यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, May 24, 2018

हत्या के आरोपी को उम्र कैद और पांच हजार रुपए अर्थदंड गला दबाकर हत्या करने के बाद 3 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए गए थे


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 24 May 2018

कल सूर्य उदय  5.37  सूर्य अस्त 7.00 अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 28  डिग्री सेल्सियस 

हत्या के आरोपी को उम्र कैद और पांच हजार रुपए अर्थदंड  गला दबाकर हत्या करने के बाद 3 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए गए थे

सीहोर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रईस खान ने हत्या के आरोपी को उम्र कैद की सजा और पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित से किया है, अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक राजेश गुप्ता ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार 17 मई 2013 को रिंकू द्वारा रेहटी पुलिस को सूचना दी गई कि वह देलावाड़ी टाइगर रिसोर्ट का मालिक है, वह घर से ढाबे पर आ रहा था तो देखा कि श्याम जी की टंकी के पास रोड पर एक सफेद रंग की टाटा सूमो खड़ी थी, अगला टायर पंचर था, उसने सोचा कि गाड़ी पंचर होगी, कोई आकर ले जाएगा, गाड़ी में खिडक़ी पर लाल पर्दे लगे थे, अंदर कुछ दिखा नहीं था, शाम चार बजे तक गाड़ी खड़ी थी, उसे शक हुआ कि गाड़ी अभी तक खड़ी है, तब उसने गाड़ी के पर्दे हटाकर देखा तो एक व्यक्ति की लाश पीछे की सीट ओर ड्राइवर सीट के नीचे औंधे मुंह पड़ी थी, पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर आई थी, अज्ञात व्यक्ति की लाश की तलाशी लेने पर एक पर्स में मतदाता परिचय पत्र तथा मोबाइल मिला परिचय पत्र में मृतक का नाम मलखान पिता खूबीलाल निवासी समानपुर तथा मोबाइल नंबर से परिवार के देवीराम व सुनील को दी। सूचना  पर मर्ग कायम कर मर्ग जांच के बाद आरोपी अशोक प्रजापति पिता  मांगीलाल निवासी पोलाह थाना मंडीदीप द्वारा उसके साथी संतोष (मृतक) के साथ मिलकर मलखान का गला दबाकर हत्या की और मृतक मलखान के तीन लाख 25 हजार रूपए लूट लिए, आरोपी संतोष की विवेचना के दौरान मौत हो गई उक्त अपराध की जांच के लिए उपरांत आरोपी अशोक प्रजापति के विरुद्ध थाना रेहटी  में हत्या और लूट का मामला कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का विचारण प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रईस खान  के न्यायालय में विचाराधीन था, न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्षीगणों की साक्ष्य व अभियोजन के तर्को पर विश्वास करते हुए आरोपी अशोक प्रजापति को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया, शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक राजेश गुप्ता ने पैरवी की।
                                
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कृत्य करने वाले को दस वर्ष का कारावास

सीहोर। शादी का झांसा देकर एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले युवक को विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह  ने दस साल की सजा और सात हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। फरियादी की ओर पैरबी जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला चौधरी ने की। अभियोजन से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2017 को पीडि़त नाबालिग बालिका की मां ने मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 17 जनवरी को मजदूरी करने के लिए और उसका पति हलवाई का काम करने के लिए गए थे। शाम को जब वह घर लौटे तो उसकी 16 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। आसपड़ोस  और रिश्तेदारों के यहां तलाश करने पर जब उसका पता नहीं लगा तो उसने मंडी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई मंडी पुलिस ने 19 मार्च 2017 को मुनव्वर पिता रहमान अली उम्र 19 साल निवासी कोरी मोहल्ला मस्जिद के पास श्यामपुर के कब्जे से पीडि़ता को जयनगर कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के पास भोपाल से बरामद किया, पूछताछ करने पर पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसे जिला अस्पताल में मिला था। जहां उसने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर मांगा और शादी का झांसा देकर मुझे प्रेमनगर कॉलोनी के पास स्थित एक फैक्ट्री में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कृत्य किया, इसके बाद आरोपी ने पीडि़ता को 17 जनवरी 2017 को मंडी स्थित नवदीप स्कूल के पास बहला फुसलाकर बुलाया और ऑटो से वह शादी का झांसा देकर बस स्टैंड ले गया, इसके बाद बस से वह इंदौर ले गया, जहां उसने एक किराए के मकान में पति पत्नी के रुप में रख कर दो माह तक उसके साथ दुष्कृत्य किया इसके बाद वह पीडि़ता को भोपाल स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जैन नगर ले गया। इसी बीच बालिका गर्भवती भी हो गई। जिसको दवाईयां देकर गर्भपात कराया गया। आरोपी पर दोष सिद्व होने पर गुरुवार को न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह ने दस साल की सजा और सात हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।


मुम्बई सहित अन्य कई शहरों से बेटियां सत्संग में शामिल होने के लिए आएंगी सीहोर

संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति के इस अनूठे आयोजन में देश भर से खास तौर पर आती है बेटियां

मंडल के आमंत्रण पर आती है बेटियां तीन साल से आयोजित किया जा रहा है बेटी दमाद मिलन समारोह


सीहोर। मुम्बई सहित अन्य कई शहरों से बेटियां संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा सीहोर में आयोजित किए जाने वाले सत्संग समारोह में शामिल होने के लिए सीहोर आएंगी, इस आयोजन को लेकर समाज में व्यापक उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक चन्द्रकांत दासवानी ने बताया कि संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा 162 सप्ताह पहले घर घर श्री अखंड धुनी पाठ साहब के आयोजन की शुरुआत सांई की रहमत से की थी इन 162 सप्ताह में 175 से अधिक सत्संग समारोह आयोजित किए गए सीहोर सहित आष्टा, रेहटी, भोजपुर, भोपाल और इन्दौर में भी सीहोर के मंडल द्वारा कार्यक्रम किए जा चुके है जिसका सलाना जलसा हर साल ग्रीष्म कॉलीन अवकाश में बेटी दमाद मिलन समारोह के रुप में मनाया जाता है इस साल तीसरे वर्ष यह आयोजन 27 मई रविवार को शाम 6 बजे से सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर मनाया जाएगा, मंडल द्वारा छह माह से ही इस आयोजन की तिथि घोषित कर दी जाती है ताकि बेटी दमाद रिर्जेवेशन करा सके इस साल मुम्बई कल्याण, बेलापुर शिर्डी, औरंगाबाद, यवतमाल, ग्वालियर,  नागपुर, नीमच, दतिया, इन्दौर, भोपाल, बैरागढ़ आदि कई शहरों से बेटियों और दमाद के शामिल होने की संभावना है। श्री दासवानी ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मकसद शहर की बेटियों को मंडल द्वारा सम्मानित करना है, एक ही दिन में सारे समाज के सदस्यों से उनका मिलना हो जाता है, हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 11. 30 बजे तक घर घर होने वाले इस सत्संग समारोह लोग जन्म दिन, वैवाहिक वर्षगांठ, अपने परिजनों की याद में यह कार्यक्रम कराते है, बीते 162 सप्ताह में यह आयोजन सामाजिक एकता के सूत्रपात में स्थापित हुआ है इस आयोजन में समाज के किसी भी सदस्य से चंदा भी नहीं लिया जाता है जो सदस्य स्वेच्छा से अपना अंशदान देता है केवल उसे ही स्वीकार्य किया जाता है सत्संग से प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग कैंसर पीडि़त मरीजों, नेत्र शिविर, शुगर ब्लड प्रेशर और अन्य जरुरत मंदों के लिए किया जाता है समिति के सदस्यों द्वारा जरुरतमंद लोगों को रक्तदान भी किया जाता है। कार्यक्रम में सत्संग से आम खास को जोडऩे में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले लोगों के सम्मान के साथ साथ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेघावी विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ मे शामिल हुए मुख्यमंत्री दूसरों की भलाई करना भी यज्ञ ही है - मुख्यमंत्री

सीहोर, 24 मई,2018  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 24 मई को सीहोर जिले की बुदनी तहसील के गाँव खबादा मे 21 मई से चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्री रामकथा मे शामिल हुए। उन्होंने कथावाचक सुश्री संध्या तिवारी तथा श्री धीरेंद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों द्वारा भेंट किये गये चाँदी के मुकुट को स्वीकार कर विनम्रता पूर्वक ग्रामवासियों को सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के आयोजन मे इस मुकुट की बिछुड़ियाँ बनवाकर मेरी भांजियों को पहनाना। मुख्यमंत्री ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों की भलाई करना भी यज्ञ ही है। ईश्वर प्राप्ति के तीन मार्ग हैं; ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग। सभी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण से करें तो भी ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाएं जैसे  लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, भावान्तर भुगतान योजना, असंगठित श्रमिकों के कल्याण तथा आवास हेतु भू-अधिकार पत्र वितरण आदि से लोगों के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धन के अभाव मे कोई भी इलाज से वंचित न रहे साथ ही कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, अपेक्स बैंक के प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, सरपंच श्री लाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कल जिले के सघन दौरे पर रहेंगे          
                                                                                                                                                                                        
सीहोर, 24 मई,2018  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 25 मई, 2018 को जिले के बुधनी एवं नसरूल्लागंज के अनेक ग्रामों में पहुंचकर हर ग्राम में जन संवाद करेंगे।  जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.20 बजे बुधनी तहसील के ग्राम बालागांव पहुंचेंगे और यहां जनसंवाद करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे ग्राम बालागांव से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे ग्राम खात्याखेडी पहुंचे और वहां से दोपहर 2 बजे कार व्दारा प्रस्थान कर 2.20 बजे ग्राम बडोदिया, अपरान्ह 4.05 बजे ग्राम हाथीघाट, 5.40 बजे ग्राम रिठवाड, सायं 7 बजे ग्राम ढांढिया, रात्रि 8.15 बजे ग्राम पाचौर तथा 9.15 बजे भादाकुई पहुंचेंगे और जनसंवाद करेंगे। वे रात्रि 10 बजे ग्राम भादाकुई से कार व्दारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

चंदन चोर गिरफतार,  1 लाख 35 हजार रुपए की चन्दन लकड़ी,  कार सहित जप्त, पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार  को भगाने की कोशिश की

कार की चेकिंग की गई तो डिग्गी के पीछे टीन की चद्दर लगी मिली, पीछे की सीट के उपर काले रंग के कवर को हटाने पर चंदन की लकड़ी के छोटे-बड़े टुकड़े रखे मिले

सीहोर। श्यामपुर पुलिस ने चंदन की लकड़ी चोरी करने वाली गैंग के दो सदस्यों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं । आरोपी  अपने साथ मुख्त्यारनगर मार्ग से चोरी की चंदन की लकड़ी एक कार में रखकर कन्नौज (उ.प्र.) ले जा रहे थे । पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,35000/-रूपये मूल्य की चन्दन लकड़ी बरामद की हैं । जानकारी के अनुसार श्यामपुर पुलिस को आज गुरूवार को इस आशय की जानकारी मिली थी कि ग्राम मुख्त्यारनगर मार्ग से कार में चोरी की चंदन की लकड़ी ले जाई जा रही हैं। पुलिस ने इसी सूचना पर एस.पी. राजेश सिंह चंदेल ओर एएसपी समीर यादव के मार्गदर्शन में मुख्त्यारनगर मार्ग पर घेराबंदी की । तभी मुख्त्यार नगर तरफ से एक मारूति सुजुकी क्रमांक यूपी-32-बीजेड़-2601 आती दिखी , जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने वाहन को भगाने की कोशिश की । संदेह होने पर वाहन की चेकिंग की गई तो डिग्गी के पीछे टीन की चद्दर लगी थी, पीछे की सीट के उपर काले रंग के कवर को हटाने पर चंदन की लकड़ी के छोटे-बड़े टुकड़े रखे मिले । पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम मदन कुमार पिता किशोरी लाल (26) निवासी हेवतपुर कटरा तथा फईम बेग पिता दस्तगीर बेग (34) निवासी मोहल्ला हाजीगंज कटरा कन्नौज(उ.प्र.) का होना बताया । आरोपियों ने यह भी बताया कि वे ग्राम मुख्त्यारनगर निवासी अजहरउद्धीन पिता अमीन से उक्त चंदन की लकड़ी क्रय कर कन्नौज (उ.प्र.) ले जा रहे थे , जिनके पास क्रय विक्रय के संबंध में कोई प्राधिकृत दस्तावेज नहीं पाया जाने पर प्रकरण कायम कर 67.5 किलो ग्राम चंदन की लकड़ी 1,35000/-रूपये मूल्य की और स्टीम कार जप्त कर आरोपियों को गिरफॅतार कर एक दिन की पुलिस रिमाण्ड लिया गया हैं इस कार्यवाही में सउनि. नंदराम अहिरवार, प्रआर. कंचन, आर. अजय सिंह, कपिल, राजेश, प्रकाश, भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही । 

एक साल से फरार सजायाफता आरोपी गिरफतार .

