यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, May 25, 2018

युवक युवती जहर खाकर आधी रात को अस्पताल पहुंचे युवती ने सीहोर में और युवक ने भोपाल में दम तोड़ा, पति पत्नी के रुप में इछावर में साथ साथ रह रहे थे


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 25 May 2018

कल सूर्य उदय  5.37  सूर्य अस्त 7.01 अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  31 डिग्री सेल्सियस 

युवक युवती जहर खाकर आधी रात को अस्पताल पहुंचे युवती ने सीहोर में और युवक ने भोपाल में दम तोड़ा, पति पत्नी के रुप में इछावर में साथ साथ रह रहे थे

युवती के शव को उसके परिजन हाटपीपलिया देवास ले गए पुलिस ने शुरु की मामले की जांच

सीहोर। युवक युवती फिल्मी अंदाज में जहर खाकर आधी रात को इछावर अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें सीहोर रेफर किया गया सीहोर में युवती ने और भोपाल में युवक ने दम तोड़ दिया। यह युवक युवती पति पत्नी के रुप में साथ साथ रह रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इछावर निवासी  गोलू उर्फ जितेन्द्र बागरी उम्र 30 साल हाट पीपलिया देवास निवासी अनुसूचित जाति की युवती 26 वर्षीय सुनीता उर्फ सोनल के साथ पिछले कुछ समय से पति पत्नी के रुप में साथ साथ रह रहे थे, बताया जाता है कि बीती रात को करीब तीन बजे यह दोनों इछावर अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ को बताया कि हमने जहर खा लिया है हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वहां पर पांच मिनिट भी नहीं रोका गया और तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया बताया जाता है कि रात को जिला अस्पताल में सुनीता उर्फ सोनल ने दम तोड़ दिया जबकि गोलू उर्फ जितेन्द्र को भोपाल रेफर किया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर आज हाटपीपलिया देवास से मृतिका सुनीता के परिजन जिला मुख्यालय आए और शव का पोस्टमार्टम कराकर अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। 

तांगा चालक हत्याकांड में लिप्त दोनों सगे भाई गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ इन्द्रानगर टप्पर में एक सप्ताह में हत्या की दूसरी वारदात

सीहोर। कल रात तांगा चालक हत्याकांड में लिप्त दोनों सगे भाईयों को कोतवाली पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एक सप्ताह में इन्द्रानगर टप्पर में हत्या की लगातार दूसरी वारदात है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनता कालोनी मंडी निवासी 65 वर्षीय तांगा चालक शिवनारायण पिता बंशीलाल गौतम गुरूवार की रात को बायपास स्थित इन्द्रानगर टप्पर निवासी जितेन्द्र यादव लकड़ी अपने घर रखवाने के लिए ले गया था लकड़ी साठ रुपए में ले जाना तय किया गया था लकड़ी नियत स्थान पर नहीं उतारने और निर्धारित राशि से कम राशि दिए जाने पर इनमें विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिस पर तांगा चालक शिवनारायण गौतम ने अपने पुत्रों को मौके पर बुलाया लिया पिता की सूचना पर दिलीप, संदीप और गंगा आश्रम निवासी सोनू भी मौके पर पहुंचे  जिस पर जितेन्द्र आत्मज ओमकार यादव और उसके भाई अनिल आत्मज ओमकार यादव ने तांगा चालक और उनके पुत्रों पर पर पत्थरों से हमला कर दिया इस अप्रत्याशित हमले में तांगा चालक सिर पर बड़ा पत्थर लगा और उसकी मौत हो गई जबकि उसके दोनों बेटे दिलीप और संदीप और उनका दोस्त सोनू भी घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कोतवाली पुलिस ने देर रात मृतक शिवनारायण गौतम के पुत्र संदीप गौतम की रिपोर्ट पर जितेन्द्र आत्मज ओमकार यादव उम्र 28 वर्ष और उसके भाई अनिल यादव आत्मज ओमकार यादव उम्र 25 वर्ष के खिलाफ भादवि की धारा 302, 506, 294, 323, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम करते हुए आज गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही माना जा रहा है कि कल इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। एक सप्ताह में इन्द्रानगर टप्पर में यह हत्या की दूसरी वारदात है इससे पहले मुन्नी बाई की उसके पड़ोसी युवक द्वारा हत्या कर दी गई थी।

बेटों के हाथ से बाल्टी छूटकर पिता के सिर पर गिरी, अस्पताल पहुंचने के पहले पिता ने तोड़ा दम

पीने के पानी का सकंट दूर करने के लिए पिता कुए की मिट्टी खोद कर बाल्टी से बेटों का दे रहा था


सीहोर। पीने के पानी का सकंट दूर करने के लिए पिता कुए की मिट्टी खोद कर बाल्टी से बेटों का दे रहा था तभी बेटों के हाथ से बाल्टी छूटकर पिता के सिर पर गिरी अस्पताल पहुंचने के पहले पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी थानान्र्तगत ग्राम रानीकुंडी में निवासी कमाल सिंह आत्मज दयाराम कुशवाह (50) अपने  खेत स्थित कुए से पानी न निकलने पर वह आज अपने कुए में नीचे में उतरकर जमी मिट्टी को बाल्टी में भर रहा था बताया जाता है कि मिट्टी से भरी बाल्टी को कुए से बाहर उसके पुत्र छगनलाल व शिवराज ऊपर खींच रहे थे बताया जाता है तभी अचानक बाल्टी का कुन्दा टूटने से बाल्टी कमाल सिंह के सिर पर जा गिरी और वो गंभीर रुप से घायल हो गया इस घटनाक्रम से दोनों बेटे हैरान रह गए  वे भी ताबड़ तोड़ में पिता को ऊपर लाने के लिए कुए में उतरे और अन्य ग्रामीणों और परिजनों की मदद से जैसे तैसे उन्हें बाहर निकाला, गंभीर रुप से घायल कमाल सिंह को उसके दोनों बच्चे उपचार हेतु अस्पताल रेहटी ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया इस घटनाक्रम से गांव में शोक का वातावरण निर्मित हो गया था। 

तुलाई की राशि की मांग को लेकर किसान भडक़े जमकर हुआ हंगामा किसानों ने व्यवस्था दुरस्त की मांग

सीहोर। तुलाई की राशि की मांग को लेकर किसान भडक़े जमकर हुआ हंगामा किसानों ने व्यवस्था दुरस्त की मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार कृषि उपज मंडी में खामलिया और सीहोर सोसाइटी के किसानों की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। जहां आए दिन हम्माल किसानों से तुलाई को लेकर राशि की मांग कर रहे है। इस तरह के मामले पहले भी केन्द्र पर हो चुके है। शुक्रवार को भी ट्राली में रखी मानक उपज की तुलाई को लेकर किसानों से 500 सौ रुपए से 15 सौ रूपए तक की मांग की जा रही थी। उपज मानक होने के बाद भी राशि मांगने को लेकर किसान भडक़ गए और केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। किसानों का उग्र रूप और विवाद बढ़ता देख हम्माल और अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए। ग्राम बमूलिया निवासी किसान संजय मीणा ने बताया कि उनकी उपज में कमी निकालकर तुलाई करने से इंकार कर दिया। कुछ देर बाद हम्माल आए और 15 सौ रूपए का मांग की गई तीन सौ रूपए देने पर आधी ट्राली की तुलाई बंद कर दी गई। किसान ने रूपए देने से मना किया तो आधी ट्राली तुलाई बंद कर हम्माल भाग गए।

विकास का यज्ञ चालू रहेगा, पुल-पुलिया और सडक ही नहीं  लोगों की जिंदगी भी बनाना है - मुख्यमंत्री

विकास यात्रा के दौरान 46.25करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सम्पन्न बालागाँव और खात्याखेडी मे किया जनसंवाद

सीहोर, 25 मई,2018  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 25  मई को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बालागाँव और खात्याखेडी मे विकास यात्रा के दौरान जनसंवाद करते हुए कहा कि विकास का यह यज्ञ चालू रहेगा, पुल-पुलिया और सडक ही नहीं लोगों की जिंदगी भी बनाना है। मै जनसेवा की ऐसी लकीर खींचना चाहता हूँ जिसे कोई मिटा ना सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल के गेहूँ उपार्जन पर दो सौ रुपया कुंटल किसानों के खातों मे जमा किया गया है। इस वर्ष उपार्जित गेहूँ पर दो सौ पैंसठ रुपया क्विंटल 10  जून को किसानों के खातों मे जमा किया जाएगा, किसान के पसीने की पूरी कीमत अदा की जाएगी। उन्होंने कहा चना, मसूर, सरसों की खरीदी पूरी होने तक उपार्जन चालू रहेगा । अगले वर्ष से इस कार्य के लिए अलग सेटअप तैयार कर अमले की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने बालागाँव में 40.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नसरुल्लागंज से बोरखेड़ा कला सडक, 3.66  लाख का आंतरिक सीसी रोड, खात्याखेडी में 3.27 लाख का आंतरिक सीसी रोड का लोकार्पण तथा मण्डी से बालागाँव सडक मार्ग लागत 225.59 लाख, नसरुल्लागंज में कृषक संगोष्ठी भवन लागत 200 लाख तथा फल-सब्जी मण्डी प्रांगण मे सीसी कार्य लागत 99  लाख रुपये का शिलान्यास किया। कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, प्रदेश भाजपा मंत्री श्री रघुनाथ सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, आईजी श्री जयदीप प्रसाद, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल, अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लाना ही मेरे जीवन का उद्देश्य-मुख्यमंत्री श्री चौहान माथनी,भड़कुल, बोरदी और बोरी में विकास यात्रा एवं जनसंवाद सम्पन्न

सीहोर, 25 मई,2018  प्रदेशवासियों के जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाकर खुशहाल बनाना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए दिनरात चिंतन चलता रहता है। नित नवीन जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कर उनका कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है।उक्त उद्गार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुदनी विकासखण्ड के ग्राम माथनी, भड़कुल, बोरदी और बोरी मे आयोजित विकास यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम मे व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियाँ खुश रहेंगी तो प्रदेश खुश रहेगा। महिला सशक्तिकरण के प्रयास निरन्तर जारी हैं,स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय ध्येय रखकर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण विधानसभा मे नर्मदा जल हर घर पहुँचाया गया है अब हर खेत को सिंचित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सभी पात्र लोगों को रहने की जमीन का पट्टा देकर पक्का मकान बनाया जाएगा।स्वागत भाषण भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री राजेश राजपूत ने दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये। कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वनविकास निगमाध्यक्ष      श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव ,जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल ,अन्य शासकीय सेवक तथा बडी संख्या मे स्थानीयजन उपस्थित थे।

ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मारी चार घायल

सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी । जिसमें सवार चार लोग घायल हो गये । बोलेरो चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगराबद शाजापुर निवासी इकलेश वर्मा गत गुरूवार की रात अपनी बोलेरो क्रमांक एमपी-41-बीसी-0219 में सतीश, नीरज, मोहनलाल, व सुरेश को लेकर ग्राम हकीमाबाद फौजी ढाबा के समीप आ रहा था तभी अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक क्र्रमांक एमपी-13-बीए-6442 के चालक ने टक्कर मार दी जिसमें इकलेश वर्मा व कार में सवार सतीश, नीरज, मोहनलाल, व सुरेश को चोटें आई । 

आश्वासन के उपरांत इंजीनियर्स एसोसिएशन की चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल स्थगित

सीहोर। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालानी हड़ताल उच्च स्तरीय आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई। इस आशय की जानकारी देते एसोसिएशन के डीके मालवीय ने बताया कि 2 मई से चल रही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल उच्च स्तरीय आश्वासन मिलने के बाद आज से समाप्त कर दी गई है। शासन स्तर पर मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।

पेट्रोल डीजल की बढती हुई कीमत को लेकर  केन्द्र सरकार का पुतला दहन
                    
आष्टा। ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस जिला महिला कांग्रेस के तत्वधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार पेट्रोल डीजल की बडती हुई कीमत को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड पेट्रोल टेंक के सामने केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया एवं नरेन्द्र मोदी हाय हाय के नारे लगाए गए। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल सिंह भाटी ने कहा कि जबसे नरेन्द्र मोदी की सरकार इस देश में बनी है लगातार पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूने लगे है। जो आम जनता के उपर आज के युग में भयंकर भार है। क्योकि आज का जीवन बगैर पेट्रोल डीजल के इंसान नही चल सकता। वही जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने भी केन्द्र सरकार पर आरोप लगाए शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू द्वारा भी भ्रष्ट भाजपा की निकम्मी सरकार के उपर आरोप लगाते हुए समस्त कांग्रेसजनो ने स्थानीय पेट्रोल टैंक कम्युनिटी हाल के सामने पुतला दहन किया। पुतला दहन करने वालो में सर्वश्री पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भैया मिया, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह वर्मा, पार्षद अतु मौलाना, अनिल धनगर, घनश्याम जांगडा, सईद टेलर, राजेन्द्र सिंह दरबार, गोरे मिया, लखन सिंह ठाकुर, महरवान सिंह मूंदीखेडी, संदीप राजपूत, संजू दंगोलिया, गीता बाई दंगोलिया, बरखा विश्वकर्मा अलीपूर, कमल बडलिया, आदि लोगो ने पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया।

सिटी पोस्ट आफिस में रजिस्ट्री सुविधा बंद, कांग्रेसजनों ने दिया ज्ञापन

सीहोर| नगर में अंग्रेजों के जमाने से स्थापित सिटी पोस्ट आफिस इन दिनों अव्यवस्था और बदइंतजामी के दौर से गुजर रहा है| पिछले दो तीन माह तक यहां स्पीड पोस्ट, पार्सल और रजिस्ट्री स्वीकार की जाती थीं| इसके बाद यह सुविधा अचानक बंद कर दी गई है| इससे यहां कस्बा, मंडी, और आसपास के ग्रामों से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| खासतौर से सीनियर सिटिजन और महिलाओं को इन जरुरी कार्यों को करने से  मना कर दिए जाने पर बस स्टेंड छेत्र में स्थित मुख्य डाक घर जाना पड़ता है| इस समस्या के समाधान को लेकर गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पेनलिस्ट श्री आशीष गहलोत के नेतृत्व में एक ज्ञापन डाक अधीक्षक श्री एके गुप्ता को सौपा गया| श्री गहलोत ने कहा कि सिटी पोस्ट आफिस में उपरोक्त सुविधायें अघोषित रूप से बंद कर दी गई हैं, जो अनुचित है| इस पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उक्त सुविधायें जल्दी ही शुरू करा दी जायेंगी| ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल भोपाल, पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर और कलेक्टर सीहोर को भी प्रेषित कि गईं हैं| ज्ञापन देने वालों में श्री गहलोत के साथ श्री सुरेश साबू, ब्रजेश पटेल, मनोज गर्ग, हरि भारती, राम मित्तल, सुदीप लोवानिया, ब्रज खत्री कक्का आदि उपस्थित थे| 

नवनियुक्त जिला कांगे्रस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर का आष्टा की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना सिंगी के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत

किसान कांग्रेस की कलश यात्रा 2 जून को जिले में करेंगी प्रवेश श्यामपुर मे होगी आम सभा वरिष्ठ नेता होंगे शामिल  किसानो के खेत की मिट्टी को कलश में लेकर आयेंगे

सीहोर। म.प्र. किसान मजदूर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में 32 दिवसीय किसान कलश यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा की शुरूआत बीते दिनो 5 मई को प्रदेश कार्यालय से हुई। म.प्र. किसान मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रघुवीर सिंह दांगी ने बताया कि प्रदेश में किसानो की समस्या देखते हुए कलश यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा प्रदेश के सभी 51 जिलों मे निकाली जा रही है इसी श्रंृखला में  किसान कलश यात्रा आगामी 2 जून शनिवार को सीहोर जिले में देवास होते हुए सीहोर जिले में प्रवेश करेंगी। श्री दांगी ने बताया कि यात्रा के लिए किसान कांग्रेस ने रथ का निर्माण किया है। जिसमें प्रदेश के जिन किसानो ने आत्महत्या की है या किसान आन्दोलन में भाजपा शासन में गोलीवारी से मारे गए उन सभी किसानो के खेत की मिट्टी को कलश में लेकर आयेंगे। एकत्रित मिट्टी को मंदसोर की नदी में विसर्जित किया जाएगा। श्री दांगी ने बताया कि यात्रा दोपहर 2 बजे सीहोर रोड़ मार्ग से श्यामपुर पहुंचेगी। यह पर बस स्टैण्ड पर एक आम सभा के रूप में परावर्तित होगी। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सम्बोधित किया जाएगा एवं मृत किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की जाऐंगी। श्री दांगी ने कहा कि शिवराज सरकार ने किसानो के साथ अत्याचार हो रहा है। किसानो को उनको फसल का उचित दाम नही मिल रहा है, किसानो पर कर्ज का बोझ लगातार बड़ता रहा है। मण्डीयों में फसल बिकरी की उचित व्यवस्था नही है।, जैसे कई मुद्दो को लेकर प्रदेश के किसानो को मुक्ति दिलाने के लिए किसान कलश यात्रा निकाली जा रही है। श्री दांगी ने समस्त कृषको एंव कांग्रेस जनों से उक्त कलश यात्रा में शामिल होकर मृत किसानो को श्रद्धांजलि देने की अर्पित की है। अपील करने वालों मे सत्यनारायण भाटी, रामेश्वर महेश्वरी, शिवराज वर्मा, सुरेन्द्र पटेल, धनराज पाटीदार, खुमान सिंह गुर्जर, कपिल पाटीदार, सुरेश ठाकुर, समसुद्दीन शेख, पवन गुर्जर, भगत ङ्क्षसह तोमर, तीरत सिंह दांगी, बने सिहं गुर्जर, संजय भाई, कृपाल सिंह वर्मा, मांगी लाल जाट, हरीश विश्वकर्मा, कमलेश गौर, नर्मदा पाटीदार, देवी सिंह, हृदेश कुमार, अशोक मीणा, पंकज शर्मा, तुलसी पाटीदार, मोहन ङ्क्षसह दांगी, प्रेम नारायण जी, राजू मेवाड़ा, महेश कुमार, नवाब भाई, कुवंर सिंह दांगी, कल्लू खां, प्रेम ङ्क्षसह मीणा, संजय प्रजापति, राजकुमार सहित आदि किसान ने अपील की है।

नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष का भोपाल नाका सीहोर पर स्वागत

सीहोर । जिला काँग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्य हरपाल ठाकुर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर के प्रथम सीहोर आगमन पर भोपाल नाका सीहोर पर आतिशबाजी कर नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र ठाकुर, गोपाल सिंह इंजीनियर, डॉक्टर हेमंत वर्मा, मुकेश ठाकुर, जिला काँग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा, मनोज पटेल उपस्थित रहे व स्वागत करने वालो मे प्रमुख रूप से हरपाल ठाकुर, जिला काँग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा, विकास राय, कैलाश पटेल, जिला एनएसयूआई महासचिव देवेंद्र सिंह ठाकुर बोरदी, रघुवीर सिंह दांगी, आशीष गुप्ता, भगत सिंह तोमर, बहादुर परमार, कपिल राजोरिया, विनेश चौहान, मनोज परमार, कमल रैकवाल, जितेंद्र शोभाखेडी, पुनीत तिवारी, विजेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र जैन, घनश्याम मीणा, राजेश रैकवाल, देवेन्द्र ठाकुर, राकेश परचौले, लोकेन्द्र तिवारी, सोनू, विशाल आदि कांग्रेसजन शामिल रहे ।

किसान जन जागरण यात्रा के साथ लाखों के विकास की सौगात मंडियों में खुलेआम लूट रहा किसान- इछावर विधायक

सीहोर। मध्यप्रदेश में किसानों को लूटने के लिए भाजपा सरकार ने हर तुलाई केंद्र के अंदर मंडियों में दलाल बैठा दिए हैं। पहले किसान व्यापारी से परेशान था, अब तुलाई केंद्रों पर भी किसानों को लूटा जा रहा हैं। यह बात इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने शुक्रवार को ग्राम पचामा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।  शुक्रवार किसान जनजागरण यात्रा ग्राम पचामा पहुंची और इस मौके पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि अब वक्त आ गया है। शिवराज सिंह चौहान के राज में किसान सबसे अधिक परेशान है और भाजपा सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनाहीन हो गई है। पूरे प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है और भाजपा विकास यात्रा के रूप में जश्न मना रही है। किसानों को भावांतर के भंवर जाल में फंसाया जा रहा है जबकि उन्हें उनकी उपज का दाम भी आधा नहीं मिल पा रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम है। बेरोजगार दर- दर भटक रहे हैं। महंगाई का आलम यह है कि पेट्रोल- डीजल से लेकर घरेलू उपयोग की सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।  शुक्रवार को किसान जनजागरण यात्रा इछावर विधानसभा के पचामा, थूनकला, नोनी खेड़ी गोसाई, खामलिया, रायपुर नया खेड़ा, अमरोद,  ताज, चौड़ी, डोंडी, रातीखेड़ा, दुपडिय़ा भील, सारंगखेड़ी, आल्हादा खेड़ी आदि ग्राम का दौर किया। लाखों के विकास कार्य की सौगात विदिशा लोकसभा के उपाध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पचामा में साढे तीन लाख की लागत से श्मशान में सीसी रोड निर्माण और श्मशान के गेट निर्माण  हेतु साठ हजार, इसके अलावा ग्राम नोनीखेड़ी गोसाई में  सीसी रोड निर्माण हेतु दो लाख रुपए, ग्राम रायपुर नयाखेड़ा में पानी की टंकी के लिए 75 हजार के अलावा मन्दिर के पास पानी की टंकी हेतु 75 हजार और यात्री प्रतीक्षालय हेतु 2 लाख 42 हजार रुपए ग्राम अमरोद में रोड निर्माण हेतु 1 एक दस हजार रुपए की लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में बिलकिसगंज ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पटेल एहसान खान गोविंद राणा संतोष मेवाड़ा हरनाम मेवाडा रवि ठाकुर गजराज सिंह मेवाडा अमृत पटेल माखन मेवाड़ा मुकेश पटेल राजेंद्र राजपूत अनिल सैन अर्जुन मेवाड़ा घनश्याम मीणा अरविंद राठौर राजेश मेवाड़ा विमल परमार विराट यादव वीरेंद्र यादव भोला त्यागी विदिशा लोकसभा उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस बृजेश पटेल आदि मौजूद थे

श्रीमति गीता देवी राठौर के स्वदेश वापसी पर राठौर समाज ने किया सम्मान

सीहोर। राठौर क्षत्रिय समाज की संरक्षण एवं पूर्व सरपंच श्रीमति गीता देवी राठौर का कृषि विभाग म.प्र. शासन द्वारा कृषक कार्य अध्ययन हेतु आस्टेलिया एवं न्यूजीलेण्ड भेजा गया था। अध्ययन पश्चात स्वदेश वापसी पर राठौर क्षत्रिय सीहोर द्वारा अध्यक्ष श्री सतीश राठौर के नेतृत्व मे हारफूल कर भव्य स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाज गण राजेन्द्र राठौर (कक्का), त्रिलोक चन्द्र  राठौर, महामंत्री जितेन्द्र राठौर, कोषाध्यक्ष विवेक राठौर, राजेन्द्र खेरटिया, सुरेश पहलवान, सुरेन्द्र राठौर (कृषि अधिकारी),  मंत्री मोहन राठौर,  भोला राठौर, विवेक राठौर, सुधीर गुरू आदि उपस्थित रहे।

जेम पोर्टल पर कार्यशाला कल

सीहोर, 25 मई,2018  सीहोर जिले में 26 मई 2018 को जेम पोर्टल पर विक्रेता / निर्माता ईकाईयों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्याशाला का आयोजन किया जा रहा है । महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र, सीहोर द्वारा  अपील की गई है कि इस हेतु जिले के समस्त उद्धोग संघों एवं विक्रेता / निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने हेतु इच्छुक हैं अधिक से अधिक संख्या में शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, सीहोर में 26 मई.2018 को दोपहर 1:00 बजे उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ लेवें।

पटवारी नियुक्ति के लिए सत्यापन एवं काउंसिंलिंग की कार्यवाही स्थगित

सीहोर, 25 मई,2018  संयुक्त कलेक्टर सीहोर ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर व्दारा रिट याचिका में पटवारी नियुक्ति स्थगित किये जाने के कारण 26 मई,2018 को आयोजित होने वाली दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसिंलिंग की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। आगामी तिथि की सूचना पृथक से घोषित की जाएगी। 

अचल संपत्ति के मूल्यांकन संबंधी सूचना जारी

सीहोर, 25 मई,2018  जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति सीहोर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उप जिला मूल्यांकन समिति सीहोर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज, इछावर एवं दोराहा व्दारा अचल संपत्ति के मूल्यांकन संबंधी अनंतिम दरें वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति को प्राप्त हो चुके है। उक्त प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय एवं उपपंजीयक कार्यालयों में अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध है। उक्त प्रस्तावित दरों के संबंध में जनसाधारण अपने सुझाव एवं आपत्ति 26 मई,2018 तक कार्यालयीन समय में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।  

दस फरार आरोपी पर 3 - 3 हजार रूपये का नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

सीहोर, 25 मई,2018  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने  उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना मंडी सीहोर के 4 फरार आरोपी तथा थाना आष्टा के 6 फरार आरोपी  की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे तीन - तीन हजार का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जारी उद्घोषणा अनुसार थाना मंडी सीहोर के फरार आरोपी राहुल मेवाडा वल्द देवाजी मेवाडा निवासी संग्रामपुर थाना मंडी सीहोर, जितेन्द्र मेवाडा वल्द रमेश निवासी संग्रामपुर थाना मंडी सीहोर, सुमेर मेवाडा निवासी कोठरी थाना कालापीपल जिला शाजापुर एवं पवन मेवाडा वल्द कुमेर सिंह मेवाडा निवासी भान्याखेडी थाना कालापीपल जिला शाजापुर, थाना आष्टा के फरार आरोपी चालक महेन्द्र सिंह वल्द रामेश्वर यादव निवासी थाना नसरूल्लागंज, योगेश वल्द संतोष मालवीय निवासी ग्राम टीकामोड थाना नसरूल्लागंज, अमन वल्द नारायण सिंह पंवार निवासी ग्राम बांईसाद थाना नसरूल्लागंज, भगवान सिंह वल्द बाबूलाल निवासी नसरूल्लागंज जिला सीहोर, आफ्ताब बी पत्नी कवि खां 45 वर्ष निवासी मकान नं. 112 वार्ड क्र. 4 किला आष्टा तथा शाइमा पुत्री कवि खां निवासी मकान नं. 112 वार्ड क्र. 4 किला आष्टा जिला सीहोर पर 3 - 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा ।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आछारोही ने मरहेटी को रोमांचक मैच में हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल में ग्राम चरनाल के मैदान पर हुए मुकाबले में आछारोही क्रिकेट टीम ने मरहेटी को एक रोमांचक मैच में सात रन से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के दौर में प्रवेश किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आछारोही की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 96 रन बनाए थे। जिसमें अनिल गौर 40 रन और राजेश केवट ने 25 रन की उम्दा पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मरहेटी की टीम निर्धारित आठ ओवर में 89 रन ही बना सकी। इसके अलावा अन्य मैचों में चरनाल बी ने छतरपुरा को 30 रन से हराया। इस मुकाबले में चरनाल बी ने छह विकेट पर 88 रन बनाए थे। बाद में छतरपुरा 58 रन ही बना सकी। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में चरनाल सीनियर ने हसनपुर तिनोनिया को दस विकेट से हराया। वनखेड़ा सीनियर फाइनल जीती इधर अहमदपुर मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले में वनखेड़ा सीनियर ने वनखेड़ा जूनियर टीम को 40 रन के बड़े अंतर से फाइनल मैच जीत लिया। इसमें वनखेड़ा सीनियर की ओर से पवन शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे। मैच के अंत में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना सहित अन्य समिति के पदाधिकारियों ने बधाई दी।

बारिश से पहले सड़क के गढ्डे नहीं भरे तो, हाईवे पर करेंगे चक्काजाम अमलाहा से रनयाला तक आठ किमी सड़क खराब होने से दिक्कत

अमलाहा। अमलाहा से रनयाला तक करीब आठ किलोमीटर सड़क पूरी तरह खस्ताहाल  होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन बाद बारिश आने वाली है। यहां के करीब दो दर्जन से अधिक गांव के लोग इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में आते जाते है। इसको लेकर मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगदीश मंत्री ने प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है, लेकिन सालों से इस मार्ग के गढ्डे नहीं भरे गए और न इस सड़क निर्माण होने के कारण गांवों के लोग आक्रोशित है।  इस संबंध में मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगदीश मंत्री ने प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है कि बारिश से पूर्व आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीण विवश होकर हाईवे पर चक्काजाम करेंगे। उन्होंने कहा कि अमलाहा से रनयाला तक करीब आठ किलोमीटर सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है और सड़क प गड्ढे होने के कारण वाहन चालक और पैदल आने जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही है। जिस ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत का ठेका दिया गया है, उसका कोई अता-पता नहीं है।  सड़क पर हर एक फीट पर गड्ढे  मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगदीश मंत्री  ने बतायाा कि अमलाहा से रनायाल के लिए जाने वाले मार्ग पर आठ किलोमीटर तक सड़क पर हर एक फीट पर गड्ढा है। बारिश के दौरान यह गड्ढे और गहरे हो जाएंगे ऐसे में बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। मांग करने वालों में लक्ष्मीनारायण पटेल, शैलेन्द्र, अनूप, सुरेश कुमार, रितेश, द्वारका, मनोहर आदि शामिल है।

कांग्रेस ने किया सहायक सचिवो की मांग का समर्थन

आष्टा। पंचायत सहायक सचिव की लागतार 15 मई 2018 से अनिश्चित कालिन हडताल आज 11वें दिन जारी रही। लेकिन शिवराज सरकार ने उनकी अभी तक कोई सुध नही ली, शिवराज सरकार सत्ता के नशे में चुर है ओर दूसरी तरफ कर्मचारी 46 डिग्री तापमान में अपनी एक सुत्रिय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन रहे हैं। सहायक सचिवो की एक सुत्रिय मांग जिला संविलियन के साथ नियमति करण है। इस मांग को सरकार को मानने पर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ नही पडेगा। लेकिन सरकार अपनी हटधर्मीता पर अडी हुई हैं। अगर सरकार 31 मई तक सहायक सचिवो की मांग नही मानती है तो 1 जुन को सीएम हाउस का घैराव किया जाएगा एवं सभी प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव मुंडन कराते हुए मटके फोडेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।  आज हडताल के 11 वें दिन सहायक सचिवो की मांगो का समर्थन करने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर धरना स्थल पर पहुंचे एवं उन्होंने सहायक सचिवो की सभी मांगो को जायज बताया एवं कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पहली मांग आपकी ही रखी जाएगी व कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली केबीनेट मे आपको नियमतिकरण का आदेश दे दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य गोपालसिंह इंजिनियर, प्रदेश सचिव हरपालसिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष सोभालसिंह ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि ठाकुरप्रसाद वर्मा एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे। वही धरना स्थल पर उपस्थित सहायक सचिव ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत, ब्लाक उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, चेतन ठाकुर, सोभालसिंह ठाकुर, अनिल मालवीय, विरेन्द्र ठाकुर एवं सभी 134 पंचायत का सहायक सचिवो ने उनका आभार माना।

किसानों के लिए खोली प्याऊ

आष्टा। नगर में आने वाले किसानों को नौतपे की कड़कती धूप में ठंडक दिलाने के लिए मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी के सामने टेंट लगाकर शुद्ध एवं ठंडा पानी पिलाने का कार्य आज से शुभारंभ किया जा रहा है। इस कार्य को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप हम तत्काल शुरू कर रहे है। शासन के निर्देशों का पालन एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का नगर में शीघ्र लागू करने के लिए नगरपालिका परिषद आष्टा हमेशा अग्रणी रही है। इस आशय के विचार नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार ने किसानों व नागरिकों के लिए पेयजल व्यवस्था के प्रारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन, उपाध्यक्ष खालिद पठान, नगरपालिका की जलशाखा के प्रभारी पार्षद आतू मौलाना सहित अन्य कृषकगण उपस्थित थे।

·¤Ü·¤Üकल मनाया जाएगा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पवित्र और आध्यात्मिक साधन श्रीमद़ भागवत

सीहोर। आज कलियुग में जहां अनेक प्रकार की बुराइयां है। उन बुराइयां से समाज को मुक्त करने का पवित्र और आध्यात्मिक साधन श्रीमद् भागवत है। भागवत कथा का श्रवण करने से श्रीकृष्ण की कृपा होती है। उक्त विचार शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिवस कथा व्यास पंडित अभिषेक भारद्वाज ने कहे। शुक्रवार को कथा के तीसरे दिवस पंडित श्री भारद्वाज ने कहा कि मानव को भौतिक सुख शांति तो प्राप्त हो सकती है, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण की जिन पर अतिकृपा होती है। उन्हें श्रीमद भागवत यज्ञ में कथा सुनने का अवसर और साधु संतों का सानिध्य प्राप्त होता है। दुष्टों को नाश करने के लिए धरती पर भगवान का अवतार हुआ है। भक्त प्रहलाद जो कि भगवान के सच्चे भक्त थे उन्हें समाप्त करने के लिए हिरण्यकश्यप ने बहुत कोशिश की। यहां तक की अपनी बहन होलिका को बालक प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बिठा दिया। इसके बाद ही प्रहलाद बच गए और होलिका जल गई। यह सब प्रभु की ही कृपा है। भगवान हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। धर्म का सार है भागवत कथा पंडित श्री भारद्वाज ने कहा कि सभी धर्म का सार है भागवत कथा। कथा किसी धर्म विशेष का नहीं, बल्कि मानवता का संदेश देने वाला ग्रंथ है। महर्षि व्यास ने कथा के प्रारंभ में मंगलाचरण करते हुए किसी देव विशेष का नाम उच्चारण न करके परमात्मा का ध्यान किया। ऐसे में सत्य में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को यह ग्रंथ मानवता का संदेश देती है, भले ही वह किसी भी धर्म, जाति या वर्ण से क्यों न हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भक्त धु्रव को भगवान ने उसकी भक्ति के कारण परम पद दिया था, उसी तरह प्रहलाद को उसकी प्रभु के प्रति निष्ठा का लाभ मिला है।
                                                                                                              
अनुविभागीय अधिकारी से मिलकर जल वितरण हेतु टेंकरों की संख्या बढाने की मांग की

सीहोर। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने सीहोर नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील कार्यालय सीहोर अनुविभागीय अधिकारी राजकुमार खत्री से शहर की जलसमस्या को लेकर मुलाकात की और नगर पालिका व जिला प्रशासन के जल वितरण में संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए श्री अरोरा ने अनुविभागीय अधिकारी श्री खत्री को जनप्रतिनिधियों की मांग से अवगत कराया। उन्होने कहा कि सीहोर नगर पालिका व जिला प्रशासन के संयुक्त मार्गदर्शन में सीहोर नगर में जल व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है। शहर के अनेक क्षेत्रों में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जल अभाव क्षेत्रों में टेंकर भेजकर पानी वितरण पर जोर दिया जा रहा है। श्री अरोरा का कहना यह था कि शहर में हर वर्ष नगर पालिका द्वारा टेंडर बुलाकर अतिरिक्ति टेंकर लगाकर नगर में जल अभाव वाले क्षेत्रों में पानी वितरण कराया जाता है। इस वर्ष भी नपा ने जल वितरण के लिये टेंडर तो बुला लिये हैं, लेकिन छोटे टेंकरों की संख्या कम है। यदि टेंकरों की संख्या बड़ाई जायेगी तो जल समस्या पर काबू पाया जा सकता है, टेंकर बड़ाये जाने से जल अभाव क्षेत्रों में जल वितरण में नागरिकों को सुविधा होगी। कुछ जल माफियाओं द्वारा निजी टेंकर चलाकर मेहगें दामों पर नागरिकों को पानी बेचा जा रहा है, उस पर लगाम लगाकर निर्धारित दरों पर जल विक्रय की अनुमति दी जावे। अनुविभागीय अधिकारी श्री खत्री द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह अरोरा और नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बार प्राकृतिक रुप से जल समस्या उत्पन्न हुई है। शहर में अनेक जगह कुएँ एवं ट्यूबवेल सूख जाने के कारण पानी की कमी आई है। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के संयुक्त प्रयासों से कार्ययोजना बनाकर जल समस्या हल की जा रही है। जल अभाव क्षेत्रों में टेंकरों के माध्यम से जल वितरण कराया जा रहा है, वही यही भी प्रयास किया जा है कि शीघ्र ही प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा 25 हजार लीटर के टेंकर से शहर की प्रमुख टंकियों में पानी का संग्रहण कर नलों के माध्यम से जल वितरण किया जायेगा एवं आवश्यकता अनुसार टेंकरों की संख्या बड़ाकर शहर के जल अभाव क्षेत्रों को चिन्हित कर नगर वासियों को पानी की समस्या नहीं आने दी जायेगी। साथ ही आपके सुझाव अनुसार छोटे टेंकरों की संख्या बड़ाकर जल अभाव क्षेत्रों में शीघ्र ही भेजे जायेगें व नगर पालिका द्वारा जल अभाव क्षेत्रों में टंकिया रखने हेतु टंकियों में पानी की टोटियाँ लगाई जा रही है और शीघ्र ही चिन्हित स्थानों पर टंकिया रखकर भी पानी का वितरण किया जावेगा। नागरिकगणों से अपील है कि पानी व्यव्र्थ ना बहायें और जिन क्षेत्रों भरपूर पानी का स्त्रोत है, उसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि नागरिकों को उन जलस्त्रोतों से पानी का वितरण सुनिश्चित किया जा सके। अनुविभागीय अधिकारी श्री राजकुमार खत्री से जल वितरण को लेकर मुलाकात करने वालों में प्रमुख रुप से जसपाल सिंह अरोरा, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, श्रीमति हरषा दिनेश कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पप्पु यादव, श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, मनोज राय, जितेन्द्र छोटू सौलंकी, श्रीमति कांता गुलाब मालवीय, श्रीमति हेमलता दीपक राठौर, श्रीमति नमिता विवेक राठौर, आकाश जैन, श्रीमति अनीता रमेश राठौर, श्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित, धर्मेन्द्र भिलाला, श्रीमति प्रीति दिनेश सक्सेना, आजम बेग, सत्यनारायण वारिया, कपिल कुशवाहा, विशाल राठौर, साजिद शाह, श्रीमति इशरत इरषाद पहलवान, आरिफ पहलवान, मांगीलाल मालवीय आदि शामिल हैं।


0 comments: