यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, June 6, 2018

बिज्रिशनगर में तीन मंजिला भवन वाले को मिला प्रधानमंत्री आवास दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल 
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट 
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 6 June  2018

कल सूर्य उदय  5.35 सूर्य अस्त 7.06 अधिकतम तापमान 40  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  29 डिग्री सेल्सियस  


बिज्रिशनगर में तीन मंजिला भवन वाले को मिला प्रधानमंत्री आवास संबंधी शिकायत की जांच एसडीएम को करने के निर्देश शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं

नसरुल्लागंज नहर निर्माण कार्य का स्तर अत्यंत खराब होने से उसकी जांच तीन दिवस में कर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग  सीहोर को प्रस्तुत करने के निर्देश 

सिविल सर्जन दो दिवस में जिला चिकित्सालय में बायोमैट्रिक मशीन लगाने की कार्यवाही कर अपर कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश 

सीएम हेल्प लाईन में किसी भी विभाग का परफामेंस ठीक नहीं है। एल-1 अधिकारी यदि कार्यवाही नहीं करते हैं तो उनका वेतन काटा जाए

सीहोर नगर में पानी निकासी हेतु सभी नालियों की सफाई वर्षा पूर्व करा ली जाए ताकि अधिक वर्षा होने पर भी नगर के रहवासी क्षेत्रों में पानी का भराव न हो पाए

टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश समस्त एसडीएम को निर्देश अवैध कालोनियों को वैध करने के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही करें

सीहोर, 06 जून कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विगत दिवस आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे ने सभी विभाग प्रमुखों को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।  बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने निर्देशित किया कि चना खरीदी हेतु कम मात्रा में खरीदी केन्द्रों पर आने की जानकारी जिला विपणन अधिकारी द्वारा दी गई जिस पर निर्देश दिए कि जितनी लिमिट है उससे अधिक उपज की खरीदी न हो, इस पर सतत निगाह रखी जाए। कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हमीदगंज घोघरा में पेयजल दूर करने हेतु की गई कार्यवाही की पुष्टि स्वयं मौके पर जाकर करें। सभी मोहल्लों में पानी पहुंच रहा है इसकी पुष्टि संबंधित सरपंच से करें। समस्त एसडीएम को निर्दशित किया कि अवैध कालोनियों को वैध करने के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही करें एवं सभी एसडीएम इसके लिए बैठक आयोजित कर कालोनी वासियों को इस बात की जानकारी दें। बिज्रिशनगर में तीन मंजिला भवन वाले को मिला प्रधानमंत्री आवास संबंधी शिकायत की जांच एसडीएम स्वयं करें एवं शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। आधार पंजीयन का कार्य ठीक से नहीं हो रहा है, अपर कलेक्टर इसका रिव्यु कर अवगत कराएं। कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन सीहोर आष्टा तहसील के मनीरामपुरा, झीकड़ी के कार्य स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराएं साथ ही नसरुल्लागंज नहर का जो कार्य चल रहा है निर्माण कार्य का स्तर अत्यंत खराब होने से उसकी जांच तीन दिवस में कर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग, सीहोर को प्रस्तुत करें। 28 बसाहटों में पेयजल मिल रहा है इसकी पुष्टि कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सीहोर स्वयं करें एवं अवगत कराएं। समस्त एसडीएम एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी ऐसी शासकीय भूमि जो राजस्व क्षेत्र/नगरपालिका क्षेत्र में स्थित है उसे चिन्हितकर उसका एक नक्सा रखें तथा समय-समय पर उसकी मॉनिटरिंग करते रहें कि शासकीय भूमि पर किसी ने कब्जा तो नहीं किया है। यदि कहीं कब्जा पाया जाता है तो उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सभी पात्र लोगों को पट़टे मिल जाएं कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहें। समस्त सीईओ / सीएमओ अपने-अपने क्षेत्र में यह कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर ऐसे पात्र लोग जिनको अभी तक किन्हीं कारणों से पट़टा नहीं मिला है उसकी संख्या एवं पट़टा नहीं मिलने के कारणों सहित सम्पूर्ण जानकारी से तत्काल अवगत कराएं। चालक/ परिचालक कल्याण योजना 2015 की समीक्षा में निर्देश दिए गए है कि श्रम पदाधिकारी जाचं प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर को भी कैंप लगाकर इस कार्य को करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक ब्लाक में कैंप लगाकर गांव में ग्रामीणों से योजनाओं से संबंधित जानकारी लेने तथा योजनाओं के फार्म भरवाने, आवेदन लेने आदि की कार्यवाही की जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीहोर इस संबंध में अधिकारी/कर्मचारियों की ड़यूटी लगाने संबंधी आदेश जारी करेंगे। संबंधित अधिकारी आदेशानुसार कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। समस्त नगरपालिका सीएमओ भी वार्डवार शिविर लगाकर उपरोक्तानुसार कार्यवाही करेंगे। यह भी निर्देशित किया गया है सीहोर नगर में पानी निकासी हेतु सभी नालियों की सफाई वर्षा पूर्व करा ली जाए ताकि अधिक वर्षा होने पर भी नगर के रहवासी क्षेत्रों में पानी का भराव न हो पाए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर को फुटकर मत्स्य बाजार निर्मित करने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। जिले में दो नवीन केन्द्रीय विद्धालय खोलने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने की कार्यवाही संयुक्त कलेक्टर करें। सेमरादांगी में पुलिया का काम कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार से तत्काल कराने के निर्देश दिए गए। एसडीएम सीहोर इस कार्य को समन्वय कर कराने में सहयोग प्रदान करें। समस्त एसडीएम देखें कि उनके द्वारा कलेक्टर कलम से - आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है अब अपने स्तर से आवेदनों का निराकरण कर उसे दर्ज कराएं। बुधनी एसडीएम देखें कि हेमसिंह तहसील रेहटी के प्रकरण में इतना समय क्यों लग रहा है इस प्रकरण की जांच कर तीन दिवस में वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। सिविल सर्जन दो दिवस में जिला चिकित्सालय में बायोमैट्रिक मशीन लगाने की कार्यवाही कर अपर कलेक्टर को अवगत कराएं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा कागजों पर बने 45 लाख के शेड की जांच दो दिवस में कर प्रतिवेदन भेंजे। समस्त एसडीएम / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायत उन्हें जांच हेतु भेजी जाती है उसकी जांच वह स्व्यं किया करें। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सीहोर को निर्देश दिए गए कि पानी के सेंपल तत्काल लेकर उसकी जांच कराएं तथा सुनिश्चित करें कि शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध हो। करंजखेड़ा पुलिया निर्माण कार्य ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा किया जाना । जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर लावापानी में पीडीएस, दुकान खोलने की कार्यवाही तत्काल करें एवं अवगत कराएं। सीएम हेल्प लाईन में किसी भी विभाग का परफामेंस ठीक नहीं है। एल-1 अधिकारी यदि कार्यवाही नहीं करते हैं तो उनका वेतन काटा जाए। 

तालाब पर नहाने गए दादा पोते की मौत से गांव शोक में डूबा, पोते को बचाने के लिए दादा के प्रयास नहीं हो सके कारगर खुद भी गए डूब 

इन्दौर से गर्मियों की छुट्टी मनाने दादा के पास आया था पोता तीन पहले की दादा के साथ काटा था केक 

सीहोर। ग्राम लसूडिय़ा खास में आज सुबह तालाब पर नहाने के लिए दादा और पोते की डूबने से मौत हो गई जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया, पोते को बचाने के लिए दादा के प्रयास भी कारगर नहीं हो सके और वे भी डूब गए, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को आष्टा थानान्र्तगत ग्राम लसूडिय़ा खास स्थित तालाब पर सुबह लगभग 9 बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी आष्टा के पूर्व अध्यक्ष 55 वर्षीय रमेश चंद्र वर्मा अपने 5 वर्षीय पोते हर्ष वर्मा के साथ नहाने गए थे, इस बीच हर्ष गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा यह देख श्री वर्मा उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गए लेकिन वो भी गहरे पानी में जाने से डूबने लगे दोनों को डूबता देख वहां खड़ी एक बालिका ने गांव में सूचना दी ग्रामीणों दोनों को तालाब से बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सीहोर भी लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया बताया जाता है कि मृतक रमेशचंद्र वर्मा का छोटा पुत्र कपिल वर्मा इंदौर में जॉब करता है जो छुटिटयों में अपने पिता के यहां पर आया हुआ था कपिल वर्मा के इकलौते पुत्र हर्ष वर्मा का जन्मदिन तीन दिन पहले रविवार को दादा के साथ केक काटकर उसका जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया था तब किसी को कल्पना भी नहीं थी कि यह उसका अंतिम जन्म दिन होगा  मृतक रमेशचंद्र वर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी आष्टा के अध्यक्ष रह चुके थे, अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में उन्होंने आष्टा में अच्छी पैठ बनाई थी, दादा व पोते के इस तरह के बड़े हादसे के चलते पूरा गांव शोक में डूब गया। उनकी अंतिम यात्रा गृह गांव लसूडिया खास से निकाली गई। जिसमें राजनीतिक व समाजिक संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

पार्षदों ने चौराहे पर लगाए जिला अस्पताल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे डॉक्टर बंद करे अपनी घर की सभी दुकाने  पार्षदों ने धरने पर बैठकर किया जोरदार प्रदर्शन  डॉक्टर नर्स और स्टाफ की तानाशाही के चलते पार्षद मैदान में उतरे दिया धरना

सीहोर। जिला चिकित्सालय में आए दिन आम आदमी परेशान हो रहा है जब भी कोई आवाज उठाता है तो डॉक्टर उस की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर अपनी गलती छुपाते है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक २० के पार्षद आकाश रोहित अपनी माता को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे तो डॉक्टर और नर्सो के द्वारा ईलाज करने में आनाकानी की गई। चिकित्सालय स्टाप द्वारा परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पार्षद आकाश रोहित पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस संबंध में नगर पालिका के सभी पार्षदों ने मंगलवार को उप पुलिस अधीक्षक थाना अजाक्स के नाम आवेदन थाना कोतवाली में दिया।  बुधवार को सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ ट्रामा सेंटर के गेट के समीप धरना दिया। धरना प्रदर्शन को समर्थन देने आए भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर अपनी मनमर्जी पर आमदा है। पार्षद पर झूठा प्रकारण कराया गया है उस विषय पर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। डॉक्टरों के खिलाफ पार्षदों के द्वारा दिए जा रहे धरने को समर्थन देने आए भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा , सांसद प्रतिनिधि सुशील ताम्रकार, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रिंसराठौर, समाजसेवी राजकुमार जायसवाल, भाजपा नेता ओमप्रकाश मालवीय, बोहरा समाज से हुसैन जेकी अली ने संबोधित किया। धरना स्थल पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम राजकुमार खत्री पहुंचे, भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव के नेतृत्व में पार्षदों ने श्री खत्री से चर्चा करते हुए अपनी मांग रखी। सर्व प्रथम पार्षद आकाश रोहित पर दर्ज किया गया झूठा प्रकारण तत्काल समाप्त किया जाए।  दोषी डॉक्टर और नर्स पर सख्त कार्रवाई की जाए ।  डॉक्टरों के द्वारा घर पर चलाई जा रहीं दुकाने बंद की जाए । ईलाज कराने आने वाले गरीब आमजन से डॉक्टर नर्स और स्टाप के द्वारा सद व्यवहार किया जाए । अस्पताल प्रबंधन के द्वारा झूठे मुकदमा दर्ज नही किए जाए। प्रकरण की पहले जांच कराए जाए इस बाद कार्रवाई की जाए।। श्री खत्री ने सभी मांगे मानने का आश्वासन दिया। जिस के बाद पार्षद धरना समाप्त किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सीहेार के समस्त पार्षद गण मौजूद रहे एवं धरना में अपना योगदान देने आए सभी जनप्रतिनिधियों का पार्षदों ने आभार व्यक्त किया।

अस्पताल का मामला मनमानी के खिलाफ कोतवाली पहुंचे पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने कहा न तो डॉक्टर इलाज करने को तैयार न ही नर्स, सभी मोबाइल में बिजी थे इलाज करने को कहने पर करा दी रिपोर्ट 

सीहोर शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों व् अन्य स्टाफ की मनमानी इतनी बड़ गई है कि आये दिन शासकीय चिकित्सालय में मरीज या उनके परिजन स्टाफ के रवैये से परेशान होकर मजबूरन मरीज के सही इलाज हेतु भीड़ जाते है ऐसा ही वाक़या सोमवार की रात को हुआ वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद आकाश की माताजी की तबियत खराब होने पर उनकी बहन माताजी को हॉस्पिटल लेकर पहुंची ड्यूटी ने नर्स को इलाज को इलाज करने को कह दिया पर न तो डॉक्टर इलाज करने को तैयार न ही नर्स तैयार, नर्स अपने मोबाईल से चेटिंग से फुरसत नही हो पा रही थी, अपनी माताजी को तड़पता हुआ देखकर पार्षद की बहन ने उन्हें स्टाफ के रवैये से अवगत कराया इस पर पार्षद ने अस्पताल आकर डॉक्टर और नर्स से कहा की आपकी ड्यटी है इलाज करना पर आप कोई सुन ही नही रहे हो उल्टा स्टाफ मोबाईल में बिजी है इस पर नर्स व डॉक्टर भड़क गए और कहने लगे हमे ड्यटी समझाने की जरूरत नही हे आपको ज्यादा तकलीफ हे तो सरकारी अस्पताल में क्यों आये प्राइवेट अस्पताल में जाइये वहाँ अच्छा इलाज मिलेगा तब पार्षद ने कहा की प्राइवेट अस्पताल क्यों भेज रहे हो क्या वहाँ आपका कमीशन बना हे क्या बताओ में कलेक्टर साहब से बात करता हु तब डॉक्टरों ने सोचा की कलेक्टर से शिकायत हो गई तो स्टाफ फसेगा तो उन्होंने प्लान कर समान बिखेर लिया एव पूरा स्टाफ आकाश की रिपोर्ट कराने चला गया,इस बात पर समस्त पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियो ने डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कोतवाली जाकर डॉक्टर और नर्स पर प्रकरण पंजीबद्ध करने की गुहार लगाई और चिकित्सको के खिलाफ नारेबाजी की।

