खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 11 June 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 11 June 2018
कल सूर्य उदय 5.35 सूर्य अस्त 7.08 अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
बुलाया 30 हजार रुपए देने के लिए, रुपए देने की जगह किए चाकूओं से प्रहार, तीन लोगों पर हत्या की कोशिश का प्रकरण दर्ज
सीहोर। उधारी के रुपए वापस लेने जाना एक ग्रामीण को उस समय भारी पड़ गया जब रुपयों की जगह उस पर चाकूओं से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का प्रकरण दर्ज कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम उलझावन थाना बिलकिसगंज निवासी लखन आत्मज रणछोड़ सिंह वर्मा के पास कल निकटवर्ती ग्राम कुलांस निवासी पप्पू आत्मज भोपाल सिंह ने मोबाइल पर फोन करके कहा कि तुम्हारे द्वारा दिए गए उधार 30 हजार रुपए ग्राम बरखेड़ी मं आकर वापस ले जाओ, उधारी के रुपए वापस मिलने की आस में खुशी खुशी ग्राम बरखेड़ी उसके द्वारा दिए गए नियत पते गैराज के समीप पहुंचा लखन वर्मा को उस समय कुछ समझ में नहीं आया जब उस पर पप्पू परमार और उसके साथी धर्मेन्द्र परमार तथा एक अन्य ने एक राय होकर उस पर जान लेवा हमला बोल दिया इस अप्रत्याशित हमले से हतप्रभ लखन वर्मा को कुछ समझ में आता इससे पहले इन तीनों ने चाकूओं और राड से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया इनके द्वारा किए गए प्रहार लखन वर्मा के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोंट आई है जिसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है कोतवाली पुलिस ने लखन वर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू परमार, धर्मेन्द्र परमार, व एक अन्य व्यक्ति निवासी कुलासकंला के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध भादवि की धारा 307 के अंर्तगत अपराध कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। गंभीर रुप से घायल लखन वर्मा ने पुलिस को बताया कि पप्पू परमार को उसने तीस हजार रूपये उधार दिये थे, जिसके मांगने पर वो नाराज हो गया था जिस पर यह हमला किया गया है।
भोजन देर से बनाने पर पति ने की पत्नी के साथ मारपीट, पत्नी पहुंची थाने पुलिस ने किया शारीरिक मानसिक प्रताडऩा का अपराध दर्ज
सीहोर। खाना देर से बनाने की बात को विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताडि़त करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 22 वर्षीय मनीषा जोशी निवासी जोशी मोहल्ला दोराहा ने थाने पहुंच कर बताया कि आज उसके साथ उसके पति रवि जोशी आत्मज महेश जोशी निवासी जोशी मोहल्ला दोराहा ने खाना देर से बनाने की बात को लेकर उसके साथ गाली गलोच करते मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। दोराहा पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति के रवि जोशी के खिलाफ मामला कायम जांच शुरू कर दी हैं
विवाहिता की डूबने से मौत, आंवलीघाट पर नर्मदा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हुआ हादसा
सीहोर। एक पच्चीस वर्षीय विवाहिता की नर्मदा जी में डूबने से मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कुलदीप सिंह दांगी निवासी ग्राम विछिया थाना दोराहा की 25 वर्षीय पत्नी संध्या गत दिवस नर्मदा नदी के आंवली घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली जाने से डूब गई आसपास मौजूद लोग उसे जब तक निकालते तब तक काफी देर हो चुकी थी रेहटी पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द कर मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
सडक़ दुर्घटना में ग्रामीण घायल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
सीहोर। सडक़ दुर्घटना में एक ग्रामीण के घायल हो जाने पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना इछावर अन्तर्गत कन्याशाला के सामने मेन रोड इछावर के पास मो.सा. क्रमांक एमपी-37-एमजी-2037 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएन-2729 में टक्कर मार दी जिससे बोरदीकंला निवासी अशोक को चोटे आई, इछावर पुलिस ने पप्पी पुत्री जीवन सिंह कोरकू निवासी बोरदीकंला की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
मायनर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही, अवैध शराब जप्त
सीहोर। बुदनी पुलिस ने अवैध रुप से शराब ले जाने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुदनी पुलिस ने दीपक राउत निवासी नई कालोनी बुदनी, किशोर कुमार गौर निवासी इन्द्रानगर बुदनी, तथा शाहगंज पुलिस ने संजय अहिरवार निवासी जवाहरखेड़ा को अवैध रूप से देशी मदिरा के 76 क्वाटर ले जाते पाने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
तेज हवा से आंदोलन का तंबू उड़ा बारिश में भी निराश नहीं हुई आशाएं धरना देकर प्रदर्शन किया, रैली निकालकर ज्ञापन दिया
सीहोर। धरने पर बैठी आशाओं को विपरीत मौसम से जूझना पड़ा। सरकार की बेरूखी की शिकार आशाएं बारिश में भी निराश नहीं हुई। धरना के लिए लगाया गया तंबू तेज हवाओं से उड़ा गया। आशा और उषाओं ने बमुश्किल आंदोलन से जुड़े बेनर पोस्टरों को संभाला। आशा उषाओं सहित आशा सहयोगिनियों ने धरना दिया। धरना प्रदर्शन के बाद विरोध रैली निकाली । मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। सोमवार दोपहर टाउन हॉल के बाहर आशा उषा आशा सहयोगिनी एकता युनियन सीटू ने अपनी पूर्व विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। युनियन के द्वारा प्रदर्शन के लिए टेंट लगवाया गया। इसी बीच मौसम खराब हो गया। तेज हवाओं की चपेट में टेंट आ गया। बारिश भी तेज हो गई। आशा उषा और सहयोगिनियों को टाउन हॉल का सहारा लेना पड़ा। टाउन हॉल में कामरेड राजीव गुप्ता ने आशा उषा और सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि धेर्य रखे लड़ाई जरूर सफल होगी। सरकार को आशा उषाओं की सभी मांग पूरी करनी होगी। जिला संयोजिका ममता राठौर ने कहा कि जबतक सरकार हमें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करती है, वेतन १८ हजार नहीं करती है शासकीय कर्मचारी की तरह सुविधाएं नहीं देती है तबतक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। लम्बे समय से लंबित मांगों के निराकरण नहीं करने के कारण आशाओं में भारी रोष के तहत प्रादेशिक आहवान पर आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी सीटू के आहवान पर जिला मुख्यालय टाउन हाल के सामने आशाओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर धरना दिया। उन्होने कहा कि पांच दिनों की हड़ताल भी की गई एवं सरकार को दर्जनों ज्ञापन दिए गए लेकिन सरकार न्यूनतम वेतन की पूर्णत: जायज मांग को अनदेखा कर रहीं है। यह हमें मंजूर नहीं है। सरकार हमारी मांगे मान ले अन्यथा आगे भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे। धरने के दौरान गोमती बेरागी ने कहा कि अब २५ एवं २६ जून को विधानसभा का भोपाल में हजारों की संख्या में आशाएं घेराव करेंगी। गूंगी बहरी सरकार को जगा कर हीं दम लेंगे। धरने को संतोषी एवं गोमती बेरागी ने भी संबोधित किया। मीना मालवीय सरीता विश्वकर्मा ने जोरदार नारेबाजी करवाते हुए सरकार को घेरा। धरने के बाद सभी आशाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से रीना, सुषमा वर्मा, सरीता वर्मा, हेमलता वर्मा, रीना वर्मा, सुनिता वंशकार, उर्मिला रामसभा, अरूणा मालवीय, क्षिप्रा, भूरी बाई, निशा व्यास, रूकमणी, ललता वंशकार, कोमल, मीना मालवीय, अनीता, आशा मालवीय, मीना राठौर, लता, रागिनी, ममता, कला मेवाड़ा, गायत्री वर्मा, रीतू राठौर, सरीता विश्वकर्मा, रजनी राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थी।
रविवार को सबसे अधिक 1 इंच बारिश बुदनी में हुई जिले में 9.3 एमएम औसत बारिश हुई सोमवार को सीहोर में दोपहर में बरसे बदरा, शाम को काले घने बादलों को डेरा छाया रहा
सीहोर में 2 एमएम, जावर में 16.2 एमएम, नसरुल्लागंज में 11 एमएम, बुदनी में 25 एमएम, रेहटी में 20 एमएम बारिश हुई, इछावर, श्यामपुर, आष्टा में नहीं बरसे बदरा
11 जून सुबह 8 बजे तक सीहोर जिले में कुल औसत वर्षा 2. 49 इंच वर्षा रिकार्ड की गई, गत वर्ष आज की स्थिति में 2.29 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी
कल निकलेगी कलश यात्रा होगा संगीत में सुदंरकाण्ड एवं भजन संध्या आयोजन समिति ने शहर का भ्रमण कर किया नागरिकों को किया आमंत्रित
सीहोर। पांच दिवसीय लघु रूद्र यज्ञ एवं श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज दिनांक 12 जून दिन मंगलवार प्रात: 8 बजें से श्रीमन कमेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारंम्भ होगा कलश यात्रा तहसील चौराहा से मुख्य मार्गा होते हुयें गांधी रोड से नमक चौराहा पहुचगी। कलश यात्रा में महिलायें कलश लेकर शामिल होंगी। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिशचन्द्र अग्रवाल ने बताया की रात्री 8 बजें सब्जी मण्डी स्थित हनुमान मंदिर परिसर पर मां भगवती आराधना मंच श्री रामचरित्र मानस प्रचार समिति भोपाल द्वारा संगीतमय सुदंरकाण्ड एवं भजनों की मनमोहक प्रास्तुती दि जायेंगी। कलश यात्रा के पश्चत पंचाग पूजन मण्डप प्रवेश कर्म कुटी कर्म, धान्याधिवास का कार्यक्रम यज्ञाचार्य आचार्य पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे के सानिद्ध में प्रारंम्भ होगा। आयोजन के पूर्व रविवार को आयोजन समिति के सदस्यो द्वारा छावनी के प्रमुख मार्गो से संपर्क यात्रा के रूप में समिति सदस्यों द्वारा नगरवासियो को धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील करते हुयें। निमंत्रण पत्र भेट कियें, मंदिर परिषद पर की गई विद्युत साज सज्जा नागरिकों के लियें आर्कषण का केन्द्र बनी हुई हैं। पांच दिवसीय आयोजन को लेकर समिति सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।
बलात्कार के आरोपी पूर्व सरपंच के पक्ष में ग्रामीण आए आगे, एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि झूठा आरोप लगाया गया है जांच कराने की मांग
सीहोर। ग्राम रायपुरानयाखेड़ा के अनेक ग्रामीणजनों आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि पूर्व सरपंच मनोहर मेवाड़ा के विरुद्ध उनके यहाँ दैनिक मदजूरी के रुप मे कार्यरत मजदूर ने पैसों के लेन-देन चलते अपनी पत्नि से यौन शौषण का आरोप लगाकर ग्रामीण थाना मण्डी में शिकायत दर्ज कराई है । ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि आरोप लगाने वाली महिला अपने परिवार के साथ रावनखेड़ा में अपने भतीजे दामाद के यहा वर्षों से निवास करती है, जबकि आरोपी महिला द्वारा शिकायत में यह दर्शाया गया है कि वे पूर्व सरपंच के यहां कृषि कार्य करते हुए उनके खेत पर बने मकान में निवास करती है ग्राम वासियों का कहना है कि यह सरासर झूठा आरोप है, मनोहरसिंह मेवाड़ा सभ्रांत नागरिक हैं उनके विरुद्ध लगाये गये आरोप पैसे के लेन-देन के चलते लगाये गये हैं। ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर पूर्व सरपंच मनोहर मेवाड़ा को न्याय दिलाया जाये और आरोप लगाने वाले पति व उसकी पत्नि के संदिग्ध आचरण की जांच कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से ग्राम रायपुर नयाखेड़ा से मेवाड़ा समाज अध्यक्ष नारायण पटेल, मेवाड़ा समाज के केन्द्रीय सदस्य अचलसिंह मेवाड़ा, जिला पंचायत सदस्य माखनसिंह राजपूत भोपाल, अचलसिंह मेवाड़ा सरपंच, सुहागमल सरपंच, रमेश सरपंच, धर्मेन्द्र सिंह मेवाड़ा मण्डलाध्यक्ष भोपाल, विक्रम सरपंच बोरखेड़ी, भगवतसिंह नेताजी, रामभरोस राठौर, बलराम मेवाड़ा, मुकेश मेवाड़ा, सतीष मेवाड़ा, किशोर मेवाड़ा, मोहनसिंह मेवाड़ा, गोविन्द मेवाड़ा, अर्जुन सिंह मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, मांगीलाल मेवाड़ा, गुलाब मेवाड़ा, मोरसिंह मेवाड़ा, महेश मेवाड़ा, दरियाव सिंह भारती, मांगीलाल भारती, तुलसीराम शाक्य, नारायण चौकीदार सहित सभी ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपकर मनोहरसिंह मेवाड़ा के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट की उचित जांच कर मनोहरसिंह को न्याय दिलाने की मांग की।
परंपरागत सामूहिक रोजा अफ्तार 13 जून को
आष्टा। सामाजिक सौहार्द्र के उद्देश्य को लेकर लगातार 19 वर्षो से किए जाने वाला सामूहिक रोजा अफ्तार कार्यक्रम प्रतिवर्ष रमजान माह के अंतिम सप्ताह में कैलाश परमार मित्र मंडल द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का यह रोजा अफ्तार पुराना बसस्टैंड स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला पर 13 जून बुधवार की शाम 7.16 बजे पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा शहर काजी जनाब फजले बारी आरिफ साहब की सदारद में साथ ही इछावर के युवा विधायक शैलेन्द्र पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा। नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर तथा परमार मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने रोजदार भाईयों तथा शहर के नागरिक बंधुओं से रोजा अफ्तार कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।
मण्डल अध्यक्षो एवं सेक्टर प्रभारियो को नियुक्ति पत्र सौंपा गया
आष्टा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी आष्टा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी जावर शहर कांग्रेस कमेटी आष्टा के तत्वावधान में स्थानीय कम्युनिटी हाल न्यू बस स्टैण्ड पर आयोजित कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं आल इंण्डिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सज्जन सिंह वर्मा एवं जिला प्रभारी एआई सदस्य अलपेश पुरोहित एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, मौजूद थे। इन सभी नेताओ की मौजूदगी में मण्डल अध्यक्षो एवं सेक्टर प्रभारियो को नियुक्ति पत्र सज्जन सिंह वर्मा द्वारा सोपा गया। श्री वर्मा ने अपनी संबोधन में कहा कि निश्चित ही हमारे नेता राहुल गॉधी एवं प्रदेश कांगेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा बुध कमेटियो की नियुक्ति एवं मण्डल अध्यक्षको की नियुक्ति इस बात का संकेत देती हे कि निश्चित ही हमको नीचे स्तर पर काम करना होगा और सन 2018 के चुनाव में विजय श्री दिलाना होगा इस कार्यक्रम को संबोधन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिजा बशीर बैग, ब्लाक कांग्रस अध्यक्ष सोभाल सिंह भाटी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जावर कमल सिंह पहलवान, एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, वितन सिंगी, जाहिद गुड्डू, द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया सभी ने संबोधन में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह इंजीनियर, प्रकाश पोरवाल, पूर्व संसदीय सचिव अजीत सिंह, एचआर परमाल, डॉ हेमंत वर्मा, घनश्याम जागडा, नगरपालिका उपाध्यक्ष खालिद पठान, जनपद उपाध्यक्ष सोभाल सिंह मुगली, पप्पू डाक्टर मेहतवाडा, जगदीश चोहान, सुनिल कटारा, कृपाल मालवीय, ठाकुर प्रसाद वर्मा, दशरत सिंह मुरावर, मण्डल अध्यक्ष बनप सिंह पटेल मेना, सुनील सेठी, प्रेम सिंह मेवाडा, नेपाल सिंह वर्मा, राजेन्द्र सिंह दरबार, सोभाल सिंह बागैर, कमल सिंह बडलिया, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रेम राज जाट, चेतन सिंह सेमलीबारी, तोसिफ बाबा, रियाज बाबा जावर, आरविंद सेमलीबारी, टीकम महेश्वरी, यह सभी मण्डल अध्यक्षो को श्री वर्मा द्वारा नियुक्ति पत्र सोपा गया। महिला कांग्रेस से किरण रांका, नसीम बी जावर ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओपी वर्मा एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल सिंह भाटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार जाहिद गुड्डू शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया गया।
आपदा प्रबंधन एवं अतिवृष्टि / बाढ की स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा
सीहोर, 11 जून,2018 कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन एवं अतिवृष्टि / से निपटने हेतु सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यालय भू-अभिलेख सीहोर में 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री जी.एस.यादव अधीक्षक भू-अभिलेख मो.9826479773 तथा अपरिहार्य कारणों से अवकाश पर होने पर प्रभारी श्री हरिशंकर वर्मा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर मो.9407500870 को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं.07562-226470 है। स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। जारी आदेशानुसार आपदा प्रबंधन के समय अपर कलेक्टर सीहोर कार्यालय का दूरभाष नं. 07562-228410 निवास नं. 07562-228250 तथा प्रभारी अधिकारी श्री जी.एस.यादव अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर के कार्यालय का दूरभाष नं. 07562-226470 पर सूचना दी जा सकती है। नियंत्रण कक्ष में कार्य करने हेतु कर्मचारियों का निर्धारित दिनांक एवं समय पर पस्थित रहकर कार्य करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में कार्य करने वाले कर्मचारियों का ड़यूटी कार्यक्रम 15 जून 2018 से दिनांक 15 अक्टूबर 2018 तक के वर्षाकालीन अवधि हेतु जारी कर दिया गया है।
रोजगार मेले का आयोजन 20 जून को सीहोर में
सीहोर, 11 जून,2018 जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जून 2018 को रिसोर्ट के पास खेल मैदान, ग्राउंड सीहोर में प्रात: 10 बजे से शाम 04:00 बजे तक रोजगार पंचायत / रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जावेगी तथा विभन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वरोजगार संबंधी प्रकरणों को विभागों के माध्यम से तैयार किए जा सकेंगे। तथा विभिन्न प्रकार के कंपनी/ विभागों द्वारा रोजगार/स्व्रोजगार से रोजगारोन्मुखी/ स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं में प्रशिक्षण दिलाकर भविष्य लक्ष्यी नियुक्तियां तथा स्वरोजगार प्रकरणों पर प्रशिक्षणोपरांत ऋण प्रकरण तैयार किए जाकर बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के प्रयास किए जा सकेंगे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गठित कैरियर काउंसलर / विषय विशेषज्ञों की गठित टीम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु युवक-युवतियों के क्षैक्षणिक योग्यता के अनुसार टिप्स दी जाएगी जिससे कि युवक-युवतियां लाभांन्वित होंगे।
एक आदतन अपराधी जिला बदर पाटनी बिलकिसगंज निवासी युवक को सीहोर एवं उसके जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया गया
सीहोर, 11 जून,2018 जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद़देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत नईम आ0 हबीब मेवाती आयू निवासी ग्राम पाटनी थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया है। उल्लखेनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकता है। इसका समाज में इतना आतंक है कि लोग इसके विरुद्ध रिर्पोट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिंदुओं को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पिथोड़े ने जिला बदर की कार्यवाही की है।
आधार अपडेशन के लिए शिविर लगाने के निर्देश शासकीय भवनों में आधार एजेन्सी के सहयोग से कैम्प लगाये जाएंगें
सीहोर, 11 जून,2018 राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों के आधार अपडेशन के लिए शासकीय भवनों में आधार एजेन्सी के सहयोग से कैम्प लगाये जाएं। साथ ही निर्देशित किया गया है गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए बच्चों के आधार सत्यापन का कार्य कैम्प मोड़ में किया जाए। प्रदेश में लगभग 52 प्रतिशत बच्चों के आधार सत्यापन का कार्य पूरा किया जा चुका है। आधार अपडेशन कैम्प की नियत तिथि एवं स्थान का व्यापक प्रसार-प्रचार करने को भी कहा गया है।
डीजल पेट्रोल नीति का किया विरोध प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने आष्टा विधानसभा में रेली निकाली
आष्टा। देशभर में बडते डीजल पेट्रोल एंव रसाईगेस के दामो को लेकर प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने आष्टा विधानसभा में रेली निकाली और तहसील कार्यालय पहुचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीजल पेट्रोल के दाम कम करवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। रेली का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष व विधानसभा उम्मीदवार कमल सिंह चौहान ने किया। कार्यकर्ता अपनी अपनी मोटरसाईकल को पैदल पैदल लेकर नगर के मुख्य मार्ग कन्नौद रोड से तहसील कार्यालय तक गए। रैली में श्री चौहान के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम खान, प्रदेश महासचिव कमल सिंह मेवाडा, प्रदेश सचिव मिश्री लाल विश्वकर्मा, सीहोर जिला अध्यक्ष आरसी दवारिया, उपाध्यक्ष मोति सिंह मोलूखेडी, महासचिव बलराम परमार, ब्लाक अध्यक्ष आष्टा महेश वर्मा, जावर ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह, रमेश विश्वकर्मा, आष्टा विधानसभा प्रभारी मानसिंह भाटी, जनपद सदस्य बंशीलाल बाम्बे, युवा मोर्चा के नेता मिथून मालवी, डॉ संजय नलवाया, विनोद मालवीय, पिन्टू, आदि मौजूद थे।
महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
आष्टा। लगातार पेट्रोल डीजल यहा तक घरेलू गैस के बडते हुए दाम को लेकर मध्यप्रदेश और केन्द्र सरकार के विरोध मे महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति माडवी चौहान के निर्देश पर महिला जिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर सरकार के विरोध में एक मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीहोर बस स्टैंड पर एकत्रित होकर सीहोर कलेक्टर को ज्ञापन भी राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर ने बताया कि बडती हुई महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ सीहोर में मंगलवार को समय 12 बजे बस स्टैण्ड पर कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होंगे। श्रीमति ठाकुर ने समस्त जिले की महिलाए से अनुरोध किया है अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाये।
प्रेरक का भव्य मिलन समारोह, 17 जून को
नीमच। साक्षर भारत योजना तहत 31 मार्च 18 तक सेवारत संविदा प्रेरक जो हिंदुस्तान, मध्य प्रदेश सहित नीमच जिले में लगभग 225 प्रेरको को 31 मार्च 2018 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा साक्षर भारत योजना बन्द कर गरीब प्रेरको को बाहर का रास्ता दिखाकर बेरोजगार कर दिया है। आज उम्रदराज प्रेरक बेरोजगारी की मार से आहत होकर दर दर भटकने पर मजबूर हो गए है वही प्रेरक परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने की बड़ी बड़ी डींगे हाँक रही है वही देश के लगभग 5 लाख, मध्य प्रदेश के लगभग 24 हजार प्रेरक व नीमच जिले के लगभग 225 प्रेरको को प्रेरक पद से पृथक कर कहर ढा दिया है। इसी घटना से सहमे प्रेरक अपने भविष्य के प्रति चिंतित होकर, आगामी 17 जून 18, रविवार, प्रातः 10 बजे, श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर बोरखेडी पानेरी पर नीमच जिला स्तरीय प्रेरक मिलन समारोह व सहभोज का भव्य आयोजन आयोजित किया जा रहा है। नीमच जिला स्तरीय प्रेरको का यह आयोजन एक अनूठा आयोजन होगा। योजना समाप्ति की घोषणा से आहत प्रेरको द्वारा अपने भविष्य को संज्ञान में रखते हुए। सामूहिक रूप से समीक्षा कर रणनीति तय की जाकर, धरना प्रदर्शन हेतु हुंकार भरी जायेगी। 8 जून को नीमच कलेक्ट्रेट परिसर श्री हनुमान मन्दिर पर प्रेरको की बैठक सम्पन्न हुयी। प्रेरको द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार गोपाल सोनी को सौंपकर अपनी उचित मांगे रखी। साथ ही सभी प्रेरक साथियो ने प्रेरक मिलन समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु सहमति जताई व साथ ही सभी के लिए सहभोज भी रखा जायेगा। व उसी दिन से प्रेरको द्वारा जिला स्तर पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया जायेगा। व सभी प्रेरको ने शपथ ली की जो सरकार प्रेरक भविष्य की बात करेगी प्रेरक व प्रेरक परिवार उसके साथ होगा। इसलिए बैठक में उपस्थित रहे सभी प्रेरक जगदीश पाटीदार, दारासिंह सिसोदिया,गोपालदास बैरागी, शौकीन नागदा, रामप्रसाद मेघवाल, राजेश तावड, दिलखुश बारूपाल, शंभूलाल वर्मा, लालूनाथ योगी, दशरथ खाती, लक्ष्मीनारायण जी, मुकेश कछावा, प्रभुलाल धनगर, राधेश्याम परिहार, भेरूलाल मेघवाल, अशोक मेघवाल, पप्पू गुर्जर, रविकांत पाटीदार, राजमल मेघवाल, राधेश्याम नागदा आदि ने प्रेरको से अपील की है की आप 17 जून 18, रविवार को अनिवार्य रूप से उपरोक्त आयोजन में उपस्थित रहकर, अपने भविष्य व अधिकार के इस संघर्ष के सहभागी बनकर सहयोग प्रदान करे।
रोजा इफतार हिन्दू मुस्लिमों ने शामिल होकर कोमी एकता का परिचय दिया
सीहोर। रमजान के पाक महिने में नोजवान कमेटी छावनी द्वारा रविवार को स्थानीय सारेय क्षेत्र मे दावत-ए-इफतार का आयोजन किया गया। जहां हिन्दू मुस्लिमों ने शामिल होकर कोमी एकता का परिचय दिया। इस मोके पर मुख्य अतिथि के रूप में कागे्रंस नेता कमलेश कटारे ने कहा की रमजान मुस्लिम समाज का सबसे पाक महिना हैं। दिन भर रोजा रखने के बाद शामं को नियत समय पर एक साथ मिलकर इफतार की परम्परा हैं। श्री कटारे ने कहा की इस तरहा के आयोजनों से समाज में आप सी भाई चारे का संदेश जाता हैं। इस के माध्यम से दोनो सम्प्रदायों के लोगो के संबंधों में मिठास आती हैं। सीहोर वैसे भी गंगा जमनी तहजीव का जीता जागता उधारण हैं। नोजवान कमेटी छावनी द्वारा आयोजित रोजा अफतार में बड़ी संख्या में रोजे दारों अलावा अन्य धर्मो के लोग शामिल हुयें रोजे के बाद नमाज अदा की गई। बाद में देश की सलामती तरक्की और भाईचारा तथा अमन की दुआ हुई। इस अवसर पर काग्रेंस नेता कमलेश कटारे, हानीफ कुरेशी, के.जी बेरागी, प्रीतमदायल चौरसिया, ओमकार यादव, आसीफ खान, सोये मीया,बासीम भाई, सलीम भाई, नाबेद खान, लछछु पहलवान, आरीफ मंसूरी, चांद मीया, ए.आर.शेख मुंशी आदि लोग शामिल हुयें।
ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता निपानिया और जाखाखेड़ी ने जीते फाइनल मुकाबले
सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदीप चौधरी की शानदार 47 रन की बल्लेबाजी और पिन्टू चौधरी की चार विकेट की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत निपानिया क्रिकेट टीम ने रोला को आठ विकेट से हराते हुए फाइनल का खिताब अपने नाम किया। वहीं एक अन्य फाइनल मुकाबले में जाखाखेड़ी ने सेमली को छह विकेट से हराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारी पन्ना सक्सेना ने बताया कि निपानिया के मैदान पर हुए फाइनल मैच में रोला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 103 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी निपानिया के कप्तान प्रदीप चौधरी की शानदार 47 रन की आकर्षक पारी की बदौलत इस एक तरफा मुकाबले में मात्र छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। इसके अलावा निपानिया की ओर से पिन्टू चौधरी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा एक अन्य फाइनल मैच में जाखाखेड़ी ने सेमली को छह विकेट से हराया। इस मैच में निर्धारित दस ओवर में सेमली ने 83 रन बनाए थे। जाखाखेड़ी ने अंतिम ओवर में चार विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। मैच के अंत में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना, युवा संचालक शशांक सक्सेना, महेश चौधरी, विजय उपलोदिया, जगदीश, विजय सक्सेना, सुनील पटेल, अमित कटारिया, मदन कुशवाहा आदि ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया।
अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में जारी डांस समर कैंप
सीहोर। गर्मी की छुट्टियों में प्रतिभाओं को तराशने के लिए शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में डांस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अब इसका दूसरा चरण चल रहा है। आगामी 15 जून को समर कैंप का समापन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि शहर में पहली बार डांस समर में बालक-बालिका वर्ग के साथ युवतियों और महिलाओं के लिए एक ही जगह पर सभी वर्गो एवं सभी समाजों के लिए राजस्थानी घूमर, पंजाबी डांस भांगड़ा, सदा बाहर गाने और ढोल सहित अन्य विधाओं की जानकारी प्रशिक्षक द्वारा दी जा रही है। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि समय दोपहर तीन बजे से छह बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकार साक्षी झंवर के द्वारा डांस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शहर के बड़ा बाजार में एक ही छत के नीचे सभी वर्गो एवं सभी समाजों के लिए राजस्थानी घूमर, पंजाबी डांस भांगड़ा, सदा बाहर गाने और ढोल सहित अन्य विधाओं की जानकारी प्रशिक्षक द्वारा दी जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और महिलाएं शामिल हो रही है।
किसान जन जागरण ने किया 100 से अधिक गांवों का दौरा सरकार पर किसानों की मौत का कलंक- शैलेन्द्र पटेल
सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान पुत्र कहते है और खेती को लाभ का धंधा करने की बात करते है। उनके राज्य में हर रोज किसानों के द्वारा कर्ज के तले आत्महत्या हो रही है। मंदसौर गोलीकांड में किसानों की मौत का कंलक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर है। इस बार किसान शिवराज सिंह चौहान को माफ करने की मूड में नहीं है। उक्त विचार किसान जन जागरण में ग्राम कुडी में आयोजित एक बैठक के दौरान इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहे। सोमवार को किसान जन जागरण यात्रा इछावर विधानसभा के ग्राम कुडी, बिछोली, ढाबलामाता, खेजड़ा, मोहनपुर नौआबाद, सेमली जदीद और मुवाड़ा आदि ग्रामों में पहुंची इस दौरान ग्रामीणों और किसानों ने यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों और किसानों का स्वागत किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विदिशा लोकसभा के उपाध्यक्ष बृजेश पटेल ने बताया कि सोमवार को किसान जन जागरण यात्रा ग्राम कुडी में विधायक शैलेन्द्र पटेल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्री पटेल ने बताया कि बारिश अब समय पर आ गई है, लेकिन किसान को उनकी नीलाम की उपज का दाम नहीं मिला है। जिसके कारण किसान परेशान है। कृषि प्रधान देश है। किसान अन्नदाता है। ऐसा कहकर हम उल्लासित हो जाते हैं, लेकिन वास्तव में आर्थिक उदारीकरण के युग में ये जुमले हास्यास्पद बन चुके हैं। क्योंकि खेती की लागत बढऩे से कृषि कर्म घाटे का सौदा हो चुका है। भाजपा सरकार हमेशा जुमलेबाजी का सहारा लेकर किसानों और कमजोर वर्ग की कमर तोडऩे में लगी है। जिसके कारण किसान बदहाल हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों और किसानें को संकल्प दिलाया की इस बार कांग्रेस को प्रदेश में विजय दिलाऐंगे और अन्नदाता किसानों का कर्ज मुक्त कराऐंगे। इस दौरान कांग्रेस के मुनव्वर चाचा महेश सुपर बनप पटेल सफीक सरपंच लखन मालवीय मुकेश विश्वकर्मा धूम सिंह परमार कृपाल सिंह गजराज सिंह परमार मुकेश परमार प्रेम नारायण प्रजापति राकेश मंडलोई आजाद सिंह राजपूत विक्रम सिंह ईश्वर सिंह अखिलेश वर्मा महेंद्र पटेल धर्म सिंह नंदलाल पटेल लाड सिंह पटेल गिरधारी लाल पटेल घनश्याम वर्मा आदि शामिल थे। किसान जन जागरण यात्रा ग्राम कुडी, बिछोली, ढाबलामाता, खेजड़ा, मोहनपुर नौआबाद, सेमलीजदीदी और मुवाड़ा आदि पहुंची। उन्होंने बताया कि किसान जन जागरण यात्रा अभी तक 100 से अधिक गांवों का दौरा कर चुकी है।
वार्ड क्र. 29 में मनकामेश्वर मंदिर से लेकर सीटी केयर हस्पिटल तक डामरीकरण सडक़ बनाये जाने हेतु नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
सीहोर। सीहोर नगर पालिका द्वारा पुरे सीहोर में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। सीवेज व अमृत योजना का कार्य पूर्ण होते ही सीहोर नगर पालिका ने नगर में अधिकांश सडक़ों को बनाये जाने का कार्य पूर्ण कर लिया है। जिन क्षेत्रों में रोड निर्माण, नाली निर्माण जल की कमी के चलते रोक दिया गया था। नपा द्वारा उन क्षेत्रों में अतिशीघ्र निर्माण कार्य कराने के आदेश प्रदान कर दिये गये हैं। विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए आज वार्ड क्र. 29 में मनकामेश्वर मंदिर से सीटी केयर हास्पिटल तक डामरीकरण कार्य के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम स्थानीय पार्षद सत्यनारायण बारिया व क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, क्षेत्रीय पार्षद सत्यनारायण बारिया ने नागरिकों की उपस्थिति में विधिवत पूजन अर्चना कर सडक़ बनाये जाने हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पार्षद व क्षेत्रीय नागरिकों ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा का पुष्पहारों से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। जिनमें प्रमुख रुप से ओमप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश सक्सेना, धर्मेन्द्र भिलाला, ललित भारद्वाज, छोटू सौलंकी, मांगीलाल मालवीय, गुलाब मालवीय, बंटी शुक्ला, नवीन शुक्ला, रमेश यादव, पुरुषोत्तम सिंह, सतीश राठौर, गब्बर गौतम, राजकुमार कुशवाह, राजेन्द्र कुशवाह, कपिल राय, नरेन्द्र चौहान, रमेश यादव सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
मंसूरी परिवार की ओर से कराया गया रोजा इफ्तार
बरखेड़ा हसन। पाक माह रमज़ान के चलते आखरी अरसे में जहाँ मस्लिम भाई मस्जिदों में और महिलाएं घरों के अंदर रातों में जाग कर इबादत कर रहे है बहीं कुछ मुस्लिम भाई रोजा दरों का रोजा खुलवा रहे है इस दौरान बरखेड़ा हसन में रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रविवार को मंसूरी परिवार की और से लतीफ खान मंसूरी ने रोजा इफ्तार कराया इस रोजा इफ्तार में हिन्दू भाइयों ने भी हिस्सा लिया इस दौरान गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली भोपाल, दोराहा, अहमदपुर, कलारा, बदरखा शाहनी, सुआखेड़ी, गोंडी पूरा आदि जगहा से बड़ी संख्या मुस्लिम भाई शामिल हुए इस अवसर पर सईद खाँ मंसूरी, कल्लू खाँ मंसूरी, हमीद खाँ मंसूरी, इसरइल खाँ मंसूरी, सरीफ भाई टेलर, शफीक खाँ मंसूरी, रईस खाँ मंसूरी, शफीक खाँ मंसूरी, सलमान मंसूरी, नईम उद्दीन, जसलम मेव, अजीम खाँ मंसूरी, नजीम खाँ मंसूरी, फईम खाँ मंसूरी, अल्ताफ खान, गिरजेश लोधी, इमरान खान, मोहन शर्मा, सलमान मंसूरी, राजेश साहू, माजिद शाह, अजय नाथ, शाहरुख मंसूरी, शानू मंसूरी, विक्की पठान, जवाहर लोधी जलील खाँ मंसूरी, राशिद ड्रावर, अकबर खाँ मंसूरी, अरवाज मंसूरी, बसीम खाँ मंसूरी, इमरान शाह, सुरेंद्र लोधी, पत्रकार सलमान मंसूरी, वसीम उद्दीन, हसीब खान मंसूरी आदि।
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
सीहोर। स्थानीय नवीन विद्या भारती हाई सेकेंडरी स्कूल भोपाल नाका सीहोर में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अबकी बार 200 पार विषय पर चर्चा की गई तथा सभी ब्लॉक में मण्डल संयोजक को इसकी जानकारी दी गई। साथ ही पहले आओ पहले पाओ पुस्तक सभी ब्लॉक अध्यक्ष को उपलब्ध कराई जावेगी, तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी विद्यालय मैं अभिभावको तक पहुंचाने का काम किया जावेगा। इस पर विस्तार से चर्चा की गई इसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर एस. के.. तिवारी, जिला संयोजक अजय मिश्रा, सह संयोजक राजेश त्याग, लखन नगर मंडल अध्यक्ष सीहोर, अजय राठोर ग्रामीण, राजेश मोहता इछावर, देवेंद्र कुमार नसरूल्लागंज, मनोहर पंवार श्यामपुर, से जिला कार्यकारिणी सदस्य चंदन गोर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सीहोर से अभिमन्यु पाटीदार, दिलीप मालवीय, श्रीमती राधा ठाकुर आष्टा से, जगदीश परमार इछावर से, धर्मपुरी इछावर, नसरूल्लागंज से समर्थ सिंह, मनोज पाटीदार, राजेश सिंह, शांति श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
सम्मेलन में गिनाई मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियाँ
सीहोर। सीहोर के गीतामानस भवन में सीहोर भाजपा द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार के चार साल पूर्ण होने पर नगर के प्रबुद्ध जनों का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल के महापौर श्री आलोक शर्मा व विशेष अतिथ के रुप में विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ने की। कार्यक्रम में श्री आलोक शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के चार साल पूर्ण होने पर पुरे देश में आमजन को भाजपा की जनकल्याणकारी नितियों को पहुंचाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं। भाजपा सरकार के चार सालों में अभी तक एक भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है, यह एक गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने काम किया है। यह एक बहुत प्रसन्नता का विषय है कि गांव के किसान व गरीब को यह लग रहा है कि यह मेरी सरकार है। विश्व में भारत का मान बढ़ा है, आतंकवाद पर लगाम लगाई जा चुकी है। केन्द्र व राज्य सरकार पर जनता का विश्वास बड़ा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, भाजपा प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, मानसिंह पवार, दिनेश जयसवाल, कुलभूषण बग्गा, जगदीश सचदेवा बाबूभाई मिस्त्री, महेंद्र सिंह खनूजा, प्रदीप विजोरिया, ओम सिंह बिजोलिया, सतीश राठौर, राजेंद्र व्यास, शैलेश पटेल, रमेश शुक्ला, प्रदीप शर्मा, डॉ.लक्ष्मी नारायण नामदेव, हरदयाल सक्सेना, ओम मिश्रा, त्रिलोक चंद राठौर, ओम राठौर, धर्मेन्द राठौर, लक्ष्मीनारायण वर्मा, हृदेश राठौर, मोहन चौरसिया, बृजमोहन सोनी, अजय जैन, प्रिन्स राठौर, राजू सिकवार, अजय मिश्रा, महेश दुबे, पप्पू त्यागी, प्रमोद त्यागी, सुनील लोवनिया, सुशील ताम्रकार, रामचन्द्र पटेल, अशोक सिसोदिया, अनूप चौधरी, बंटी राठौर, मुकेश मेवाड़ा, प्रेमलता राठौर, अनीता भंडेरिया, शकुंतला चौहान, सुनीता राठौर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment