खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 20 June 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 20 June 2018
कल सूर्य उदय 5.37 सूर्य अस्त 7.11 अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस
गैस कटर से स्टेट
बैंक के एटीएम के डिस्पेन्सर को काटकर बदमाश ले गए 2 लाख 75 हजार रुपए नकद, सीहोर जिले
में एटीएम से केश ले जाने के पहले मामले से हडक़म्प पूर्व में की गई कोशिश असफल रही
है
वारदात सीसीटीवी
कैमरें में कैद, आरोपी नकाबपोश होने के कारण पुलिस उलझन में, शटर गिराकर
दिया वारदात को अंजाम
बदमाश चार पहिया
वाहन भी लाए थे जो एटीएम के सामने खड़ा कर दिया, शटर गिरने की आवाज से पड़ोसी बाहर आया
लेकिन बदमाश ने उसे गन दिखाकर घर जाने का कहा
आधी रात को
अधिकारियों की टीम पहुंची मौके पर चौतरफा घेराबंदी के बाद भी नहीं लग सका सुराग, एटीएम को
दुरस्त करने का कार्य जारी
सीहोर। निकटवर्ती
ग्राम चांदबड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाते हुए बदमाशों
ने करीब 2 लाख 75 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया सीहोर जिले में एटीएम से केश
ले जाने की यह पहली वारदात है इससे पहले कई एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की गई
थी लेकिन बदमाश उसमें सफल नहीं हो सके थे। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है लेकिन
बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंडी थानान्र्तगत
सीहोर श्यामपुर रोड पर स्थित ग्राम चांदबड़ में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को
अपना निशाना बनाया बताया जाता है कि बदमाशों ने गैस कटर का उपयोग करते हुए एटीएम
के डिस्पेन्सर नीचे वाले भाग से काट दिया
उसमें रखे 2 लाख 75 हजार रुपए नकद ले गए, पुलिस के अनुसार वारदात एटीएम के
सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है जिसमें एक
ही आरोपी वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है वो अपने चेहरें को पूरी तरह
कपड़ों से ढाके हुए था बताया जाता है कि इनके द्वारा एटीएम के शटर को भी नीचे गिरा
दिया गया था शटर गिरने की आवाज सुनकर एक पड़ोसी भी बाहर आया जिसने शटर को ऊपर करने
की कोशिश भी लेकिन आरोपी द्वारा उसे गन दिखा कर डरा दिया गया जिससे उसने घर जाने
में भलाई समझी, बताया जाता है कि यह लोग चार पहिया वाहन भी लाए थे जिसको
उन्होंने एटीएम के बाहर ऐसा खड़ा किया था कि ताकि किसी आने जाने वाले को भनक नहीं
लग सके, पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरें में हालांकि एक ही आरोपी दिख रहा है लेकिन
जिस तरह से चार पहिया वाहन आने की पुष्टि हुई उससे यही लग रहा है कि इनकी संख्या
दो से अधिक रही होगी पड़ोसी ने इनके पास हथियार होने की पुष्टि की है जिससे भी यह
साबित हो रहा है कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। सीहोर जिले में अमलाहा और
सीहोर में एटीएम तोड़ कर केश ले जाने के कई प्रयास किए जा चुके है लेकिन बदमाशों
को कल रात की घटना में ही सफलता मिली है इससे पहले की वारदात एटीएम की तोडऩे की वारदात
तक ही सीमित रही है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही आधी रात को
अधिकारियों की टीम वहां पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी भी कराई लेकिन तब तक बदमाश
भूमिगत हो चुके थे। मंडी पुलिस ने दीपक राजपूत की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के
खिलाफ भादिव की धारा 457, 380 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया है।
2 कर्मचारियों को
सोते समय डंपर ने रौंदा, सोने के पहले
उन्हें नहीं मालूम था कि सदा के लिए सो रहे है
लापरवाह डम्फर
चालक ने रिवर्स करते समय ध्यान नहीं रखा कि वो पलंग पर चढ़ा दिया डम्फर मौके पर ही
दोनों कर्मचारियों की दर्दनाक मौत
सीहोर। आधी रात को
काम निपटा कर पलंग पर सोने गए कर्मचारियों को नहीं पता था कि वे अब सदा के लिए सो
रहे है, एक घंटें के बाद लापरवाह डम्फर चालक ने रिवर्स करते समय
ध्यान नहीं रखा और डम्फर उनके पलंग पर चढ़ गया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक
मौत हो गई। पुलिन ने डम्फर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली
जानकारी अनुसार रेहटी थानान्र्तगत ग्राम बाबरी स्थित डीआईपीएल रेतघाट पर ग्राम
जादौन निवासी 35 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह आत्मज पदमसिंह और देवसीपुर महू उत्तर
प्रदेश निवासी 25 वर्षीय रामविलास आत्मज अलख साहनी रात को करीब ढाई बजे अपना सारा
काम निपटाकर पलंग पर सो गए, सोने के पहले न तो
उन्हें और न ही वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों को कल्पना थी कि यह हमेशा के लिए सो
रहे है बताया जाता है कि उनके सोने के करीब एक घंटे के बाद डम्फर क्रमांक एमपी 09
एचएच 3428 के चालक विशाल ने लापरवाही पूर्वक रिवर्स करते समय ध्यान नहीं रखा और
सोते हुए इन कर्मचारियों के पलंग पर डम्फर चढ़ा दिया जिससे दोनों की सोते हुए
दर्दनाक मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटनाक्रम से हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई जब तक
इन दोनों को उठाया जाता तब इनकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने दोनों के शवों का
पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपर्द किया और ग्राम सिलपटी शाहपुर बैतूल निवासी
डीआइपीएल रेतघाट के कर्मचारी विपुल आत्मज भगवान दास चौरे की रिपोर्ट पर चालक विशाल
के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए, 279, तथा 184 एमबी एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण जांच कार्य
शुरु कर दिया है।
आज गरीबों की
जिंदगी में खुशी का रंग भरने का दिन है असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन में
सकारात्मक परिवर्तन का दिन है मुख्यमंत्री सीहोर में
हितग्राही श्रमिक सम्मेलन एवं अंत्योदय मेला संपन्न
7760.5 लाख रुपए लागत के
211 कार्यों का शिलान्यास तथा 556 लाख रुपए लागत के 230 कार्यों का
मुख्यमंत्री ने किया लोकापर्ण
सीहोर, 20 जून, सीहोर जिला
मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम अल्हादाखेड़ी में बुधवार 20 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री
जनकल्याण (संबल) योजना में हितग्राही श्रमिक सम्मेलन एवं अन्त्योदय मेला संपन्न
हुआ। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज गरीबों की
जिंदगी में खुशी का रंग भरने का दिन है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन में
सकारात्मक परिवर्तन का दिन है। आज मैं वर्षों से संजोये सपने और बचपन के अनुभव से
बनी सोच को जमीन पर उतारने में सफल हुआ। संबल योजना गरीबों के कष्ट को समाप्त करने
में सहायक होगी। गरीबी हटाना मेरा संकल्प है, इसे पूरा करके रहूंगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को आवास की भूमि के
पटटे प्रदान कर पक्का मकान बनाने आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री आवास योजना तथा
मुख्यमंत्री अन्त्योदय आवास योजना में प्रदान की जाएगी। प्रतिवर्ष 10 लाख आवास निर्माण कर झोपड़ी मुक्त मध्यप्रदेश बनाया जाएगा।
गरीब के बच्चों की उच्च शिक्षा का शुल्क शासन भरेगा, पात्र महिलाओं को गर्भावस्था के 6 से 9 माह में 4 हजार रुपए तथा
प्रसवोपरान्त 12 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
सभी पात्रों को नि:शुल्क उपचार, 5 हजार रुपए
अंत्येष्ठी सहायता तथा सरल बिजली प्रदाय योजना में 200 रुपए महीना फ़लैट रेट पर विद्धुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सामान्य मृत्यु पर परिजनों को 2 लाख रुपए तथा दुर्घटना मृत्यु 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आबादी के अनुसार
बजट देना सुनिश्चित किया जाएगा। संबल योजना का कुशल एवं पारदर्शी क्रियान्वयन
सुनिश्चित करने के लिए गांव में ही पांच लोगों की समिति बनेगी जिनमें एक महिला तथा
एक अजा-अजजा का सदस्य अनिवार्यत: होगा। मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के शतप्रतिशत
घरों में विद्धुत आपूर्ति का कार्य संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने
कहा कि नर्मदा का जल पार्वती में लाकर एक-एक इंच भूमि सिंचित किया जाना सुनिश्चत करेंगे। कार्यक्रम
को सांसद श्री आलोक संजर, विधायक सीहोर श्री
सुदेश राय ने भी संबोधित किया। 8316.05 लाख के 441 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 7760.5 लाख रुपए लागत के 211 कार्यों का शिलान्यास तथा 556 लाख रुपए लागत के
230 कार्यों का लोकापर्ण किया। उन्होंने संबल
योजना अन्तर्गत 27 पात्र परिजनों को 64 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की साथ ही शासन की
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित किया। इस मौके पर जिले
के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री
मनोहर उंटवाल, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरुप्रसाद
शर्मा, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री सुल्तान
सिंह शेखावत, श्री सुनील माहेश्वरी, विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा, सीसीबी अध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, पूर्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि,
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा हजारों की संख्या में
ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मंगलवार को सीहोर
जिले में सबसे अधिक नसरुल्लागंज में 18 एमएम और सीहोर में 15 एमएम बारिश हुई जिले
में कहीं और नहीं हुई बारिश
बुधवार को नहीं
बरसे बदरा उमस भरा माहौल दिन भर बना रहा कई बार बिजली गुल होने से लोग रहे परेशान
20 जून सुबह 8 बजे
तक सीहोर जिले में कुल औसत वर्षा 3. 92 इंच वर्षा रिकार्ड की गई, गत वर्ष आज
की स्थिति में 3. 04 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी
चोरी गई पांच लाख
दस हजार रूपये की भैंसे बरामद, एक आरोपी गिरफतार
फरार साथियों की सरगर्मी के साथ तलाश जारी
सीहोर। आष्टा
पुलिस ने चोरी गई पांच लाख दस हजार रूपये की भैंसे बरामद कर एक आरोपी गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उनके फरार
साथियों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार 17 जून-2018 की रात
वरदान सिंह मेवाड़ा निवासी दमरपुर (उमरसिंगी) आष्टा की 5 भैस व 1 छोटी पाड़ी गुवाड़े
का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये रिपोर्ट पर थाना आष्टा में धारा 457,380
भादवि. के तहत प्रकरण कायम किया गया । विवेचना के दौरान मुखविर द्वारा आष्टा पुलिस
को सूचना मिली की चोरी गई भैसे ग्राम लसुड़िया सुखा को अचल सिंह मेवाड़ा अपने
साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ले गया हैं । पुलिस ने अचल सिंह के पिता उमराव सिंह
मेवाड़ा पिता स्व. सरदार सिंह मेवाड़ा उम्र 75 साल निवासी लसुड़िया सुखा के कब्जे से
चोरी गई 5 भैसे व 1 छोटी पाड़ी कीमती लगभग पांच लाख दस हजार रूपये की बरामद कर
आरोपी को गिरफतार कर लिया हैं । अचंल सिंह अपने साथियों के साथ फरार हैं जिनकी तलाश
जारी हैं ।
151 क्वाटर अवैध
शराब जप्त
सीहोर। थाना इछावर
पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर मदिरा ले जाते पाये जाने पर महाकाल ढाबा के पास से
बलराम पिता कालूराम वर्मा निवासी इछावर, थाना बुदनी पुलिस ने रेहटी तिराहा बुदनी
से राहुल कारन्डे पिता राजेश करान्डे निवासी
बुदनी के कब्जे से 100 क्वाटर ,
तथा वार्ड क्रमांक 10 गोंडी मोहल्ला बुदनी से अमन जादोनी
पिता खुड्डू लाल मेहतर के कब्जे से 35 क्वाटर जप्त कर सभी को गिरफॅतार कर आबकारी
एक्ट के तहत कार्यवाही की ।
शस्त्रधारी
गिरफतार
सीहोर। थाना इछावर
पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी लेकर धूमते पाये जाने पर ग्राम
बोरदीकंला निवासी ब्रजेश पिता शांति लाल कोरकू को रंगे हाथों गिरफतार कर आर्म्स
एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अलग अलग सडक
हादसों में पिता पुत्र सहित छह घायल
सीहोर/ थाना मण्डी
अन्तर्गत चांदबड़ सीहोर रोड पेट्रोल पम्प के आगे गत दिवस रात्रि में अज्ञात बाइक
चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये ग्राम कचनारिया निवासी रूप
सिंह पिता प्रभूलाल अहिरवार की बाइक क्रमांक एमपी-04- एमबी-6716 की बाइक में टक्कर
मारकर घायल कर दिया । रूप सिंह की रिपोर्ट पर मण्डी पुलिस ने मामला कायम कर लिया
हैं थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत पुलिया के पास रामनगर के पास गत दिवस 12 बजे बाइक
क्रमांक एमपी-37-एमजे-3013 की तथा बाइक क्रमांक एमपी-37-सी-9006 की आमने सामने
टक्कर हो गई जिसमें बाइक क्रमांक 3013 के चालक आजाद खॉ एवं उसका पिता घायल हो गया
तथा बाइक क्रमांक 9006 के चालक संतराम घायल हो गया । दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर
क्रास प्रकरण कायम कर लिया हैं । थाना शाहगंज अन्तर्गत गुफा मंदिर गली के आश्रम के
पास मेन रोड खटपुरा के पास बुधवार की शाम को बस क्रमांक एमपी-04-पीए-7363 के चालक
ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पिकअप क्रमांक एमपी-13-जीए-1356 में
पीछे से टक्कर मार दी परिणामस्वरूप पीकअनप पलट गई जिससे उसमें बैठे दो लोगों को
चोटे आई ।
बिजली के करंट से
युवक की मौत
सीहोर। थाना
नसरूल्लागंज अन्तर्गत गत दिवस रात्री में बिजली करंट लगने के कारण दुर्गानायक
कोसमी निवासी 18 वर्षीय संदीप पिता ज्ञानसिंह बारेला को मृत अवस्था में अस्पताल
नसरूल्लागंज लाया गया । डॉ. राजुकमार, अस्पताल नसरूल्लागंज की सूचना पर मर्ग
कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
ग्राम बरखेडी में
आंधी तूफान का कहर पेड की डाल ग्रामीण के सिर पर गिरी मौके पर मौत
सीहोर। कल ग्राम ग्राम
बरखेड़ी में आंधी तूफान एवं हवा के कारण ग्राम बरखेड़ी निवासी 60 वर्षीय बभदिया पिता
नन्नूलाल मेहरा के ऊपर पेड़ की डाल गिरने से आई चोटों के कारण उसकी मौत हो गई । थाना
गोपालपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
जिला स्तरीय योग
कार्यक्रम के समय में परिवर्तन कल 21 जून को प्रातः 6 बजे पुलिस परेड
ग्राउंड पर नगरीय क्षेत्र के शासकीय, अशासकीय विद्यालय के छात्र/छात्रा करेंगे योग
सीहोर, 20 जून, जिला
शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को
वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला
स्तरीय योग दिवस का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 जून को प्रात: 6:30 बजे
पुलिस परेड ग्राउंड मंडी सीहोर में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह के
मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
सामान्य सभा की
बैठक 29 जून को
सीहोर, 20 जून,2018 जिला
पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला
पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में 29 जून को दोपहर 1:00 बजे
आयोजित की जाएगी। सामान्य सभा की बैठक में
गत 31 मार्च 2018 की बैठक का पालन प्रतिवेदन, पेयजल-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की
समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा,
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आंवटन एवं प्रगतिरत
आवासों की समीक्षा, मनरेगा - वृक्षारोपण के नवीन आदेश पर चर्चा, महिला एवं
बाल विकास विभाग की समीक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
नेशनल लोक अदालत
का आयोजन 14 जुलाई को निराकरण प्रकरणों की जानकारी अनुविभाग स्तर की एकत्रित कर
प्रपत्र तैयार करने के निर्देश
सीहोर, 20 जून,2018 अपर
कलेक्टर सीहोर ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेश में नेशनल लोक अदालत का
आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन
में 14 जुलाई 2018 दिन को जिला एवं तहसील न्यायालय सीहोर में भी नेशनल लोक अदालत
का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों /
तालुक न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटम्ब न्यायालयों में नेशनललोक अदालत का
आयोजन किया जाएगा। इस हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी सीहोर/आष्टा/
इछावर/बुधनी/नसरुल्लागंज एवं समस्त तहसीलदार/नायाब की और से उपरोक्तानुसार कार्यवाही
हेतु 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत में निराकरण प्रकरणों की जानकारी अनुविभाग
स्तर की एकत्रित कर सलंग्न प्रपत्र तैयार कर कार्यालय को तत्काल भिजवाना सुनिश्चित
करें।
नेशनल लोक अदालत
के संबंध में बैठक 5 जुलाई को
सीहोर, 20 जून,2018 जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीहोर ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को जिला एवं तहसील
स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालक में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण
हो सके एवं नेशनल लोक आदलत के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विचार विमर्श हेतु 5 जुलाई
2018 को 2:00 बजे जिला न्यायालय परिसर में ए.डी.आर. सेंटर में बैठक का आयोजन किया
जाएगा।
सोयाबीन की फसल के
लिए अपने खेतों को तैयार कर लें किसान सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए उपयोगी सलाह
सीहोर, 20 जून,2018 सोयाबीन
उत्पादक किसानों को सलाह दी है कि वे सोयाबीन की फसल के लिए अपने खेतों को तैयार
कर लें, इसके लिए खेत में गहरी जुताई करने के बाद बख्खर, पाटा या कल्टीवेटर चलाकर खेत को एक साथ
कर लें। खेत में गोबर की खाद 10 टन प्रति हेक्टेयर दर से खेत में फैलाने की सलाह
भी किसानों को दी है। इसके अलावा उन्होंने सोयाबीन बीज की अंकुरण क्षमता का परीक्षण
करने के बाद ही बुआई करने को किसानों से कहा है। बुआई के समय खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक, जैविक
कल्चर क्रय करने की सलाह दी है। किसानों को पीला मोजेक बीमारी से निपटने के लिए
कीटनाशक थायोमिथाक्सन 10 मिली लीटर प्रति किलोग्राम दर से बीजोपचार करने तथा 4 इंच
वर्षा होने के बाद ही सोयाबीन की बुआई करने के लिए किसानों से कहा है।
परख वीडियो
कांफ्रेंस का आयोजन कल
सीहोर, 20 जून,2018 मुख्य
सचिव की अध्यक्षता में 21 जून को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कॉफ्रेंस का आयोजन
किया गया है। परख वीडियो कॉफ्रेंस में प्याज एवं लहसून भावांतर भुगतान योजना में
प्रोत्साहन राशि वितरण, खरीफ-2018 के लिए खाद भण्डारण एवं वितरण की स्थिति, चना, मसूर तथा
सरसों के उपार्जन एवं पात्रता की सीमा तक ई-मण्डी में विक्रय पर कृषक समृद्धि
योजना में प्रोत्साहन राशि की गणना एवं वितरण की तैयारी तथा समीक्षा की
जाएगी। इसके अतिरिक्त परख वीडियो कॉफ्रेंस
में सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन,
04 अगस्त को प्रदेश में एक साथ आयोजित होने वाले जिला
स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण
तथा छात्रावासों एवं कल्याणकारी संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन सहित अन्य
गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
जिले के कुपोषित
बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाने के लिए 120 स्थलों पर जिले में उमंग
शिविर का आयोजन
सीहोर 20 जून 2018
जिले के कुपोषित बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाने के लिए 120 स्थलों पर
दिनांक 19.06.2018 से 28.06.2018 तक उमंग षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। षिविर
में पर्यवेक्षक की निगरानी में कर्याकर्ता एवं पोषण सहयोगिनी द्वारा कुपोषित
बच्चों की देखभाल एवं उनकी माताओं को पोषण परामर्ष दिया जायेगा। सीहोर जिले की
परियोजना आष्टा-1 में 15, आष्टा-2 में 6, बुधनी में 12, दोराहा में 12
इछावर में 18, जावर में 6, सीहोर ग्रामीण में 21, सीहेर शहरी में 12
तथा नसरूल्लागंज में 18 उमंग षिविरों का आयोजन किया जा रहे है। षिविर में 07 दिवस
तक बच्चों के वजन एवं पोषण स्तर की मॉनीटरिंग की जाकर वजन वृद्धि का मूल्यांकन किया जायेगा एवं माताओं को
उचित पोषण के संबंध में परामर्ष दिया जायेगा।
व्यापार संवर्धन
बोर्ड की बैठक 23 को
सीहोर 20 जून 2018
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र सीहोर ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण
कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक 23 जून 2018 को
दोपहर 1 30 बजे जिला पंचायत सभा ग्रह में आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न बिंदुओं
पर चर्चा की जाएगी।
रोजगार मेले में
463 में से 348 आवेदकों का हुआ चयन 6 कम्पनियों द्वारा आवेदको का प्राथमिक रूप से
चयन किया गया
सीहोर 20 जून 2018
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान 20 जून को अलादाखेड़ी
मैदान सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण समिति जबलपुर में
48 आवेदको का, प्रथम एजुकेषन फाउण्डेषन में 57 आवेदको
का, ओराईन एजुटेक प्रा.लि कम्पनी में 76 आवेदको का, एमिनेंस टेली कम्पनी सीहोर में 34 आवेदको का, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस सीहोर में 73 आवेदकों का, बैक ऑफ इण्डिया आर सेटी में 60 आवेदकों का प्राथमिक रूप से
चयन किया गया। मेले में कुल 463 आवेदकों ने रजिस्ट्रेषन कराया जिसमें कुल 06 कम्पनियों
द्वारा 348 आवेदको का प्राथमिक रूप से चयन
किया गया। आगामी 27 जून को जनपद पंचायत
आष्टा में रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमें लगभग 10 कम्पनियों द्वारा
बेरोजगार आवेदकों को रोजगार प्रदान किया जावेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण
पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, अंकसूची आदि) उपस्थित हों!
कृषि विज्ञान
केन्द्र में हुआ प्रधानमंत्री द्वारा कृषकों से वार्तालाप का सीधा प्रसारण
सीहोर 20 जून 2018
कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, इछावर, जिला - सीहोर द्वारा 20 जून को केन्द्र के सभागार में
प्रधानमंत्री द्वारा कृषकों से वार्तालाप का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शारदा फोगाट, कार्यपालक
संचालिका,
कृषि विज्ञान केन्द्र, संदीप टोडवाल, प्रमुख (प्रभारी), कृषि विज्ञान
केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी व लगभग
जिले के 150 कृषक उपस्थित थे! कार्यक्रम
के सीधे प्रसारण को दिखाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा एल. ई. डी. (डी. टी.
एच.) के माध्यम से संचालित कार्यक्रम कृषकों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा
कृषकों से सीधे चर्चा का कार्यक्रम प्रातः 9ः30 बजे प्रारम्भ होने से पूर्व ही
वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को आमंत्रण देकर उपस्थित होने हेतु सुनिष्चित कर लिया गया
था। पधारे कृषकों का पंजीयन कार्यक्रम शुभारम्भ होने से पूर्व ही पूर्ण करा लिया
गया। कृषकों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों से सीधे चर्चा का
कार्यक्रम बडे ही उत्साह के साथ देखा गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री
जी द्वारा मध्य प्रदेष के झाबुआ जिले के कृषकों से सीधी चर्चा, छत्तीसगढ में कांकेर जिले के कृषकों से सीधी चर्चा, उडीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेष, राजस्थान, असम, सिक्कम एवं कर्नाटक राज्य के कृषकों से सीधी चर्चा कर अपनी
आय को दोगुना करने व सफल उद्यमियों से उनके अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की। माननीय
प्रधानमंत्री जी द्वारा सीधी चर्चा में कृषकों से सफल होने के मूलमंत्र, उनके द्वारा प्रचार - प्रसार आदि पर भी जानकारी ली गयी। आप
द्वारा प्रषन्नता वयक्त करते हुए कहा गया कि देष का किसान वास्तव में अपनी आय को
दोगुना करने हेतु मुर्गीपालन, बकरीपालन, मछली पालन, कस्टम हायरिंग
योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य सरकार द्वारा किसान
हितैषी अन्य योजनाओं का लाभ लेकर आय को बढा रहा है। आप सभी के अनुभवों को जानकरी
मुझे बडा ही गर्व महसूस हो रहा है कि अब किसान खेती को वैज्ञानिक ढंग से कर रहा
है। कार्यक्रम के दौरान जे. के. कनौजिया, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान
केन्द्र, सीहोर, गजराज सिंह वर्मा, कुलांष कला, सीहोर, अनिल वर्मा, बफापुर, आष्टा, भगवान सिंह मेवाडा, पिपलियामीरा, सीहोर, सोहन वर्मा, गोलूखेडी, इछावर, लखन पंजाबी, मोगराराम, सीहोर जिले के
प्रगतिषील 05 कृषकों ने एन. आई. सी. सेन्टर, सीहोर में उपस्थित
होकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिष्चित की। कार्यक्रम में संदीप टोडवाल, प्रमुख व वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान
केन्द्र ने खरीफ फसलों में उर्वरकों का उपयोग की मात्रा व उपयोग विधि पर कृषकों को
विस्तार से जानकारी दी। दीपक कुषवाहा, वैज्ञानिक, पौध संरक्षण ने खरीफ फसलों में लगने वाले कीट, रोगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बीज उपचार का महत्व एवं
बीज उपचार के लाभ आदि पर कृषकों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान
केन्द्र द्वारा कृषकों को समन्वित कृषि प्रणाली पर आधारित खेती करने हेतु प्रेरित
किया गया। आपने कृषकों से अपील की कि प्रधानमंत्री द्वारा कृषकों से सीधी चर्चा
में आपने देखा व सुना कि जिन कृषकों ने समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाया है वही सफल
होकर उन्नत किसान के रूप में जाने गये। अतः आप लोग अपनी आय को दोगुना करने हेतु
वैज्ञानिक ढंग से समन्वित कृषि तकनीकों को अपनाकर लाभ प्राप्त करें व धन्यवाद भी
ज्ञापित किया।
पूरे प्रदेश स्तर
पर चलाई जा रही पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ मुहिम के दौरान स्वाभिमान यात्रा को लेकर
सीहोर आए कम्प्यूटर बाबा का स्वागत किया
सीहोर।
राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त संत कम्प्यूटर बाबा के द्वारा Âêपूरे प्रदेश स्तर पर
चलाई जा रही पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ मुहिम के दौरान स्वाभिमान यात्रा को
लेकर सिद्धपुर नगर आगमन पर विहिप के
संयोजक विवक राठौर के कार्यालय पर विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं
ने संत श्री कम्प्यूटर बाबा का शॉल श्रीफल भेट कर पुष्पहारों से भव्य स्वागत कर
आशीर्वाद प्राप्त किया। संत श्री के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भव्य
स्वागत कर संत पूज्य गुरुदेव कंप्यूटर बाबा कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन का
पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील शर्मा की उपस्थिति में सिद्धपुर
माटी के संत पण्डित मोहितरामजी पाठक के द्वारा शाल श्रीफल भेट कराया गया। इसके
पश्चात उपस्थित जनसमूह ने संत श्री का पूजन कर भव्य स्वागत किया गया एवं संत श्री
की उपस्थिति में संपूर्ण नगर वासियों ने हर घर एक
पौधा लगाने का संकल्प लिया। जिससे हमारे
पर्यावरण एवं प्रकृति की रक्षा हो सके। आज के समारोह मे विहिप जिला
उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिला मंत्री राकेश
विश्वकर्मा, राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सतीश
राठौर, प्रिंस राठौर, अनिरुद्ध प्रताप चौहान, सुनील महेश्वरी, चंद्रपाल
दरबार, प्रताप
मेवाड़ा, यज्ञेश शर्मा, आशीष कुशवाहा, महेंद्र सोलंकी, प्रदीप पाठक, जितेंद्र नारोलिया एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाज के
लोग उपस्थित थे।
खिताबी भिड़ंत में
चरनाल ने श्यामपुर को 60 रन से हराया खेल की अपनी दुनियां होती है-पूर्व विधायक रमेश सक्सेना
सीहोर। खेल की
अपनी दुनियां होती है। इसमें भाग लेने वालों की सोच अलग होती है। जीवन में सफलता
पाने के लिए हर किसी को खिलाड़ी होना चाहिए। खेल अनुशासन और समय की पाबंदी को
सीखाता है। शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने का यह नायाब तरीका है। इस तरह की ग्रामीण
प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को मंच मिलता है। उक्त विचार श्यामपुर में आयोजित जिला
सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली गई ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट
प्रतियोगिता के फाइनल में विजेताओं को पुरस्कार देते हुए सहकारिता के आधार स्तंभ
पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहे। कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक
अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना ने भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का
फाइनल मैच चरनाल और श्यामपुर के मध्य खेला गया। इस मौके पर चरनाल ने निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे, जिसमें इकबाल ने 23 गेंदों पर 54 रन और आदित्य ने 17 गेंदों पर 44 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्यामपुर टीम मात्र 101 रन ही बना सकी। चरनाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए इकबाल ने 3 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट और आदित्य गौर ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर जमोनिया रही। इस मौके पर भाजपा नेता
देवेन्द्र सक्सेना, जिला सहकारी बैंक के युवा संचालक शशांक
सक्सेना, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, पन्ना सक्सेना, विजय
सक्सेना, राहुल पाटीदार, वीरू वर्मा, अमित कटारिया, मदन कुशवाहा, मोनू वर्मा, नागेन्द्र व्यास आदि शामिल थे। उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को
पुरस्कार इस संबंध में
जानकारी देते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना ने
बताया कि विजेता टीम को 31 हजार, उपविजेता टीम को 21 हजार,
तीसरे स्थान पर आने वाले टीम को ग्यारह हजार के अलावा अन्य
हजारों रुपए की राशि मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को दी गई।
21, 22 एवं 23 जून को मंडी बंद रहेगी
सीहोर। ई-नीलामी ई अनुज्ञा वर्तमान अनुज्ञा पत्र
निराश्रित कर मंडी अनुबंध पत्र पर किसानों को 200000 रुपए तक आयकर कानून में छूट का प्रावधान करने सरकार का ध्यान दिलाने हेतु
विरोध स्वरूप प्रदेश का व्यापार संघ द्वरा 21, 22 एवं 23 जून 2018 से 3 दिन पूर्ण रुप से मण्डिया बंद रहेंगी।
यह जानकारी देते हुए दी ग्रेट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर एवं
सचिव हरीश राठौर द्वारा बताया गया कि उक्त सभी नए नियमों से मण्डी के संचालन में
असमर्थता हो रही है। जिससे व्यापारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा
है। मण्डियों में नित नए नियम, नये कागजों की
भरमार, जीएसटी में कागजों की भरमार सरकारी दबाव
से परेशान व्यापारी मानसिक तनाव में रहता है। ऐसा लगता है सरकार छोटे और मझोले
व्यापारियों को समाप्त कर व्यापार को समाप्त करना चाहती है। इसलिए विरोध स्वरूप
मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
सैकड़ों कांग्रेस
कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर लिया संकल्प विधानसभा सीहोर में बर्दाश्त नहीं करेंगे बाहरी प्रत्याशी स्थानीय के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के लगा देंगे जी जान कांग्रेस कार्यकताओं ने सर्वसहमति से लिया निर्णय बैठक में की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के स्वागत की
अपील
सीहोर। विधानसभा
सीहोर के स्थानीय किसी भी उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी टिकिट दें हम जी जान से
प्रत्याशी और पार्टी के लिए काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए
कोई कसर नहीं छोड़ेंंगे। हम कांग्रेस के सिपाई है कांग्रेस के लिए जीए है और
कांग्रेस के लिए हीं मरते दमतक काम करेंगे। कांग्रेस ने अगर विधानसभा क्षेत्र के
बाहर का कोई प्रत्याशी जबरन थोपा तो हम उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
फिर अगर दिल्ली तक भी लड़ाई लडऩी पड़ेगी तो एक जुटता के साथ आवाज बुलंद करेंगे।
बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सीहोर के सभी कांग्रेस पदाधिकारी और सैकड़ों
कार्यकर्ता बीएसआई मैदान पर एकत्रित हुए । कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिला
कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारे और नईम नबाव
का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। पूर्व नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष
वारिष्ठ कांग्रेस नेता पवन राठौर ने सर्वसहमति से बैठक में मुख्य मुददा रखा।
वारिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय, ओम वर्मा, राहुल यादव, दामोदर राय,
राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र
वर्मा, केके गुप्ता, पवन राठौर, ओंकार यादव, रघुवीर दांगी,मोहम्मद युनूस, धनराज पाटीदार, सतीष पचौरी, सीताराम भारती, फारूख अंजूम, जफरलाल, महेश दयाल चौरसिया, प्रीतम दयाल चौरसिया, अरूण राय, नरेंद खंगराले, विवेक राठौर, ओम प्रकाश राठौर, ओमप्रकाश राठौर, सुरेश गुप्ता,ने संबोधित किया। नव नियुक्ति कार्यवाहक अध्यक्ष कटारे और नबाव ने
कार्यकर्ताओं की मांग को प्रदेश कार्यालय भेजने और वारिष्ठ कांग्रेस नेताओं को
अवगत कराने का आश्वासन दिया। बैठक में वक्ताओं
ने विधानसभा सीहेार में बहारी प्रत्याशियों के दखल को हार का प्रमुख कारण बताकर
हाईकमान को सचेत किया। सर्वसहमति से कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने
विधानसभा सीहेार से चुनाव लडऩे वाले स्थानीय किसी भी प्रत्याशी के लिए पूर्ण रूप
से पार्टी हित में कार्य करने और विधानसभा क्षेत्र के बाहर के प्रत्याशी का कड़ा
बाहिष्कार कर विरोध करने का संकल्प दोनों हाथ उठाकर लिया। कांग्रेस नेताओंं ने
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भव्य स्वागत करने की अपील कांग्रेस
कार्यकर्ताओं और नागरिकों से की। बैठक में कमलेश
कटारे, राजेंद्र वर्मा, आरती खंगराले, हीरामणी मालवीय, रविधुत, सुनील दुबे, रामचंद्र राठौर, विष्णू राठौर, मुमताज खान, मांगीलाल टिमराई, रामचंद्र राठौर, रमेश राठौर, घनश्याम यादव, डॉ नदंलाल यादव, मुकेश चाचा, महेश शर्मा, राममोहन, उमेश यादव, लक्ष्मण सिंह रैकवार, जमील बहादुर,
भगत सिंह तोमर, तोफिक सईद
पटेल, अनिता राठौर, नरेंद्र यादव, नटवर कुशवाहा, नर्मदा प्रजापति, अनिल शर्मा, विवेक माहेश्वरी, अनिल जैन, तुलसी राठौर, दिनेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में
कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे सफल संचालन पवन राठौर के द्वारा किया
गया एवं आभार सुनील दुबे ने व्यक्त किया।
भाजपा अल्पसंख्यक
मोर्चा ने मुस्लिम पार्षदों के साथ पहुंचकर मुख्यमंत्री का किया स्वागत स्कूल निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सीहोर। भाजपा
अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष पार्षद वार्ड क्र. 33 के आरिफ पहलवान ने मुख्यमंत्री के जनकल्याण कार्यक्रम मे अल्हादाखेड़ी सीहोर
आगमन पर श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर पुष्पगुच्छ भेंट किये। पार्षद आरिफ ने
कस्बा के गन्ना विकास केन्द्र गन्ना विकास परिषद के तीन के जरर्जर कमरों में
संचालित स्कूल में नये भवन के निर्माण हेतु उक्त पुरे खण्डहर भवन को शाला के लिये
आवंटित करने की मांग करते हुए नवीन स्कूल निर्माण के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र के लिये स्वीकृति प्रदान कर कस्बा क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधा
प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से पार्षद आरिफ पहलवान, इरशाद पहलवान, साजिद शाह, मेहफूज बंटी, इकबाल खान, मौसीन शेख, दानिश कुरेशी सहित अनेक क्षेत्रवासी
उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य
यंत्रिकी विभाग के स्थाई कर्मियों ने मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को सौपा
ज्ञापन
सीहोर। मजदूर
सम्मेलन में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सीहोर जिले के लोक
स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के स्थाई कर्मीयों ने अपनी मांगो के संबंध में कार्यक्रम
स्थाल पर जाकर ज्ञापन सौपा एवं प्रदेश के मुखिया से निम्न मांगो का निराकरण करने
की मांग रखी ज्ञापन में कहा गया हैं, की स्थाई
कर्र्मीयों को नियमित किया जा कर स्थाई कर्मी शब्द सामाप्त किया जायें। स्थाई
कर्मीयों को नियमित कर्मीयों के सामान वेतन भेटे प्रदान किया जावें, पेंशन व ग्रेजवेटि का लाभ प्रदान किया जायें। नियमित
कर्मीयों की भाती अवकाश का लाभ प्रदान किया जावें स्थाई कर्मचरियों के दिवांगत
होने पर उनके आर्शीत को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावें। ज्ञापन सौपनें वालो
में प्रमुख रूप से अध्यक्ष गजराजसिंह, विष्णु
प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, दीपसिंह देवड़ा, लखनलाल, कमलसिंह, प्रेमनारायण राठौर, सुभाष मेवाड़ा एवं समस्त कर्मीचारि गण उपस्थित रहें।
असंगठित मजदूर
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए जसपाल सिंह अरेारा
सीहोर। ग्राम
अल्हादाखेड़ी में आयोजित असंगठित मजदूर एवं श्रमिक सम्मेलन में पधारे प्रदेश के
यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिये एवं सम्मेलन में
शामिल होने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरेारा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए
कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन स्थल पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने जिले में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण करते समय सीहोर नगर पालिका द्वारा
कराये गये करोड़़ों रुपयों के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा,
नपा अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, मुख्यनगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, किसान मोर्चा नेता शंकरलाल शर्मा, जगदीश जाट,
प्रेमनारायण गौर, मेहफूज
बंटी, पुरूषोत्तम मीणा, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, श्रीमति हरषा दिनेश कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, आजम बेग,
राजेश पप्पु यादव, साजिद शाह,
इरषाद पहलवान, आरिफ पहलवान, मांगीलाल मालवीय, मनोज राय, जितेन्द्र छोटू सौलंकी, श्रीमति कांता
गुलाब मालवीय, श्रीमति हेमलता दीपक राठौर, आकाश जैन, श्रीमति शकुंतला
रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित, धर्मेन्द्र भिलाला, श्रीमति प्रीति
दिनेश सक्सेना, सत्यनारायण वारिया, कपिल कुशवाहा, गोपाल
बिसोरिया, विशाल राठौर, बलराम जाट, ब्रज जाट, महेन्द्र मेवाड़ा, सुनील राय,
मानसिंह चन्द्रवंशी, तिलक खाती, अंकित राठौर, संजय शर्मा, रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , गौतम ,आनन्द चौधरी, गोलू गौर, राहुल कुशवाहा, सौरभ राय, सोम राय, अभिषेक जोशी, प्रवेश राठौर, राजेन्द्र मेवाड़ा, अंकेश कुमार, सोनू
मालवीय, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, अनीस पहलवान, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गोलू, राजेन्द्र मेवाड़ा, नीरज गोस्वामी,
गौरव देशमुख, राजा ठाकुर,
दिनेश ठाकुर, आनन्द,
शिवा यादव, राहुल मांझी,
सुनील परमार सहित नपा कर्मचारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण की रक्षा,
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी पर्यावरण की सुरक्षा
के लिए पौधा रोपण के बाद सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक कर लोगों को जागरूक किया
सीहोर। पर्यावरण
की रक्षा व सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों में जागरूकता लाने के मकसद से
देवास-भोपाल कोरिडोर प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में ग्राम लसुडिया परिहार में
अनेक ग्राम के पंचायत के सरपंचों और स्वयं सेवक संगठनों ने भाग लिया। इस मौके पर
डीवीसीपीएल के नीरज सांघी ने कहा कि पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील होने की जरूरत है। उन्होंने
कहा कि लोगों को यह जानना होगा कि वह अपने पर्यावरण की रक्षा कैसे कर सकते हैं और
सड़क पर चलने के लिए क्या जरूरी है। इस मौके पर
एमपीआरडीसी के महा प्रबंधक पवन अरोरा ने कहा कि कार्यक्रम में सबके लिए सुरक्षा और
अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए उचित प्रशिक्षण,
सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा
नियमों का अनुपालन आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में
बड़ी संख्या में मैजिक बस फाउंडेशन सहित अन्य लोगों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए
पौधा रोपण के बाद सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक कर लोगों को जागरूक किया। इस संबंध
में सीएसआर मैनेजर उमा शंकर पांडे, सरपंच हेमराज,
मैजिक बस फाउंडेशन अभिनव, जीएम मोहन लाल कौशिक, मनोज श्रीवास्तव,
संजीव मिश्रा, कैलाश,
अनुविन्द, दीपक पांडेय,
सुनिल वर्मा आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्रीष्मकालीन शिविर
का समापन
सीहोर। जिला खेल
एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन
शिविर का समापन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
ने कोचो का सम्मान किया एवं खिलाडियो को टी शर्ट खेल अधिकारी द्वारा वितरित की गई।
बालनृत्य संगीत की धुन पर बाल कलाकारो द्वारा किया गया एवं समापन के पष्चात सभी
खिलाडियो एवं प्रषिक्षको को भोजन कराया गया। इस मोके पर मनोज कन्नौजिया, शिशिर शर्मा, शकैब खॉन, शैलेन्द्र पहलवान, शैलेन्द्र चंदेल, जितेन्द्र आजाद, आदि ने अतिथियो का स्वागत किया एवं जिला
खेल अधिकारी आंनद स्वामी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
0 comments:
Post a Comment