बिजली करंट लगने से एक की मौत

सीहोर। नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र के किसान मोहल्ला में रहने वाले 42 वर्षीय जगदीश पिता रामप्रसाद मीना की आज बिजली करंट लगने से उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया था जहॉ पर उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

किशोरी के साथ ज्यादती की, मामला दर्ज 

सीहोर। श्यामपुर थाना अन्तर्गत एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ ज्यादती करने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार ग्राम मूण्डला (कालापीपल) निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ उसी ग्राम के इरफान पिता रशीद खॉ ने बीते शुक्रवार को बुरी नियत से पकड़कर ग्राम हिरनखेड़ी निवासी हरि पाटीदार के खेत में ले जाकर ज्यादती की व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । 

छुरीधारी गिरफतार

सीहोर। इछावर पुलिस ने ग्राम पांगरा में दुकान के समीप अवैध रूप से छुरी लेकर धूमते पाये जाने पर ग्राम मोगरा निवासी रूप सिंह पिता हरिसिंह मालवी को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । 

अज्ञात कारणों से ग्रामीण की मौत 

सीहोर। सिद्धिकगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सामरी भावसिंह की निवासी 40 वर्षीय फूलसिंह पिता खेम सिंह बंजारा को उपचार हेतु आष्टा अस्पताल लाया गया था जिसकी अज्ञात कारणों से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं ।

अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी 

सीहोर। बुदनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे सतकुण्डा के समीप अज्ञात ट्रक के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर कार क्रमांक एमपी-04-सीआर-7139 में साइड से टक्कर मार दी जिसमें कार चालक नितिन निवासी नानाखेड़ा को चोटे आई एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई । इधर कोतवाली थाना अन्तर्गत एक्टिवा क्रमांक एमपी-04-एसवाई 9207 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-बीए-7745 में साई मंदिर चौराहा साई मंदिर के समीप टक्कर मार दी जिसमें चाणक्यपुरी निवासी दिनेश जोशी को चोटें आई । 

RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू नि:शुल्क प्रवेश के लिये आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी द्वारा 30 जून को किया जायेगा 

 भोपाल। प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून में प्रायवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून, 2018 निर्धारित की गई है। आवेदन-पत्र 8 जून, 2018 से संबंधित जनशिक्षा केन्द्र, बीआरसी, बीओ कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप आरटीई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/RtePortal पर उपलब्ध है। नि:शुल्क प्रवेश के लिये आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी द्वारा 30 जून को किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत निर्देश आरटीई पोर्टल पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में पंजीयन करवा सकते हैं। फार्म के साथ पात्रता संबंधी कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जायेगा। आवेदक द्वारा पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रखा जायेगा। आवेदन में कोई समस्या अथवा कठिनाई होने की स्थिति में संबंधित विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय में हेल्प डेस्क से मदद ली जा सकती है। आवेदकों को स्कूल आवंटन की जानकारी बीआरसीसी कार्यालय के सूचना-बोर्ड पर उपलब्ध रहेगी। रेण्डम प्रक्रिया से आवंटन के पश्चात बच्चों को प्रवेश के लिये दस्तावेजों के साथ 3 जुलाई से 10 जुलाई तक विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय में जाना होगा।

मुख्यमंत्री कल सीहोर जिले के भ्रमण पर

सीहोर, 06 जून,2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 07 जून,2018 को सीहोर जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 07 जून,2018 को दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर द्वारा अमरवाड़ा से प्रस्थान कर 2:50 बजे जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम ससली में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही जनसंवाद करेंगे। तत्पश्चात 3:45 बजे ग्राम ससली से प्रस्थान कर 4:00 बजे बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा पहुचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेते हुए जनसंवाद करेंगे। सायं 6:00 बजे हेलीकाप्टर द्वारा ग्राम बकतरा से प्रस्थान कर 6:15 बजे रेहटी तहसील के ग्राम बायां में स्थनीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनसंवाद करेंगे। तत्पश्चात सायं 7 बजे कार द्वारा ग्राम बायां से प्रस्थान कर 7:10 बजे ग्राम खानपुरा में जनसंवाद करेंगे। 8:15 बजे ग्राम खानपुरा से प्रस्थान कर 9:45 बजे सीएम हाउस भोपाल पहुचेंगे।

प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह कल सीहोर भ्रमण पर 

सीहोर, 06 जून,2018  प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री तथा सीहोर जिला प्रभारी श्री रामपाल सिंह गुरुवार 7 जून,2018 को सीहोर जिले का भ्रमण कर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  जारी दौरा कार्यक्रमानुसार सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह गुरुवार 7 जून,2018 को दोपहर 12:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोप. 2:30 बजे नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम ससली पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्धारित कार्यक्रम क्रमश: बकतरा, बायां, खनपुरा में शामिल रहेगें। रात्रि 8:15 बजे ग्राम खनपुरा तहसील रेहटी से भोपाल के लिए प्रस्थान कर 9:45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री हेल्प लाईन, जन शिकायत एवं जनसुवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाए: कलेक्टर

सीहोर, 06 जून,2018 कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प लाईन, जनशिकायत एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की अधिकता तथा विभिन्न योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को तत्काल लाभान्वित करने हेतु ग्राम स्तर पर चिन्हांकन करने एवं हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने के लिए संलग्नानुसार अधिकारियों को ग्रामों में प्रति सप्ताह बुधवार एवं शुक्रवार को भ्रमण हेतु कार्य सौंपा गया है। भ्रमण के दौरान ग्राम में मतदाता सूचियों का प्रदर्शन व सत्यापन भी कराएं पात्र हितग्राहियों के आवेदनों का परीक्षण कर सम्पूर्ण प्राप्त आवेदनों का निराकरण पंचायत स्तर पर ही कराएं। जिन आवेदनों का निराकरण पंचायत स्तर पर नहीं हो सके उनका निराकरण हेतु जनपद पंचायत/ जिला पंचायत स्तर से कराएं। समस्त अधिकारी अपने द्वारा की गई कार्यवाही से कंट्रोल रूम प्रभारी श्री एच.के.राठौर, दूरभाष 7089602472 सहायक परियोजना अधिकारी को सौंपेंगे। अधिकारियों को आंवटित ग्राम कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सतीश शर्मा को ग्राम रतनपुर, खनपुरा, खेरी, जमानिया, गोंडीगुराडिया, गेंहूखेड़ा, सेमरी, मथार, देलावाड़ी। कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग श्री के.के.शर्मा को बोरधी, भड़कुल, कोसमी, बोरी, डोंगरी, पीपलिया, इटारसी, मकोड़िया, सेमरिया। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.के. जैन को बारधा, झोलियापुरा, सगोनिया, मालीबायां, सलकनपुर, गुरारखेड़ा, नयागांव, ककरदा, खड़ली। जिला समन्वयक राजीवगांधी शिक्षा मिशन श्री अनिल श्रीवास्तव को नीनोर, होलीपुरा, उंचाखेड़ा, खाडांवाढ़, यारनगर, देवगांव, पांडाडो, पीलीकरार, तालपुरा। कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.वि.कं. औबेदुल्लागंज / बुधनी श्री जी.एस.पटेल को बनेटा, सुदोन, मढावन, जवाहरखेड़ा, इटवार, रमपुरा, ग्वाड़िया, बोदरा, अकोला, नागनपुर। उपसंचालक कृषि सीहोर श्री अवनीश चतुर्वेदी को सत्रामउ, सनखेड़ी, समनापुर, नीमखेड़ी, डुंगरिया, नीलटोन, पनारी। उपपंजीयक सहकारी समितयां श्री भूपेन्द्र सिंह को हथनौरा, सुडानिया, पीपलियां, सरदारनगर, बोरना, हिंगनासिर, जनवासा, तिल्लोट, जैत। जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग श्री हरजीत सिंह को मछवाई खोहा, मुरारी, खबादा, इशरपुरा, गादर, कारीतलाई, चिकली, रिछोड़ा। जिला खाद्ध अधिकारी श्री शैलेष शर्मा को खिरियाकुर्मी, चांदला, होडा, आमोन, बासगंहन, सागपुर, खितवाई, सियागहन, कोसमी। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र श्री राजेश अग्रवाल को जोनतला, कुसुमखेड़ा, ठीकरी, नोनभेंट, देहरी, बम्होरी, सोमलवाड़ा, नांदनेर। महाप्रबंधक सड़क विकास प्राधिकरण यशवंत सक्सेना को जहाजपुरा, सतूमड़ी, माथनी, दीपाखेड़ा, बायां, ओड़िया, वीपदा, सतार। सहायक संचालक उद्धान श्री सगर को बरखेड़ा, भोमदा, बासनिया, सांवलखेड़ा, रेलगांव, नहलाई, मुराह, धनकोट, गांजित। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जिला सीहोर श्रीमति पारुल उपाध्याय को पथौड़ा, चारुआ, आंवलीघाट, पांगरा, मरदानपुर, बहराखेड़ी, माजरकुई, मट़ठागांव, जाजना। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय सिंह को मोगारा, फुलाड़ा, महुकला, ग्वाड़िया, जोशीपुरा, बगवाड़ा, जहानपुरा, रामनगर, चाचमहु, हिरानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी त्रिपाठी को पहाड़खेड़ी, परसवाड़ा, मकोड़िया, हथलेवा, सईदगंज, खेरीसिलेगना, नारायणपुरा, बीसाखेड़ी ग्राम आवंटित किए गए हैं। 


जनजातीय और लोक नृत्यों पर एकाग्र गिन्नोरगढ़ उत्सव कल खनपुरा (सेमरी) ग्राम पंचायत रतनपुरा में होगा आयोजन

सीहोर, 06 जून,2018 सीहोर जिले की रतनपुरा पंचायत के ग्राम खनपुरा (सेमरी) में 7 जून को सांय 7 बजे से जनजातीय और लोकनृत्यों पर एकाग्र गिन्नोरगढ़ उत्सव का आयोजन आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा जिला प्रशासन सीहोर के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन में गोण्ड जनजाति का करमा, सैला गुदुमबाजा एवं ठाला नृत्य, भारिया जानजाति का भड़म नृत्य, बैगा जानजाति का परधौनी एवं होली नृत्य, भील जनजाति का भगोरिया नृत्य, बुंदेलखण्ड का बरेदी नृत्य, मालवा का मटकी नृत्य तथा निमाड़ के गणगौर एवं काठी नृत्य की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी। आयोजन में प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा।

महाराणा प्रताप जयंती मनाने की जोरदार तैयारियां, गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज की बैठक में लिए गए निर्णय निकाल जाएगा विशाल चल समारोह 

सीहोर। राजधानी में गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज की डिपो  चौराहा जवाहर चौक में आगामी 16 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष प्रमोद कुमार मेवाड़ा द्वारा की गई। बैठक में केन्द्रीय महासचिव केदारसिंह मंडलोई, उपाध्यक्ष नाहरसिंह बाघेला, केन्द्रीय युवा अध्यक्ष राजेन्द्र मंडलोई, महिला अध्यक्ष रेखा मेवाड़ा,  केन्द्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता मेवाड़ा गुलाब सिंह राजपूत छात्रावास अध्यक्ष, सचिव श्यामसिंह मेवाड़ा, उपाध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा, रमेश ठाकुर, प्रवक्ता दीपक ठाकुर, सांस्कृतिक सचिव दौलत मेवाड़ा, सह सचिव हेमंत राजपूत, प्रचार प्रसार प्रमुख राकेश मेवाड़ा, आशुतोष मेवाड़ा, मोनू, महेश राजपूत, भोलाराम, कमलसिंह, कुमेर सिंह, धुव्र सिंह, सतीश मेवाड़ा, प्रकाश मेवाड़ा, मीडिया प्रभारी राकेश मेवाड़ा, नरेश मेवाड़ा, नीरज मेवाड़ा, प्रहलाद राजपूत, मेहरबानसिंह मेवाड़ा आदि उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे मध्यप्रदेश से गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के लोग चिनार पार्क भोपाल में एकत्रित होकर विशाल चल समारोह सुबह 10 बजे रैली चिनार पार्क से प्रारंभ होकर ज्योति टॉकीज पर स्थित भारत माता के वीर पुत्र शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर चल समारोह का समापन शोर्य सभा के रूप में कम्युनिटी हॉल  रविशंकर नगर में होगा।

परिवारवाद की राजनीति बंद हो रही है विधायक सुदेश राय

श्यामपुर। विकास यात्रा के बुधवार  के दौरान क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कई स्थानों पर आम सभाओ का विकास यात्रा सीहोर के प्रभारी व क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने भाजपा  पार्टी  के निर्देशानुसार परिवारवाद की राजनीति लगभग समाप्ति की है पिछले चार-पांच सालों में प्रदेश सहित क्षेत्र में भी परिवारवाद की राजनीति के चलते कई जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन व शासन में उचित स्थान नहीं मिल पाता था आज यह समय आ गया है कि परिवारवाद खत्म होने पर जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी के कई  पदों व संगठन के पदों पर भी उचित स्थान मिल रहा है यही कारण है कि  प्रदेश  कि भाजपा सरकार की मंशा अनुसार भारतीय जनता पार्टी  के निर्देशानुसार क्षेत्र में विकास यात्रा  निकाली जा रही है विकास यात्रा  निकालने का मुख्य कारण यही है कि  सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को पार्टी के कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएं और उसका  लाभ हितग्राहियों को पहुंचाएं।इस दौरान कई विकास कार्यों की मंजूरी करते हुए विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की ।वही यात्रा के दौरान कई हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किए। मंडखेड़ा मैं  पहुंचने पर ग्राम के सरपंच द्वारा मुख्य अतिथियों । इस दौरान मजदूर पंजीयनओ का वितरण हितग्राहियों को किया गया। बरखेड़ा पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक सुदेश राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। । इस दौरान सरपंच रामस्वरूप ठाकुर, ,भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री भूपेंद्र पाटीदार ,सील खेड़ा सरपंच हेमराज मीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया गया यात्रा खाई खेड़ा रसूलपुरा छतरी के ग्रामों में पहुंचने पर स्वागत विकास यात्रा का स्वागत किया गया ।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  आजाद गुर्जर  , विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल मझेङा, भाजपा जिला युवा मोर्चा जिला महामंत्री भूपेंद्र पाटीदार बरखेड़ा हसन पूर्व सरपंच देवीलाल लोधी  किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलवंत मेवाड़ा ,हेमंत शर्मा ,भंवरलाल लोधी ,बनखेडा सरपंच रामस्वरूप ठाकुर , हिनोती सरपंच संतोष राजपूत , खाईखेडा सरपंच हरिसिंह मोगियाआशीष शर्मा, नरेश शर्मा ,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे


मनुष्य के जीवन में सत्य का बड़ा महत्व है

सीहोर। मनुष्य के जीवन में सत्य का बड़ा महत्व है सीहोर स्थित लव कुश भवन मैं संगीतमय श्री रामकथा के छटवे दिवस के अवसर पर परम पूज्यपाद श्री गुरु महाराज जी कृपापात्र शिष्य श्री उद्धव दास जी महाराज ने कहा कि हमें जीवन में सत्य पालन की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए क्योंकि सभी गुणों में सत्य के गुण का बहुत महत्व है इस विषय में महाराज श्री ने राजा हरीश चंद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि राजा की परीक्षा लेने के लिए विश्वामित्र मुनि आते हैं वह राजा से दो वचन मांगते है कि राजा मेरा प्रथम वचन है तुम्हारा सिंहासन मुझे दीजिए और दूसरे वचन में तुम्हारा राजकोष मेरा हो गया है राजा या वचन देते हैं फिर उसके पश्चात सोना और मांगते हैं राजा के पास उस समय कुछ भी शेष नहीं था परंतु उसकी समय उनकी पतिव्रता पत्नी कहती है कि आप मुझे बेचकर महाराज धर्म को बचा लीजिए क्या बात सुनकर महाराज हरीश चंद्र ने अपनी पत्नी और पुत्र को काशी नगरी में बेच दिया और स्वयं भी श्मशान के सेवक हो गए परंतु सत्य का त्याग नहीं किया दूसरे प्रसंग में महाराज श्री ने विश्वामित्र जी और राजा दशरथ जी का संवाद सुनाया कथा में व्यास दीदी सखी ने एक सुमधुर स्वर से भजन राघव को ना दूंगा सुनकर सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया कथा में श्रीमती अमिता अरोरा नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा उपस्थित थे कथा में पार्षद ओम शर्मा भी उपस्थित थे मंच पर श्रीराम कुटी टी पा खेड़ी के संत उदयराम जी भी उपस्थित थे तत्पश्चात भगवान की आरती और प्रसाद का वितरण किया गया कथा में कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष उषा सक्सेना भी कथा श्रवण करने पहुंची और महाराज श्री का शाल और श्रीफल से स्वागत किया

अहमदपुर के इस्लामपुरा में नौजवानों द्वारा किया गया रोजाअफतार का आयोजन

अहमदपुर। अहमदपुर कस्बे के इस्लामपुरा, में बुधवार की शाम को नौजवानों द्वारा मिलकर , रमजान माह के पवित्र महीने के चलते रोजा अफतार का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के सभी लोगों ने शिरकत की  एक साथ मिलकर रोजा अफ्तार किया अफ्तारी से सजाये गए दस्तार खान, नौजवानों द्वारा बड़ी गर्मजोशी के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे बड़े बूढ़ों ने मिलकर नौजवानों के इस कार्यक्रम की हौसला अफजाई की और एक साथ एक दस्तरखान पर बैठकर, रोजाअफ्तार किया, ऐसे धार्मिक कार्यक्रम के आयोजनों से एक अलग ही माहौल बनता है उसी का नजारा रोजा अफतार में देखने को मिला, इस्लाम पुरा के नौजवानों ने हमें बताया कि हर वर्ष रोजाअफतार कराया जाएगा इस रोजाअफतार में ना कोई छोटा होगा ना कोई बड़ा होगा  ना, कोई जाती होगी ना कोई धर्म होगा  एक साथ मिलकर एक दस्तरखान पर एक साथ रोजाअफतार किया जाएगा  यह आयोजन हर वर्ष  इस्लाम पुरा में  नौजवानों द्वारा  किया जाएगा , साथ ही नौजवानों ने हमें यह भी बताया  इस कार्यक्रम के माध्यम से  एक दूसरों के दिलों को  जोड़ने की यह पहल  अहमदपुर के इस्लामपुरा के  नौजवानों द्वारा रोजाअफतार के माध्यम से  शुरुआत की गई है  जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता  एवं भाईचारा  हमेशा बना रहे एक अलग ही खुशी का माहौल नौजवानों द्वारा देखा गया नौजवानों द्वारा रोजाअफतार में रोजा अफ्तारी के साथ-साथ रोजदारों के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे जो तारीफ के काबिल थे साथ ही गंगा जमुना की तहजीब को निभाते हुए हिंदू मुस्लिम सभी भाईयों ने इस्लाम पुरा में में एक साथ रोजा अफ्तारी की

सरकार की नीतियों के कारण किसान कर रहे आत्महत्या किसान मजदूर संघ  

सीहोर| कृषि प्रधान देश भारत में सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान और मजदूर परेशान है| और आर्थिक  परेशानी के कारण देश में किसान आत्महत्या कर रहा है| पूर्व के समय में किसान अपनी उपज के बदले आसानी से कोई भी वस्तु खरीद लेता था लेकिन सरकारों द्वारा फसलों का लाभकारी मूल्य ना दिए जाने के कारण फसलों के मूल्य बहुत कम है| साथ ही कई बार मानसून प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट हो जाती है जिसका समय पर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलती परिणाम स्वरुप  किसान बदहाली का जीवन जी रहे हैं उक्त विचार राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसान ग्राम बंद आंदोलन में क्षेत्रीय प्रभारी नंदूलाल गौर ने व्यक्त किए| बुधवार को   चांदवाढ़ मैं आयोजित बैठक मेे किसान आंदोलन में मारे गए निर्दोष किसानों को सम्मान स्वरूप श्रद्धांजलि अर्पित की गई| बैठक में मुख्य रुप से महेश जागीरदार देवनारायण मेवाड़ा जसवंत राजपूत पृथ्वीसिंह मेवाडा प्रेम पवार  पहलाद भगतजी हेमराज गौेर मुख्य रूप से उपस्थित रहे| संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ताओं व किसानों ने सभी व्यापारी बंधुओं से 10 जून रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद आवाहन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।


कांग्रेस ने घेरा भाजपा को पार्षद परिवार को भी नही मिल पा रहा है ईलाज

सीहोर। कांग्रेस नेता समाजिक कार्यकर्ता आशीष गुप्ता ने सीहोर जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था और चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर जिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ द्वारा एफआईआर कर उनके परिवार को इलाज ना प्रदान करने के सम्बंध में जिला अस्पताल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लम्बे समय से सीहोर जिला चिकित्सालय में मरिजों के प्रति लापरवाही बर्ती जा रही है। करोड़ों रुपयों की लागत से बना ट्रामा सेंटर डॉक्टरों की मनमानी के चलते मरिजों के लिये ड्रामा सेंटर बन गया है। आये दिन आम मरिजों को इलाज के नाम पर प्रायवेट क्लीनिक भेजने के लिये दबाव बनाया जाता है। हद तो अब यह हो गई है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि अपने परिवार का भी इलाज नही करा पा रहे हैं। भाजपा पार्षद आकाश रोहित द्वारा रात्रि में अपनी वृद्ध माँ को जिला ट्रामा सेंटर इलाज के लिये लाया गया था। ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर व नर्स ने लापरवाही करते हुए उनकी माँ को उचित इलाज मोहिया नही कराया। जिस पर उनके द्वारा इलाज का कहने पर उनके विरुद्ध ही एफआईआर कर दी जाती है। विडम्बना यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जिला चिकित्सालय राजनिती का अखाड़ा बना हुआ है। समाजसेवी आशीष गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति द्वारा मरिजों के इलाज के पर्चे बनाने के रेट बड़ा दिये गये हैं। सोनोग्राफी और एक्सरे जांच भी महंगी कर दी गई है। जिससे सरकार का दीनदयाल अंत्योदय अभियान असफल हो रहा है। गरीब को इलाज तो मिल नही रहा है, बल्कि इलाज के अभाव में रोजाना मरिजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थिति यह है कि मरिजों को दवाई खाने के लिये अस्पताल में पानी तक नहीं मिल रहा है और सिरियस मरिजों को बार्डबाय के इतने नखरे है कि मरीज के परिजनों को गंभीर मरीज को स्वयं ही वार्ड तक लाना ले जाना पड़ रहा है। परिजनों को इलाज का कहने पर उनसे बत्तमिजी की जाती है। समय रहते यदि जिला प्रशासन व म.प्र. सरकार ने जरुरी कदम नही उठाये तो सीहोर की जनता को सडक़ों पर उतर कर आन्दोलन हेतु विवश होना पड़ेगा।

शिव सेना का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन घंटो तक सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी  शहर बंद पड़ी फेक्ट्रियां को वापस शुरू करने की मांग 

सीहोर। शिवराज मामा सुनों पुकार भांजे भी है बेरोजगार के नारे बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में गूंज उठे। शिव सेना प्रदेशायक्ष महावीर थानेश्वर के नेतृत्व में सेकड़ों शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार के पास सीडिय़ों पर धरना देकर प्रदर्शन किया। शिव सेना कार्यकर्ताओं ने जिले के हजारों शिक्षिक  बेरोजगारों के हित में शहर की वर्षो से बंद पड़ी शुगर मील, पुठठा मील, सोयाबीन प्लांट, पचामा प्लांट सहित अन्य कारखानों को पुन: चालू करने और नवीन उद्योग लगाने की मांग की गई।  बुधवार को बायपास स्थित भवन में शिवसेना की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष महावीर थानेश्वर सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि और जिलाध्यक्ष ने वीर शिवाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया । बैठक में संगठन विस्तार को  लेकर चर्चा की गई। युवा सेना उपाध्यक्ष सुनील राय ने शहर में बढ़ती बेरोजगारी और बंद पड़े करोड़ रूपए की कारखानों तथा बेरोजगारों के रोजगार के लिए नवीन कारखाने लगाने का मुददा बैठक में रखा गया। श्री राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी सेना के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई जबाव नहीं दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। प्रदेशाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ने तत्काल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर के समक्ष मुददा रखने का निर्णय लिया।  जिला शिवसेना के सभी खटक दलों के सैकड़ो कार्यकर्ता भगवा ध्वजों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी को शहर की बंद पड़ी शुगर फेक्ट्री को चालू करने और मजदूरों किसानों का बकाया पैसा फेक्ट्री  प्रबंधन से दिलाने की मांग की गई। शिव सेना कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी नहीं किए जाने पर संपूर्ण जिले में धरना प्रदर्शन करने की चैतावनी प्रशासन को दी गई। प्रदर्शन में संभाग प्रमुख राजीव चतुर्वेदी, संगठन प्रमुख मदन प्रजापति, युवासेना जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर डागर, जिलाउपाध्यक्ष गब्बर यादव, विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष विजय यादव, नीरज गुप्ता, जित्तू मालवीय, प्रमोद त्यागी, आकाश रावत, भारत मेवाड़ा, प्रदीप नागर, अनिकेत ठाकुर, रूपेश सिंह, जय गोस्वामी, जितेंद्र विश्वकर्मा, बंटी शर्मा, ऋषव श्रीवास्तव, आशीष राजपूत, हिमांशु राजपूत, पीएस राठौर, प्रवीण यादव, विकास राय, अतुल त्रिवेदी, राहुल मेवाड़ा, अर्जुन बडोदिया, दिपेश मालवीय, शुभम वर्मा, धमेंद्र वर्मा, शुभम कुशवाहा, विक्की मीणा, रवि शर्मा, सत्यम आर्या, तेज सिंह, उमेश, अवनीष शर्मा आदी कार्यकर्ता शामिल थे। 

जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग सीहोर द्वारा तीन दिवसीय दिव्यांग संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सीहोर ! जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग सीहोर द्वारा तीन दिवसीय दिव्यांग संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद् ,नयी दिल्ली के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा कार्यकर्ताओ एवं ए.एन.एम कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत इछावर में आयोजित किया गया जिसमे इछावर जनपद पंचायत इछावर के 60 ग्रामो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता तथा ए.एन.एम  कार्यकर्ता प्रशिक्षण में उपस्थित रहे कार्यक्रम में दिव्यांग के लक्षण , पहचान,शीघ्र हस्तक्षेप, शीघ्र निदान,उपचार, परामर्श , तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडवोकेट श्रीमती सारिका ताम्रकार द्वारा दिव्यांग अधिकार एवं अधिनियम विषय पर प्रकाश डाला गया तथा एम.आर.सी श्री सीताराम गौड़ इछावर द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया गया कार्यक्रम आयोजक जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र की समस्त टीम एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री अरुण विश्वकर्मा श्री।मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गगन सक्सेना उपस्थित रहे।   

जो पानी से नहाऐगा वो सिर्फ लिवास बदल सकता है,  लेकिन जो ग्राउण्ड पर पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है

सीहोर। जिला फुटबाल संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का निरीक्षण जिला खेल अधिकारी आनन्द स्वामी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया ओर अपने उद्बोदन में खिलाडिय़ों को कोचों द्वारा सिखाऐं जा रहे गुण लाइफ टाईम दिमाग में रखे घर पर जब समय मिले टीवी पर फुटबाल मैच देखें। जिससे आपको बड़ा प्लेयर बनने की प्रेरणा मिलेगी। मैं सीहोर के सभी कोचों को आपनी ओर से बधाई देता हूं। अतिथि के आगमन पर जिला फुटबाल संघ के सचिव मनोज कन्नोजिया ने श्री स्वामी जी का स्वागत किया। इस अवसर पर बेड मिंटन कोच शिवानी गौर, ज्योति गौर, मनीषा यादव, मधु राघव, आयूषी, महिमा ने अतिथि का स्वागत किया। 

ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता  कचनारिया को हराकर खंडवा सीनियर पहुंची फाइनल में

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में खेली जा रही ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए एक तरफा सेमीफाइनल में खंडवा क्रिकेट टीम ने कचनारिया को तीन विकेट से हराकर फाइनल दौर में प्रवेश किया। खंडवा मैदान पर खेल गए सेमीफाइनल मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी कचनारिया क्रिकेट टीम ने निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खंडवा सीनियर ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में खंडवा ए टीम ने खंडवा बी टीम को 34 रन के विशाल अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।  वहीं ग्राम मुहाली में खेले गए एक तरफा मुकाबले में छोटी मुहाली टीम ने मुहाली ए को 31 रन से हराया। इस मैच में छोटी मुहाली ने सलामी बल्लेबाज धर्मेन्द्र के 24 रन की विस्फोटक पारी की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुहाली ए क्रिकेट टीम 51 रन ही बना सकी। इस प्रकार छोटी मुहाली की टीम ने यह मैच 31 रन से जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना ने पुरस्कृत किया। 

हिन्दू महा पंचायत के तत्वाधान में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का आयोजन आस्था और उत्साह के साथ महा आरती का आयोजन

सीहोर। शहर के गल्ला मंडी गिन्नोरी आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में हिन्दु महापंचायत के तत्वाधान में 39 वां आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हनुमान मंदिर में महा पंचायत के द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीस के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया।  शहर के गल्ला मंडी गिन्नोरी आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। श्री सक्सेना ने बताया कि आगाामी कार्यक्रम मंगलवार की रात्रि में मंडी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ.गगन नामदेव, धर्मेन्द्र राय, जितेन्द्र यादव, यगेश देव, प्रवीण चतुर्वेदी, रवि माहेश्वी, दिनेश राजपूत, सचिन तिवारी, प्रदीप पाहुजा, प्रीतम मेवाड़ा, पवन राठौर, विशाल सक्सेना, दीपक श्रीवास्तव, कपिल यादव, विजेन्द्र सिंह, अनमोल यादव, शुभम शर्मा, सुभाष मेवाड़ा आदि शामिल थे। 

श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर में आयोजन के लिए तैयारियां शुरू निकाली जाएगी विशाल कलश यात्रा

सीहोर। शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में श्री लघु रुद्र यज्ञ एवं श्री हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन के संदर्भ में मंदिर समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष हरीश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी 12 जून को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में आस्था और उत्साह के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर तहसील चौराहे से सुबह आठ बजे निकाली जाएगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचेगी। इसके पश्चात आचार्य पृथ्वीवल्लभ दुबे के मार्ग दर्शन में प्रायश्चित स्नान, कलश यात्रा, पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, कर्म कुटी कर्म, धान्याधिवास आदि का आयोजन किया जाएगा। वहीं रात्रि आठ बजे से संगीतमय सुंदकांड एवं भजन संध्या माँ भगवती आराधना मंच और श्रीराम चरित्र मानस प्रचार समिति के तत्वाधान में किया जाएगा। वहीं आगामी 17 जून को विशााल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने सभी विभागों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान यज्ञ शाला निर्माण से संबंधित जानकारी आशीष पचौरी, पांच दिवसीय पूजा पाठ की जानकारी अनिल शांडिल्य, कलश यात्रा से संबंधित जानकारी गोल्डी जैपुरिया, अन्य समिति में विशाल सेन, मोहन अग्रवाल, बालमुकुन्द पालीवाल, निलेश जैपुरिया, संतोष और नीरज ताम्रकार ने प्रदान की। 

ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं की नजर गिद्ध की नजर जैसी होना चाहिए

सीहोर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक सीहोर के कार्यमंगलम गार्डन में सम्पन्न हुई। जिसमे ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री श्री घनश्याम चंद्रवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान बताया की ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं की नजर गिद्ध की नजर जैसी होना चाहिए। हमारी नजर से कोई समस्या छुटना जाए हमारा संगठन अभाव ग्रस्त लोगों के लिए  कार्य करने वाला संगठन है। हमारे कार्यकर्ता इतना परिपक्व हो कि ग्राहक ओर दुकानदार के आपसी सामंजस्य से कैसे सुलझाना है। इसका बखूबी ज्ञान हो उसे जिससे दुकानदार ओर ग्राहक में हमेशा तालमेल बना रहे। सरकारी विभागों एवं निजी संस्थानों पर हमारी नजर रहे जिससे ग्राहक परेशान ना हो एवं आम जन को व्यवस्थाओं का ठीक से लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत सभी के लिए है हम दुकानदारों के खिलाफ नही है। किसी भी दुकानदार के मन मे हमारे प्रति भय न हो क्यों कि दुकानदार भी किसी अन्य वस्तु का खरीददार है वह भी एक ग्राहक है। हम अव्यवस्था के खिलाफ है ना कि किसी व्यक्ति के । उन्होंने यह भी कहा कि संगठित व्यक्तियों की पूछ है समाज मे एकेला व्यक्ति भटकता रहता है और उसको थक हार कर घर बैठे देखा है हमने इसलिए संगठन से जो लोगों की समस्या को हल करना है हमे । इस अवसर पर ग्राहक पंचायत की जिला कार्यकारिणी एवं सीहोर नगर कार्यकारणी का गठन भी किया गया । जिसमें जिलाध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला उपाध्यक्ष वैभव पाराशर, जिला सचिव पुनित वर्मा, सहसचिव हरिओम वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ऋषि राठौर, तहसील संयोजक मुकल राठौर को नियुक्त  किया गया, एवं नगर कार्यकारणी में नगर अध्यक्ष प्रणव सोनी, उपाध्यक्ष आनंद राठौर, सचिव सागर सोनी (छोटू), सहसचिव संस्कार मेहता, कार्यालय मंत्री प्रावल राठौर, सह कार्यालय  मंत्री  अभिषेक सोलंकी, कोषाध्यक्ष गौरव कुशवाह, मीडिया प्रभारी अनुराज गुप्ता, सहमीडिया प्रभारी अंकित परमार को नियुक्त किया गया।

सेबी ने दिया पल्र्सग्रुप को भुगतान करने के निर्देश  निवेशक कर रहे कार्यकर्ताओं को जबरन परेशान  ऑल इंवेस्टर सेफ्टी आग्रेनाईजेशन ने दिया एसपी को ज्ञापन 

सीहेार। बुधवार को ऑल इंवेस्टर सेफ्टी आग्रेनाईजेशन ने एएसपी समीर सिंह यादव को ज्ञापन दिया है। जिस में कंपनी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा निवेशकों से करने की मांग की गई है। ऑल इंवेस्टर सेफ्टी आग्रेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष चंदर सिंह ठाकुर ने बताया की पीएसीएल पल्र्सग्रुप ने देश में तीस वर्षो तक आमजनता से रूपए का लेनदेन किया है। सेबी के निर्देश पर कंपनी ने कारोबार बंद कर दिया है। ऑल इंवेस्टर सेफ्टी आग्रेनाईजेशन का गठन कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस के बाद सेवानिवृत जन आरएम लोढ़ा ने सेबी के सहयोग से कंपनी अधिकार की ६ करोड़ रूपए लागत की जमीनों को बेचकर निवेशाकों को रूपए का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है। बावजूद निवेशक कार्यकर्ताओं को भुगतान के लिए परेशान कर धमकियां दे रहे है। जबकी कई बार सेबी के द्वारा निवेश्कों को सूचनाएं जारी की गई है। देश भर में कंपनी के खिलाफ भुगतान जल्दी कराने को लेकर एआईएसओ संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, एवं पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एसपी सांसद को ज्ञापन दिए जा रहे है। पीएसीएल कंपनी का मामला सुपी्रम कोर्ट में चल रहा है जिस से कोई भी निवेशक कंपनी के पूर्व कार्यकर्ताओं पर दबाव नहीं डाल सकता है क्योकी कार्यकर्ताओं ने भी कंपनी में ही पैसा जमा किया है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेशाध्यक्ष लालमणी पाण्डेय,उपाध्यक्ष एस एन दिवैदी,  पूनम चंद्र मोर्य, हरिओम जाटव, हिम्मत सिंह लोधी, ब्रजेश सिंह, चेतन सिंह सिलावट, महादेश श्रीवास्तव, महेश वर्मा, संतय भारद्वाज, सुरेश यादव, चांदमल मेहता आदि शामिल है। 

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्मान समारोह

सीहोर। गोरख नाथ शिक्षा संस्थान की संचालिका उषा नाथ राठौर, ने बताया की म.प्र. की प्रथम महिला मेघा परमार ने माउण्ड ऐेवरेस्ट की चोटी पर फतह हासिल कर उनकी इस उपलब्धी गोरख नाथ शिक्षा संस्थान  ने 7 जून को ग्राम उलझावन जिला सीहोर में सम्मान करेंगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शाम 7 बजें रखा गया हैं। जिसके  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शैलेन्द्र पटेल होगें। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी राजेश नाथ जी ने बताया की इस कार्यक्रम मुख्य रूप से समाज के 10 वीं 12 वीं मेघावी छात्र-छात्राओं का शैलेन्द्र पटेल द्वारा सम्मान किया जायेगा। अध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया की विशेष अतिथि के रूप में  नारायण सिंह राठौड, संगठन संरक्षक अखिल भारतीय नाथ युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह  योगी दिल्ली, बाल संत  वैष्णवी, टेलेन्ट ऑफ इंडिया दिल्ली के संपादक रोहताशसिंह योगी, राकेश नाथ, संगठन संरक्षक बृजेश पटेल, मनोज पटेल इत्यादि रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत उलझावन के सरपंच रघुनंद वर्मा, करेगें। इस कार्यक्रम युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष योगी,  दिनेश भोपाली कवि संयोजक, प्रदेश संयोजक मुकेश राठोर, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोस्वामी, राजेश मीडिया प्रभारी, मंच संचालन अभिषेक अरजरिया, मुकेश राठौर, पवन चौहान, बाबूलाल वर्मा, मनोज योगी, कैलाश वर्मा इत्यादि उपस्थित रहेगें एवं आमंत्रित कवि रमेश गोहिया सीहोर, मुसाफीर व्यास भोपाल, फिरोज फहतेपुरी, दिनेश व्याकुल हरदा, जोरावर सिंह, विजेन्द्र जासवाल, बृजेश शर्मा, मंगलेश  जासवाल, कमल सिंह, विनोद पंसारी, द्वारका बसूरीया, कावित्रि अनुपमा तिवारी उपस्थित रहेगें।

पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की अंतिम शवयात्रा में पहुंचे जनप्रतिनिधि व सामाजिक लोग

आष्टा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा एवं उनके पोते हर्ष वर्मा का गांव में मौजूद तालाब में डूबने से दुखद निधन हो गया। उनकी शवयात्रा उनके निवास स्थान ग्राम लसूड़ियाखास से निकाली गई जो कि ग्राम के ही मुक्तिधाम पर पहुंची, जहां श्री वर्मा एवं उनके पोते का अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय रमेशचंद्र वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा के अध्यक्ष रहे थे, उनके कार्यकाल में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने का कार्य जमीनी तौर पर किया गया था। स्वर्गीय वर्मा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। एक ईमानदार और जमीनी नेता के रूप में कम समय में ही उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। स्वर्गीय हर्ष वर्मा, स्वर्गीय रमेशचंद्र वर्मा के पाते थे जो कि उनके सबसे छोटे लड़के कपिल वर्मा के एक मात्र लड़के थे। दादा-पोते की अंतिम यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, मंडी अध्यक्ष धरमसिंह आर्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा के अध्यक्ष सौभालसिंह भाटी, खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलादसिंह वर्मा, भोपाल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष धरमसिंह वर्मा, इंटक नेता बीएस वर्मा, भोपाल दुग्ध संघ डायरेक्टर महेन्द्रसिंह पटेल, नगरपालिका सीहोर के पार्षद रामप्रकाश चौधरी, नगरपरिषद कोठरी के पार्षद सुनील केलिया, चतुर्भुज तौमर, अशोक जैन कोठरी, नेपालसिंह पटेल आदि शामिल थे। इछावर क्षेत्र के विधायक शैलेन्द्र पटेल ने मंदसौर से श्रद्धांजली व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रमेशचंद्र वर्मा के निधन से मेरी पारिवारिक क्षति हुई है। 

फुटबाल अण्डर 14 बालिका वर्ग ट्रायल्स 

सीहोर। म.प्र.फुटबाल संघ द्वारा अण्डर 14 बालिका वर्ग का इंटर डिस्ट्रिक फुटबाल टूर्नामेंट बालाघाट में 10 जून से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले की टीम भाग लेगी। सीहोर जिले की टीम ग्रीष्मकालीन शिविर में जो बालिका अभ्यास कर रही है, उन्हें मौका दिया जायेगा। इनके अलावा जो भी खिलाड़ी भाग लेना चाहता है, वह 7, 8 जून 2018 को चर्च ग्राउण्ड में शाम 5 बजे ट्रायल्स में शामिल हो सकता है। यह जानकारी म. प्र. फुटबाल के संरक्षक रमेश सक्सेना ने दी। श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तिसगढ़ में सिनियर वुमेन्स नेशनल टूर्नामेंट आयेाजित किया जा रहा है, जिसमें म.प्र. की टीम भाग लेगा। यह टीम 10 जून को सीहोर से रवाना होगी।

0 comments: