खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 6 May 2018
कल सूर्य उदय 5.45 सूर्य अस्त 6.52 अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र की कर्मचारी से रेप का आरोप, आरोपी भाजपा नेता राजा उर्फ कलेक्टर और मुकेश ठाकुर पर धारा 376 और 506 का मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ़तार
देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल के आष्टा में सांसद प्रतिनिधि है मुकेश ठाकुर, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा कार्यसमिति सदस्य है राजा उर्फ कलेक्टर
सीहोर। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में काम करने वाली एक युवती के साथ केंद्र का संचालक और भाजपा नेता पिछले 2 साल से ज्यादती कर रहे थे। युवती ने आष्टा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनो आरोपी बीजेपी नेता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आष्टा निवासी राजा राम उर्फ राजा कलेक्टर आष्टा में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र चलाता है। राजा कलेक्टर ने 1 अप्रैल 2016 में आष्टा निवासी 28 वर्षीय युवती को अपने केंद्र पर नौकरी पर रखा था। बताया जाता है कि राजा युवती के साथ बहला-फुसलाकर बलात्कार करता रहा। इसके बाद युवती को अपने दोस्त मुकेश ठाकुर के साथ भी डरा धमका कर ज्यादती पर विवश कर दिया। मुकेश ठाकुर ने भी युवती के साथ सात आठ बार बलात्कार किया। आरोपी मुकेश ठाकुर भाजपा में सांसद प्रतिनिधि बताया गया है हालांकि पुलिस ने इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। एसडीओपी जीपी अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ युवती की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनो आरोपी बीजेपी नेता है देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल के आष्टा में सांसद प्रतिनिधि है मुकेश ठाकुर और दूसरे आरोपी बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा कार्यसमिति सदस्य है राजा उर्फ कलेक्टर है।
कल से दो हजार आशा उषा और आशा सहयोगिनी हड़ताल पर सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करेंगी आशाएं पांच दिनों तक नहीं करेंगी काम आष्टा बीएमओ को भी दिया नोटिस
सीहोर। सोमवार से जिले की दो हजार आशा उषा और आशा सहयोगिनी हड़ताल पर रहेंगी। आशाएं एकजुट होकर जिला मुख्यालय के तहसील चौराहा गांधी पार्क पर सुबह ११ बजे जंगी धरना प्रदर्शन करेंगी। आशा उषा और आशा सहयोगिनी के पांच दिवसीय हड़ताल पर जाने से शहरी सहित ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है। आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की जिला संयोजिका ममता राठौर ने बताया कि सोमवार सुबह ११ से ३ बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिस में सरकार की अन्य जनविरोधी नीतियों को बेनकाब किया जाएगा। पांच दिवसीय धरने में सीहोर सहित अहमदपुर, नसरूल्लागंज, बुधनी, रेहटी, श्यामपुर, इछावर, आष्टा से भारी संख्या में आशा उषा और आशा सहयोगिनी शामिल होंगी। आशा और उषा लम्बे समय से मिशन को विभाग में परिवर्तित कर सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम वेतन १८ हजार करने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहीं है। आष्टा तहसील में यूनियन की आशाओं ने एकात्रित होकर बीएमओ को हड़ताल का नोटिस दिया है। एकत्रित आशाओं को जिला संयोजन समिति सदस्य गोमती बैरागी ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि जिले में एक जुट होकर संगठन को मजबूत कर के ही हमारी न्याय संगत मांगों को पूरा करवा सकते है। बिना संगठन के शोषण होता है जिस के हम भी शिकार है अगर संगठन मजबूत नहीं होगा तो अत्याचार होता हीं रहेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से मनीषा बैरागी, सीमा, सुलोचना, ज्योति, साधना, सुनीता, सोनम, संतोषी, सुनीता, रेखा, सोना दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थी।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
सीहोर। जिला कार्पोरेशन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने पुरस्कार वितरण किया। अतिथियों के आगमन पर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग एवं पार्षद भाजपा पार्टी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नितिन शर्मा, सीमा धाड़ी ,प्रतीक नामदेव , सुमित गिरोठिया , देवेन्द्र सिंह दीवान विक्रम अवार्डी ने रमेश सक्सेना का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर सीहोर जिले के खेल अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य शकैब खान का स्वागत किया। श्री सक्सेना ने अपने उदवोदन ने खिलाडियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा बड़ा वो नही जो अपने निशा खड़ा कर दे, बड़ा तो वह है जो छोटो को बडा बना दे, आयोजन के अंत में आभार व्यक्त शिशिर शर्मा ने किया।
म.प्र. पेंशनर्स समाज जिला इकाई 21 मई को निकालेगा रथ यात्रा
सीहोर। म.प्र. पेंशनर्स जिला इकाई का प्रतिनिधि मण्डल 4 मई को पेंशनर्स के सहयोग से जिले में निकाली जावे वाली रथ यात्रा इछावर , नसरूल्लागंज, रेहटी, बुधनी, होशंगाबाद , आष्टा क्षेत्रों से पूर्ण समर्थन रथ यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला और भाजपा शिवराज सरकार के खिलाफ सांतवा वेतनमान का झूठा आश्वसन लगभग 28 माह दिया जा रहा है इसकों लेकर पेंशनरो में भारी अक्रोश देखने को मिला। इसको लेकर सभी में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रतिनिधि मण्डल का सभी ब्लाकों के पेंशनरों ने हार फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। म.प्र. पेंशनर समाज के प्रांतीय अध्यक्ष डी.पी दुवे जबलपुर से दो दिवसीय प्रवास पर सीहोर पहुंचगें एवं 7 एवं 8 मई 2018 को सीहोर में पेंशनरों से मुलाकात कर रथ यात्रा को भव्य रूप प्रदान करने हेतु रूपरेखा तैयार की जायेगी। सभी पेंशनर्स समाज से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रांतीय अध्यक्ष का वन विभाग रेस्ट हाउस में भव्य स्वागत करें।
हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत करीम शाह बाबा का सांतवा उर्स मुबारक शानदार कब्बाली का मुकाबला
सीहोर। सीहोर सैकड़ा खेड़ी मार्ग पर हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक मजार हजरत करीम शाह बाबा का शानदार सातवा उर्स मुबारक 9 मई बुधवार स्थान सैकड़ाखेड़ी रोड बायपास रात्रि 9 बजे से कब्बाली का महामुकावला आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश के मशहूर कब्बाल नसीमा परवीर जयपुर, कासिम साबरी अपने कलाम से दरगाह पर आयोजित जयरीन को अपना कलाम पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि हजरत करीम शाह की दरगाह पर बड़ी संख्या में हिन्दु मुस्लिम भाई जियारत व दर्शन के लिए दूर दराज से आते है कब्बालियों व उर्स के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर सीहोर के समाज सेवी अखिलेश राय, विशेष अतिथि के तौर पर सीहोर विधायक सुदेश राय , समाज सेवी सतीश राठौर, नपा. पूर्व अध्यक्ष राकेश राय, सीताराम भारती , हरिप्रसाद उपाध्यक्ष उर्स कमेटी,पप्पू धाड़ी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने क ी अपील करने वालों में सरवर पठान, मोहसीन बेग, हनिफ भाई बैंक, शदाब राईन, अंसार पठान, इरसार पठान, हफीज पटेल सहित आदि है।
ग्राम बदरका सानी में श्रीराम महायज्ञ एवं श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए विधायक सुदेश राय ने विधायक निधि से ट्यूबवेल की घोषणा
अहमदपुर। तहसील मुख्यालय के कई गांव जल संकट का सामना कर रहे हैं कई गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है वह लोग पानी को लेकर तरस रहे हैं और कई गांव में जल संकट गहराया हुआ है दर्जनों गांव में हैंडपंपों ने जवाब दे दिया है गांव में रहे ग्रामीण लोग पशुओं के लिए पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं उसी के चलते ग्राम बदरका सानी में 7 मई से 13 मई 2018 तक होने वाले श्रीराम महायज्ञ एवं श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए ग्राम बदरका साहनी के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय से ग्राम बदरका साहनी मैं जल संकट को लेकर क्षेत्रीय विधायक से इस बारे में चर्चा की विधायक सुदेश राय ने ग्रामीणों की बात सुनकर यह निर्णय लिया कि यज्ञ में आने वाले लोगों को और ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए विधायक सुदेश राय ने इस शुभ अवसर पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मंदिर के लिए विधायक निधि से एक ट्यूबवेल एवं मोटर और पानी की टंकी की घोषणा की। ग्राम बदरका साहनी के समस्त ग्राम वासियों ने विधायक सुदेश राय की इस पहल का स्वागत किया और महिला बुजुर्ग बच्चों ने उनका आभार व्यक्त किया साथ ही मंदिर समिति के सदस्यों ने विधायक का आभार व्यक्त किया आभार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य आजाद सिंह गुर्जर गिरीश कुमार सोलंकी ईश्वर पचोरी मायाराम गोर विधायक प्रतिनिधि नईमुद्दीन हरिओम पटेल प्रीतम सिंह ठाकुर रमेश कुशवाहा महंत श्री जानकी दास बैरागी लक्ष्मी नारायण साहू अनार सिंह ठाकुर हरिप्रसाद कुशवाह माखन सिंह राजा उद्दीन रामदयाल कुशवाहा एवं समस्त ग्राम वासी शामिल है।
सिद्धी विनायक गणेश मंदिर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधिवत पूजा अर्चना
सीहोर। भगवान सिद्धी विनायक के दर्शन के लिए रविवार सुबह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर पहुंची। मुख्य पुजारी एवं व्यवस्थापक डॉ चारूचंद्र व्यास और आचार्य भुवनेश व्यास, पंडित नरेंद्र व्यास एवं वाशुल चौबे के सानिध्य में राज्यपाल श्रीमति पटेल ने विधिवत सिद्धी विनायक की पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के पश्चात उज्जैन क लिए रवाना हो गयीं। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा, सीसीबी अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सक्सेना, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित स्थानीयजन उपस्थित थे। शुभावसर पर आचार्य पंडित व्यास के परिजनों सहित मंदिर सदस्य मनोज सिसोदिया, डॉ विजेंद्र जायसवाल, दीपक चौहान एवं श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
श्यामपुर रोड पर फ्यूल फेक्ट्री का शुभारंभ
सीहोर। श्यामपुर रोड पर स्थित संतोष वर्मा द्वारा स्थापित की गई फ्यूल फेक्ट्री का आज विधिवत पूजन अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों में संतोष वर्मा, द्वारका , मोहन चौधरी, हेमराज मेवाड़ा, नरेश गिरी, लतीफ भाई, मुकेश गौर, दौलतराम पाटीदार, जगदीश जाट, तिलक खाती, भूपेन्द्र, अनोखी पंवार, अनोखी मण्डलोई, जीवनलाल, मनोज बंसकार, पप्पु, घनश्याम, बबलू, हरिओम, भागीरथ सहित अनेक ग्रामीणजन शामिल रहे।
वर्षा पूर्व नगर के समस्त नाला-नाली होंगे व्यवस्थित - सीएमओ आष्टाम
आष्टा। जैसे-जैसे सूर्यदेवता अपना तेजस्व बिखेर रहे है, उसी तीव्रता के साथ नगरपालिका भी नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने में जुटी हुई है। एक तरफ जलसंकट नगर में गहरा रहा है, नागरिकों को जलसंकट से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका मिल-जुलकर पानी उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयास कर रही है जो साकार भी हो रहा है। दूसरी तरफ वर्षापूर्व नाला-नालियों को व्यवस्थित करने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन अपनी टीम के साथ प्रतिदिन विभिन्न वार्डो में जुटे हुए है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से जलसंकट का सामना भलीप्रकार से किया जा रहा है। इसी के साथ ही नगरपालिका नगर में साफ-सफाई पर भी गंभीरता से ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 5, 8 एवं 9 के विभिन्न मौहल्लों व चौराहों में स्थित नाला-नालियों की साफ-सफाई की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन ने कहा कि नगरपालिका का प्रयास यही है कि वर्षापूर्व नगर के सभी नाला-नालियों की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित हो सकें, जिससे बारिश के दिनों में सड़क पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें एवं नाला-नालियों के माध्यम से पानी अपने गंतव्य स्थल तक आसानी से पहुंच सकें। सफाई कार्य के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन के साथ स्वच्छता निरीक्षक दीपक देवगड़े, स्वच्छता प्रभारी कोमलसिंह चौहान, विनोद दरोगा, अमरदीप सांगते, लखन डूमाने, राजेश जमादार, मनोज जमादार, कमल जमादार, विनोद रतिराम सहित अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
पीकप ने बाइक को टक्कर मारी
सीहोर। थाना बुदनी अन्तर्गत आज दोपहर को बुदनी घाट अदालत कालोनी रोड बुदनी के पास पीकप क्रमांक एमपी-05-जी-7530 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-05-एमके-7977 में टक्कर मारी परिणामस्वरूप शोभापुर बरवानी (होशगांबाद) निवासी राजीव कुमार एवं उसकी मॉ को चोटें आई ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज में 2 लाख रूपये एवं एक मोटर सायकल व सोने की चैन की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया
सीहोर। दहेज की मॉग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग ओर एक विवाहिता ने थाना इछावर में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार कालापीपल निवासी 22 वर्षीय अरूणा वर्मा का विवाह संजू उर्फ संजय वर्मा के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही अरूणा का पति संजू उर्फ संजय, ससुर अजब सिंह, बुआ सास पवित्रा द्वारा अरूणा को दहेज में 2 लाख रूपये एवं एक मोटर सायकल व सोने की चैन की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा, इस प्रताड़ना से तंग आकर अरूणा ने इछावर थाने में रिपोर्ट की । पुलिस ने अरूणा की रिपोर्ट पर पति, ससुर एवं बुआ सास के विरूद्ध अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
अज्ञात कारणों से युवक की मौत मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया
सीहोर। थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम नादान में रहने वाले मोहन गौड़ के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक को आज दोपहर को मृत अवस्था में अस्पताल इछावर लाया गया । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । मृत्यु का कारण अभी अज्ञात हैं ।
मारूति कार के चालक ने आटो में टक्कर मारी
सीहोर। थाना इछावर अन्तर्गत धाड़ीबाल फेक्ट्री के पास आम रोड इछावर में मारूती कार क्रमांक एमपी-04‘बीसी-4775 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मनोज पिता शंकर लाल वर्माग् निवासी इछावर के खड़े आटों में टक्कर मारी जिससे मनोज को चोटें आई ।
अवैध शराब जप्त
सीहोर। गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से मदिरा ले जाते पाये जाने पर इटारसी निवासी रेवाराम पिता छीतर सिंह 40 साल को रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
गमछे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त की
सीहोर। थाना रेहटी अन्तर्गत आने वाले ग्राम कावड़ में रहने वाले तेर सिंह पिता रूखाड़िया भिलाल (30) वर्ष ने अपने ही घर की म्याल से गमछे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कल सौंपेगें ज्ञापन कांग्रेसजन
सीहोर। अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सीताराम भारती ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती के दौरान भिण्ड/धार जिलों में मेडीकल परीक्षण के दौरान एस.सी./एस.टी.वर्ग के बेरोजगारों के सीने पर एस.सी./एस.टी. लिखकर उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमानित कर भाजपा सरकार ने अपनी मानसिकता उजागर कर दी है। उक्त कृत्य मानवीय अधिकारों के हनन के साथ-साथ अपराधिक श्रेणी में होने के बावजूद उन पर एफआईआर दर्ज नही की है। इसी को लेकर कल 7 मई 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेसजनों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में राज्यपाल के नाम दोपहर 12 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें सभी कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
भव्य रूप से मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती शहर में निकाला जाएगा भव्य विशाल चल समारोह छ: जिलों के पदाधिकारियों ने लिए १० हजार कार्यकर्ताओं को लाने का संकल्प सुंदर गार्डन में प्रदेश स्तरीय आयोजित हुई
सीहोर। महाराणा प्रताप युवा संगठन के प्रदेश सहित छा: जिलों के पदाधिकारियों ने दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को चल समारोह में सम्मिलित करने का संकल्प लिया है। रष्ट्रवीर हिन्दू सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोउल्लास से मनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर भव्य विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। रविवार को महाराणा प्रताप युवा संगठन की प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक पटेल मार्केट स्थित सुंदर गार्डन सभागार में हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह बाघेला ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लिया। वरिष्ट पदाधिकारियों की अनुशंसा पर महाराणा प्रताप जयंती चल समारोह अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत एवं उपाध्यक्ष अखिलेश राजपूत को चुना गया। शाजापुर प्रताप जयंती कार्यक्रम प्रभारी राहुल राजपूत को नियुक्ति किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाघेला ने पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यक्रर्ताओं को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डालकर आगामी १६ जून को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती के भव्य आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार प्रदेश महासचिव हरिनारायण राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष एलम सिंह राजपूत, प्रदेश महामंत्री सुनील सिसोदिया, संभाग महामंत्री राजेश राजपूत, संभाग उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, रूपम मेवाड़ा, केंद्रीय सचिव महेश राजपूत, जिला महामंत्री जय सिंह राजपूत,तहसील अध्यक्ष लखन सिंह सिसोदिया, महामंत्री दयाराम राजपूत, कोषाध्यक्ष कैलाश राजपूत, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह, प्रवक्कता कैलाश राजपूत, देवराज राजपूत, कृपाल सिंह राजपूत, सतीष मंडलोई, मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत, विजेंद्र सिह राजपूत, मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र राजपूत, माखन सिंह सिसोदिया, जिला मंत्री होतम सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, भोपाल जिला सुरक्षा प्रमुख विनोद राजपूत, जिला साोशल मीडिया अध्यक्ष हुकुम सिंह पठोरिया, अजय राजपूत, राजेंद्र राजपूत, अखिलेश राजपूत, राहुल राजपूत सहित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए अपने विचार रखे। बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
खामलिया में श्रीरामकथा व महायज्ञ का आयोजन
सीहोर। ग्राम खामलिया में 7 मई सोमवार से यज्ञकरता चरणानंद गिरि महाराज के सानिध्य में श्रीराम ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी l आचार्य पंडित सिंगाराम तिवारी पुजारीगण सत्यनारायण दास अरुण गुरु की उपस्थिति में कार्यक्रम की तैयारियां बड़े व्यापक स्तर पर की जा रही है । कार्यक्रम में दीक्षा देवी द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि ७ मई को पंचांग पूजन कलश यात्रा 8 मई को देवता आवाहन ब अग्नि स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 13 मई को पूणार्हुति हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आरती व भंडारे के कार्यक्रम आयोजित होगा। समस्त ग्रामवासियों व आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम में पधार कर अपनी सहभागिता प्रदान करें
सुदामा को देखकर श्रीकृष्ण हुए आनंदित कथावाचक शर्मा
आष्टा| सुदामा और श्रीकृष्ण जैसी मित्रता तीनों युगों में विरले ही देखने को मिलती है क्योंकि दोनों का एक दूसरे से शरीर और आत्मा जैसा मिलन था| उक्त विचार खजुरिया कासम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथावाचक प्रदीप शर्मा ने मित्रता के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रभु श्रीकृष्ण और सुदामाजी की मित्रता विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण और सुदामाजी ने उज्जैनी के संदीपनी आश्रम में गुरु संदीपनी से अपनी शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद श्री कृष्ण द्वारका के राजा बन गए और ब्राह्मण सुदामा भिक्षाटन कर अपना जीवन व्यतीत करने लगे। कुछ समय बाद ऐसी परिस्थिति बनी कि सुदामाजी परिवार के पालन लायक भी अन्न धन की व्यवस्था बिगड़ गई। इसके लिए वह अपने आप को दोषी मानने लगे। सुदामाजी की पत्नी ने उन्हें कई बार समझाया कि द्वारकाधीश आपके परम मित्र हैं आप उनसे मिलकर अपने परिवार के लिए कुछ सहायता मांग ले। लेकिन सुदामाजी हर बार मना करते रहे। फिर एक बार परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर सुदामाजी अपने मित्र कृष्ण से मिलने के लिए घर से निकल पड़े। उनकी पत्नी ने उन्हें प्रभु को भेंट करने के लिए 3 मुट्ठी चावल दिए। काफी दिनों तक भूखे-प्यासे यात्रा कर सुदामाजी द्वारका नगरी पहुंच गए। उन्होंने महल के द्वार पर जाकर द्वारपाल से कहां की। मैं आपके महाराज द्वारकाधीश का बचपन का मित्र सुदामा हूं मैं उनसे मिलने के लिए आया हूं आप मेरी उनसे भेंट करवा दे। द्वारपालों ने जब यह बात सुनी तो सुदामा जी का उपहास उड़ाने लगे कहां हमारे राजा और कहां तुम। इस प्रकार का वचन सुनकर सुदामा जी निराश हो गए। फिर काफी समय बाद 1 द्वारपाल महल में गया और द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण से कहा कि महाराज महल के द्वार पर एक अत्यंत गरीब ब्राह्मण आया हुआ हैl वह अपने आपको आपका बचपन का मित्र बता रहा है और आप से भेंट करना चाहता चाहता है। द्वारपाल के मुख से जब प्रभु को यह मालूम हुआ तो प्रभु ने नंगे पैर महल के द्वार की ओर दौड़ लगा दी। काफी समय होने के कारण सुदामा जी वापस लौटने लगे तब पीछे से प्रभु ने प्रिय मित्र सुदामा कहकर आवाज़ लगाई। जैसे ही सुदामा जी ने आवाज सुनी तो वह पीछे की ओर मुड़े और प्रभु को देखकर उनकी आंखों से अश्रुधारा बह निकली। दोनों काफी समय तक गले मिलते रहे। और फिर प्रभु सुदामाजी का अतिथि सत्कार करते हुए महल में ले गए रानियों ने भी सुदामाजी का खूब आदर सत्कार किया। फिर भगवान तो अंतर्यामी थे उन्होंने अपने लिए दी गई भेंट मांगी। सुदामा जी ने बहुत सुकचाते हुए चावल प्रभु को भेंट किए। प्रभु ने आनंदित होते हुए चावलों को खाया। और प्रभु को छप्पन भोग भी चावलों के आगे फीके लगे। प्रभु ने सुदामाजी का जीवन सुख समृद्धि से भर दिया। और दोनों के बीच गुरुकुल से लेकर वर्तमान समय तक की विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कथा के अंतिम दिवस श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ और सभी लोगों ने मिलकर महाआरती उतारी। आयोजन समिति के पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि सोमवार 7 मई को महाआरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा|
छतरी में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापना कल मंगलवार को होगा प्रसादी वितरण
सीहोर| ग्राम छतरी में आयोजित नवकुंडआत्मक श्रीराम महायज्ञ में सोमवार को यज्ञाचार्य दुर्गाप्रसाद शास्त्री राकेश शास्त्री सीताराम शास्त्री मथुराप्रसाद शास्त्री की उपस्थिति में श्रीराम भक्त हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी| जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि कल मंगलवार को महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमीबंधु मुख्य रूप से उपस्थित होंगे| कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन वृंदावन मथुरा से पधारी मंडली द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है|
श्रीराम तो है भगवान शंकर से दयालु-- कथावाचक पाराशर
सीहोर| भगवान तो मनुष्य के हर सुख दुख में उसके साथ होते हैं लेकिन हम ही अभिमान क्रोध लोभ मोह के वशीभूत होकर उन्हें भूल जाते हैं जबकि वह हमें नहीं भूलते| भगवान श्रीराम भगवान शंकर से दयालु है जो सच्ची श्रद्धा से स्मरण कर लेने से हर पुकार सुन लेते हैं और भक्तों का कल्याण करते हैं उक्त विचार छतरी में आयोजित श्रीराम कथा में कथावाचक पंडित बृजेश पाराशर ने व्यक्त किए|
0 comments:
Post a Comment