यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, May 29, 2018

बंगला घूमाने के नाम से होमगार्ड जवान ने की बालिका के साथ ज्यादती, दो साल में चार बार ज्यादती की शिकार बालिका पहुंची चाचा चाची के साथ थाने

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 29 May 2018

कल सूर्य उदय  5.36  सूर्य अस्त 7.03 अधिकतम तापमान 43  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  29 डिग्री सेल्सियस 

बंगला घूमाने के नाम से होमगार्ड जवान ने की बालिका के साथ ज्यादतीदो साल में चार बार ज्यादती की शिकार बालिका पहुंची चाचा चाची के साथ थाने

आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ  मौसी लडक़ी द्वारा कराई गई रिपोर्ट के आधार जांच शुरु आरोपी फरार

सीहोर। बंगला घूमाने के नाम से होमगार्ड जवान ने बालिका के साथ ज्यादती कीमौसी की लडक़ी द्वारा दो साल में चार बार ज्यादती करने की शिकायत अपने चाचा चाची के साथ कोतवाली में पहुंच कर की है। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लडक़ी की शिकायत पर अपराधिक प्रकरण कायम कर फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार होम गार्ड में पदस्थ जवान फारेस्ट कॉलोनी गंज निवासी राजेश मालवीय के खिलाफ उसकी मौसी की 15 वर्षीय लडक़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि दो वर्ष पहले 27 मई 2016 को राजेश मालवीय उसे बाइक पर घूमाने के नाम पर इछावर रोड स्थित बंगले पर ले गया जहां पर उसके साथ उसने ज्यादती कर किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दीइस धमकी से वो डर गई और 27 मई 2016 से लेकर 26 मार्च 2018 तक वो उसे तीन बार और भी बंगले पर ले गया जहां उसने उसके साथ ज्यादती कीआखिरकार बालिका ने साहस कर सारा घटनाक्रम अपने चाचा चाची को बताया और वे उसको लेकर 27 मई 2018 को कोतवाली लेकर पहुंचे पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 363, 376, 506 और 5/6 पास्को एक्ट के अंर्तगत प्रकरण कायम कर फरार होमगार्ड जवान की सरगर्मी के साथ तलाश शुरु कर दी है।

आंगन में खड़ी दोनों बाइक चुराकर ले गए चोरगेट का दरवाजा खोलकर दिया वारदात को अंजामएक ही घर में दो बाइक चोरी से ग्रामीण हतप्रभ

सीहोर। जिले में बाइक चोरियों को सिलसिला लगातार जारी बना हुआ हैबीती रात चोरों ने एक किसान के आंगन में खड़ी दो बाइक चुरा लीदो बाइक एक साथ चोरी होने के घटनाक्रम से ग्रामीण हतप्रभ रह गए है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है लेकिन चोरोंं का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोराहा थानान्र्तगत ग्राम सेमरा दांगी निवासी कृषक बलवान सिंह आत्मज राधेश्याम दांगी के घर के आंगन में हीरो होंडा स्पेलेन्डर प्रो क्रमांक एमपी 37 एमएम 1639 और सीडी डीलक्स क्रमांक एमपी 09 एमपी 1179 रोजाना की भांति रात को घर के आंगन में खड़ी गई थी बताया जाता है कि घर के आंगन में बड़ा लोहे का गेट लगा हुआ है जिसे खोलकर चोर भीतर घुसे और दोनों वाहन चुराकर ले गए सुबह परिजन उठे तो चोरों के कारनामें का पता चलादो बाइक एक साथ चोरी होने की घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैएक साथ दो बाइक चोरी जाने से यह बात प्रमाणित हुई है कि चोर दो या फिर उससे अधिक रहे होंगे। बहरहाल दोराहा पुलिस ने बलवान सिंह दांगी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 380 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्टर द्वारा अनुपस्थित सुपरवाईजर की दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस

सीहोरए 29 मई  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय प्रताप सिंह एवं जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा सीहोर जिले की समस्त पर्यवेक्षको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिना अनुमति के अनुपस्थित सीहोर ग्रामीण की सुपरवाईजर सुश्री नीलम शर्मा को कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अटल बाल मिषन कार्ययोजना अंतर्गत उमंग शिविर हेतु चयनित गांवों में पर्यवेक्षकों को तीन दिवसीय ग्राम स्तरीय प्रषिक्षण देने एवं अपूर्ण/निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ भवनों वाले ग्रामों में भ्रमण कर भवनों के निर्माण में प्रगति लाने एवं वस्तु स्थिति से प्रतिमाह अवगत कराने के निर्देष दिये गये तथा साथ ही अतिकम वजन बच्चों वाले गांवों में अधिक से अधिक भ्रमण करनेआंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सूचारू रूप से होवे एवं सभी केन्द्रो पर नाष्ता एवं खाना समय पर प्रदान कराने तथा एनआरसी में बच्चों को शत-प्रतिशत भर्ती कराने के निर्देश भी दिये गये।  जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये गये कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत दिये गये लक्ष्य की शत प्रतिषत पूर्ति समय पर की जावें। छात्रवृत्ति हेतु कक्षा छठवीं में प्रवेष करने वाली बालिकाओं की जानकारी से अवगत करावें एवं शौर्य दल की मासिक बैठक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर आयोजित कर ग्राम में महिला अपराध एवं महिला हिंसा को कम करने एवं लाड़ो अभियान अंतर्गत जिस गांव में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोके गये है उन परिवारों को उचित परामर्ष देकर बालिकाओं को कौषल उन्नयन एवं व्यवसायिक प्रषिक्षण देने संबंधी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत जिले के संवेदनषील गांवों एवं वार्डो जहां षिषु लिंगानुपात में बहुत अंतर है वहां लिंगानुपात कम करने एवं बेटियों को पढ़ाने हेतु प्रोत्साहन करने एवं मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना अंतर्गत विपत्तिग्रस्त महिला का चयन कर योजना का लाभ दिला कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में निर्देष दिये गये। सषक्त वाहिनी अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रषिक्षण हेतु बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिये भी निर्देषित किया गया।

नगर में पेयजन आपूर्ति करने कलेक्टर  ने ली आवश्यक बैठक विभिन्न वार्डों में स्थित कुओं में टैंकर से पानी डलवाकर पानी की आवश्यकता की पूर्ति होगी

सीहोर, 29 मई,2018  नगर में पेयजन आपूर्ति करने की दिशा में मंगलवार 29 मई 18 को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने सेवानिवृत्त ईई पीएचई श्री बीपी खरे एवं सीएमओ नगरपालिका श्री सुधीर कुमार सिंह के साथ बैठक आयोजित की। इस मौके पर एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।  बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े ने श्री खरे से 15 जून तक  नगर में पेयजल आपूर्ति करने की दिशा में आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप सीहोर की भौगोलिक स्थिति से भलिभांति परिचित हैं। इस दिशा में आप महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। श्री खरे ने कहा कि नगर के पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्त्रोतों में भगवानपुरा और जमोनिया तालाब तो सूख चुके हैंसिर्फ काहिरी स्टाफ डेम से ही पानी की आपूर्ति कर सकते हैं। काहिरी में एक-दो जल स्त्रोत ऐसे हैं जहां से पानी लिफ़ट करके हम 15 जून तक नगर को पानी दे सकते हैं।  इसके साथ ही कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि नगर के जीवित कुओं की सफाई का कार्य शुरु करा दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर हम विभिन्न वार्डों में स्थित कुओं में टैंकर से पानी डलवाकर नागरिकों को पानी की आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं। 


जांच के बाद अमानक स्तर का 224 क़िवंटल गेंहू जप्त चरनाल खरीदी केन्द्र के विरुद्ध अमानक खरीदे गए गेंहू का प्रकरण बनाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन

सीहोर, 29 मई,2018 जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर को दूरभाष पर सूचना मिली कि चरनाल खरीदी केन्द्र पर व्यापारी द्वारा कचरा/ मिटटी युक्त गेंहू बेचने लाया गया है। जिसकी जांच सहायक आपूर्ति अधिकारी सीहोर ए.एस.खान  द्वारा की गई। जाचं के बाद पाया गया है चरनाल खरीदी केन्द्र में 448 कटटी गेंहू कुल वजन 224 क़िवंटल जो अत्यधिक कचरा / मिटटी युक्त था जिसमें धुन लगा पाया गया। उक्त गेंहू 18 मई 2018 को खरीदी केन्द्र कार्य बंद होने के उपरांत 20 व 21 मई 2018 की रात्रि में लाया गया था। अमानक स्तर का गेंहू पाए जाने पर गेंहू का सेंपल लिया गया जिसको सील बंद किया गया व मौजूद 224 क़िंवटल गेंहू जप्त किया गया।  मध्यप्रदेश शासन खाद्ध नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंर्तगत समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी मानक स्तर पर ही की जाना है तथा अमानक स्तर पर उपज क्रय करने पर समिति के प्रबंधन तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश हैं।  कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा भी सभी खरीदी केन्द्रों को निर्देश दिए गए हैं कि मानक स्तर का ही गेंहू क्रय किया जाए। अमानक स्तर पर खरीदी की जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री खान द्वारा चरनाल खरीदी केन्द्र के विरुद्ध अमानक खरीदे गए गेंहू का प्रकरण बनाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया।

सीबीएसई 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषितबेटियों ने फिर मारी बाजी सेंट्रल स्कूल में जय आसुदानी ने किया टाप, प्रतीक श्रीवास्तव दूसरे, आयुषी कोस्टा तीसरे और कृष्णा कौशल चौथे स्‍थान पर रही

सीहोर। मंगलवार को सीबीएसई 10 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया रिजल्ट घोषित होते ही  मोबाइलसायबर कैफेकम्प्यूटर सेंटरों में छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई और परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी उत्सुक नजर आए। सेंट्रल स्कूल में जय आसुदानी ने टॉप किया है। सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट घोषित होते ही पास होने वाले छात्रों की चहरे खिल गए और फेल होने वाले मायूस हो गए। सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने रिजल्ट देखने के बाद ने मंदिरों में जाकर प्रसाद चढ़ाया और अपने शिक्षकों व माता-पिता का आशीर्वाद लिया। इस बार अच्छा रिजल्ट आने की वजह से शिक्षकोंस्कूल संचालकों व छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखा गया। सीबीएसई दसवीं के नतीजों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है। सेंट्रल स्कूल में 73 परीक्षार्थियों में 70 परीक्षार्थी पास हुए हैंवहीं तीन बच्चों को सप्लीमेंट्री मिली है। स्कूल प्राचार्य जयश्री गुप्ता ने बताया कि हायर सेकंडरी की तरह ही हाईस्कूल परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जया आसुदानी रही स्कूल में प्रथम सेंट्रल स्कूल सीबीएसई परीक्षा परिणाम में जया आसुदानी ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर 95.8 प्रतिशत के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रतीक श्रीवास्तव 466 अंक प्राप्त कर द्वितीय, आयुषी कोस्टा ने 465 अंक प्राप्त कर  तृतीयकृष्णा कौशल ने 461 अंक प्राप्त चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। जया आसुदानी  नरेश आसुदानी की बेटी हैं।

अरूणा सिंह बनी मण्डी टीआई

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर ने आदेश जारी करते हुये रक्षित केन्द्र सीहोर में पदस्थ  निरीक्षक सुश्री अरूणा सिंह को थाना प्रभारी मण्डी के पद पर पदस्थ किया हैं ।

प्रशिक्षु उप निरीक्षक की पदस्थापना

सीहोर। शहरी एवं ग्रामीण पुलिस थानों में उनि. के प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक ने दस प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की पदस्थापना जिले के विभिन्न थानों में करने के आदेश जारी किये हैं । आदेश के मुताबिक परि. उनि. प्रियंका राय -थाना नसरूल्लागंज परि. उनि. संध्या शुक्ला- थाना कोतवालीपरि. उनि. अरसिया सिद्धीकी- थाना कोतवालीपरि. उनि. राजू मखौंड- थाना आष्टापरि. उनि. कौशेल्द्र सिंह बघेल- थाना कोतवालीपरि. उनि. रोहित भदोरिया- थाना जावरपरि. उनि. राहुल- थाना कोतवाली/सायबर सेलपरि. उनि. कृष्णा मण्डालोई- थाना आष्टापरि. उनि. नवल सिंह बघेल-थाना मण्डीपरि. उनि. चन्द्रशेखर डीगा-थाना नसरूल्लागंज पदस्थ किया गया हैं ।

अज्ञात कार ने टक्कर मारी
सीहोर। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर सोमवार की शाम 7 बजे अज्ञात कार के चालक ने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाकर ग्राम बाजखेड़ी निवासी 50 वर्षीय शोभाल सिंह को टक्कर मारकर चोटें पहुंचाई । जावर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया हैं ।

तीन जुआरी गिरफतार

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये नदी चौराहा पुल के नीचे  से पवन कुमार पिता कमल सिंह डोहरविनोद राय पिता रमेश रायसंजय पिता बबूल जोशी निवासी सीहोर को गिरफतार कर इनके पास से नगदी साढत्रे पांच सौ रूपये व ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सटोरिया गिरफतार

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा अंक लिखते पाये जाने पर राठौर मोहल्ला गंज सीहोर निवासी विनोद  पिता स्व. रामरतन राठौर को रंगे हाथों गिरफतार कर 1650/-रू. नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

अवैध शराब जप्त

सीहोर। इछावर पुलिस ने काकंड़खेड़ा जोड़ के पास से अवैध रूप से देशी मदिरा ले जाते हुये शिवाजी वार्ड भोपाल हाल- भाउखेड़ी निवासी रमेश गोलानी को रंगे हाथों गिरफतार कर 16 क्वाटर देशी मदिरा कीमती 960/-रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । इधर कोतवाली पुलिस ने न्यू बस स्टैण्ड सीहोर स्थित शिवशंकर भोजनालय पर छापा मारकर अवैध रूप से मदिरा पान कराते पाया जाने पर सुभाष मार्ग इंग्लिशपुरा निवासी शिवप्रसाद पिता मदन लाल राठौर को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

छेड़छाड़ का मामला दर्ज

सीहोर। दोराहा थाना अन्तर्गत एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने के ग्राम बिछिया में रहने वाली 40 वर्षीय विवाहिता के साथ मगंलवार की शाम 4 बजे उसी ग्राम के अनिल पिता भंवरलालविक्की उर्फ विवेक पिता कन्हैयालालसंजय पिता कालूराम कुशवाहा ने उसके घर में घुसकर बुरी नियत से छेड़छाड़ कर मारपीट की ।

बोलेरो ने टक्कर मारी

सीहोर। जावर थाना अन्तर्गत एक लापरवाह बोलेरो चालक ने बाइक में टक्कर मार दी इसमें एक युवक को चोटें आई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय जावर निवासी 21 वर्षीय रविन्द्र पिता जय सिंह सेंधव 18 मई की शाम अपनी बाइक से मण्डी गेट के समीप से जा रहा था तभी एक बोलेरो के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से बाइक में टक्कर मार दी जिसमें रविन्द्र को चोटें आई जिसे उपचार हेतु देवास अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

बाइक चालक ने टक्कर मारी

सीहोर। बुदनी थाना अन्तर्गत दरगाह के समीप बाइक क्रमांक एमपी-04-डीएफ-9326 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल जा रहे बुदनी घाट निवासी 45 वर्षीय देवकीनंदन को टक्कर मारकर चोटें पहुंचाई । पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं ।  इधर इछावर थाना अन्तर्गत फांगिया रोड के समीप बाइक चालक दिनेश कोरकू ने अपने बाइक को लापरवाहीपूर्वक चलाकर ग्राम के ही रामबगस को टक्कर मारकर चोटें पहुंचाई । 

16 वर्षीय बालिका लापता

सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत आर्दश कालोनी निवासी एक 16 वर्षीय बालिका घर से बिना बताये कही चली गई । परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका को खोजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं ।

अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की अकाल मौत दो लोगों ने जहर खाया बालिका की अज्ञात कारणों से मौत

सीहोर। इछावर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से एक बालिका की मौत हो गई । पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर लिया हैं । जानकारी अनुसार इछावर निवासी ऋषिकांत यादव की 14 वर्षीय पुत्री रिषिक उर्फ डोल को मंगलवार की सुबह साढे दस बजे अज्ञात कारणों से उपचार हेतु अस्पताल इछावर भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।  इसी प्रकार इछावर निवासी 30 वर्षीय गोलू पिता दुर्गा प्रसाद को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ सेवन करने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।  एक अन्य घटना में इछावर निवासी जितेन्द्र की 26 वर्षीय पत्नी सुनीताबाई को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाने से इलाज हेतु सीहोर अस्पताल भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत

सीहोर। श्यामपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम बर्री निवासी 50 वर्षीय रामरेखा बाई पत्नी रामस्वरूप को ट्रेक्टर ट्राली से गिरने के कारण गंभीर चोट आने से उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।

अड़ी डालकर पचास हजार रूपये की मांग की घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

सीहोर। नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नीलकंठ में अड़ी डालकर पचास हजार रूपये की मांग करने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नीलकंठ में रहने वाली 35 वर्षीय मनीबाई पत्नी सुरेश केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके गांव की अनिता बाई ने मगंलवार की सुबह नौ बजे उसके घर में घुसकर पचास हजार रूपये की मांग की ओर न देने पर अड़ी डालकर गंदी-गंदी गालिया देकर मेरे भानजे राज व मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।

वॉल्वो बस ने टक्कर मारी पत्थर मारकर बस के कॉच तोड़ कर जान से मारने की दी धमकी

सीहोर। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर लसुड़िया परिहार के समीप मंगलवार की दोपहर को बॉल्वो बस क्रमांक एमपी-13-पी-0963 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाकर बोलेरो और कार में टक्कर मारी । जानकारी अनुसार लाल हवेली कस्बा सीहोर निवासी जितेन्द्र साहू अपनी इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी-04-सीएल-1673 से अपनी मॉ प्रेमलता को लेकर भोपाल जा रहा था तभी बॉल्वो बस के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक बोलेरो कार में टक्कर मार दी व ओवरटेक कर कार में टक्कर मारी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई । कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर वॉल्वो चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया हैं ।  इस मामले में वॉल्वो बस चालक मुकेश देवड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बस को  इन्दौर से लेकर भोपाल जा रहा था बस के आगे एक बोलेरो कार चल रही थी जिससे बस टकरा गई और इंण्डिका कार चालक ने वाहन को डिवाईडर से टकरा दिया मैने जब बस को साइड की इण्डिका कार चालक जितेन्द्र साहू व उसका भाई तथा अभिषेक ने मुझे गंदी-गंदी गालिया दी व पत्थर मारकर बस के कॉच तोड़ दिये व जान से मारने की धमकी दी।

वनकर्मचारिेयों ने श्मशान जाकर अपनी मांगे हेतु सरकार की आत्मा को पूजा अर्चना कर जगाने का प्रयास किया

सीहोर। म.प्र. वन कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे चल रही वन कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के छठवें दिन हड़ताल में वन कर्मचारियों ने इन्द्रा नगर स्थित शमसान घाट पहुंचकर पूजा अर्चना कर सरकार की आत्मा को जगाने का प्रयास किया। वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश दोहरे ने बताया कि वन कर्मचारी आज शमसान घाट मे पूजा अर्चना कर रहे है जिससे मृत अवस्था में पहुंच चुकी सरकार कि आत्मा जाग सके एवं हमारी मांगे सरकार माने। आज धरना स्थल पर इछावर कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल एवं दामोदर रायपवन राठौर ने वन कर्मचारियों की मांगो का धरना स्थल पर जाकर उनकी मांगो का समर्थन किया। आज हड़ताल मे प्रमुख रूप से संतोष साहूकेलाश गोयलब्रजेश राठौरविक्रांत चोधरीगजेन्द्र शाक्यकालू राम परमारआशीष श्रीवास्तवसलीम बेगकमलेश वर्माकपिल यादवराजेश मसराममनोज बामनियानिलेश जावरियाअमित खरेश्रीराम कुमरेनागेन्द्र बेसराजवीर सिंहसंजय शर्माज्योति राठौरनरेश कुमारउमादत्त शर्माआरती मिश्रासुरेश कुमार राठौरसी एम रायराजेन्द्र प्रसाद शर्माचौहान सिंह चौहानराजेन्द्र मालवीयराजेन्द्र प्रसाद द्विवेदीराजेश यादवबलदेव सिंह मालवीयचन्दर सिंह मेवाड़ाहेमंत भासकरप्रेम ङ्क्षसह बारेलाराम दास सोलंकीसुरेश भगतशोयब खानकमल सिह किशोर दुबेचन्दर सिंह जलोदियादीपक वेदीलखन सिंह यादवसुरेश यादवविक्रांत चोधरीदिपेन्द्र चौहानभिरेन्द्र भाटीभुपेन्द्र ङ्क्षसह दुबेरियाब्रजेश यादवमुकेश जमोडिय़ाविजय शर्माअशोक यादवभुपेन्द्र ङ्क्षसह ठाकुरसईद खानआदि प्रमुख रूप उपस्थित रहें।

भागवत कथा में निकाली भव्य शोभा यात्रा श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता एक मिसाल-पंडित अभिषेक भारद्वाज

सीहोर। वर्तमान में हर मित्रता स्वार्थ के आधार पर होती है। तीनों लोक में भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता एक मिसाल है। सुदामा प्रभु के सच्चे मित्र थे। भगवान श्रीकृष्ण ने गरीब सुदामा की मदद की। इसलिए दोनों की मित्रता महान थी। उक्त विचार शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में जारी सात दिवसीय भागवत कथा के सातवें दिवस कथा व्यास पंडित श्री अभिषेक भारद्वाज ने कहे। मंगलवार को सुदामा चरित्र के उपरांत सर्व ब्राह्मण महिला मंडल के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का वृतांत मंगलवार को पंडित श्री भारद्वाज ने सुनाया तो हर कोई भावुक हो गया।  इस मौके पर श्री भारद्वाज ने कहा कि लोगों को उपदेश देते हुए कहा मानव के कष्ट हरण करने के लिए भगवान ने अनेक लीलाएं कीकामक्रोधलोभमोह व अहंकार ही शरीर के शत्रु हैं. भक्ति की शक्ति अथवा सत्संग के प्रभाव से इन पर काबू पाया जा सकता हैसत्संग रूपी कथा अमृत जीवन से परिवर्तन आता है। भागवत कथा जीने की कला सिखाता है। धर्मअर्थकाम और मोक्ष की कला सत्संग के प्रभाव से मिलते हैं। वहीं उज्जैन से आई शीला दीदी ने 84 महादेव का महात्म्य एवं महाकाल की महिमा के बारे में बताया। नौ नारायण एवं सात सरोवर की पूजा-अर्चना कल बुधवार को सुबह नौ बजे से 84 महादेवनौ नारायण एवं सात सरोवर की पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे अधिमास की कथा का आयोजन किया गया है।

भागवत कथा में लगाया छप्पन भोग मोह माया के बीच फंसे मनुष्य को शांति नहीं मिल पा रही-पंडित नागर

सीहोर। इस संसार में मनुष्य शांति की तलाश में घूम रहा हैलेकिन मोह माया के बीच फंसे मनुष्य को शांति नहीं मिल पा रही है। सच्चा सुख व परम शांति भागवत कथा के बिना नहीं मिल सकती। उक्त विचार शहर के प्राचीन राधेश्याम मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिवस लीला खेड़ी कुरावर से पधारे भागवत भूषण पंडित कृष्ण मोहन नागर ने कहे। उन्होंने कहा कि सच्ची शांति मनुष्य के अंदर ही है। जिस प्रकार दूध से माखन प्राप्त होता है उसी प्रकार श्रीमद् भागवत कथा सुनने से ज्ञान रूपी अमृत प्राप्त होगा है। हर नर-नारी को इस भौतिक युग में समय निकालकर भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए।  मंगलवार को कृष्ण के विभिन्न लीला का वर्णन किया गया। इस दौरान पूतना संहार से लेकर कालिया नाग की कथा भी सुनायी गयी।  इस दौरान पंडित श्री नागर द्वारा प्रस्तुत इस कथा को सुन लोग मुग्ध हो गये। इस दौरान उन्होंने प्रभु भक्ति की महिमा से भी लोगों को अवगत कराया। साथ ही यह भी कहा कि हर युग में धर्म की विजयी हुई है। यह सनातन सत्य है। अधर्म को हर काल में पराजय का मुंह देखना होगा। मुक्ति के लिए एक मात्र रास्ता भक्ति है। मायामोह में फंसकर लोग मूल कर्म से भटक रहे हैं। सामाजिक कुरीतियांविसंगति सब इसी की देन है। मनुष्य सतपथ से भ्रमित होकर खुद अपने लिए परेशानियां पैदा कर रहे हैं।

चमत्कार हुआ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में  बाला जी ने चोला छोड़ा

सीहोर। आगामी 12 जून से शहर के छावनी स्थित सब्जी मंडी श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है। जैसे ही आचार्य पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे द्वारा श्री सिद्ध बालाजी की विशेष पूजा अर्चना करते हुए निवेदन किया कि हनुमान जी महाराज आपका सिंहासन ऊपर किया जाकर आपकी प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 12 जून से की जाना है। हमारी सहायता करे। उसके बाद अचानक ही स्थापित प्रतिमा ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष अपना चोला छोड़ दिया और मूल स्वरूप में दर्शन दे दिए। उपस्थित सभी भक्तगण इस अद्भूत चमत्कार देखकर आश्चर्य चकित रह गए। जैसे-जैसे यह खबर शहरवासियों को लगी भक्तों को दर्शन के लिए भारी भीड़ जुट गई।

जन सुनवाई में आने वाले दिव्यांगों को घर तक पहुंचाने कलेक्टर ने वाहन व्यवस्था शुरू की

सीहोर। मंगलवार जनसुनवाई में आवेदन देने आए दिव्यांजनों की परेशानियों से द्रवित होकर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने सदस्यता का परिचय देते हुए उन्हे घर तक पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था उपलब्ध कटाई। अब जनसुनवाई में आवेदन देने आने वाले दिव्यांगजनों के लिए वाहन सुधिा उपलब्ध रहेंगी। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कलेक्टर द्वारा लिए गए इस निर्णय नगरवासियों ने स्वागत किया है।

एक जून से शुरू होने वाले किसान आन्दोलन को लेकर सजग हुआ प्रशासन एसडीएम ने ली बैठक

सीहोर। मंगलवार 1 जून से देशभर में शुरू हो रहे किसान आन्दोलन के दौरान अप्रिय घटना को रोकने की दिशा में पुलिस एवं प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर एस. डी. एम. श्री राजकुमार खत्री ने सी.एस.पी. श्री आर. एस. सेंगर व अन्य अधिकारीयों के साथ सब्जी एवं दूध विक्रेता किसानों और आड़लियों की बैठक ली। बैठक में उपस्थित सब्जी एवं दूध विक्रेताओं ने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। प्रशासन द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया है कि उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की जाऐगी। आंदोलन के दौरान असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले आन्दोलनकारियों के साथ सख्ती से निपटा जाऐगा।

पेयजल आपूर्ति हेतु कुआ सफाई का कार्य शुरू नगर के कुओं की शीघ्र सफाई हेतु 4 टीमें गठित

सीहोर। मंगलवार दिनांक 29 मई 2018 नगर में पेयजल संकट से निपटने की दिशा में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े हर संभव उपाय कर व्यवस्थाऐं दुरुस्त करने का प्रयास का रहे हैं। इसी कड़ी उनके द्वारा दिए गए जीवित कुओं की सफाई कराने के निर्देश का पालन कराने एस डी एम श्री राज कुमार खत्री के नेतृत्व में राजस्व एवं नगर पालिका का अमला कुआ सफाई कार्य में जुह गया है। इसी क्रम में सर्वप्रथम मछली पुल स्थित बावड़ी की स्थाई कराई जा रही है। इस बावड़ी  में  40 फीट पानी हैं किन्तु रख रखाव के अभाव में इसमें गंदगी जमा हो गई है। इसकी सफाई हो जाने के बाद नगर के एक बड़े हिस्से की प्यास बुझाने में यहां से काफी सफलता प्राप्त हो सकेगी। एस डी एम श्री खत्री ने बताया कि नगर के कुओं की शीघ्र सफाई हेतु 4 टीमें गठित की जा रही हैं जो जल्द ही कार्यशुरू कर देंगी।
          

विकास यात्रा में ग्रामीण कर रहे है मप्र सरकार की योजनाओं की तारीफ- सुदेश राय विधायक  ग्रामों में विधायक सुदेश राय का ऐतिहासिक स्वागत बुधवार को प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह तीन बजे श्यामपुर में विकास यात्रा में शामिल होंगे


सीहोर। विधानसभा क्षेत्र सीहोर में विकास यात्रा लगातार दूसरे दिन भी जारी रहीइस दौरान ग्राम विकास यात्रा मंगलवार को ग्राम कदामपुरखजुरिया खुर्दखजुरिया कलांखंडवाझरखेडारावनखेडापानविहारसिराडी में विधायक श्री सुदेश राय का जोरदार स्वागत हुआ। हर स्थान पर ग्रामीण भाजपा की विकास यात्रा की प्रतिक्षा करते हुए पहले से ही एकत्र रहे और पुष्पवर्षा कर विका यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत करते हुए विधायक सुदेश राय का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। बताया गया है की बुधवार को प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह तीन बजे श्यामपुर में विकास यात्रा में शामिल होंगे। इस अवसर पर श्यामपुर और आसपास के ग्रामीण बडी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों औश्र पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जानकारी के अनुसार सीहोर विधानसभा क्षेत्र में जागरूक और विकास कार्यो के लिए लगातार सक्रिय विधायक सुदेश राय द्वारा चार साल में करोडों के विकास कार्य कराऐ गए और हर समस्या का निराकरण सुनिश्चित कराया उसी का सुखद परिणाम है की आज जब वह विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामों में पहुंच रहे है तो ग्रामीण विकास पुरूष के रूप में विधायक सुदेश राय की खुलकर सराहना कर उनका जगह जगह पर मंच लगाकर आत्मीय स्वागत कर रहे है। बताया गया है की मंगलवार को  ग्राम कदामपुरखजुरिया खुर्दखजुरिया कलांखंडवाझरखेडारावनखेडापानविहारसिराडी में विकास यात्रा के माध्यम से विधायक श्री राय ने ग्रामीणों को मप्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें अवगत कराया की मप्र सरकार किसानों के साथ हैश्री राय को ग्रामीणों ने बताया की मप्र सरकार की लाडली लक्ष्मी योजनाजननी सुरक्षा योजनारोजगार योजनाऐं और बिजली की 24 घंटे उपलब्धता के साथ साथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सभी की सराहना अर्जित कर रही है। विधायक सुदेश राय के प्रयासों से स्वीकृत हुई नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना को लेकर भी ग्रामीण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और विधायक श्री सुदेश राय को घन्यवाद कह रहे है ग्रामीणों का कहना है की विधायक श्री सुदेश राय के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में लघु सिंचाई परियोजनाऐं और जलाश्यों के साथ साथ सडकों और पुलों का निर्माझा कार्य तेज गति से हुआ वो अचने आप में सीहोर विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हैप्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का अपने घर का सपना साकार हो रहा है केन््रद और मप्र सरकार गरीबों की हितैषी सरकार है । मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सुदेश राय ने ग्राम खंडवा में पांच लाख की लागत से निर्मित धर्मशाला का भूमिपूजन किया गयाग्राम में ही सीसी रोड का लोर्कापण भी किया। ग्राम कादमपुर में पानी के टैंकर की घोषणा की वही खंडवा जोड पर यात्री प्रतिक्षालय का लोर्कापण किया और रावनखेडा में मजदूरों को कार्ड प्रदान किए। खजूरिया बंगला में पट्टे वितरित किए गए। पान बिहार में राशन कार्ड वितरित किएवही 3 लाख की लागत से विधायक निधि रोड के मुरमीकरण के लिए भूमिपूजन कियासरखेडा में राशनकार्ड वितरण किए। बताया गया है की बुधवार को प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह तीन बजे श्यामपुर में विकास यात्रा में शामिल होंगे।

जमोनिया तालाब का होगा गहरीकरण

सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने सीहोर की जलसमस्या को दूर करने के लिये तलाबों के गहरीकरण पर बल देते हुए कहा कि अविलंब जिला प्रशासन को ग्रामीण के जनसहयोग से जनभागीदारी अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र लगे हुए सभी जलाशयों को गहरीकरण अभियान चलाकर पर्याप्त जल भण्डारण के अनुकूल बनाना होगा। श्रीमति अरोरा ने जिलाधीश महोदय श्री तरुण कुमार पिथोड़े से चर्चा कर जमोनिया जलाशय को गहरा करने की कार्ययोजना बनाई है। कार्ययोजनानुसार ग्राम जमोनिया और उससे समीप के ग्राम में निवास करने वाले ग्रामीणजनों की सहायता से तलाब में वर्षों से जमी मट्टी व गाद निकालकर उसे पर्याप्त जल भण्डार के अनुकूल बनाया जायेगा।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सोनकच्छ ने झरखेड़ा को 13 रन से हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में जारी ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में भोजराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सद्भावना क्लब सोनकच्छ क्रिकेट टीम ने 100 डायल झरखेड़ा क्रिकेट टीम को क्वाटर फाइनल के मुकाबले में 13 रन से जीत हासिल कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  पहले बल्लेबाजी करने उतरी सद्भावना क्लब सोनकच्छ क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 76 रन बनाए। जिसमें प्रशांत ने 18 और मनोज ने 15 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झरखेड़ा टीम छह विकेट खोकर 63 रन ही बना सकी। सोनकच्छ क्रिकेट टीम की ओर से भोजराज ने चार विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा झगारिया क्रिकेट क्लब ने केशरी नंद क्रिकेट क्लब को एक नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबले में झरखेड़ा इलेवन ने दुपाडिया चैलेंजर क्रिकेट टीम को 24 रन से हराया। इसके अलावा बढ़वैली हनुमान क्रिकेट क्लब को रिपब्लिक इंडिया को 15 रन से हराया। इस अवसर पर केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेनाहीरालाल पाटीदारमोहन सिंह मीनाविजय सक्सेनाकपिल सरकारअमित कटारियमलखान ठाकुररमेश मीणाजसरथ मीनाहरि नारायण पाटीदाररमेश पाटीदारकेशर सिंह चौहानसुरेश विश्वकर्मामुकेश पाटीदार और रमेश पाटीदार आदि शामिल थे।

किसानों की प्रमुख्य मांगो को लेकर भारतीय किसान मोर्चा ने की जमकर नारे बाजी

सीहोर। भारतीय किसान मोर्चा द्वारा आज जिला कलेक्टे्रड में जमकर नारे बाजी की गई जिसमें भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवनारायण तोमर नें बताया की देश एवं प्रदेश में किसान बेबस लाचार है। किसान देश व प्रदेश में बढ़ती हुर्ई मंहगाई को देखकर आत्महत्या करने के लियें मजबूर हो रहा हैं। म.प्र. के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्रह जिले में मंडियों में दलालो का बोलबाला हैं। ज्यादा अनाज कम तुलाई मंडियों में मंडी कर्मचारियों  द्वारा कि जा रही हैं। प्याज कि ट्रालियां मंडियों में 3-4 दिन से खड़ी हैमगर तुलाई नही हो रही हैं। हजारों किसान भावंातर योजना की राशि का इंतजार कर रहें हैं। मगर उन के  खाते में राशि नहीं आ रही हैभूमि बटवारे के निराकरण से 6-6 माह तक नहीं हो रहे। जिससे सरकार के खिलाफ किसानो में आक्रोश व्याप्त हैं। उपरोक्त समस्यों को लेकर भारतीय किसान मोर्चा ने संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को आवगत कराते हुयें। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा साथ ही सीहोर जिले के मोगराराम गांव की किसान घीसीया बाई पति स्व. पर्वत सिंह तथा यूसुफ खां कि निजी जमीन पर  मधुर विजयवर्गीय द्वारा रात में खेत के बीचो बीच पत्थर डालकर रास्ता बना लिया गया। किसान द्वारा विरोध करने पर जान से मारने कि धमकी दी जा रही हैं। किसान ने बताया की 1977-1978 में सरकार द्वारा उन्हें सरकारी पट्टे  दियें गयें जिस में वर्तमान में मधुर विजयवर्गीय एवं उसके दबंग साथियों द्वारा डरा धमका कर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा हैं। इस से हमारी जान को मधुर विजयवर्गीय एवं उसके साथियों से खतरा बना हुआ हैं। इस पर संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन ने किसानों को आश्वसन देते हुयें समस्त मांगों का निराकरण करते हुयें जल्दी ही मधुर विजयवर्गीय व उसके साथियों पर कार्यवाही करने की बात कहीं। ज्ञापन सौपने वाले में भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्षा शिवनारायण तोमरभारत मुक्ती मोर्चा के जिलाध्यक्ष  जनम परमारभारतीय विद्यार्थी युवा बेरोजगार मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश मालवीयघीसिया बाईसरीफयूसुफ खांराफिखशंकरलाललखनलालमुलचन्द मुकेश मालवीयगोविंद मालवीयअर्जून पुष्प,मांगीलाल मेवाड़ालक्ष्मणसिंह वर्माकमल मालवीयबी एस भादौरियाराहुल नावेल्टीराजेश कुमारदेवकरण राठौरधर्मेन्द्र नागर,  अनूजविजेन्द्रअर्जून कुमारदयाराम बामानियॅागोविंद मालवीय एवं सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

कलेक्टर से भीषण गर्मी में निजी टूयूवबेल से नि:शुल्क पानी की सेवा देने वालो को बिजली के बिल में राहत देने की मांग

सीहोर ।  शांति समिति सदस्य पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर तरूण कुमार पिथौड़े व विद्युत कंपनी के डीई व सहायक यंत्री से जनहित में मांग करते हुए कहा कि नगर के अनेक समान्य नागरिक जो अपने घरो के नीजी टूयूबवेलों से इस भीषण तप्ती गर्मी में नि:शुल्क पानी की सेवा दे रहे है। वह धन्यवाद के पात्र है। समाज सेवी मिंदी अरोरा ने कलेक्टर श्री पिथौड़े व विद्युत कंपनी के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि नि:शुल्क जल सेवा दे रहे लोगों को 2 से 3 माह के बिजली के बिलो में राहत प्रदान की जाये। वही अरोरा ने नगर के उन नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा है कि जिनके पास अपने खर्च के अलावा अधिक पानी है वह भी आगे आकर अपने निजी स्त्रोतों से अपने आस पास रहने वालें लोगों को पानी वितरण कर अपना जीवन सार्थक करें।

लाभकारी मूल्य को लेकर 1 जून से किसान आंदोलन, आंदोलन को लेकर गांव-गांव में हो रही है बैठक

सीहोर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानों की मांगों को लेकर 1 जून से 10 जून तक किसान ग्राम बंद आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है|  किसान ग्राम आंदोलन में 130 से अधिक किसान संगठन एकजुट होकर अपनी मांगों को  के लिए आंदोलन में भाग लेंगेआंदोलन की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष महेश भारी ब क्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल गौर ने बताया कि काफी लंबे समय से  किसान संगठनों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने स्वामीनाथन आयोग की   सीटू रिपोर्ट को आधार मानकर फसल का लाभकारी मूल्य  देने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप किसान दिनों दिन कर्ज में डूबता जा रहा हैइसलिए संगठन द्वारा पूर्ण रुप से ऋण मुक्ति की मांग  व 55 से अधिक आयु के किसानों को पेंशन दिए जाने की मांग आंदोलन के माध्यम से की जा रही हैसंगठन के बलराम मुकाती ने बताया कि जिस प्रकार  एक शासकीय कर्मचारी की एक मासिक सुनिश्चित आय होती है ठीक उसी प्रकार किसान मजदूरों की भी एक सुनिश्चित आय होना चाहिए क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है और वह अपने परिवार के पालन पोषण ही नहीं देश के भंडार  भरने के लिए  मदद करता हैउल्लेखनीय है कि 1 जून से 10 जून तक होने वाले किसान ग्राम  बंद आंदोलन के तहत   किसान अपनी  फसल ब सब्जी मंडियों में नहीं बेचेंगेसाथ ही गांव से आने वाला दूध भी खुले बाजारों में नहीं बेचा जाएगासभी किसान  शांतिपूर्ण रुप से किसान आंदोलन में भाग लेंगेआंदोलन को लेकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से विचार-विमर्श किया जा रहा है और आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही हैआंदोलन के अंतर्गत 6 जून  को मंदसौर में गत वर्ष मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगीव सात आठ व 9 जून को   असहयोग दिवस और 10 जून को  संगठन द्वारा शांतिपूर्ण रूप से भारत बंद का आवाहन किया गया है|

अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग एवं सातवां वेतन मान कैबिनेट में पारित होने पर मनाई खुशिया

सीहोर। आजाद अध्यापक संघ (भरत पटेल) सीहोर के समस्त अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन और सातवें वेतनमान देने का जो आज मध्यप्रदेश की कैबिनेट ने निर्णय लिया है और प्रस्ताव पारित हुआ हैउसके लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवम समस्त मंत्रियों का संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल एवम प्रदेश महासचिव जावेद खान की तरफ से आजाद अध्यापक  संघ सीहोर आभार व्यक्त करता है। यह निर्णय एक ऐतिहासिक है। 24 मई को शाहजहांनी पार्क में माननीय शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने आजाद अध्यापक संघ के मंच से घोषणा की थी कि 29 मई को आपलोगो का प्रस्ताव केबिनेट में आएगा और 4 जून तक आदेश शिक्षा विभाग के कर दिया जायेगा। आजाद अध्यापक संघ के जिला महासचिव विनय कुमार कनौजिया ने बताया कि 23 वर्ष से अध्यापक शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग कर रहे थे वह मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन करने का आज जो कैबिनेट में प्रस्ताव पारित हुआ इससे जो -जो सुविधाएं शिक्षक संवर्ग को मिलती है वे सभी सुविधाएं अध्यापक संवर्ग को मिल जाएंगीऔर  1 जुलाई 2018 से सातवें वेतन का लाभ भी दिया जाएगा। इससे अध्यापको में खुशी का माहौल है। आज सीहोर जिले एवम प्रदेश के समस्त अध्यापक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। जगह जगह खुशियां मनाने वाले अध्यापको में प्रांतीय प्रवक्ता असलम शाहजिलाध्यक्ष शिवनारायण गौरजिला संयोजक मनीष चौरसियाकार्यकारी सम्भागीय अध्यक्ष भीकम सिंह दांगीजिला महासचिव विनय कनौजियाजिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गौरप्रीतम सिंह दांगीहरिप्रसाद मीणाजगदीश ठाकुरइलियास खानहेमेन्द्र गुप्ता,हृदेश पांचालनंदराम वर्माअयुब खानराजेन्द्र सिंह ठाकुरविजय जायसवालवरजौर सिंह किरहरिशरण सिंहइंदर सिह कीररूपसिंह डाबरेविनोद जादौनरघु मीणाजय प्रकाश गौरसुरेंद्र मालवीयदशरथ मालवीयकैलाश नारायणशीला शाक्यनिर्मला सक्सेनातृप्ती तिवारीप्रतिभा तोमरधापू बनवारीशीतल सोनीकमल सिंह ठाकुरगजराज सिंह ठाकुरलखनलाल परमारराजेश मण्डलोईअनूप सिंहनंदकिशोर गौरभोलाराम ओझाराजेश सेन,जीतमल सिमरोलियाबद्रीप्रसाद मालवीयमहेश रजकरियाज उद्दीन सिद्वकीरमेश वर्मारमेश साहुप्रेम साहूदीपक राठौरतरूण बैरागीकैलाश केलोदियाअनिल करमोदियानीरज प्रजापति जितेन्द्र सगवालियाविक्रम मालवीयरवि मालवीयमहेश मालवीयजीवन लाल वर्माअवरार खानआलोक श्रीवास्तवलखन महेश्वरीनौवन तिग्गाजगदीश गौरविनोद गुप्ता एवम सैकड़ो अध्यापक शामिल हुए।

राजस्थानी आध्य गौड़ ब्राह्मण सीहोर द्वारा भागवत कथा वाचक पं. अभिषेक भारद्वज का स्वागत एवं सम्मान

सीहोर। सर्व ब्राह्मण समाज  सीहोर खाजंची लाईन धर्मशाला में महिला मण्डल द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा वचक पं. अभिषेक भारद्वज का राजस्थानी अध्य गौंड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा माला श्रीफल सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया।  प्रदीप शर्मा आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा राधेश्याम मंदिर सीहोर मे पं.कृष्णमोहन नागर का भी मंडी जाकर सम्मानित किया गया। सम्मान करने वालो जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा अध्यक्ष शुभष शर्मा मावे वालेसुरेश शर्मा महामंत्रीगोपाल शर्मा  डेरी वालेविनोद शर्माओमप्रकाश शर्मापार्षद चंदु शर्मामनोहर शर्मासंजय सीठाअतुल विजय शर्मादेविप्रसाद व्यासशेषनारायण शर्माशिवनारायण शास्त्रीमहिला मण्डल नीलम शर्मापहेलात शर्मानरेन्द्र शर्मा,जगदीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन की केवीनेट में मंजूरी पर जिले के अध्यापकों मे हर्ष अब कहलायेंगे शिक्षा विभाग के कर्मचारी

सीहोर। प्रदेश के 2 लाख 37 हजार अध्यापक संवर्ग के कर्मचारी लम्बे समय से शिक्षा विभाग मे संविलियन सरकार से मांग कर रहे थे। जिसके लिए अध्यापक संवर्ग द्वारा प्रदेश स्तरजिला स्तरब्लॉक स्तर पर अनेक बार आन्दोलन व धरना प्रदर्शन किया। शासन द्वारा वर्ष 1998 वें मे शिक्षा कर्मी के रूप मे जनपद पंचायत स्तरजिला पंचायत स्तरनगर पालिका मे भर्ती की थी। उसके पश्चात 2001 से शासन द्वारा संविदा के रूप में शिक्षको की भर्ती की गई। इसकी नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा न कर जिला पंचायतजनपद पंचायत एवं नगर पालिका द्वारा की जाती थी तथा अध्यापक संवर्ग द्वारा काम तो शिक्षा विभाग का किया जाता थापरन्तु कर्मचारी नियोक्ता जनपद पंचायतजिला पंचायत एंव नगर पंचायत द्वारा किया जाता था। लम्बी मांग के बाद निम्र कर्मचारियों को नियमित करते हुए अध्यापक संवर्ग का नाम दिया गया। शिक्षा विभाग का कार्य करने के लिए अध्यापको थी कि हमे शिक्षा विभाग में सम्मिलित किया जाए। इसके लिए अध्यापक संवर्ग के द्वारा अनेक धरना आन्दोलन किए तथा विनम्रता पूर्वक शासन के समक्ष अपनी मांग की थी कि हमारा संविलियन शिक्षा विभाग मे कर दिया जाये जिस पर माननीय मुख्य मंत्री महोदय द्वारा घोषण की गई थी कि अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया जायेंगा। जिसको पूर्ण करते हुए आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने केवीनेट में मंजूर करते हुए अध्यापक संवर्ग कर शिक्षा विभाग में संविलियन को मंजूरी दे दी। जिससे जिले के अध्यापक संविदा शिक्षा संघ एंव जिले सम्पूर्ण अध्यापको मे हर्ष एवं खुशी व्याप्त है एंव सभी जिले के अध्यापको ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय का शिक्षा में संविलियन एंव शासकीय कर्मचारी बनाये जाने एवं सातवें वेतनमान प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वाले में जिला अध्यापक संविदा शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष सतीश त्यागीब्लॉक अध्यक्ष संजय सक्सेनाबलराम पंवारअजब सिंह राजपूतअखलेश चौहानराजेन्द्र परमारप्रदीप नागियानरेश मेवाड़ामहेन्द्र बाथमराजेश तिवारीनरेन्द्र सोलंकीफईम खानहेमन्त मालवीयनरेश सवासियाडॉ. देवेन्द्र साहूसतेन्द्र ङ्क्षसहमाधव यादवदिनेश मेवाड़ासुरेन्द्र यादवअभिषेक भारगवजगदीश प्रसाद सेनचन्दर वर्मानरेश गुर्जरकृष्ण कुमार माथंकरराजेश नामदेवहरीप्रसाद गुर्जरहरचंद्र साहूराकेश करेरियाआलोक श्रीवास्तवलखन मालवीयमनोज बलभद्रसलीम अंसारीभोजराज रघुवंशीराजकुमार शर्माविनोद सेंगरसीता राठौरश्रीमति अंजूसा साहूनीलू गहलोतछाया यादवयोगिता लोधीशशीवाला नामदेवकबिता त्यागीफूलवती सेनउमा शर्माशशीकला पांण्डेयसुमन ङ्क्षसहकिरण शर्माप्रेमलता गोडेश्वरसीमा व्यास सहित जिलो के अध्यापक संवर्ग मे हर्ष व्याप्त है।

रामेश्वर सिंह फिंलेण्ड के लिए चयनित बने नेशनल स्ट्रांग मेन  

सीहोर। गोवा (पणजी) में नेशनल स्ट्रांग मेन लीग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देश के अनेक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। जिसमे सीहोर के होनहार युवा रामेश्वर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 11 हजार रुपये नगद राशि प्राप्त की और वल्र्ड स्ट्रांग मेन के लिए चयन हुआ जो कि फिन्लेण्ड में आयोजित होने जा रही है। जिसमें रामेश्वर सिंह अपनी दावेदारी दिखाऐंगे। रामेश्वर सिंह सीहोर के आराकस मोहल्ले के निवासी है। इन्होने कई प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर सीहोर का गौरव बढ़ाया है। इन्होने कई राष्ट्रीय व अन्तर्गराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। नेशनल प्रतियोगिता में जीतने पर नगर के अनेक खेल संगठनों ने रामेश्वर सिंह को बधाई दी है। जिनमें प्रमुख रुप से समाजसेवी अखिलेश रायए शैलेन्द्र चौहानस्वर्णपदक विजेता राजाराम बड़े भाईगणेश चौरसियाअजय पहलवान बिसोरियाए राज श्रीवासजितेन्द्र चौरेकुलदीप बेदीदीपक कुशवाहमनीष बेदीसलील पटेलगणेश चौरसियाआनन्द चौरसियाअभिषेक निमोरियाउमेश सिंहसंकल्प कसोटियारजत राजदिनेश पंवार सहित सभी कुश्ती व खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

नाली से अतिक्रमण हटाने तथा पानी की टंकी रखने की मांग की

सीहोर। सीहोर जिला काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष झुगी झोपडी प्रकोष्ठ नरेन्द्र खंगराले तथा सीहोर जिला महिला काग्रेंस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति आरती खंगराले क्षेत्रिय पार्षद ने न.पा.अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा तथा कलेक्टर कार्यालय जनसूनवाई के दोरान उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीरकु मार सिंह को ज्ञापन सौपतें हुयें। बताया की वर्षा के मोसम को देखते हुयें अनुसूचित जाति बहुल्य वार्ड क्रमंाक 11 में नालियों के उपर नागरिको द्वारा पर्सी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया हैं। उक्त अतिक्रमण को नगर पालिका परिषद सीहोर की जेसीबी मशीन से तुरंत हटवाया जायेंजिससे वर्षा का पानी बीना रूके  आसानी से निकल  सके तथा भीषण जल संकट को देखते हुयें डॉ. अम्बेडर पार्क के पास पानी की टंकी रखबाई जाकर प्रति दिन एक टेंकर पानी डलबाया जायें। जिससे नागरिकों को  आसानी से पानी उपलब्ध हो सकें। उक्त गंभीर समस्या को देखते हुयें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमजि अमिता जसपाल अरोरा ने स्वस्थ्य शाखा प्रभारी योगेश राठीस्वस्थ्य दरोगा छुटन चावरिया को नगर पालिका की जेसीबी मशीन से तुरंत नाली के उपर का अतिक्रमण हटाने तथा जल प्रभारी श्री राठौर को डॉ.अम्बेडकर पार्क के पास प्लास्टीक की पानी की टंकी तत्काल रख जाने के निर्देश दियें। नागरिकों द्वारा नाली का अतिक्रमण हटाने तथा पानी टंकी रखें जाने के निर्देश दियें जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोराक्षेत्रिय पार्षद श्रीमति आरती खंगरालेसीहोर जिला काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ नरेन्द्र खंगराले का आभार माना। इस अवसर पर अनेकों महिला एवं काग्रेंस के कार्यर्ता उपस्थित थे

पत्रकारो का हुआ सम्मान हाकर्स एसोसिएशन द्वारा रखा गया आयोजन

आष्टा। स्थानीय कमेटी हाल में हाकर एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय जाट द्वारा नगर के सबसे बुजूर्ग पत्रकार रामचरण सोनीका गर्मजोश के साथ शालश्रीफल एवं साफा बाधकर सम्मान किया गया। साथ में नगर के वरिष्ठ पत्रकार सैयद नवाब अली का भी स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती ने अपने उदभोदन में 50 साल पुरानी पत्रकारीता को याद करते हुए कहा कि दोनो सम्मानीय पत्रकार उस समय से पत्रकारिता कर रहे हे जब साधनो की बहुत कमी थी लीड से लिखा जाता था और बसो से भेजा जाता था। भोपाल और इंदौर के बस स्टैण्डो पर डिब्बे टंगे रहते थे उनपर डाला जाता था उसके बाद कोरियर से भेजा जाता था जब कही जाकर तीन से 4 तीनो के बाद पेपर में समाचार लग पाता था। समय बदलता गया और आज इलेक्ट्रानिक का युग हो गया। पल भर में ही समाचार कही भी फैला जा सकता है इस अवसर पर सैयद नवाब अली ने कहा कि पत्रकारिता काटो भरा ताज है जनहित के समाचार को प्राथमिकता के साथ उठाते रहना चाहिये। कई बार समाचारो के लिखने पर दुशमन भी बढ जाते है पत्रकार जहूर मंसूरी ने कहा कि हम देश के चौथे स्तर पर है प्रेस अधिनियम के अंतर्गत ही समाचार प्रकाशित करना चाहिये। जल्दबाजी में बगैर जानकारी के इकटठे करे ही हम समाचार भेज देते है जो बाद में सत्ता से परे है हमे पूरी सही जानकारी लेने के बाद ही समाचार भेजना चाहिये ताकि पत्रकारिता की विश्वासनीयता बरकरार बनी रहे और हमे भी शर्मिदगी नही उठानी पडे। दैनिक भास्कर से बीएस पटेल ने भी दोनो पत्रकारो का स्वागत कर अपने उदभोदन मे कहा कि पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई का ध्यान रखना चाहिये ताकि पत्रकारो का और संबंधी प्रकाशित समाचारो पर जनता का विश्वास बना रहे इस अवसर पर जिले की एक मात्र पत्रकार श्रीमति किरण रांकाजहूर मंसूरी मो.सादिक खानशेख फैजान मोहम्मद सादिक महेश मेवाड़ा बीएस पटेल धनंजय जाटजगदीश पंण्डितनितेश धनगरअंकित धनगरसमीर मंसूरीनिरज साहूज्ञान सिंहप्रकाश रेकवालजतिन सेनआदेश पिपलोदिया सहित सभी हाकर्स बंधू बडी तादात में उपस्थित थे।

युवा मोर्चा की बैठक सम्पन

आष्टा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर कार्यकारणी की प्रथम बैठक खंडेलवाल ग्राउंड के पास सम्पन हुई जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ललित नागोरी विशेष अतिथि अतुल शर्मामहेंद्र परमार जिला महामंत्री युवा मोर्चा जिला मंत्री मोहित सोनी जिला कार्यालय मंत्री मनीष धारवाँ थे कर्यक्रम की अध्यक्षता नितिन महाकाल ने की नगर की प्रथम बैठक में पवन जी पाठकअवनिस पिप्लादिया नगर महामंत्री नगर उपाध्यक्ष सुमित मेहतापवन वर्माअंतिम बनवट गगन खत्रीरविन्द्र ठाकुरशेलेन्द्र धनगर ,नगर मंत्री तरुण नागोरी आशु शर्माचेतन छाजेड़जयंत ठाकुरराहुल वाल्मीकिआकाश सुराणाकपीश शर्माराज शर्मा विपिन जैनअमन ताम्रकारमयंक राठौररोहित सेनअर्पित रावत आदि सदस्य उपस्थित थे बैठक का संचालन  नगर कार्यलय मंत्री देवेन्द्र जैन सोनू ने किया एवं आभार नगर महामंत्री अवनिस पिप्लादिया ने किया।

रवि परमार बने प्रदेश सचिव

आष्टा। नर्सिंग छात्र संगठन मध्यप्रदेश इकाई की बैठक मे निर्णय लिया गया कि संगठन के प्रदेश सचिव पद पर रवि परमार को नियुक्त किया जाये इस प्रस्ताव पर सभी पदाधिकारीयो ने सहमति जाहिर की इसमे सभी पदाधिकारियो की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अनुज प्रताप बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मालवीय प्रदेश मंत्री प्रवीण राजपूत द्वारा रवि परमार को नर्सिंग छात्र संगठन मध्यप्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। रवि परमार के प्रदेश सचिव बनने पर सभी पदाधिकारिये ओर नर्सिंग छात्रो ने उन्हे बधाई दी।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल

आष्टा। ग्राम इलाही माता भवरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज बुधवार को शाम 8 बजे से माताजी का चौक भवरा में रखा गया है। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह इंजीनियर करेंगे। वही आमंत्रित कवि सुरेन्द्र सुमन ओज प्रतापगढ राजस्थानमनोहर मन्नू हास्य मन्दसौरश्रीराम मनावत संचालक अकोदिया मण्डीहजारीलाल हवलदार हास्य अरनिया कलॉसुश्री ज्योति जलज श्रृंगार हर्दासुश्री पृथ्वी मोहिनी श्रृंगार नागदाजगदीश जानी हास्य टोकखुर्दविनोद चन्द्रवंशी ओज पोलाय कलॉकमल सिंह सन्नाटा वीररस खेनियापुराप्रहलाद सिंह परमार हास्य व्यंग्य भटोनी आमंत्रित रहेगे। वही कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथिगण विधायक रंजीत सिंह गुणवाननगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमारजिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुरदेवी सिंह परमारललित नागोरीरामनारायण परमारधरासिंह पटेल जनपद अध्यक्षजनपद उपाध्यक्ष सोभाल सिंह ठाकुरब्लाक अध्यक्ष सोभाल सिंह भाटीभोपाल सिंहमांगीलाल परमाररामसिंह परमारश्रीमति द्वारका देवी रामसिंह परमारश्रीमति रम्बादेवी हरिकुवर सरपंच भवरादिलिप सिंह परमारविक्रम सिंह परमारशिवराम प्रधानएलमसिंह परमारहरिसिंहराजेन्द्र सिंह सैधवअशोक परमारकुमेर सिंह सेठधीरज सिंह ठाकुरराकेश परमारजगदीश आचार्यमुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होंगे।  आयोजन के विशेष अतिथि सुरेश डॉहरिनारायणसंत सिंह पटेलशंकरलालदेवकरणहरिकुवरजगदीश चौहानराजेशकरण सिंहमहेश परमारमहेशशिवरामरामकुमारशिवचरणदेवकरणओमप्रकाशअखिलेश परमारसागरमल जैनहिन्दु सिंहराजेन्द्र जैनपिन्टुलखनसदरू खॉराजहंसपप्पू पटेल आदि।

रामपुरा डेम पाईप लाईन की 17 करोड़ 11 लाख की निविदा को अध्यक्ष परिषद ने दी स्वीकृतिशीघ्र होगा कार्य प्रारंभ

आष्टा। 23 मई 2018 को राज्य शासन के आदेशानुसार राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की अध्यक्षता में भोपाल में संपन्न हुईजिसमें सदस्य के रूप में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग (राजधानी परिक्षेत्र)अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकासकार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकासअधीक्षण यंत्री एमपीयूडीसी भोपालमहाप्रबंधक मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय समिति ने यह पाया कि नगरपालिका परिषद आष्टा ने निर्धारित नियमों के अधीन जौधपुरझांसीमहूचालीसगांवनागपुरभोपालइंदौर आदि स्थानों की कंपनियों की 8 निविदाएं प्राप्त की है जिसमें सबसे कम दर मैसर्स रामपुर प्रोजेक्ट जैन इंजीनियरिंग वर्क्स जेव्ही तापी प्रेस्टरमेस्ट प्रायवेट लिमिटेड इंदौर की कंपनी की निविदा 17 करोड़ 11 लाख प्राप्त हुई है जो स्वीकृति दिए जाने योग्य है। राज्य शासन द्वारा एक सप्ताह की समयसीमा तय कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आदेशित किया गया कि तत्काल अग्रिम कार्यवाही कर इस कार्य को करने हेतु पहल करें। इसी तारतम्य में नगरपालिका परिषद आष्टा की अध्यक्ष परिषद की महत्वपूर्ण बैठक नपाध्यक्ष कैलाश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्ष परिषद की बैठक में नगर के लिए बहुत ही आवश्यक रामपुरा डेम से आष्टा नगर तक के लिए पाईप लाईन की निविदा दरों को राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति दे दी गई। इस तरह से उक्त पाईप लाईन के लिए नगरपालिका का अंतिम क्रियान्वयन निर्णय आज त्वरित ढंग से पारित हो गया। राज्य शासन द्वारा 23 मार्च 2018 को तकनीकी एवं 9 अप्रैल 2018 को  प्रशासकीय स्वीकृति पूर्व में प्रदान की जा चुकी है। संभागीय कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभागभोपाल के द्वारा भी निविदादाता की अर्हता का परीक्षण कर दर विश्लेषण के आधार पर प्राप्त न्यूनतम निविदा दर के उचित होने से उक्त कंपनी की निविदा दर की स्वीकृति की अनुशंसा की गई थी। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने अध्यक्ष परिषद द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि नियमानुसार वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर संबंधित कंपनी को शीघ्र ही कार्यादेश जारी कर उक्त महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर शीघ्र ही उतारकर कार्य प्रारंभ करेंताकि आगामी गर्मी के पूर्व नागरिकगणों को रामपुरा डेम का पानी सीधे पाईप लाईन के माध्यम से उपलब्ध हो सकें। गौरतलब है कि यह पाईप लाईन लगभग 33 किलोमीटर की बिछाई जाना हैलगभग डेढ़ फिट गोलाई की (450 एमएम डाया मीटर) यह पाईप लाईन बेस्ड स्टील कोटेट पाईप लाईन होगीजो कि रामपुरा डेम से खाचरोद होते हुए पार्वती बैराज स्थित इंटेकवेल से कनेक्ट होगी। उक्त पाईप लाईन अंडरग्राउंड ही बिछाई जाएगी। इस पाईप लाईन के लिए रामपुरा डेम पर 16 एमएलडी का एक पंप हाउस बनाया जाकर इससे रॉ-वॉटर पंप हाउस से 12.48 एमएलडी (1 एमएलडी अर्थात् 10 लाख लीटर पानी) पानी पंप किया जाएगा। रामपुरा डेम पर लगभग 200 हॉर्स पॉवर के दो पंप होंगेजिनसे नगर तक पानी पर्याप्त मात्रा में व अधिक दबाव के साथ प्राप्त हो सकेगा। इन दोनों शक्तिशाली पंपों के लिए 33केव्ही ट्रांसफार्मर 5 किलोमीटर विद्युत लाईन के साथ लगाया जाएगा। चूंकि रामपुरा डेम ऊंचाई पर होने के कारण नगर आष्टा को पानी प्राप्त होने में सुलभता होगी। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को आगामी 40 वर्ष तक बिना किसी रोकटोक व बाधा के सरलता से पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सकेगा। अध्यक्ष परिषद की आज की बैठक में नपाध्यक्ष कैलाश परमारउपाध्यक्ष खालिद पठानमुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमनअध्यक्ष परिषद के सदस्य पार्षदगण आतू मौलानानरेन्द्र कुशवाहसुभाष नामदेवअयाज पठानश्रीमती सावित्री घनश्याम जांगड़ाश्रीमती फोजिया जाहिद गुड्डूश्रीमती राधिका अनिल राठौर के साथ ही सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहानउपयंत्रीद्वय विशाल बाबू शर्माअनिल धुर्वे उपस्थित रहे। बैठक के अंत में नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने अध्यक्ष परिषद के पार्षदगण एवं नपा के अन्य पार्षदगण के साथ ही मध्यप्रदेश शासन के सभी उच्चाधिकारीगणों का आभार माना है कि 3 जनवरी को मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक की स्वीकृति के पश्चात आज 29 मई को इस योजना के अंतिम क्रियान्वयन का निर्णय मध्यप्रदेश शासन के उच्चाधिकारियों के सहयोग से नगरपालिका द्वारा पारित कर दिया गया है।

मानसून पूर्व सीटू नाले से हटाये गये अतिक्रमण से टूटे मकानों के समीप शीघ्र बनाई जाये सुरक्षा दीवार शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल समस्या को हल करने में प्रशासन उठाये ठोस कदम

सीहोर। समाजसेवी आरटीआई कार्यकर्ता अनुपमा तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीहोर के सीटू नाले के समीप निवास करने वाले हजारों गरीब परिवारों की जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश पर टाउन हॉल से लेकर शहर के कस्बा क्षेत्र तक जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से नाले किनारे रहने वाले गरीबों के मकान चिन्हित कर तोड़ दिये थे। जिला प्रशासन के आग्रह पर गरिबों ने स्वयं भी अपने मकान नाले से हटा लिये थे। प्रशासन की कार्यवाही से नाला तो अतिक्रमण मुक्त हो गया है। लेकिन विडम्बना यह है कि मानसून नजदीक है और नाले की खुदाई तो कर दी गई परन्तु नाले के दोनों छोर खुल छोड़ दिये गये है उन पर अभी कोई सुरक्षा दिवार नहीं खड़ी की गई हैजिसके कारण निश्चित ही नाले पानी के भराव के कारण उक्त नाले किनारे के मकानों में पानी का भराव तो होगा ही और भूस्खलन के कारण भारी जानमाल का नुकसान होना निश्चित है। यदि प्रशासन ने समय रहते रात-दिन  काम चलाकर नाले की सुरक्षा दिवार नहीं खड़ी की तो नाले किनारे रहने वाले गरीबों की जिन्दगी को भारी जानमाल का नुकसान होना तय है। जनहित में मानवीय आधार पर इन गरिबों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये ताकि वह अपने मकानों की टूटी हुई दिवारों को बना सके।  साथ ही उन्होने सीहोर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त जल समस्या को भी स्थाई रुप से हल किये जाने के लिये शहर के नजदीक तलाबों का गहरी करण कराये जाने की भी मांग की है और कहा है कि तलाब गहरीकरण ग्रामीणजन जनभागीदारी को तैयार यदि जिला प्रशासन उनका सहयोग करें तो स्वत: ही तलाबों का गहरीकरण हो सकेगा और तलाबों में पर्याप्त जल भण्डारण हो सकेगा। साथ ही जल अभाव वाले शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप खनन कराकर शासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में टेंकरों द्वारा जल वितरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होने जलमाफियाओं पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि जल समस्या को देखते हुए पानी बेचने वाले जल माफिया गरीब व मजबूर जनता से 600 से 700 रुपये प्रति टेंकर भी वसूल कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा समय रहते इन तथाकथित जल माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जनआन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।



रोजगार मेले का आयोजन 6 जून को नसरुल्लागंज में

सीहोर, 29 मई,2018  जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सीहोर जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के माध्यम से बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 6 जून 2018 को प्रात: 11.00 बजे जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अत: इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होंवे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं।

नर्मदा सेवा मिशन के तहत होगा पुस्तिका का विमोचन

सीहोर, 29 मई,2018  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा सेवा मिशन के तहत किए गए कार्यों के लिए एक पुस्तिका का विमोचन किया जाना प्रस्तावित है। अत: इस हेतु नर्मदा सेवा मिशन के तहत विभाग अन्तर्गत चिन्हांकित गतिविध संबंधी अद्धतन जानाकरी एवं गतिविधियों के फोटोग्राफ 2 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शासन को समय सीमा में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। 


                                                



0 comments: