यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, May 8, 2018

सीएमओ को कमरे से बाहर नहीं निकलने देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज जबरिया कमरे में रोके रखा, कागजात फाडऩे की कोशिश की, गालियां बकते हुए दी जान से मारने की धमकी

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल 
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट 
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 8 May  2018

कल सूर्य उदय 5.44 सूर्य अस्त 6.53 अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 27  डिग्री सेल्सियस  

सीएमओ को कमरे से बाहर नहीं निकलने देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज  जबरिया कमरे में रोके रखा, कागजात फाडऩे की कोशिश की, गालियां बकते हुए दी जान से मारने की धमकी 


सीहोर। सीएमओ को कमरे से बाहर नहीं निकलने देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य पर आज जावर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नगर परिषद जावर के कार्यालय में आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनिट पर सीएमओ भूपेन्द्र सिंह अपने कक्ष में बैठकर कार्य कर रहे थे तभी नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेष वैद्य आए और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जबरिया कमरें रोक रखा, उन्हें जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने सीएमओ भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 353, 506, 342, 294 के अंर्तगत नगर पंचायत जावर अध्यक्ष शैलेष वैघ के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।  जावर थाना प्रभारी अवधेष प्रताप सिंह शेषा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। 

किसी को पता नहीं था कि बेटे का पहला बर्थ डे मना कर जा रहा वीर सैनिक अब कभी गांव नहीं लौटेगा

आष्टा के ग्राम सेवदा के वीर सैनिक राहुल जमालिया के निधन से शोक, कल आएगा शव पूरे सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार 

राजस्थान के सूरतगढ़ में हेलीपेड पर था कर्तव्य पर तैनात, ट्रेक्टर पलटने से गंभीर रुप से घायल जाबांज सैनिक दिल्ली अस्पताल में आठ दिन से भर्ती था 

सीहोर।  जाबांज वीर सैनिक राहुल जामलिया के दुखद निधन के समाचार से आष्टा तहसील के ग्राम सेवदा सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है कल उनका अंतिम संस्कार होगा, वीर सैनिक पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के अस्पताल में जिदंगी और मौत से संघर्ष करते हुए मौत से हार गया उनके शव को लेकर परिजन दिल्ली से रवाना हो चुके है। प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा तहसील के गांव सेवदा निवासी राहुल जामलिया आत्मज रमेश चन्द्र जामलिया राजस्थान के सूरतगढ़ में भारतीय सेना के इंजीनियर रेजीमेंट में पदस्थ था बताया जाता है कि 29 अप्रैल को उसके पिता के पास मोबाइल से सूचना मिली कि हेलीपेड पर ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पर तैनात राहुल जमालिया एक ट्रेक्टर पलट जाने से गंभीर रुप से घायल हो गया है जिस पर उसके पिता रमेश चन्द्र जामलिया, पत्नी बबली, एक साल को बेटा वेंदात ग्राम झालकी से उसके ससुर और ग्राम सेवदा से एक अन्य ग्रामीण के साथ जयपुर रवाना हुए जहां से हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां करीब एक सप्ताह से जिदंगी और मौत से संघर्ष करते हुए राहुल जामलिया कल रात मौत से हार गया आज सुबह ग्रामीणों को जैसे ही यह सूचना मिली वैसे ही शोक का वातावरण निर्मित हो गया। उसके परिजन शव को लेकर दिल्ली से रवाना हो गए है मंगलवार की सुबह 8 बजे उसका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी एक पखवाड़े पहले ही हो अपने बेटे वेदांत का जन्म दिन मनाने के लिए गांव आया था और उसके द्वारा नई कार भी खरीदी गई थी तब जाते समय किसी को पता नहीं था कि अबकी बार वो यूं गांव आएगा। परिवार में उसके  छोटा भाई राहुल, छोटी बहन है, उसके दादा काशीराम पर इस समाचार से मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा है पूरा गांव शोकाकुल है।  

जिला अभिभाषक संघ चुनाव में नहीं बन सकी निर्विरोध की स्थिति, सभी पदों के लिए होगा 15 मई को मतदान 

सचिव को छोड़ सभी पदों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष दो साल पहले केवल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुआ था मतदान

आमतौर पर निर्विरोध चुनी जाने वाली कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के लिए 17 अभिभाषक मैदान में 

सीहोर। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में निर्विरोध चुनाव की स्थिति नहीं बन सकी, नाम वापसी के बाद अब सभी पदों के लिए चुनाव होना तय हुआ है सचिव पद को छोडक़र सभी पदों के लिए त्रिकोणीय संघर्ष होगा, यहां तक की कार्यकारिणी के लिए भी मतदान ही होगा पन्द्रह पदों के लिए सत्रह अभिभाषक मैदान में है। मंगलवार की सुबह से ही अपने अपने समर्थकों के साथ अभिभाषक चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए नजर आए। जिला अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर पिछले एक सप्ताह से सरगर्मी चल रही है नाम वापसी तक किसी भी प्रकार से निर्विरोध की स्थिति नहीं बन सकी है यहां तक की कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी मतदान तय होना सुनिश्चित हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार  अध्यक्ष पद के लिए देवेन्द्र वर्मा, शरद जोशी, रविन्द्र कुमार भारद्वाज के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा जबकि सचिव पद के लिए बृजेन्द्र सिंह चंदेल, लखन सिंह परमार के बीच सीधा मुकाबला होगा। इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद के लिए ओपी चौरसिया, मनोज गौर, राजेश बैरागी, आजाद पाराशर, सह सचिव पद के लिए धर्मेन्द्र प्रजापति, संजय सिंह पटेल,  श्रवण कुमार वास्तवार कोषाध्यक्ष के लिए एचपी चक्रधर, शैलेन्द्र आर्य,सुनील बगबैया और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए राजेन्द्र कुमार ठाकुर, मनोज कुमार मालवीय, बरखा वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।  इसी तरह 15 सदस्यी कार्यकारिणी के लिए 17 अभिभाषक मैदान में शेष रह गए है जिनमें आनंद सिंह यादव, राजिन्दर सिंह लांबा, अनिल कुमार सक्सेना, दुर्गेश माहेश्वरी, उपेन्द्र सिंह ठाकुर, संतोष मालवीय, नारायण सिंह मेवाड़ा, मो. इरशाद खान, रंजना शर्मा, देवी सिंह मीणा, प्रेमनारायण बिरोलिया, कैलाश कुशवाह,  सुमन सिकरवार, अजय जैन, रेखा सक्सेना, रवीश कुमार सोनी, सुनील सिंह सिसौदिया शामिल है। नाम वापसी के अंतिम दिन उपाध्यक्ष पद से आनंद सिंह यादव, आसिफ खान, सह सचिव पद पर धर्मेन्द्र सिंह खोकर, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद यादव, भगवान सिंह राजपूत, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर शकेब वर्मा, राजेश बैरागी तथा कार्यकारिणी सदस्य पद से श्रीमती बरखा वर्मा ने अपना नामांकन वापस लिया है। इन सभी पदों के लिए 15 मई तक मतदान होगा।

कलेक्टर ने किया सीवन नदी का अवलोकन  नदी गहरीकरण के निर्देश सीवन नदी का अवलोकन कर चद्दर पुल स्टापडेम की जलग्रहण क्षमता को बढाने के लिए अधिकारियों एवं वरिष्ठ नगरवासियों से की चर्चा

नदी गहरीकरण में यहां निकले पत्थरों से नदी किनारे पिचिंग का कार्य करवाया जाए जिससे मिट्टी में कटाव की स्थिति निर्मित न हो

नदी में पानी जमा रहेगा तो नगरीय क्षेत्र में भूजल स्तर बना रहेगा नगर के हैण्डपंप, कुएं एवं बोर में पानी की कमी नही आएगी

सीहोर, 08 मई,2018  मंगलवार को नगर में पेयजल आपूर्ति की दिशा में युध्द स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री तरूणकुमार पिथोडे ने राजस्व एवं नपा अमले के साथ सीवन नदी का अवलोकन कर चद्दर पुल स्टापडेम की जलग्रहण क्षमता को बढाने के लिए अधिकारियों एवं वरिष्ठ नगरवासियों से विस्तृत चर्चा कर नदी गहरीकरण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह में पूर्ण करे गहरीकरण का कार्य। चद्दर पुल के पास नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बडे पैमाने पर नदी गहरीकरण का कार्य, जमा हुई मिट्टी को हटाने के साथ आरंभ कर दिया गया। श्री पिथोडे ने निर्देशित किया कि नदी गहरीकरण में तकनीकी सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए उन्होंने विभाग एवं नपा के इंजीनियर्स को गहरीकरण कार्य पर सतत निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरवासियों से भी आग्रह किया कि सीवन नदी को प्रदूषित होने से रोकने में अपना योगदान दें। इस मौके पर मौजूद नगर के वरिष्ठ नागरिकों से भी सुझाव लिए गए और उन्हें क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आशा जताई है कि यदि हमने इच्छानुरूप सीवन नदी का गहरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया तो नदी की जलग्रहण क्षमता काफी बढ जाएगी। नदी में पानी जमा रहेगा तो नगरीय क्षेत्र में भूजल स्तर बना रहेगा। नदी में पानी रहने से नगर के हैण्डपंप, कुएं एवं बोर में पानी की कमी नही आएगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नदी गहरीकरण में यहां निकले पत्थरों से नदी किनारे पिचिंग का कार्य करवाया जाए जिससे मिट्टी में कटाव की स्थिति निर्मित न हो। इस अवसर पर समाज सेवी श्री राममूर्ति शर्मा, श्री ओमदीप, श्री गोपाल सोनी, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, ईई पीडब्ल्यूडी श्री सतीश शर्मा, तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

लूट के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी, कट्टे के दम पर चार लोगों ने की थी वारदात 

प्रसिद्ध लेखक व्यंगकार समीर यादव होंगे सीहोर जिले के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित श्री यादव की पुस्तक व्हाट्सपिया रोमांस साहित्य जगत में पूरे चाव के साथ पढ़ी गई

जहरीला पदार्थ सेवन से किसान की मौत कर्ज के कारण लगाया मौत को गले 

सीहोर। ग्राम माजरकुई में जहरीला सेवन करने वाले एक ग्रामीण की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम माजरकुई निवासी 40 वर्षीय स्वरूप सिंह पिता बदामी लाल लोवंशी ने गत दिवस अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल होंशगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई । पारिवारिक सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मांजरकुई निवासी किसान स्वरूपसिह लोवशी ने कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया स्वरूप सिह लौवंशी के हिस्से मे तीन एकड़ जमीन है। जहां पर इन दिनों मूंग बोई गई है। लेकिन स्वरूपसिंह पर करीब 5 लाख रुपए से अधिक का कर्ज था। इससे वह पिछले कई दिनों से परेशान था। 40 वर्षीय स्वरूप पिता बदामीलाल को खेत में मूग लगा रखी है वो सुबह घर से खेत गया था। पड़ोसी ने देखा स्वरूपसिंह अचेत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ है। उन्होंने उसके भाई को फोन पर सूचना दी। किसी तरह परिजन उसे रेहटी लेकर पहुंचे। यहां से अचेत अवस्था में स्वरूपसिंह को परिजन होशंगाबाद लेकर गए। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि स्वरूपसिंह पर बैंक ऑफ इंडिया का 1 लाख रुपए, जिला सहकारिता सोसायटी का 29 हजार, लक्ष्मी स्व सहायता समूह का भी  50 हजार रुपए कर्ज था। इसके साथ ही उसने अभी एक ट्रैक्टर भी शो-रूम से उठाया था। जिसके लिए उसने साहूकारों से कर्ज लिया था। मृतक की छह बेटियां हैं।

दहेज हत्या का मामला दर्ज ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर कारण कर ली थी आत्महत्या 

सीहोर। ग्राम गुराड़ी निवासी एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांचोपरांत 03 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया हैं । जानकारी के अनुसार इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम गुराड़ी निवासी रामहेत उर्फ गोलू की 23 वर्षीय पत्नी की मृत्यु गत दिनों अज्ञात कारणों से अस्पताल इछावर में उपचार के दौरान हो गई थी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था जांच के दौरान पाया गया कि दुर्गाबाई को उसका पति रामहेत उर्फ गोलू , करण तथा गीताबाई द्वारा दहेज के लिये प्रताडि़त किया जाता था जिसके फलस्वरूप दुर्गा बाई ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं । 

अवैध शराब जप्त 

सीहोर। शाहगंज पुलिस ने सोमवार को ग्राम खेरी सिलगेना निवासी सुशील पिता महेश कुमार दरपाचे तथा नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम पांडागांव निवासी रामदास पिता जागेश्वर केवट,  सोनखेड़ी निवासी मनोहर पिता छन्नूलाल कोरकू को अवैध रूप से देशी शराब के आरोप में गिरफतार कर 60 क्वार्टर शराब बरामद की हैं । पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

16 वर्षीय किशोरी हुई लापता

सीहोर। गोपालपुर थाना अन्तर्गत ग्राम चिचाली निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ग्राम मंजाखेड़ी से बिना बताये घर से कही चली गई । परिजनों को संदेह हैं कि ग्राम गुलरपुरा का मनोहर गोंड का लडक़ा किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया हैं । पुलिस ने मामला कायम कर किशोरी को खोजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं । 

8 वर्षीय बालिका लापता 
सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत कस्बा सीहोर निवासी एक 8 वर्षीय बालिका बिना बताये घर से कही चली गई । पुलिस ने मामला कायम कर बालिका को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया हैं ।   

अज्ञात डीजे वाहन ने टक्कर मारी 

सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत कलार मोहल्ला कस्बा सीहोर में एक अज्ञाज डीजे के चालक ने 29 अप्रैल की रात लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर रिवर्स किया, जिसमें कस्बा निवासी गगन चौकसे पिता नवल किशोर को पैर में चोटे आई । 

अज्ञात बुलेरो की टक्कर से युवक की मौत

सीहोर। स्थानीय देवनगर कालोनी निवासी एक युवक की अज्ञात बुलेरो की टक्कर से मौत हो गई । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं । जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के देवनगर कालोनी निवासी दपीक पिता पर्वत सिंह मेवाडा 21 वर्ष की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमसी-7859 में सोमवार की रात सीहोर बिलकिसगंज मार्ग पर मुकेश राय के खेत के समीप अज्ञात बुलेरो चालक ने टक्कर मार दी जिसमें दीपक मेवाड़ा की मौत हो गई । 

बाइक ने टक्कर मारी 

सीहोर। दोराहा थाना अन्तर्गत चैनपुरा के पास अहमदपुर रोड पर अनियंत्रित गति से आ रहे बिना नम्बर के बाइक चालक ने सोमवार की शाम संजू पिता रामदयाल मीणा (23) निवासी कादराबादउ हाल- महुआखेड़ा की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें संजू को चोटें आई । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं । 

आटो ने खड़ी बस में टक्कर मारी 

सीहोर। आष्टा थाना अन्तर्गत ग्रराम निपानया बस स्टैण्ड के समीप आटो क्रमांक एमपी-42-आर-0794 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर रविवार की रात खड़ी बस में टक्कर मार दी जिसमें आंनद उर्फ राज (28) फ्रीगंज(शुजालपुर) को चोटें आई । पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं । 

सडक़ दुर्घटना में घायल की मौत 

सीहोर। ग्राम लसूडिय़ा में सडक़ दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार मण्डी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम लसूडिय़ा लाखा निवासी 25 वर्षीय राजेन्द्र पिता जगदीश मालवीय को सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घयल होने के कारण अस्पताल सीहोर उपचार हेतु लाया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई । 

पुरानी रंजिश पर फर्सी मारा 

सीहोर। दोराहा थाना अन्तर्गत पुरानी रंजिश पर एक व्यक्ति के साथ उसी ग्राम के एक व्यक्ति ने फर्सी मारकर चोट पहुंचाई हैं । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं । जानकारी के अनुसार मनोज पिता शिवनारायण मीना(23) निवासी मानपुरा के साथ उसी ग्राम के दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण मीणा ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर फर्सी से प्रहार कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी । 

सटोरिया गिरफ्तार 

सीहोर। बुदनी पुलिस ने मंगलवार को ग्राम उंचाखेड़ा निवासी हरिप्रसाद पिता हुकुम सिंह कीर को उसकी गुमठी से अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफतार कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

बिजली घर चौराहे से शुगर फेक्ट्री चौराहे तक सीवेज कार्य के चलते चौक नाली सफाई की मांग 

सीहोर। पूर्व पार्षद रामचन्दर पटेल ने बताया कि बिजली घर चौराहे से शुगर फैक्टरी चौराहे तक सीवेज के तहत सडक़ निर्माण हुआ है जिसके चलते आस-पास की नालियों में मट्टी जमा होने से नाली का निकास रुक गया है। जिसके कारण मच्छर और नालियों की बदबु से नागरिक परेशान है। रामचन्दर ने नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांग की है कि गरमी के समय नागरिकों को पीने का पानी उपलबध कराया जाकर  साफ-सफाई प्रबंध किया जावे। 

हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतीक 53 वाँ उर्स संपन्न देर रात तक चला कव्वाली का मुकाबला हजारों लोगों ने उर्स में शामिल होकर मांगी देश की एकता की दुआऐं

सीहोर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत दुल्हाबादशाह उर्स कमेटी के तत्वाधान में स्थानीय हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह पर आज दिनांक 7  मई को उर्स के समापन दिवस पर हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत दुल्हाबादशाह की पवित्र दरगाह पर आज उर्स व कव्वाली प्रोग्राम में सुप्रसिद्ध कव्वाल हलीम ताज जबलपुर, मेहबूब मोहसीन सीहोर ने अपना कलाम पेश किया। उन्होने अपनी कव्वाली से हजारों की संख्या में उपस्थित हिन्दु व मुस्लिम भाईयों का दिल जीत लिया। उर्स कमेटी एवं अध्यक्ष रिजवान पठान द्वारा सीहोर थाना प्रभारी अजय नायर, मण्डी थाना प्रभारी श्री प्रदीप गुर्जर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष फजल कुरेशी, भाजपा नेता आफताब खान, पार्षद मांगीलाल मालवीय, पं.महेश दुबे, रमेश राठौर, शंकरलाल शर्मा का साफा बांधकर हारफूल माला पहनाकर स्वागत किया। उर्स कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पठान ने तीन दिवसीय उर्स के आयोजन में अपना योगदान दिये जाने पर सभी नगर वासियों विशेष तौर से सीहोर नगर पालिका, विद्युत मण्डल, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार माना है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से उर्स कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान, यामिन बिजली, बिलाल, ताहिब, शब्बु बाबा, मेहफूज बंटी, पार्षद मांगीलाल मालवीय, पं.महेश दुबे, रमेश राठौर, पुरुषोत्तम मीणा, शंकरलाल शर्मा रईस मंत्री, अबरार, बबलू, सोनू, राकेश, दुर्गा, गफ्फार अंसार, फजल कुरेशी पूर्व नपा उपाध्यक्ष, मुस्तफा उसैन, तनवीर भाई बन्दु वाले, हूसेन अली जेकी, आफताब पठान, मांगीलाल मालवीय सहित हजारें संख्या में हिन्दु मिस्लिम भाईयों ने उर्स में शामिल होकर देश एकता की मिसाल पेश करते हुए दरगाह पर जाकर देश की एकता और समृद्धि की दुआऐं मांगी।

राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ ने किया आशा कार्यकर्ताओं की मांगो समर्थन

सीहोर। राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ सीहोर यूनिट द्वारा आज आशा कार्यकर्ताओं को उनके धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया गया तथा धरना स्थल पर संबोधित किया गया। ज्ञात हो कि आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विगत तीन दिनों से गांधी गार्डन के समक्ष धरने पर बैठी है। धरना स्थल पर संबोधित करतेे हुए  राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती चांद किरण धुर्वे तथा प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रेमलता शैल ने  कहा कि जितनी प्रोत्साहन राशि आशा उषा बहनों को स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दी जाती है वह उंट के मुंह मे जीरा के बराबर है अतएव उनका वेतन निर्धारित कर उन्हें 18 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर मांगों के समर्थन में एक समर्थन पत्र भी आशा उषा संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता राठौर को मूलनिवासी महिला संघ की ओर से सौंपा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की पदाधिकारी श्रीमती आशा परमार,तब्बसूम बानो,कुमारी दीपा मालवीय,ज्योति मालवीय,कुमारी बसकन्या मेवाडा,माया मेवाडा,कुमारी टीना वर्मा,कुमार शिवकन्या मेवाडा सहित धरना स्थल पर आशा उषा संघ की जिले भर की बहने बडी संख्या में उपस्थित थी।

नहीं की प्रशासन ने कंपनी पर सख्ती  कलेक्ट्रेट पहुंचे मायूस सर्वेयर 

सीहोर। युवाओं से रोजगार छीनकर बेरोजगार करने वाली एसी इन्फाटेक कंपनी पर प्रशासन ने अबतक कोई सख्त कार्रवाई नही की है। कंपनी से निकाले गए मायूस सर्वोकर्ता मंगलवार को कलेट्रेट पहुंचे । बेरोजगार हुए सर्वेकर्ताओं ने कंपनी के द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र और कंपनी के एक वर्षीय करार से कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े को अवगत कराया।  जिले में सौभाग्य योजना के तहत कंपनी को सर्वे कार्य का ठेका मिला है जिस के लिए कंपनी ने पांच दिसंबर को एक वर्ष के करार पर सैकड़ों युवा बेरोजगारों को सर्वे कार्य के लिए रखा था सर्वेयरों के द्वारा मुक्त बिजली कनेक् शन देने के लिए पात्र लोगों को चिन्हित करना था लेकिन कंपनी ने कार्य पूर्ण होने के पूर्व हीं सर्वेयरों को कार्य मुक्त कर दिया। सर्वेयर सुरेंद्र प्रताप, राहुल ठाकुर, संजय चौधरी सहित अन्य ने कंपनी पर कार्यवाई करने और सौभाग्य योजना का कार्य जिले में पूर्ण कराने की मांग की है। 


 महिला कांग्रेस की बैठक कल म.प्र. महिला कांग्रेस संगठन प्रभारी सुश्री मोनिका के भव्य स्वागत की अपील

सीहो। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन दिनंाक 9 मई 2018 को दिन बुधवार समय 12 बजे रखा गया। जिसमें राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं म.प्र. महिला कांग्रेस संगठन प्रभारी सुश्री मोनिका मल्होत्रा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव सज्जन वर्मा एंव म.प्र. महिला कांगे्रस की अध्यक्ष श्रीमति मांडवी चौहान एवं म.प्र. कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्रीमति आभा सिंह की उपस्थिति में बैठक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला कांग्रेस संगठन एवं आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जावेंगी। आप सभी से कांग्रेस महिला कार्यकर्ता एवं सभी युवक कांग्रेस एन एस यू आई कार्यकर्ताओ एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों से अपील है कि जिला कांग्रेस कार्यालय में अपने साथियों सहित पधारें।

एक माह से लापता बालिका का पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई सुराग

सीहोर। ग्राम लसूडिय़ाखास के कृषक राजेन्द्र महेश्वरी ने आज दिनांक 8 मई 2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री शिवानी का दिनांक 5 मई 2018 की रात्रि में पवन अपहरण कर कही अज्ञात स्थान पर ले गया। जिसकी रिपोर्ट दिनांक 06/04/2018 को मण्डी थाना सीहोर में कराई गई, इसके बाद दिनांक 13/04/2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीहोर में आवेदन दिया गया, दिनांक 26/04/2018 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भोपाल एवं मुख्मंत्री निवास पर भी आवेदन दिया गया है, परन्तु अभी तक मेरी पुत्री का कहीं कोई पता नहीं चला है और नाही आरोपी को ढुंढा जा रहा है। 
श्यामपुर में चल रही भव्य रामकथा में दूसरे दिवस उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसेलाव श्री राम कथा एक पावन नदी है जो मानव के भीतरी सत्य को प्रकाशित करती है-सुश्री वर्षा देवी

सीहोर। श्यामपुर के चौपड़ा वाले श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में कथा वाचक सुश्री वर्षा देवी द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा के  दूसरे दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथि जसपाल सिंह अरेारा द्वारा भगवान श्री राम की भव्य आरती की एवं जनमानस के सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर श्रद्धा व भाव के साथ श्रीरामकथा का श्रवण किया। ज्ञातव्य हो कि सुश्री वर्षादेवी द्वारा पिछले वर्ष श्यामपुर में जसपाल अरोरा मित्रमण्डली द्वारा आयोजित रामकथा श्रीराम जन्मोत्सव से प्रारंभ होकर रामवनवास तक सात दिवसीय का श्रवण किया था, इस वर्ष उन्हीं श्रीमुख से कथा प्रारंभ करते हुए उन्होने भगवान श्रीराम के वनवास उपरांत केवट प्रसंग पर कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान राम को जब 14 साल का वनवास मिला तो वह सभी सुख त्याग कर माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास पर चले गए। सरयू नदी पार करने के लिए भगवान राम केवट की नाव में बैठे। भगवान का नाव में बैठना केवट के पिछले जन्म के पुण्य कर्म होंगे, जिसका फल उसको इस जन्म में मिला। इसलिए मनुष्य का सदैव अच्छे कर्म करना चाहिए। क्योंकि अच्छे और बुरे कर्म का फल मनुष्य का हमेशा मिलता है।  उन्होंने आगे कहा कि लोग पूछते हैं कि राम के वनवास जाने के पीछे भी भगवान की लीला थी। क्योंकि उनको राक्षसों का वध करने के साथ समाज को सही दिशा देनी थी। जिसका परिणाम यह है कि आज भी राम के नाम को लोग जप रहे हैं। वहीं राम का एक बार नाम जपने से जीवन तर जाता है। लेकिन कलयुग में ऐसा नहीं हो रहा है। इसका मुख्य कारण भाव है, अगर सच्चे मन और विश्वास के साथ राम का नाम कोई जपता है तो उसका जीवन जरूर सफल होगा। इसलिए कहा जाता है कि राम का नाम प्रेमभाव से जपोगे तो भगवान की कृपा जरूर रहेगी। इस बार रामकथा के अवसर पर आयोजकों द्वारा महिलओं के लिये अलग बैठने एवं पीने के पानी के साथ ही वातानुकुलित पाण्डाल की उचित व्यवस्था की गई है। कथा श्रवण में भगवान राम के जयकारे लगते ही पुरा पाण्डाल गुंजायमान हो गया। आरती के पश्चात श्यामपुर सरपंच श्रीमति सुशीला-लक्ष्मीनारायण पाटीदार के द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया। आज की कथा में मुख्यमरुप अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित धर्मावलंबियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, सुरेश पाटीदार, महेन्द्र पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, सुनील, संयज, छगनलाल, रामबाबू मास्टर, सतीष, सुनील माता वाले, संदीप, जितेन्द्र, ज्ञानसिंह बिछिया, हेमराज कादराबाद, बाबूलाल पटेल बिछिया, नरहरसिंह बिछिया, प्रेमनारयण बैरागढख़ुमान, रामस्वरुप सिराड़ी, राधेश्याम बैरागढ़ खुमान, मांगीलाल, नारायण सिंह, हरिदास, भगतसिंह, एल्कारसिंह, ओमप्रकाश सोठी, अवधनारयण सोठी, महेश श्यामपुर, हजारीलाल श्यामपुर, सीताराम सोठी, फूलसिंह मीणा सोठी, दशरथ सिंह कुंलास, राजवीर सिंह तिनोनिया, विश्राम सिंह सिराड़ी, हेमसिंह सेमरादंागी, कैलाश दौराहा, मुंशीलाल, शंकरलाल शर्मा, जितेन्द्र साहू, पुरुषोत्तम मीणा, तिलक खाती, गगन कलमोर, दौराहा सहित हजारो महिला पुरुषों ने कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कृ तार्थ किया।

भाजपा नगर मण्डल सीहोर  की आवश्यक बैठक कल सुन्दर गार्डन में
सीहोर। भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि भाजपा नगर मण्डल की एक कामकाजी बैठक नगर के सुन्दर गार्डन में दिनांक 9 मई 2018 को दिनांक बुधवार को शाम 6 बजें रखी गई है। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा एवं दिनांक  14 मई को होने वाले पंचायत चलो अभियान के सम्बंध में विचार किया जाएगा। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक में प्रमुख रूप से नगर मे निवासरत् जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, नगर मण्डल के पदाधिकारी, पालक संयोजक, मोर्चा प्रकोष्ठो के जिलाध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, बूथ प्रभारी  एवं भाजपा के समस्त जन प्रतिनिधिगण, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील की है। 

करंज खेड़ा के ग्रामीण नहीं करेंगे मतदान ग्रामीणों को पांच साल से घुमा रहे अफसर जनप्रतिनिधि भी देते रहे आश्वासन  अबतक नहीं करा पाए क्षतिग्रस्त डेम को दुरूस्त 

सीहेार। श्यामपुर तहसील स्थित करंज खेड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल आंदोलन कर आगामी विधानसभा चुनावों के बाहिष्कार की घोषणा कर दी। ग्रामीण बीते पांच सालों से क्षतिग्रस्त डेम को दुरूस्त करने की मांग कर रहे है। समस्या का निराकरण अबतक नहीं कर जलसंसाधन विभाग के अफसर केवल ग्रामीणों को घुमा ही रहे है। यहीं नहीं जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को आश्वासन हीं दिया है इधर प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी सड़क के मध्य पुल भी नहीं बनाया गया है जिस से परेशान होकर ग्रामीणों ने मतदान नहीं कर विरोध जताने का निर्णय लिया है।  ग्राम के हेम सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष १२ में स्टाप डेम क्षतिग्रस्त हो गया था जिस का पानी गांव की प्रमुख सड़क तक पहुंच गया था। कीचड़ यूक्त सड़क से बारिश के दौरान स्कूली बच्चों सहित आमजनों का पैदल चलना भी दुष्वार हो जाता है। डेम में बारिश का पानी भी नहीं ठहरता है जिस कारण पांच सौ एकड़ कृषि भूमि के लिए पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने सासंद अलोक संजर, विधायक सुदेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया है ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिरकारियों से भी कई बार गुहार लगाई है लेकिन कोई भी सुनने को तेैयार नहीं है। जिस कारण हताश होकर ग्रामीणों ने चुनावों का बहिष्कार करने का पत्र कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े को दिया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन प्रदर्शन में शामिल थे। 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न

सीहोर। मंगलवार, दिनांक 8 मई 2018 श्री आलोक संजर सांसद भोपाल संसदीय क्षेत्र एवं सह अध्यक्ष दिशा की  अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में ऐजेण्डा के अनुसार विभागों के कार्यों की समीक्षा की गईमाननीय अध्यक्ष द्वारा गत् बैठक दिनांक 12.9.17 की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन पर म.प्र.वि.वि.कं.के अधीक्षण यंत्री को विद्युत पोल खड़े करने हेतु गड्डों में सीमेंट कांक्रिट डाले जाने के निर्देश दिये गये तथा कृषकों के खेतों में स्थित एलटी लाईन के तार खीचने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में पेयजल की समस्या को देखते हुए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बोर खनन, निजी स्त्रोतों से जल प्रदाय एवं बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को चालू करने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष महोदय ने सौभाग्य योजनान्तर्गत शत्प्रतिशत विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने एवं उपभोक्ताओं के यहां शतप्रतिशत मीटर लगाये जाने के निर्देश दिये। जिले के ऐसे चिकित्सालयों एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों जहां डॉक्टरों की संख्या पदों के विपरीत कम है, पर पास के चिकित्सालयों से सप्ताह में दो दिवस डॉक्टरों की ड्यूटी आवश्यक रुप से लगाये जाने के निर्देश दिये गये। डॉक्टरों के अनुपस्थित पाये जाने पर ऐसे डॉक्टरों को सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये गये। ग्राम बिलकिसगंज में पोस्ट मार्टम कक्ष शीघ्र निर्माण करने हेतु भी निर्देश दिये गये। इस पर सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम कक्ष स्वीकृत हो चुका है। उज्जवला योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को शीघ्र गैस कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश भी माननीय सांसद द्वारा दिये गये। आवारा पशुओं की रोकथाम एवं गायों की मृत्यु उपरांत उन्हें उठाने हेतु संसाधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था हेतु शासकीय भूमि के आवंटन पर भी चर्चा की गई। वर्ष 2018-19 मे उपार्जन केन्द्रों पर कृषकों के उपज की तोल सही तरिके से हो इसके सम्बंध में भी निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्यनगर पालिका अधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा की अनुपस्थिति पर सांसद महोदय द्वारा कड़ी आपत्ति ली गई। इनको कारण बताओं सूचना पत्र जारी करके स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग सीहोर के बिना सूचना अनुपस्थित रिने पर कलेक्टर द्वारा अप्रशन्नता व्यक्त की गई। माननीय सदस्यों द्वारा अध्यक्ष को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा बताया गया कि निरंतर भू जल स्तर गिरने से भी कई हेण्डपम्प बंद हो गये हैं, पानी की समस्या से निपटने हेतु पानी के अपव्यय को रोकने के लिये जनजागृति लाना आवश्यक होने के साथ ही जस स्त्रोतों का संरक्षण भी बहुत जरुरी है। खाचरोद से सिद्दकगंज एवं भाऊखेड़ी से अमलाह तक सडक़ों के  अत्यधिक खराब होने की जानकारी मिलने पर उन्होने कहा कि इनकी शीघ्र मरम्मत अथवा नवीन योजना पीएमजीएसवाई फेस-3 आदि में शामिल करके नव निर्माण की कार्यवाही की जावे।  बैठक में श्री रंजीत सिंह गुणवान विधायक आष्टा, श्री शैलेन्द्र पटेल विधायक इछावर, श्रीमति उर्मिला मरेठा अध्यक्ष जिला पंचायत एवं समिति के सदस्यगण और कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, सीइओ जिला पंचायत डॉ.कैदार सिंह सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

शिप्रा एक्सप्रेस( हावड़ा इंदौर )ट्रेन का स्टॉपेज सीहोर करने हेतु ज्ञापन सौंपा  

सीहोर। आज दिनांक 8 मई मंगलवार शिप्रा एक्सप्रेस हावड़ा इंदौर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज सीहोर करने हेतु जैन समाज अध्यक्ष इंजीनियर श्री अजय कुमार जैन के नेतृत्व में एवम जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सीताराम यादव की अगवाही में जैन समाज द्वारा भोपाल क्षेत्र के सांसद श्री आलोक संजर जी को सीहोर स्टॉपेज करने हेतु अनेकों जैन समाज के बंधुओं द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें निवेदन किया गया कि उक्त ट्रेन का स्टॉपेज सीहोर नगर में हो ताकि जैन समाज के यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने हेतु भोपाल स्टेशन पहुंचने में जो असुविधा होती है उस से बचा जा सके जैसा कि पूर्व से विदित है की उक्त ट्रेन जैन धर्म के तीर्थ श्री सम्मेद शिखर के साथ साथ हिंदू धर्म के तीर्थ क्षेत्र मेहर बोधगया इलाहाबाद होते हुए पारसनाथ स्टेशन पहुंचती है जैन समाज के निवेदन पर सांसद द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उपरोक्त ट्रेन का स्टापेज सीहोर करने हेतु माननीय रेल मंत्री भारत सरकार को अनुशंसा कर कार्यवाही की जाएगी और हर हाल में ट्रेन का स्टॉपेज सीहोर किया जाएगा ज्ञापन देते समय समाज के वरिष्ठ श्री विमल कुमार जैन  पत्रकार ,डॉ पंकज ,डीके जैन, शील कुमार ,सुनील लीलेहरिया ,आदित्य,अजय ज्योति बुक स्टाल, प्रतीक ,राहुल ,हर्ष ,रोनक ,अचल,महिला मंडल से श्रीमती विमला देवी आदि अनेक लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सीहोर विधानसभा क्षेत्र की दो माध्यमिक शालाओं का हाईस्कूल और एक हाईस्कूल का हायर सकेंडरी में उन्नयन विधायक श्री सुदेश राय की पहल का असर


सीहोर । विधायक श्री सुदेश राय के विशेष प्रयासों से सीहोर विधानसभा के तीन स्कूलों का उन्नयन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई इस सौगात से क्षेत्र में हर्ष है। इसमें दो मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल और एक हाई स्कूल को हायर सेकेण्ड्री स्कूल बनाया जा रहा है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और विधायक श्री सुदेश राय का आभार माना है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र में शासकीय माध्यमिक शाला कादमपुर को हाईस्कूल, माध्यमिक शाल बरखेड़ादेवा को हाईस्कूल, और शासकीय हाईस्कूल चरनाल को हायर सेकेन्डरी स्कूल में उन्नयन किया गया है। इससे इन गांवों के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और विधायक श्री सुदेश राय का आभार माना है। विगत लगभग डेढ़ दशक से मध्यप्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने सरकार द्वारा प्रतिवर्ष नए हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडी स्कूल खोले जाते रहे हैं। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्कूल शिक्षा की उपलब्धता हेतु गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक संख्या में शालाओं का उन्नयन किया गया है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र सीहोर की शालाओं का उन्नयन कराने हेतु विधायक सुदेश राय  द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मांग की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सीहोर विधानसभा क्षेत्र के तीन स्कूलों को उन्न्यन कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई है। इससे कई शालाओं का शिक्षा में सुधार होगा और बच्चों को दूर न जाकर अपने क्षेत्र में अच्छी शिक्षा मिल जाएगी। शासकीय माध्यमिक शाला कादमपुर  और  माध्यमिक शाल बरखेड़ादेवा माध्यमिक शाला थी अब हाईस्कूल हो गई है।  इसी प्रकार शासकीय हाईस्कूल चरनाल को हायर सेकेंडरी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सीहोर के अंतर्गत तीन स्कूलो का उन्नयन शासन द्वारा किया गया है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री सुदेश राय द्वारा उक्त शालाओं के उन्नयन हेतु मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों से सतत मांग की जा रही थी। विधानसभा में भी अपने प्रश्नों के माध्यम से यह मांग रखी जा चुकी थी। विधायक मीडिया प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर ने बताया कि विधायक श्री राय की मांग पर शासन द्वारा कार्यवाही करते हुये स्कूलों का उन्नयन किया गया है। जिससें ग्राम के बच्चों को ग्राम में ही हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर की शिक्षा का लाभ प्राप्त होगा, पूर्व भी क्षेत्र की कई शालाओं का उन्नयन हुआ है। 

रोला के पात्र गरीबों को नहीं मिल रहा लाभ  सूची से छूटे गांव के कई नाम

सीहेार। ग्राम पंचायत रोला के पात्र अनुसुचित जाति वर्ग के ग्रामीणों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिस कारण गरीब तबके के अनेक परिवार झोपडिय़ों में रहने के लिए विवश हो रहे है। ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच कर सरपंच सुरेश चक्रवति के नेतृत्च मेें कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े को ज्ञापन देकर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।  लाड़कुई मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार आज आदिवासी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका कार्यक्रम के तहत वन विकास निगम अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में लघु वनोपज सहकारी समिति लाडकुई द्वारा क्षेत्र के 07 ग्राम झाली, भिलाई, सिवनीया,भूराखेडा, मोगराखेडा,  टीकामोड, मरियाडो के 759 संग्राहको को जूते, चप्पल, पानी की बॉटल व साड़ी का वितरण किया। इस मौके पर गुरु जी द्वारा अपने संबोधन में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में क्षेत्र के ग्रामीणों को बताया।

मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा ग्राम दुपाडिय़ा दांगी नहीं जा सकती है जननी सुरक्षा गाड़ी 

सीहोर। ग्राम दुपाडिय़ा दांगी सड़क के अभाव में सुविधाओं को तरस रहा है, गांव मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा है खेतों  की मेड़ के पास गुजरी पंगदंड़ी सड़क के चलते आग लगने पर फायर बिग्रेड और प्रसुताओं की गंभीर स्थिति में जननी सुरक्षा गाड़ी भी गांव तक नहीं पहुंचती है। ग्रामीण बमुश्किल बीमार बृद्धों को अस्पताल तक लेकर जा पाते है गांव के बच्चे भी बारिश के दिनों पडोसी गांव में स्थित स्कूल में नहीं जा पाते है।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को परेशानियों से अवगत कराया है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लिए बीते दो सालों से सड़क स्वीकृत है लेकिन बनाई नहीं जा रहीं है। गांव में पहुंचने के लिए चारों तरफ से पर्याप्त चोड़ा रास्ता नहीं है जिस कारण वर्षो से दिक्कत भोग रहे है। शहरी क्षेत्र में अनाज सब्जी सहित अन्य सामग्री लाने ले जाने में भी परेशानियों से गुजरना होता है। ग्रामीणों ने कहा की अगर प्रशासन गांव में पहुंचकर पर्याप्त सड़क के लिए जमीन का सीमाकंन नहीं करता है तो चक्का जाम और भूख हड़ताल जैसे प्रदर्शन के लिए विवश होना होगा। गांव के सुदान सिंह, भारत, प्रहलाद, इंदर सिंह, मुकेश, भूरालाल, धन सिंह, महेश, मोहन सिंह कैलाश मीणा, रमेश, कुमेर सिंह, लक्ष्मण , गजराज, भेरों सिह, फूल सिंह , हजारी लाल ने प्रशासन से सड़क उपलब्ध कराने की मांग की है। 


म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्य  वीरसिंह चौहान 14 को सीहोर आएंगे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ चारों विभागीय योजनाओं पर चर्चा कर उनसे सुझाव प्राप्त करेंगे 

सीहोर, 08 मई,2018  म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री वीरसिंह चौहान 14 मई, 2018 को सीहोर आएंगे तथा अधिकारियों के साथ 14 एवं 15 मई को बैठक कर चर्चा करेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार सदस्य श्री वीरसिंह चौहान 14 मई को प्रात: 10 सीहोर सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा प्रात: 11 से दोपहर 12.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ चारों विभागीय योजनाओं पर चर्चा कर उनसे सुझाव प्राप्त करेंगे। वे दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में क्षेत्रीय नागरिकों एवं सीहोर नगरपालिका परिषद के वार्ड पार्षदों तथा एनजीओ (अशासकीय संस्था) के साथ योजनाओं के बारे में उनकी शिकायत एवं सुझाव प्राप्त करेंगे। वे अपरान्ह 2.15 से 3.15 बजे तक जिले की ग्राम पंचायतों से आये सरपंचों से चर्चा करेंगे तथा 3.15 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ पावर पाईट प्रेजेन्टेशन के व्दारा विभागीय योजनाओं की जानकारी का प्रस्तुतीकरण एवं समीक्षा करेंगे। वे रात्रि विश्राम सीहोर में करेंगे। दूसरे दिन 15 मई को सदस्य श्री वीरसिंह चौहान सुबह 9.30 बजे से सीहोर जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण एवं हितग्राहियों / परिवारों के पालकों से चर्चा करें तथा सायं 5 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा के हितग्राहियों के सूची एनआईसी पर भेजने के निर्देश

सीहोर, 08 मई,2018  प्रभारी अधिकारी (धर्मस्व) सीहोर व्दारा जिले के के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं समस्त मुख्य नगरपालिका / नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप निर्धारित तीर्थ यात्रा एवं निर्धारित तिथि को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक यात्रा की (आईआरसीटी सी) व्दारा निर्धारित तिथि से दो दिवस पूर्व जाने वाले हितग्राहियों की सूची निर्धारित प्रपत्र पर कार्यालय कलेक्टर सीहोर की डीएम मेल आईडी (एनआईसी) में निर्धारित दिनांक तक अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। निर्धारित दिनांक के बाद प्राप्त होने वाली सूचियों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

पेंशनर्स स्वाभिमान, न्याय रथ यात्रा बुदनी से 21 मई को 
सीहोर। जन अदालत में पीडि़त एवं अक्रोशित पेंशनर मुख्य मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र बुदनी से जनता की अदालत में रथ यात्रा प्रांरभ होगी। प्रात: 9 बजे माँ नर्मदा के पावन तट बांद्राभान से रथ यात्रा बुदनी, सलकनपुर, रेहटी, नसरूल्लागंज, लाडक़ुई, इछावर, होती हुई। सीहोर के गांधी पार्क (तहसील चौराहा) पहुंचेंगी। 

अग्नि मंथन कर छोड़ी गई आहुतियां     
                         
सीहोर।  ग्राम खामलिया में यज्ञकर्ता चरणआनंद गिरि महाराज के सानिध्य में  21 कुंडआत्मक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है| मंगलवार को आचार्य  सिंगाराम तिवारी  पुजारी  सत्यनारायण दास व अरुण गुरु की उपस्थिति में अग्नि मंथन कर अग्नि प्रज्जवलित की गई और फिर अग्नि को यज्ञकुंड में स्थापित कर आहूतियां छोड़ी गई| आयोजन की जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि 13 मई रविवार को श्रीराम भक्त हनुमानजी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा  नवीन मंदिर परिसर में की जाएगी| और महाआरती के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगाl ग्रामवासियों ब आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम में पधार कर अपनी सहभागिता प्रदान करें| श्रीराम कथावाचक दीक्षा देवी द्वारा प्रतिदिन 12 बजे से कथा का वाचन किया जा रहा है| मंगलवार को कथावाचक दीक्षा देवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की| सत्य से बढ़कर कोई तपस्या नहीं है सत्य ही पूरी सृष्टि का आधार है इसलिए भगवान का एक नाम सत्य भी है| बिना सत्य के इस सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है  पृथ्वी पर  सत्य विद्यमान है  इसीलिए इस भूमि की पूजा देवता और ऋषि मुनि करते हैं| जब-जब इस भूमि पर सत्य कम हुआ है तब तब भगवान नारायण ने प्रकट होकर सत्य की रक्षा की| इसलिए प्रत्येक मनुष्य को सत्य को धारण करना चाहिए और हमें अपने आचार और विचार में सत्य का प्रयोग करना चाहिए|  त्रेता युग में भी भगवान श्रीराम ने सत्य का अनुसरण किया है और हमें यह सीख दी है कि विपत्ति में सदैव  सत्य रूपी भगवान नारायण ही हमारे साथ होते हैं|  आयोजन समिति  द्वारा कार्यक्रम को लेकर भव्य रुप से तैयारियां की है तथा कार्यक्रम स्थल पर पेयजल ब ठहरने की व्यवस्था भक्तों के लिए की गई है|

16 मई को महाराज सिंधिया करेंगे यात्रा का समापन
सीहोर। जिले के सीहोर विधान सभा क्षेत्र में अबकी बार कांग्रेस द्वार-द्वार किसान स्वाभिमान यात्रा का समापन आगामी 16 मई को मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया श्यामपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय के परिसर में समापन करेंगे। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दामोदर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार कांग्रेस द्वार-द्वार किसान स्वाभिमान यात्रा की शुरूआत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टांडा से गत वर्ष 20 दिसंबर को की गई थी। पहले चरण का 20 दिसंबर से 21 जनवरी तक चला, इसके बाद मध्यप्रदेश में हुए उप चुनाव के कारण यात्रा का दूसरा चरण नौ मार्च से किया गया। अब आगामी 16 मई को मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्यामपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय के परिसर में समापन करेंगे। श्री राय ने बताया कि अबकी बार कांग्रेस द्वार-द्वार किसान स्वाभिमान यात्रा शहर सहित सीहोर विधान सभा के दूर-दराज के इलाकों में पहुंची और ग्रामीण और क्षेत्रवासियों ने यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों ने क्षेत्रवार समस्याओं को लेकर आंदोलन भी किया। 

हड़ताल का दूसरा दिन आशाओं की हड़ताल का भेंट चढा आयुष्मान भारत सर्वे  जिले में बंद हुई परिवार एवं जन्म मृत्यु की गणना आशाओं उषाओं ने महंगाई को लेकर भी बोला हल्ला 

सीहोर। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया आयुष्मान भारत सर्वे जिले में आशा उषाओं और सहयोगिनियों की हड़ताल की भेंट चड़ गया है आयुष्मान भारत के तहत होने वाला परिवार एवं जन्म मृत्यु का सर्वे कार्य बंद हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान भारत सर्वे के आकड़े प्रदेश कार्यालय को नहीं भेज पा रहे है तो इधर ग्रामीण अंचलों में आशा उषा और सहयोगिनियों से जुड़ी सुविधाए पूरी तरह ठप हो गई है जिस से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में है। हालात एैसे है की  विभाग वैकाल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पा रहा है। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को गांधी पार्क के पास तहसील चौराहा पर आशा उषा और सहयोगिनियों ने महंगाई को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। आशा उषा और सहयोगिनियों ने हाथों में तख्तियां रख कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण अंचलों में हड़ताल का व्यापक असर मंगलवार को भी देखा गया। प्रसुताओं को समुचित मदद नहीं मिल सर्की जिस कारण प्रसूताओं सहित परिजनो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  एकता यूनियन सीटू की जिला सह संयोजिका अंतिम पंवार ने सरकार हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं करती है तो लम्बे आंदोलन के तहत चुनावों में भी आशा उषा एवं आशा सहयोगिनियों अपनी ताकत दिखा कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफास करेंगी। जिला संयोजिका ममता राठौर ने कहा कि सरकार ने भीषण महंगाई से जनता को बदहाल कर दिया है। इसी प्रकार आशाओं को बिना वेतन के काम लेकर बेगारी और भीषण शोषण किया जा रहा है। जिस अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आशा  कार्यकर्ता मीना राठौर, सरिता कुशवाहा,गोमतीबैरागी ने कहा कि लम्बे समय से मिशन को विभाग में परिवर्तित कर सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम वेतन १८ हजार करने सहित सरकारी कर्मचारी को मिली वाली सभी सुविधाएं प्रदान करने की मांग के लिए हम संघर्ष कर रहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारी जयज मांगों को पूरा करने को तैयार नहीं है। प्रदर्शन में सीमा माहेशवरी, स्मिता, सविता, राजमणी, सीमा, शांति, रामवति सुखवति, स्मिता, लता धुर्वे, वसु, बिनीता, मीरा, ममता, पदमनी, नीता, रेखा यादव, मीना राठौर मीना मालवीय, पिंकी कुशवाहा, सुलोचना, बबली, शीला, रजनी राठौर कुंता, अयोध्या, कुसुम भारती, सुमन, सुनीता वर्मा, रेशम बागवान, लाड़कुवंर, सुनीता ताम्रकार, लक्ष्मी राजपूत, गोमती बैरागी, मीना राठौर, भारती राठौर सरीता  ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, भूरिया दांगी, सोभाना नामदेव, कुशुम गुर्जर चंद्रकला, रचना, निर्मिला मनीषा बैरागी, सीमा, सुलोचना, ज्योति, साधना, सुनीता, सोनम, संतोषी, सुनीता, रेखा, सोना दुबे साधना, रीना, सोनम, राधिका, हेमा, बविता,संतोषी ममता राठौर शीला, रानी, माधूरी, सहित बड़ी संख्या में आशा उषा और आशा सहयोगिनियों शामिल थी। 

छतरी में हजारों श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण 

सीहोर। मंगलवार को छतरी में आयोजित नवकुंडआत्मक श्रीराम महायज्ञ में  यज्ञाचार्य दुर्गा प्रसाद शास्त्री राकेश शास्त्री सीताराम शास्त्री कथा वाचक बृजेश पाराशर की उपस्थिति में  महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं आरती की गई| आयोजन की जानकारी देते हुए पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि  मंगलवार को सर्वप्रथम नवीन मंदिर परिसर में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना ब मंगल आरती की गईl कार्यक्रम के अंतिम दिवस  आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और प्रसादी ग्रहण की| ग्रामीणों द्वारा महायज्ञ में उपस्थित साधु संतों ब ब्राह्मणों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया| श्रीराम कथा में कथावाचक बृजेश पाराशर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कथा के सुनने मात्र से ही मनुष्य के दुख दूर हो जाते हैं  और मनुष्य को आनंद की प्राप्ति होती है। सुख और दुख जीवन के दो पहिए हैं जो कि मनुष्य के जीवन में निरंतर आते-जाते रहते हैंl हमें कभी भी सुख में अहंकार नहीं करना चाहिए। और यह सदैव याद रखना चाहिए कि  हमारे पास जो धन वैभव समृद्धि है वह सब प्रभु की कृपा से मिली है। साथ ही हमें विपत्ति के समय घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जिस प्रकार से  मनुष्य की जिंदगी में सुख  आता है। ठीक उसी प्रकार हमें  अपने पूर्व जन्म  वर्तमान जीवन में किए गए बुरे कामों की वजह से  विपत्ति का सामना करना पड़ता है। हमें विपत्ति के समय ईश्वर में अटूट विश्वास रखना चाहिए और भगवान से  क्षमा याचना कर अपनी गलतियों की माफी मांगना चाहिए। ऐसा करने से भगवान अपने भक्तों की हर पीड़ा को हर लेते हैं। और उनके जीवन में सुख समृद्धि प्रदान कर आनंद कर देते हैं। इसलिए मनुष्य को संसारिक मोहमाया में  ईश्वर को सदैव याद रखना चाहिए और  और भगवान का  नाम निरंतर जप करते रहना चाहिए। 

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन  किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है भाजपा सरकार-शैलेन्द्र पटेल

सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में चने के लिए बनाए गए खरीदी सेंटरों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं, किसानों की फजीहत और भावांतर सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों और कांग्रेसजनों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि भाजपा ने किसानों से तरह-तरह के झूठे वायदे करके वोट हथिया लिए और सत्ता में आते ही किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन बन गई है। भाजपा की मंशा किसानों एवं कमजोर वर्ग का अधिक से अधिक शोषण करके कम से कम सुविधाएं देने की है। जिसके कारण खरीदी सेंटरों पर खुले आम किसानों के साथ शोषण हो रहा है और सत्ता के नशे में डूबे प्रदेश के सत्तासीन नेता ध्यान नहीं दे रहे है। हर रोज खरीदी सेंटर में किसानों को परेशान किया जा रहा है।  बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसजनों ने सौंपा ज्ञापन मंगलवार को दोपहर बारह बजे जिले की किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे किसानों और कांग्रेसजनों ने इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विदिशा लोकसभा के उपाध्यक्ष बृजेश पटेल ने बताया कि  खरीद केंद्र की जा रही चना खरीदी में किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी समय पर खरीदी शुरू होने तो कभी सैंपल के नाम पर चने को घटिया बताकर खरीदी से बाहर करने से किसान परेशान बने हुए हैं।  सर्वेयर द्वारा सैंपल के नाम चना को फेल-पास करने में जमकर धांधली की जा रही है। पैसे देने वाले किसानों का घटिया क्वालिटी का चना भी पास हो जाता है और जो किसान पैसे नहीं देते हैं उनके अच्छी क्वालिटी के चना को भी घटिया बताकर फेल कर दिया जाता है। भावांतर का भुगतान किसानों को नहीं मिल रहा किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण किसान पाई-पाई का मोहताज हो रहा है। किसानों को खाद बीज और अन्य खरीदी करना है, लेकिन उसकी जेब में पैसा नहीं होने के कारण किसानों को परेशानियां आ रही है। इन तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक श्री पटेल के नेतृत्व में किसानों और कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ओम वर्मा, जफरलाला, गुलाब बाई शमीम भाई इरफान बेल्डर सीहोर ग्रामीण अध्यक्ष मनोज पटेल मांगीलाल परमार राधेश्याम परमार शंकर लाल आजाद सिंह गुर्जर ईश्वर सिंह चौहान लखन पटेल बाबूलाल जाट आनंद कटारिया भूरा यादव राजीव गुजराती मनीष कटारिया घनश्याम मीणा शंकर पटेल रघुनंदन वर्मा राधेश्याम सेठ संतोष गुर्जर बने सिंह मेवाडा गजराज सिंह वर्मा अनिल सिंह रवि ठाकुर अनुभव सेन भोला राम त्यागी बहादुर कहिरी विवेक राठौर तुलसी राठौर राजू राजपूत चेतन शर्मा देवेंद्र पटेल राहुल जलोदिया गोपाल जलोदिया यश यादव विकास राजपूत अक्षय परमार अवनीश ठाकुर देवकरण जनपद पंकज शर्मा जीवन गोर सचिन पटेल दिनेश चौहान इंदर सिंह मेवाडा जय सिंह अनीश खान बाबू खान शरीफ खान फहीम भाई पर्वत सिंह सहित सैकड़ों किसान और कांग्रेस जन मौजूद थे

पैट्रोल डीजल के रेट में भारी कटौती की मांग कर जनता को राहत देने की मांग की है माकपा ने अखिल भारतीय विरोध दिवस के तहत बाल बिहार में किया प्रदर्शन

सीहोर। स्थानीय बाल विहार मैदान में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अखिल भारतीय विरोध दिवस के तहत पेट्रोल डीजल के दामों में भारी कटौती की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी कर विरोध किया । उपस्थित माकपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड राजीव कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्दीय सरकार पूरी तरह यू टर्न ले चुकी है अब इसे जनहित का कोई भी ध्यान नहीं रहा । देश को बेचने पर उतारू हैं । सत्ता से पूर्व खूब पेट्रोल मूल्य बढने पर इन्होंने ढोंगी प्रदर्शन किये और अब जनता को मूल्य बढोतरी से लूटा जा रहा है । भाजपा सत्ता में आने के बाद पैट्रोलियम पदार्थों पर १०५ प्रतिशत की बढोत्तरी कर चुकी है । पेट्रोल पर प्रति लीटर ४७ एवं डीजल पर ३८ रूपये टैक्स बसूला जा रहा है जो पूरी तरह लूट है । इस लूट से धन्ना सेठों को सरकार उपक्रत कर रही है । जबकि मूल्य में कटौती कर जनता को रहात दी जा सकती है । माकपा सरकार द्वारा भारी भरकम टैक्स वसूली का जोरदार विरोध करते हुए इसमे भारी कटौती कर जनता को तत्काल राहत पहुॅंचाये । संबोधन से पूर्व माकपा कार्यकर्ताओं केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गणेश राम अस्थे, ओम प्रकाश भारती, नारायण सिंह प्रजापति, संजय लुनिया,प्रेम वर्मा, देवराज मालवीय, सुसमेन बैरागी, अरविंद सिलोरिया, मनोहर सूर्यवंशी, लक्ष्मण सिंह, अर्जुन, गेंदालाल मालवीय, देवकरण, राजेश पुष्पद, जीवन, मोहन मालवीय सहित भारी संख्या में आम नागरकि मौजूद थे ।

नगर के अधिवक्तागण व जिला बनाओ संघर्ष समिति ने आष्टा तहसील को जिला बनाने हेतु सौंपा ज्ञापन

आष्टा। नगर के अधिवक्तागण व जिला बनाओ संघर्ष समिति ने आज 8 मई 2018 को राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम आष्टा को जिला मुख्यालय बनाने की मांग के संदर्भ में एक ज्ञापन एसडीओपी राजुरंजन पांडे को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्तागणो द्वारा बताया गया कि आष्टा नगर एक विकसित नगर है इसके आसपाल लगभग 7 तहसील 50 किलोमीटर के दायरे मे आती है, जिसमें इच्छावर, 32 कालापीपल 35, जावर 22, कन्नौद 40, अं. बडोदिया 30, पोलाय 40 कि.मी. की दूरी पर स्थित है एवं वही भविष्य में सिद्धीकगंज 30 कि.मी. को भी तहसील का दर्जा प्राप्त हो सकता है।  आष्टा सभी तहसीलो से 50 कि.मी. की परीधी में स्थित है जहां पर उक्त तहसीलो के नागरिक, किसानगण फसलो की खरिदी बिक्री करने व व्यवासाय की दृष्टी से नियमित आते हे। क्योकि आष्टा आवागमन की स्थिति से कम दूरी पर स्थित है। अगर आष्टा को जिला मुख्यालय का दर्जा प्राप्त हो जाता है तो उक्त तहसीलो के नागरिको को कर्म खर्चे में अधिक सूविधाए प्राप्त हो जाएगी एवं शासन की योजनाओ को लाभ भी काफी अच्छे तरिके से प्राप्त कर सकते है वही शासन की भी योजना है कि सुलभ न्याय ओर सुलभ प्रशासन प्रदान किया जाए। वर्तमान में उक्त तहसील के लोग 100 से 150 कि.मी. की दूरी की यात्रा कर जा कर सूविधाऐ प्राप्त करते है जिसमें कि काफी असुविधाए होती हे। आष्टा नगर एवं तसहील से शासन को अधिक राजस्व एवं अधिकतम आय प्राप्त होती रही है इसलिए क्षेत्र के लोगो को जिले की सुविधा देकर अनुग्रहित किया जावे। आष्टा को जिला बनाए जाने हेतु नगर में शासकीय भूमि की भी बाहुलता है जहां जिला कार्यालय एवं अन्य व्यवस्थाएं करना भी सरल होगा।  आज ज्ञापन सौंपने वालो में प्रहलादसिंह खडी, महेन्द्र भूतिया संयोजक जिला बनाओ समिति, विजेन्द्रसिंह ठाकुर अध्यक्ष अधिवक्त संघ, नगीन जैन एडव्होकेट, द्वारका प्रसाद मेवाडा, अनिता यादव, राजाराम परमार, कुलदीप शर्मा, विक्रम चामसी, एल.एल.खंडारे, कुलदीपसिंह ठाकुर, नरेन्द्र धाकड, सीताराम परमार, रामेश्वर धनगर, जितेन्द्र दुबे, देवकरण धनवाल, विक्रमसिंह मकवाना, बाबूलाल परमाल, प्रेमसिंह पेरवाल, सुनील कचनेरिया, तोषनारायण भूतिया, जेपी शर्मा, रमेश नागलिया, मुकेश वर्मा, नरेन्द्र धाकड आदि अनेक लोग उपस्थित थे। 

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्याक मोर्चा सीहोर जिले के कार्यकारिणी एवं मण्डल अध्यक्ष की घोषणा

आष्टा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्याक मोर्चा सीहोर जिले के कार्यकारिणी एवं मण्डल अध्यक्ष की घोषणा भाजपा के प्रदेश मंत्री रघुनाथ  सिंह भाटी जिला अध्यक्ष सीतराम यादव के अनुशंसा पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनव्वर पटेल की सहमति एवं जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला खान ने आष्टा के हाफिज हबीब खान उर्फ बब्बन भाई को जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। बब्बन भाई कि नियुक्ति पर उन्हे जिले व नगर के जनप्रतिनिधियो ने बधाई दी जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा,  जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष आफताब खान, विधायक रंजीत सिंह गुणवान, जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल मंडी अध्यक्ष धरम सिंह आर्य,  प्रदेश कार्यकरीणी सदस्य ललित नागोरी, मार्केटींग सोसाईटी के अध्यक्ष कृपाल िंसह पटाडा, मुकेश बडजातिया, गजराज सिंह पटेल, देवी सिंह परमार, कालू भटट, बाबूलाल मालवीय पार्षद, सलीम ठेकेदार,  डॉ. सलीम खान,  पूर्व पार्षद अनवर हुसैन, भूरू भाई पार्षद, धनरूपमल जेन, पंकज यादव, भगवत मेवाडा, शाहरूख कुरैशी, असलम खान, शकिल भाई, सहित कई लोगो ने बधाई दी।

वेद प्रचार मंण्डल आष्टा, संगीतमय वैदिक संतसंग एवं श्रीराम कथा जो श्री मानस भवन आष्टा में हो रही है का द्वितीय दिवस

आष्टा। यज्ञ के ब्रहमा के रूप में प्रसिद्ध भजनोप्रदेशिका एवं वैद विदूशी सुश्री अंजली आर्या करनाल हरियाणा द्वारा प्रातः 8 बजे स्वयं अपने मार्ग दर्शन में यज्ञ करवाया। तथा बतलाया कि यज्ञ करते रहना चाहिये और अग्नि सभी देवताओ का मुख है। यज्ञ हवन सतसंग आदि ने बिना बुलाये भी चले जाना चाहिये। इसमें हमारा ही हित है। जनेऊ का महत्व समझाया कि बच्चा गर्भ में भी नाल जनेऊ की तरह बाय कंधे पर ही रखता है। दोपहर के सतसंग में बतलाया कि सतसंग त्याग व तप की शिक्षा देता है। एक प्यारा सा भजन बातो ही बातो में बीते रे उमारिया, ओ मेरे मन, तुझे होश न आया। बडा मार्मिक भजन सुनाया साथ ही उद्देशहीन व्यक्ति तो दिनो को काटते है परंतु जीवन में उद्देश्य होना चाहिये सील मर्यादा राम जैसी हो। ठंग से जीना ही जीवन है ढोग से जीना तो केवल उम्र का ढोना है। मर्यादा सील यदि विदवान में न हो तो कोई बात नही। लेकिन विद्वान यदि सीलवंत न हो तो निन्दा का पात्र बन जाता है जैसे आजकल के चर्चित बाबा लोग। दीदी ने बीच में बताया कि किसी ने महर्शीदयानंद सरस्वती जी से प्रश्न किया की आप को कभी मन में काम आया? तब दयानंन्द जी ने जो उत्तर दिया वह प्रशसनीय है कि शायद आया होगा परंतु में अपने कार्य में इतना व्यस्थ रहा कि काम चला गया होगा। वास्तव में ब्रहमचर्य जीवन जीना तलवार की धार पर चलने के बाराबर है। जो दयानंन्द जी से सीखे।  राम कथा तो सदाचार व चरित्र को ढुडने का काम है दीदी ने कहा कि सीता राम सीता राम सीता राम कहीये जाही वीधि रहे राम, ताहे विधी रहीये इस पर जोर दिया। आज दान दाताओ ने भी दिल से दान दिया तथा इस कार्यक्रम में दीदी का सम्मान प्रेम नारायण गोस्वामी, मोहन लाल अजनोदिया, प्रकाश सोनी, प्रहलाद सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक राघुनाथ सिंह मालवीय, कुमेर िंसह मिटठूपूरा, सिद्धूलाल भगत जी मेहतवाडा, श्रीराम झाला, फूल सिंह जी, साराफा एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश सोनी उर्फ गोल भाई, मात्र शक्तियो में भगवती बाई खण्डेलवाल श्रीमति सुमन गुप्ता, उर्मिला धारवाँ, अंशिका गुप्ता व अन्य तथा इस कार्यक्रम में आष्टा नगर के व कुरावर हरनावदा भवरी कला मैना, जसमत, कजलास, मेहतवाडा, कोठरी, खजूरिया कासम,  खाटसूर, तथा आसपास के अन्य धर्म प्रेमी जन उपस्थित थे। 

शिव शक्ति यज्ञ की पूर्ण आहूति में मालवा के संत कमल किशोर नागर का आगमन

आष्टा। गुरू ग्र्राम बडलिया हकिमाबाद में सात दिवसीय शिव शक्ति यज्ञ की पूर्ण अहूति एवं मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठता प्रसादी के दिन मालवा के संत कमल किशोर नागर ने भी ग्राम के गुरू महाराज मंदिर प्रागण में नागर जी ने संसार को एक जैल रूपी कारागार बताया। इंसान को इंसान की तरष्णाओ के बारे में भी बताया एवं लोगो से धर्म के प्रति हमेशा जागरूक रहने को कहा। नौ जवान पीढी को हमेशा सभी का आदर सदकार शहन शक्ति के बारे में बताया। यज्ञ की पूर्ण अहूति एवं भगवन शंकर जी के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठता गुरूमहाराज मंदिर में एवं इलाई माता मंदिर में माता जी की स्थापना बडली वाली माता के मंदिर में हनुमान मंदिर में गणेश और पार्वति जी की स्थापना एवं राम मंदिर सहित चारो मंदिरो पर कलश स्थापित किये गए। गाजो बाजो के साथ पूरे गॉव में प्रभात रेली निकाली गई। यज्ञ सम्पन्न पुरूषोत्तम जी शर्मा एवं उज्जैन की मण्डलीय व गॉव के ब्रहमणो द्वारा सम्पन्न कराया। कमल किशोर नागर जी के प्रवचन के बाद गुरू महाराज समिति गुरूग्राम बडलिया निवासी के लोगो ने भंडारे के रूप में सभी लोगो को प्रेम पुर्वक भोजन प्रसादी कराई गई। आयोजक गुरू महाराज आयोजक समिति गुरूग्राम बडलिया हकिमाबाद। 

भाजपा पार्षद आरिफ पहलवान के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

सीहोर। प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सनब्बर पटेल द्वारा सीहोर जिले की कार्यकारिणी को मंजूरी देते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला खान ने भाजपा के वार्ड क्र. 33 के पार्षद आरिफ पहलवान को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनका हार फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आरिफ पहलवान ने अपने स्वागत उपरांत कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों के साथ सम्मान का व्यवहार करती है। हमारी केन्द्र व राज्य सरकारें सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ कर रही है। आरिफ पहलवान का स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से भाजपा पार्षद पप्पु यादव, भाजपा वरिष्ठनेता मोहसीन बेग, इरशाद पहलवान, साजिद भाई, नसीम भाई, हसीम, अकरम, इकबाल पहलवान, शेरु भाई, मौलाना साहब, हमीद उल्लाह, मेहफूज बंटी, पुरुषोत्तम मीणा, शंकर शर्मा, विन्नी अरोरा, अभिषेक ठाकुर, विशाल जोशी, गोलू मेवाड़ा आदि शामिल हैं।

0 comments: