खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 16 June 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 16 June 2018
कल सूर्य उदय 5.36 सूर्य अस्त 7.09 अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस
बिना बताए गांव से लापता 2 छात्रों के गुजरात में मिलने से परिजनों ने ली राहत की सांस, परिजन दोनों को लेने के लिए गुजरात रवाना
तीन दिन पहले बिना बताए चले जाने से ग्रामीण और परिजन थे परेशान पुलिस ने किया था अपहरण का मामला दर्ज जानकारों से लेकर रिश्तेदारों में तलाशा जा रहा था तभी फोन आया
सीहोर। ग्राम डेंडी से दो छात्रों के अचानक लापता हो जाने पर परिजनों और ग्रामीण हैरान परेशान थे रिश्तेदारों और जानकारों से मालूमआत करने के दौरान आज गुजरात से फोन आया तब जाकर परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और उन्हें लेने के लिए गुजरात रवाना हुए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तहसील मुख्यालय आष्टा के ग्राम डेंडी निवासी अरुण जांगड़ा आत्मज मांगीलाल जांगड़ा और अंकित मालवीय आत्मज कजरुलाल मालवीय कक्षा नवमीं के विद्यार्थी है, यह बिना बताए 14 जून को घर से लापता हो गए जिनकी तलाश करने के लिए परिजनों द्वारा पहले आसपास के गांवों फिर रिश्तेदारों और फिर जानकारों की मदद ली कहीं से कोई सुराग नहीं लगने पर आष्टा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने अपहरण का मामला कायम कर जांच शुरु ही की थी कि आज दोपहर में गुजरात के वलसाठ से फोन आया कि हम यहां पर सुरक्षित है अरुण जांगडा ने अपने भाई राजेश को फोन लगाया तब परिजनों ने आष्टा पुलिस को सूचना दी और आष्टा पुलिस ने वलसाठ से पुलिस से संपर्क कर दोनों छात्रों को थाने में रुकवाया है पुलिस के अनुसार दोनों छात्रों के लेने के लिए इनके पिता रवाना हो गए है। विद्यार्थियों के सकुशल मिलने की खबर पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा राहत की सांस ली गई है।
बेटा भोजन करने के लिए आया तो दरवाजा और खिडक़ी बंद मिले झांका तो माँ को फांसी पर झूलता पाया विवाहिता ने साड़ी की लैस का फंदा बनाकर म्याल पर फांसी लगाई
सीहोर। बेटा भोजन करने के लिए आया तो दरवाजा और खिडक़ी बंद मिले जब खिडक़ी से झांका तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई मॉं उसे फांसी पर झूलती मिली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवाहिता की आत्महत्या के कारणों की जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय गंज क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय विवाहिता मीरा पत्नी दिलीपसिंह लोघी ने आज दोपहर में अपने कमरे में साड़ी की लैस का फंदा बनाकर मकान की म्याल में फंासी लगा ली बताया जाता है कि विवाहिता के पति का स्वर्गवास हो चुका है और उसकी पांच साल की बेटी कामिनी अपनी नानी के घर भौरांसा गयी हुई थी 14 साल का बेटा बादल अपने दोस्तों के साथ बाहर खेल रहा था बताया जाता है कि खेलने के दौरान भूख लगने पर दोपहर बारह बजे बादल घर आया तो दरवाजा भीतर से बंद था आवाज लगाने पर जब कोई उत्तर नहीं आया तो खिडक़ी देखी खिडक़ी भी बंद थी उसकी दरार से उसे झांका तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई माँ फांसी पर लटकी मिली, दरवाजा तोडक़र पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का सुराग नहीं लग सका है।
ईद की खुशियों के रंग में तेज रफ्तार से आ रही कार ने भंग डाला खेल रही बालिका को टक्कर मारी, दर्दनाक मौत के बाद भीड़ अस्पताल और कोतवाली पहुंची
वीआइपी कार जब्त फरार चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुई भीड़
सीहोर। निकटवर्ती ग्राम शेरपुर में ईद की खुशियों के रंग में आज उस समय भंग डल गया जब तेज रफ्तार से जा रही कार ने खेल रही सात वर्षीय बालक की दर्दनाक की मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद अस्पताल और कोतवाली में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ पुलिस ने कार जब्त कर फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम शेरपुर निवासी मो. रफीक की 7 वर्षीय पुत्री सुहाना ईद की खुशियों से लबरेज होकर खेल रही थी, तभी काल बनकर आई तेज रफ्तार की कार क्रमांक एमपी 04 सीजे 4509 के चालक नेे लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी, पलभर में खुशियां काफूर हो गई बताया जाता है कि चालक अपनी कार में ही गंभीर रुप से घायल इस बालिका को जिला अस्पताल ले गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी वो उसे अस्पताल से छोडक़र कार लेकर सीधा कोतवाली पहुंचा और वहां से भाग खड़ा हुआ इधर डॉक्टरों ने सुहाना को मृत घोषित कर दिया कार के पीछे भीड़ जिला अस्पताल पहुंची करीब सौ से भी अधिक लोग वहां पर पहुंचे वहां से यह लोग कोतवाली पहुंचे लेकिन वहां से चालक भाग चुका था भीड़ को शांत करने के लिए अधिकारियों ने बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया, इस घटनाक्रम के बाद ग्राम शेरपुर की ईद की खुशियों के रंग में भंग डल गया।
आंधी रात को गांधी रोड पर पार्किंग को लेकर दो व्यापारियों में हुआ विवाद, लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप से टला विवाद तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज
सीहोर। शहर के सबसे व्यस्तम गांधी मार्ग पर कल आधी रात को पार्किंग को लेकर दो व्यापारियों के मध्य विवाद की स्थिति को पुलिस और लोगों की समझाइश से टाला गया इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच शुरु कर दी है। ज्ञातव्य है कि शहर के सबसे व्यस्तम गांधी मार्ग पर पार्किंग की समस्या का समाधान पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं हो सका है कल चांद रात के कारण गांधी रोड पर जमकर भीड़ थी ऐसे में रात करीब 12 बजे एक गारमेंट व्यापारी और एक मनिहारी विक्रेता के बीच पार्किंग को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई नौबत मारपीट तक आ पहुंची तब वहां खरीददारी कर रहे लोगों और अन्य स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर विवाद का पटाक्षेप का कराया बाद कोतवाली पुलिस ने नेहरू कालोनी निवासी पुनीत आहूजा की रिपोर्ट पर गांधी रोड निवासी किशन सोनी आत्मज घनश्याम सोनी, अप्पू आत्मज घनश्याम सोनी, हिमांशु सोनी आत्मज राकेश सोनी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पेट दर्द से मासूम बालिका की मौत, पुलिस ने किया प्रकरण कायम
सीहोर। एक आठ वर्षीय बालिका की पेट दर्द के चलते मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बावडिय़ा मैना थाना कालापीपल निवासी तनु पुत्री हेमराज उम्र 8 साल को आज सुबह आठ बजे जिला अस्पताल लाया गया बताया जाता है कि पेट दर्द की शिकायत के चलते बालिका को जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन डॉक्टरों के अनुसार रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जिस पर ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
मायनर एक्ट के तहत अवैध शराब जप्त
सीहोर। थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर मदिरा ले जाते पाये जाने पर ग्राम छापरी निवासी राजेश पिता कनीराम अहिरवार 25 साल को रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
जिले में अलग अलग सडक़ हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए
सीहोर। जिले में अलग अलग सडक़ हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना आष्टा अन्तर्गत दिनांक 15.06.2018 को कार क्रमांक एमपी-13-सीबी-2488 के चालक ने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये इन्दौर भोपाल रोड पेट्र्रोल पम्प के पास अमलाहा में दिनेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया । इछावर थाना अन्तर्गत दिनांक 15.06.2018 को बाइक क्रमांक एमपी-37- एमएन-2719 के चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये शास. कान्या शाला के सामने नयाखेडा दुधलई निवासी रामभरोस पिता जगन्नाथ गोसाई 22 साल की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमजी-2037 में सामने से टक्कर मार दी जिससे रामभरोस को चोटें आई । गोपालपुर थाना अन्तर्गत गोरखपुर व महागांव के बीच गत दिवस दोपहर में डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-0480 के चालक ने मंजाखेडी निवासी विजय मीना के भाई जीवन आ. सीताराम मीना 45 साल निवासी मंजाखेडी की बाइक में टक्कर मार दी जिससे जीवन को आई गंभीर चोटों के कारण उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना रेहटी अन्तर्गत छोटी नहर के पास ग्राम मालीवायॉ के पास गत 14 जून को रात्रि में वाहन क्रमांक एमपी-04-टीए-7119 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ग्राम बोरदी निवासी धरम सिंह पिता छगनलाल मीना 38 साल की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमजे-6103 में टक्कर मार दी जिससे छगनलाल आ. मोतीलाल मीना को चोटे आई।
मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों से तौला था वो महाराणा प्रताप था हर्षोउल्लास से मनाया गया महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव शहर में निकाला गया भव्य चल समारोह डीजे बेडबाजे ढोल ढमाकों की धुन पर सैकड़ों युवाओं ने लहराया भगवा ध्वज
सीहोर। मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों से तौला था वो महाराणा प्रताप था के ओजश्वी गीतों के साथ शनिवार को महाराणा प्रताप युवा संगठन ने वीर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव मनाया। आवासीय मैदान से भव्य चल समारोह का युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेला के नेतृत्व में शुभारंभ किया गया। चल समारोहा में चार जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा युवा मोर्चा महासचिव पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरंंजन सिंह मिश्रा,विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग भगत सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, विधायक शेलेंद्र पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा एवं हिन्दू ही आगे संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल राठौर, पंकज जोशी ने मां शारदा गार्डन में संबोधित किया। चल समारोह भगवा ध्वजधारी घुड़सवारों और डीजे बेडबाजे ढोल ढमाकों सहित ओजश्वी गीतों पर भगवा ध्वज लहाराते सैकड़ों युवाओं एवं सैकड़ोंं दो व चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ इंग्लिशपुरा रोड पहुंचा यह पर चल समारोह का भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमलता राठौर के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कोतवाली चौराहा पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमीता अरोरा के नेतृत्व में पार्षदों एवं राठौर समाज अध्यक्ष सतीष राठौर के नेतृत्व में राठौर समाज बंधुओं एवं शिवसेना जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने श्री बघेला सहित संगठन के समस्त पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस नेता कमलेश कटारे के नेतृत्व में मित्र मंडली के द्वारा स्वागत किया गया। चल समारोह पान चौराहा से अमर टाकिज रोड होते हुए पावर हाउस चौराहा पहुंचा यह पर विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलों से भव्य स्वागत कर जोरदार नारेबाजी की। पावर हाउस चौराहा पर नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा एवं जसपाल सिंह अरोरा ने महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना के लिए विधिवत भूमि पूजन किया। पावर हाउस चौराहा से चल समारोह मां शारदा गार्डन पहुंचा। आमसभा को श्री अरोरा ने संबोधित करते हुए शहर में मेवाड़ा समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने एवं स्वयं की तरफ से एक लाख ५१ हजार रूपए समाज को प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में शिवसेना जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे, संभाग अध्यक्ष अखिल भारतीय,क्षत्रिय महासभा चेतन सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दशरथ सिंह राजपूत,संरक्षक महाराणा प्रताप युवा संगठन गजराज सिंह राजपूत, हरि सिंह राजपुत ने संबोधित चल समारोह मुख्य कार्यक्रम स्थिल शारदा गार्डन पहुंचेगा। अतिथियों के द्वारा आमसभा को संबोधित किया जाएगा। महाराणा प्रताप युवा संगठन के लक्ष्मण सिंह मेवाड़ा, रतन सिंह मेवाड़ा, जगन्नाथ सिंह पटेल, पृथ्वी सिंह मेवाड़, मनोहर सिंह बाघेला, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, रामचरण मेवाड़ा,यशवंत सिंह राजपूत, सुभाष मेवाड़ा लखन सिंह राजपूत, अखिलेश राजपूत, राहुल राजपुत, प्रकाश परमार, कैलाश मेवाड़ा, हेमंत मेवाड़ा, राजेंद्र बघेला सहित शाजापुर, राजगढ़, सीहेार, देवास भोपाल, उज्जैन रायसेन जिलों के सैकड़ा कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक शामिल रहे अंत में भगवत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हिन्दु मुस्लिम एकता के साथ मनाई ईद
सीहोर। ईद के पावन पर्व पर शहर में हर जगह गंगा हमीनी तहजीब को कायम रखते हुए हिन्दु भाई मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए नजर आ रहे थे।
कुवॅर चैन सिंह जी की पुण्यतिथि पर निकाली जायेगी वाहन रैली
सीहोर। युवा क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में 24 जुलाई 2018 अवासीय ग्राउण्ड से प्रात: 10 : 30 बजे से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम को लेकर एक बैठक शिवाय कलेक्शन पान चौराहा मैन रोड के हाल परिसर में रखी गई। बैठक में युवा क्षत्रिय महासभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कुवॅर चैन सिंह जी की पुण्यतिथि पर विशाल वाहन रैली निकाली जायेगी। बैठक में सभी सदस्यों की सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि वाहन रैली कार्यक्रम अध्यक्ष अरूण सिंह राजावत, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, महामंत्री रवि ठाकुर , संयोजक ब्रजेश ठाकुर को नियुक्त किया गया। युवा क्षत्रिय महासभा के समस्त कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से आकाश सिंह चौहान, कमल सिंह राठौड़, विजय सिंह राठौड़, गोलु ङ्क्षसह चौहान, अवेन्द्र सिंह राठौड़, आलेख सिंह राणा, विवेक सिंह , शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, रविन्द्र सिंह परिहार, अनुप सिंह सिसोदिया, अमित सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह बैस, एवं समस्त हिन्दु भाईयों से आग्रह के अधिक से अधिक संख्या में वाहन रैली में शामिल हो।
पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष भागवतसिंह कुशवाह का भाजपा नेत्री सुनीता राठौर के निज निवास आगमन पर आत्मीय स्वागत
महाराणा प्रताप जयंती चलसमारोह का नपाध्यक्ष व जसपाल अरोरा मित्रमण्डली ने किया भव्य स्वागत महाराणा प्रताप जयंती अवसर पर नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
सीहोर। आज महाराणा प्रताप जयंती चलसारोह शहर प्रमुख मार्गों से भव्यता के साथ निकाला गया। जिसका नगर पालिका नपा परिषद द्वारा स्थानीय कोतवाली चौराहे पर मंच लगाकर नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, पूर्व जिला पंचातय अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं पार्षदों द्वारा चलसमारोह के अध्यक्ष लखन सिंह मेवाड़ा, ज्ञानसिंह बाघेला सहित चलसमारोह के वरिष्ठजनों का पुष्पहारों से एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया एवं श्री अरोरा चल समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। नपा द्वारा पावर हाऊस चौराहे पर लगाई जायेगी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा नगर में महाराणा प्रताप जयंती के शुभावसर पर सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के शुभावसर पर चलसमारोह के पश्चात कार्यक्रम आयोजित कर महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा पावर हाऊस चौराहा सीहोर में लगाये जाने हेतु वरिष्ठ समाजजनों की उपस्थिति में विधिवत पूजन अर्चन कर प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष अतिथि जसपाल सिंह अरोरा, महेश यादव, जितेन्द्र छोटू सोलंकी, अतुल राठौर काका , कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, गुलाब मालवीय,मनोज गुजराती, दिनेश कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पप्पु यादव, मनोज राय, आकाश जैन, धर्मेन्द्र भिलाला, मांगीलाल मालवीय, शंकरलाल शर्मा, दुश्यंत कुमार, जितेन्द्र साहू, विन्नी अरोरा, मुकेश विश्वकर्मा, संजय राय, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेम नारायण गौर, विशाल सेन, मिट्टु शर्मा, पुरुषोत्तम मीणा, लविन अरोरा, प्रवेश राठौर, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, प्रकाश बुंदेला, मोहन यादव,भानू प्रताप शर्मा, महेन्द्र मेवाड़ा, सुनील राय, मानसिंह चन्द्रवंशी, तिलक खाती, अंकित राठौर, संजय शर्मा, रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , गौतम ,आनन्द चौधरी, गोलू गौर, राहुल कुशवाहा, सौरभ राय, सोम राय, अभिषेक जोशी, प्रवेश राठौर, राजेन्द्र मेवाड़ा, अंकेश कुमार, सोनू मालवीय, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, अनीस पहलवान, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गोलू, राजेन्द्र मेवाड़ा, नीरज गोस्वामी, गौरव देशमुख, राजा ठाकुर, दिनेश ठाकुर, आनन्द, शिवा यादव, राहुल मांझी, सुनील परमार आदि उपस्थित रहे।
रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
सीहोर। स्थानीय आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इटंर्रशिप के अंतर्गत दिनांक 1 मई से 31 जुलाई तक स्वच्छता पर कार्य करने के लियें आज ग्राम जहांगीर पुरा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दलनायक बी.एस.सी.(कृषि) चतुर्थ वर्ष के छात्र घनश्याम बामनिया द्वारा 30 छात्र-छात्राओं की टोली एवं गांव के बच्चों के साथ पुरे गांव में हाथो में बैनर एवं तख्कतियो के माध्यम से पुरे गांव में स्वच्छता के नारे लगाते हुयें रैली निकाली गई। रैली निकालने के पश्चात गांव के चौपाल में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लियें नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया गया। जिसमें गांव के 30 से 35 ग्रामीणजन उपस्थित थे। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डी.के.रैदास ने बताया की स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इटंर्रशिफ कार्यक्रम महाविद्यालय के रा.से.यो. के छात्र-छात्राओं द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक छात्र-छात्राओं द्वारा 100 घण्टे कार्य कर 31 जूलाई तक स्वच्छता पर कार्य करेंगे जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं स्वच्छता के प्रति संदेश दिया जावेंगा। इस रैली एवं नुक्कड नाटक में राहुल पहाडे, हिमांशी कुशवाह, जया मिश्रा, अल्का धारवंत, किरण चौहान, संदीप राजपूत, करिश्मा लोधी, रिया राठौर, रिंकी राय, आरती आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों के मध्य पहुंचे भाजपा नेता सालों से इछावर में पानी की समस्या का निदान नहीं
सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों, ग्रामीणों, युवाओं, व्यापारियों और बच्चों सहित सभी वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिया जा रहा है, लेकिन सालों से इछावर विधानसभा में पानी की किल्लत का समाधान नहीं हो पाया है, क्षेत्र के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज है, लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। उक्त विचार शनिवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों के दौरे के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता डॉ. अजय पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। भाजपा नेता डॉ. अजय पटेल शनिवार को बगनखेड़ा, हिम्मतपुरा, सिंगपुरा, कुंडीखाल आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या के कारण दूर-दराज के इलाकों में भटकना पड़ रहा है। डॉ. पटेल ने बताया कि क्षेत्र में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आदि की समस्याओं का समाधान करने के लिए इस संबंध में प्रभारी मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को स्थिति से अवगत किया जाएगा और आगामी दिनों में इन समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। शिवराज की सरकार फिर बनेगी ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान डॉ. अजय पटेल ने कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाने में कामयाब रहेगी। इसकी मुख्य वजह होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका प्रदेश की जनता से अनोखा रिश्ता। अभी तक हुए हर सर्वे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता बताए गए हैं। इसका कारण राज्य की जनता में उनकी माटी पुत्र, महिला हितैषी, राज्य के मामा और जनता के लिए सुलभ छवि का होना बताया गया है। वहीं कांग्रेस के पास ऐसा कोई भी नेता नहीं है जो शिवराज सिंह की सर्वमान्य छवि के बराबर दर्जा रखता हो। दौरे के दौरान सुमीत पटेल, चेतन जाट, जीवन परमार, राधेश्याम आदि शामिल थे।
बरखेडाहसन में उत्साह और उमंग के साथ मनाई ईद एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की बधाई दिन भर चलता रहा सिवइयों की दावतों का दौरा
बरखेड़ा हसन - क्षेत्र में पाक माह रमजान के चलते सभी लोगो ने पूरे एक माह तक रोजे रखे और नमाज कुरआन की तिलावत की शुक्रवार की शाम जब ईद का चांद नजर आया तो शुक्रवार शाम से ही मुबारकबाद देने का सिल सिला शुरू हो गया था जो कि शनिवार देर रात तक चलता रहा इस दौरान शोशल मीडिया पर भी लोगो ने एक दूसरे को ईद की बधाइयाँ दी बहीं शनिवार सुबह ईद की नमाज के बाद से ही सिवइयों का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
द ग्रेन्ड फेशन शो के लिए ऑडिशन कल
सीहोर। भारतीय सभ्यता और परीधान पर आधारित द ग्रेन्ड शो 24 जून रविवार को सीहोर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी मॉडल्स को चयनित करने के लिये ऑडिशन आज दिनांक 17 जून 2018, रविवार को सीहोर के सम्राट काम्प्लेक्स स्थित नेहाज ब्यूटी सैलून दोपहर 3 से 7 बजे तक तथा आष्टा में सृजन स्कूल में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया है। यह ऑडिशन दो केटेगिरी मिस एण्ड मिस्टर और किड्स में रहेगा। विदित है कि द ग्रेन्ड शो मिस एवं मिस्टर टाईटल के लिये तथा किड्स केटेगिरी के लिये चयनित होगें। फाईनल शो में हाऊसफुल टू , दिल तो बच्चा है, रॉकेट सिंह फिल्मों की मशहूर हिरोईन शेजाहन पदमसी सम्मिलित होकर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी।
मंडी में ई-नीलामी और ई-अनुज्ञा का विरोध आगामी 21 से तीन दिन व्यापारी मंडी में नहीं करेंगे खरीदी
सीहोर। प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजना भावांतर और फसल बिक्री पर बोनस की घोषणा से अनाज कारोबारी नाराज हैं। सकल अनाज दलहन-तिलहन व्यापारी महासंघ समिति ने इन योजनाओं के माध्यम से व्यापार के सरकारीकरण का आरोप लगाते हुए 21 से 23 जून तक प्रदेश की सभी अनाज मंडियां बंद रखने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि उपज मंडी में गल्ला मार्चेंट समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि जिले की सभी मंडियां बंद रहेंगी। इस आंदोलन को 'आप जागो सरकार की घंटी बजाओ नारा दिया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद प्रदेश सरकार द्वारा विविध योजनाओं के द्वारा सरकारीकरण किया जा रहा है। इससे प्रदेश का व्यापार पूरी तरह खत्म हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि सरकार की नीति धीरे-धीरे छोटे व्यापारियों को समाप्त कर कॉर्पोरेट सेक्टर को बढ़ावा देना चाह रही है। सरकार भावांतर या खरीदी बंद करें- राज्य सरकार व्यापार करना, भावांतर योजना या खरीदी का ऐलान करना बंद करें। इससे किसान की उपज का दाम अस्थिर हो जाता है और यह गलत लोगों के हाथ में आता है। सिस्टम के लोग अपने वालों को फायदा पहुंचाते हैं और बदनाम व्यापारी को करते हैं, सरकार व्यापारियों को व्यापार करने दें। इन मांगों को लेकर किया जाएगा विरोध ई-नीलामी शुरू नहीं की जाए- सरकार 1 जुलाई से मंडियों में ई-नीलामी व्यवस्था करने जा रही है। इसे लेकर समिति का विरोध है। उनका कहना है कि अभी मंडियों में ही खरीदी-बिक्री को लेकर विवाद हो जाते हैं, फिर ऑनलाइन सौदों से और समस्या होगी। आयकर एक्ट में हो संशोधन- आयकर एक्ट में दो लाख तक का नकद भुगतान किसान को करने की छूट है, लेकिन इसके लिए साबित करना होगा कि भुगतान किसान को ही हो रहा है। समिति की मांग है कि मंडियों में हो रहे अनुबंध पत्र को ही किसान माना जाए, इसका संशोधन आयकर एक्ट में किया जाए। इससे व्यापार गति पकड़ेगा। मंडी व्यापार पर निराश्रित कर समाप्त हो- व्यापारी समिति ने यह भी मांग की है कि मंडी व्यापार पर लगने वाला निराश्रित कर समाप्त किया जाए। इसके चलते व्यापार पर बेवजह का बोझ आ रहा है। इससे माल के दाम पर भी प्रभाव पड़ता है। यह कर बांग्लादेशी शरणार्थियों के लिए लागू किया गया था। अनुज्ञा पत्र बंद किए जाएं- मंडी में खरीदे अनाज को बाहर बेचने पर व्यापारियों को मंडी से अनुज्ञा पत्र लेना होता है। इस पर समिति का कहना है कि हमने जब अनाज खरीद लिया। मंडी शुल्क दे दिया, फिर हम कहीं भी बेंचे, यह पत्र भ्रष्टाचार का माध्यम बनता है।
नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 जून को
सीहोर। शहर के जिला चिकित्सालय के सामने आगामी 22 जून को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हड्डी रोग, शल्य रोग, जनरन एवं बेरिएट्रिक, नाक, कान, गला रोग और किडनी रोग के विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों की संबंधित बीमारियों की जांच आदि नि:शुल्क की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के गंगा आश्रम स्थित डॉ. एसएस तोमर के क्लिनिक में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शैल्बी हास्पिटल इंदौर एवं डॉ. तोमर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस भव्य मेगा शिविर के दौरान हड्डी रोग के डॉ. गौरव जैन, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. मुफ्ज्जत रस्सीवाला, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि अजय खन्ना, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल शुक्ला और जनरल एवं बेरिएट्रिक सर्जन डॉ. ईशांत चौरसिया आदि मौजूद रहेंगे। आयोजित शिविर में नि:शुल्क परामर्श बीपी शुगर, बीएमआई एवं वेट की जांच नि:शुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में इलाज के इच्छुक रोगियों का क्लिनीक में नि:शुल्क पंजीयन का कार्य चल रहा है।
समाजसेवी कमलेश मालवीय की 16 वी पुण्यतिथि पर 72 युवाओं ने किया रक्तदान
सीहोर। अम्बर मालवीय, अश्विनी मालवीय के पिताजी स्वर्गीय श्री कमलेश मालवीय की 16 वी पूण्यतिथि के अवसर पर शहर के युवाओं ने आज जिला चिकित्साल ब्लड बैंक पंहुचकर 72 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रुप से अम्बर मालवीय, अनिल यादव, रिन्कु यादव, राधे पंसारी, बंटी राठौर, सुनील, अशोक कुशवाह, प्रशांत साहू, लक्की, विकास राठौर, प्रदीप जादवानी, महेन्द्र, महेन्द्र मालवीय, किशोर, राजेश मांझी, विशाल परमार, महेश जादवानी (माही), राहुल, अमित जैन, मनोज मांझी, राहुल मांझी, धर्मेन्द्र मालवीय, विनति गोयल, नितेश संधानी, सतनाम सिंह दुआ, मनीष राठौर, दिलिप राठोर, संजय राठौर, डॉ.जय परमार, उमेश चावड़ा, डॉ.अंकित देरिया, गोलू रैकवार, अश्वनी मालवीय, मंजीत सिंह, आरती, इंदजीत, रितेश, निर्मल कचनेरिया, डॉ. हितेश शर्मा, सुशील कचनेरिया, सन्नी जाटव सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान किया।
अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें आदिवासी
सीहोर। नसरुल्लागंज तहसील ग्राम सिंहपुर में बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर जल, जंगल, जमीन, भाषा, सभ्यता, संस्कृति, परंपरा, आजीविका और रोजगार से संबंधित कानून की जानकारी दी गई। आदिवासी कांग्रेस नेता बलराम शीराम ने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए कई कानून बने हैं। आदिवासियों के लिए अंग्रेजों के शासनकाल में कठिन परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी। वही स्थिति पुन: मोदी सरकार उत्पन्न कर रही है। अंग्रेजों के शासनकाल में लगान के नाम पर आदिवासियों के आजीविकाए भाषा, संस्कृति, धर्म और अस्तित्व से जूड़े जमीन और जंगल को छीनने का काम किया गया था। उसी तरह सरकार भी आदिवासियों से जल, जंगल, जमीन छीनने का काम किया जा रहा है। इस परिस्थिति से निपटने और अधिकार पाने के लिए आदिवासियों को एकजुट होकर सुझ-बूझ से लड़ाई लडऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासी एकजुट होकर कार्य करेंगे तो वे हक व अधिकार से वंचित होने से बच सकेंगे। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भगतराम परनाम ने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासियों की समस्याओं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस वक्त उन्हें सूझबूझ के साथ आगे बढऩे की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज धुर्वे, पूर्व सरपंच भगवत सिंह धुर्वे, कमल सिंह उईके, भगवत सिंह खेरी, नवल सिंह बारेला, रघुवीर सिंह बारेला, अमन शीराम आदि बड़ी संख्या में आदिवासी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
विशाल भंडारे का आयोजन कल श्री हनुमान जी प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति में उमड़ा आस्था का सैलाब
सीहोर। शहर के नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में जारी पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री हनुमान जी प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शनिवार को कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर छावनी में श्री लघु रुद्र यज्ञ एवं श्री हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समाजसेवी और समिति के हरीश चंद्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में समिति के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई। इसके अलावा प्रायश्चित स्नान, कलश यात्रा पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, कर्म कुटी कर्म, धान्याधिवास आदि दिव्य अनुष्ठान किए गए। इसके पश्चात दूसरे दिन नित्य पूजन, हवन, घृत-शर्करा गंघ महा स्नान के अलावा संगीतमय सुन्दरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान संत समागम में हनुमान चरित्र पर प्रवचन और श्री सीता राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कल किया जाएगा विशाल भंडारे का आयोजन रविवार को शहर के नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में शाम छह बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम श्री लघु रुद्र यज्ञ एवं श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय आयोजन के पश्चात किया जा रहा है। समिति के राजकुमार ताम्रकार, राधेश्याम राय, आनंद गांधी, आशीष पचौरी, सुरेश साबू, बालमुकुन्द पालीवाल, अनिल शान्डिलय, संतोष ताम्रकार, ओम राय, निलेश जयपुरिया, नीरज ताम्रकार, विशाल सेन, रामस्वरूप वर्मा, महेश राठौर, सुधीर ताम्रकार, आकाश जैन, किशन सोनी, सत्यनारायण चौरसिया, भरत ताम्रकार आदि शामिल है।
ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल 18 जून को श्यामपुर में बैरागढ़ खुमान और श्यामपुर पहुंचा सेमीफाइनल में
सीहोर। श्यामपुर के मैदान पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला आगामी 18 जून को खेला जाएगा। इस अवसर पर सहकारिता के आधार स्तंभ और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना, जिला सहकारी बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना सहित अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारी पन्ना सक्सेना ने बताया कि नाइट प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल मैच में बैरागढ़ खुमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। जिसमें राजकुमार ने मात्र 25 गेंद में 91 रन की विस्फोटक पारी और भीम ने 14 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खंडवा की टीम मात्र 57 रन ही बना सकी। इस प्रकार बैरागढ़ ने खंडवा को 78 रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा एक अन्य क्वाटर फाइनल मैच में श्यामपुर ने पीलू खेड़ी का सात विकेट से हराया। हर पल रोमांच से भरे इस मैच में पीलूखेड़ी ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रनों का पहाड़ खड़ा किया था, लेकिन श्यामपुर की ओर से शकरुद्दीन की 61 रन की अद्र्ध शतकीय पारी और पंकज के 30 रन के योगदान की बदौलत इस मैच में जीत हासिल की। इस अवसर पर मंच पर मौजूद भाजपा नेता श्याम सिंह जाट, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, श्याम ठाकुर, विजय सक्सेना, राहुल पाटीदार, प्रदीप सरकार, अमित कटारिया, पे्रम नारायण मेवाड़ा, राधेश्याम पाटीदार, आबिद भाई, गोपाल माहेश्वरी, रामेश्वर वर्मा, छगन पाटीदार, सियाराम पाटीदार, मोहन साहु, सुरेश खत्री, कैलाश विश्वकर्मा आदि शामिल थे।
ओमप्रकाश राठौर ग्रामीण मण्डल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक हुए नियुक्त
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप बिजौरिया के द्वारा एवं पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, प्रदेश संयोजक कल्याण अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री रुगनाथ सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, मण्डल अध्यक्ष दशरथ सिंह परमार, जिला सह संयोजक शंकर जससवाल की अनुसंशा पर ग्राम बमूलिया के ओमप्रकाश राठौर को ग्रामीण मण्डल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक नियुक्त किया गया है। इनकी इस नियुक्ति पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने श्री राठौर को बधाई, शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई व शुभकामनाऐं देने वालों प्रमुख रुप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम मीणा, बालाप्रसाद परमार, राजेन्द्र परमार, गजराज परमार, प्रेम परमार, रुपेश पटेल, निर्मल पटेल, महेन्द्र राठौर, सुनील परमार, बलवान परमार, कमलेश राठौर, राजेश राठौर, जितेन्द्र राठौर, नरेन्द्र राठौर आदि शामिल हैं।
प्रवेशोत्सव पर काव्यगोष्ठी का आयोजन
सीहोर। ब्राईट केरियर स्कूल मुरली रोड पर प्रवेशोत्सव के अवसर पर काव्यगोष्ठी का साहित्यकला मंच द्वारा नियमित मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 17 जून को दिन के 11 बजे आयोजित काव्यगोष्ठी में मंच का संचालन अशोक व्यग्र करेगें व अध्यक्षता अशोक निर्मल करेगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानिश जयपुरी रहेगें। गोष्ठी में शैलेश शेल, हास्य व्यंगकार को श्री व्यग्र साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। शहर के सभी साहित्यकारों से निवेदन है कि काव्य गोष्ठी में पधारकर काव्यरस का आनन्द लें। आयोजित काव्य गोष्ठी के आयोजक दिनेश भोपाली, रमेश गोहिया, विनोद पंसारी, विजेन्द्र जायसवाल, द्वारका बासुरिया, ब्रजेश शर्मा , सुभाष जोशी , सुरेश जयसवाल , जोरावर सिंह , सुभाष निगम , सुभाष चौहान , एम.एस. बिलोरे आदि उपस्थित रहेगे ।
महाराणा प्रताप चल समारोह का किया स्वागत
सीहोर। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाले गये चल समारोह अध्यक्ष लखनसिंह मेवाड़ा, ज्ञानसिंह बाघेला सहित समाज के वरिष्ठजनों का कमलेश कटारे के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाली चौराहे पर पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थितजनों में ओमकार यादव, हनीफ कुरेशी, मूलचंद राठौर, आसिफ अंसारी, नवेद खान, घनश्याम सेन, देवराज, शमरोज खान, आरिफ मंसूरी, भूरा यादव, भगतसिंह तोमर, रघुवीर सिंह दांगी आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल हुए।
शहर काजी का जसपाल अरोरा ने किया सम्मान
सीहोर। आज सीहोर के ईदगाह मैदान पर हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की इस अवसर पर शहर काजी जनाब युसूफ साहब ने ईद की नमाज पढ़ाई और पूरे मुल्क में अमन शांति, सद्भाव, खुशहाली की दुआएं मांगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देते हुए शहर काजी जनाब यूसुफ साहब का हार-फूल माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया। सभी नगर वासियों से ईद का पर्व भाईचारे से मनाने की अपील की। ईदगाह कमेटी ने ईदगाह मैदान एवं शहर में ईद के अवसर पर उचित साफ-सफाई आदि का इंतजाम किये जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा आभार माना। नमाज के पश्चात श्री अरोरा ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी। मुस्लिम समाज जनों ने अरोरा का आभार मानते हुए पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया।
प्रवेशोत्सव पर काव्यगोष्ठी का आयोजन
सीहोर। ब्राईट केरियर स्कूल मुरली रोड पर प्रवेशोत्सव के अवसर पर काव्यगोष्ठी का साहित्यकला मंच द्वारा नियमित मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 17 जून को दिन के 11 बजे आयोजित काव्यगोष्ठी में मंच का संचालन अशोक व्यग्र करेगें व अध्यक्षता अशोक निर्मल करेगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानिश जयपुरी रहेगें। गोष्ठी में शैलेश शेल, हास्य व्यंगकार को श्री व्यग्र साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। शहर के सभी साहित्यकारों से निवेदन है कि काव्य गोष्ठी में पधारकर काव्यरस का आनन्द लें। आयोजित काव्य गोष्ठी के आयोजक दिनेश भोपाली, रमेश गोहिया, विनोद पंसारी, विजेन्द्र जायसवाल, द्वारका बासुरिया, ब्रजेश शर्मा , सुभाष जोशी , सुरेश जयसवाल , जोरावर सिंह , सुभाष निगम , सुभाष चौहान , एम.एस. बिलोरे आदि उपस्थित रहेगे ।
0 comments:
Post a Comment