यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, June 17, 2018

80 हजार नकद और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए चोर, दीवार के सेंध लगाकर भीतर घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 17 June  2018

कल सूर्य उदय  5.36 सूर्य अस्त 7.10 अधिकतम तापमान 37  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  26 डिग्री सेल्सियस 


80 हजार नकद और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए चोर, दीवार के सेंध लगाकर भीतर घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

लोहे की पेटी को उठाकर बाहर ले गए चोर, सारी तलाशी लेने के बाद एटीएम कार्ड, गाड़ी के कागजात और अन्य दस्तावेज छोड़ कर नकदी और आभूषण ले गए

सीहोर। बीती रात चोरों ने एक ग्रामीण के आवास पर सेंघ लगाते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने गामीण की शिकायत पर मामला कायम कर लिया है लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी से करीब आठ किलो मीटर दूर स्थित ग्राम पांगरा निवासी जीवन आत्मज रामदीन गोस्वामी के आवास के पिछले हिस्से में दीवार में छेद कर चोर भीतर घुसे और जिस कमरे में कोई नहीं सो रहा था उसकी तलाशी ली बताया जाता है कि चोरों ने यहां से एक लोहे की पेटी उठा ली जिसे वे बाहर ले गए वहां पर सारा समान बिखेर दिया और उसमें रखे अस्सी हजार रुपए नकद और सोने के मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी और अन्य कीमती समान लगभग डेढ़ लाख रुपए का चुराकर ले गए इस पेटी में रखे कपड़े, एटीएम कार्ड, गाड़ी के कागजात और अन्य दस्तावेज वहीं पटक गए बताया जाता है कि सुबह उठने पर चोरों के कारनामें का पता चला तो गोस्वामी परिवार सहित अन्य लोग भी हतप्रभ रह गए पुलिस को खबर दी गई रेहटी पुलिस ने भादवि की धारा 457, 380 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है, ग्रामीणों के अनुसार जिस तरह से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उससे यही प्रतीत हो रहा है कि चोरों को इस घर के भीतर की स्थिति पता होगी।

पिकअप और बाइक की आमने सामने भिंडत में बाइक चालक की दर्दनाक मौत पिकअप चालक पर प्रकरण दर्ज युवक की मौत से ग्राम में शोक

सीहोर। आज सुबह पिकअप और बाइक की आमने सामने भिंडत में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाह पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी थानान्र्तगत ग्राम मोगरा नीमखेड़ी के बीच आज सुबह करीब 9 बजे ग्राम मोगरा निवासी 30 वर्षीय योगेश तिवारी आत्मज द्वारका प्रसाद तिवारी अपनी बाइक क्रमांक एमपी 49 एमए 0970 से जा रहा था चंपालाल खेत के पास सामने से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 37 जीए 2415 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, बताया जाता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक योगेश तिवारी काफी दूर जा गिरा और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन को लेकर भाग गया, ग्राम मोगरा में इस घटनाक्रम के बाद शोक का वातावरण निर्मित हो गया। रेहटी पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बालिका के लापता होने से सनसनी पुलिस ने किया अपहरण का मामला दर्ज

सीहोर। ग्राम जमोनिया खुर्द से एक पन्द्रह वर्षीय बालिका के लापता होने से सनसनी का वातावरण बना हुआ है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला कायम कर लिया है लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोराहा थानान्र्तगत ग्राम जमोनिया खुर्द निवासी एक पन्द्रह वर्षीय बालिका 15 जून से लापता हो जाने के बाद से गांव में सनसनी का वातावरण बना हुआ है बालिका किसके साथ गई यह रहस्य का विषय बना हुआ परिजनों द्वारा आसपास के गांवों के साथ साथ रिश्तेदारों के यहां पर तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर दोराहा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने भादवि की धारा 363 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर बालिका की खोज प्रारंभ कर दी है।

अलग अलग सड़क हादसों में दो घायल

सीहोर। अलग अलग हादसों में दो लोग घायल हो गए पुलिस ने मामला कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है । थाना आष्टा अन्तर्गत गत दिवस रात्रि में ट्रक क्रमांक एचआर-38 टी-0007 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये ग्राम हकीमाबाद निवासी मानसिंह पिता कालूराम मालवीय 30 साल की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-6496 में टक्कर मार दी । परिणामस्वरूप मानसिंह को चोटे आई ।  थाना जावर अन्तर्गत इन्दौर भोपाल रोड साक्षी ढाबा के पास मेहतवाड़ा में गत 15 जून को लोडिंग आटो क्रमांक एमपी-09-जीएच-0523 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ग्राम अगेरा जिला देवास निवासी देवकरण की बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार राजाराम, तथा सीमाबाई को चोटे आई । पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
           
अवैध शराब जप्त

सीहोर। गत दिवस थाना आष्टा पुलिस ने ग्राम बेदाखेड़ी निवासी मुकेश पिता हेमराज जाटव 40 साल को अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी मदिरा कीमती 900/-रूपये की रखे पाये जाने पर रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


पांच दिन बाद बरसे बादलों ने पहले दी राहत बाद में बना उमस का माहौल सोमवार के बाद नहीं हुई थी बारिश  


फोरलेन निर्माण कम्पनी को नहीं लोगों की जान की परवाह, शनिवार की रात को भी गल्र्स कॉलेज के सामने पति पत्नी गिरकर गंभीर घायल


बिना संकेतक के लोग आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर पहुंच रहे है जिला अस्पताल


कोतवाली चौराहे से भोपाल नाके तक की सडक़ दयनीय हालत में जगह जगह गड्डे होने से लोग रहे गिर, सोशल मीडिया पर होने लगी इन गड्डों को भरने की मांग


फादर्स डे पर पिता को मिला स्नेह, बच्चों ने दिए अपने अपने पापा को उपहार, सोशल मीडिया पर फादर्स डे की रही धूम

सोमवार को नहीं चलेंगे नल गंज, आराकस मोहल्ला, रानी मोहल्ला, बजरिया , बडियाखेडी, देवनगर, इन्द्रानगर, ब्राहम्पुरी क्षेत्र का जल प्रदाय बाधित रहेगा तथा छावनी , पल्टन एरिया, सिंधी कालोनी,  इंगिलशपुरा, भोपाल नाका क्षेत्र अम्बेडकर नगर , मुर्दी क्षेत्र में कल जल प्रदाय नही होगा

सीहोर । वर्तमान में सीहोर नगर की जल प्रदाय व्यवस्था प्रमुख रूप से पार्वती नदी पर स्थित काहिरी बंधान से संचालित हो रही है। काहिरी फिल्टर प्‍लांट से सीहोर नगर में स्थित पानी की टंकी भरने हेतु स्थापित मुख्य पाइप लाइन दुल्हा बादशाह नाले के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे सुधारने का कार्य प्रगति पर है। उक्त स्थिति को देखते हुये कस्बा, भोपाली फाटक की ओर का क्षेत्र गंज, आराकस मोहल्ला, रानी मोहल्ला, बजरिया , बडियाखेडी, देवनगर, इन्द्रानगर, ब्राहम्पुरी क्षेत्र का जल प्रदाय बाधित रहने की संभावना है तथा छावनी , पल्टन ऐरिया, सिंधी कालोनी, इंगिलशपुरा,  भोपाल नाका क्षेत्र अम्बेडकर नगर , मुर्दी क्षेत्र का जल प्रदाय नही किया जा सकेगा

कांग्रेस में राजनीति गरमाई कमलेश कटारे जिला कार्यवाहक अध्‍यक्ष बने, नईम नवाब को भी कार्यकारी अध्‍यक्ष मनोनीत किया गया कुछ दिनों पहले ही आष्‍टा के रतनसिंह ठाकुर को जिला अध्‍यक्ष मनोनीत किया गया था

कमलेश कटारे को जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष का वातावरण  मिष्ठान का वितरण कराया

सीहोर। कांग्रेस के वारिष्ठ नेता कमलेश कटारे को सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने पर सीहोर जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के कार्यालय में क्षत्रिय  पार्षद श्रीमति आरती खंगराले जिला महिला कांग्रेस की इंका नेत्री के द्वारा मिष्ठान का वितरण कर श्री कटारे को बधाई देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी अरूण यादव, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, चंद्र प्रभाव शेखर, मांडवी चौहान,गोविंद गोयल, पीसी शर्मा, रतन सिंह ठाकुर ,कैलाश मिश्रा,ठाकुर ईशवर सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में राहुल यादव, दामोदर राय, राकेश राय, रूकमणी रोहिला , धमेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद दर्शन सिंह वर्मा, हरपाल सिंह ठाकुर, केयू कुरैशी, महेश दयाल चौरसिया, मोहम्मद अशफाक राजेंद्र वर्मा, राजाराम बड़ेभाई, ममता त्रिपाठी, जगदीश निगोदिया, सुरेश गुप्ता राजेंद्र ठाकुर, सीताराम भारती, केके गुप्ता, पार्षद रामप्रसाद चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर ओंकार यादव, राजेश भूरा यादव, रामचंद्र राठौर,पवन राठौर, कुतुबुददीनशेख, मुकेश ठाकुर, आशीष गुप्ता, सुनील शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील दुबे, श्यामलाल महोबिया, पन्नालाल खंगराले, कैलाश जाटव, मोतीलाल नरवारिया, घनश्याम बनगैया, रामचरण प्रजापत, मांगीलाल मालवीय,जगन्नाथ जांगड़ा, नाथू राम नाथ, हर्ष महोबिया, श्रीमति मीरा रेकवार, श्रीमति आशा गुप्ता, श्रीमति तारा माहोबिया, सविता नाथ शामिल है।

पूर्ण विधि विधान से किया गया श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन  हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन

सीहोर। रविवार की देर शाम को महा आरती के बाद शहर के नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महा प्रसादी ग्रहण की।  श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में जारी पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री हनुमान जी प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं महा आरती का आयोजन किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर छावनी में श्री लघु रुद्र यज्ञ एवं श्री हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समाजसेवी और समिति के हरीश चंद्र अग्रवाल की अगुवाई में समिति के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा का बताया महत्व श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में जारी प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां पर मौजूद पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देवालयों में प्रतिमा का पूजन प्रारम्भ करने से पूर्व उनमें प्राण- प्रतिष्ठा की जाती है। उसके पीछे मात्र परम्परा नहीं, परिपूर्ण तत्त्वदर्शन सन्निहित है। इस परम्परा के साथ हमारी सांस्कृतिक मान्यता जुड़ी है कि पूजा मूर्ति की नहीं की जाती, दिव्य सत्ता की, महत् चेतना की जाती है। इसलिए इसका विधि से प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर रविवार को हनुमान मंदिर में पूर्ण विधि-विधान से महा आरती की गई और उसके पश्चात विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। रविवार को सुबह आसमान पर बादल छाए हुए थे, दिन में हल्की बौछारों का सिलसिला भी लगा रहा, मगर जैसे ही भक्तों ने हनुमान की प्रार्थना की बारिश का सिलसिला थम गया और उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समिति के राजकुमार ताम्रकार, राधेश्याम राय, अनिल पारे, आनंद गांधी, आशीष पचौरी, सुरेश साबू, बालमुकुन्द पालीवाल, अनिल शान्डिलय, संतोष ताम्रकार, ओम राय, निलेश जयपुरिया, नीरज ताम्रकार, विशाल सेन, रामस्वरूप वर्मा, महेश राठौर, सुधीर ताम्रकार, आकाश जैन, किशन सोनी, सत्यनारायण चौरसिया, भरत ताम्रकार आदि शामिल है।

जिला स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा

सीहोर। आगामी दिनों में उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद का एक दिवसीय शिविर का आयोजन शहर में किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में जिला उपभोक्ता संरक्षण के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि इंदौर में  उपभोक्ता संरक्षण की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेश पटेल ने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव वंशकार से सीहोर शहर में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है। इंदौर में आयोजित बैठक के दौरान इंदौर शहर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। अब शीघ्र ही शहर में परिषद के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रजापति के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कल जमोनिया खुर्द और चरनाल टीम पहुंची सेमीफाइनल में

सीहोर। श्यामपुर के मैदान पर खेली जा रही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मैच में धर्मेन्द्र की शानदार 37 रन की बल्लेबाजी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में चरनाल क्रिकेट टीम ने महुआखेड़ा पट को 34 रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी चरनाल ने निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 116 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें धर्मेन्द्र ने 37 रन बनाए। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महुआखेड़ा पट 82 रन ही बना सकी। इस प्रकार चरनाल टीम ने यह मैच 34 रन से जीतकर सुपर मुकाबले के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इसके अलावा एक अन्य क्वाटर फाइनल में जमोनिया खुर्द ने निपानिया कलां को 24 रन के अंतराल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में जमोनिया खुर्द ने आठ विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 105 रन बनाए थे। जिसमें राजेश ने 37 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी निपानिया खुर्द टीम मात्र 81 रन रही बना सकी। इस प्रकार जमोनिया खुर्द ने यह मैच 24 रन से जीतकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के अंत में समिति के पन्ना सक्सेना,  श्याम सिंह जाट, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, श्याम ठाकुर, विजय सक्सेना, राहुल पाटीदार, प्रदीप सरकार, अमित कटारिया, पे्रम नारायण मेवाड़ा, राधेश्याम पाटीदार, आबिद भाई, गोपाल माहेश्वरी, रामेश्वर वर्मा, छगन पाटीदार, सियाराम पाटीदार, मोहन साहु, सुरेश खत्री, कैलाश विश्वकर्मा आदि ने पुरस्कार वितरण किया।

सत्ता बदलो संविधान बचाओ यात्रा की बुकलेट में देश के महापुरुष पंडित जवाहर लाल नेहरू का फोटो ना लगाए पर किया विरोध दोषियों पर कार्यवाही न होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेगें शिकायत

सीहोर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने राज्यसभा सांसद पूर्व मंत्री श्री राजमणि पटेल की सत्ता बदलो संविधान बचाओ यात्रा की बुकलेट में देश के महापुरुषों के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का फोटो ना लगाए जाने पर गंभीर सवाल उठाते हुए श्री पटेल से ये पूछा है कि क्या इस देश की आज़ादी में, संविधान निर्माण में और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने में पंडित नेहरू का कोई योगदान नहीं था जो उनको इस तरह दरकिनार किया गया, वो ना सिर्फ कांग्रेस के बल्कि देश और दुनिया के बड़े नेता थे जिन्होंने गुटनिरपेक्ष समूह की स्थापना की तथा दुनिया को दो ध्रुवीय राजनीति से बचाकर संतुलन में रखा इसके साथ ही वो देश के प्रथम प्रधानमंत्री और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे फिर भी उनको इस यात्रा की बुकलेट में स्थान ना देना इस यात्रा की विश्वसनीयता पर ही प्रश्नचिन्ह खड़े करता है, राजमणि पटेल जी पूर्व मंत्री रहे हैं वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं उनको ये सब कांग्रेस पार्टी ने ही दिया है ऐसे में पार्टी के सर्वोच्च नेता को यूं भुला देना क्या सही है वैसे भी आज के इस विपरीत समय में जब भाजपा और संघ के लोग श्री नेहरू की विचारधारा को खत्म करने में लगे हों तो ये कृत्य अत्यंत निंदनीय है और मुझे तो ये गलती नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया कृत्य प्रतीत होता है क्योंकि कांग्रेस और श्री नेहरू एक दूसरे के पर्याय हैं तो कोई भी कांग्रेसी उनको भुला नहीं सकता जानबूझकर जरूर ऐसा कर सकता है, साथ ही पंकज शर्मा ने कहा कि ये यात्रा 40 दिनों में मध्यप्रदेश के कई जिलों में गई वहाँ के किसी भी पदाधिकारी और राज्य के किसी भी नेता, कांग्रेस की आई टी सेल की नजऱ भी इस पर नहीं गई ये बहुत ही विचारणीय प्रश्न है इसलिये मेरा प्रदेश कांग्रेस से ये अनुरोध है कि इस मामले की उचित जाँच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें, श्री शर्मा ने कहा कि वो ये बात पार्टी के अंदर भी रख सकते थे पर वहाँ उनकी बात दबा दी जाती और मामले को रफा दफा कर दिया जाता इसलिये उन्होंने मीडिया का सहारा लिया ताकि उनकी बात सीहोर में ही ना दब जाए कम से कम भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेसजनों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी तक तो पहुंचे साथ ही श्री शर्मा इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को भी पत्र और ट्विटर के माध्यम से अवगत कराकर इसके जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे और छोटा कार्यकर्ता होने के कारण यदि पंकज शर्मा पर ही कोई कार्यवाही की जाती है तो वो भी उनको मंजूर होगी पर पार्टी और देशहित में वो बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू जिन्होंने देश के लिये अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया ऐसे चाचा नेहरू का अपमान वो बरदाश्त नहीं करेंगे चाहे उनको पार्टी से निकाल ही क्यों ना दिया जाये ये सज़ा भी उनको मंजूर होगी ।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 19 जून को कोचों का किया जाएगा सम्‍मान

सीहोर। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सीहोर द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से प्रांरभ किया गया है। शिविर  में जिले के 2000 बालक/बालिका खिलाडी  प्रषिक्षण प्राप्त  किया जिसमे पूरे जिले मे फुटबाल, हॉकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबिल-टेनिस, लॉनटेनिस, हैण्डबाल, क्रिकेट, कराते, जुडो, बाक्सिंग,कबडडी, व्हालीवाल, कुष्ती, वैटलिफटिग, आदि खेलो के शिविर लगाए गए। जिला खेल अधिकारी श्री आंनद स्वामी ने बताया कि जिलेभर मे पिछले करीब 45 दिन से समरकैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन समारोह दिनांक 19 जून को शाम 6 30 बजे चर्च ग्राउण्ड इंडोर हॉल प्रांगण मे किया जावेगा। इस अवसर पर विभिन्न कोचो का सम्मान किया जावेगा

नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी को मातृ शोक अंतिम यात्रा कल ग्राम निपानियां कला से निकलेगी

सीहोर ।  सीहोर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्र. 23  के पार्षद रामप्रकाश चौधरी की माताजी श्रीमति राजकुँवर बाई का देवलोकगमन आज दोपह 2.20 बजे हो गया है। अन्तिम संस्कार उनके पैतृक निवास ग्राम निपानियां कलां में कल 18/06/2018 को प्रात: 9 बजे किया जावेगा।

अवधपुरी कालोनी में बनेगी सीसी सडक़ कालोनी वासियों की वर्षा पुरानी हुई मांग पूरी नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

सीहोर। वार्ड क्रं.21 अवधपुरी कालोनी सीहोर में स्वामी विवेकानंद कालेज के पास लम्बे समय से कोई सडक़ न होने से निवासियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सीसी सडक़ निर्माण की लगातार मांग की जा रही थी। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गुजराती के प्रयासों से उक्त मार्ग पर सीसी सडक़ निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त भूमि पूजन नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा की उपस्थिति में कालोनी की बुजुर्ग श्रीमति कृष्णा दुबे द्वारा किया गया। नपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि संपूर्ण शहर में बगैर किसी भेद-भाव के विकास कार्य किया जा रहा है। कालोनी की अन्य सडक़ों का भी अतिशीघ्र निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वालो व स्वागत करने वालो में नरसिंह कन्ट्रशन के शेंकी गुप्ता, श्रीमति ऊमा अग्रवाल , ऐकता सिंह ठाकुर, वीनु दुबे, रानी सिंह ठाकुर, बेबी रैकवार, अंजु अग्रवाल, सविता सेन, नीतु ठकराल, नीता सेन, अरूण व्यास , घनश्याम गुप्ता, दीपक दुबे, यशवंत ठाकुर, मनोज दुबे, भरत अग्रवाल, रामदास रैकवार, ईश्वर सिनोरिया, सतीश ठाकुर, कैलाश सिनोरिया आदि उपस्थित थे।

किसान जन जागरण यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत मध्य प्रदेश में किसान-खेतिहर मजदूर वर्ग के लोग परेशान

सीहोर। रविवार को किसान जन जागरण यात्रा इछावर विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंची इस मौके पर क्षेत्रवासियों और किसानो ने यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों और विधायक शैलेन्द्र पटेल का स्वागत किया। किसान जन जागरण यात्रा क्षेत्र के मोगरा, पांगरा खाती, सैधोखेड़ी, बावडिया नौआबाद, कालापीपल, गाजी खेडी, लसूडिया कांगर, सेवनिया, निपानिया सिक्का और खेरी आदि ग्रामीण अंचलों में पहुंची इस मौके पर इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि अब वक्त आ रहा है, जब प्रदेश की किसान विरोध सरकार को उखाड़ फेकने का प्रदेश में भाजपा सरकार ने पिछले कई सालों से अपनी मनमानी का शिकार किसानों और कमजोर वर्ग को बना रखा है।  श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है वहां भाजपा के शासनकाल में ख़ासकर किसान तथा खेतिहर मजदूर वर्ग के लोग सबसे ज्यादा दुखी और परेशान हैं। मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सरकार खासकर यहां दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ किसान वर्ग के साथ भी बर्बर व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा की संकीर्ण, नफरत तथा विघटनकारी सोच को सर्वसमाज के लोगों पर जबर्दस्ती थोपने के लिये संविधान तथा कानून को पूरी तरह से ताक पर रख दिया गया है। श्री पटेल ने बताया कि किसान जन जागरण यात्रा इछावर विधानसभा के  मोगरा, पांगरा खाती, सैधोखेड़ी, बावडिया नौआबाद, कालापीपल, गाजी खेडी, लसूडिया कांगर, सेवनिया, निपानिया सिक्का और खेरी आदि में पहुंची। इस मौके पर इछावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  अनार सिंह ठाकुर  अहमद खान इछावर मंडल अध्यक्ष  सुनील राठी रामचरण पटेल मनोहर वर्मा जिला किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  हरगोविंद सिंह दरबार वहाब भाई देवकरण पटेल सुरेश वर्मा कुंदन अजब सिंह जीवन जादू जगदीश नेता तकत सिंह ठाकुर गेंदालाल यादव योगेंद्र ठाकुर मानसिंह ठाकुर वीरेंद्र ठाकुर अनार सिंह ठाकुर मानसिंह ठाकुर छगन लाल यादव अमृतलाल पटेल कैलाश वर्मा सरपंच इमरत वर्मा गजराज सिंह पटेल संजय वर्मा ओमप्रकाश मुकाती नेपाल सिंह पटेल राजेश मुकाती दुर्गा प्रसाद वर्मा भूपेंद्र सिंह दरबार राम प्रसाद मालवीय प्रेम नारायण मालवीय कुंवरजी इमरतलाल मुच्छल राकेश मंडलोई देवकरण नाथ देवकरण प्रजापति राधे श्याम अचल सिंह प्रजापति चैन सिंह मालवीय गुलाब सिंह हुकम सिंह मोहन मेवाड़ा देवकरण दिनेश नगर अब्दुल जलील ओम प्रकाश मालवीय आदि शामिल थे।

पूर्व सांसद सज्जन वर्मा के बड़े भाई श्री बालकिशन वर्मा इन्दौर के आकस्मिक निधन से शोक कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सीहोर। सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने पूर्व सांसद सज्जन वर्मा के बड़े भ्राता श्री बालकिशन वर्मा इन्दौर के आकस्मिक निधन होने पर अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड क्र. 11 में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रुप से सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर,  म.प्र.महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री श्रीमति ममता त्रिपाठी, पूर्व पार्षद दर्शन सिंह वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद तथा जिला महिला कांग्रेस की इंका नेत्री आरती खंगराले, इंटक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आमीर पाटेल, विजय कीर, जसवंत सिंह, विजय वर्मा, विजय वर्के इत्यादि लोग प्रमुख रुप से शामिल थे।

सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह महिलाऐं आज स्वरोजगार क्षेत्र में सबसे आगे है


सीहोर । यूनिटी इन डाइवीसिटी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रिन्स राठौर, श्रीमति नर्वदी कुशवाह मण्डी समिति सदस्य भोपाल रहे। विशेष अतिथि किशोरी पटेल समाजसेवी, कमलेश कुशवाह, पूनम कुशवाह, श्रीमति रागनी कुशवाह, सावित्री कुशवाह, दीपा जैन की उपस्थिति में आयोजन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधीत करते हुए । मुख्यअतिथि प्रिन्स राठौर ने अपने उदबोदन में कहा कि यूनिटी इन डाइवीसिटी सोशल वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा महिलाओं को अपने पैरो पर खड़ा होने का जो अवसर दिया जा रहा है वहा सम्मान के पात्र है। उन्होने सभी महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन भी किया। कार्यक्रम में सिलाई एवं पार्लर का कौशल विकास प्रशिक्षण पाने वाली युवतियों का सम्मान एक अनुठी पहल करते हुए उन्होने सभी महिलाओं को शाफा बांध कर, प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से धीरेन्द्र कुशवाह, अनेकता कुशवाह, अनिल कुशवाह, एकता कुशवाह, दीपक , ममता, राजकुमार, दीप्ती, महेश मेहरा, गोलु, मंयक, अमित, गौरव, आदि उपस्थित रहे।

कोतवाली चौराहा पर आतिशबाजी मिठाई वितरण कर शीर्ष  नेतृत्व का आभार माना

सीहेार कांग्रेस के वारिष्ठ नेता कमलेश कटारे को सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शहर के वारिष्ठ कांग्रेसजनों के द्वारा कोतवाली चौराहा पर श्री कटारे का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए आतिशबाजी के साथ मिष्ठान का वितरण कराया गया। एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी अरूण यादव, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, चंद्र प्रभाव शेखर, मांडवी चौहान,गोविंद गोयल, पीसी शर्मा, रतन सिंह ठाकुर ,कैलाश मिश्रा,ठाकुर ईशवर सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से वारिष्ठ कांग्रेस नेता ओम दीप राठौर, दामोदर राय, सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झ़ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, केजी बैरागी, क्षेत्रिय पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी, रमेश राठौर, सुरेश गुप्ता, आशीष गुप्ता,ओकार यादव, जगदीश निगोदिया, राजाराम बड़ेभाई, पवन राठौर,  प्रीतम दयाल चौरसिया, केके गुप्ता, ओंकार यादव, मुन्नवर खान, हानीफ कुरैशी, सतीष पचौरी, भगत सिंह तौमर, संतोष दांगी,दीलीप उपाध्याय, मूलचंद्र राठौर, रामचंद्र राठौर, धम्मू राठौर, संतोष वर्मा, मांगीलाल मालवीय, जगन्नाथ जांगड़ा, नाथूराम नाथ, रामचरण प्रजापति, आसिफ अंसारी, नयाब भाई, शमरूददीन भाई घनश्याम सेन अत्यादी लोग मौजूद थे।


राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक सम्पन्न जगदीश शर्मा बने युवा जिला अध्यक्ष

सीहोर। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला सीहोर मैं  हुई ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित श्री जगदीश शर्मा जी को नियुक्त किया। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला सीहोर में चांडक पुरी रेलवे फाटक हनुमान मंदिर पर हुई। बैठक में प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के युवा प्रदेश प्रभारी पंडित रवि त्यागी एवं सीहोर जिला अध्यक्ष पंडित दीपक त्यागी ने संगठन की युवा इकाई का गठन किया। जिसके जिला अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा को बनाया गया और बैठक में उपस्थित हुए समाजजन पंडित शैलेंद्र त्यागी, एस एस मिश्रा , अरविंद शर्मा, संजय  शर्मा ,रोहित त्यागी ,आयुश जोशी ,निर्मल राजोरिया , अखिलेश राजोरिया ,राहुल शर्मा ,अनिल शर्मा , आदर्श शर्मा , अखिलेश राजोरिया, संजय शर्मा और भी अन्य ब्राह्मण जन उपस्थित हुए सभी ने मिलकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और समाज की सामाजिक गतिविधियों को लेकर सबने अपनी -अपनी बात रखी।



0 comments: