यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, May 14, 2018

जावर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य सीहोर से पत्रकार वार्ता कर लौटते समय गिरफ्तार वैद्य ने कहा आष्टा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी राजनेताओं को नहीं आ रही रास, प्रशासन से मिल कर रचे जा रहे षडयंत्र


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 14 May  2018

कल सूर्य उदय 5.41 सूर्य अस्त 6.56 अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 30  डिग्री सेल्सियस 


जावर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य सीहोर से पत्रकार वार्ता कर लौटते समय गिरफ्तार

वैद्य ने कहा आष्टा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी राजनेताओं को नहीं आ रही रास, प्रशासन से मिल कर रचे जा रहे षडयंत्र


सीएमओ खुद फंस रहे थे इसलिए दर्ज करा दी रिपोर्ट, सटोरियों के खिलाफ आवाज उठाता हूं इसलिए पुलिस है नाराज


सीहोर। जावर के नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य जिला मुख्यालय सीहोर में पत्रकार वार्ता संबोधित कर लौटते समय  आष्टा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए, इससे पहले उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपने खिलाफ रचे जा रहे षडयंत्रों के बारे में जानकारी दी। पिछले दिनों जावर नगर पंचायत सीएमओ भूपेन्द्र सिंह के साथ अभ्रद व्यवहार, मारपीट तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान प्रकरण दर्ज किया था, इसके बाद से वो सुर्खियों में चल रहे थे आज इस मामले में उन्होंने जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर राजनैतिक गर्मी भी बढ़ा दी बस स्टैंड के समीप स्थित होटल कृष्णा पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जिस दिन से आष्टा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन गया है उस दिन से मेरे खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे है खास तौर से भाजपा में चिंता का माहौल बना हुआ है मेरी स्थिति काफी अच्छी है, भाजपा नेता रोजाना षडयंत्र रच रहे है पुलिस भी परेशान कर रही है जावर के सटोरियों के खिलाफ मोर्चा खोलना जावर पुलिस को पसंद नहीं आया और उनके द्वारा गाहे वगाहे मुकदमें दर्ज किए जा रहे है जबकि सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई आज तक नहीं की जा रही है उन्होंने साफ किया कि सीएमओ से विवाद का मामला भी ऐसा ही कुछ है मेरे से पहले से तैयार कागज पर हस्ताक्षर नहीं करने से नाराज होकर कहानी पुलिस को बताई और मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कर लिया गया। इस मौके पर शैलेष वैद्य द्वारा कई ऑडियो पेश किए गए जिसमें उन्हें बेकसूर बताया गया है। पत्रकार वार्ता से लौटते समय  शैलेष कुमार वैद्य आष्टा हाईवे बायपास के समीप आष्टा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया उन पर यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जावर सीएमओ भूपेंद्र सिंह के साथ 8 मई को अभ्रद व्यवहार, मारपीट तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में प्रकरण दर्ज है। तभी श्री वैद्य फरार चल रहे थे। जिन्हें सोमवार को चोपाटी चोराहे से गिर तार किया गया है। आरोपी वैद्य और फरियादी सीएमओ भूपेंद्र सिंह के बीच 8 मई को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा था कि मामला थाने पहुंच गया था। सीएमओ की शिकायत पर अध्यक्ष के खिलाफ जावर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जावर नगर पंचायत में लगातार चले आ रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले भी नगर परिषद के उपाध्यक्ष शिवम सोनी और नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष वैद्य के बीच विवाद की स्थिति बनती रही है। इसके बाद आष्टा में अपने स्कार्पियो वाहनों में हूटर लगाने पर भी पुलिस ने चालानी कार्रवाई की थी।

दसवीं परीक्षा परिणाम के निराश होकर छात्राओं ने उठाए आत्मघाती कदम, फेल होने वाले विद्यार्थियों से सयंम बरतने अपील

माँ की साड़ी को फंदा बनाकर फांसी पर झूली छात्रा, फेल होने से निराश होकर उठाया कदम, माता पिता भतीजे को देखने अस्पताल गए थे पीछे छात्रा ने उठाया कदम

सीहोर। कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में फेल होने से निराश होकर छात्रा ने अपनी माँ की साड़ी को फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई छात्रा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अमलाहा निवासी धर्मेन्द्र चौहान की 16 वर्षीय पुत्री नेहा द्वारा इस साल दसवीं की परीक्षा दी गई थी सोमवार की सुबह घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में वो फेल हो गई जिससे निराश होकर उसने अपने कक्ष में माँ की साड़़ी को फंदा बना कर फांसी लगा ली जिस समय इसके द्वारा कदम उठाया गया उस समय घर पर केवल उसका छोटा भाई ही था उसने देखकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया और उसे उतार कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए जहां पर डॉक्टरों के प्रयास कारगर नहीं हो सके उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के वक्त नेहा चौहान के माता पिता अपने भतीजे को देखने के लिए अस्पताल गए हुए थे। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर जीरो पर मर्ग कायम कर डायरी आष्टा भेज दिया गया था।

फेल होने से निराश होकर छात्रा ने  खाया जहर होंशगाबाद ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा

सीहोर। कक्षा दसवीं में फेल होने पर छात्रा ने जहर खा लिया जिससे उसे गंभीर अवस्था में होंशगाबाद रेफर किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी हाई स्कूल टीकामोड़ नसरुल्लागंज की छात्रा किरण कोरकू ठाकुर आत्मज लाल सिंह कोरकू ठाकुर उम्र 16 वर्ष द्वारा आज दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाने के बाद जहरीले पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई नसरुल्लागंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होंशगाबाद रेफर किया गया जहां उसकी रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई बताया जाता है आज घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में वो फेल हो गई थी उसके बाद से ही वो निराश चल रही थी और उसने यह कदम उठा लिया। नसरुल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

सीहोर के एसपी सिद्वार्थ बहुगुणा का प्रमोशन, सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रुप में भोपाल जाएंगे, राजेश चंदेल होंगे सीहोर के नए पुलिस कप्तान

मेरिट में छात्र रिजल्ट में छात्राएं आगे, जिले की मेरिट लिस्ट में छात्रों और पूरे रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा

निर्धारित समय से 45 मिनिट देरी से घोषित हुआ परिणाम, 10.30 पर आने वाला रिजल्ट 11.15 पर घोषित हुआ

जिले की मेरिट में 476 अंक के साथ मो मरुफ और सुदीप मेवाड़ा ने किया टाप

10 वीं जिले की मेरिट लिस्ट में मो. मरुफ खान संस्कार विद्या मंदिर गंज सुदीप मेवाड़ा उत्कृष्ट स्कूल आष्टा 95.2 प्रथम अलंकार मेवाड़ा अमलाहा पब्लिक स्कूल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, निकिता टिग्गा लूर्द माता स्कूल  ईकरा कुरैशी मॉडल टिनी टाटस और याशिका राठौर स्टार पब्लिक 94. 8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय

10 वीं का कुल परीक्षा परिणाम  64.75 प्रतिशत रहा 60.29 प्रतिशत छात्र 70.54 प्रतिशत छात्राएं उर्तीण रही

कक्षा 12 वीं की जिले की मेरिट में हयूमिनिटि संकाय सियाराम पुरबिया  नवदीप स्कूल सीहोर मंडी प्रथम, सोनम सिंह सेमल पानी शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल द्वितीय

कक्षा 12 वीं की जिले की मेरिट में मैथ साइंस गुप्र में अमन वर्मा उत्कृष्ट स्कूल सीहोर  प्रथम रजत त्यागी नूतन स्कूल द्वितीय दीपिका लाल मनुबेन स्कूल तृतीय

कक्षा 12 वीं की जिले की मेरिट में वाणिज्य संकाय में सिमरन जैन केम्ब्रिज स्कूल खाचरौद प्रथम, संदीप वर्मा, मॉडल स्कूल इछावर द्वितीय स्थान पर रहे


कक्षा 12 वीं की जिले की मेरिट में कृषि संकाय में सुफिया मोहम्म्द युनूस उत्कृष्ट स्कूल  सीहोर ने  प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया

ऐप्लीकेशन नम्बर ने किया परेशान, बिना रोल नम्बर कार्ड के नहीं देख पाए परीक्षा परिणाम पहले रोल नम्बर से ही देखते थे परिणाम नई व्यवस्था में विद्यार्थी हुए परेशान

सीहोर। आज परीक्षा परिणाम को देखने के लिए विद्यार्थियों को पूर्व वर्षों की तुलना में काफी परेशान होना पड़ा सभी विद्यार्थी अभिभावक रोल नम्बर से परीक्षा परिणाम जानने को बेताब थे लेकिन रोल नम्बर इंटर करने के साथ साथ इस बार बेवसाइट पर ऐप्लीकेशन नम्बर की मांग की गई थी जो रोल नम्बर कार्ड पर अंकित था, जिसके कारण रोल नम्बर कार्ड एक बार फिर देखने पर विवश होना पड़ा, जो विद्यार्थी शहर से बाहर थे उन्हें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना

ब्ल्यू बर्ड स्कूल में बेटियों ने फहराया परचम 30 में से 25 प्रथम श्रेणी ब्ल्यू बर्ड स्कूल में 472 अंक के साथ निष्ठा माथुर 94.3 ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अनुष्का जैन ने 92.4 प्रतिशत द्वितीय और हर्षिता त्यागी ने 90.8 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया

हाईस्कूल में इस वर्ष 12952 छात्र एवं 9948 छात्राएं कुल 22900 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 7716 छात्र एवं 6974 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं, कुल 14690 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 7208 प्रथम 5925 द्वितीय 1557 तृतीय श्रेणी मेें उत्तीर्ण हुए। जबकि 1557 को पूरक की पात्रता मिली

हायर सेकंडरी का जिले का परीक्षा परिणाम 53.48 प्रतिशत रहा। जिले में 10804 छात्र एवं 7549 छात्राएं कुल 18353 छात्र सम्मिलित हुए थे, इनमें से 5164 छात्र एवं 4541 छात्राए कुल 9705 छात्र उत्तीण रहे।

भाऊखेड़ी चौराहे पर मिला युवक का शव सनसनी पहचान नहीं हो सकी


सीहोर। आज इछावर रोड पर भाऊखेड़ी चौराहे पर एक युवक का शव सनसनी का वातावरण बन गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव की पहचान करने के प्रयास शुरु कर दिए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इछावर थानान्र्तगत ग्राम भाऊखेेड़ी चौराहे के समीप एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी का वातावरण बन गया, वेश भूषा से ग्रामीण दिखने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।

ट्रक में कार घुसी, एक घायल

सीहोर। मण्डी थाना अन्तर्गत गत दिनों इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित नापलाखेड़ी जोड़ के समीप आयसर ट्रक क्रमांक एमपी-13-जीए-6311 के चालक ने वाहन को बिना संकेतक के रोड पर खड़ी किया था जिसमें ऋषिनगर उज्जैन निवासी रविराज हाड़ा की कार घुस गई जिसमें रविराज को चोटें आई ।

11 वर्षीय बालक लापता

सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत पचामा निवासी एक 11 वर्षीय बालक आकाश डावर बिना बताये घर से कही चला गया पुलिस ने मामला कायम कर बालक को खोजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं ।

अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मारी, पति-पत्नी घायल 

सीहोर। जावर थाना अन्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर रविवार की शाम बांदा गुराड़िया जोड़ के समीप एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर बिना संकेत दिये अचानक ब्रेक लगा दिया तभी पीछे से आ रही एक कार ट्रक में घुस गई जिसमें महू निवासी चन्द्रभूषण मिश्रा व उनकी पत्नी कल्पना को चोटें आई ।

टवेरा वाहन ने बाइक में टक्कर मारी 

सीहोर। नसरूल्लागंज थाना अन्तर्गत ग्राम मण्डी स्थित स्कूल के समीप रविवार की शाम टवेरा क्रमांक एमपी-05-बीएच-0698 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक बाइक में टक्कर मार दी जिसमें मियॉ मोहल्ला नसरूल्लागंज निवासी शहीद खॉ व नईम खॉ को चोटें आई। घायलों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने नईम खॉ को मृत घोषित कर दिया ।

अवैध शराब जप्त
सीहोर। बुदनी पुलिस ने रविवार की रात ग्राम बगवाड़ा निवासी संतोष पिता शिवपाल को अवैध रूप से कच्ची शराब ले जाते हुये गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

विवाहिता के  साथ छेड़छाड़     

सीहोर। इछावर थाना अन्तर्गत एक विवाहिता के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । जानकारी के अनुसार शिवाजी कालोनी इछावर निवासी 31 वर्षीय विवाहिता के साथ उसी मोहल्ले के मंजेश यादव पिता देवी प्रसाद ने बीती रात बुरी नियत से छेड़छाड़ की व जान से मारने की धमकी दी ।

जहरीला पदार्थ सेवन से ग्रामीण की मौत

सीहोर। नसरूल्ल्लागंज थाना अन्तर्गत अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ सेवन करने वाले एक ग्रामीण की मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार ग्राम दिदगांव मौजी निवासी 55 वर्षीय रमेश पिता शंकरलाल ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु नसरूल्लागंज में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई ।

आदतन अपराधी जिला बदर

सीहोर, 14 मई,2018  सीहोर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा एक आदतन अपराधी को छ: माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे  ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) एवं 6 के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण वल्द मिश्रीलाल उम्र 40 साल निवासी हैदरगंज थाना मंडी जिला सीहोर को जिला सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया है। उल्लेखनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। इनका समाज में इतना आतंक है कि लोग इसके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे ने जिला बदर की कार्यवाही की है। 

जिला स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर 18 को

सीहोर, 14 मई, 2018  जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन 18 मई,2018 को कार्यालय समय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर किया जाएगा। इस सिलसिले में जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा समस्त प्राचार्य संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल / उ.मा.वि. को निर्देशित किया गया है कि शिविर में जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त संकुल केन्द्र प्राचार्य एवं समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।  शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी उनके विकास खंड से संबंधित समस्याओं का पंजीयन करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं के परीक्षण उपरांत अपनी टीप अंकित करेंगे। इस तरह संकुल केन्द्र प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वे शिविर के आयोजन की सूचना समस्त शिक्षक / अध्यापक संवर्गीय कर्मचारियों को देना सुनिश्चित करें तथा विकासखंड स्तरीय समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

भारतीय झण्डा संहिता 2002 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में  अंतर्विष्‍ट उपबंधों का कडाई से अनुपालन करने के निर्देश जनता व्दारा केवल कागज से बने झंडों का ही प्रयोग किया जाए तथा समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत किया जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए

सीहोर, 14 मई, 2018 भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसर पर कागज के झंडों के स्थान पर प्लास्टिक के झंडों का प्रयोग भी किया जा रहा है। चूंकि प्लास्टिक से बने झंडे कागज के समान जैविक रूप से अपव्यय नहीं होते है, वे लंबे समय तक नष्ट नहीं होते है और प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय झंडों का सम्मानपूर्वक निपटान सुनिश्चित करना भी एक व्यवहारिक समस्या है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसरों पर भारतीय झंडा संहित 2002 के प्रावधान के अनुरूप जनता व्दारा केवल कागज से बने झंडों का ही प्रयोग किया जाए तथा समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत किया जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए। ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकांत में किया जाए।  स्मरण रहे कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए इसे सम्मान की स्थिति मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के लिए एक सार्वभौमिक लगाव और आदर तथा वफादारी होती है।

जल संकट के विरोध कांग्रेसियों किया ने हल्ला बोल आन्दोलन नगर पालिका में मटके फोड़े ठेले पर खाली मटके और बर्तन लेकर चले नगर पलिका परिषद् कार्यालय पहुचे जोरदार प्रदर्शन करते हुए मटके फोड़े

सीहोर/ सीहोर शहर में एक एक हफ्ते तक नालो में पानी नही आ रहा है जनता पानी को लेकर त्राहि त्राहि कर रही है । लोग यहाँ वहां बर्तन लेकर पानी के लिए भटक रहे है लेकिन इस समस्या को लेकर कोई ध्यान नही दे रहा है ।नगर पालिका तो पूर्ण रूप से जल संकट को लेकर आज तक अंजान बनी हुई है और नगर पालिका परिषद्, जन प्रतिनिधि, और जिम्मेदार आधिकारी गेर जिम्मेदार रवैया अपनाए हुए है। युवा कांगेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि जल संकट को लेकर पूर्ण रूप से सोई हुई नगर पालिका परिषद् को जगाने के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, के कार्यकर्ताओ ने नमक चौराहा से हल्ला बोलते हुए जमकर नारे बाजी की इस दौरान कांग्रेसजन ठेले पर खाली मटके और बर्तन लेकर चल रहे थे नगर पलिका परिषद् कार्यालय पहुचे जोरदार प्रदर्शन करते हुए मटके फोड़े । जल संकट के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा के नेत्रत्व में आज वरिष्ट कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र ठाकुर, एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, भूरा यादव, सीता राम भारती, डॉ अनीस खान, ओम बाबा राठौर, मनोज पटेल, ऊकार यादव, राजेन्द्र ठाकुर, आशीष गहलोत एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जल संकट के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । जल संकट को लेकर पूर्ण रूप से सोई हुई नगर पालिका परिषद् को जगाने के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, के कार्यकर्ताओ ने नमक चौराहा से हल्ला बोलते हुए जमकर नारे बाजी की इस दौरान कांग्रेसजन ठेले पर खली मटके और बर्तन लेकर चल रहे थे नगर पलिका परिषद् कार्यालय पहुचे जोरदार प्रदर्शन करते हुए मटके फोड़े और एक खाली मटक प्रशासन को भेट किया । इसके जिला प्रशासन की और से नायब तहसिलदार रघुवीर सिंह मरावी ने कांग्रेसजनों को तुरंत जल समस्या के हल कराने का आश्वासन दिया इसके बाद ही कांग्रेसियों ने आन्दोलन समाप्त किया । जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, ने चेतावनी देते हुए कहा है की यदि जल्द ही जल संकट का समाधान नही किया गया टो जनहित में उग्रआन्दोलन किया जायेगा। आन्दोलन में प्रमुख रूप से सुनील दुबे, युवा नेता राहुल ठाकुर, मो0 शाकिर, मुन्नवर खान, रवि धुत,  पियूष मालविय, हरगोविन्द दरबार, मुस्तुफा अंजुम, मांगीलाल तिम्रई, मुमताज़ खा, अरुण राय, प्रीतम चौरसिया, घनश्याम मीणा, आशीष गुप्ता, तुलसी राठौर, अजीज खान, नायब खान, गोविन्द यादव, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, मोहित किंगर, मुकेश खत्री, बाबु लाल अहिरवार, धर्म प्रकाश बनबैया, हरीश आर्य, अजहर पटेल, राहुल गोस्वामी, विकास राजपूत, दीपक सिसोदिया, रवि चौधरी, निखिल पटेल, सूर्यांश जादौन, म्रदुल शर्मा, प्रशांत भेरवे, हरिओम सिसोदिया, सोनू विश्वकर्मा, अनुभव सेन,अरुण मीणा, अभिषेक सोलंकी, ऋतिक महोबिया, तरुण परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

माँ से बढक़र दुनिया में कुछ नहीं-विद्या देवी कर्वे

सीहोर। गत् वर्ष अनुसार इस बार भी जिला फुटबाल संघ द्वारा मदर्स-डे के अवसर पर स्थानीय चर्च ग्राउण्ड पर म.प्र.फुटबाल संघ के संरक्षक श्री रमेश सक्सेना के निर्देशानुसार मनाया गया। इस अवसर श्रीमति विद्यादेवी कर्वे एवं श्रीमति कतरोलिया ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि माँ की भावना से बढक़र कुछ भी नहीं है। सभी उपस्थितों ने माँ का आशीर्वाद लिया। उन्होने खिलाडिय़ों को बताया कि सफलता का मूल मंत्र है अपने से बड़ों का आदर करना व उन्हें सम्मान देना। उनके आशीर्वाद से हमें निश्चित रुप से सफलता मिलती है। इस अवसर पर फुटबाल संघ के सचिव मनोज कन् नोजिया ने बताया कि माताजी विगत 25 वर्षों से स्थानीय चर्च ग्राउण्ड पर प्रतिदिन उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करती है। इस अवसर पर माँ को पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मनोज कन्नोजिया, शाकिब खान, दिलीप खत्री, ज्योति गौर, आनन्द उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण यावद, मनोज अहिरवार, अक्षत कन्नोजिया, विपिन, विजेन्द्र आदि ने भी माँ का पुष्पमालाऐं पहनाकर सम्मान किया।

दलितों का रास्ता पीने के पानी के भी पड़े हैं लाले कलेक्ट्रेट कार्याल पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

सीहोर। भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा जिला कलेक्टे्रट कार्यालय में जमकर नारेबाजी की भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनम सिंह परमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए बताया की आष्टा तहसील के ग्राम मिर्जापुर में स्वर्ण समाज के लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने का रास्ता पूर्ण रूप से रोक दिया है। स्वर्ण समाज के लोगों ने फरमान जारी किया है कि दलित समाज के लोग एवं मेवाती समाज के लोग को सार्वजनिक स्थानों से पानी नहीं दिया जाएगा दलित समाज और मेवाती समाज बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। दलित समाज के लोगों ने 14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मना रहे थे तभी ग्राम के कुछ लोगों ने रैली में पथराव किया तथा जातिसूचक गालियां दी थी। जिसमें 4 बच्चों को चोट आई थी इसकी एफआईआर आष्टा थाने में की थी। मगर दबंगों पर कठोर कार्यवाही ना होने की वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। इसलिए उनको शासन प्रशासन का खौफ नहीं है और स्वर्ण लोगों ने मिलकर दलित समाज  एवं मेवाती समाज का हुक्का पानी बंद कर दिया है। कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने कहा अगर 3 दिन के अंदर सार्वजनिक रस्ते एवं पानी भरने के स्थान शासन प्रशासन ने  खुलवाया नहीं तो दलित समाज एवं मेवाती समाज के लोग मिलकर आंदोलन करेंगे इस बीच किसी भी तरह की कोई घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनम सिंह परमार, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश मालवीय, नाजी के जिला अध्यक्ष शुभम कचनरिया, इब्राहिम खान, कल्लू खा, हसन खा, साजिद खान, सतीश मालवीय, राजेश मालवीय, अंकित परिहार,अर्जुन नागर, राहुल नोवेल्टी, विजेंद्र सूर्यवंशी,तोफान डालमिया, अतुल सोलंकी, मोती सिंह, बीएस भदोरिया, विक्रम सिंह, कमल, सुनील, मुकेश मालवीय, दयाराम बामनिया, लखन मालवीय,धर्मेन्द्र नागर,अर्जुन कुमार, विक्रम मालवीय, लक्ष्मण सिंह,सुनील धाकड़,अरविन्द्र वर्मा एवम् सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में उत्कृष्ट विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान अमन वर्मा 95 प्रतिशत अंक लाकर जिले में रहे प्रथम 49 विद्यार्थियों को मिलेगा लेपटॉप

सीहोर।  मा. शि. मण्डल द्वारा जारी हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के अमन वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा (गणित संकाय) ने 95 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था का गौरव बड़ाया है, वहीं कृषि संकाय की छात्रा कु. सूफिया पुत्री मो. युन्स ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले की कृषि संकाय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान एवं दीपक मेवाड़ा पुत्र भगवत सिंह ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के कुल 49 विद्यार्थियों ने लेपटॉप प्राप्त करने हेतु वांछित योग्यता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में दर्ज 96 परीक्षार्थियों में से 78 ने प्रथम श्रेणी एवं 14 ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर 97 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। जिले में उत्कृष्ठ विद्यालय का शैक्षणिक दबदबा बरकरार है। उत्कृष्ठ विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्रदर्शन पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी. त्रिपाठी, संस्था प्राचार्य रविन्द्र कुमार बांगरे, परीक्षा प्रभारी एस.सी. जैन एवं राजकुमारी कुशवाह, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी व कृषि संकाय प्रभारी देवेन्द्र कुमार राय, स्वतंत्र पाठक, डॉ. राजेन्द्र देशमुख, संतोष सोनी एवं जहीरउद्दीन ने संस्था में उपस्थित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

भगवान श्री राम ने किया अधर्म का नाश-सुश्री वर्षादेवी
श्यामपुर। चौपड़ा वाले हनुमान मंदिर प्रांगण मेंजारी श्रीराम कथा के अंतिम दिवस हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर कथा व्यास सुश्री वर्षा देवी ने कहा कि अधर्म के नाश के लिए भगवान ने अनाचारी और अधर्मी रावण का वध। कथा के अंतिम दिवस भगवान श्रीराम का राज तिलक किया गया।  कथा के अंतिम दिवस श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण होकर श्रीराम कथा का आनंद लिया। कथा वाचक सुश्री वर्षा देवी ने कहा कि कलियुग को सभी कोसते हैं क्योंकि यहां सभी मानव क्रोध, राग, द्वेष और वासना से ग्रस्त है। मगर यह भी सच है कि केवल कलियुग ही वह काल है जिसमें किसी भी अवस्था में केवल प्रभु श्रीराम का सुमिरन करते हुए प्रभु को पाया जा सकता है। कलियुग में मानव बडी सरलता से भगवान श्रीराम का नाम लेते हुए जीवन के भवसागर को पार कर मोक्ष को प्राप्त कर सकता है।  इस मौके पर श्री अरोरा ने बताया कि आगामी वर्ष में एक बार फिर से इसी स्थान पर मंदिर परिसर में कथा का आयोजन किया जाएगा और तार फेंसिंग आदि की व्यवस्था भी मंदिर में की जाएगी। श्रीराम के चरित्र को सुनने मात्र से मन शांत हो जाता है और आनन्द मिलता है। व्यक्ति के तीनों तापों और छहों विकारों से उत्पन्न दुखों का रामनाम नाश कर देता है। पापों को भोगों या भजन करो उन्होंने कहा कि हमे अपने पाप और पुण्य कर्म का फल अवश्य प्राप्त होता है। बुरे कर्मों के फल को या तो भोगा जा सकता है या भगवान के नाम का भजन कर कम किया जा सकता है। भगवान की भक्ति के लिए कोई नियम नही होता। हर व्यक्ति को अपनी श्रद्धा के अनुसार और जब समय मिल जाए तब भक्ति करनी चहिए लेकिन भाव सच्चा होना चाहिए।  कथा में राजु राजपूत जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जगदीश जाट के साथ ही सुरेश पाटीदार, अशोक यादव, चन्दरसिंह बैरागढ़ खुमान, भैयालाल, एलकार सिंह, हरिमहाराज सोम यादव, अशोक यादव, रामकिशोर पाटीदार, राधेश्याम खरे, राजु बोयत, महेन्द्र पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, जगदीश जाट, काशीराम कादराबाद, धनराज, भगवान सिंह, गोपीलाल श्यामपुर, गोविंद सिंह, मनोहर सिंह मगरदा, दुर्गा प्रसाद, नारायण प्रसाद, राजेश वर्मा पाटन, भरत मीणा, दिनेश पाटीदार, बैरागढ़ खुमान, भजन गायक ममता गुप्ता, शंकर लाल शर्मा, मांगीलाल मालवीय, विन्नी अरोरा, सुनील, संयज, छगनलाल, रामबाबू मास्टर, सतीष, सुनील माता वाले, संदीप, जितेन्द्र, ज्ञानसिंह बिछिया, हेमराज कादराबाद, बाबूलाल पटेल बिछिया, नरहरसिंह बिछिया, प्रेमनारयण बैरागढख़ुमान, रामस्वरुप सिराड़ी, राधेश्याम बैरागढ़ खुमान, मांगीलाल, नारायण सिंह, हरिदास, भगतसिंह, एल्कारसिंह, ओमप्रकाश सोठी, अवधनारयण सोठी, महेश श्यामपुर, हजारीलाल श्यामपुर, सीताराम सोठी, फूलसिंह मीणा सोठी, दशरथ सिंह कुंलास, राजवीर सिंह तिनोनिया, विश्राम सिंह सिराड़ी, हेमसिंह सेमरादंागी, कैलाश दौराहा, मुंशीलाल, शंकरलाल शर्मा, जितेन्द्र साहू, पुरुषोत्तम मीणा, तिलक खाती, गगन कलमोर सहित हजारों धर्मप्रेमी महिलाओं एवं नागरिकों ने रामकथा में भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।

मॉडल नर्सरी हायरसेकण्डरी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी किया स्कूल व परिजनों का नाम रोशन

सीहोर। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित 10 वी एवं 12 वी के परीक्षा परिणाम में मॉडल नर्सरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने फिर अपनी मेहनत व काबलियत से स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। क क्षा 10 वी की होनहार छात्रा मीनाक्षी जायसवाल ने 85 प्रतिशत तथा ईशा चन्देल ने 81 प्रतिशत अर्जित किये। वहीं कक्षा 12 वी की होनहार छात्रा अंजली पाण्डे एवं तनु मेवाड़ा ने एक समान 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल नाम गौरवान्वित किया। इनका उत्तम परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। स्कूल संचालक बाबूलाल गुप्ता व सकुंतला गुप्ता व समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थीयों को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी।

छतरपुरा में चलो पंचायत अभियान चलाया गया

अहमदपुरग्राम छतरपुरा में चलो पंचायत स्पेशल  11 के अंतर्गत युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम सिंह गौर ने हमें बताया की मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में चलो पंचायत स्पेशल 11 अभियान चल रहा है भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की  11 लोगों की एक टीम बनाई गई है  जो इस अभियान के तहत  ग्राम पंचायत में  बुजुर्गों का सम्मान करेगी उसी के अंतर्गत आज ग्राम छतरपुरा में भारतीय जनता पार्टी का झंडा वंदन किया गया और गांव के बुजुर्गों को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा स्पेशल टीम 11 ने ग्राम के बुजुर्गों का सम्मान किया और भी बहुत सी सरकार की योजनाओं के  बारे में ग्राम के लोगों को अवगत कराया गया साथ ही  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  एवं भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष  का  संदेश वाचन भी किया गया भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में ग्राम के सभी बुजुर्गों का सम्मान किया गया और उन से रूबरू बात की गई और उनकी समस्याओं को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सुना गया और गांव के बुजुर्गों को उनके मान सम्मान को कभी ठेस ना पहुंचे इस बात की भी प्रेरणा वहां पर मौजूद ग्राम वासियों को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा दी गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीतम गोर मायाराम गोर प्रेम नारायण गोर जगन्नाथपुर लखनलाल हेमराज विष्णु गौर प्रताप गोर मनीष गोविंद बाला प्रसाद पूर्व सरपंच ज्वाला प्रसाद अहिरवार एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

शिवसेना जिला कार्यालय में बैठक आयोजित

सीहोर। शिव सेना जिला प्रमुख पर्वत सिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में एक बैठक रखी गई। जिसमें शिव सेना के विस्तार को लेकर सभी पदाधिकारी एवं शिवसेनिकों ने अपने-अपने विचार रखे और नियुक्तियां भी की गई। अनिकेत ठाकुर को भारतीय विद्यार्थी सेना जिला उपाध्यक्ष, सत्य प्रकाश आर्य युवा सेना सीहोर तहसील अध्यक्ष, मानसिंह चन्द्रवंशी श्यामपुर तहसील उपाध्यक्ष, हिमांशु राठौर युवा सेना सीहोर नगर  अध्यक्ष, तेज सिंह कीर भारतीय विद्यार्थी सेना सीहोर नगर अध्यक्ष, वार्ड क्र. 1 से युवा सेना के विकास राय वार्ड अध्यक्ष,  महेन्द्र धाकड़ वार्ड सचिव, छोटे धाकड़ वार्ड सह सचिव, वार्ड क्र. 2 से युवा सेना के दीपक मेवाड़ा वार्ड अध्यक्ष आदि नियुक्तियाँ की गई। इस अवसर पर उपस्थितजनों में शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गब्बर यादव, शिवसेना जिला संगठन प्रमुख मदन प्रजापति, युवासेना जिला प्रमुख चन्द्र शेख डागर, भारतीय विद्यार्थीसेना जिला प्रमुख विजय यादव, युवा सेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय, युवा सेना जिला प्रचारक आकाश रावत, युवा सेना जिला सह सचिव परमानन्द कुशवाह, शिवसेना जिला सचिव नीरज गुप्ता, शिवसेना जिला उपकोषाध्यक्ष जितेन्द्र मालवीय, युवासेना से विशाल पाटीदार, शिवसेना जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, भारतीय विद्यार्थीसेना जिला प्रचारक जय गोस्वामी, भारतीय विद्यार्थी सेना जिला महामंत्री रुपेश सिंह, भारतीय विद्यार्थीसेना जिला सचिव प्रवीण यादव, विरेन्द्र रघुवंशी, धर्मेन्द्र वर्मा भाऊखेड़ी, प्रदीप नागर, प्रदीप सेन, दीपक बैरागी, रविन्द्र, अतुल त्रिवेदी, महेन्द्र सिंह, अमन उपाध्याय, विनय कुमार वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पचामा में भाजपा का पंचायत चलो अभियान

सीहोर। पचामा में भाजपा का पंचायत चलो अभियान वरिष्ठ जनों का सम्मान पुष्प माला एवं गम्छा पहनाकर किया। गांव के वरिष्ठ नागरिक सूरज दादा, ग्राम पटेल नन्दकिशोर परमार, नवल सिंह ठाकुर, मोहन सोलंकी, प्रेम नारायण बाबू जी, मांगीलाल कुशवाह, बाला प्रसाद मालवीय, अर्जून ठाकुर, हेमराज कुशवाह,  केलाश परमार, का सम्मान ग्राम सरपंच व कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र सिंह परमार एंव भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विष्णु परमार, राकेश गौर द्वारा सम्मान किया गया। युवा मोर्चा जिला महामंत्री भूपेन्द्र पाटिदार एवं युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र भाटी ने विस्तार से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओ से आव्हान किया की। शासन की योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर दें। इस अवसर पर उपस्थित पवन मेवाड़ा, युवा मोर्चा प्रभारी आशीष परमार, जितेन्द्र परमार, संदीप अमन कुशवाह, राजकुमार ठाकुर, लीलाधर, अमित परमार, अरविंद एंव भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थें एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त ग्राम संयोजक कमल कुशवाह द्वारा किया गया।

अध्यापकों ने विधायकों के यहां डेरा डालकर सौंपा ज्ञापन

सीहोर। प्रांतीय आह्वान पर आजाद अध्यापक संघ(भरत पटेल) सीहोर ने जिले के विधायकों के यहाँ डेरा डालकर अपनी प्रमुख मांग शिक्षा विभाग में संविलियन के लिये ज्ञापन सौंपा।  प्रांतीय प्रवक्ता असलम शाह के अनुसार आज सीहोर जिले में जिला महिला प्रमुख शीला शाक्य और आष्टा के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित ब्लाक के अन्य अध्यक्षों के नेतृत्व में विधायकों के यहां पहुंचकर धरना देते हुए माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि आपकी 21 जनवरी 2018 की घोषणा के अनुसार अध्यापकों को शिक्षकों के समान पद व समान सेवा शर्त अनुसार शिक्षा विभाग में संविलियन कर समस्त भेद भाव समाप्त किया जायेगा लेकिन आज तक विभाग के द्वारा इस सम्बंध में कोई सुसंगत आदेश जारी नहीं किये गये हैं। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि संवर्ग में गुरुजियों को नियुक्ती दिनांक से वरिष्ठता देने और अध्यापकों के जिला अंतर निकाय संविलियन के आदेश जारी करने की मांग की गई और निवेदन किया कि यदि  दिनांक 23 मई 2018 तक उक्त आदेश नहीं होते तो 24 मई को प्रदेश सहित जिले के संपूर्ण अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी अपनी लंबित माँगो के आदेश करवाने हेतु मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच कर मुख्यमंत्री निवास पर डेरा डालेगें। विधायकों के कार्यालय पर डेरे डालकर ज्ञापन सौंपने वालों प्रांतीय प्रवक्ता असलम शाह, जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर, जिला महिला प्रमुख शीला शाक्य, विनय कन्नोजिया, हृदेश पांचाल, दीपक राठौर, बद्री प्रसाद मालवीय, भोला शंकर ओझा, अनूपसिंह, आलोक श्रीवास्तव, शीतल सोनी, निर्मला सक्सेना, कमलेश गौर, ओमप्रकाश गौर, रघुवीर उजला, भारतसिंह दांगी, दिलीप सिंह मण्डलोई, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, विजय सिंह जायसवाल,

नूतन हायर सेकेण्डरी स्कूल परिणाम रहा अव्वल

सीहोर।  नूतन हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा 12वीं के छात्र रजत त्यागी पुत्र संजय त्यागी ने गणित संकाय में 476 अंक प्राप्त कर सीहोर जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया गया और मिठाई वितरित की। कक्षा 10वीं में धर्मेन्द्र चौधरी 93.2, रमन गौर 93, अतुल कुमार 90.6, नन्दनी मालवीय 90.2, विकास मेवाड़ा 90.2, आदेश मीना 90.00, ईशा कुशवाह 90.00 एवं कक्षा 12वीं में सलोनी शर्मा 91, गुंजन वर्मा 88.4, सागर पाटीदार 87.6, दीपक वर्मा 87.4, सोनाली सेन 87, साक्षी शर्मा 87, निपूर्ण शाक्य 86.8, अमन वर्मा 86.6, विकास मेवाड़ा 86.6. आशी राठौर 85.8, पवन गौर 85.6, नरेन्द्र ठाकुर 85.2, पूजा भिलाला 85.00 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।  इस विषय पर स्कूल के संचालक श्री सुरेश त्यागी व श्रीमति माया त्यागी तथा नूतन परिवार ने विद्यार्थियो को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इछावर में पंचायत चलो अभियान का आयोजन
सीहोर। इछावर क्षेत्र के अनेक ग्रामों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को आयोजित पंचायत चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम रामनगर, सतपिपालिया और बोरखेड़ा आदि में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।  इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. अजय पटेल ने यहां पर उपस्थित ग्रामीण जनों और भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किस तरह से किया जाए इसकी जानकारी दी गई और भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही है। पीएम आवास, मुख्यमंत्री कन्यादान, भावांतर, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा, लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. पटेल ने यहां पर मौजूद लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनता के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं। कार्यकर्ता सरकार की इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं व लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें। इस दौरान रुपेश ठाकुर, भूपेश ठाकुर, भूपेन्द्र सेंगर, नरेश सलकन और अनुज राठी आदि शामिल थे।

एसडीएम और सीएमओ ने पेयजल सम्बंधी समस्या के निराकरण हेतु नगर भ्रमण किया पानी की आपूर्ति नलों द्वारा ही की जायेगी

सीहोर। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के लिये सोमवार को सुबह 7 बजे एसडीएम श्री राजकुमार खत्री एवं सीएमओ नगर पालिका श्री सुधीर कुमार सिंह ने  नगर भ्रमण कर लोगों से चर्चा की और पेयजल की आपूर्ति हेतु किये जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि पानी की आपूर्ति नलों द्वारा ही की जायेगी। इसके अलावा जिन लोगों के घरों में निजी बोर लगे हैं और उनमें पर्याप्त पानी है तो वह अपने आस-पास वालों को भी पानी अवश्य दें। उन्होंने कुओं का भी निरीक्षण किया और जो जीवित कुएँ हैं, उनकी तत्काल सफाई किये जाने के निर्देश दिये। शहर के कुछ हेण्डपम्प और निजी बोर में सीवेज लाईन के लीकेज के कारण दूषित और बदबूदार पानी आने की शिकायत मिलने पर उन्होंने ऐसे स्थानों का भी निरीक्षण किया और सीवेज कम्पनी के अधिकारियों को बुलाकर सूक्ष्म निरीक्षण कर समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आम जन से अपेक्षा की है कि पानी की कमी को देखते हुए किसी भी हाल में पानी का अपव्यय ना होने दें। अपव्यय की जानकारी मिलने पर तत्काल नगर पालिका या एसडीएम को इसकी सूचना दें। ऐसे लोगों पर तत्काल जुर्माने के साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए अध्यापको ने दिया ज्ञापन

आष्टा। प्रांतीय अहवान पर आजाद अध्यापक संघ ने विधायक रंजीत सिंह गुणवान कार्यालय पर डेरा डाला और अपनी लंबित मांगो के आदेश करवाने के लिए विधायक से अनुरोध कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। हमारी प्रमुख मांगे शिक्षा विभाग में सविलियन, गुरूजी औपचारिक केतर अनुदेशको की नियुक्ति दिनांकसे वरिष्टता छठवे वेंतन के एरियर के आदेश ग्रीन कार्ड, हडताल अवधी में  कटे हुए वेतन के आदेश स्थानान्तरण पर लगी रोक हटवाने हेतु। ज्ञापन सोपने वालो में राजेन्द्र सिंह ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष, गजराज सिंह राजपूत, विजय िंसह जयसवाल, मनीष सारसिया, इंदर सिंह ठाकुर, रतन लाल बडोलिया, पूरण सिंह बालोदिया, राधेश्याम जलवाया, खुमान सिंह बडोदिया, फते सिंह ठाकुर आदि।

स्वच्छ भारत का प्रशिक्षण विधायक रंजीत सिंह गुणवान को ज्ञापन सौंपा

आष्टा। स्वच्छ भारत का प्रशिक्षण ग्राम देवनखेडी में कुमारी रत्ना द्वारा प्रतिदिन दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में ग्राम वासीयो तथा प्रशिक्षण दे रही रत्ना वोहरा ने स्थानीय विधायक रंजीत सिंह गुणवान को एक ज्ञापन सोपा जिसमें मांग की गई कि कचरा गाडी दी जाये वही नाले निर्माण भी कराया जाये। कीटनाशक की दवा भी उपलब्ध कराई जाये गॉव में लगातार 5 दिनो से रत्ना वोहरा द्वारा लोगो को स्वस्थ्य के लिए सफाई जरूरी है। और उसे ऐसा करना चाहिये बिमारी से कैसे बचना चाहिये उसके अनेक उपाय भी बताये जा रहे हे। प्रतिदिन प्रशिक्षण देने के पश्चात लोगो के अंदर तेजी के साथ जागरूकता भी आई है ओर आज गॉव साफ सुथरा दिखने लगा हे। सफाई हमेशा अपने घरो के आसपास के अलावा सडको की भी रोज करना चाहिये ताकि गंदगी नही फैले। कचरा गाडी के लिए जागरूक लोगो ने विधायक को ज्ञापन सोपकर मांग की जिसे विधायक रंजीत सिंह गुणवान ने स्वीकारते हुए कहा कि जल्द ही कचरा गाडी उपलब्ध कराई जायेगी।

छात्रों की संख्‍या अधिक होने पर अस्‍थायी परीक्षा केन्‍द्र बनाए

सीहोर। चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर मे बी.ए. प्रथम वर्ष सांय 3 से 6 में आयोजित होने वाली फाउडेशन कोर्स विषय की परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण षासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय, सीहोर  को अस्थाई रूप से परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहॉ महात्मागॉंधी महाविद्यालय के समस्त स्वाध्यायी छात्र/छात्राओ की फाउन्ठेषन (थ्ब्) विषय के तीनो प्रष्न पत्रो की परीक्षाएं होगी।

आष्‍टा में व्याप्त भीषण जल संकट व हास्पिटल में व्याप्त अवयवस्था बिजली बिलो की मनमानी के विरोध में पूर्व पार्षद दल जन समस्या निवारण समिति ने दिया धरना

आष्टा। नगर में व्याप्त भीषण जल संकट व हास्पिटल में व्याप्त अवयवस्था बिजली बिलो कि मनमानी के विरोध में पूर्व पार्षद दल जन समस्या निवारण समिति द्वारा एक धरना रखा गया। धरने में मौजूद पूर्व जनप्रतिनिधियो और वरिष्ठ लोगो की उपस्थिती दर्शाती है कि नागरिक त्रस्त है धरने में उपस्थित लोगो ने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी इस अवसर पर कहा गया कि नगर पालिका में भारी अनिमितताए किया जा रहा है। सदस्यो ने कहा कि हास्पिटल में अवस्था का बोल बाला है हास्पिटल में मरीजो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है विद्युत मण्डल मनमानी कर रहा है अनापशनाप बिजली बिल दिया जा रहा है इस पर विद्युत मण्डल को ध्यान देना चाहिये। इस कार्यक्रम में नगर के पूर्व पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मिर्जा बशीर बैग, मेहमूद अंसारी, रमेश मालवीय, कालू भटट, भैया मिया, राकेश तिवारी, इदरीस मंसूरी, कलीमउददीन, अजीज अंसारी, विनित सिंगी, रूपेश राठौर, अजमत भाई, मंटा भाई, सलीम अंसारी, अतुल शर्मा, सुनील सेठी, हसीब बैंग, भैया एमपी, रविसोनी, जहूर मंसूरी, देवकरण पहलवान, किरण रांका, अकिदा बी, हेमलता चौहान, सोहेल मिर्जा, नईम भाई, शेख नईस, अवनेश पिपलोदिया, अजय टेलर, कालू भटट, राय सिंह मेवाडा, रशीद अंसारी, मोहन मालवीय, शमीम उददीन पचोरी तौफिक, छोटे भाई, नईम उददीन, राजा, भोलू सिंह  मदन मालवीय, हारून अंसारी, गुडडू भाई एडवोकेट, लखन खडारे, देवकरण सैठ मुगली, लुकमान भाई, बाबू भाई पटेल, अतीक कुरेशी, रियाज बाबा, जाकिर पटेल, नसीर खॉ, बशीर भाई आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन इदरीस मंसूरी एवं आभार भैया मिया द्वारा किया गया।

एस.कान्वेंट हायर सेकेन्ड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा
आष्टा। वर्ष 2018 का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा जिसमें कक्षा 12वी के सोनू जाट का परीणाम 83 प्रतिशत, राजपाल सोलंकी 82 प्रतिशत, अजय कुमार 77 प्रतिशत, सोनिया यादव 77 प्रतिशत, रूपाली यादव 76 प्रतिशत एवं हाई स्कूल परीक्षा परीणाम में सर्वश्रेष्ठ मनीष 78 प्रतिशत, निशा पिपलोदिया 76 प्रतिशत, राजकुमार 69 प्रतिशत,  रहा। व सभी छात्र छात्राओ को परीक्षा परीणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। विद्यालय परीवार की और से संचालक दिलिप शर्मा, प्राचार्य हरीश शर्मा उपप्राचार्य गरीमा दूबे एवं समस्त स्टॉफ ने बच्चो को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय बैरागी को दी श्रद्धांजली

आष्टा। देश के प्रसिद्ध साहित्यकार कवि एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा को स्थान दिलाने में अग्रणी पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद बालकवि बैरागी के निधन से आष्टा अंचल के साहित्यिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में दुख व्याप्त है। स्वर्गीय बालकवि बैरागी इस अंचल के कवि साहित्यकारों, राजनीतिज्ञों से पारिवारिक संपर्क रखते रहे है। उनके निधन पर नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, साहित्यकारगण ललित बनवट, राम श्रीवादी, श्याम शर्मा सलिल, गोपीलाल अवलेशिया, दिलीप संचेती, अतुल सुराना, संजय जैन किला, शैलेष शर्मा, जुगल पवांर ने हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा है कि साहित्यिक क्षेत्र के एक दैदीप्यमान नक्षत्र अस्थाचल की ओर चला गया है। उनके परिजन शंकर बैरागी, गौर्की बैरागी को अपनी शोक संवेदना प्रेषित की गई।

होली एंजल्स हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा

आष्टा।  होली एंजल्स हाई स्कूल आष्टा का 10 वी का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत् प्रतिशत रहा । 9 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित कर शाला का नाम गोरवांवित किया है जिसमें युशमीता परमार 94.2, हर्सितसिंह ठाकुर 93.4, आयुष्मती माहेश्वरी 93.4, अनुष्का सोनी 92.2, विश्वराज भाटी 91.8, नेहा मेवाडा 91.6, योगेन्द्र पुष्पद 91.4, संदीप सोलंकी 90.8, कोहीना गोस्वामी 90.4 अंक प्राप्त किये । संस्था के प्राचार्य वी.वी. शिबी, एवं संस्था की संचालिका श्रीमती जोनसी शिबी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

सीएमओ केएल सुमन ने की रहवासियों से सहयोग की अपील

आष्टा। नगरपालिका द्वारा संपूर्ण नगर में सफाई अमले की टीम बनाकर प्रत्येक वार्ड एवं मौहल्लेवार सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है। इसी के चलते आज वार्ड क्रमांक 9 में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कसाईपुरा, पुराना टॉकिज रोड़, लंगापुरा आदि स्थानों के नाला-नालियों सहित अन्य स्थलों की विशेष सफाई की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन के निर्देशन में नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक दीपक देवगड़े, स्वच्छता प्रभारी कोमलसिंह चौहान, दरोगा विनोद सांगते प्रातःकालीन निश्चित वार्ड में अपनी सफाई टीम के साथ पहुंचकर स्वयं की उपस्थिति में व्यवस्थित सफाई कार्य को अंजाम दे रहे है। उक्त सफाई कार्य का मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन ने निरीक्षण कर अपने अधिनस्थों को निर्देशित किया है कि नगर में मौजूद नाला-नालियों व अन्य स्थलों की वर्षा पूर्व व्यवस्थित सफाई करें, वहीं कसाई चौराहा के रहवासियों से अपील की है कि अपने घर व प्रतिष्ठानों से निकलने वाला कचरा नाला-नालियों में न डालते हुए नगरपालिका के कचरा संग्रहण वाहनों में ही डाले। नाला-नालियों में कचरा डालने के कारण ही नाला-नालियां चोक हो जाती है, जिसके कारण बारिश के समय में पानी की उचित निकासी नही होने के चलते नाला-नालियों का पानी रोड़ पर आता है जिसके कारण राहगीरों व मौहल्ले वासियों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका पूरा प्रयास कर रही है कि बारिश के पूर्व नगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रूप से हो तथा नागरिकों को बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति से परेशान न होना पड़े।


0 comments: