खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 27 June 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 27 June 2018
कल सूर्य उदय 5.38 सूर्य अस्त 7.11 अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग के
अनुसार कल बारिश की संभावना दिन में एक या दो बौछारें और तूफान कल रात में कभी-कभी
बारिश और एक तूफान
सात साल तक पति
पत्नी के रुप में रहने के बाद दूसरे से शादी करने की कोशिश करने वाले युवक को 10
वर्ष का सश्रम कारावास और 2 लाख रुपए का अर्थदंड
वादे से मुकरने के
बाद युवती ने कराई थी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज तीन बार कराया था गर्भपात, बलात्कार और गर्भपात कराने के दोषी युवक को दोनों धाराओं
में एक- एक लाख रुपए का अर्थदंड
सीहोर। सात साल तक
पति पत्नी के रुप में रहने के बाद दूसरे से शादी करने की कोशिश में जुटे युवक को
बलात्कार और तीन बार गर्भपात कराने को दोषी पाते हुए तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश
श्रीएके सिंह द्वारा दस वर्ष का कारावास और दो लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया
है। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक रेखा चौरसिया द्वारा पैरवी की गई।
अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय आराकश मोहल्लागंज निवासी युवती अपनी बड़ी
बहन के यहां आने जाने वाले युवक आराकश मोहल्लागंज निवासी ही 22 वर्षीय रवि
प्रजापति के संपर्क में आई और इनमें जान पहचान हो गई जिस पर 2 मई 2010 से उसने गंज
में ही दिनेश शर्मा का मकान किराए पर दिला दिया, यही पर यह दोनों
पति पत्नी के रुप में रहने लगे जब जब युवती द्वारा रवि प्रजापति से शादी की बाद की
गई तब तब उसने कर्जा होने की बात बताते हुए विवाह प्रस्ताव यह कहकर टाल दिया कि
कर्जा समाप्त हो जाने के बाद वो उससे विवाह रचाएगा इस दौरान शारीरिक सम्बंध
स्थापित हो जाने के दौरान युवती तीन बार गर्भवती भी हो गई जिसका तीनों बार युवक ने
गर्भपात करा दिया, शादी की जिद करने पर युवक ने युवती के घर
आना जाना बंद कर दिया जब उसे पता चला कि वो तो आष्टा में किसी अन्य युवती के साथ
सगाई करने की तैयारी कर रहा है तो युवती द्वारा कोतवाली पहुंच कर 2 मई 2010 से
लेकर 5 जुलाई 2017 तक उसके साथ हुए दैहिक शोषण और तीन बार कराए गए गर्भपात की
रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी रवि प्रजापति के
खिलाफ भादवि की धारा 376/2 एन और भादवि की धारा 313 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण
कायम करते हुए चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री
एके सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी युवक रवि प्रजापति पर भादवि की
धारा 376/2 एन और भादवि की धारा 313 का आरोप दोष सिद्व पाते हुए भादवि की धारा
376/2 एन में 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 लाख रुपए का अर्थदंड और भादवि की धारा
313 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
अर्थदंड न भरने के स्थिति में छह छह माह का अतिरिक्त कारावास पृथक से भुगताए जाने
के आदेश दिए गए। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक रेखा चौरसिया द्वारा पैरवी
की गई।
प्रेमी ने नहीं
उठाया था मोबाइल, इसलिए लगा ली थी फांसी सुसाइड नोट के आधार पर प्रेमी पर
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज
सीहोर। प्रेमी
द्वारा मोबाइल नहीं उठाया जाना किशोरी को इतना बुरा लगा कि उसने फांसी लगा ली, सुसाइड नोट
के आधार पर प्रेमी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण रेहटी पुलिस ने
दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी थाना अन्तर्गत ग्राम चकल्दी
में रहने वाली एक युवती ने गत 6 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले
में मर्ग कायम कर जांच करने के उपरांत काटाफोड़ (देवास) निवासी मीतेश पिता
राधेश्याम जायसवाल के विरूद्ध भादवि. की धारा 306 के तहत मामला कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतिका मीतेश जायसवाल से प्रेम करती थी उसके द्वारा
घटना दिनांक को मोबाइल लगाया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से वो मोबाइल नहीं उठा
सका मोबाइल नहीं उठाने का उसको इतना गहर असर हुआ कि उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन
लीला समाप्त कर ली। मरने के पहले उसके द्वारा सुसाइड नोट छोड़ा गया था जिसमें इस
बात का हवाला दिया गया था, जबकि प्रेमी ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त उसने फोन लगाया
था वह उस वक्त खेत पर ट्रेक्टर चला रहा था।
मंगलवार को सीहोर
जिले में सबसे अधिक जावर में 4.2 इंच बारिश हुई और सबसे कम नसरुल्लागंज में तीन
एमएम बारिश हुई जिले में औसत बारिश 27.2 एमएम रिकार्ड की गई पिछले साल इस दिन 30
एमएम बारिश हुई थी तब नसरुल्लागंज में सबसे अधिक 82 एमएम बारिश हुई थी
मंगलवार सुबह 8
बजे से बुधवार की सुबह 8 बजे की स्थिति सीहोर में 14.3 एमएम, श्यामपुर में 22.2 एमएम, आष्टा में 34.2
एमएम, जावर में 105 एमएम, इछावर में 9 एमएम, नसरुल्लागंज में 3 एमएम, बुदनी में 16 एमएम, रेहटी में 14 एमएम बारिश हुई
पिछले साल और इस
साल वर्षा की स्थिति लगभग बराबर चल रही है 27 जून सुबह 8 बजे तक सीहोर जिले में
कुल औसत वर्षा 5.86 इंच वर्षा रिकार्ड हो चुकी है, गत वर्ष आज की
स्थिति में 5.57 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी
गत वर्ष सीहोर में
161.4 एमएम, श्यामपुर में 118.5 एमएम, आष्टा में 114 एमएम, जावर में 131.3
एमएम, इछावर में 151 एमएम, नसरुल्लागंज में
216 एमएम , बुदनी में 108 एमएम, रेहटी में 115
एमएम बारिश हुई थी
आकाशीय बिजली
गिरने से ग्रामीण की मौत खेत पर काम करने के दौरान गिरी बिजली
सीहोर। आकाशीय
बिजली गिरने से एक इक्कीस वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर
जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिद्विकगंज थानान्र्तगत
ग्राम भगतपुरा निवासी 21 वर्षीय विष्णु बंजारा आत्मज नारायण सिंह बंजारा कल शाम को
अपने खेत पर स्थित कुए पर खेती का काम कर रहा था तभी गरज के साथ बिजली उस पर गिरी
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया
है।
अवैध रूप से रेत कर
परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही 6 गिरफतार इछावर पुलिस ने दिवड़िया जोड़ के
पास और गोपालपुर पुलिस ने रानीपुरा चौराहा के पास की कार्रवाई
सीहोर। पुलिस ने
अवैध रुप से रेत का परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस से
मिली जानकारी अनुसार इछावर थाना पुलिस ने बीती रात्रि में इछावर-नसरूल्लागंज रोड
दिवड़िया जोड़ इछावर के पास से सीहोर निवासी ज्ञानसिंह मेवाड़ा आत्मज राम सिंह
मेवाड़ा, भूरे खॉ आत्मज लाल मोहम्मद निवासी अलीपुर आष्टा, अनीस खॉ आत्मज नासीर खॉ निवासी मक्सी, न्यू हाईवा बिना नम्बर का मालिक, वाहन क्रमांक एमपी-09-एचएच-1590 का मालिक, वाहन क्रमांक एमपी-04-एचई-3114 का मालिक एवं लक्ष्मीनारायण
गुर्जर निवासी झालावाड़ा, संतोष नायक निवासी
पांगरा खाती, डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-1824 का चालक, डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-1824 का मालिक, वाहन क्रमांक एमपी-04-एचई-1078 का चालक एवं मालिक तथा
ट्राला क्रमांक आरजे-09-जीडी-5157 का मालिक, डम्फर क्रमांक
एमपी-37-जीए-2009 का मालिक के विरूद्ध अवैध रूप से रेत चोरी करते पाये जाने पर
थाना इछावर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 188, 109, 379, 34 भादवि. एवं
प्रीवेन्स ऑफ डैमेज पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 1984 की धारा 3 के तहत कार्यवाही करते
हुये दो प्रकरण पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया
जहॉ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं । प्रकरण में सात वाहन जप्त
किये गये हैं । गोपालपुर पुलिस ने रानीपुरा चौराहा के पास से बीती रात को ट्रक
क्रमांक एमपी-09-एचएच-9031 के चालक राहुल निवासी करोदिया नागझिरी उज्जैन, ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएच-6053 का चालक, ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचजी-2411 का चालक, ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएच-8953 का चालक को अवैध रूप से रेत
उत्खन्न कर चोरी कर ले जाते पाये जाने पर थाना गोपालपुर में अपराध क्रमांक 379,188
भादवि. सार्वजनिक सम्पत्ति अधि. निवारण की धारा 3/4 के तहत कार्यवाही करते हुये एक
आरोपी राहुल को गिरफतार चार वाहन जप्त
किये हैं ।
अड़ीबाजी का मामला
दर्ज रास्ता रोककर रुपयों की मांग करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी
सीहोर। पुलिस ने
एक युवक अडीबाजी का मामला कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। गोपालपुर थाना
अन्तर्गत गत दिवस रात्रि में पप्पू के घर के सामने ग्राम छीपानेर में रानीपुरा
निवासी राकेश आत्मज दिनेश केवट 25 वर्ष के साथ ग्राम छीपानेर निवासी संजीव राजपूत
आत्मज चिमन द्वारा रास्ता रोककर एक हजार रूपये की मांग कर अड़ीबाजी की तथा गाली
गलोच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । राकेश की रिपोर्ट पर गोपालपुर पुलिस
ने भादवि. धारा 294, 323, 327, 341, 506 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं
।
अवैध शराब जप्त
सीहोर। आष्टा पुलिस ने महाकाली होटल आष्टा से गत
दिवस शाम को भीमपुरा आष्टा निवासी विनोद पिता शिवचरण मालवीय 30 साल एवं रेहटी पुलिस ने नकटी तलाई बस स्टैण्ड से गत
दिवस शाम को नकटी तलाई निवासी राजेश शर्मा पिता श्रीराम शर्मा 32 साल को अवैध देशी
मदिरा 35 क्वाटर सहित रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
शस्त्रधारी
गिरफतार
सीहोर। जावर पुलिस
ने सार्वजनिक स्थान पर खटकेदार चाकू लेकर धूमते पाये जाने पर नाईपुरा जावर निवासी
मदन पिता देवी सिंह मालवीय को रंगे हाथों गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
की हैं ।
अलग अलग हादसों
में छह घायल
सीहोर। रेहटी
पुलिस ने मठ्ठागांव चबूतरे के सामने गत 24 जून की दोपहर को बाइक क्रमांक
एमपी-04-एमएक्स-2511 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक
क्रमांक एमपी-37-एमएन-7864 में टक्कर मारकर घायल कर दिया । जावर पुलिस ने भानाखेड़ी
मेहतवाड़ा रोड के पास 6 जून की दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी-04-एनएफ-6775 के चालक
मंगल सिंह निवासी भानाखेड़ी ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक
क्रमांक एमपी-37-एमए-1088 में टक्कर मार दी जिससे पंकज परमार निवासी भानाखेड़ी घायल
हो गया ।बुदनी अन्तर्गत एनएच-69 रोड मिडघाट बुदनी के पास आज दोपहर को बस क्रमांक
एमपी-41-पी-0954 के चालक ने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रूपनगर पंजाब
निवासी नसीब सिंह आ. गुरूचरण सिंह की गाड़ी क्रमांक बीबी-32-बीसी-0706 में टक्कर
मार दी जिससे वाहन के पीछे खड़ी गाड़ी फाचुर्नर क्षतिग्रस्त हो गई ।
इलाज के दौरान ग्रामीण
की मौत
सीहोर। इलाज के
दौरान एक पचास वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई है। नसरूल्लागंज थाना अन्तर्गत गत 31
मई की दोपहर को भादाकुई निवासी धूम सिंह कालूराम मीणा उम्र 50 साल को बीमारी के
चलते चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
संस्कृति एवं
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा और विधायक सुदेश राय ने अग्रवाल ट्रेडर्स सीमेंट
शोरुम का मंडी में शुभारंभ किया
सीहोर। संस्कृति
एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा के साथ विधायक सुदेश राय ने मंगलवार अग्रवाल
ट्रेडर्स का मंडी में शुभारंभ किया इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव नगर
पालिका सांसद प्रतिनिधि राजेश राठौर ,भाजपा जिला
प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ,नगर मंडल अध्यक्ष
धर्मेंद्र राठौर ,महेंद्र सिंह खनूजा ,भाजपा किसान मोर्चा श्यामपुर मंडल अध्यक्ष बलवंत मेवाड़ा
सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
विधायक सुदेश राय
को शासकीय स्वशासी होम्योपैथी महाविद्यालय
भोपाल में महाविद्यालय परिषद का सदस्य मनोनीत करने पर सीएम का आभार
म.प्र शासन आयुष
विभाग मंत्रालय अंतर्गत शासकीय स्वशासी होम्योपैथी महाविद्यालय भोपाल में मार्गदर्शन हेतु मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान द्वारा महाविद्यालय परिषद का सदस्य सुदेश राय विधायक सीहोर को
नियुक्त किया, जिससे महाविद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति
हो सके।
टीम के लियें
खेलोंगे, जीत निश्चित है शशांक सक्सेना अध्यक्ष फुटबाल
संघ
सीहोर । जिला
फुटबाल संघ के द्वारा आज सभी क्लाबों ने शाशंक सक्सेना को जिला फुटबाल संघ के
अध्यक्ष सबकी सहमिति से नियुक्त किया। फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कुईया एवं वरिष्ठ खिलाड़ी
रामसिंह धनगर एवं आन्नद उपाध्याय की अध्यक्षता
में यह प्रस्ताव सर्व सहमिति से पास कर
अध्यक्ष नियुक्त कियें गयें। काका के जी के स्वर्गवास के बाद यह दल पद
रिक्त था। मीटिंग में शाशंक सक्सेना ने
सभी को संबोधित करते हुयें, बताया की मेरे
पुज्यनिय श्री प्रकाश व्यास काका जी को
जितना तजूर्बा था उन्होने फुटबाल संघ को विगत 15 वर्षो में सीच कर एक सफल स्थान दिया
है। पद चिन्हो पर चलते हुयें में उनके चरणो को नमन करते हुयें। इस पद की
भूमिका को बड़ी जिम्मेदारी से निभाउगा। जिला फुटबाल संघ कोई भी कार्यक्रम
काका जी के चित्र को माल्र्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित कर ही कार्यक्रम को शुभांरभ
होगा। श्री शाशंक सक्सेना ने वरिष्ठ खिलाडिय़ों को पुष्प माला पहना कर। सभी का
स्वागत किया कार्यक्रम के प्रारंभ में सिनियर नेंशनल (बालिका) टीम ने तीलक कर
पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। इस अवसर
पर श्री कुईया जी, मनोज कनोजिया, नीरज भगत, रामसिंह धनगर, शिशर शर्मा, आनंद उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण यादव, अरूण राठौर, ऋषि चतुर्वेदी,
विजय सक्सेना, मनोज
आहिरवार, दीलिप खत्री, रूपेश सिहं, रवि श्रीवास्तव, अक्षय कनोजिया, राहुल ठाकुर, विपिन पावंर, विजेन्द्र, शाकेब खान,बालिकओं में शिवांगी गौर, ज्योति गौर,
मधु राघव, आयूषि, रेनूका, दिशा उपस्थित थे। अगली प्रतियोगिता के लियें शीघ्र ही
प्रास्तव बनाकर म.प्र. फुटबाल संघ को भेजा जायेगा।
भाजपा राष्ट्रीय
महामंत्री रामलाल के भोपाल आगमन पर जसपाल अरेरा ने भोपाल पहुंचकर किया स्वागत
सीहोर।
म.प्र.भाजपा की बैठक में भोपाल पधारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री
रामलाल का भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर रामलाल का
आत्मीय स्वागत किया। स्वागत पश्चात श्री अरोरा ने राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल को
सीहोर जिले की राजनैतिक गतिविधियों से अवगत् कराया और सीहोर नगर में भाजपा
कार्यकर्ताओं द्वारा चलाई जा रही संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर
बैठक में आये हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश
महामंत्री सुहास भगत का भी अरोरा ने स्वागत किया। इस अवसर पर अरोरा के साथ भाजपा किसान नेता शंकरलाल शर्मा,
पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पं.महेश दुबे, पार्षद कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, छोटू सौलंकी, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज राय, मांगीलाल मालवीय, मेहफूज बंटी, विन्नी अरोरा, तिलक खाती सहित नगर व ग्रामीण
कार्यकर्ताओं ने बैठक में आये हुए सभी नेताओं का आत्मीय स्वागत किया।
नगर पालिका
अध्यक्ष ने बुलाई बैठक स्वास्थ्य सफाई कर्मचारी एवं अंकिता कंस्ट्रक्शन कम्पनी को
दिये निर्देश
सीहोर। नगर में
स्वच्छता बनाये रखने के लिये सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा
ने नपा कार्यालय में पार्षदों व कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक बुलाकर बरसात से
पूर्व संपूर्ण नगर में उचित साफ-सफाई, नदी-नालों
के अवरुद्ध हटाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह व
स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सीहोर
नगर में स्वच्छता बनाये रखने के लिये नपा कोई कोर कसर नहीं रखेगी। नियमित रुप से
साफ-सफाई दवा आदि का छिडक़ाव किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि कोई कर्मचारी सफाई
कार्य में लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने के साथ-साथ आवश्यक
कार्यवाही की जायेगी। नागरिकों की शिकायत पर नपाध्यक्ष ने अंकिता कंस्ट्रक्शन
(सीवेज) कम्पनी को आड़़े हाथों लेते हुए कहा कि सीवेज परियोजना नगर की
महत्वकांक्षी परियोजना है। इसके कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ जनप्रतिनिधि व नागरिकों ने नपाध्यक्ष को अवगत कराया था कि
सीवेज लाईन की खुदाई व निर्माण के चलते सीवेज का दुषित पानी हेण्डपम्प व
जलस्त्रोतों में आ रहा है। नपाध्यक्ष ने नागरिकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए
सीवेज कम्पनी पर कड़ी कार्यवाही की चैतावनी देते हुए कहा है कि सीवेज कार्यों में
कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आवश्यकता पड़ी तो उनके कार्यों की जांच कराकर
उनका भुगतान भी रोका जा सकता है। बैठक में सीटू नाले के पास रहने वाले नागरिकों की
चिंता करते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही म.प्र.के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान जी से मिलकर सीटू नाले की सफाई उपरांत हटाये गये मकानों के पास
बाउण्ड्री बाल, सुरक्षा दिवार बनाने के लिये आग्रह किया
जायेगा। जिला प्रशासन को इस बावत् नपाध्यक्ष द्वारा कई बार अवगत करा दिया गया है।
चुंकि सीटू नाले के पास निर्धन गरीब परिवार निवास करते हैं उनकी आर्थिक स्थिति के
चलते वे सुरक्षा दिवार बनाने में असमर्थ हैं। बरसात के समय सुरक्षा दिवार के अभाव
में मकान गिरने की अनहोनी हो सकती है। नपाध्यक्ष द्वारा लिये गये सभी जनहितेशी
निर्णय पर उपस्थित सभी पार्षदों ने कर्तल ध्वनि से नपाध्यक्ष का समर्थन किया। बैठक
में प्रमुख रुप से कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर,
मनोज गुजराती, श्रीमति
हरषा दिनेश कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पप्पु यादव, रामप्रकाश चौधरी,
श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, मनोज राय, जितेन्द्र छोटू सौलंकी, श्रीमति कांता गुलाब मालवीय, श्रीमति हेमलता दीपक राठौर, श्रीमति नमिता
विवेक राठौर, आकाश जैन, श्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित,
धर्मेन्द्र भिलाला, श्रीमति
प्रीति दिनेश सक्सेना, आजम बेग, सत्यनारायण वारिया, ललित
भारद्वाज, कपिल कुशवाहा, गोपाल बिसोरिया, विशाल राठौर, साजिद शाह, श्रीमति इशरत इरशाद पहलवान, श्री आरिफ पहलवान, मांगीलाल
मालवीय सहित नपा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संत शिरोमणि कबीर
साहिब के अवतरण दिवस पर एक दिवसीय सत्संग का आयोजन कल
सीहोर। संत शिरोमणि
कबीर साहिब के अवतरण दिवस के तत्वाधान में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन आज किया
जाएगा। इस संबंध में मंदिर आश्रम के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
जिला मुख्यालय के समीपस्थ आक्सफोर्ड स्कूल के पास स्थित थुनाखुर्द स्थित आश्रम में
आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सुबह दस बजे से चार बजे तक प्रवचन, आरती और भोजन प्रसादी आदि की व्यवस्था की गई है। इस संबंध
में मिली सूचना के अनुसार गुरुवार को संत शिरोमणि कबीर साहिब के अवतरण दिवस के
उपलक्ष्य में एक दिवसीय सत्संग के साथ महा प्रसादी की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए
की गई है।
नपाध्यक्ष ,
पार्षदों व मुख्य
नगर पालिका अधिकारी से बारिश के चलते अस्थाई सफाई कर्मचारी भर्ती करने की मांग नगर में चलाया
जाये विशेष सफाई अभियान - मिंदी अरोरा
सीहोर। पूर्व
पार्षद शांति समिति सदस्य महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमिता
जसपाल अरोरा, उपाध्यक्ष राखी ताम्रकार ,परिषद के सभी पार्षदों व मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर
कुमार सिंह से जनहित मांग करते हुए कहा है,
कि नगर की बड़ती अवादी व क्षेत्रफल को देखते हुए। वरसात के
समय पूर्व में भी दो माह के लिए अस्थाई सफाई कर्मचारी जनसेवक, गैंग भर्ती की
जाती रही है। उन अस्थाई कर्मचारियों की गैंग बनाकर संपूर्ण नगरिय क्षेत्र की नालियों पुलिया की सफाई करवाई जाती रही है। जिससे बारिस के पानी से
सडक़ो पर भराव नही होता है। मिंदी अरोरा ने
बताया कि जो जन सेवक , दरोगा, कर्मचारी, नियमित रूप से
अपनी सेवाऐं दे रहे है। उनकी सेवाऐं यथावत रखी जाये। केवल वारिस के चलते दो माह के
लिए 100 महिला- पुरूष जनसेवक गैंग रूप में
अस्थाई रूप से भर्ती किये जाये। नगर पालिका परिषद इस जनहितेशी कार्य के लिए जेसेबी,टे्रक्टर-ट्राली भी किराये लेकर इस विशेष सफाई के दौरान
निकलने वाला मलवा उसी समय संबंधित स्थान से हटा दिया जाये। अरोरा ने अध्यक्ष व
परिषद से जनहित में अपील की है कि जो दरोगा सेवा निर्वत हो चुकें है उनकों भी
अस्थाई कर्मचारी के रूप में रखा जाये। विशेष दल बनाकर संपूर्ण गल्ला मंडी क्षेत्र,
गंज , हाउसिंग बोर्ड,
कोतवाली चौराहा, भोपाल नाका,
छावनी, कस्बा , इंदौरनाका , गणेश मंदिर
क्षेत्र , बडिया खेडी व अन्य क्षेत्रों की पिछडी
बसतीयों एवं समस्त 35 वार्डो में गैंग के माध्यम से सफाई
अभियान चलाया जाये। जिससे वारिस में होने वाली परेशानी से पूर्व ही सफाई होने से
नगर के सभी नगरवासियों को राहत मिल सकेगी और जल भराव नही होगा। मिंदी अरोरा ने इस
जनहितेशी कार्य के लिए सभी पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वह अस्थाई रूप से
जनसेवक कर्मचारियों की नियुक्ति करवाये व अपने - अपने वार्डो में विशेष सफाई
अभियान चलाकर सहयोग प्रदान करें। उन्होनें ने अध्यक्ष श्रीमति अरोरा, परिषद के सदस्यों व मुख्यनगर पालिका अधिकारी से शीघ्र ही इस
जनहितेशी सफाई अभियान को आरंभ करने की अपील की है।
युवा शिवसेना ने
किया जरूरत मंदो के लिए रक्तदान
सीहोर। शिवसेना
युवासेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जरूरत मंद
मरीजों के लिए जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। युवासेना के
विवेक त्यागी और प्रदीप नागर ने खून की कमी से जूझ रहे बालक और एक प्रसूता महिला
के लिए रक्तदान किया। मरीजों के परिजनों ने शिवसेना युवा सेना को साधुवाद दिया।
युवासेना उपाध्यक्ष श्री राय ने बताया की युवा सेना के कार्यकर्ता जिला अस्पताल
पहुंचने वाले खून से जूझने वाले मरिजों को तत्काल जरूरत के मुताबिक रक्त उपलब्ध
कराते रहे है। युवा सेना के आकाश रावत, शुभम
पाटीदार, विशाल पाटीदार, नीरज वर्मा, मनोज शर्मा, कपिल वर्मा, अवनीश शर्मा, अतुल त्रिवेदी, मन्नू शर्मा, विनोद यादव, परमानंद कुशवाहा, शेखर सोनकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री बकाया
बिजली बिल माफ योजना के अन्तर्गत गरिबों के बकाया बिजली बिल होगें माफ अगले माह से गरीबों
को मिलेगा मात्र दो सौ रुपये प्रतिमाह बिजली का बिल-अमीता अरोरा
सीहोर। प्रदेश
भाजपा सरकार द्वारा पुरे म.प्र.में गरीबों को सस्ती व चौबीस घण्टे सुचारु रुप से
बिजली प्रदान करने एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के भारी
भरकम बिलों को माफ करने के फैसले की
नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने सराहना करते हुए आज म.प्र.वि.वि.कं.सीहोर के
मुख्य कार्यालय नगर के सेकड़ों गरीब बिजली उपभोक्ताओं को लेकर विद्युत मण्डल
अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। श्रीमति अरोरा ने कहा कि म.प्र.सरकार गरीब,
मजदूर हितेशी सरकार है। म.प्र.सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे
जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिये दो सौ रुपये प्रतिमाह की दर से बिजली बिल की
घोषणा की है। साथ ही उन्होने कहा कि असंंघटित श्रमिक या बीपीएल परिवार के किसी भी
सदस्य के नाम से बिजली कनेक्शन हो जून माह तक का बकाया बिजली माफ कर दिया जायेगा,
यानि जुलाई राशि सुन्य दर्शाई जायेगी, उसके बाद 1000 तक के बिल
वाले उपभोक्ताओं को सिफ दो सौ रुपये बिजली बिल जमा करना होगा। पंजीकृत मजदूरों को
भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। यह सब होगा सरल और मुख्यमंत्री बकाया बिजली
बिल माफ योजना से। सीहोर जिले के करीब 3.5 लाख
असंगठित श्रमिक पंजीकृत हुए हैं, जबकि हजारों से
ज्यादा बीपीएल उपभोक्ता हैं, जिन्हें शासन की
इस योजना का लाभ दिलाया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने
सेकड़ों श्रमिक मजदूरों के साथ विद्युत मण्डल पंहुचकर बिजली बिल माफ योजना का लाभ
दिलाया। इस अवसर पर नगर के सेकड़ों गरीब परिवार उपस्थित थे।
सामान्य सभा की
बैठक 29 को
सीहोर, 27 जून,2018 जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की
बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में 29 जून को दोपहर 4 बजे जिला
पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
सामान्य सभा की बैठक में वर्ष 2018-19 में प्राप्त आवंटन एवं व्यय के संबंध में अनुमान, तीन वर्ष से अधिक अथवा तीन वर्ष पूर्ण किए गए ग्राम पंचायत सचिवों के
स्थानांतरण के संबंध में चर्चा सहति जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति सहित अन्य
विषयों पर चर्चा की जाएगी।
नेशनल लोक अदालत
के संबंध में बैठक 5 जुलाई को
सीहोर, 27 जून,2018 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीहोर ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को जिला एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत का
आयोजन किया जाना है। लोक अदालक में अधिक
से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके एवं नेशनल लोक आदलत के व्यापक प्रचार-प्रसार
एवं विचार विमर्श हेतु 5 जुलाई 2018 को 2:00 बजे जिला
न्यायालय परिसर में ए.डी.आर. सेंटर में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत
का आयोजन 14 जुलाई को
सीहोर, 27 जून,2018 अपर कलेक्टर सीहोर ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा
है। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 दिन को जिला एवं
तहसील न्यायालय सीहोर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान
उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों/ तालुक न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटम्ब
न्यायालयों में नेशनललोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु समस्त अनुविभागीय
अधिकारी सीहोर/ आष्टा/ इछावर/ बुधनी/ नसरुल्लागंज एवं समस्त तहसीलदार/ नायाब की और
से उपरोक्तानुसार कार्यवाही हेतु 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत में निराकरण प्रकरणों की जानकारी
अनुविभाग स्तर की एकत्रित कर संलग्न प्रपत्र तैयार कर कार्यालय को तत्काल भिजवाना
सुनिश्चित करें।
नागरिकों ने किया
कटारे का सम्मान कटारे को जिला
कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने से कार्यकर्ताओं को मिली उर्जा
सीहोर। जबसे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कटारे को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष
नियुक्त किया गया है, तभी से पुरे शहर व सीहोर विधानसभा के
ग्रमीण कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जिसका उदाहरण इसी से देखने
को मिल रहा है कि हर जगह हर वर्ग के लोगों के द्वारा श्री कटारे का स्वागत सम्मान
बड़ चढक़र किया जा रहा है और सभी कार्यकर्ता व नागरिकगणों में पुरे विश्वास के साथ
यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि इस बार भाजपा सरकार की गारीब, किसान व व्यापारी विरोधी नितियों का जनता मूहतोड़ जवाब देगी
और कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में विशाल रुप से विजय मिलेगी। स्वागत
सम्मान की इसी कड़ी में आज पीली मस्जिद चौराहे पर नागरिकों द्वारा एक स्वागत
कार्यक्रम आयोजित कर कमलेश कटारे, का भव्य स्वागत
किया गया। श्री कटारे के साथ उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजनों में जगदीश निगोदिया,
मुनव्वर मामू, हनीफ
कुरेशी उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से अनवर पठान, सौलत मामू, अजहर बाबा,
आसिफ अंसारी, याकूब कुरेशी,
अनस खान, आसिफ भान्जा,
शहजाद लाला, नासिर खान,
अरमान खान, घनश्याम सेन,
शमरोज खान, तोसिफ सईद,
तोहिब कुरेशी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।\
सहायक शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले
ग्रामीण के खिलाफ शिक्षकों ने एक होकर सौंपा ज्ञापन
आष्टा। अध्यापक
संघर्ष समिति आष्टा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्त बहादूर सिंह ठाकुर के
साथ शाला समय में गॉव के ही मान सिंह ठाकुर पिता दिलिप सिंह ठाकुर ने शाला में आकर
बहादुर सिंह के साथ अभद्र व्यवहार किया व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी एवं
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस संबंध में संघर्ष समिति द्वारा आज एक ज्ञापन
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सोपा गया। जिसमें मांग
की गई है कि उक्त व्यक्ति अपराधिक प्रवत्ति का है इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की
जाये। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक इसकी गिरफ्तारी नही हो सकि है यदि एक
सप्ताह के अन्दर उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी नही होती है तो संघर्ष समिति स्कूलो
में ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगी। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त अपराधि
पर कार्यवाही करे जिससे भविष्य में किसी भी शिक्षक साथि के साथ इस प्रकार का गलत
व्यावहार न हो। ज्ञापन सोपने वालो में यशवंत िंसह ठाकुर, जय िंसह ठाकुर, मनीष सरसिया, गजराज िंसह राजपूत, राजेन्द्र शर्मा,
कल्याण िंसह, चन्दू खॉ
पठान, कैलाश पांचाल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, विजय जयसवाल,
कृपाल िंसह ठाकुर, गजराज िंसह
ठाकुर, विनोद धारवा, धीरज सिंह ठाकुर, प्रेम िंसह हरिवंशी, के.के सोनी, एके िंसह ठाकुर,
इंदर िंसह ठाकुर, देवकरण
मालवीय, विनोद परिहार, राजेन्द्र भाटी, लखन परमार, कमल िंसह, गणपत िंसह, बलवान िंसह, मान िंसह, भीम सिंह, फते सिंह, मोहित गुदेनिया, गजराज िंसह सहित कई अध्यापक उपस्थित थे।
अब काला तालाब
बनेगा शीघ्र ही श्याम सरोवर पर्यावरण संरक्षण एवं नियोजन विभाग ने इस कार्य हेतु 35 लाख रूपये किए स्वीकृत
आष्टा। नगरपालिका
परिषद आष्टा के स्वामित्व एवं आधिपत्य के दो बड़े तालाब नगर आष्टा में है। नपा की
अध्यक्ष परिषद में 15 सितंबर 2017 को काला तालाब खसरा नंबर 314/1 क्षैत्रफल 13.322 हेक्टेयर के सुदृढ़ीकरण, संरक्षण, प्रबंधन एवं पर्यावरणीय उन्नयन हेतु
विशेषज्ञ वास्तुविद्् से विस्तृत कार्ययोजना तैयार करवाकर पर्यावरण नियोजन एवं
समन्वय संगठन मध्यप्रदेश शासन को प्रस्तुत करने का निर्णय नपाध्यक्ष कैलाश परमार
की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगरपालिका ने तत्पश्चात््
विशेषज्ञ वास्तुविद्् द्वारा बनाई गई कार्ययोजना को विभाग के समक्ष प्रस्तुत की।
प्राथमिक सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के वरिष्ठ
अधिकारीगण कार्यपलन यंत्री राजेश रैकवार, अधीक्षण
यंत्री जेपी नामदेव, वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. मनोज विश्वकर्मा
ने तालाब का निरीक्षण नपाध्यक्ष एवं उपयंत्री अनिल धुर्वे के साथ मौके पर पहुंचकर
किया। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के कार्यपालन संचालक पी. नरहरी आई.ए.एस.
को नपाध्यक्ष श्री परमार ने अवगत कराया कि नगरपालिका का उद्देश्य इस तालाब में
अधिक से अधिक पानी संग्रहित हो यह तालाब बारह माह पानी से भरा रहे, चारों ओर बड़े-बड़े पेड़ों से आच्छादित रहे और इसके साफ-स्वच्छ
पानी में विभिन्न प्रजातियों के पंक्षी कलरव करें और तालाब हर ओर से हरा-भरा रहे
इस हेतु पर्यावरण विशेषज्ञ विभाग से सहायता एवं मार्गदर्शन साथ ही वित्तीय सहयोग
की अपेक्षा की है। पर्यावरण संरक्षण के इस विशेषज्ञ विभाग ने नपाध्यक्ष श्री परमार
के इस गंभीर प्रयास को अपनी प्राथमिकता में लेकर 32-33 एकड़ क्षेत्र के इस बड़े तालाब की प्रस्तुत कार्ययोजना को 20 जून 2018 को स्वीकृत कर
तालाब से मलबा हटाना, जलीय पौधे जो कि समाप्त होने की ओर है
उनको हटाना, फेंसिंग कर पौधारोपण तथा घास उगाकर तालाब
को हरा-भरा रख उसमें प्राकृतिक रूप से पाथवै बनाकर बैठने के लिए बैंच, स्वच्छता के लिए डस्टबीन आदि लगाकर स्वच्छ एवं संरक्षित
करने हेतु 35 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। विभाग ने
अपने मौखिक निर्देशों में यह अपेक्षा की है कि यह तालाब इस प्रकार से संवर्धित
किया जाए कि यह ‘‘श्याम सरोवर’’ बन जाए, काला तालाब नही कहलाए। मुख्य नगरपालिका
अधिकारी केएल सुमन ने बताया कि विभागीय नियमों के अधीन स्वीकृत कार्यो की तकनीकी
स्वीकृति पश्चात्् निविदा जारी कर आदेशित कार्यो को शीघ्र कराया जाएगा। श्याम
सरोवर काला तालाब में पानी संग्रहित होने तथा हरियाली के बढ़ने तथा पाथवै एवं
फेंसिंग होने से जहां तालाब की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं आसपास के कुओं और नलकूपों में भी पानी बढ़ेगा। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय
संगठन विशेषज्ञ विभाग के कार्यपालन संचालक पी. नरहरी आई.ए.एस. एवं अन्य अधिकारीगण
तथा मध्यप्रदेश शासन का आभार नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार,
उपाध्यक्ष खालिद पठान, वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रीमती अर्चना यादव, अध्यक्ष परिषद के सदस्यगण श्रीमती फोजिया जाहिद गुड्डू,
श्रीमती सावित्री घनश्याम जांगड़ा, नरेन्द्र कुशवाह, आतू मौलाना, अयाज पठान, सुभाष नामदेव, श्रीमती राधिका अनिल राठौर सहित अन्य पार्षदगण श्रीमती सीमा धनरूपमल जैन,
श्रीमती शबाना सईद टेलर, शाहरूख कुरैशी, भूरू खां, श्रीमती अनिता कालू भट्ट, अंसार अली,
बाबूलाल मालवीय, श्रीमती
मानकुंवर भगवत मेवाड़ा, श्रीमती मंजू अनिल
धनगर सहित नगर के पर्यावरण प्रेमियों, नागरिकगणों
ने आभार माना है।
0 comments:
Post a Comment