यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, June 28, 2018

मोटर साइकल सहित बहे युवक को पुलिस ने बचाया, पुलिस की तत्परता की हुई सराहना, एसपी ने जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 28 June  2018

कल सूर्य उदय  5.38  सूर्य अस्त 7.11  अधिकतम तापमान  29  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  23 डिग्री सेल्सियस

मोटर साइकल सहित बहे युवक को पुलिस ने बचायापुलिस की तत्परता की हुई सराहनाएसपी ने जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा

सीहोर। आज सीहोर नगर में हो रही तेज बारिश के दौरान गणेश मंदिर के पीछे के नाले में एक बाइक सवार को पुलिस ने बचाने में सफलता प्राप्त की पुलिस की तत्परता की हुई सराहना। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1.30 बजे श्रीराम कालोनी सीहोर निवासी युवक पवन तेज बारिश होने से गणेश मंदिर के पीछे नाले में आये उफान में फंसने के कारण वह मोटर सायकल सहित बह गयाजिसे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी मण्डी सुश्री अरूणा सिंह के मार्गदर्शन में आरक्षक महेन्द्रआरक्षक रामबाबूआरक्षक राधेश्याम एवं गणेश मंदिर पर तैनात एसएएफ गार्ड एवं स्थानीय लोगों की मदद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया मोटर सायकल पानी की गहराई में जाने के कारण अभी निकल नहीं पाई हैं नाले के दोनो तरफ बैरीकेटिंग कराई गई हैं । पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने उक्त सराहनीय कार्य में करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं ।

चार लोगों की मौत का कारण बने आयशर ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाईआधा दर्जन से अधिक धाराओं मे किए गए प्रकरण दर्ज

सीहोर। पिछले दिनों चार लोगों की मौत को कारण बने आयशर ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाकर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। ज्ञातव्य है कि कुरावर मंडी राजगढ़ निवासी अनाज के प्रसिद्ध व्यापारी पवन सिंगी अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इन्दौर गए हुए थे शनिवार की रात को विवाह समारोह सानंद सम्पन्न होने के बाद कुरावर के लिए वापस लौट रहे थे तब शनिवार की रात करीब 3 बजे उनकी  कार क्रमांक एमपी 39 सी 1884 आष्टा में मॉडर्न डेरी के पास खड़े ट्रक आयशर क्रमांक  एमपी 04 जीबी 0496 में पीछे से जा घुसीइस भीषण टक्कर में पवन सिंगी की 40 वर्षीय पत्नी माधुरी14 वर्षीय बेटी कनक सिंगीछ माह की बेटी छोटी और चालक कुरावर निवासी 35 वर्षीय कपिल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 42 वर्षीय पवन सिंगी और 50 वर्षीय मधुबाला पत्नी चिराग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आज आयशर ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ भादवि की धारा 279337304 ए के अलावा धारा 119122108126102104177 एमवी एक्ट के अंर्तगत प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।


गुरुवार को झमाझम बारिश से लोग हुए तृप्तसडक़ों पर मुंबई जैसा नजारा अमृत योजना जहर बनती दिखाई दी चौतरफा पानी ही पानी 10.30 से 2.30 बजे तक लगातार बारिश


चार घंटें लगातार बारिश से गर्मी और उमस से मिली राहत लेकिन सडक़ों पर बारिश से आफत ही आफतमेन रोड कोतवाली चौराहे से बद्री महल चौराहे तक दुकानों के ओटलों तक पानी ही पानी दुकानदारों ने दुकानों से हटाया समान



कोतवाली चौराहे से बद्री महल चौराहे तक सडक़ पर पानी भरा जाने से पुलिस को अवागमन पर रोक लगानी पड़ गई कई मकानों की दीवारें भी ढह गई


गांधी रोड पर भी घुसा पानी सडक़ की ऊंचाई अधिक हो जाने के कारण तालाब जैसी स्थिति आधा दर्जन से अधिक दुकानों में भराया पानी व्यापारियों को हुआ आर्थिक नुकसान



सिनेमा चौराहे पर सुभाष लाज से विशाल होटल तक भी तालाब जैसा नजारा थोड़ी देर और बारिश होती तो स्थिति संभालना हो सकती थी मुश्किल


शासकीय स्कूलों में भराया पानीपलटन एरिया स्थिति स्कूल के चारों तरफ पानी भरा जाने पर बीआरसीसी और स्टाफ मौके पर पहुंचासिंधी कॉलोनी खेल मैदान भरा जाने पर सडक़ों पर आया पानी


डोहर मोहल्ला प्राथमिक  शाला अंबेडकर नगर और सिपाहीपुरा कस्बा की प्राथमिक शाला में भी पानी भरा गया गंजकस्बाछावनी के कई घरों में पानी घुसने से लोगों को करना पड़ परेशानी का सामना


ओल्ड हाइवे पर हो रहे फोर लेन पर अव्यस्थित कार्य का नतीजासडक़ों के दोनों तरफ पानी ही पानी भरा गया जिससे दुकानदारों और रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा



अमृत योजना के रुप में लांच की गई सीवेज योजना जहर का काम करती नजर आईसडक़ों पर गड्डों में पानी भरा जाने के कारण कई लोग हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का निकलना हुआ मुश्किल



मंडी से शहर को जोडऩे वाले तीनों अंडरब्रिजों पर पानी भरा जाने के कारण मंडी रहवासियों का शहर से संपर्क कटाएहतियात के तौर पर तीनों अंडरब्रिज पर पुलिस रही तैनात



जिस तरह से वर्षा हो रही थी और सडक़ों और घरों पर पानी भरा रहा था उससे दो साल पहले की याद ताजा होकर व्यापारी वर्ग भयभीत दिखाई दे रहा था



सोशल मीडिया पर बारिश को लेकर निर्मित हो रही परिस्थितियों को लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आक्रोशित दिखाई दे रहे थे उनका कहना था कि समय रहते प्रबंधन नहीं होने का नतीजा सबके सामने है



लोगों का यह भी मानना था कि यदि नाले का गहरीकरण नहीं किया गया होता तो आज के हालत भी दो साल पहले की भांति ही होते


लगातार बारिश के कारण बाजार देर से खुलेगांधी रोड और सराफा बाजार में बंद जैसा माहौल करीब चालीस प्रतिशत दुकानें बंद रही


दूल्हा बादशाह कॉलोनी में भी पानी भराने से लोग हुए परेशानलोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर भराया पानी 


बुधवार को सीहोर जिले में सबसे अधिक इछावर में 4.44 इंच बारिश हुई और सबसे कम आष्टा में 4 एमएम बारिश हुई बुधवार को सीहोर जिले में जावर को छोड़ सभी जगह बरसे बदराबुधवार को जिले में औसत बारिश 27.1 एमएम रिकार्ड की गई पिछले साल इस दिन 7.8 एमएम बारिश हुई थी उस दिन भी इछावर में सबसे अधिक 30 एमएम बारिश हुई थी


बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार की सुबह 8 बजे की स्थिति सीहोर में 10 एमएमश्यामपुर में 13 एमएमआष्टा में 4 एमएमजावर में 0 एमएमइछावर में 111 एमएमनसरुल्लागंज में 33 एमएमबुदनी में 18 एमएमरेहटी में 28 एमएम बारिश हुई



28 जून सुबह 8 बजे तक सीहोर जिले में कुल औसत वर्षा 6. 95 इंच वर्षा रिकार्ड हो चुकी है,गत वर्ष आज की स्थिति में 5. 89 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी



गत वर्ष सीहोर में 161.4 एमएमश्यामपुर में 118.5 एमएमआष्टा में 117 एमएमजावर में 131.3 एमएमइछावर में 204 एमएमनसरुल्लागंज में 219 एमएम बुदनी में 108 एमएमरेहटी में 118.4 एमएम बारिश हुई थी

बोरे में भरकर रखी 18 हजार रुपए की शराब छोडक़र भाग खड़े हुए दो ग्रामीणों की सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस


सीहोर। मण्डी पुलिस ने ग्राम छापरीकंला जोड़ के पास से अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रोलूखेड़ी निवासी सजनसिंह पिता सुखराम हरिजन आष्टा पुलिस ग्राम चाचाखेड़ी निवासी रमेश पिता मांगीलाल मेवाड़ाबस स्टैण्ड अमलाहा से अमलाहा निवासी मोर सिंह आत्मज रामलाल मेवाड़ा जावर पुलिस ने मोगियापुरा जावर नदी किनारे से मोगियापुरा निवासी चन्दन सिंह पिता लोक सिंह मोगिया बुदनी पुलिस ने यादव ढाबा बुदनी के पास से  सिंह पिता इमरतलाल उइकेको रंगे हाथों गिरॅफतार किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । अहमदपुर पुलिस ने नारायण सिंह दुबे का खेत पर बने मकान के पीछे से अवैध रूप से रखे शराब के बोरे जिसमें 304 क्वाटर देशी शराब छोडक़र भाग गयेजिसे जप्त कर अहमदपुर पुलिस ने कान्ता प्रसाद सिलावट पिता भगवान लाल सिलावट राकेश जाट पिता नवल सिंह जाट निवासी मुगांवली के विरूद्ध मामला कायम कर तलाश शुरू कर दी हैं ।

कर्बला पुल पर पानी के तेज बहाव से नदी में बहकर आई जलकुंभी का 20 फिट ऊचा पहाड़ बन गया जेसीबी की मदद से तत्काल हटाया गया

सीहोर। गुरुवार दिनांक 28 जून 2018, सुबह 10:30 बजे नगर में शुरु हुई मूसलाधार बारिश दोपहर डेड़ बजे धीमी हुई। बारिश की तिव्रता देखते हुए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने तत्काल एसडीएम श्री राजकुमार खत्री और सीएमओ नगर पालिका श्री सुधीर कुमार सिंह को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण तैयारियों के साथ नगर के प्रत्येक क्षेत्र में स्थिति का आकलन  करें और बारिश से पैदा हुई समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जावे। निर्देशानुसार एसडीएम और सीएमओ नगर पालिका ने अमले के साथ नगर भ्रमण कर जल भराव वाले क्षेत्रों में पैदा हुई समस्याओं के तत्काल निदान हेतु कार्यवाही की। अमले ने नगर के इंग्लिशपुरादुल्हाबादशाहपावर हाऊस चौराहामेन मार्केटइंडस्ट्रियल ऐरियामण्डीभोपाल नाकाकर्बला पुल एवं गणेश मंदिर के पीछे स्थित नाले में बाढ़ में बह गये एक व्यक्ति को बचावदल द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। कर्बला पुल पर पानी के तेज बहाव से नदी में बहकर आई जलकुंभी का 20 फिट ऊचा पहाड़ बन गया था। अमले द्वारा जेसीबी की मदद से तत्काल चौक नालियों को खोला गया। नगर में नाले के गहरीकरण के कारण कहीं भी जल भराव की विकराल समस्या नही पैदा हुई।

युवा कांग्रेस ने बारिश पर कहा विकास और लोकार्पण किया आज सारी पोल खुल गई        

सीहोर/ आज सीहोर  नगर में बरसात क्या हुई चारों और व्यवस्थाओं की पोल खुल गई । एक तरफ जहां गल्ला मंडी से नगर को जोड़ने वाले तीनों अंडरब्रिज में पानी भरा गया जिसके कारण सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं कई गाड़ियों में पानी भरा गया ।  श्यामपुर दोराहा सहित कई क्षेत्रों के सैकड़ों हजारों वाहन रोज  अंडर ब्रिज में से आते जाते हैं । युवा कांग्रेस सीहोर विधानसभा अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बयान जारी कर कहा है की प्रशासन और रेलवे को यह पता था कि बारिश में यहां पानी भरा जाएगा लेकिन जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया इसी के साथ बेतरतीब ढंग से बनी हुई सड़कों में के कारण और नालियां चोक होने के कारण पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बन  गई । लेकिन बरसात पूर्व की जाने वाली कोई भी तैयार है नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं की गई । धूल और गड्ढों से गर्मी में शहर की जनता को परेशान किया और अब चारों ओर कीचड़ का सरोवर है वही आज के क्षेत्रो में घरों में पानी भर गया । जनप्रतिनिधि और प्रशासन और नगर पालिका को चाहिए  जल्द से जल्द नालियों की सफाई की जाए नहीं तो पिछले बार जैसी स्थिति दोबारा निर्मित हो जाएगी । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले दिनों अमृत योजना का लोकार्पण किया था वो हास्यप्रद है और शासन की लापरवाही को उजागर करती है ।लेकिन अमृत योजना के तहत किये गए  सीवेज निर्माण कार्य के कनेक्शन नही किये गए ओर कई जगह अभी कार्य अधूरा है। खोदी गई सड़के धस रही है आज कई जगह पोखलेन मशीन सहित कई वाहन सड़को के गहरे गड्डों में धस रहे है । बस स्टैंड से आनद डेयरी मार्ग पर किया गया डामर बैठ गया तो कई सीमेंट कंक्रीट सड़के उखड रही है इसकी जांच होनी चाहिए । वही दूसरी ओर हाउसिंग बोर्ड से आई टी सी चौराहा तक बन रही सड़क की सुस्त रफ्तार से भी नागरिक परेशान है। दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।युवा कांग्रेस सीहोर विधानसभा के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है कि जनहित में प्रशासन और जनप्रतिनिधियो को आगे आकर इन जनसमस्याओं को तुरंत हल किया जाना चाहिए ।

6 जुआरी गिरफतार

सीहोर। इछावर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार करने मेें सफलता प्राप्त की है पुलिस के अनुसार ग्राम ब्रिजिशनगर से साजिद अलीनरेश खातीअरविन्द्र मेवाड़ामहेश वर्माराकेश मेवाड़ारामसिंह मेवाड़ा को अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये रंगे हाथों गिरफतार कर इनके कब्जे से 1640/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

मछली पुल से चार सटोरिये गिरफ्तार
     
सीहोर। कोतवाली पुलिस ने मछली पुल से चार सटोरियों को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफतार किया हैं गिरफतार सटोरियों में फरहान उर्फ तेहसिम खॉ कुरैशी पिता तेफून खॉ कुरैशी 24 साल निवासी मछलीपुल सीहोरताहिर उर्फ अनस कुरैशी पिता मुन्ने खॉ निवासी लोहार गली बाशिद राईन पिता अजीज राईन 50 साल निवासी मछलीपुल सीहोरलक्ष्मीनारायण उर्फ धनश्याम राठौर 48 साल निवासी मछलीपुल सीहोर शामिल हैं । पुलिस ने इनके कब्जे से 4280/-रूपये एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

अवैध रुप से रेत का परिवहन करते हुए एक और डम्फर जप्त

सीहोर। अवैध रुप से रेत का परिवहन करते हुए एक और डम्फर जप्त करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रेत चोरी कर परिवहन करते हुये छिदगांव काछी पुलिया के पास से डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-2518 को जप्त कर इस मामले में डम्फर के चालक रमेश पिता रामगोपाल पाल निवासी टीगाली को गिरफतार कर मामला कायम किया हैं ।

दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज बाइकवाशिंग मशीन और गैस चूल्हें की मांग को लेकर दी जा रही थी प्रताडऩा


सीहोर। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना आष्टा अन्तर्गत बसोड़ मोहल्ला आष्टा निवासी अनीताबाई पत्नी विजय कुशवाहा 19 साल की रिपोर्ट पर उसके पति विजय आत्मज कालूराम कुशवाह के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा का मामला कायम कर जांच में लिया गया । विजय कुशवाहा द्वारा दहेज में मोटर सायकलवाशिंग मशीनगैस चूल्हा की मांग को अनिताबाई को प्रताडित किया जाता था ।

पैदल जा रहे ग्रामीण को टक्कर मारी ग्रामीण की मौत पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

सीहोर। थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत बोरखेड़ा कलां पुलिया बस स्टैण्ड के पास गत दिवस शाम को बाकइ क्रमांक एमपी-09-क्यूडी-5078 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पैदल जा रहे बोरखेड़ा निवासी अमरसिंह पिता भैरो सिंह पंवार 52 साल को टक्कर मार दीजिसे उपचार हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।  जावर अन्तर्गत ग्राम करमनखेड़ी के पास गत 25 जून की दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी-37-एमपी-6760 एवं बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-2212 की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक क्रमांक 2212 पर सवार बुधवारा आष्टा निवासी अंश कुमार एवं बलवान सिंह तथा बाइक क्रमांक 6760 पर सवार लोरासकंला निवासी रवि कुमार एवं पवनसुनील घायल हो गये ।  बुदनी पुलिस ने एनएच-69-मिडघाट रोड के पास गत दिवस शाम को मिनी ट्रक क्रमांक डीएल-1-एलडी-0692 के चालक ने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये एम्बुलेंस क्रमांक एमपी-02-6258 में सामने से टक्कर मार दी जिससे जोलखेड़ा तहसील मुलताई जिला बैतूल निवासी देवेन्द्र पंवार एवं डॉक्टर ताराचन्द्र मालवीय घायल हो गये तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। आष्टा थाना अन्तर्गत मालीपुरा जोड़ राजमार्ग आष्टा के पास गत 18 जून-2018 को कार क्रमांक एमपी-09-सीवी-8377 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-4971 में टक्कर मार दी जिससे भंवरा निवासी मनोज आत्मज हरिकुंवर परमार घायल हो गया ।

बिजली करंट से ग्रामीण युवक की मौत

सीहोर।  बिजली करंट से 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम सीगांव में रहने वाले 40 वर्षीय विक्रम आत्मज अनूप को गत दिवस शाम को बिजली करंट लगने के कारण उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया

विहिप बजरंग दल कराएंगा बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा समरसता से हीं एक होगा हमारा समाज

सीहेार। विहिप बजरंगदल की जिला बैठक गुरूवार को हनुमान फाटक मंदिर भवन में हुई। मध्य भारत प्रांत एवं राजगढ़ विभाग के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। विहिप ने इस वर्ष भी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा कराने का निर्णय लिया। प्रांत गौरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला ने कहा कि गौ सुरक्षित नहीं है। प्रांत समरसता प्रमुख राजेंद्र टांक ने कहा कि समाज में जातिवाद को खत्म करना है समरसता को लाना है जिस से सभी समाज एकता के सूत्र में बंधे रहे। विभाग मंत्री कपिल शर्मा ने विहिप बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। उन्होने कहा कि जुलाई माह में बाबा बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा श्र।ालुओं को कराई जाएगी। दसों प्रखंड पदधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यात्रा करने और हजारों बजरंगियों को यात्रा कराने का का संकल्प लिया। प्रांत पदाधिकारियों का विहिप जिलाध्यक्ष सुनील शर्माजिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहाजिलामंत्री राकेश विश्वकर्मागगन नामदेवसंयोजक विवेक राठौरकोषाध्यक्ष संत मोहितराम पाठक ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। बैठक में कमलेश कुंदारेवाशंकर जाटमंगलेश वर्मामहेश मेवाड़ाआशीष कुशवाहाआलेख राठौर, योगेश शर्मामहेंद्र मेवाड़ाधनराज यादवराजेश राजपूतअनूप मीणाराजेंद्र वर्मादीपक यादवराजेंद्र भाईमहेंद्र सोलंकीप्रदीप पाठक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

पहली बारिश में आई परेशानी को लेकर नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन अंकिता कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा बनाये घटिया रोड निर्माण व रोड के बीचो बीच बनाये घटिया चेम्बर अभी से टूट रहे हैं


सीहोर। आज नगर के नागरिकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि शहर में करोड़ों रुपयों से अंकिता कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा सीवरेज योजनान्तर्गत बनाई गई सडक़ों की पहली बारिस में ही पोल खुल गई है। कम्पनी द्वारा ऊची-ऊची रोड तो बना दी परन्तु उसके आजू-बाजू जल निकासी एवं फूटपाथ नहीं बनाया गया हैजिसके कारण दुर्घटनाऐं तो हो ही रही हैवहीं लोगों घर व दुकानों में पानी का भराव हो रहा है। सीवेज लाइन का निर्माण घटिया हो रहा है और रोड के बीचों-बीच बनाये गये चेम्बरों का घटिया निर्माण किया है, जिसके कारण चेम्बर अभी से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सीवेज की पाईप लाईन से पानी की निकासी नहीं हो रही हैजिसके कारण बोर मे गंदा बदबूदार पानी आ रहा हैजिससे शहर के लोग बीमार हो रहे है । पाईप छोटे साइज के होने के कारण पानी नही निकल पा रहा है। बरसात होते ही सीहोर शहर मे आज कचरा और गंदगी रोड पर दिख रही है। सभी नागरिकों ने कलेक्टर महोदय से मांग करते है कि सीहोर शहर की समस्याओ का समाधान किया जावे अन्यथा हम सब युवा गण आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे। मांग करने वालो मे मुज्जू खानमुस्तफा अंजुमनदीम रेहान मामू दानिश अन्सारीअजहरुद्दीनअल्ताफवाहिदमोसिनकासिमजफर शाहवरराजा मुईनविकीआयुशमहेन्द्र सिंहकैलाश एवं काफी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे।

भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा ने मनाया कबीर प्रकट उत्सव कबीर आश्रम में हुआ कार्यक्रम

सीहोर। भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा के द्वारा गुरूवार को डाइट स्थित संत कबीर आश्रम में कबीर साहिब का प्रकट उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना एवं जिला प्रभारी भूपेंद्र केसरी ने संत श्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा जिलाध्यक्ष उमराव सिंह बगाना ने की। भजन गायक दयाराम सागर एवं मिठठुलाल बिसोपिया ने संगीतमय संत कबीर के भजन की प्रस्तुृति दी। जिला महामंत्री रवि नागले ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कि या। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागले ने कहा कि भाजपा संत कबीर के बताए हुए मार्ग पर ही चल रहीं है। कबीरदास जी ने सभी धर्मो को सम्मान देने और समरसता से रहने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसुचित जातिपिछड़ाअल्संख्यक वर्ग के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। योजनाओं का लाभ समाजजनों को मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयाराम परिहार,मुकेश कोली,जावर मंडल अध्यक्ष गोविंद दास मालवीयमंडल महामंत्री हेमंत गोयलआनंद चौधरीराहुल ठाकुरकपिल चौधरीमनोज मालवीय श्रवण जाटव सहित अन्य मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरेारा ने नपा को निर्देश देकर जल भराव क्षेत्रों में जेसीबी की सहायता से हटवाये अवरुद्ध जसपाल अरोरा ने जल भराव क्षेत्रों व नाले किनारे रह रहे नागरिकों के बीच पहुंचकर ली उनकी कुशलता की जानकारी

सीहोर। मानसून की बारिस का नगर वासियों को लम्बे समय से इंतजार था। ईश्वर की कृपा से आज सीहोर में अच्छी बरसात हुईजिसके कारण नागरिकों में हर्ष की लहर है। लेकिन कुछ जगह सीवेज निर्माण के चलते नालियाँ व नालों में अवरुद्ध आने के कारण नीचली बस्तियों व सडक़ो ंपर पानी जमा हो गया था। नागरिकों की सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने तुरन्त मुख्यनगर पालिका अधिकारी और क्षेत्रीय पार्षदों से जल भराव की जानकारी ली और उन क्षेत्रों में नपा कर्मचारियों को भेजकर जेसीबी की सहायता से चौक हुई नालियों व नालों के मुहानों को युद्ध स्तर पर कार्य चलाकर जल निकासी का इंतजाम किया। वहीं भाजपा नेता जसपाल सिंह अरेारा ने भारी बारिस की सूचना मिलते ही सीटू नाले व नीचली बस्तियों में जाकर नगरिकों से कुशछेम पूछी एवं जहां-जहां जल का जमाव हो रहा थाउन क्षेत्रों में पानी निकासी के इंतजाम किये। अरोरा के जल भराव क्षेत्रों में पहुंचने पर नागरिकों ने प्रसन्नता जताते हुए नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा एवं जसपाल अरोरा का आभार माना।

नागरिक बैंक के संस्थापक श्री गुरुदत्त जी पुरोहित के निधन से शोक

सीहोर। नागरिक बैंक के संस्थापक श्री गुरुदत्त जी पुरोहित का स्वर्गवास बुधवार की रात को हो गया है सत्यम कम्प्यूटर संचालक अजय पुरोहित एवम राजेश पुरोहित के पिता श्री की अंतिम यात्रा उनके चाणक्यपुरी आवास से निकली जिसमें बडी संख्‍या में लोग शामिल हुए।

भारी बरसात के चलते इंदिरा नगर में कच्चा मकान गिरने से परिवार हुआ बेघर बेघर परिवारजनों ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार

सीहोर। इंदिरा नगर निवासी चन्द्रसेन पारदी ने बताया कि उनका परिवार इंदिरा नगर वार्ड क्र. 2 में अपने कच्चे मकान में निवासरत हे तभी तेज बारिस के चलते मकान की दीवारें गिरने के कारण पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही घर में रखी खाने पीने का जरुरी समान बारिस के चलते नष्ट हो गया है। गरीब चन्द्रसेन का परिवार मकान गिरने के कारण खुले आसमान के सहारे अपने परिवार व बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जिन्दगी बसर करने को मजबूर है। परिवार जनों बताया कि वह लोग अत्यंत गरीब होने के बावजूद भी उनका प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। परिवार जनों ने जिलाधीश से मांग की है कि बारिस के  मौसम के चलते तत्काल आर्थिक सहायता एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये ताकि वह अपने परिवार का गुजरबसर कर सके।

रोजगार मेले में 98 आवेदकों का चयन

सीहोर28 जून,2018 जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान मे गत दिवस जनपद पंचायत आष्टा  में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण समिति जबलपुर में 17 आवेदकों काएसबीआई लाईफ इंश्योरेंस सीहोर में 12 आवेदकों काधनवन्तरी डिस्ट्रीब्यूटर्स सीहोर मे 24 आवेदकों काओराईन एजुटेक प्रा. लि. कम्पनी में 5 आवेदकों काएमिनेंस टेली कम्पनी सीहोर में 22 आवेदकों काभारतीय जीवन बीमा निगम में 9 आवेदकों का एवं सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस में 9 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। मेले में कुल 141 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें कुल 07 कम्पनियों द्वारा 98 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।

रोजगार मेले का आयोजन 30 जून को सीहोर में

सीहोर28 जून,2018 जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि 30 जून,18 को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमें लगभग 10 कम्पनियों द्वारा बेरोजगार आवेदकों को रोजगार प्रदान किया जावेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटोआधार नम्बरअंकसूची आदि) के साथ रोजगार मेले उपस्थित होवें।

आशाओं ने कहा न्यूनतम वेतन नहींतो वोट नहीं  विधानसभा घेराव में सीहोर जिले की आशाओं ने भारी संख्या में की भागीदारी


सीहोर। आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू के आहवान पर आशा उषा एवं आशा सहयोगिनियों ने सरकार के अंतिम विधानसभा सत्र के दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर हुंकार भरी। जिले के आष्ठा नसरूल्लागंजअहमदपुरइछावरश्यामपुर समस्त सेक्टरों से सैकड़ों की संख्या में आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी भोपाल के नीलम पार्क पहुंची एवं ४८ घंटे के महापड़ाव के दौरान पहले दिन सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। रात के दौरान भी आशाओंं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि एक हजार मेंं दम नहीं १८ हजार से कम नहींन्यूनतम वेतन लेकर रहेंगेआशाओं के साथ अन्याय नहीं चलेगाभांजियों पर अन्याय करने वाला मामा हाय हाय जैसे नारे लगाए।  चुनाव के दौरान करेंगे विरोध  प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यदि सरकार न्यूनतम वेतन की पूर्णत: जायज मांग को पूरा नहीं करती है तो यूनियन चुनाव के दौरान भी सरकार का जोरदार विरोध करेगी। यूनियन के नेताओंं ने कहा कि न्यूनतम वेतन १८ हजार नहीं तो वोट नहीं और सरकार पर होगी गहरी चोट।  महाघेराव के समापन पर यूनियन के नेता ए टी पद्मनाभन ने मुख्यमंत्री को संबोधित लंबित मांगों को लेकर राज्य प्रशासन को ज्ञापन दिया जिस में आशाओं की भीषण समस्या से अवगत कराने और समाधान की अपील की गई।  इन्होने किया आशाओं का नेतृत्व  दोनों दिनों के महापड़ाप के दौरान जिले की ममता राठौरअंतिम पंवारसरीता कुशवाहारजनी राठौरभारती राठौरगोमती बेरागीसंतोषी,सरीता विश्वकर्माएलएम मेवाड़ालता मालवीयसुमनमनीषा,लक्ष्मी चौहानअयोध्यासंध्याफिरदोशसीमासूनीतासरीतामीनाभुरिया बाईमनीषासुमनरेशमअनीता राठौर के नेतृत्व में भारी संख्या में आशा उषा एवं आशा सहयोगिनियों ने महापड़ाप में भागीदारी की है।

अंकिता कंट्रक्शन कंपनी के खिलाफ हो कार्रवाई शुरूआती बारिश में शहर के लोगों को हो रही परेशानी

सीहोर। गुरुवार को शहर में हुई बारिश के कारण क्षेत्रवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ाअधूरे निर्माण के कारण क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जल जमाव हो गयालेकिन प्रशासन और नगर पालिका को इसकी चिंता नहीं है। उक्त आरोप जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने लगाते हुए शहर के अनेक स्थानों  पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर लोगों की यथा संभव मदद की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शहर के मैन रोडतहसील चौराहाकस्बामंडीबद्री महलआनंद डेरी चौराहागंज रानी मोहल्ला और इंग्लिशपुरा सहित अन्य स्थानों पर लोगों के घरों और दुकानों पर बारिश का पानी निकासी नहीं होने के कारण जमा हो गया थालेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। बारिश के पूर्व तोड़े अतिक्रमणअभी भी खुले पड़े घर प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद नाले किनारे तोड़े मकानों  पर ध्यान नहीं दे रहे है। इन टूटे मकानों में अभी भी लोग रह रहे हैगुरुवार को बारिश कम थीलेकिन बारिश का दौर अब शुरू हो गया हैइसका इंतजाम करना चाहिएइसके अलावा मंडी में अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के कारण शहर का मंडी सहित आधे शहर का संपर्क कट गया थालोग जहां थेवहीं रह गएलेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।  प्रभावितों की समस्या पर दिया ध्यान गुरुवार को क्षेत्र के अनेक स्थानों पर कांग्रेसजनों ने पहुंचकर बारिश से प्रभावित लोगों से उनकी समस्या सुनी ओर इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नवाब ने कहा कि नगर पालिका अमले और प्रशासन ने तत्काल शहर में जल निकासी और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की तो धरना-प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में कांग्रेस नेता राजाराम बड़े भाई ने बताया कि शहर के अनेक स्थानों में सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है कई स्थानों पर बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर राजेन्द्र ठाकुरओम सोनीशरीफ कबाड़ीनवेद खानरकीबसईदवसीमइस्माइलराकेश परमारगौरव राठौरआसिफ नवाबरेहान खानरिजवान खान आदि शामिल थे। 

मानसून की पहली बारिस में सीहोर के विकास के दावों की खुली पोल कांग्रेस नेता जल भराव क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों से पुछी कुशल क्षेम मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले में निर्मित सडक़ों को लेकर अमेरिका से की गई तुलना जुमलेबाजी

सीहोर। आज सीहोर में मानसून की तेज बरसात में पुरे सीहोर नगर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खुल गई है। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कटारे ने सीहोर नगर में हुई भारी बरसात के उपरांत जिन क्षेत्रों में नाले व नदियों के अवरुद्ध होने से क्षेत्रों में पानी लोगों के घरों में घुस गया। कटारे ने मछली बाजार पुलरानी मोहल्लामेन रोडजमशेद नगरसय्यद मोहल्लागंगा आश्रम क्षेत्रों में सघन दौरा कर नागरिकों से कुशल छेम पूछी श्री कटारे ने भाजपा के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और चुने हुए सीहोर के चुने हुए जनप्रतिनिधि के विकास के दावों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सीहोर आगमन पर स्वयं मुख्यमंत्री और सीहोर के जनप्रतिनिधि जिन्होने सडक़ोंनालियोंगलियों व शहर ग्रामीण क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का दावा करते हुए कहा था कि सीहोर जिले की सडक़ें अमेरिका की सडक़ों से कम नही है। मैं मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों को चुनोती देता हूं कि वे अपने वाहन से सीहोर व ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान सडक़ों पर चल कर दिखायें। सीहोर नगर में पुराने हाईवे पर बन रही सडक़ भ्रष्टाचार व भर्रासाही का जीता जागता नमूना है। जिस प्रकार सेकड़ाखेड़ी से लेकर बस स्टेण्डहाउसिंग बोर्ड से जंगली आहाता होते हुए सोयाचौपाल तक चीटी की रफतार से बनाई जा रही सडक़ पर आये दिन नागरिकों के साथ हादसे हो रहे हैंकई नागरिक सडक़ दुर्घटना अपना सहारा खो चुके हैं। प्रतिदिन हाईवे हादसों का हाईवे बन कर रह गया है। सीहोर नगर में पहली बरसात में  सडक़ों पर पानी भराव के साथ-साथ नागरिकों के घरों व दुकानों में पानी घुसने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है। भारी बारिस के चलते इंदिरा नगर वार्ड नम्बर 2 में इंदिरा नगर निवासी चन्द्रसेन घर पहुंचकर बारिस के कारण गिरे घर का निरीक्षण किया एवं प्रभावित गरीब चन्द्रसेन को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। अंकिता कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा बड़े-बड़े रोड बनाने के दावे विफल साबित हुए हैं। पहले की चौड़ी सडक़ों को दोनों साईड से कम करके ऊचा बनाये जाने के कारण सडक़ किनारे दुकानों में पानी घुसा है। श्री कटारे ने कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारीमुख्य नगर पालिका अधिकारी को चैतावनी देते हुए कहा कि सीटू नाले के करीब जिला प्रशासन द्वारा नाले का चौड़ीकरण करते समय मकानों से सट कर खुदाई के कारण बरसात में नाला ऊफान आते समय कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर सीटू नाले से लेकर कस्बा क्षेत्र नाले तक सुरक्षा दिवार युद्ध स्तर पर बनाये जाना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही मण्डी क्षेत्र से छावनी तक आने के लिये एक मात्र मार्ग भी सुरक्षित नही बचा है। रेल्वे ओवर ब्रीज के समीप अन्डर ब्रीज पानी में डूब जाने के कारण लोगों ग्रामीण क्षेत्र मण्डी क्षेत्र के नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। अविलंब क्षतिग्रस्त सडक़ों का निर्माण किया जायेरोड के आस-पास मुरम आदि डालकर यातायात हेतु व्यवस्थित किया जायेपानी निकासी का उचित इंतजाम किया जाये। अन्यथा जिला कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिकों के साथ जिलाधीश कार्यालय पर आन्दोलन हेतु विवश होना पड़ेगा।


भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की  विशेष बैठक में हुए शामिल

आष्‍टा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा म.प्र. एक विशेष बैठक मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुई। जिसमें आष्टा से भारतीय जनता पार्टी अनुसुचित जाति मोर्चा कैलाश बगाना उपस्थित रहे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के अनु.जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुरज कैरो के नेतृत्व में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से सौजन्य भेंट की एवं अनु.जाति वर्ग एवं सामान्य वर्ग के निर्दोष लोगो पर 2 अप्रेल की घटना पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रकरण दर्ज व कार्यवाही करे जाने पर मोर्चे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय लालसिंह आर्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन में अनु.जाति वर्ग एवं सामान्य वर्ग के निर्दोष लोगो पर नियमानुसार जांच कर प्रकरण वापस लेकर खात्मा लगाये जाने बावत निवेदन किया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहज रूप से स्वीकार कर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए। जिसके लिए प्रदेश मोर्चा के समस्त पदाधिकारियो ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्री लालसिंह आर्य का आभार व्यक्त किया। वही कैलाश बगाना ने विधानसभा क्षेत्र आष्टा के विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री जी को मांग पत्र दियाजिसमें पार्वतीपपनास ब्रिज निर्माण एवं ग्राम खाचरौद से धुराडाकलां तक टुलेन रोड व देवबडला धाम को पर्यटक स्थल की मांग के बारे में जानकारी दी।

नफीस शाह अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नियुक्त

आष्टा। मध्यप्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जीराष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद प्रदेशाध्यक्ष मुजीफ कुरैशी अल्पसंख्यक विभागप्रदेश प्रभारी भावरियाजीविपक्ष नेता राहुल भैयापूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा की सहमति से पूर्व राज्यपाल अजिज कुरैशी जी व शेख कुतुबउददीन की अनुशंसा पर सीहोर जिलाध्यक्ष शेख रईश अल्पसंख्यक विभाग ने नफीस शाह को आष्टा शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस के लोगो में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर समस्त कांग्रेसजनो ने वरिष्ठ जनो का आभार एवं नफीस शाह को बधाई प्रेषित की। बधाई देने वालो में जिलाध्यक्ष रतनसिंह ठाकुरनपाध्यक्ष कैलाश परमारमिर्जा वशीर बैगभैया मियांकमल पहलवानहरपालसिंहडां. मीना सिंगीइदरिस मंसुरीडां. एहमद वर्मागोपाल इंजिनियरशेख कुतुबदिनउपाध्यक्ष शेख राजानफीश शाहसोभालसिंह भाटीजाहिद गुडडुमेहफुज भाई किरानाखालिद पठानभैया एमपीमहेन्द्र ठाकुरशेख चमनशेख वसीमईमरान पठानगौरे मियांपार्षद अयाज पठानअनिल धनगरनरेन्द्र कुशवाहसुभाष नामदेवघनश्याम जांगडाआतु मोलानाअंसार अलीजुनैद खान इच्छावरजाहिद मिर्जाप्यारे पटेलवशीर उस्तादसोहेल मिर्जाराजा पठानमास्टर नईमतोसीफ बाबाफैजउददीनसलीम अंसारी आदि कांग्रेसजन।

लाडकुई में एक ही रात में 5 ट्रैक्टर बैटरी चोरी

सीहोर। लाड़कुई में एक ही रात में 5 ट्रैक्टर बैटरी चोरी होने का मामला सामने आने पर लाड़कुई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी लीलाधर माहेश्वरी ने बताया कि मेरा ट्रैक्टर मस्जिद  के पास खड़ा हुआ था जब मैंने सुबह उठकर देखा तो मेरे ट्रैक्टर की डिग्गी का ताला टूटा हुआ था  और बैटरी नहीं थी उसके बाद आस पास काफी तलाश की और बेटरी नहीं मिली  इसकी सूचना पुलिस चौकी लाडकुई दी
     





0 comments: