खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 5 May 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 5 May 2018
कल सूर्य उदय 5.46 सूर्य अस्त 6.51 अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस
बैंक मैनेजर के सूने आवास को चोरों ने बनाया निशाना, 35 हजार नकद सहित डेढ़ लाख के जेवरात ले
उड़े चोर
चोरों ने दिन दहाड़े की वारदात, सुबह बैंक गए और रात को लौटे तो दरवाजे पर ताला नहीं मिला, घर पूरा साफ मिला
सीहोर। जिला मुख्यालय पर लगातार हो रही चोरियों की श्रृंखला
गत दिवस दिन दहाड़े चोरों ने बैंक मैनेजर के सूने आवास को निशाना बनाते हुए पैंतीस
हजार रुपए नकद सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला
कायम कर लिया है लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी
अनुसार स्थानीय चाणक्यपुरी में राम अवतार गुप्ता के आवास पर किराए से रहने वाले
अरुण कुमार राय आत्मज अशोक कुमार राय नर्मदा झाबुआ बैंक लाडक़ुई शाखा में प्रबंधक
है बताया जाता है कि श्री राय अपने परिवार सहित वैवाहिक आयोजन में शामिल होने के
लिए झांसी गए हुए थे तीन बाद वो अकेले शुक्रवार की सुबह लौटे और अति आवश्यक कार्य
निपटाने के बाद वे रोजाना की भांति बैंक चले गए बताया जाता है कि अपने मित्र के घर
से भोजन करने के उपरांत रात करीब साढ़े दस बजे जब अपने घर वापस पहुंचे तो हतप्रभ
रह गए उनके दरवाजे पर लगा ताला गायब, दरवाजा धकेल कर भीतर देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा था अलमारी का लॉक भी टूटा
हुआ था, चोरों के कारनामें
को समझते देर नहीं लगी मकान मालिक के साथ रात को कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज
कराई, मकान मालिक के अनुसार
शाम पांच बजे जब वो छत पर गए थे तो कुछ नहीं था उसके बाद ही चोरों ने अपने काम को
अंजाम दिया है। बैंक मैनेजर अरुण कुमार राय के अनुसार चोर उनके आवास से 35 हजार
रुपए नकद सहित करीब डेढ़ लाख रूपए का माल ले गए जिसमें सोने चांदी के जेवरात, मंगल सूत्र, पायल बिछुड़ी आदि शामिल है। कोतवाली
पुलिस ने भादवि की धारा 454, 380 के अंर्तगत
अपराधिक प्रकरण कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन चोरों का इन पंक्तियों
के लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
डॉयल 100 में अभी तक अच्छा कार्य करने
वालों को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरूस्कृत
हिरण के बच्चे को कुए से सुरक्षित निकालने , 8 वर्ष की गुम बच्ची
को तत्परता पूर्वक तलाश कर मॉं के सुपुर्द करने, युवक को फांसी के फंदे से उतारने,
बाल विवाह रूकवाने वाले, डम्पर ड्रायवर को फंसे हुये स्टेयरिंग से सुरक्षित
निकालने, सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन किचन में आग लगने पर फायर बिग्रेड की मदद
से आग पर काबू पाने औरे अवयस्क बालिकाओं के रास्ता भटकने पर उनके परिजनों के
सुर्पुद करने वालो को दिया र्इनाम
सीहोर। शासन की महत्वाकांक्षी योजना डॉयल 100 में जिला
सीहोर अन्तर्गत वर्ष 2018 में अभी तक अच्छा कार्य करने वालों को आज पुलिस अधीक्षक श्री
सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा मीडिया एवं पुलिस स्टॉफ की उपस्थिति में पुरूस्कृत किया
गया। उल्लेखनीय है कि डॉयल 100 योजना के अन्तर्गत चलाये जा रहे एफ.आर.व्ही. व्हीकल
द्वारा जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित समाधान करने में महती भूमिका निभाई है।
इसी क्रम मे वर्ष 2018 में थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम हसनपुर में हिरण के बच्चे
को कुए से सुरक्षित निकालने में पायलेट जितेन्द्र गुप्ता एवं आर. 219 यूनूस खान
द्वारा जान की परवाह किये बिना कुए में छलॉंग लगा दी और हिरण के बच्चे को सकुशल
सुरक्षित निकाला गया, 22.04.2018 को थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत 08 वर्ष की बच्ची गुम
होने की सूचना पर एफ.आर.व्ही. 07 में कार्यरत् आरक्षक 140 अरविंद, आर. 644 योगेष जाटव एवं वाहन पायलेट संजय
वर्मा द्वारा तत्परता पूर्वक तलाश कर बच्ची को बाजार से ढूंढ़कर उसकी मॉं के
सुपुर्द किया गया, 13.04.2018 को थाना कोतवाली अन्तर्गत अज्ञात कारणों से आत्महत्या
कर रहे युवक को मौके पर पहुंच कर एफ.आर.व्ही. टीम के प्र.आर. 292 तुलसीराम एवं
वाहन पायलेट जगदीश वर्मा द्वारा फांसी के फंदे से उतारकर थाना कोतवाली लाकर उसकी
कॉउंसिलिंग कराई गई। पुलिस कर्मी एवं वाहन पाललेट की तत्परता से युवक की जान बचाई
जा सकी। 18.04.2018 को थाना मण्डी
अन्तर्गत जनता कालोनी मण्डी में बाल विवाह की सूचना पर एफ.आर.व्ही. में कार्यरत्
आर.714 बाबूलाल वर्मा, आर. 29 राकेष
वर्मा तथा वाहन पायलेट अमित मेवाडा की त्वरित कार्यवाही से नाबालिग लडका-लडकी का
विवाह रोका गया। थाना इछावर अन्तर्गत
ग्राम कालोटी में बाल विवाह की सूचना पर एफ.आर.व्ही. 06 में लगे पुलिस कर्मी
प्र.आर. 260 कमल राजपूत एवं वाहन पायलेट संतोष चौहान द्वारा त्वरित रिस्पांस करते
हुये मौके पर पहुंचकर बाल विवाह रूकवाया गया। थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम
छिदगॉंव मौजी में ट्रक और डम्पर के
एक्सीडेंट की सूचना पर डम्पर ड्रायवर को फंसे हुये स्टेयरिंग से सुरक्षित निकालने
में एफ.आर.व्ही. 09 में कार्यरत सउनि. षिवलाल वर्माष् आर. 114 कमल सिंह जाट एवं
वाहन पायलेट नरेन्द्र सोंलकी द्वारा
सराहनीय कार्य किया गया। थाना कोतवाली
अन्तर्गत ग्राम चंदेरी में सरकारी स्कूल से मध्यान भोजन किचन में आग लगने की सूचना
पर एफ.आर.व्ही. 18 में कार्यरत् पुलिस कर्मी प्र.आर. 226 सूरज सिंह, आर. 671 जितेन्द्र सिंह एवं वाहन पायलेट
विजेन्द्र मेवाडा द्वारा मोके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया
गया। थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत रात्रि गस्त के दौरान अवयस्क बालिकाए निर्मला
06 वर्ष नितेषना उम्र 07 साल, अरूवना उर्म 06 वर्ष के रास्ता भटकने से एफ.आर.व्ही.
07 में तैनात पुलिस अधिकारी सउनि. दिनेष
सहगल एवं वाहन पायलेट घनष्याम वर्मा द्वारा बालिकाओं की तत्परता से तलाष कर उनके
परिजनों के सुर्पुद किया गया। इसके
अतिरिक्त वर्ष 2018 में डॉयल 100 द्वारा जिले में महिला संबंधी 406, अपराधिक मामलों में 375,रोड एक्सीडेंट के 214 प्रकरणों में एवं
न्यूसेंस के 197 प्रकरणों में इवेंट मिलते ही त्वरित सहायता पहुचाई है। शहरी एवं
ग्रामीण क्षेत्रों में एफ.आर.व्ही. वाहन
का रिस्पॉंस टाईम 21 मिनट 30 सेकण्ड रहा है कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री अवधेष प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक
श्री दीपक पाटिल,रेडियो उप
निरीक्षक मिनी पाठक, डॉयल 100 के जिला
पर्यवेक्षण श्री विषाल गेहलोत सहित मीडिया के लोग उपस्थित रहे।
बिजली कार्य के दौरान करंट से मजदूर की मौत के मामले में
ठेकेदार के कर्मचारी पर अपराधिक प्रकरण दर्ज
सीहोर। बिजली कम्पनी द्वारा कराए जा रहे बिजली के कार्य के
दौरान करंट से मजदूर की मौत के मामले में आज पुलिस ने ठेकेदार के कर्मचारी पर
अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। सिद्धिकगंज पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से
कार्य करने का प्रकरण कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 28 अप्रैल की
शाम साढ़े चार बजे सिद्धिकगंज के ग्राम छापर मेें बिजली कम्पनी के कार्य को अंजाम
दे रहे ग्राम कुंडाली थाना ब्रम्होरी जिला रायसेन निवासी 22 वर्षीय सुरेन्द्र
आत्मज जीवन सिंह लोधी की मौत हो गई थी, अचानक बिजली चालू हो जाने से लगे इस करंट के मामले में
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु किया था बताया जाता है कि जांच पूरी होने
पर ठेकेदार के कर्मचारी भोपाल अशोक विहार आनंद नगर भोपाल निवासी अजय कुमार गुप्ता आत्मज राजेन्द्र की कथित
लापरवाही पाई गई जिसके आधार पर अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के
अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
क्रिकेट सट्टे कारोबार में लिप्त 3
गिरफ्तार, 4 मोबाइल,
1 टीवी, 1 सेटअप बाक्स
सहित
सीहोर। जिले में आइपीएल पर सट्टे का
कारोबार लगातार जारी बना हुआ है,
बीती रात आष्टा पुलिस ने क्रिकेट सट्टे कारोबार में लिप्त तीन लोगों को
गिरफ्तार कर उनके पास से नकद और उपकरण जब्त किए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
आष्टा पुलिस ने बीती रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुजालपुर रोड पर स्थित
एक आवास पर दबिश देकर यहां पर क्रिकेट पर सट्टा कारोबार संचालित कर रहे 25 वर्षीय
राहुल आत्मज चंदर सिंह वर्मा, 20 वर्षीय मनोज आत्मज हरिचरण, 28 वर्षीय धरमपाल आत्मज केशव निवासी शुजालपुर रोड को गिरफ्तार कर उनके पास
से 4 मोबाइल, 1 टीवी, 1 सेटअप बाक्स सहित नकदी 11 हजार 40 रुपए नकद जब्त कर इनके खिलाफ 4 क सट्टा
एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई की है।
बिजली के तार से लगाई फांसी, पेड़ पर झूलता मिला ग्रामीण युवक
सीहोर। बिजली के तार को फंदा बनाकर पेड़
पर फांसी लगाने वाले ग्रामीण युवक की शिनाख्त करने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा
रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुदनी थानान्र्तगत ग्राम जोशीपुरा में अन्नू
यादव के खेत में पेड़ पर एक युवक बिजली की तार को फंदा बनाकर झूलता मिला, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर
पहुंच कर शव उतरवाया लगभग 23 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाई है पर बताया जा रहा
है कि जड़ी बूटी बेचने के लिए अन्य प्रदेश से आने वाले समूह का यह सदस्य हो सकता
है।þ
अभिभाषक संघ चुनाव, 6 पदों के लिए 26 प्रत्याशियों और
कार्यसमिति के लिए 18 अभिभाषकों के नामांकन पत्र वैद्य पाए गए
नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 7 मई
के बाद स्थिति स्पष्ट होने के बाद 15 मई को होगा मतदान
सीहोर। अभिभाषक संघ चुनाव, 6 पदों के लिए 26 प्रत्याशियों और
कार्यसमिति के लिए 18 अभिभाषकों के नामांकन पत्र वैद्य पाए गए है। नामांकन पत्र
वापसी की अंतिम तारीख 7 मई के बाद स्थिति स्पष्ट होने के बाद 15 मई को होगा मतदान
होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार आज नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत अध्यक्ष पद के
लिए देवेन्द्र वर्मा, शरद जोशी, रवीन्द्र कुमार भारद्वाज, उपाध्यक्ष पद के लिए ओपी चौरसिया, मनोज गौर, आनंदङ्क्षसह यादव, आसिफ खान, राजेश बैरागी, आजाद पाराशर, कोषाध्यक्ष पद के लिए एचपी चक्रधर, शैलेन्द्र आर्य, विनोद आर्य, भगवान सिंह राजपूत, सुनील बगवैया, सचिव पद हेतु ब्रजेन्द्र सिंह चंदेल, लखनसिंह परमार, राजकुमार मालवीय, सह सचिव हेतु धर्मेन्द्र प्रजापति, संजय सिंह पटेल, धर्मेन्द्र सिंह खोखर, श्रवण कुमार वास्तवार, पुस्तकालय अध्यक्ष पद हेतु राजेश बैरागी, राजेन्द्र कुमार ठाकुर, मनोज कुमार मालवीय, श्रीमती बरखा वर्मा, शाकेब खान के नामांकन पत्र वैद्य पाए गए
जबकि कार्य समिति के लिए आनंद सिंह यादव, अनिल कुमार सक्सेना, उपेन्द्र सिंह
ठाकुर, नारायणसिंह
मेवाड़ा, श्रीमती रंजना
शर्मा, प्रेमनारायण
बिरोलिया, श्रीमती बरखा
वर्मा, अजय जैन, रवीश कुमार सोनी, राजेन्द्र सिंह लांबा, दुर्गेश माहेश्वरी, संतोष मालवीय, मोहम्मद इरशाद खान, देवीसिंह मीना, कैलाश कुशवाह, कुमारी सुमन सिकरवार, कुमारी रेखा सक्सेना, सुनील सिंह सिसोदिया के नामांकन पत्र
वैद्य पाए गए है।
नयी पद-स्थापना अरूण कुमार विश्वकर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
सीहोर होंगे
भोपाल : शनिवार, मई 5, 2018, राज्य ने भारतीय
प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों की
नयी पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं। आदेशानुसार विशेष कर्त्तव्यस्थ
अधिकारी-सह-आयुक्त उच्च शिक्षा तथा परियोजना संचालक राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन
श्री नीरज मंडलोई को प्रमुख सचिव खनिज साधन तथा प्रबंध संचालक खनिज विकास निगम
(अतिरिक्त प्रभार) का दायित्व सौंपा गया है। कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री गुलशन बामरा
को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास,
श्रम आयुक्त इंदौर श्री शोभित जैन को सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव खनिज साधन तथा प्रबंध संचालक खनिज
विकास निगम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनन्द संस्थान (अतिरिक्त प्रभार)
श्री मनोहरलाल दुबे को कमिश्नर सागर संभाग, कमिश्नर सागर संभाग श्री अशोक अवस्थी को कमिश्नर जबलपुर संभाग और सचिव स्कूल
शिक्षा डॉ. अशोक कुमार भार्गव को आयुक्त महिला-बाल विकास के पद पर पदस्थ किया गया
है। अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर श्री राजेश बहुगुणा को श्रम आयुक्त इंदौर, अपर कलेक्टर सिंगरौली श्री शिवपाल को उप
सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर डॉ. पंकज जैन को मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत विदिशा, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी श्री बक्की कार्तिकेयन को परियोजना संचालक आईसीडीएस
महिला-बाल विकास एवं परियोजना संचालक तेजस्विनी परियोजना और मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत विदिशा श्री दीपक आर्य को अपर कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है। अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व कसरावद जिला खरगौन श्री अवि प्रसाद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत सीधी, अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व लवकुश नगर जिला छरतरपुर श्री आशीष वशिष्ठ को मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ सुश्री तन्वी हुड्डा को अपर कलेक्टर जिला सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमरपाटन जिला
सतना श्री रिशव गुप्ता को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ और
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जतारा जिला टीकमगढ़ श्री आदित्य सिंह को मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर के पद पर पदस्थ किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व करेरा जिला शिवपुरी श्री अंकित अस्थाना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला
पंचायत बड़वानी, अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व बागली जिला देवास सुश्री नेहा मीना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत इंदौर, अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व हुजूर जिला रीवा श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा को मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत सीहोर, अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व राजपुर जिला बड़वानी सुश्री ऋजु बाफना को अपर कलेक्टर जिला सिंगरौली
और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद जिला सतना श्रीमती भव्या मित्तल को अपर
कलेक्टर जिला राजगढ़ बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया श्री क्षितिज सिंघल को मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत बैतूल और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनगर जिला छतरपुर
श्रीमती सलोनी सिडाना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के पद पर
पदस्थ किया गया है। इसी आदेश में श्री
इकबाल सिंह बैंस विशेष कर्त्तवस्थ अधिकारी-सह-विकास आयुक्त एवं पदेन अपर मुख्य
सचिव, पंचायत एवं
ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य तथा
आनंद विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य आनंद संस्थान का प्रभार अतिरिक्त
रूप से सौपा गया है। श्री आकाश त्रिपाठी प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्यत वितरण
कंपनी लिमिटेड इंदौर को आयुक्त महिला-बाल विकास तथा आयुक्त विमानन (अतिरिक्त
प्रभार) पदस्थ किया गया आदेश निरस्त किया गया है। श्री संजय कुमार शुक्ला प्रबंध
संचालक मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट जबलपुर तथा पदेन प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को
अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत
वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया आदेश निरस्त किया
गया है। श्री गुलशन बामरा
द्वारा आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री विवेक
अग्रवाल प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास तथा प्रशासक, राजधानी परियोजना प्रशासन एवं आयुक्त
नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड
तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को केवल आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के कार्यभार
से मुक्त किया गया है। डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा आयुक्त महिला एवं बाल विकास
का कार्यभार ग्रहण करने पर क्रमश: श्री संदीप यादव अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
तथा पदेन सचिव विधि एवं विधायी कार्य (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) तथा
आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा तथा पदेन मिशन संचालक अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य
एवं पोषण मिशन एवं आयुक्त विमानन केवल आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा तथा पदेन मिशन
संचालक अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन तथा आयुक्त विमानन के
अतिरिक्त कार्यभार से तथा श्रीमती जयश्री कियावत आयुक्त लोक शिक्षण तथा आयुक्त
महिला सशक्तिकरण केवल आयुक्त महिला सशक्तिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री जगदीश चन्द
जटिया अपर संचालक उच्च शिक्षा को अपने वर्तमान कर्तव्ययों के साथ आयुक्त उच्च शिक्षा
तथा परियोजना संचालक राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से
सौंपा गया है। श्री हरजिन्दर सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल को
संयुक्त संचालक संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल पदस्थ किया गया आदेश
निरस्त किया गया है।
पांच जुआरी गिरफतार
सीहोर। इछावर पुलिस ने शुक्रवार की रात मण्डी प्रांगण में
ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे कस्बा इछावर निवासी नरेन्द्र पिता
मोहनलाल वर्मा, अनिल पिता चैन
सिंह, मनोज पिता बने
सिंह मेवाड़ा, कोतवाली पुलिस ने
रानी मोहल्ला गंज सीहोर से शाबिर शाह पिता मुवारिक, अवरार अली पिता शौकत अली को रंगे हाथों गिरफतार कर ताश पत्ते व नगदी 1730/-रूपये जप्त कर जुआ
एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराब सहित दो गिरफतार
सीहोर। नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब रखे
पाये जाने पर ग्राम गिल्लौर निवासी सोनू पिता शोभाराम तथा विनोद पिता रमेशचन्द्र
अग्रवाल को गिरफतार कर उनके कब्जे से 40 क्वाटर देशी मदिरा कीमती 2380/-रूपये जप्त कर
आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
सीहोर। मण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम जताखेड़ा निवासी 35 वर्षीय विमल पिता चम्पालाल को बीते माह
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल
भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस ने
मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । श्यामपुर
थाना अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मिथुन पिता गोकल प्रसाद 22 साल निवासी गरैह (उ.प्र.) को गत दिनों
उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहा पर उपचार के दौरान उसकी
मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं ।
बाइक चालक ने टक्कर मारी
सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत ग्राम अरनियाराम में बाइक
क्रमांक एमपी-37-एमक्यू-3342 के चालक ने अपने बाइक को लापरवाहीपूर्वक
चलाकर एक बाइक में टक्कर मार दी जिसमें मानसिंह व संदीप को चोटें आई ।
डम्फर की टक्कर से एक की मौत
सीहोर। बिलकिसगंज थाना अन्तर्गत शुक्रवार की रात कोलार और
झालपिपली जोड़ के समीप डम्फर क्रमांक एमपी-04-एचई-2928 के चालक ने बिना संकेत पार्किंग लाईट के वाहन को बीच रोड
पर खड़ा कर दिया था जिससे भोपाल तरफ से चकल्दी आ रही कार क्रमांक एमपी-04-सीटी-0246 डम्फर से टकरा गई जिसमें आशीष राजपूत आ. राजा भैया राजपूत
(33) निवासी बैगमगंज की
मृत्यु हो गई । बिलकिसगंज पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं ।
कार चालक ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मारी
सीहोर। मण्डी थाना अन्तर्गत एक लापरवाह कार चालक ने पैदल जा
रहे एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया । जानकारी के अनुसार शनिवार को इन्दौर
भोपाल राजमार्ग स्थित रफीकगंज के समीप रफीकगंज निवासी जितेन्द्र पैदल जा रहा था
तभी कार क्रमांक एमपी-37-सी-3192 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक
चलाकर पीछे से टक्कर मार दी जिसमें जितेन्द्र को चोटें आई ।
मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश
स्तरीय अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल सीहोर में भी जारी कार्य हो रहे प्रभावित
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल कल सीहोर आएंगी
सीहोर, 05 मई, मध्यप्रदेश शासन के माननीय राज्यपाल
श्रीमती आनंदी बेन पटेल रविवार 6 मई, 2018 को सीहोर आएंगी तथा सिद्धविनायक
गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार राज्यपाल
श्रीमती आनंदी बैन पटेल भोपाल से प्रात: 8.15 बजे कार व्दारा प्रस्थान कर प्रात:
8.45 बजे सीहोर स्थित सिद्धविनायक गणेश मंदिर पहुंचेंगी तथा वहां पूजा अर्चना करने
के पश्चात वे उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगी।
प्रवेश परीक्षा 20 मई को
सीहोर, 05 मई श्रम
पदाधिकारी सीहोर ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों के
सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण
मण्डल (म.प्र.श्रम विभाग) व्दारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय
स्थापित किये जा रहे है। श्रमोदाय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19
में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं में
प्रवेश परीक्षा 20 मई,2018 को आयोजित की
जा रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 19 को
सीहोर, 05 मई,2018 जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर के प्राचार्य ने
बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा नवी चयन परीक्षा 2018 का आयोजन शनिवार 19 मई,2018 को प्रात: 9.30 बजे जवाहर नवोदय
विद्यालय श्यामपुर जिला सीहोर में आयोजित की गई है। प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑन
लाईन भरे गये थे। परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर /
रजिर्स्टड मोबाईल नंबर www.nvshq.org
/ www.nvsadmissionclassnine.in की साइट पर जाकर
अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर
आवश्यक नहीं है एवं परीक्षा दिनांक को अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र साथ अवश्य
लेकर आयें।
कृषि उपज मण्डियों में हम्माली, तुलाई आदि की नई दरें निर्धारित
सीहोर, 5 मई, प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में
उपार्जन सीजन वर्ष 2018-19 के लिये मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने
राज्य-स्तरीय हम्माली, तुलाई और अन्य
दरों का निर्धारण कर दिया है। इस संबंध में सभी कृषि उपज मण्डियों को निर्देश भी
जारी किये गये हैं। निर्धारित दरों के अंतर्गत ट्रेक्टर से उतार कर ढेरी लगाने एवं
बोरे भरने की दर 7 रुपये प्रति क्विंटल, तुलाई की दर 2 रुपये प्रति क्विंटल, 7 से 8 बोरी की ऊँची थप्पी लगाने के लिये अतिरिक्त श्रम की दर 2 रुपये प्रति
क्विंटल, बोरा सिलाई की दर
50 पैसे प्रति बोरा, टेग लगाने की दर
50 पैसे प्रति बोरा और बारदानों में स्टेनसील लगाने की दर एक रुपये प्रति बोरा हो
गई है। उक्त सभी दरें मण्डियों में 9 जून, 2018 तक प्रभावशील रहेंगी।
मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाली एएनएम का एक माह का वेतन
काटने के निर्देश इछावर ब्लाक की समीक्षा बैठक सीएमएचओ ने की कार्यवाही बगैर सूचना
के ड्यूटी से गायब मिली एक एएनएम की 4 दिन की तनख्वाह काटने के निर्देश
सीहोर, 5 मई, 2018 कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति
के अध्यक्ष श्री तरूण कुमार पिथोडे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ. डी.आर. अहिरवार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर में आयोजित विभागीय
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाली महिला स्वास्थ्य
कार्यकर्ता (ए.एन.एम.) का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए वहीं उप स्वास्थ्य
केन्द्र को प्रदान की जाने वाली अनाबद्ध राशि खर्च नहीं करने वाली दो एएनएम को
कारण बताओ नोटिस तथा बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब मिली एक एएनएम की 4 दिन की
तनख्वाह काटने के निर्देश सीएमएचओ ने दिए है। बैठक में दस्तक अभियान की सूक्ष्म
कार्ययोजना, महिला स्वास्थ्य
शिविर, मिशन इंद्रधनुष, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण
कार्यक्रम सहित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई बैठक
में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर. उईके, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. पदमाकर त्रिपाठी, बीएमओ डॉ.बी.बी. शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र
आर्य सहित बीईई सुपरवाईजर, एएनएम एमपीडब्यू
एवं अन्य विभागीय चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहिरवार ने बताया कि इछावर की समीक्षा बैठक के दौरान कई
कमियां पाई गई जिसमें सुधार के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिए गए। उप
स्वास्थ्य केन्द्र झालपिपली में पदस्थ संतोष बाथम द्वारा अनाबद्ध राशि का हिसाब
नहीं देने तथा मुख्यालय पर निवास नहीं करने के कारण उसका एक माह का वेतन के
निर्देश दिए गए है। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरी में पदस्थ एएनएम कैलासी सुमन
की 4 दिवस की वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। वहीं अनाबद्ध राशि खर्च नहीं करने
वाली एएनएम विमलेश राजपूत सहित एक अन्य एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के
निर्देश सीएमएचओ ने दिए है। सीएमएचओ ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से कहा सभी
कर्मचारी सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का दिया गया लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में
पूरा करें।
आदतन अपराधी जिला बदर
सीहोर, 5 मई, 2018 सीहोर जिले में शांति एवं कानून
व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार
पिथोडे ने एक आदतन अपराधी को छ: माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए
हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त प्रतिवेदन
से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख)
के अंतर्गत रमेश वल्द उमराव सिंह उम्र 38 साल निवासी बडलिया बरामद थाना सिद्दीकगंज
तहसील आष्टा जिला सीहोर को जिला सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया
है। उल्लेखनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर
सकता है। इसका समाज में इतना आतंक है कि लोग इनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने एवं
गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं
जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे ने जिला बदर की कार्यवाही की है।
जीव नन्द बने और बुद्धि यशोदा तो आज भी बालकृष्ण ह्रदय रुपी
गोकुल में आने को आतुर हैं-पं संजय शर्मा
सीहोर। जीव नन्द बने और बुद्धि यशोदा तो आज भी बालकृष्ण
ह्रदय रुपी गोकुल में आने को आतुर है उक्त उदगार सीहोर के समीपस्थ ग्राम बमुलिया
बड़ा में 1 मई से 7 मई 2018 तक चल रहे श्री राम महायज्ञ के अंतर्गत चल रही श्रीमद्
भागवत कथा में पं संजय शर्मा नसरुल्लागंज
वालों ने कहा। उन्होंने आगे कहा की जीव
भक्ति के बल पर भगवान को वश में कर सकता है। गजेंद्र ने आद्र होकर पुकारा तो भगवान
को आना पड़ा। ग्राह की भांति यदि भगवान के ही नही भक्त के चरण पकड़ लो, तो कल्याण हो जाएगा। लेकिन भक्त भी ऐसा
हो जिसकी प्रभु में पूर्ण निष्ठा हो । समर्थ की शरण लो लाभ होगा। यज्ञ में आज
मूर्तियों का धन्यादिवास फ्लादिवास किया गया। यज्ञ का समापन, प्राण प्रतिष्ठा, कथा विश्राम, पूर्णाहूति एवं महा भण्डारा 7 मई 2018, सोमवार को किया जावेगा। जिसमें समस्थ
धर्म प्रेमी बन्धुओं माताओं, बहनों से अधिक से
अधिक संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ उठाने की अपील ग्राम बमूलिया वासियों द्वारा की
गई है।
किसान मजदूर संघ की बैठक संपन्न 1 जून से ग्राम बंद का
आंदोलन
सीहोर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ द्वारा 1 जून से 10 जून तक
ग्राम बंद आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी किसानों द्वारा सर्वसम्मति
से 1 जून से 10 जून तक गल्ला मंडी में उपज नहीं भेजी जाएगी साथ ही बाजार में दूध
फल व सब्जी का विक्रय भी नहीं किया जाएगा और किसान इन दिनों अपना समर्थन देकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगेl राजस्थानी गल्ला मंडी स्थित कृषक विश्राम
गृह में संगठन की मासिक बैठक संपन्न हुई| सर्वप्रथम भगवान बलराम ब भारत माता की पूजा अर्चना की गई| बेटा को संबोधित करते हुए नंदूलाल गोर
ब बलराम मुकाती ने कहा कि आंदोलन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहेगा| और सभी लोगों का सहयोग हमें प्राप्त हो ऐसी हमें आशा है| बैठक में मुख्य रुप से पहलाद भगतजी बाबूलाल
तेजसिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया
पेंशनर फोरम की बैठक सम्पन्न
सीहोर। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षता में
पेंशन फोरम की बैठक आयोजित की गई। जिसमे पेंशन समाज अध्यक्षा एंव पेंशन एसोसिएशन
अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पेशनर्स उपस्थित रहें। निम्र बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिला
शिक्षा अधिकारी सीहोर के प्रतिनिधि ने बताया कि लम्बित प्रकरणों पर निराकरण कर
दिया गया है। पेंशनर समाज के अध्यक्ष ने साक्ष्य सहित जानकारी कलेक्टर के संज्ञान
में लगाई गई कि जानकारी असत्य दी जा रही है। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा
अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए, निर्देश पेंशनर अधिकारी को आदेश दिए गए
है कि श्री रामपूर्ति शर्मा शिक्षक के प्रकरण में शिक्षा अधिकारी पुनरीक्षित डी.
पी. सी. करने के निर्देश दिए गए। पेंशन
समाज के अध्यक्ष ने समस्त विभागों में पूर्व की तरह परामर्श दात्री की बैठक आयोजित
करने हेतु प्रस्ताव दिया। जिसे कलेक्टर ने स्वीकार कर बैठकों में पेंशनर्स समाज को
प्रतिनिधित्व देने हेतु जिला अधिकारियों को निर्देशित किया। शासन के निर्देशों के पालन में समस्त
कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के समय सत्यापित सेवा पुस्तिका सम्बंधित कर्मचारी को
देने के निर्देश कलेक्टर ने जिला पेंशनर अधिकारी को निर्देश प्रसारित करने के लिए
कहा। पेंशन समाज के अध्यक्ष का प्रस्ताव मान्य किया गया। बैठक में राममूर्ति शर्मा, डी के जैन, सी एस ठाकुर, सुनील दुबे, अनिल शर्मा, दिनेश तिवारी, भगत जी आदि अनेक पेंशनर्स उपस्थित रहें।
रामेश्वर यात्रा से लौटने पर श्रृद्धालुओं का किया स्वागत जयकारो
से गूंज उठा चांदवड़
सीहोर। पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह मेवाड़ा ग्राम मगर खेड़ा व
बड़ी संख्या में श्रृद्धालु हिन्दू धर्म के सबसे बड़े और प्रमुख तीर्थ रामेश्वर
धाम की यात्रा से आज शनिवार को अपने गृह-ग्राम चांदवड़ पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी
के उपाध्यक्ष कमलेश कटारे ने श्रृद्धालु यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर से लोटने पर
पुष्पमाला व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया और जयकारों से गूंज उठा चांदवड़। इस
अवसर पर प्रमुख रूप से जगदीश जाट,
रतन ङ्क्षसह राठौर, सुरेश सेन, दीन दयाल पंडित, जगदीश गौर, महेन्द्र गोर सरपंच, पर्वत ङ्क्षसह गोर, राम अबतार, महेन्द्र ङ्क्षसह सरपंच, राम चन्द्र
मारसाहब, पुष्पेन्द्र गोर, द्वारका प्रसाद गोर, राजमल मेवाड़ा, आदि लोगो ने स्वागत किया
ग्राम छतरी में चल रही है श्रीराम कथा यज्ञ आचार्य व कथा
वाचक का सम्मान
सीहोर। ग्राम छतरी में श्री हनुमान जी की प्रतिमा प्राण
प्रतिष्ठा के पूर्व ग्राम में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रतिदिन यज्ञ
प्राण प्रतिष्ठान व धार्मिक आयोजन चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालु
धर्म लाभ ले रहे है। आज शनिवार को कृषक नेता व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश
कटारे ग्राम छतरी पहुंचे जहां यज्ञाचार्य पं. दुर्गा प्रसाद शास्त्री, पं. राकेश शास्त्री व व्यास गादी पर
बिराजमान पं. ब्रजेश पारासर जी को शाल
श्रीफल पहनाकर स्वागत सम्मान किया। ज्ञात है कि ग्राम छतरी के पं. ब्राजेश पारासर
के श्रीमुख से श्रीराम चरित्र श्रीराम कथा का आयोजन प्रतिदिन हो रहा है। जिसमें
ग्राम छतरी व आस-पास के क्षेत्र के श्रृद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर कथा का
श्रवण कर धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ दे रहे है।
किसान सम्मान कलश यात्रा में शामिल हुए किसान नेता आत्महत्या कर चुके किसानों के गांव की मिटटी कलश
में रखेंगे
सीहोर। मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने
हरि झंड़ी दिखाकर कलश यात्रा रवाना की। प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री रघुवीर
सिंह दांगी सैकड़ों किसानों के साथ कलश यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित
हुए। भाजपा सरकार की किसान विरोधी गलत नीतियों के विरोध में किसान सम्मान कलश
यात्रा निकाली जा रहीं है। महामंत्री
दांगी ने बताया कि भाजपा सरकार के शासन मेंं अबतक अनेक किसानों ने गलत नीतियों के
कारण कर्ज में दबकर आत्महत्या कर ली है इस के बाद भी सरकार ने किसानों के हित में
कोई ठोस कदम नहीं उठाया है प्रदेश का किसान परेशान हो चुका है। इंदिरा भवन से कलश
यात्रा बैरसिया के लिए रवाना हुई है। दांगी ने बताया की आगामी ६ जून तक पूरे
प्रदेश में यात्रा भ्रमण करेंगी। जिन जिलों के गांवों में किसानों ने आत्महत्या की है वहा की मिटटी को
कलश में रखकर मृतक किसानों को सम्मान दिया जाएगा। कलश यात्रा का समापन मंदसौर में
किया जाएगा। किसान कांग्रेस के भगत सिंह तोमर, जगदीश सिंह, राजेंद्र
विश्वकर्मा, सलीम खान, नरहर सिंह, अखिलेष कुमार, करण सिंह दांगी, उदय कुमार, सत्यम दांगी, उदय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, आशीष गुप्ता ने किसानों से कलश यात्रा
में शामिल होने की अपील की है।
शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश कर वादा निभाये सरकार
सीहोर। 21 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी
द्वारा अपने निवास पर अध्यापक सम्मेलन बुलाकर शिक्षा विभाग मैं संविलियन की घोषणा
की गई और अप्रेल माह मैं आदेश का वादा किया गया था,इस ऐतिहासिक निर्णय का पूरे प्रदेश ने स्वागत किया और आभार किया ,अब अप्रेल मैं आदेश न होने के कारण और
अधिकारियों द्वारा हीलाहवाली करने के कारण आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत
भाई पटेल के नेतृत्व में पत्रकार भवन भोपाल में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों की अहम
बैठक 3 मई को आयोजित की गई व आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया ,तत्पश्चात 4 मई को आयुक्त लोक शिक्षण
संचालनालय श्रीमती जयश्री कियावत ,संचालक अंजु पवन
भदौरिया से विस्तृत वार्ता कर अल्टीमेटम दिया गया, शिक्षा विभाग मैं संविलियन,
स्थानांतरण आदेश पर रोक हटाने,गुरुजियों को
नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता, छठवें वेतनमान के
ऐरियर्स के आदेश, ग्रीन कार्ड
वेतनबृद्धि, कटे वेतन के आदेश
आदि के आदेश 13 मई 2018 तक नहीं होते तो 14 मई 2018 से संघ आंदोलन करने को मजबूर
होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन,
प्रशासन की होगी,वार्ता मैं ही
आयुक्त महोदया ने छठवें वेतनमान के ऐरियर्स के आदेश,ग्रीन कार्ड,कटे वेतन के आदेश
शीघ्र करने का आश्वासन दिया,स्थानांतरण पर रोक
हटाने के आदेश 8 मई तक किये जाने एवं संविलियन के विषय पर कार्य प्रगति पर है, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा अवकाश पर हैं
पर इसके भी शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया,साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी
दिया गया। यहाँ पर स्पष्ट कहा गया कि 13 मई को आदेश नहीं होते तो 14 मई को पूरे
प्रदेश मैं विधायक,सांसद, मंत्रियों के घर पर अध्यापक द्वारा डेरा
डाला जायेगा, और अगर फिर भी
आदेश नहीं होते तो 24 मई को प्रदेश के संपूर्ण अध्यापक, गुरुजी अपनी लंबित माँगो के आदेश हेतु
मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगें। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से प्रांतीय
प्रवक्ता असलम शाह, जिलाध्यक्ष
शिवनारायण गौर, जिला संयोजक मनीष
चौरसिया, भिकम सिंह दांगी, जिला महासचिव विनय कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गौर,प्रीतम सिंह दांगी, हरिप्रसाद मीणा, जगदीश ठाकुर, इलियास खान, हेमेन्द्र गुप्ता,हृदेश पांचाल, नंदराम वर्मा, अयुब खान, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, विजय जायसवाल, वरजौर सिंह किर, हरिशरण सिंह कीर, इंदर सिह कीर, रूपसिंह डाबरे, विनोद जादौन, जय प्रकाश गौर, सुरेंद्र मालवीय,दशरथ मालवीय, कैलाश नारायण, शीला शाक्य, निर्मला सक्सेना, तृप्ती तिवारी, प्रतिभा तोमर, धापू बनवारी, शीतल सोनी, कमल सिंह ठाकुर, गजराज सिंह ठाकुर, लखनलाल परमार, राजेश मण्डलोई, अनूप सिंह, नंदकिशोर गौर, भोलाराम ओझा, राजेश सेन,जीतमल सिमरोलिया, बद्रीप्रसाद
मालवीय, महेश रजक, रियाज उद्दीन सिद्वकी, रमेश वर्मा, रमेश साहु, प्रेम साहू, दीपक राठौर, तरूण बैरागी, कैलाश केलोदिया, अनिल करमोदिया, नीरज प्रजापति , जितेन्द्र सगवालिया, विक्रम मालवीय, रवि मालवीय, महेश मालवीय, जीवन लाल वर्मा, अवरार खान, आलोक श्रीवास्तव, लखन महेश्वरी, नौवन तिग्गा, जगदीश गौर, विनोद गुप्ता शामिल रहे ।
सीहोर शहर की जीवन दायिनी सीवन नदी की जल कुंभी साफ कर गहरीकरण
हेतु काग्रेंस जनों ने सौंपा ज्ञापन
सीहोर। आज सीहोर शहर की जीवन दायिनी की सफार्ई एवं गहरी करण करने बावत जनहित
में काग्रेंस जनो द्वारा अनुविभागीय को ज्ञापन सौपतें हुयें मांग की वर्षो से सीवन
नदी की जल कुंभी की सफाई की मांग करतें हुए आयें है। ना तों इस और सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और ना ही प्रशासन ने ध्यान दिया है। इस कारण से जीवन
दायिनी सीवन एक नाले के रूप में परिवर्तित
हो रही है। जो सीवन नदी पूरे शहर को पानी पिलाती थी। शासन एवं प्रशासन की अंदेखी के कारण नदी मृत्य प्राय हो गई है।
वर्तमान में नदी चौहारा पर अतिरिक्त पुल निर्माण एवं कस्बे में नदी पर बनायें जा
रहें। अतिरिक्त पुल की खुदाई का मटेरियल
संबंधित ठेकेदार द्वारा नदी में ही फेका जा रहा हैं, जिससें नदी का स्वरूप ही बिगड़ता जा रहा है। उक्त संबंध में काग्रेंस जनों ने
प्रशासन से सफाई एवं गहरी करण की मांग की है, एवं सीहोर में पानी के व्यवस्था समुचित की जायें ताकी नगरवासियों को पानी का
अभाव ना हों, यदि उक्त मांगों
का निराकरण नहीं किया गया तो काग्रेंस जन शीघ्र
एक बड़ा आंदोलन करेंगे। मांग करने वालों में प्रदेश काग्रेंस सचिव राहुल
यादव, जिला काग्रेंस
अध्यक्ष ओम वर्मा, पूर्व पार्षद पवन
राठौर, ओम बाबा, सुनिल दुबे, ओमकार यादव, लखन मालवीय, सीताराम भारती, नरेन्द्र खंगराले, मो. युनूस, लोकेन्द्र वर्मा, आशीष गुप्ता, गुडडू बेलडर, तुलसी राठौर, सानू लाला, आजम लाला, दीलिप सलूजा, सन्नी यादव, राहुल सेन, राजीव मिश्रा, राजेन्द्र राठौर, धीरेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे।
एसडीओपी पहुंचे थाना अहमदपुर थाना प्रांगण में मौजूद लोगों
से चर्चा की
अहमदपुर। थाना अहमदपुर में आज एसडीओपी सीहोर ओपी त्रिपाठी
थाना अहमदपुर पहुंचे एस,सी एक्ट के तहत
यातायात संबंधी जानकारी थाना प्रांगण में मौजूद नगर के वरिष्ठ लोगों को दी क्षेत्र
के सभी ग्राम कोटवारों को कहा कि अपने-अपने ग्रामों में यातायात संबंधी जानकारी
समस्त ग्रामवासियों को दे और शांतिपूर्ण ढंग से लोग रहे इसके बारे में समझाइश दे
और भी बहुत से मुद्दों पर एसडीओपी ओपी त्रिपाठी ने थाना प्रांगण में मौजूद लोगों
से चर्चा की और कहा कि आने वाले आगामी त्यौहार रमजान मुबारक को सभी वर्ग के लोग
शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं क्षेत्र में जो भी समस्या हो उसे आपस में मिल जुलकर एक
जगह बैठकर उस समस्या का हल करें आपसी समझाइश से हर मसले हल हो जाते हैं हमें
भाईचारे से रहना चाहिए और एक मिसाल बनना चाहिए कि हम सब एक हैं बहुत सी बातें एस
डी ओपी ,ओपी मिश्रा ने
कहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस डी ओ पी ओपी त्रिपाठी थाना प्रभारी अहमदपुर
बी डी, सिंह, जिला पंचायत सदस्य आजाद सिंह गुर्जर
अहमदपुर सरपंच लाखन सिंह गुर्जर सरपंच गजराज सिंह गुर्जर मोहम्मद मुजीब कुरैशी
मुरलीधर गुप्ता अतीक उद्दीन अरविंद चण्डक, निर्मल सिंह बग्गा एवं समस्त ग्रामवासी अहमदपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे
खामलिया में श्रीरामकथा व महायज्ञ का आयोजन
सीहोर। ग्राम खामलिया में 7 मई सोमवार से यज्ञकरता चरणानंद गिरि महाराज के सानिध्य में श्रीराम
ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत हनुमानजी की मूर्ति
की प्राण प्रतिष्ठा होगी l आचार्य पंडित सिंगाराम तिवारी पुजारीगण सत्यनारायण दास अरुण गुरु की उपस्थिति
में कार्यक्रम की तैयारियां बड़े व्यापक स्तर पर की जा रही है । कार्यक्रम में दीक्षा देवी द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम की
जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि ७ मई को पंचांग पूजन कलश यात्रा
8 मई को देवता आवाहन ब अग्नि स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 13 मई को पूणार्हुति
हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आरती व भंडारे के कार्यक्रम आयोजित
होगा। समस्त ग्रामवासियों व आयोजन समिति
ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम में पधार कर अपनी सहभागिता
प्रदान करें
सत्य को धारण करने से मिलते हैं भगवान नारायण कथावाचक
पाराशर
सीहोर| यह पूरी धरा सत्य
पर ही टिकी हुई है हमें अपने जीवन में मन और कर्म में सत्य को धारण करना चाहिए
क्योंकि यदि हम सत्य को धारण कर लेते हैं तो हमें स्वयं भगवान नारायण प्राप्त हो
जाते हैं क्योंकि भगवान का एक नाम
सत्यनारायण है उक्त विचार छतरी में आयोजित
कथा के अवसर पर कथावाचक बृजेश पाराशर ने व्यक्त किए| शनिवार को यज्ञस्थल पर पंडित दुर्गाप्रसाद शास्त्री राकेश
शास्त्री महेश गौरव सोनू सुनील आशीष सीताराम विकास ब मथुराप्रसाद शर्मा ब अन्य ब्राह्मणों की उपस्थिति में शर्कराधीवास
देवपूजन व अन्य यज्ञ आदि कार्यक्रम संपन्न हुए कार्यक्रम स्थल पर
प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से मथुरा वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला का
आयोजन भी किया जा रहा है| आयोजन की जानकारी
देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में 8 मई मंगलवार को कलश स्थापना
ध्वज स्थापना ब श्रीराम भक्त हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की
जाएगी| जिसमें क्षेत्र के
सभी धर्मप्रेमी बंधु मुख्य रूप से उपस्थित होंगे|
अहमदपुर कृषि मंडी भी आईऐं कलेक्टर साहब नहीं है गौदाम, खुले में पड़ा हजारों क्वंटल गेंहू चददर
लगा कर कर्मचारी कर रहे है सुरक्षा चोरों ने तोड़ दी है मंडी की चारदीवारी
सीहोर। अहमदपुर मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों
क्वंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है। आसामजिक तत्वों ने मंडी सुरक्षा के लिए बनाई
गई चारदीवारी भी तोड़ दी है। कर्मचारी बमुश्किल लाखों रूपए मूल्य के गेहूं की
रखवाली टूटी दीवारों में चददर लगा कर कर रहे है। सैकड़ा दूर दराज के गांवों से
अनाज मंडी लेकर आने वाले किसान मायूस होकर लौट रहे है। क्षेत्र के सैकड़ों किसानों
को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनाज व्यापारियों का व्यापार भी
चौपट हो रहा है। किसानों और क्षेत्र के अनाज व्यापारियों ने कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े
से एक बार ८० गांवों के हजारों किसानों के लिए बनाई गई इस कृषि उपज मंडी का भी
अवलोकन करने की मांग की है। क्षेत्र के
गल्ला व्यापारियों को कहना है कि मंडी में वर्षो पूराने छोटे गोदमों के कारण
किसानों से अधिक गेंहू की खरीदी नहीं कर पा रहे है। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए
गेंहू का भी परिवहन नहीं किया जा रहा है। किसानों से गेंहू की खरीदी नही की जा
रहीं है। इधर मंडी में किसानों के लिए सस्ते भोजन पानी और पर्याप्त छाया तक की
व्यवस्था तक नहीं है। विधायक सुदेश राय ने
भी कृषि मंत्री गौरी शंकर विसेन को मंडी में सभी सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए पत्र
लिखा है। व्यापारियों और किसानों ने सासंद
अलोक संजर से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए गुहार लगाई है। कृषि
मंत्री के कार्यालय से आश्वासन मिला है
लेकिन मंडी प्रगति को लेकर अबतक कोई भी प्रयास नहीं किए गए है खामियाजा केवल
हजारों किसानों और व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। मंडी कर्मचारियों का भी कहना
है की प्रांगण में सैकड़ों टन सरकारी गेहूं खुले में पड़ा हुआ है मंडी की सुरक्षा
दीवार अनेक स्थानों से टूट चुकी है जिस कारण गेहूं की सुरक्षा करना भी काफी
मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र के किसानों ने मंडी में सुविधाए बढ़ाने के लिए कई बार
प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन नतीजा सिफर हीं
रहा है। गल्ला व्यापारी निर्मलजीत
सिंह किसान हेमराज सिंह, अब्दुल अहमद, रघुवीर सिंह, मांगीलाल दांगी, कृपाराम गुर्जर, सलीम खान, भगवान सिंह, अकबर अली, चंपालाल परमार, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, राम सिंह, राजाराम सिंह, गनपत सिंह, महेश चंद, रामदयाल, संतोष, राजेश आदि ने कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े
से मंडी आकर निरीक्षण करने की मांग की है।
वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में इंटर डिवीजन
वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कल भोपाल, इंदौर, उज्जैन और
होशंगाबाद डिवीजन के वेटलिफ्टिर होंगे शामिल
सीहोर। जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में क्षेत्र
की प्रतिभाओं को मौका देने और मंच देने के उद्देश्य से ग्राम बिलकिसगंज के स्वामी
विवेकानंद आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल में रविवार को इंटर डिवीजन वेटलिफ्टिंग
प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एसोसिएशन के तत्वाधान में मई माह में
अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह नौ बजे से
ग्यारह बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में
जानकारी देते हुए वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने जानकारी देते
हुए बताया कि बिलकिसगंज के स्वामी विवेकानंद आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल में
आयोजित होने वाली इंटर डिवीजन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता भोपाल, इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद डिवीजन के श्रेष्ठ वेटलिफ्टिर को आमंत्रित किया गया है। बालक
और बालिका वर्ग के अलग-अलग मुकाबले उन्होंने बताया कि इंटर डिवीजन वेटलिफ्टिंग
प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार सुबह नौ बजे किया जाएगा और रात्रि सात बजे पुरस्कार
वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 44 किलोग्राम, 48 किलोग्राम, 53 किलोग्राम, 58 किलोग्राम, 63 किलोग्राम, 68 किलोग्राम, 75 किलोग्राम और प्लस 75 किलोग्राम। इसके
अलावा बालक वर्ग में 50 किलोग्राम,
56 किलोग्राम, 69 किलोग्राम, 77 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, 94 किलोग्राम और प्लब 94 किलोग्राम। वेटलिफ्टिरों
का रहेगा जलवा आगामी छह मई को होने वाली छह मई को इंटर डिवीजन वेटलिफ्टिंग
प्रतियोगिता में जिले का राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम रोशन करने वाले
वेटलिफ्टिरों कान्हा त्यागी, तानिशा शर्मा, विश्वजीत सहित अन्य लिफ्टिरों ने भी
प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के लिए तैयारियां कर ली है। कार्यक्रम के दौरान
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राघुनाथ भाटी, कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला खेल अधिकारी आनंद स्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी सहित
मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समिति में मोहन पाराशर, शैलेन्द्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर शर्मा
पहलवान, गणेश चौरसिया, जितेन्द्र स्वामी, शैलेन्द्र जोशी आदि को शामिल किया गया
है।
पंच कुण्डीय श्री महारूद्ध यज्ञ ग्राम बिजोरी में
सीहोर। ग्राम बिजोरी में आचार्य पं. पृथ्वी वल्लभ जी दुबे
कि विगत 1 मई से चल रहे पंच कुण्डीय श्री महारूद्ध यज्ञ श्री हनुमान जी एवं श्री
शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा स्थान खेड़ापति श्री हनुमान मंदिर ग्राम बिजोरी , जिला सीहोर में एवं प्रतिदिन पं. रमेश
मुदगल द्वारा संगीतमय राम कथा का वाचन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन हजारों
की संख्या में श्रृद्धालू आ रहे है। जिसका समापन 7 मई 2018 को प्राण प्रतिष्ठा, पर्णाहुति, महाप्रसादी एवं मण्डारे का आयोजन के साथ समापन किया जायेंगा। कार्यक्रम का
आयोजन सुबह 8 से 12 यज्ञ तथा 12 से 3 बजे से संगीतमय राम कथा 3 से 6 का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है एवं
पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे व 3 बजे से प्रसादी वितरण एवं भण्डारा रखा गया है।
हकीमाबाद में शिव परिवार की मूर्ति स्थापना कल
आष्टा| गुरूग्राम बडलिया
हकीमाबाद में कल रविवार को पंडित
पुरुषोत्तम शर्मा व ग्रामवासियों की उपस्थिति में इलाई माता ब शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की
जाएगी| समाजसेवी देवीसिंह
परमार ब मोहन परमार ने बताया कि इस अवसर
पर क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता व प्रतिनिधिगण
मुख्य रूप से शामिल होंगे| जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि कल रविवार
को शिवशक्ति महायज्ञ में पूर्णाहुति महाआरती ब विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा| शनिवार को यज्ञ परिसर पर यज्ञ संस्कार कार्यक्रम आयोजित हुए| आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से
अपील की है कि कार्यक्रम में पधार कर अपनी सहभागिता प्रदान करें
भाकपा ने मनाई कार्लमार्क्स की जयंती
सीहोर। शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा कार्लमाक्र्स की जयंती मनाई गई। कोतवाली चौराहा
पर भाकपा नेता माखन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भाकपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्लमाक्र्स को पुष्पांजली दी गई। जिला सचिव प्रहलाद दास बैरागी ने कार्यकर्ताओं को
संबोधित करते हुए कार्लमाक्र्स के जीवन पर प्रकाश डाला। भाकपा नेता सोलंकी ने कहा
कि कार्लमाक्र्स ने कहा था कि धर्म एक अफीम के नशें के समान है, जिस में इंसान डूबता हीं चला जाता है इस
को धर्म का नशा कह सकते है। उन्होने कहा था कि व्यक्ति को विज्ञान पर आधारित होकर
अंध विश्वास से दूर रहना चाहिए। उन्होने मजदूरों से कहा था कि तुम्हारे पास खोने
के लिए अपनी जंजीरों के अलावा कुछ नहीं है और पाने के लिए पूरी दुनिया है दुनिया
के मेहतकश एक हो यही उनका नारे था। कार्यक्रम में कालूराम मेवाड़ा, इमरतलाल परमार, ननेलाल यादव, संतोष सूर्यवंशी, लखन राठौर, रामानाराण , श्यामलाल पलिया, राजेश घनश्याम आदि सहित भाकपा कार्यकर्ता
मौजूद थे।
कथा में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
आष्टा l खजुरिया कासम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार
को कथावाचक प्रदीप शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि
द्वापर युग में राजा कंस मथुरा पर राज करते थे। कंस बड़ा ही दुष्ट और अहंकारी राजा
था। कंस ने अपनी बहन देवकी का विवाह
वासुदेवजी से करवाया। जब राजा कंस अपनी बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी
रास्ते में आकाशवाणी हुई की। कि राजा जिस बहन
और जमाई को तू बड़ी खुशी से विदाई दे रहा है उसी बहन
की आठवीं संतान से तुझे मृत्यु प्राप्त होगी। इतना सुनते ही राजा कंस क्रोधित हो गए और अपने बहन और जमाई को मारने के
लिए हाथ खड़ा किया। तब देवकी और वासुदेव ने राजा कंस से कहां की हमें मत मारो हमें जो आठवीं संतान होगी। वह हम आप
को सौंप देंगे। राजा कंस ने दोनों को
कारागृह में बंद कर दिया। कथावाचक शर्मा ने कहा कि भाद्रपद कृष्ण कि अष्टमी तिथि को भगवान नारायण
ने माता देवकी व वासुदेव जी को दर्शन दिए।
और कहा कि तुम मुझे ले जाकर नंदजी के यहां
छोड़ आना। और उनकी कन्या को ले आना। इस
प्रकार भगवान विष्णु नारायण ने आठवीं संतान के रूप में माता देवकी व
वासुदेव जी के यहां जन्म लिया। बालक कन्हैया के जन्म लेते ही पूरी सृष्टि
में खुशियां छा गई। देवी देवताओं ने पुष्प वर्षा मां मंगल गीत गाकर प्रभु का वंदन
किया। कथा स्थल पर नन्हे बालक को भगवान कृष्ण मानकर मंगल तिलक कर पूजा अर्चना की
गई। प्रभु की कृपा से सभी पहरेदार सो गए। और कारागृह के दरवाजे खुल गए। इसी समय
बासुदेवजी ने बालक कन्हैया को लेकर चल दिए। और यमुना जी को पार करके नंद बाबा
के घर पहुंचे। और भगवान की आज्ञा अनुसार कन्या को ले आए। जब कंस को आठवीं संतान के
रूप में कन्या का जन्म होने का मालूम पड़ा तो उसे बड़ा आश्चर्य हुआ। उसने जैसे ही
कन्या को मारने के लिए जमीन पर पटका तो वह आकाश में उड़ गई। और आकाशवाणी हुई की
अरे मूर्ख तु मुझे क्यों मारता है तुझे मारने वाला तो जन्म ले चुका है।आयोजन समिति
के पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि सोमवार 7 मई को
महाआरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा|
मीणा एवं विश्वकर्मा द्वारा ग्राम बमूलिया बड़ा में
पंचकुण्डात्मक श्रीराम जानकी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन मांगने से
टूटती है प्रेम की धारा -पं संजय शर्मा
सीहोर। ग्राम बमुलिया बड़ा में पंचकुण्डात्मक श्रीराम जानकी
महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन मांगने से टूटती है प्रेम की धारा पं
संजय जी शर्मा नसरुल्लागंज आगे कथा में बताया की भक्ति नि:स्वार्थ होना चाहिए। धन
के लिये की गई भक्ति भक्ति नही व्यापार हैं , कामना पूर्ति के लिए की गई भक्ति अपवित्र भक्ति है। भक्ति अहेतु की ओर
प्रतिक्षण होना चाहिए । भक्त प्रह्लाद से भगवान ने कहा मांगो तो उन्होंने कहा मुझे
जीवन में कुछ मांगने की इच्छा ही न हो ऐसा वरदान आप दीजिये। श्री शर्मा के
मुखारविंद से प्रभू की कथा सुनकर उपस्थित भक्तगण एवं यजमान झूम उठे पूरा वातावरण
प्रभू मय हो गया। यज्ञ में पँचकुण्डात्मक श्रीराम जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
महोत्सव महायज्ञ जिसमें गयारह विद्वानों के द्वारा हवन एवं पूजन नवीन मूर्तियों का
जलाधिवास किया गया। इसी के साथ श्री शर्मा एवं समिति द्वारा सभी आस-पास
ग्रामीणजनों से यज्ञ में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई।
संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 7 मई से परमात्मा भी उसी का
है जो पाना जानता है, जिन्दगी भी उसी की
है जो जो जीना चाहता है।
आष्टा। वेदप्रकाश मंडल आष्टा द्वारा संगीतमय वैदिक सत्संग
एवं श्रीराम कथा का आयोजन 7 मई 2018 दिन सोमवार से श्री मानस भवन आष्टा में
प्रारंभ होने जा रहा है जो कि दिनांक 10 मई 2018 तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम में
प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक यज्ञ ओर प्रवचन तथ दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक श्रीराम कथा
प्रसिद्व भजनोप उपदेशिका एवं वैद विदुषी सुश्री अंजली आर्या करनाल हरियाणा द्वारा
होगा। दीदी की मधुरवाणी ऐसी है जैसे ‘साज उसी की है जो बजाना जानता है, ‘बदुंक उसी की है जो चलाना जानता है, रूप्या पैसा भी उसी का है जो उपयोग जानता है, परमात्मा भी उसी का है जो पाना जानता है, जिन्दगी भी उसी की है जो जो जीना चाहता है। इसी तारतम्य में जब आप दीदी के
श्रीमुख से चार दिनो तक सत्संग के संगीतमय श्रीराम कथा कार्यक्रम को सुनेंगे तो
पाओगे कि वे तो हर मातृशक्ति को सृजन में महामाया, प्रलय में महांकाली, पालन में मां
लक्ष्मी एवं रक्षण में मां दुर्गा बनना चाहती है। उनके प्रवचन से हर व्यक्तित्व
क्या नारी, क्या नर, सत्यदर्शी (सच्चा), समदर्शी (समान भाव वाला), प्रियदर्शी (मधुर व्यक्तित्व), पारदशी। और दूरदर्शी वियम एवं विवेक से
ओतप्रोत बनेगा।
0 comments:
Post a Comment