यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, May 17, 2018

बाइक सवार दम्पति को ट्रक से टक्कर मारने वाले युवक को उम्र कैद और पांच हजार का अर्थदंड टक्कर में विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई थी, पति और बेटा गंभीर से घायल हो गए थे

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 17 May 2018

कल सूर्य उदय 5.39 सूर्य अस्त 6.57 अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 29  डिग्री सेल्सियस 

बाइक सवार दम्पति को ट्रक से टक्कर मारने वाले युवक को उम्र कैद और पांच हजार का अर्थदंड  टक्कर में विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई थीपति और बेटा गंभीर से घायल हो गए थे

तीन बाइक चालक आवाज सुनकर बच गए थेलेकिन सबसे आगे जा रही बाइक के चालक ने आवाज नहीं सुनी और आरोपी ने ट्रक चढ़ा दिया था

सीहोर। बाइक सवार दंपति को ट्रक से टक्कर मारने वाले युवक को आज सत्र न्यायाधीश श्री रिषभ कुमार सिंघई ने आजीवन कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है इस जानबूझ कर मारी गई टक्कर में विवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि उसके पति और उसका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया थाइस प्रयास में तीन बाइक चालक एक दूसरे की आवाज सुनकर बच गए थे लेकिन सबसे आगे चल रही इस बाइक के चालक ने आवाज नहीं सुनी और आरोपी अपने मकसद में कायम हो गया था। पुलिस ने हत्या का और हत्या की कोशिश का अपराधिक प्रकरण कायम किया था। अभियोजन की ओर से जिला लोक अभियोजक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार 11 सितम्बर 2017 को निकटवर्ती ग्राम सैकड़ाखेड़ी निवासी नफीस खां आत्मज हफीज खां अपने रिश्तेदार चांद खां के साथ ग्राम खोकरी गया था यहां पर चांद खां और हफीज खां की जमीन है जिसकी साफ सफाई देखरेख के लिए चांद खां अपने परिवार के साथ और नफीस खां गए थे जहां पर इनका इस बात पर से विवाद हो गया था कि जमीन मेरी हैचांद खां और नफीस खां दोनों ने अपने अपने दावे किए साथ गए लोगों ने समझा बुझा कर मामला शांत करा दियादोपहर करीब दो बजे चांद खां का परिवार 4 बाइक पर 8 लोग खोकरी से रवाना हुए नफीस खां पहले चला गयासबसे आगे बाइक पर चांद खां का पुत्र एहसान उसकी पत्नी नगमा और एहसान को बेटा जियान था सबसे आखिरी में चांद खां अपने परिवार के साथ और दो बाइक बीच में चल रही थी इस बीच नफीस खां अपने निजी ट्रक को लेकर आया जो उसने सबसे पहले चांद खां पर चढ़ाने की कोशिश की लेकिन उसने साइड ग्लास देख लिया जिससे वो अपनी बाइक को सडक़ से उतारने में सफल हो गया आगे जा रही दो बाइक के चालकों ने चांद की आवाज सुनकर अपनी बाइक भी उतार ली लेकिन सबसे आगे बाइक पर जा रहा एहसान आवाज नहीं सुन पाया और नफीस खां ने क्रोध की अग्रि में जलते हुए हत्या करने की नियत से उसकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एहसान की पत्नी नगमा के सिर पर ट्रक चढ़ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका बेटा जियान और पति एहसान गंभीर रुप से घायल हो गया। मंडी पुलिस ने आरोपी नफीस खां के खिलाफ भादवि की धारा 302, 307 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामला सत्र न्यायालय में पेश किया जहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी नफीस खां पर हत्या और हत्या की कोशिश का अपराध दोष सिद्व पाते हुए अपने 35 पृष्ठीय निर्णय में भादवि की धारा 302 में आजीवन कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदंड तथा भादवि की धारा 307 में चार चार साल के सश्रम कारावास और दो दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया इस मामले में अभियोजन की ओर से 14 साक्षियों के और बचाव पक्ष की ओर से तीन साक्षियों के कथन कराए गए। अभियोजन की ओर से जिला लोक अभियोजक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा पैरवी की गई।


नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले ग्रामीण को 15 वर्ष का सश्रम कारावास और 3 हजार अर्थदंड


सीहोर। नाबालिग बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले ग्रामीण को पन्द्रह वर्ष के सश्रम कारावास और तीन हजार रुपए अर्थदंड से द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश नसरुल्लागंज श्री अवधेश कुमार सिंह ने पन्द्रह वर्ष के सश्रम कारावास और तीन हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार 20 अप्रैल 2016 को शाहगंज के ग्राम जौनतला में 16 वर्षीय बालिका के माता पिता मजदूरी पर गए थे और दोपहर के समय वो अकेली थीजिस पर गांव का ही सोनू आत्मज गब्बी लाल दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर में घु़स आया और उसे जमीन पर पटक कर अपनी हवस का शिकार बनायाबचाव के लिए आवाज लगाने पर बालिका का भाई आया तो आरोपी भाग खड़ा हुआ बाद में शाहगंज थाने में बालिका की रिपोर्ट पर शाहगंज पुलिस ने भादवि की धारा 376 दो पास्को एक्ट और भादवि की धारा 450 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामला द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय नसरुल्लागंज में पेश किया जहां पर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अवधेश कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी सोनू आत्मज गब्बीलाल पर आरोप दोष सिद्ध पाते हुए उसे भादवि की धारा 376 दो झ में 15  वर्ष के सश्रम कारावास और तीन हजार रुपए के अर्थदंड से और  भादवि की धारा 450 में पांच वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा पैरवी की गई।

कट्टे की नोंक पर लूट करने वाले बदमाश धराए 5 में से 3 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से 32300 नगद ,एक हथियारमोबाइलटैबलेट बरामद दो मास्टरमाइंड फरार

सीहोर। पुलिस ने कट्टे की नोक पर लूट करने वाले बदमाशों को धरदबोचा है। ज्ञातव्‍य है कि 8 मई को जावर थाना अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से कट्टे की नोक पर ₹72000 नकद मोटरसाइकिल मोबाइल लूटने वाले 5 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 32300 नगद ,एक हथियारमोबाइलटैबलेट आदि बरामद किया गया है दो आरोपी जो इस वारदात का मास्टरमाइंड है वह भी फरार है। उनकी खोज की जा रही है ।  जावर के ग्राम गुराडिया वर्मा के जंगल में 8 मई 2018 को सुबह 10:15 पर पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी मनोज वर्मा तथा दिनेश कुमार मालवीय क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी बेंगलुरु शाखा जावर के कर्मचारी थे उनकी मोटरसाइकिल से ग्राम पांचा पूरा ग्वालियर होते हुए कातला में समूह का पैसा इकट्ठा कर गुराडिया वर्मा की ओर जा रहे थे चार बदमाशों ने कट्टा दिखाकर मोटरसाइकिल को रोका और काले रंग का कंपनी का बैग जिसमें 72000 रखे थे छीन लिया साथ ही 2000 नगर दो मोबाइल तथा टैबलेट और मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए आज सूचना पर जावर और आष्टा पुलिस ने आरोपी यूनुस पिता जुम्मे खां मंसूरी उम्र 35 वर्ष निवासी चिंतामण पुरा जावर तथा कृष्णपाल पिता धीरज सिंह सेंधव उम्र 22 वर्ष निवासी भाव खेड़ा और एक नाबालिग आरोपी को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया गिरफ्तारी के वक्त आरोपी यूनुस के कब्जे से 11 हजार नगद तथा एक टेबलेट कीमत लगभग 10000 वह एक बैग तथा आरोपी कृष्णपाल से नगद 11,000 तथा ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमत 15000 एवं एक चाकू नुमा खोखरी जो कि घटना में प्रयुक्त की गई थी जप्त गई आरोपी गणों से कुल नगदी 32300 वह मोटरसाइकिल बरामद की गई है अन्य दो आरोपी सुरेंद्र और बबलू की तलाश जारी है पुलिस ने धारा 392 एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही शुरु कर दिए संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव तथा एसडीओपी गिप्पी अग्रवाल के निर्देशन में उक्त प्रकरण का खुलासा किया गया संपूर्ण कार्यवाही में आष्टा थाना प्रभारी बीडी वीरा जावर थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा उप निरीक्षक सुनील सिंह राजपूत सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह जादौन प्रधान आरक्षक प्रतीक प्रधान आरक्षक राजेश यादव आरक्षक ज्ञान सिंह आरक्षक अमित आरक्षक रामबाबू सैनिक जगदीश सैनिक लखन वह साइबर सेल के आरक्षण शैलेंद्र तोमर सुशील साल्वे शैलेंद्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रे इस कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई

दहेज के लिये प्रताड़ना  

सीहोर। दहेज की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना दोराहा में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर लिया हैं ।  जानकारी के अनुसार ग्राम दुपाड़िया भील हाल- बरखेड़ा खरेट निवासी 21 वर्षीय श्रीमति कोमल बाई का विवाह ग्राम दुपाड़िया भील निवासी सुनील आ. लीलाकिशन अहिरवार के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही सुनील द्वारा कोमल को दहेज की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था उसकी इस प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई और दोराहा थाने में रिपोर्ट की ।

अवैध शराब जप्त

बुदनी पुलिस ने ब्रीज के नीचे बुदनी से बुदनी निवासी विजय धुर्वे आ. भैयालाल 36 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2100/-रूपये की मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। दोराहा पुलिस ने बुधवार की शाम शेखपुरा कथपाल के बीच शाहजहॉ के खेत के पास से बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-04-टीए-2680 से 35 लीटर कच्ची शराब कीमती 3000/-रूपये की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । 

एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण मौत
सीहोर। थाना रेहटी अन्तर्गत आने वाले ग्राम सलकनपुर निवासी 75 वर्षीय देवी सिंह को गत 02 अप्रैल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

अज्ञात कारणों से युवती की मौत
           
सीहोर। ग्राम सेवदा निवासी राजकुमार वर्मा की पत्नी पिंकी उम्र 27 साल की मौत अज्ञात कारणों से हो गई थी सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं ।   

बाइक भिड़त में एक मृतदो घायल  

सीहोर। नसरूल्लागंज थाना अन्तर्गत ग्राम तिलाड़िया निवासी 30 वर्षीय सुरपाल पिता धनपाल सिंह राजपूत को बीते बुधवार की रात नसरूल्लागंज स्थित राय साहब कालेज के पीछे बाईक क्रमांक एमपी-37-एमए-4987 एवं बाइक क्रमांक एमपी-09-एसजेड़- 8962 में आमने-सामने भिड़त हो गई जिसमें सुरपाल को गंभीर चोट आने के कारण इलाज हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया था जहॉ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । तथा बाइक क्रमांक 4987 के चालक पटरानी निवासी शिवराम व सोनू बारेला को चोटें आई ।

श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति सप्ताह का श्री गणेश पंडित शैलेश तिवारी के श्री मुख से होटल वृंदावन पोस्ट ऑफिस रोड मंडी में कथा शुरु

सीहोर। मां दुर्गा की असीम अनुकंपा पंडित शैलेश तिवारी जी के सानिध्य में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति सप्ताह का आयोजन दिनांक 17 मई 2018 से प्रारंभ हुआ कथा 23 मई 2018 समय दोपहर 3:00 बजे से 6:30 बजे तक होटल वृंदावन पोस्ट ऑफिस रोड मंडी में आयोजित सभी धर्मा अनुरागी सादर आमंत्रित हैं


पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों को  कक्षा 6वीं7वीं8वीं एवं 11वीं में  प्रवेश दिलाने हेतु परीक्षा का आयोजन 20 मई को

सीहोर17 मई,2018  श्रम पदाधिकारी सीहोर ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल (म.प्र.श्रम विभाग) व्दारा प्रदेश के चार महानगरों भोपालइंदौरग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किये जा रहे है। श्रमोदाय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 में कक्षा 6वीं7वीं8वीं एवं 11वीं में प्रवेश परीक्षा 20 मई,2018 को आयोजित की गई हैजिसके प्रवेश पत्र 10 मई,2018 से श्रम विभाग के पोर्टल  http://shramodavvidvalay.mp.gov.in/admitcard.aspn एवं www.mpsos.nic.in से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है अथवा इन्हें श्रम पदाधिकारी कार्यालय कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक 142143 से भी प्राप्त कर सकते हैं।  परिस्थिति वश यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो पाता है और ऐसे परीक्षार्थी के आवेदन ऑनलाईन किये जाने की पावती उपलब्ध है तो वह पावती के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकता है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षक व्दारा संतुष्ट होने पर परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाएगा।

अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के निराकरण के निर्देश

सीहोर17 मई,2018  जिला प्रशासन व्दारा जिले में अनुकंपा नियुक्त प्रकरणों के निराकरण हेतु विभागों से स्वीकृत / भरे / रिक्त पदों की जानकारी चाही गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रोस्टर अनुसार स्वीकृत / भरे एवं रिक्त पदों की जानकारी मय रोस्टर की प्रमाणित छायाप्रति में 3 दिवस में अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें।

दो दिनों में व्यवस्थित होगी नलों से पेयजल सप्लाई-एसडीएम

सीहोर। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा नगर की पेयजल व्यवस्था व्यवस्थित करने हेतु एसडीएम श्री राजकुमार खत्री और सीएमओ नगर पालिका श्री सुधीर कुमार सिंह को दिये गये निर्देशानुसार नगर में नलों से पानी सप्लाई करने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। नगर पालिका और प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित की गई बैठक में लिये गये निर्णय को क्रियान्वित करने हेतु टेंकरों से ट्रंचिंग ग्राउण्ड स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में पानी डाला जा रहा है। इसे व्यवस्थित करने नगर पालिका और राजस्व अमले की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को एसडीएम ने ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर व्यवस्था देखी और ऑपरेटर से जानकारी ली। इसके अनुसार दो दिनों में इतना पानी स्टोर हो जायेगा कि सम्पूर्ण नगर में पूर्वानुसार नलों से पानी की सप्लाई सुचारु रुप से होने लगेगी।

पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा ही भाजपा है- दिग्विजयसिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्वागत

सीहोर। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने आज भोपाल से इंदौर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा ही भाजपा हैउसका कोई नियमकायदा नही है। कर्नाटक के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर वह बोल रहे थेउन्होंने कहा कि इस साल मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि किसानयुवा और व्यापारी सभी लोग भाजपा सरकार और उसकी नीतियों से परेशान है।

एसडीएम ने नाले पर चल रहे मलवा हटाने के कार्य का अवलोकन किया

सीहोर।  गुरूवार को एस. डी. एम. राजकुमार खत्री ने सीटू नाले पर चल रहे नाले में जमा मलबें को निकालने के कार्य का निरीक्षण किया। श्री खत्री ने ठेकेदार और नपा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाऐं। बारिश आने से पूर्व ही कार्य पूर्ण किया जाना है। यदि यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका तो बारिश मे नाले मे जमा मलबा हटाना मुश्किल होगा। मलबा हटाने नया एवं प्रशासन द्वारा पोकलीन मशीन और डंपर लगाऐ गए हैं। अभी मछलीपुल से अमर टॉकिज के बीच के भाग में सफाई कार्य चल रहा है। इसके बाद अमर टॉकिज से दूल्हा बादशाह तक का मलबा हटाने का कार्य किया जाऐगा। एस. डी. एम. ने नाले किनारे रह रहे लोगों को चेतावनी दी है कि वर्षा से पूर्व अपने अपने आवासों को सुरक्षित करलें जिससे बारिश में हानि से बचा जा सकें ।


बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा ओरिएन्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के समक्ष प्रदर्शन किया गया


सीहोर।  आज यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आव्हान पर ओरिएन्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स सीहोर के सामने सीहोर के समस्त बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन पुनरिक्षण समझौते एवं सेवा शर्तो में सुधार को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। वेतन समझौता शीघ्र एवं त्वरित करने एवं सेवा शर्तो में प्रयाप्त वृद्धि एवं सुधार तथा वेतन पुनरीक्षण समझौते में स्केल 7 तक में अधिकारियो एवं कर्मचारियों को शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया !

ब्लाक कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सीहोर। भाजपा नेताओं संविधान को ताक पर रखकर अब तानाशाही पर उतर आए है। भाजपा के नेताओं द्वारा छोटे कर्मचारियों को धमकाकर दबंगाई से शासकीय कार्यक्रम में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने की नौबत आ गई है। उक्त आरोप ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पटेल और सौंडा ब्लाक के अध्यक्ष संतोष पटेल ने लगाते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए इस पूरे मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सात दिन में कार्रवाई करने की मांग की है।  कांग्रेसजनों का कहना है कि भाजपा का जनाधार खिसकता जा रहा है। जिसके कारण अब भाजपा के नेता साम-दाम-दंड और भेद-भाव का सहारा लेकर असंवैधानिक कार्य में लिप्त होने लगे है। ऐसे दोषियों के खिलाफ प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेनहीं तो भाजपा के नेता आने वाले दिनों में शासकीय कर्मचारियों का भगवा करण कर चुनाव के समय फायदा उठा लेंगे। मांग करने वालों में आशीष गहलोतविदिशा लोकसभा उपाध्यक्ष बृजेश पटेलशंकर पटेलघनश्याम मीनापंकज शर्माहरि ओम वर्मादेवेन्द्र वर्माराहुल मीणाराहुल जलोदियाअनिल सेनराहुल मालवीयअखिलेश मालवीय और देवेन्द्र जैन  देवेन्द्र शामिल है।

हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ

सीहोर। हिन्दू महा पंचायत के तत्वाधान में शहर सहित आस-पास के स्थानों पर हनुमान मंदिर पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का सिलसिला जारी है। शहर के इंदौर नाके पर 36 वां   हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया और उसके पश्चात महा आरती की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दु महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि शहर के इंदौर नाका स्थित हंसदास आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ गगन नामदेव दिनेश राजपूत योगेश भाई प्रवीण चतुर्वेदी विशाल सक्सेना दिलीप देशमुख महेंद्र भाई रवि यादव नीरज यादव दीपक श्रीवास्तव शुभम भावसार रवि महेश्वरी राहुल राठोर आशुतोष दुबे शुभम शर्मा लोकेश नामदेव विशाल परदेसी सचिन तिवारी प्रदीप पाहुजा हर्षल भावसार शामिल थे।

मनुष्य सांसारिक मोह माया में प्रभु को भूल रहा  कथावाचक शर्मा      

आष्टा।  वर्तमान समय में मनुष्य प्रभु को भूल गया है और सांसारिक मोह माया में केवल अपने स्वार्थ के वशीभूत होकर लोभ मोह अहंकार में फंसा हुआ हैवर्तमान समय में यह स्थिति उत्पन्न हो गई है कि मनुष्य अपने  परिवार  मैं ही मगन है  और प्रभु की भक्ति से दूर होता चला जा रहा है l  ग्राम पगारिया हाट में आयोजित  श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को कथावाचक  जगदीश शर्मा  ने व्यक्त किएकथावाचक शर्मा ने  गुरुवार को सुखदेवजी और राजा परीक्षित की कथा वृतांत  बताते हुए कहा कि जब जीव अपनी माता के गर्भ में होता है तो ईश्वर से प्रार्थना करता है कि हे प्रभु मुझे यहां से मुक्ति दिलवा दे में जीवनपर्यंत आपके भजन पूजन करूंगा  इस प्रकार की  करुण पुकार सुनकर प्रभु प्रसन्न हो जाते हैं और मनुष्य को गर्भ से मुक्ति दिलवा देते हैंऔर जब मनुष्य जन्म लेकर इस सृष्टि में आ जाता है तो फिर भगवान को भूल जाता है और  मोह माया में उलझ जाता है |  मनुष्य अपने स्वार्थ के परे हो जाता है और अपने जीवन के अमूल्य लक्ष्य प्रभु की भक्ति से भटक जाता है इस प्रकार सुखदेवजी ने राजा परीक्षित को  मनुष्य के जीवन के लक्ष्य के विषय में बतलायाआयोजन समिति के मांगीलाल महेश्वरी  ब ग्रामीणों ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम में पधारकर धर्म लाभ लें| ग्राम इलाई में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन प.मदनमोहनजी तिवारी कथा सुनाते हुये वाणी का प्रभाव जीवन बदल देता है जिस प्रकार एक शब्द से महाभारत का युद्ध हुआ साथ ही एक छनसंत की कृपा से जीवन मे जो प्रभाव होता है उससे संसार के सारे सुख प्राप्त होते है संसार में सबसे बड़ा ऋण मात्र ऋण होता है माता का आशीर्वाद  सबसे बड़ा होता है साथ ही गुरुजी ने बताया कि प्राचीन काल में जब गिनती का कोई साधन नही था तब कपिलदेव ने प्रथमशांख्यशास्त्र का निर्धारण किया उससे पहले गिनती की कोई गणना नही थी कथा में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा मार्केटिंग सोसाइटी अध्यक्ष श्री कृपालसिंह पटडा श्री डॉ के के धुत म डी विनायक हॉस्पिटल देवास पी आर ओ जयसिंह सेन्द्वव डॉ रतन सिंह पंकजसीह भाटी खेड़ा कंमलसिंग ठाकुर जसमत मनोहरलाल शर्मा बदामीलाल राठौर गजराज सिंह राठौर एवम समस्त आसपास के गांव से पधारे    ग्रमीण   जन  जसमत देहमत नीलबड़ पगारिया दुदापुरा सिद्दीकगंज बंदरिया बापचा खजुरिया गुराड़िया आदि गाँव से श्रद्धालु पधारे जिनका स्वागतआयोजक मान सिंह ठाकुर इलाई द्वारा किया गया

प्रायवेट टेंकर संचालको की मनमानी के खिलाफ युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

सीहोर। जलसंकट से नगरवासियों के हाल बेहाल हे पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई हे नगरपालिका चार से पांच दिनों में नल दे रही हे वो 15 से 20 मिनिट दिया जा रहा हे लोग रात रात भर साइकिलहाथ ठेलों से दूर दूर से पानी ला रहे। और इसी बीच नगर के प्रायवेट टेंकरों से पानी सप्लाई करने वाले संचालक जलसंकट में नगर की भोली भाली जनता को मनमाना शुल्क लेकर लूट रहे हे । प्रायवेट टेंकर संचालक मनमानी कर 500-600 रुपए तक लेकर जनता को लूट रहे इस सब से बेखबर नगरपालिका और स्थानीय प्रसाशन की नींद को नींद से जगाते हुऐ  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित नागौरी के आदेश अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नितिन महाकाल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने में मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश बड़जात्याकालू भट्टसलीम ठेकेदारयुवा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री मनीष धारवाँनगर महामंत्री अवनीश पिपलोदियासोनू मेवाड़ानगर उपाध्यक्ष अंतिम बनवटपवन वर्मा बुल्लूसुमित मेहतागगन खत्रीअमन ताम्रकाररविंद्र ठाकुरनगर मंत्री चेतन छाजेड़कपिल जैन आशु शर्माजयंत ठाकुरराहुल वाल्मिकीकोषाध्यक्ष आकाश सुराणाकार्यालय मंत्री देवेंद्र जैनराहुल बनवटमिडिया प्रभारी कपिल शर्माप्रशांत माथुरसंजय वर्मा सांसद प्रतिनिधिरूद्र व्यासगोपाल उपाध्याय,संतोष प्रजापति, नितिन जैनहर्ष पटेलमयंक राठौर,रोहित सेन, पूर्व नगर अध्यक्ष विशाल चौरसिया विजय मालवीय और भी अनेकों युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

सीहोर।  श्री राधा कृष्ण मोदी सरस्वती विद्या मंदिर सीहोर (अदालत के पीछे) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को जिले के नए BRC श्री ओमप्रकाश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सरस्वती ज्ञान दायिनी विद्या मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश पाठक एवं उपाध्यक्ष श्री रवि प्रकाश पारे, श्री संतोष जैन आदि उपस्थित रहे।   इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारवी की परीक्षा में भैया ललित मालवीय ने कक्षा बारवी में 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्राप्त किया और राहुल अहिरवार 90%आदित्य सोनी 88%श्वेता मालवीय 88%,रवि मालवीय 88%,शिवानी मेवाड़ा 88%राधा वर्मा 87%लंकेश उइके 87%,संजना अहिरवार 84%दीपिका वर्मा 83,खुशबु कटारिया 83%,विजय वर्मा 80%विजय अहिरवार 79%प्रज्वल राठौर 79%,धीरेन्द्र गदारिया 77%ललित भिलाला 77%सृष्टि माहेश्वरी 76%,प्रदीप राठौर 75%नेहा वर्मा 75% अंक प्राप्त किये। साथ ही कक्षा दसवीं के पिंटू नागर 91%चिराग 91 %ख़ुशी राय 84%आदित्य शर्मा 82%दीक्षा शर्मा 80% , ऋचा झलावा 79%विक्की वैध 79 % किरण मेवाड़ा 79%संगीता 77% अंक प्राप्त किये।   इस अवसर पर सभी भैया बहिनो को माल्यार्पण कर विद्यालय के प्राचार्य\श्री बनेसिंह धनवारे एवं समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये दी गई।  

आरएके कॉलेज के छात्र-छात्राएं चलायेगें स्वच्छता अभियान

सीहोर - स्थानीय आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत दिनांक 1 मई से 31 जुलाई तक स्वच्छता पर कार्य करने हेतु पंजीयन किया । भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय नई दिल्ली तथा रासेयो के बैनर तले रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.डी.के. रैदास के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं ग्रामीण लोगों को स्वच्छता पर रैली निकालकरनुक्कड़ नाटक करकचरे का निपटारा करकंपोस्ट बनानाजैविक खाद बनानादीवारों पर नारे लेखन करनानालियों की सफाईस्वच्छता मेलातथा घर-घर जाकर लोगों को शौचालय के उपयोग हाथ धुलाई के महत्व आदि के बारे में बता कर लोगों को जागरुक करेंगे। वर्तमान स्थिति तक महाविद्यालय से 40-50 छात्र-छात्राएं पंजीयन करा चुके हैं तथा गांव जाकर इस अभियान के तहत एकजुटताराष्ट्रहित की भावना से देश को स्वच्छ बनाने हेतु सीहोर तहसील के जहांगीरपुरा,  सारंगा खेड़ीमगिसपुर नयापुरा आदि  गांव में जाकर कार्य करेंगे।

पेंशनरो को सातवें वेतनमान में 2.57 एवं पेंशनर्स हेल्थ स्कीम बनाने से पेंशनरों मे हर्ष मुख्यमंत्री का आभार माना

सीहोर। मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिटायर्ड पेंशनरों से 15.05.2018 को मुलाकात कर सातवें वेतनमान में 2.57 दिंनाक 01.01.2016 से पूर्व रिटायर्ड कर्मचारियों दिए जाने एवं पेंशनर हेल्थ स्कीम लागू किए जाने से पेंशनर्स समाज भोपाल की ओर से श्री डी पी दुबे प्रांताध्यक्ष एंव श्री के एल बैरागी पेंशनर्स समाज अध्यक्ष जिला सीहोरडॉ. साधु राम शर्माराममुर्ति शर्माडी के दुबे (से.नि.स.व.स.)दिनेश तिवारीडी के जैनमुन्ने मियाप्रीतम चौरसियासी एस ठाकुरविष्णु तिवारीसीताराम वर्माएन पी शर्माहरि शंकर श्रेती नसरूल्लागंजश्री के एल बैंरागी अध्यक्ष पेंशनर्स समाज सीहोर ने बताया कि पेश्ंानरो को सरकारी अस्पतालों में पेंशनर्स हेल्थ स्कीम बनाकर ईलाज की सुविधा देने पर भी मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया। मुख्य मंत्री जी की इस घोषणा पर मुख्य के निर्वाचन क्षेत्र बुदनी से 21 मई 2018 को प्रात: निकाले जाने वाली पेंशनर्स स्वाभिमान न्याय यात्रा आम सभा का कार्यक्रम निरस्त किया गया है। उक्त आशय की जानकारी श्री डी पी दुबे प्रांताध्यक्ष म.प्र. पेंशनर्स समाज भोपाल द्वारा दी गई।

ग्राम चन्देरी के किसानो ने किया नये अपर कलेक्टर का स्वागत करते हुए ज्ञापन सौंपा

सीहोर।  सीहोर कलेक्टे्रड में नये अपर कलेक्टर पदस्थ होने पर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के आगमन पर ग्राम चन्देरी के समाज सेवी एम एस मेवाड़ा के नेतृत्व मे सेकड़ो किसानो ने अपने गांव में सांस्कृतिक भवन बन बाने हेतु ज्ञापन दिया व गांव मे पधारने का आमंत्रण दिया साथ ही अपर कलेक्टर का पुष्पगुच्छ भेंटकर व पुष्पमाला पहंनाकर स्वागत किया। इस तार्यतम्य में उन्होने कहा कि आपके ग्राम चन्देरी में आउंगा व सांस्कृतिक भवन शीघ्र बन बाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपस्थित किसानगण एम. एस. मेवाड़ा समाज सेवीतुलसी राम मेवाड़ा पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्षशंकर लालकमल सिंहगोपाल सिंहकरन सिंहमि_ू लालराम बाबूज्ञान सिंहसेवचरणमांगीलालपहलाद सिंह इत्यादि किसान उपस्थित थें।

सीहोर में बनी शार्ट फिल्म ओरछा महोत्सव में होगी शामिल

सीहोर। ओरछ में इण्डियन फिल्म महोत्सव प्रसिद्ध कलाकर एवं निर्देशक राजा बुंदेला द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह फिल्म महोत्सव पांच दिन 18 मई से 22 मई 2018 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूरे भारत से फिल्में दिखाई जायेगी एवं पुरूस्कृत की जावेगीं। खुशी की बात है कि सीहोर से भी रंगमंच एवं शार्ट फिल्म सफलता की कहानी चयनित हुई हैं। इसका प्रदर्शन 22 मई को इण्डियन फिल्म महोत्सव में किया जायेगा। प्रदीप नागिया द्वारा निर्देशित इस शार्ट फिल्म की कहानों दो अनाथ बच्चों के जीवन पर आधारित है। किस तरह शिक्षा के माध्यम से उनके जीवन में परिर्वतन होता है। यह शार्ट फिल्म में दिखाया गया है। ज्ञातव्य है कि रंगमंच और टीवी कलाकर प्रदीप नागिया द्वारा अभिनित टीवी विज्ञापन सुदाना पशु आहार न्यूज चेनल ई टीवी न्यूज 18 पर चल रहा है। इस शार्ट फिल्म के निर्माण में डी.पी.सी. अनिल श्रीवास्तवओ.पी. शर्मामनोज बलभद्र एवं दीपक राठौर का विशेष योगदान रहा है।

कांग्रेस पर्यवेक्षक आए एकांत कमरे में बैठकर राय ली

आष्टा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त परिवेक्षक के रूप में विधायक निशांक जैन बासोदा द्वारा विधानसभा क्षेत्र आष्टा के लोगो से एवं क्षेत्रीय नेताओ से स्थानीय रेस्ट हाउस पर बैठक की बैठक की जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल सिंह भाटी ने बताया कि हमारे बीच में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के रूप निशांक जैन पधारे है हमे यह जेसा भी मार्ग दर्शन देंगे उसका हम पालन करेंगे इसके बाद निशांक जैन द्वारा अपने उदभोदन में कहा कि उम्मीदवार ज्यादा हो सकते है लेकिन जितना एक को है आप हम सब कांग्रेस को एक होकर चुनाव उम्मीदवार को लडाये ताकि हम चुनाव जीत सके। हमें टिकट तक लडाई रखना है इसके बाद हम आष्टा विधानसभा क्षेत्र निश्चित इस बाद जितने के लिए निशांक जैन द्वारा सभी कार्यकर्ताओ एंव नेताओ को मार्ग दर्शन दिया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमारसीसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रतन िंसह ठाकुरएआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुरजिला महिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुरशहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डूजिला पंचायत सदस्य गोपाल िंसह इंजीनियरअजीत िंसहपूर्व जनपद अध्यक्ष बापूलाल मालवीयनगरपालिका उपाध्यक्ष खालिद पठानजनपद उपाध्यक्ष सोभाल सिंह मुगलीपूर्व पार्षद भेया मियावरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर बैग विनित िंसगीसुनिल सैठीपाषदगण सुभाष नामदेवअनिल धनगरनरेन्द्र कुश्वाहआतु मौलानाघनश्याम जागडाठाकुर प्रसाद वर्माराजेन्द्र दरबारयुवक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र ठाकुरपूर्व पार्षद शाकुन्तला छाजेडगीताबाई दांगोलियापूर्व पार्षद इदरीस मंसूरीसनव्वर भाईचन्दर िंसह ठाकुरबनप िंसह पटेलडॉ.ओपी वर्माप्रेम पटारियाधर्म सिंह चौधरीसुनिल कैलियाजितेन्द्र आजादनेपाल िंसहमहेश भेंडीमेहरवान िंसह मूंदीखेउीआदि लोगो ने अपनी अपनी राय परिवेक्षक को एकांत कमरे में बैठकर राय दी।

बाल कवि बैरागी के निधन पर वैष्णव बेरागी समाज द्वारा श्रृद्धाजलि दी गई

आष्टा। अखिल भारतीय वैष्णव ब्रहमण सेवा संघ के संस्थापक एवं देश के जानेमाने प्रख्यात राष्ट्रीय कवि सहित्यकार समाज गौरव व पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन दादा श्री बाल कवि बैरागी जी का 13 मई 2018 को अकास्मीक निधन होने से समाज एवं सहित्य को अपूर्णीय क्षति हुई है। ऐसे समाज सेवी एवं साहित्य मनीषी स्वर्गीय श्री बैरागी जी के स्मृती में एक श्रृद्धांजली सभा का आयोजन श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा द्वारा राकेश बैरागी के निवासी पर शौक सभा श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए वैष्णव बैरागी समाज समिति आष्टा के अध्यक्ष कमल बैरागी ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दादा के विषयो में सभी को अवगत कराया कि साथ ही नगर अध्यक्ष बाल कृष्ण बैरागी ने भी श्रृद्धा सुमन अर्पित कर दादा के कार्यकाल के बारे में सभी को बताया। आदर्णिय दादा ने श्री ने किस तरह कठिनाई और गरीबी का सामना करते हुए समाज को और स्वयं को इस मुकाम तक पहुचाया। शोक सभा में वैष्णव बैरागी समाज के सर्वश्री डॉ आरडी वैष्णव कमल बैरागीराकेश बैरागीबाल कृष्ण बैरागीनिर्मल बैरागीसंतोष वैष्णवदुर्गादास बैरागीबालू बैरागीमनोहर बैरागीमहेश बेरागीअनिल बैरागीरविन्द्र वैष्णवआदि ने श्रृद्धांजलि दी।

भागवत कथा के प्रथम दिवस भक्ति का वर्णन

आष्टाः-महालक्ष्मी महिला मंडल द्धारा आयोजित भागवत सप्ताह के प्रथम दिवस संपूर्ण वातावरण भक्तिमय था श्रीमन्न नारायण राधे कृष्ण के संकीर्तन के साथ ज्ञान गंगा के रस से पूरा माहौल डूब गया इसके बाद मंत्रोच्चार के द्धारा आचार्य पं मनीष पाठक ने विधिविधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया तत्पष्चात व्यासपीठ पर विराजित कथावाचक नगरपुरोहित पं डॉ दीपेष पाठक का महालक्ष्मी महिला मंडल के द्धारा स्वागत किया गया इसके पष्चात पं पाठक द्धारा बताया ध्ुंधकारी के चरित्र पर प्रकाष डालते हुए कहा की आत्मसात कर ले तो जीवन से सारी उलझने समाप्त हो जाएगी कुंती की स्तुति को विस्तार पूर्वक समझाते हुए परिक्षित जन्म एंव शुकदेव आगमन की कथा सुनाई गौकर्ण के चरित्र का भी सुंदर वर्णन कर भक्तो को मंत्रमुग्ध किया पं पाठक ने बताया कि भगवान की लीला अपरम्पार है वह अपनी लीलाओ के द्धारा मनुष्य व देवताओ के धर्मानुसार आचरण करने के लिए प्रेरित करते है श्रीमदभागवत कथा के महत्तव को समझाते हुए कहा कि भागवत कथा मे जीवन का सारतत्व मौजूद है आवष्यकता हे निर्मल मन और स्थिन चित्त के साथ कथा के श्रवण करने की भागवत श्रवण से मनुष्य को परम आनंद की प्राप्ति होती है भागवत श्रवण से प्रेतयोनि से मुक्ति मिलती है चित्त की स्थिरता के साथ ही श्रीमद भागवत महापुराण कथा सुननी चाहिए भागवत श्रवण मनूष्य के सभी क्लेषो को दूर कर भक्ति की और अग्रसर करती है पं पाठक ने अच्छे और बुरे कर्मो की परीणिति को विस्तार से समझाते हुए आत्मदेव के धुंधकारी और गौमाता के पूत्र गोकर्ण के कर्मो के बारे मे विस्तार से वृतांत समझाया और धुंधकारी द्धारा एकाग्रता पूर्ण कथा श्रवण से प्रेतयोनि से मुक्ति बताई तो वही धुंधकारी की माता द्धारा संत प्रसाद का अनादर कर छल कपट से पुत्र प्राप्ति और उसके बुरे परिणाम को समझाया गया मनूष्य जब अच्छे कर्मो के लिए आगे बढता है तसे संपूर्ण सृष्टि की शक्ति समाहित मनूष्य के पीछे लग जाती है ठीक उसी प्रकार बुरे कर्मो के राह के दौरान संपूर्ण बुरी शक्तियॉ हमारे साथ हो जाती हे इस दौरान मनूष्य को निर्णय करना है कि वह किस राह पर चले निर्मल मन भक्ति के लिए जरुरी है पहले दिन भगवान के विराट रुप का वर्णन किया गया इसे सुन श्रद्धालू भाव विभोर हो गए इस अवसर पर अनेक धार्मिकजन एंव माताऐ बहने उपस्थित थी ं।           ं   

0 comments: