लेकिन मतपत्र पर 16 ही प्रत्याशियों के नाम थे, बताया जाता है कि जब इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया तब तक करीब एक दर्जन से अधिक अभिभाषक अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। चुनाव अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि करने के लिए मतदान प्रक्रिया रोकी गई करीब एक घंटें तक मतदान रुका रहा, आखिर कार यह निर्णय लिया गया कि चूंकि मतदान प्रारंभ हो चुका है इसलिए सभी 17 अभिभाषकों को ही कार्य समिति का सदस्य निर्वाचित घोषित किया जाता है इस निर्णय के बाद दोबारा मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें देर शाम से परिणाम आए जिसमें एडवोकेट अनिल पारे और एडवोकेट बृजेन्द्र सिंह चंदेल समर्थित पैनल के अधिकांश प्रत्याशी विजयी घोषित हुए जिन्हें बधाई देने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ हुआ विजयी पैनल के अभिभाषकों द्वारा आज जश्र भी मनाया गया सभी में उत्साह का माहौल देखा गया कल विजय हुए शरद जोशी अध्यक्ष, आजाद पाराशर उपाध्यक्ष, लखन परमार सचिव, संजय सिंह पटेल सहसचिव, राजेन्द्र सिंह ठाकुर पुस्तकालय अध्यक्ष, शैलेन्द्र आर्य कोषाध्यक्ष को जिले के अभिभाषकों और शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई दी गई।
बालिका के साथ दुष्कृत्य, युवती सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज, युवती और उसका भाई पहले सलकनपुर ले गए बाद में घर पर उनके मौसेरे भाई ने ज्यादती कर जान से मारने की दी धमकी
सीहोर। मण्डी थाना अन्तर्गत एक 16 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कृत्य कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चितावलिया हेमा निवासी 16 वर्षीय बालिका को माह फरवरी में शिवरात्रि के दिन चाणक्यपुरी सीहोर निवासी कपिल वर्मा एवं उसकी बहन शर्मिला वर्मा उसके घर से सलकनपुर दर्शन कराने का कहकर बाइक पर बैठाकर चाणक्यपुरी ले आये और यहॉ से इन्होंने अपने मौसेरे भाई ओमप्रकाश वर्मा के साथ सलकनपुर गये वहॉ से रात को वापस कपिल वर्मा के मकान पर आये जहॉ कपिल और शर्मिला ने उसे एक कमरे में सुला दिया तथा कपिल, शर्मिला एवं ओमप्रकाश दूसरे कमरे में सो गये बताया जाता है कि रात को ओमप्रकाश वर्मा बालिका के कमरे घुस आया और उसकी मर्जी के बिना ज्यादती की तथा जान से मारने की धमकी दी।
दहेज में कार, बाइक सोना नकदी नहीं मांगी भैंस, भैंस न लाने पर दी प्रताडऩा ससुराल छोड़ कर मायके आई विवाहिता ने कराई रिपोर्ट दर्ज
सीहोर। दहेज में भैंस की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताडऩा से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना दोराहा में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर लिया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम इमलिया टप्पर निवासी 23 वर्षीय सदारून बी का निकाह ग्राम सलेपुर निवासी मोसीन के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही मोसीन द्वारा सदारून बी को दहेज में भैंस न लाने की बात को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा। इसमें उसके पति के साथ देवर इकराम खॉ द्वारा सहयोग किया जाता था । सदारून बी ने पुलिस को बताया कि दहेज में भैंस न लाने की बात पर से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट कर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी प्रताडऩा से तंग वह मायके आ गई तथा दोराहा थाने में रिपोर्ट की।
तलाक करवाने के 25 हजार रुपए लिए जब मांगने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी
सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत एक विवाहिता से तलाक करवाने के 25 हजार रूपया वापस मांगने पर एक ग्रामीण ने उसके साथ गाली गलोच कर मारपीट की जानकारी के अनुसार जमशेद नगर कस्बा निवासी सुमेरा बी से ग्राम बकतल निवासी इस्माईल पिता हिम्मत खॉ ने तहसील वाली मस्जिद के पास बीते सोमवार को 25 हजार रूपये तलाक करवाने के रख लिये थे जो मांगने पर उसने विवाहिता के साथ गाली गलोच कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
दो सटोरिये गिरफतार
सीहोर। कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैण्ड गंज सीहोर के पास अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते मुकेश पिता शिवप्रसाद कोली निवासी पुरानी निजामत कस्बा, तथा पीली मस्जिद कस्बा सीहोर के पास से अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये जाकिर हुसैन निवासी राठौर मोहल्ला के पीछे कस्बा सीहोर को रंगे हाथों गिरफतार कर इनके पास से 1400/-रूपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
ट्रक ने टक्कर मारी
सीहोर। नसरूल्लागंज थाना अन्तर्गत अज्ञात ट्रक के चालक ने बुधवार की शाम को अकावलिया व नंदगांव के मध्य महागांव जदीद निवासी एक ग्रामीण की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें 50 वर्षीय रमेश कीर को चोटें आई ।
अलीपुर आष्टा से बालक लापता परिजन और पुलिस तलाश में जुटे
सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत अलीपुर आष्टा निवासी 17 वर्षीय बालक फैजान पिता अहमद नूर अपने घर से बिना बताये कही चला गया । पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर बालक को खोजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं ।
सडक़ दुर्घटना में घायल की मौत
सीहोर। जावर थाना अन्तर्गत गत दिनों सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल न्यू मिनाल रेसिडेंसी भोपाल निवासी 62 वर्षीय सुरेशचन्द्र पिता बद्रीलाल धनगर को उपचार हेतु नर्मदा अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
विकासखंड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर 18 को
सीहोर, 16 मई,2018 जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार सीहोर जिले में 18 मई,2018 को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक समस्त विकासखंडों के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविरों में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक / कर्मचारी उनकी स्थापना संबंधी सभी स्वत्वों, समस्याओं और शिकायतों यथा वरिष्ठता निर्धारण, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, वरिष्ठ वेतनमान, वेतन संबंधी समस्या, वेतनवृध्दि, अंशदान कटोत्रा, अवकाश संबंधी समस्या, सामान्य भविष्य निधि, गोपनीय चरित्रावली आदि हेतु आवेदन दे सकेंगे। यह शिविर पूर्णत: व्यक्तिगत परिवेदनाओं के लिए रहेगा। शिविर में स्थानांतरण आवेदन, नीतिगत निर्णय संबंधी आवेदन, मांग और सुझाव संबंधी आवेदन नहीं लिये जा सकेंगे। शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों का स्कूल शिक्षा विभाग व्दारा निर्धारित समयावधि में सक्षम अधिकारी व्दारा निराकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 18 मई,18 को विकासखंड स्तरीय उक्त शिविरों के आयोजन होने से इस तिथि को पूर्व में निर्धारित जिला स्तरीय शिविर अब आयोजित नहीं किया जाएगा।
पटवारी में चयनित अभ्यर्थियों का सत्यापन तथा काउसिंलिंग 26 को काउंसिंलिंग में उपस्थित अभ्यार्थियों को दस्तवेजों की मूलप्रति साथ लाना आवश्यक
सीहोर, 16 मई,2018 आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के निर्देशानुसार पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों का सत्यापन तथा काउसिंलिंग 26 मई,2018 को प्रात: 10 बजे से शासकीय महिला पोलीटेक्निक महाविद्यालय भोपाल नाका सीहोर में किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर सीहोर ने बताया कि काउंसिंलिंग में उपस्थित अभ्यार्थियों को दस्तवेजों की मूलप्रति साथ लाना आवश्यक है। दस्तावेजों में स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र- जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं बोर्ड की मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्तजनों हेतु नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाणपत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी व्दारा सत्यापित शपथ पत्र (शपथ पत्र का प्रारूप सीएलआर वेबसाइट पर उपलब्ध) शामिल है।
31 मई को विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा मानव श्रृंखला अलग अलग दिशाओं में बनाई जाएगी
सीहोर, 16 मई, 2018 आगामी 31 मई,2018 को विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन सामान्य में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बीडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है ताकि तम्बाकू एवं गुटखा, बीडी, सिगरेट के सेवन की बढती प्रवृत्ति से युवाओं एवं जनसामान्य को कैंसर, टीबी, हृदयघात बीमारियों से बचाया जा सके तथा तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु जनजागृति का वातावरण बनाया जाकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने का संदेश दिया जा सके। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के सफल आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर 31 मई को नशा मुक्ति मानव श्रृंखला समय सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक बनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर मानव श्रृंखला स्थानीय कोतवाली चौराहा से प्रारंभ होकर अलग अलग दिशाओं में बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला जिले के सभी जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जाएगी जिसमें समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय के छात्र - छात्राएं एवं स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। कलापथक दल के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नुक्कड नाटक, संगीत आदि का आयोजन तथा स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं जैसे वाद विवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला प्रतियोगितायें का आयोजन किया जायेगा। पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा स्वैच्छिक संस्थाओं में सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आयोजित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने और कार्यक्रम आयोजन के बाद पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रुप से भेजने के निर्देश दिये है।
स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने शुरू किया खुद का प्रशिक्षण केन्द्र आजीविका मिशन की अभिनव पहल
सीहोर, 16 मई,2018 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़कर महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में महिलाओं ने समूह बनाकर, ग्राम संगठन की नींव रखी साथ ही संकुल स्तरीय संगठन बनाकर बेहतर दिशा में कार्य कर रही है। दुर्गावती सामुदायिक सहयोग संगठन का किया गठन 10 ग्रामों की समूह की महिलाओं ने मिलकर दुर्गावती संगठन का गठन किया जिसमें महिलाओं द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान पर कार्य किया जा रहा है। प्रशासन की मदद से जिला मुख्यालय पर की प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना समय-समय पर महिलाओं को प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, इस हेतु उन्हें खाली भवन की जरूरत महसूस हो रही थी, जिसका जिक्र उनके द्वारा प्रशासन के सामने किया, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से जिला पंचायत के पुराने भवन को प्रशिक्षण केन्द्र के लिये आवंटित किया गया। महिलाओं ने स्थापित की 40 लोगों की आवासीय व्यवस्था समूह की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र में 40 लोगों की आवसीय व्यवस्था की गयी है। साथ ही रहने एवं भोजन की भी संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है, महिलाओं की सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गयी है। खास बात तो यह है कि पूरे प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन ग्रामीण महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है अन्य सुविधाएँ प्रशिक्षण कक्ष में आधुनिक प्रोजेक्टर, माईक सिस्टम, कूलर, पंखे, बोर्ड, फिल्टर पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था है। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण भी अनुभवी महिलाओं द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रारंभ वर्तमान में प्रशिक्षण केन्द्र में सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण संचालित है। यह प्रशिक्षण लगातार 10 जून तक संचालित रहेगा, इस प्रशिक्षण के दौरान लगभग 220 स्व सहायता समूहों की महिला सदस्य प्रशिक्षित होगीं। भविष्य की योजना जिला परियोजना प्रबंधक श्री संदीप सोनी के अनुसार इस प्रशिक्षण केन्द्र में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित कराए जाएंगे साथ ही अन्य जिलों के समूहों सदस्यों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र में बच्चों के खेलने के लिये बेबी केयर सेन्टर एवं माँ अपने बच्चे को दूध वगैरह पिला सके, इस हेतु मदर फिडिंग सेन्टर की स्थापना भी की जाएगी।
तुलाई बंद हाइवे पर आधा घंटा चक्का जाम रहा
लाडकुई की मंडी में नेफेड द्वारा चल रही तुलाई को किया बंद जिसको लेकर किसानो ने किया हंगामा जानकारी लेने पर सोसायटी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि खरीदे गए चने का परिवहन नहीं होने के कारण तुलाई बंद कर दी गई है क्योंकि पूर्व में 10 से 15 हजार क्विंटल चना तोल लिया गया जिसका आज दिनांक तक परिवहन नहीं किया गया पूरा चना खुले में रख होने के कारण व मौसम की खराबी को देखते हुए तोल बंद कर दिया गया तो किसानों द्वारा राजस्व विभाग को सूचना दी गई जिस पर नायब तहसीलदार एस आर देशमुख द्वारा किसानों को समझाते हुए 12:00 बजे तक तोल शुरू करने का आश्वासन दिया गया लेकिन जब तुलाई कार्य 12:00 बजे तक शुरु नहीं किया गया तो किसानों ने उग्र रूप धारण कर मंडी के सामने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया करीबन आधा घंटा चक्का जाम रहा इसके बाद जिला उपाध्यक्ष रवि मालवीय एवं नायब तहसीलदार देशमुख द्वारा हस्तक्षेप कर किसानों को समझाया गया तोल प्रक्रिया को शुरू कराई गई।
दाँगी के नेतृत्व में मनाया भाजपा की जीत का जश्न
श्यामपुर दोराहा- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम सिंह दांगी (भोजाखेड़ी) के नेतृत्व में कर्नाटक विधानसभा की भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर दौराहा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर एवं पार्टी का झंडा वंदन कर कर्नाटक में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर जश्न मनाया गया उस समय हेम सिंह प्रजापति कैलाश साहू राजेश दांगी देशराज प्रजापति नंदकिशोर मीणा सुरेंद्र दांगी राजू प्रदीप मोनू ठाकुर जितेंद्र विकास अंशुल ठाकुर रुपेंद्र अभिषेक शुभम सोनू दीपक जीवन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत भाजपा की जनविरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाये कांग्रेस कार्यकर्ता
सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री ज्योतिराज सिंधिया का श्यामपुर आगमन पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व किसानों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश कटारे, अनुसूचित जाति कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले, सीहोर जिला शहर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पार्षद आरती खंगराले, भगत सिंह तोमर, आशीष गुप्ता, ओमकार यादव, कैलाश जाटव, श्रीमती आशा गुप्ता, राधाबाई यादव, हनीफ कुरैशी, आसिफ अंसारी, अरुण राय, जावेद खान उपस्थित कांग्रेस जनों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के गगनभेदी नारों के साथ श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को श्री सिंधिया ने सभी को संबोधित करते हुए अपने स्वागतोत्तर में कहां कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर नजर आ रही है प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर तक भाजपा की जनविरोधी नितियों को आमजन तक पहुंचायें। मिशन 2018 के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर तक की तैयारी करें।
नवागंतुक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत स्थानांतरित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी विदाई
सीहोर। सीहोर नगर के भाजपा पार्षद आरिफ पहलवान, इरशाद पहलवान, साजिद शाह, समाज सेवी मेहफूज बंटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नवागंतुक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव से सौजन्य भेंट कर उन्हें हार-फूल माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही स्थानांतरित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह का स्थानांतरण होने पर हार-फूल माला पहनाकर उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें विदाई दी।
गुलजारी का बगीचा में चौक पड़ी नालियों की निकासी के लिये एसडीएम ने दिये निर्देश
सीहोर। बुधवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देश पर एसडीएम श्री राजकुमार खत्री और सीएमओ नगर पालिका श्री सुधीर कुमार सिंह ने अमले के साथ गुलजारी का बगीचा पहुंचकर वहाँ अवरुद्ध पड़ी नालियों से पानी की निकासी हेतु मौका मुआयना कर तत्काल पाईप लाईने एवं पक्की नाली बनाने के निर्देश दिये। इस क्षेत्र में यह समस्या पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। अब से 20 साल पूर्व पानी की निकासी के लिये हाईवे पर एक पुलिया बनी हुई जिसे स्थानीय लोगों ने अपने स्वार्थवश बंद कर अन्य स्थान से एक और पुलिया निर्मित करवा दी गई थी। किन्तु यहाँ से भी पानी की निकासी का मार्ग नहीं मिल पा रहा था। प्रशासन ने अंतिम निर्णय लेते हुए पूर्व वाली पुलिया को ही दुरुस्त करवा कर पाईप लाईन के सहारे नालियों के पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। शीघ्र ही स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।
भारतीय मजदूर संघ व मप्र राज्य कर्मचारी संघ शाखा द्वारा ओपी शर्मा, बीआरसीसी सीहोर बनाये जाने पर बधाई
सीहोर। भारतीय मजदूर संघ शाखा सीहोर एवं म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर द्वारा ओपी शर्मा को विकास खण्ड स्त्रोत संमन्वयक सीहोर बनाये जाने पर माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनको बहुत-बहुत बधाई दी। बधाई देने वालों में अनील शर्मा महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, पं. संतोष शर्मा प्रांतीय सहमहामंत्री, गोपाल सिंह ठाकुर संभागिय अध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, संतोष जैन संतु जिलाध्यक्ष, बी के मिश्रा, वीर सिंह, रामबाबू सक्सेना, सुरेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, महेश बाबू शर्मा, दिनेश शर्मा, सुरेन्द्र यादव, दिनेश मेवाड़ा, राम सिंह यादव, श्रीमति हेमलता सेंगर, श्रीमति गायत्री श्रीवास्तव, श्रीमति शशी शर्मा, विजेन्द्र वेश, शंकर लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
पेंशनरो को सातवें वेतनमान में 2.57 एवं पेंशनर्स हेल्थ स्कीम बनाने से पेंशनरों मे हर्ष मुख्यमंत्री का आभार माना
सीहोर। मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिटायर्ड पेंशनरों से मुलाकात कर सातवें वेतनमान में 2.57 दिंनाक 01.01.2016 से पूर्व रिटायर्ड कर्मचारियों दिए जाने एवं पेंशनर हेल्थ स्कीम लागू किए जाने से पेंशनर्स समाज भोपाल की ओर से श्री डी पी दुबे प्रांताध्यक्ष एंव श्री के एल बैरागी पेंशनर्स समाज अध्यक्ष जिला सीहोर, डॉ. साधु राम शर्मा, राममूर्ति शर्मा, डी के दुबे (से.नि.स.व.स.), दिनेश तिवारी, डी के जैन, मुन्ने मिया, प्रीतम चौरसिया, सी एस ठाकुर, विष्णु तिवारी, सीताराम वर्मा, एन पी शर्मा, हरि शंकर श्रेती नसरूल्लागंज, श्री के एल बैंरागी अध्यक्ष पेंशनर्स समाज सीहोर ने बताया कि पेंशनरो को सरकारी अस्पतालों में पेंशनर्स हेल्थ स्कीम बनाकर ईलाज की सुविधा देने पर भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। मुख्य मंत्री की इस घोषणा पर मुख्य के निर्वाचन क्षेत्र बुदनी से 21 मई 2018 को प्रात: निकाले जाने वाली पेंशनर्स स्वाभिमान न्याय यात्रा आम सभा का कार्यक्रम निरस्त किया गया है। उक्त आशय की जानकारी श्री डी पी दुबे प्रांताध्यक्ष म.प्र. पेंशनर्स समाज भोपाल द्वारा दी गई।
अग्रवाल महिला के तत्वाधान में डांस समर कैंप पांच जून से आरंभ
सीहोर। गर्मी की छुट्टियों में प्रतिभाओं को तराशने के लिए शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आगामी पांच जून से अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में डांस समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि शहर में पहली बार होने जा रहे डांस समर में आगामी पांच जून से बालक-बालिका वर्ग के साथ युवतियों और महिलाओं के लिए एक ही जगह पर सभी वर्गो एवं सभी समाजों के लिए राजस्थानी घूमर, पंजाबी डांस भांगड़ा, सदा बाहर गाने और ढोल सहित अन्य विधाओं की जानकारी प्रशिक्षक द्वारा दी जाएगी। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि आगामी पांच जून से आरंभ होने वाले शिविर का समय दोपहर तीन बजे से छह बजे तक रहेगा। अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित डांस समर कैंप की तैयारियां पूरी कर ली है। कैंप में शामिल होने वाले अपना रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते है।
झूठी शिकायतकर्ता पर कार्रवाई की मांग कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों संयुक्त कलेक्टर का दिया ज्ञापन
सीहोर। ब्रिजिश नगर के सरपंच और सचिव के द्वारा पात्र हितग्रियों को सरकार की संपूर्ण योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। फिर भी चुनावी रंजिशवश सरपंच और सचिव की झूठी शिकायते की जा रहीं है। जिस से ग्राम पंचायत की छबि खराब हो रहीं है। बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह के नाम संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को दिए ज्ञापन में संबंधित शिकायतकर्ता पर कार्रवाई करने और जनहितैशी कार्य कर सरकार की योजनाओं का गांव में बेहतरीन क्रियांवयन करने पर सरपंच सचिव को पुरस्कृत करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया की गांव का धमेंद्र पुत्र सुमेर सिंह मेवाड़ा पुरानी चुनावी रंजिश के चलते बेबुनियाद शिकायत कर रहा है इसी शिकायतकर्ता ने पूर्व में पात्र गरीबों के नाम भी बीपीएल सूची से तहसीलदार अलका मैडम से कटवा दिए थे जबकी जांच में सभी पात्र गरीब पाए गए थे। उक्त शिकायत कर्ता केवल प्रशासन को गुमराह कर गरीब तबके को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखना चाहता है। सरंपच सचिव के द्वारा हितग्राही प्रेमनारायण कमला बाई को आवास योजना का लाभ दिया है दोनों हितग्राहीं पात्र है बाबजूद इस के शिकायत कर्ता इनको अपात्र बता रहा है। ग्राम के मोहननाथ, रसीद खां प्रहलाद, अनौखीलाल, भागीरथ, राधेश्याम मेवाड़ा, घीसीलाल, रमेशचंद्र, रतन सिंह, पप्पु सिंह, परवेज खां, राजेश, देवकरण सहित अन्य ग्रामीण ज्ञापन देने वालों में शामिल है।
ब्राह्मण समाज ने दी श्रद्धांजलि
सीहोर| सर्व ब्राह्मण समाज सीहोर द्वारा नारायण प्रसाद दुबे ब राहुल शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की l
भागवत कथा के श्रवण से हो जाते हैं सब दुख दूर कथावाचक शर्मा पगारिया हाट में निकली भव्य कलश यात्रा
आष्टा | भागवत कथा के सुनने मात्र से ही मनुष्य के सब दुख दूर हो जाते हैं और उसे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है| उक्त विचार पगारिया हाट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस कथावाचक पंडित जगदीश शर्मा ने व्यक्त किए| कथावाचक शर्मा ने कहा कि सुख और दुख जीवन के दो पहिए हैं जो कि मनुष्य के जीवन में निरंतर आते जाते रहते हैं| हमें कभी भी सुख में अहंकार नहीं करना चाहिए और यह सदैव याद रखना चाहिए कि हमारे पास जो धन वैभव समृद्धि है वह सब प्रभु की कृपा से मिली है। इसलिए हमें प्रतिदिन भगवान का पूजा अर्चना करना चाहिए। साथ ही हमें विपत्ति के समय घबराना नहीं चाहिए हमें विपत्ति के समय ईश्वर में अटूट विश्वास रखना चाहिए और भगवान से क्षमा याचना कर अपनी गलतियों की माफी मांगना चाहिए। ऐसा करने से भगवान अपने भक्तों की हर पीड़ा को हर लेते हैं। और उनके जीवन में सुख समृद्धि प्रदान कर आनंद कर देते हैं। इसलिए मनुष्य को संसारिक मोहमाया में ईश्वर को सदैव याद रखना चाहिए और और भगवान का नाम निरंतर जप करते रहना चाहिए| बुधवार को कथावाचक शर्मा ने सुखदेवजी का जन्म राजा परीक्षित का जन्म राजा परीक्षित को श्राप के वृतांत कथा में सुनाएं| समिति के मांगीलाल महेश्वरी ने बताया कि बुधवार को सुबह के समय ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव के सभी प्रमुख मार्गो से भव्य कलश यात्रा निकाली गई|कलश यात्रा का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया|
साहब बारिश से पहले दे दो आवास बमूलिया खिची के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
सीहोर। सरपंच और सचिव आवास देने की बात को टाल रहे है, हम पात्र है लेकिन आपात्रों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ दे रहे है। हम झोपडिय़ों में रह रहे है बारिश के मौसम में रहना दुष्वार हो जाएगा। साहब बारिश आने के पहले हीं आवास दे दिजीए ये बात आष्टा तहसील के ग्राम बमूलिया खिची से पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े से कहीं। कलेक्ट्रेट पहुंचे अनुसुचित जाति के रामचरण, राजमल, राजल बाई, धनुबाई, कृष्णा बाई, गुलाब बाई, भूरी बाई, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पौषण करते है कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत के द्वारा किसी भी योजना का लाभ आज तक नहीं दिया गया है।
सफाई की अभियान के लिये नागरिको को किया जागरूक
आष्टा। स्वच्छ भारत प्रशिक्षण में रोजना स्वच्छता के लिये एक नया कदम उठाया जा रहा है ग्राम देवनखेडी में कोई सफाई कर्मी ना होने के बाद भी ग्रामवासीयो ने वार्ड क्रमांक 8 में नालो की सफाई की अभियान के लिये नागरिको को जागरूक रत्ना वोहरा द्वारा किया जा रहा है। साथ ही कुमारी रत्ना वोहरा द्वारा निशुल्क ग्राम की बालिकाओ को मेंहदी, कडाई ब्यूटी पार्लर का भी काम सिखाया जा रहा है। इस सफाई अभियान का समापन 20 मई को ग्राम देवनखेडी के नागरिको सहित नगर के कई सम्मानीय अतिथिगण के उपस्थिती में सम्पन्न होगा। कुमारी रत्ना वोहरा के 100 घंटे इस अभियान में पूर्ण होने पर आयोजन किया जायेगा। इस अभियान में सहयोगी के रूप में देश लहरा वोहरा, टोंडू सेठ, किशोरी लाल, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, मदनलाल, रामचरण देवरिया, बलवान सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह, विजेन्द्र सिंह, श्याम सिंह ठाकुर, महेश कुमार, भगत आदि। सभी के सहयोग से ग्राम देवनखेडी साफ सुथरा दिखने लगा हे वही लोगो के अंदर कुमारी रत्ना वोहरा के प्रयास से लोग अब उचित स्थान पर ही कचरा डाल रहे हे वही रोज अपने घर के आसपास के रोड की भी सफाई अपने दैनिक कार्य में जोडकर कर रहे है।
रमजान माह में मस्जिदो के आसपास सफाई एवं पर्याप्त पानी की व्यवस्था को लेकर मांग
आष्टा। रमजान माह में मस्जिदो के आसपास सफाई एवं पर्याप्त पानी की व्यावस्था को लेकर जिला मिडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के हबीब उर्फ हाफिज बब्बन साहब ने हस्ताक्षर कर एक आवेदन मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन को देते हुए कहा कि 17 मई 2018 से रमजान माह चालू हो रहा है। मस्जिदो में पानी की आवश्यकता होती है वही साफ सफाई की व्यावस्था भी की जाये ताकि इस पाक माह रमजान में मुस्लिम समाज के नमाजी परेशान न हो। क्योकि समाज के लोग पूरे माह रोजे रखते है एवं अल्लाह की इबादत करते है प्रतिदिन सफाई एवं हर एक मस्जिदो में कराई जाये।
मस्जिद के सायरन के अनुसार ही सहराई एवं रोजा अफ्तार करें
आष्टा। महरिस्त मसाजिद, आष्टा मुकर्रर हुफ्फाजे इकराम शाया कर्दा काजी कमेटी मुफ्ति नवेद साहब जुम्मापुरा आष्टा की और से अस्माऐ ग्रामी हुफ्फाजाने कीराम के तहत आष्टा नगर की मस्जिदो में हाफिजे कुरान ए पाक अदा करायेगे एवं कितने रमजान में पूरे होंगे वह इस प्रकार है। हाफिज बब्बन साहब मस्जिद वाली में 5 रजमान को अदा किया जायेगा वही हाफिज जकी साहब मस्जिद नुरानी में 10 रमजान को, कारी अब्दुल हफीज साहब मस्जिद शाहजहानी में 10 रमजान को, कारी शाह आलम साहब मदरसा फैजे आम वसीम सिद्दिकी 11 रमजान को, हाफिज शेरयारसाहब चॉद मियॉ मस्जिद आलमगीर हाथीखाना में 12 रमजान को, हाफिज सादिक साहब मस्जिद बाडे वाली लंगापुरा 10 रमजान को, हाफिज एहमदनूर मस्जिद डोराबाद में 14 रजमान को, हाफिज उमर साहब मस्जिद रोशनपुरा 20 रमजान, हाफिज मंसूर साहब छोटी मस्जिद मोहम्मदी जुम्मापुरा 14 रमजान, हाफिज आकीब साहब बडी मस्जिद लंगापुरा 14 रमजान को, हाफिज मआज अली यासीन साहब मस्जिद काका मिया वाली में 14 रमजान को, मोलाना समीउददीन साहब मस्जिद हमीदिया 14 रमजान, हाफिज रिजवान साहब छोटी मस्जिद पीली खदान 11 रमजान, हाफिज एजाज साहब मस्जिद काजीपुरा 15 रमजान, कारी इलयास साहब बडी मस्जिद जुम्मापुरा 15 रमजान, हाफिज असलम साहब मस्जिद आलकगीर रोशनपुरा 15 रमजान, हाफिज बुरहान साहब मस्जिद शैखपुरा 15 रमजान, हाफिज जमीलुर्रहमान साहब माजा मस्जिद किला 15 रमजान, हाफिज मो. युसूफ साहब मस्जिद तकिये वाली किला 15 रमजान, हाफिज हारिश साहब मस्जिद कुदसिया बैगम बाहर वाली मस्जिद 15 रमजान, हाफिज सादिक कुरैश साहब मस्जिद कुरैशियान15 रमजान, मुफ्ति अब्दुल हमीद साहब छोटी मस्जिद अलीपूरा 15 रमजान, हाफिज मुकीम साहब मस्जिद जाहेदा ममराशाह वाली 26 रमजान, हाफिज इरफान साहब मस्जिद फातमा 20 रमजान, हाफिज अब्दुल रहमान मस्ज्दि टेकरी 12 रमजान, हाफिज अयाज मस्जिद बडी ईट वाली लंगापुरा 20 रमजान, हाफिज मुस्तकीम साहब मस्जिद तहसीलवाली किला 20 रमजान, हाफिज रफीउल्लाह साहब मस्जिद जामनवाली किला 26रमजान, मौलाना अब्दुल रज्जाक साहब बडी मस्जिद अलीपूर 27 रमजान, हाफिज इजहार बैग मस्जिद अमजद बैंग जुम्मापुरा 27 रमजान, हाफिज अमान उल्लाह मस्जिद जमीला 14 रमजान, हाफिज अब्दुल वाहब मस्जिद अब्दुल रहमान लंगापुरा 15 रमजान, हाफिज आमीन साहब शब्नम ढाबा बायपास 28 रमजान, हाफिज नौशाद साहब मरहूम शहजाद भाई धुंधु भई के मकान पर 20 रमजान, हाफिज जावेद मेडिकल शेख चॉद का मकान काजीपुरा 11 रमजान, हाफिज युसूफ साहब सईद भाई लकडी वाले 11 रमजान, हाफिज हारिश आसीफ भाई आसीफ भाई के मकान पर 26 रमजान को इन स्थानो पर कुरान ए पाक की तिलावत समय के साथ की जायेगी। चॉद दिखने पर आज जुमेरात को अफ्तार का वक्त 7 बजकर 4 मिनट पर होगा वही 18 मई जुमा के दिन सहराई का वक्त 3 बजकर 53 मिनट पर रहेगा। अफ्तर और सहराई अपनी अपनी करीबी मस्जिद के सायरन के अनुसार ही सहराई एवं रोजा अफ्तार करें।
व्यापारीगण बुधवार को इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर दुकान लगाकर न करें व्यवसाय
आष्टा। आष्टा अंचल के लिए प्रतिबुधवार को शमशान के सामने लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार को व्यवस्थित करने के लिए नपाध्यक्ष कैलाश परमार के निर्देश पर नपा अमले द्वारा बाजार की जगह पर चूने की लाईन डालकर व्यवस्थित किया गया। अलसुबह से लेकर देर शाम तक लगने वाले इस बाजार स्थल पर नगर व आसपास के जिलों से आने वाले व्यापारियों को भी चूने की लाईन डालकर उनकी दुकानों के स्थानों को निर्धारित किया गया। नपाध्यक्ष श्री परमार की मौजूदगी में नपा अमले ने अलसुबह बाजार स्थल पर पहुंचकर बाजार को अलग-अलग भागों में व्यापारिक दृष्टि से बाटा, जिसमें सब्जी की दुकान, मिर्ची की दुकान, किराने की दुकान, कपड़े, जूते-चप्पल की दुकान, नमकीन-मिठाईयों की दुकान, बच्चों के खिलौने और विभिन्न खान-पान से संबंधित दुकानों को अलग-अलग भाग में बाटकर व्यवस्थित रूप से मार्किंग की गई। नपाध्यक्ष कैलाश परमार द्वारा सभी व्यापारियों से आग्रह भी किया गया कि इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर कोई भी व्यापारी अपनी दुकान न लगाए, क्योंकि इससे हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है और नगर में आने व नगर से जाने वाले लोगों को भी आवागमन में बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है। नपाध्यक्ष कैलाश परमार इसके बाद पशुओं के लिए लगने वाले बाजार स्थल पर भी पहुंचे और इन दोनों बाजारों की सीमा को भी अधिनस्थों से निर्धारित करवाया। इस अवसर पर प्रत्येक बुधवार को दुकान लगाने वाले व्यापारीगण, राजस्व निरीक्षक एवं बुधवार बाजार प्रभारी दीपक देवगड़े, वीरेन्द्रसिंह परमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते, स्वच्छता प्रभारी कोमलसिंह चौहान, स्वच्छता जमादारगण राजेश दरोगा, मनोज घेंघट, पप्पू खरे आदि मौजूद थे।
कलश यात्रा के साथ प्रारंभ श्री भागवत महापुराण सप्ताह
आष्टा। आष्टा मे मंडी गेट के सामने स्थित धीरजधाम पं महेष चंदा के निवास पर भागवत सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को अधिकमास के पुनीत पावन अवसर पर श्रीमद भागवत कथा के सप्ताह का शुभारंभ हुआ इस दौरान महालक्ष्मी महिला मंडल ने कलश यात्रा का आयोजन किया जिसमे महालक्ष्मी महिला मंडल के सदस्यो ने बडे ही हर्षोल्लास के साथ सहभागिता करी कलष यात्रा के दौरान महालक्ष्मी मंदिर कृषि उपज मंडी प्रांगण से कलष मे जल भरकर परिक्रमा कर पुनः धीरजधाम गाजे बाजे के साथ पहुची कथा का शुभारंभ भगवताचार्य नगरपुरोहित पं डॉ दीपेश पाठक के द्धारा किया गया भागवत कथा मे मुख्य यजमान परिक्षीत के रुप मे पं श्री सुरेश दुबे इस कथा के लाभार्थी बने है भागवत समिति के महालक्ष्मी महिला मंडल द्धारा बताया गया कि यह आयोजन हम सभी महालक्ष्मी महिला मंडल के सदस्यगण अधिकमास के पुनीत पावन अवसर पर ठाकुर जी के चरणविंद मे अर्पण कर आयोजित कर रहे है इस भागवत सप्ताह के अवसर पर सभी नगरवासी सादर आमंत्रित है इस पुण्य लाभ को प्राप्त कर जीवन को धन्य करे इस अवसन पर रामेष्वर खण्डेलवाल मंडी संचिव किषोर महेष्वरी पं महेष चंदा पाषर्द प्रतिनिधि भगवत मेवाडा विषाल खण्डेलवाल विजय मुदडा सतोष साहू कुमेरसिंह मीट्रठुपुरा राजीव पवॉर अषोक पवॉर एंव अनेक महिलाए उपस्थित थी
0 comments:
Post a Comment