सीहोर। दोराहा थाना पुलिस ने एक साल से फरार एक सजायाफता आरोपी को गिरफतार किया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण पिता हरलाल यादव 45 वर्ष निवासी ग्राम नोनीखेडी गोसाई थाना दोराहा के अपराध क्रमांक 245, 1993 अन्तर्गत धारा 302 34 भादविण् एवं सत्र प्रकरण क्रमांक 35, 94  में आजीवन कारावास तथा 3000  के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था । जिसके द्वारा प्रस्तुत अपील माय उच्चा न्यायालय जबलपर द्वारा निरस्त  की गई थी अभियुक्त को निर्णय के पालन में सजा भुगताया जाना था किन्तुन वह लगभग 01 वर्ष से फरार चल रहा था  जिसके विरू्द् न्याजयालय द्वारा गिरफतारी वारंट जारी किया गया था । जिसे दोराहा पुलिस ने आज गुरूवार को ओबेदुल्लागंज से गिरफतार कर न्यायालय सीहोर में पेश किया न्यायालय द्वारा सजायाफता आरोपी को न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एम एल चौधरी  सउनि बी एल वर्मा  सउनि साहब लाल सिंह प्रधान आरक्षक रितेश डामोर आरक्षक मोहम्मद यूनुस सैनिक धन सिंह सैनिक राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही । 

एक लाख रूपये एवं मोटर सायकल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया

सीहोर। दहेज में एक लाख रूपये व मोटर सायकल न लाने की बात  को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना आष्टा में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भीलखेड़ी सड़क निवासी 21 वर्षीय रीना वर्मा का विवाह ग्राम अरनियाकंला निवासी राहुल वर्मा के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही राहुल वर्मा द्वारा रीना को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा । इसमें राहुल को उसका पिता  प्रेमनारायण, मां अनसुईयाबाई भाई रवि, रोहित द्वारा सहयोग किया जाता था । रीना ने पुलिस को बताया कि दहेज में एक लाख व बाइक की मांग की जाकर गाली गलोच कर ,जान से मारने की धमकी दी जाती थी। प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई तथा आष्टा थाने में रिपोर्ट की । पुलिस ने किरन के पति, ससुर, सास, देवर के विरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया है ।

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन महिलाओं की अकाल मौत

सीहोर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन महिलाओं की अकाल मौत हो गई । पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार दोराहा थाना क्षेत्र के छोटा बाजार दोराहा निवासी 36 वर्षीय उर्मिला पत्नी बब्लू मेहरा को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार हेतु श्रृ़द्धा अस्पताल गांधीनगर भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मृत्यु हो गई ।  उधर गोपालपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम छीपानेर निवासी 24 वर्षीय पूजा पत्नी शिवा की मृत्यु अज्ञात कारणों से हो गई । पूजा को परिजन द्वारा उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया था जहॉ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । इधर कोतवाली थाना अन्तर्गत मुर्दी मोहल्ला गंज निवासी 37 वर्षीय अनिता पत्नी राकेश की अज्ञात कारणो से मौत हो गई । अनिता को उसके परिजन उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाये थे जहॉ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

सर्पदंश से बालिका की मौत

सीहोर। रेहटी थाना अन्तर्गत एक 11 वर्षीय बालिका की सर्पदंश के करण मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।  जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा में रहने वाले रमाशंकर गौर की 11 वर्षीय पुत्री शीतल गौर गत बुधवार की दोपहर को अपने घर के अन्दर खाना लेने गई थी तभी उसे सर्प ने काट लिया , जिससे उसकी मौत हो गई ।

14 वर्षीय बालिका हुई लापता

सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत पालीवाल ग्राउण्ड आष्टा में रहने वाली एक 14 वर्षीय बालिका बिना बताये घर से कही चली गई । पुलिस ने बालिका के परिजन की रिपोर्ट पर मामला कायम कर बालिका को खेजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं ।

2 सटोरिया गिरफतार

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने गत बुधवार की रात सैयद मोहल्ला गंज सीहोर में अवैध रूप से सट्टा लिखते पाया जाने पर खेमराज पिता लक्ष्मीनारायण केवट को, बसोड़ मोहल्ला गंज सीहोर से पिन्टू रेंकवार पिता श्रीरामचन्द्र निवासी गल्ला मण्डी सीहोर को रंगे हाथों गिरफतार किया हैं । पुलिस ने आरोपी के पास से 1020/-रूपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर कार्यवाही की हैं ।

विवाहिता के साथ छेड़छाड़

सीहोर। बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।  जानकारी के अनुसार थाने के ग्राम पांगरी निवासी 30 वर्षीय विवाहिता के साथ गत मंगलवार की शाम उसी ग्राम के राजकुमार पिता कमल सिंह बमानिया ने बुरी नियत से छेड़छाड़ की ।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता चरनाल ने सांकला को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया

सीहोर। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीएल की तर्ज पर दूधिया रोशनी में जिला सहकारी बैंक के तत्वाधान में जारी ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का जादू सिर चढ़कर बोला रहा है। इसमें चरनाल बी क्रिकेट टीम ने सांकला बी क्रिकेट टीम के 59 रनों के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।  चरनाल मैदान पर आयोजित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चरनाल बी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनिल 40 रन और महेन्द्र की 26 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 120 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांकला बी टीम मात्र 59 रन ही बना सकी। चरनाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन और राहुल ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।   इस मौके पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना ने यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस मैदान पर अन्य मुकाबलों में आछारोही ने सुल्तानपुरा को 13 रन से हराया। वहीं छतरपुरा ने रावतखेड़ा को दो विकेट से हराया। बरखेड़ाहसन में आयोजित मुकाबले वहीं बरखेड़ाहसन में आयोजित मुकाबलों में बरखेड़ा हसन क्रिकेट टीम ने बाजार गांव क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में मुगावली ने बरखेड़ा हसन जूनियर को 16 रन से हराया। वहीं अहमदपुर मैदान पर खेले गए मुकाबलों में वनखेड़ा जूनियर ने करलत को दस विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा वनखेड़ा सीनियर ने लाला फेंस क्लब अहमदपुर को 30 रन से हराया। मैच के अंत में भाजपा नेता अमर सिंह मीणा, युवा संचालक शशांक सक्सेना, नंद किशोर विश्वकर्मा अनिल शर्मा, पन्ना सक्सेना, विजय सक्सेना, अमित कटारिया, परमानंद मीण, राधेश्याम शर्मा, सुभाष नामदेव, दीपक समाधिया, नितिन सक्सेना, रमेश राजपूत, मनोज नामदेव, मदन कुशवाहा, कपिल सरकार, गोपीलाल गुप्ता आदि ने पुरस्कार वितरण किए।

दीपक फास्टेनर्स में रक्तदान शिविर आयोजित रेडक्रास सोसाइटी भोपाल के सहयोग से किया आयोजन 100 यूनिट से अधिक किया रक्तदान

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित दीपक फास्टेनर्स कंपनी लिमिटेड परिसर में रेडक्रास सोसाइटी भोपाल के सहयोग से रक्तदान और परीक्षण शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कंपनी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वौच्छिक रक्तदान किया। कंपनी के पीआरओ विनीत दुबे ने बताया कि दीपक फास्टेनर्स लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के दायित्व निर्वाहन के तहत विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में गुरूवार को कंपनी परिसर में रेडक्रास सोसाइटी भोपाल के निर्देशन में रक्तदान एवं परिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री कार्तिकेयन जयपाल और जीएम श्री पी. वेलमुत्थु ने रेडक्रास भोपाल के ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ. ओपी श्रीवास्तव एवं उनकी टीम एवं स्टॉफ सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री कार्तिकेयन जयपाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शरीर में ईश्वर ने जो अवयव दिए हैं उनमें से रक्त ही एक ऐसा अवयव है जो विज्ञान की तरक्की के बाद भी कृत्रिम रूम में नहीं मिलता है। रक्त ही मानव शरीर का मुख्य अवयव है यह जीवन दाता है इसीलिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान यानि महादान कहा गया है। वहीं अपने संबोधन में प्रबंधक श्री हरप्यारसिंह ने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं और किसी को जीवनदान देकर जो आत्मिक आनंद मिला है वह किसी तीर्थ में जाकर भी नहीं मिल सकता है। प्रंबंधक श्री अशोक पांडेय ने कहा कि शरीर में प्रतिदिन पुराने रक्त का क्षय होता रहता है और नया रक्त बनता है यह सतत प्रक्रिया है इसलिए रक्तदान की सभी भ्रांतियों को त्यागकर रक्तदान करते रहना चाहिए इससे रक्त की कमी के वजह से कोई मां पिता बेसहारा न हों और किसी के सिर से पालकों की छत्रछाया न उठे। एचआर महाप्रबंधक श्री अबिनास ठाकुर ने मानव जीवन में रक्तदान के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहाकि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से शरीर को लाभ ही होता है और एक अच्छे काम करने से मन को शांति भी मिलती है। इस मौके पर प्रबंधक श्री एस. रवि सहित आकाश राठौर, विक्रमसिंह वर्मा, शिवेन्द्र सिंह ठाकुर, आरबी सिंह, राजकुमार द्विवेदी, नीतेश जैन, अंकित जैन, महेन्द्र मालवीया, कृष्णा यादव, भरत राजपूत, दिनेश बड़ोदिया, रोहित मारण, सुनील प्रजापति, बाबूलाल नागर, पंकज बागवान, सुनील, निर्झर मेहता, सतीष यादव, सुरेश कुमार, गौरव सोनी, रामबाबू दास सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।

आष्टा विधायक रंजीत सिंह गुणवान की मांग पर उच्चशिक्षा मंत्री ने कॉलेज के लिए स्वीकृत किये 6 करोड़ 63 लाख  आष्टा महाविद्यालय भवन में 12 कक्षों का होगा निर्माण

आष्टा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में शा.महाविद्यालयों के सुदृढीकरण ओर सुविधाओ के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने विधायक रंजीत सिंह गुणवान की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन ही प्रयासों के तहत आष्टा विधायक रंजीत सिंह गुणवान जो कि आष्टा के शहीद भगतसिंह शा. महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भी है के समक्ष कॉलेज के दौरे एवम बैठकों के दौरान छात्र परिषद की अध्यक्ष कु रानू परमार, उपाध्यक्ष तरुण  नागोरी, सह-सचिव दीपाली जैन, जनभागीदारी समिति के सदस्यों,  छात्र छात्राओं ने विकास एवम निर्माण कार्यो की कई मांगो से अवगत कराया था तभी से श्री गुणवान कॉलेज में विकास एवम निर्माण कार्यो की स्वीकृति के प्रयासों में जुटे थे, उनके ठोस प्रयासों को सफलता मिली एवम उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने आष्टा के उक्त शा.महाविद्यालय में 12 अतिरिक्त अध्ययन कक्षो के निर्माण के लिए 6 करोड़ 63 लाख 47 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। संचेती ने बताया कि कॉलेज में ओर सुविधाओ की स्वीकृति शासन से मिले इसके प्रयासों में विधायक गुणवान मप्र शासन,उच्च शिक्षा विभाग से सतत सम्पर्क एवम प्रयासों में जुटे है। 12 अतिरिक्त कक्षो के निर्माण के लिए शासन से 6 करोड़ 63 लाख 47 हजार की राशि स्वीकृत कराने पर कॉलेज परिवार में अपार हर्ष व्याप्त है एवम इसके प्रति छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, जनभागीदारी समिति के सदस्यों,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी छात्र नेताओं ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान,उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह जी पवैया,विधायक रंजीत सिंह गुणवान का आभार व्यक्त किया है।

आर्य समाज का 87 वाँ वार्षिक उत्सव एवं वैदिक प्रवचन  कल से आरंभ

सीहोर। देश की अग्रणी सनातन धर्म प्रचार संस्था आर्य समाज द्वारा आज से तीन दिवसीय विशाल वैदिक प्रवचन एवं भजन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य विष्णु मित्र वैदार्थी  बिजनोर उत्तर प्रदेश से प्रसिद्ध भजनोपदेशिका संगीता आर्य, सारंगपुर उत्तर प्रदेश से तथा मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री श्री प्रकाश आर्य, महु से उपस्थित रहेगें। भजन प्रवचन कार्यक्रम दिनांक 25, 26 एवं 27 मई को प्रतिदिन प्रात: 8 से 10 बजे तक एवं सांय 7:30 से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय आर्य समाज गंज सीहोर स्थित दयानंद वाटिका में रहेगा। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक एवं नगर के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेगें। आर्य समाज के प्रधान रितेश राठौर एवं मंत्री भगत सिंह आर्य ने समस्त जनसमान्य से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

पार्षदों ने कराया जल वितरण                           

सीहोर। सीहोर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं वार्ड क्र. 11 की पार्षद श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, वार्ड क्र. 10 के पार्षद श्रीमति नमिता विवेक राठौर के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के सहयोग से वार्डों में टेंकरों के माध्यम से जल वितरण कराया जा रहा है। जल वितरण कार्य कराये जाने पर नागरिकों द्वारा श्रीमति अमीता अरोरा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले एवं श्रीमति नमिता विवेक राठौर का आभार व्यक्त किया गया। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रुप से सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले, मीरा रायकवार, आषा गुप्ता, संगीता रायकवार ममता लक्ष्मी यादव, लक्ष्मी महोबिया, पुष्पा अहिरवार, माया सिलावट, श्यामलाल महोबिया, रामदुलारे सोनकर, पन्नालाल खंगराले सुरेश यादव, कैलाश जाटव, पूनम चन्द मोर्य, भंवरलाल मंगरोलिया, हीरालाल अहिरवार आदि शामिल हैं।

हडताल का तीसरा दिन ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई डाक व्यवस्था अनिश्चिकालीन हड़ताल पर है ग्रामीण डाक कर्मचारी

सीहोर। संभागीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक घर से संबंधित सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई है। जरूरी डाक नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डाक घर में पूरी तरह से लेन देन बंद हो गया है जरूरी टिकिटों के नहीं मिलने से अनेक शासकीय और बैंकिंग कार्य भी रूक गए है। ग्रामीण डाक कर्मचारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल का व्यापक असर हो रहा है। गुरूवार को मुख्य पोस्ट आफिस कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे ग्रामीण डाक कर्मचारियों सरकार की डाक कर्मचारियों के प्रति नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन सचिव कामरेड हेम सिंह ठाकुर ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौप दी गई है जिस में  ग्रामीण डाक कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग की मांग शामिल है संघ के द्वारा अनेक बार मांग पूरी करने के लिए लिखित में मांग की गई है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। अनिश्चिकालीन हड़ताल का समर्थन डाक कर्मचारी संघ वर्ग तीन के सतीषचंद्र गुप्ता एवं हिम्मत सिंह चौहान सहित पोस्टमेन वर्ग के संजय राठौर के द्वारा भी किया गया है।  अनिश्चिकालीन सूरज प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद, हरिप्रसाद जीतेंद्र सोनी, नवीन सिंह ठाकुर, देवचंद्र, सादिक अली, माधो सिंह, शेख अहमद, रामनारायण शर्मा, सतीष गुप्ता, रामचरण मीना, रामचरण चंद्रवंशी, रमेश चंद्र मझलोई, बद्री प्रसाद, सेन, कृपाल, दीपक मौर्य, पुरूषोत्तम शर्मा, पुरूषोत्तम त्यागी, जीतेंद्र भिलाला, शंकर सिंह, मूचंद्र भावसार, रामदयाल सेन, रामगोपाल तिवारी, मोतीलाल गुर्जर, संतीष सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा वितरित किया एवं असंगठित मजदूर डायरी का भी वितरण किया गया

आष्टा। नगर के वार्ड क्र. 1,2 एवं 3 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस चुल्हें वितरित किए गये एवं मुख्यमंत्री असंगठित मजदुर डायरी का भी वितरण किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आज नगर के हरदमलाल मंदिर विस्तारियापुरा में एक कार्यक्रम आयोजित कियाग गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रिय विधायक रंजीतसिंह गुणवान,  प्रदेश कार्य समिति सदस्य ललित नागौरी एवं जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल की उपस्थिति में एवं विशेष अतिथि महिला मोर्चा महामंत्री रितु जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय भाई टेलर, विपिन बनवट संचालक विपिन गैस ऐजेंसी, विधायक प्रतिनिधि धनरूपमल जैन, हज कमेटी अध्यक्ष डां. सलीम, जगदीश खत्री, नगर उपाध्यक्ष कोमल जैन, पूर्व पार्षद कमलेश जैन, अशोक शर्मा, मांगीलाल सोनी, राकेश भावसार, मांगीलाल राठौर, ओम हलवाई की उपस्थिति उज्जवला योजना के पात्र हितग्राही भुरी बाई पति कल्याणसिंह, सुनीता बाई हरिनारायण, पूजा गणेश सोनी, आशीया बी अबरार, चंदा बाई प्रहलादसिंह, भगवतीबाई रमेशचन्द्र गैस चुल्हा वितरित किया एवं असंगठित मजदुर डायरी सुनीता बाई, माया देवी, सूरजसिंह, राशी जैन, अर्पिता जैन, राहुल मालवीय सहित वार्ड क्र. 1 से 250 हितग्राहियो को डायरी वितरित की।

आयोग उपाध्यक्ष खरे और कौशल का श्यामपुर में स्वागत

सीहोर। राज्य कर्मचारी संघ आयोग उपाध्यक्ष सुरज खरे एवं हरदा जिला प्रभारी एवं प्रदेश कायज़् समिति सदस्य भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा नेता हरीश कौशल के श्यामपुर आगमन पर अनुसुचित जाति मोचाज़् जिलामंत्री शरण पथरोड के नेतृत्व में भाजपा कायज़्कताओज़्ं और ग्रामीणों ने खरे एवं कौशल का सांफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। नेतादय ने मैघावी छात्रा मेघा शाक्य, अंजली शाक्य को सवोज़्त्तम अंक अजिज़्त करने पर बधाई देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में  प्रमोद कौशल लक्ष्मीनाराण शाक्य, लालदास श्रवण सन्नी कल्याण, बंटी, लोकेश, गजराज पटेल, कालूराम शाक्य, अजय ठाकुर, नमज़्दा प्रसाद, शिवा, शिवम,अजय शाक्य, अजय कौशल, अमित पथरोड मुख्य रूप से उपास्थिति थे।

हजारों ग्रामीणों ने कथा में भाग लेकर प्रसादी ग्रहण की भागवत कथा सुनने से कष्टों से मिलती है मुक्ति

सीहोर। सीहोर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बैरागखुमान, चाँदबढ़, रायपुरा में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें सीहोर ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 40 गांव के धर्मप्रेमी नागरिक व महिलाओं ने बड़ी संख्या में भागवत कथा में भाग लिया। भागवत कथा ग्राम रायपुरा में अनुराधा देवी के श्रीमुख से संपन्न हुई। इस अवसर पर आयोजन समिति ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरेारा को कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया था। आयोजकों ने जसपाल सिंह अरेारा का भागवत कथा में आगमन पर उनका स्वागत किया। श्री अरोरा ने भागवत कथा में पहुंचकर कथा वाचक सुश्री अनुराधा देवी का आशीर्वाद लिया एवं कथा का श्रवण कर धर्म  लाभ उठाया। अरोरा ने बैरागढ़ खुमान ग्राम पहुंचकर चल रही भागवत कथा में भाग लेते हुए पं.अजय महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा का श्रवण किया। इसी तरह जसपाल सिंह अरोरा ने ग्राम चाँदबढ़ में पं.नर्वदा पुराण जी द्वारा भागवत कथा में भाग लेते हुए कथा वाचक नर्वदा पुराण जी को शॉल श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। रायपुरा में कथा भागवत कथा के समापन अवसर पर कथा वाचक अनुराधा देवी ने शीशुपाल बध की कथा सुनाई। उन्होने कहा कि शीशुपाल को सौ गलतियों को माफ करने का वरदान मिला था, परन्तु जब उनकी गलतियाँ इससे पार हो गई तो भगवान श्री कृष्ण ने उसका बध कर दिया। राजा परिक्षित ने सात दिन सुखदेव महाराज के मुखार्गविन से भागवत सुनकर मोक्ष प्राप्त किया। भागवत कथा सुनने मात्र से कष्टों से मुक्ति मिलती है। भगवान को दीन दुखी अति प्रिय है,जीव का कण्याण केवल सत्संग से ही है।  ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही भागवत कथा से पुरे ग्रामीण क्षेत्र का वातावरण धर्म मय हो गया है। सीहोर ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों गांव के ग्रामीण धर्मावलंबियों ने चल रही कथाओं में भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। जिसमें प्रमुख रुप से जसपाल सिंह अरोरा, जगदीश जाट बैरागढ़ खुमान से अजय पण्डित, मोहन साहू सरपंच, भैयालाल मेवाड़ा, एल्कार मेवाड़ा, हरि महाराज, लाड़सिंह, दिनेश मेवाड़ा, राधेश्याम, चांदबढ़ से चन्दर मेवाड़ा, जगदीश जाट, तेजसिंह, पण्डितजी, रायपुर से प.घीसीलाल, भगवानचन्द, कुमेरसिंह, मोरसिंह, माधोसिंह, देवीसिंह, हेमसिंह, महाराज सिंह, लाड़सिंह, उमरावसिंह, बलवीरसिंह, सरताज, रघुवीर सिंह, नाथूसिंह, अशोक यादव, चन्दरसिंह बैरागढ़ खुमान, भैयालाल, एलकार सिंह, हरिमहाराज सोम यादव, अशोक यादव, रामकिशोर पाटीदार, राधेश्याम खरे, राजु बोयत, महेन्द्र पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, जगदीश जाट, काशीराम कादराबाद, धनराज, भगवान सिंह, गोपीलाल श्यामपुर, गोविंद सिंह, मनोहर सिंह मगरदा, दुर्गा प्रसाद, नारायण प्रसाद, राजेश वर्मा पाटन, भरत मीणा, दिनेश पाटीदार, बैरागढ़ खुमान, भजन गायक ममता गुप्ता, शंकर लाल शर्मा, मांगीलाल मालवीय, विन्नी अरोरा, सुनील, संयज, छगनलाल, रामबाबू मास्टर, सतीष, सुनील माता वाले, संदीप, जितेन्द्र, ज्ञानसिंह बिछिया, हेमराज कादराबाद, बाबूलाल पटेल बिछिया, नरहरसिंह बिछिया, प्रेमनारयण बैरागढख़ुमान, रामस्वरुप सिराड़ी, राधेश्याम बैरागढ़ खुमान, मांगीलाल, नारायण सिंह, हरिदास, भगतसिंह, एल्कारसिंह, ओमप्रकाश सोठी, अवधनारयण सोठी, महेश श्यामपुर, हजारीलाल श्यामपुर, सीताराम सोठी, फूलसिंह मीणा सोठी, दशरथ सिंह कुंलास, राजवीर सिंह तिनोनिया, विश्राम सिंह सिराड़ी, हेमसिंह सेमरादंागी, कैलाश दौराहा, मुंशीलाल, शंकरलाल शर्मा, जितेन्द्र साहू, पुरुषोत्तम मीणा, तिलक खाती, गगन कलमोर सहित हजारों धर्मप्रेमी महिलाओं एवं नागरिकों ने भागवतकथा में भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।

भागवत कथा में वामन अवतार का वर्णन कल  भागवत रूपी संवाद का रसपान करने से कोटि-कोटि तीर्थ का पुण्य मिलता है-पंडित अभिषेक भारद्वाज

सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में जारी सर्व ब्राह्मण महिला मंडल के तत्वाधान में सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि शुकदेव मुनि और राजा परीक्षित के बीच हुए भागवत रूपी संवाद का रसपान करने से कोटि-कोटि तीर्थ का पुण्य मिलता है। भागवत कथा का श्रवण करने से मोक्ष प्राप्त होता है। गुरुवार को कथा के दूसरे दिन पंडित श्री भारद्वाज ने कहा कि भागवत कथा सुनने का पुण्य हर किसी को नहीं मिलता। इसका लाभ उसी को मिलता है जो भाग्यशाली है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि जो जैसी करनी करेगा, वह वैसा ही फल पाएगा। लेकिन कुछ लोग अपनी करनी को भगवान पर छोड़ देते हैं। ताकि उनके जीवन में नया उजाला आए। उन्होंने कहा कि संत सत्संगों के माध्यम से समय-समय पर इस समाज को सत्य का मार्ग दिखाते हैं। कलियुग में सत्संग के द्वारा आसानी से भगवान को प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए मानव के मन में पवित्र विचारों का संचार होना जरूरी है। भगवान कण-कण में विराजमान हैं, अज्ञानता वश मनुष्य सन्मार्ग से भटक गया है। पंडित श्री भारद्वाज ने राजा परीक्षित और शुकदेव मिलन के बारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को विस्तार से बताया। इस संबंध में सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम शर्मा ने बताया कि  भागवत कथा शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में मंडल के तत्वधान में दोपहर तीन बजे से जारी है। कथा के तीसरे दिन शुक्रवर को वामन अवतार, प्रहलाद चरित्र आदि का वर्णन किया जाएगा।

बैठक में किया गया पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान

सीहोर। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल इकाई के तत्वाधान में त्रेमासिक बैठक में सीहोर इकाई के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के हरीश चंद्र अग्रवाल, लतीफ खान एवं सतीश डावटे द्वारा भोपाल की सदस्यता ग्रहण करने पर मंच द्वारा सम्मानित किया गया। राजधानी भोपाल में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु सुझाव दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान नाक, कान, गला विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा प्रोढावस्था में होने वाले रोगों के निदान हेतु परामर्श दिया गया। श्रीमती अतन्द्रा चौधरी द्वारा जीवन जीने की कला पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मनीष रत्ननानी द्वारा बीमा पालिसी से संबंधित सुझाव दिए गए। बैठक में सीहोर इकाई अध्यक्ष हरीश अग्रवाल सचिव रघुनाथ वर्मा, उपाध्यक्ष श्री सोनगरा, बृजेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष दिग्विजय पुरोहित लतीफ खान, करण सिंह मेवााड़ा, एसपी शर्मा, सतीश डावटे और कैलाश रायकवार आदि शामिल थे।

मंदिर समिति ने बृज शर्मा  को श्रद्धांजली अर्पित की

सीहोर। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी बृज शर्मा के आकस्मिक निधन पर समिति द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर श्री शर्मा को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रमुख से हरीश चंद्र अग्रवाल, राधेश्याम राय, राजकुमार ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, बालमुकुंद पालीवाल, आशीष पचौरी, अनिल शांडिल्य, नीलेश जयपुयि, नीरज, सुधीर ताम्रकार, प्रहलाद शर्मा, विशाल सेन, प्रियांशु दीक्षित, दिनेश माहेश्वरी, विजय शर्मा, गणेश प्रसाद परिहार आदि शामिल थे।

सामान्य सभा की बैठक स्थगित

सीहोर, 24 मई,2018  जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक जो 25 मई को दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई थी, वह बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से घोषित की जाएगी।

प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह का दौरा कार्यक्रम

सीहोर, 24 मई,2018  प्रदेश लोक निर्माण, विधि एवं विधियी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह शुक्रवार 25 मई,2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह 25 मई को प्रात: 9 बजे सलकलपुर में बिजासेन माई के दर्शन करने के पश्चात प्रात: 9.30 बजे से वे ग्राम बालागांव, खात्याखेडी, बडौदिया, हाथीघाट, रिठवाड, ढांडिया, पाचौर एवं ग्राम भादाखुई में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ समस्त ग्रामों में होने वाले जनसंवाद में सम्मिलित रहेंगे।

रोजगार मेले का आयोजन 31 मई को

सीहोर, 24 मई,2018  जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 31 मई,2018 को प्रात: 11 बजे से महिला पॉलीटेक्निक कालेज सीहोर में किया जाएगा जिसमें हास्पिटिलिटी संबंधित 4 कंपनियों व्दारा हाउस कीपिंग मेन्युअल क्लीनिंग, किचन स्टेवारडिंग, एफ एण्ड बी स्टेवारडिंग तथा मल्टीकोसिंग कुक के पदों पर आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं (पास/ फेल) तक के आवेदकों का चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होंवे। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिले के विभिन्न स्थानों में संचालित छात्रावास / आश्रमों में रिक्त सीट हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

सीहोर, 24 मई,2018  आदिमजाति कल्याण सीहोर के जिला संयोजक ने बताया कि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग व्दारा जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित छात्रावास, आश्रमों में रिक्त सीट के विरूध्द शिक्षण सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्र / छात्राओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन संबंधित छात्रावास / आश्रम अधीक्षक के पास से नि:शुल्क प्राप्त कर संबंधित छात्रावास अधीक्षक के पास पूर्ण भरे हुए जमा किए जाएंगे। आवेदन के साथ छात्र / छात्रा को पिछली  कक्षा में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, दो फोटो, आय, जाति, मूल निवासी, बैंक खाते की पासबुक, फैमिली आईडी व आधार नंबर की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। छात्रावास / आश्रम में रिक्त सीट के विरूध्द प्रवेश चयन समिति व्दारा प्रवेश हेतु चयन किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2018 निर्धारित की गई, इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

जिला जेल में निरूद्ध महिला बंदियो के साथ रह रहे बच्चों के  स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

सीहोर 24 मई 2018  नालसा नई दिल्ली के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देषानुसार जेल में निरूद्ध महिला बंदियो एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के मानसिक एवं स्वास्थ्य, षिक्षा, कानूनी सलाह, इत्याति से संबंधित समस्याओं के संबंध में 17 मई,2018 से 10 दिवसीय अभियान आयोजित किये जाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम के तारतम्य में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्षन में आज 24.मई.2018 को जिला जेल  सीहोर में 10 दिवसीय अभियान के तहत जेल में निरूद्ध बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य  परीक्षण एवं सामाजिक अधिकार, निःषुल्क कानूनी सहायता, षिक्षा से संबंधित जानकारी आज 24.मई,2018 को जिला जेल में आयोजित विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गठित टीम के सदस्यों जिसमें श्री एस0 के0 नागोत्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, .डॉ0 राहुल शर्मा-साइकोलॉजिस्ट, डॉ0 सुनीता बरवा-महिला चिकित्सक, श्री सुरेष यादव-पर्यवेक्षक षिक्षा विभाग, श्री दिलीप पाटिल-विधि सह परिवीक्षा अधिकारी , श्री संतोष गौर -सहायक जेल अधीक्षक, श्रीमती सारिका ताम्रकार- अधिवक्ता, श्रीमती बरखा वर्मा- अधिवक्ता, आदि द्वारा जिला जेल सीहोर में जेल में निरूद्ध महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के लिए विधिक साक्षरता षिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण षिविर एवं कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ0 राहुल शर्मा-साइकोलॉजिस्ट, डॉ0 सुनीता बरवा-महिला चिकित्सक द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों का मानसिक एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा महिला बंदियों से महिला चिकित्सक द्वारा महिला से संबंधित बीमारी  एवं उनके स्वास्थ्य से संबंधित परेषानी के बारे में पूछा गया एवं महिला चिकित्सक द्वारा महिला बंदियों से पूछने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जेल महिला बंदियों में किसी भी जेल निरूद्ध महिला का गर्भवती होने से मना किया गया एवं सभी जेल महिला बंदी महिला एवं उनके साथ रह रहे बच्चे स्वस्थ्य पाये गये। इसी प्रकार श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा .जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को दैनिक जीवन की आवष्यकताए जैसे, आहार, पेयजल, कपड़े, षिक्षा, स्वरोजगार सिलाई कढा़ई, योगा इत्यादि की सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली गई जिसमें पाया गया किया उपरोक्त दैनिक आवष्यकताओं से संबंधित सभी चीजें प्राप्त हो रही हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में निरूद्ध बंदी महिलाओं एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के अधिकारों से संबंधित कानूनी सलाह प्रदान की गई। इसी प्रकार  उपरोक्त  गठित टीम के समस्त सदस्यों श्रीमती बरखा वर्मा एवं श्रीमती सारिका ताम्रकार द्वारा भी सिलाई कढ़ाई षिक्षा ब्यूटिषयन कार्य से संबंधित पूछताछ कर कानूनी सलाह दी गई। षिक्षा विभाग द्वारा उपस्थित श्री यादव द्वारा महिला बंदियों एवं बच्चों को षिक्षा के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गयी एवं उनको हर संभव कानूनी एवं सामाजिक परिवेष की मदद मुहैया कराने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं, इस बात का अहसास उक्त टीम द्वारा दिलवाया गया।
                                                           
किसान के साथ हुई मारपीट  पीडि़त परिवार ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

सीहोर। म.प्र.में अपराधियों के होसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। थाना अहमदपुर के नामी बदमाशों द्वारा अपनी उपज कुरावर मण्डी में बेचने गये कृषक मेहरवान सिंह पर मंजेड़ा ग्राम के नामी बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर उसके दोनों पेर व हाथ तोड़ दिये और उसको गंभीर रुप से घायल कर दिया है। गंभीर रुप से घायल किसान ने थाना कुरावर में आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी। मामला पुरानी रंजीश का बताया जा रहा है इससे पूर्व भी ग्राम छतरी में इन्हीं बदमाशों द्वारा कमलेश मेवाड़ा, भगवानसिंह मेवाड़ा के साथ अड़ीबाजी व मारपीट की गई थी। घायल कृषक ने बताया कि थाना अहमदपुर में इन तीनों बदमाशों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित है। आरोपियों के विरुद्ध अभी तक गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं हुई है। फरियादी किसान के परिवार ने जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

ग्राम रायपुर में चल रही श्रीमद् भागवत में  कथा वाचक सुश्री अनुराधा नागर से लिया आशीर्वाद

सीहोर। ग्राम रायपुर में चल रही भागवत कथा का कंठ कोकिला सुश्री अनुराधा नागर उज्जैन व्यास गादी पर विराजित के श्रीमुख से ज्ञान गंगा प्रवाहित की जा रही है। भागवत कथा श्रवण करने कांग्रेस नेता कमलेश कटारे साथियों सहित ग्राम रायपुर पहुंचे। उन्होने कथा वाचक अनुराधा नागर का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही यज्ञाचार्य पं. खाई खेड़ा वाले का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री हनुमान जी,  भोले शंकर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का भी दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया। उनके साथ प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में सत्य नारायण भाटी संगठन सचिव विमराज पाटिल, रामेश्वरी माहेश्वरी, डॉ. नागर, सुमेर सिंह दांगी, मांगीलाल दांगी, उपेन्द्र दांगी आदि उपस्थित थें।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक हुई श्यामपुर में संपन्न हुई  


सीहोर। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा श्यामपुर मंडल बैठक में सम्मिलित हुए । बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा की गई एवं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पिछड़े वर्ग के नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ दिलायें व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। इस अवसर पर  प्रदेश महामंत्री शैतान सिंह पाल , प्रदेश मंत्री जमुना प्रसाद सेन, प्रदेश आईटी सह प्रभारी राजेश कुशवाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम सिंह दांगी भोजाखेड़ी ,मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह मीना ,सुरेश पाटीदार ,नरेंद्र पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार ,राज  दाँगी ,विनोद बड़ोदिया ,अवतार सिंह दांगी ,राहुल पाटीदार ,अभिषेक पाटीदार, महेंद्र पाटीदार ,रुपेंद्र सिंह दांगी ,राजू पाटीदार ,सुनील पाटीदार ,रामबाबू पाटीदार ,बृजेश वैष्णव, रवि पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार ,बाला प्रसाद पाटीदार ,बिकाश  दाँगी , मनीराम शाक्य, जितेंद्र दांगी ,शुभम दांगी, सोहित दांगी ,जितेंद्र ,पवन दांगी  आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।


बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया गया


सीहोर।  आज दिनांक यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आव्हान पर  भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सीहोर के सामने सीहोर के समस्त बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन पुनरिक्षण समझौते एवं सेवा शर्तो में सुधार को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। वेतन समझौता शीघ्र एवं त्वरित करने एवं सेवा शर्तो में प्रयाप्त वृद्धि एवं सुधार तथा वेतन पुनरीक्षण समझौते में स्केल 7 तक में अधिकारियो एवं कर्मचारियों को शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया !


0 comments: