खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 25 June 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 25 June 2018
कल सूर्य उदय 5.38 सूर्य अस्त 7.11 अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस
आधार कार्ड में
नाम को लेकर पति पत्नी का विवाद पहुंचा थाने, पिता के नाम के स्थान पर पति का नाम नहीं किए जाने की बात ने पकड़ा तूल पुलिस
ने किया पति पर प्रकरण दर्ज
सीहोर। आधार कार्ड
में नाम को लेकर पति पत्नी का विवाद थाने जा पहुंचा जिस पर पुलिस ने पत्नी की
शिकायत पर पति के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम करते हुए जांच कार्य शुरु कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज के मियां मोहल्ला निवासी शहनाज बी का
अपने अपने पति सईद खां के साथ इस बात पर विवाद हो गया कि उसके आधार कार्ड पर निकाह
के पहले से पिता का नाम लिखा हुआ था जिस पर उसके पति का कहना था कि वो पिता का नाम
हटाकर उसका नाम लिखवा कर नया आधार कार्ड बनवा ले, इस सुझाव पर पत्नी की रजामंदी न होना पति को नागवार गुजरा और वो उसे शारीरिक
और मानसिक रुप से प्रताडऩा देकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा
जिससे तंग आकर विवाहिता नसरुल्लागंज थाने पहुंची और 24 जून की दोपहर 12 बजे उसके साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी
पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई नसरुल्लागंज पुलिस ने विवाहिता शहनाज बी की
रिपोर्ट पर पति सईद आत्मज रईस शाह के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए, 294, 323, 506 के अंर्तगत
प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
व्यापारी पर एक
लाख रूपये का अर्थ दण्ड जिले के समस्त खाद्य सामग्री विक्रेताओं को आगाह करते हुए
कहा है कि अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
सीहोर, 25 जून,2018 न्यायालय
न्याय निर्णायकअधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट जिला सीहोर द्वारा जिला सीहोर के
एक व्यापारी पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 52 के तहत एक लाख
रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। इस सिलसिले में अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा
आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार
अधिनियम की धारा 49 को ध्यान में रखते हुए अनावेदक अनिल राठौर वल्द मदनलाल राठौर
विक्रेता मां वेष्णों किराना स्टोर कन्नोद रोड़ आष्टा जिला सीहोर को एक लाख रूपये
के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। अधिरोपित शस्ति समयावधि में यदि वह संदत्त नहीं
करेगा तो उक्त अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार अनावेदक पर उक्त
राशि को भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूली जाएगी और शास्ति के संदत्त होने तक
अनावेदक के खाद्य प्रतिष्ठान की खाद्य अनुज्ञप्ति / रजिस्ट्रेशन निलंबित रहेगी।
अपर जिला मजिस्ट्रेट सीहोर द्वारा जिले के समस्त खाद्य सामग्री विक्रेताओं को आगाह
करते हुए कहा कि अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की
जाएगी।
युवक के चुंगल से
बच कर युवती पहुंची चाचा के घर, शादी का झांसा
देकर टे्रन से देवास ले जाने वाले युवक पर अपहरण और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज
सीहोर। युवक के
चुंगल से बचकर युवती बमुश्किल चाचा के घर पहुंची और थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज
कराते हुए कहा कि शादी को लालच देकर युवक उसे देवास ले गया था पुलिस ने युवती की
रिपोर्ट पर छेड़छाड़ और अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी
अनुसार निकटवर्ती ग्राम छापरी कलां निवासी युवती को गांव का ही 22 जून की रात 11. 30 बजे युवक
जितेन्द्र आत्मज हरिसिंह मेवाड़ा शादी का लालच देकर ट्रेन में बैठाकर देवास ले
गया जहां पर युवक की हकीकत समझ में आने पर
उसके चुंगल से जैसे तैसे बचकर 23 जून की शाम 4 बजे अपने चाचा
लखन के घर जा पहुंची और चाचा के साथ मंडी थाने पहुंच कर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज
कराई, पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर छापरी कला
निवासी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध भादवि की धारा 354 डी, अपहरण की धारा 363, 366 आइपीसी 11/1 12 पॉस्को
एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
मोटर चुराने वाले
ग्रामीण को छह माह का सश्रम कारावास और अर्थदंड, मोटर मालिक ने रंगें हाथों पकडक़र पुलिस
के हवाले किया था
सीहोर। न्यायिक
मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर पीठासीन अधिकारी सुश्री रिनी खान ने मोटर चुराने
वाले ग्रामीण को छह माह के सश्रम कारावास और पांच सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया
है। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक अभियोजन अधिकारी कुमुदसिंह सेंगर द्वारा की गई।
अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार अहमदपुर थानान्र्तगत ग्राम मगरदा निवासी गणेश गौर
रात में करीब 11 बजे वो उठा तो उसके आंगन में रखी सवाई कम्पनी की विद्युत
मोटर उसके ही गांव का रामस्वरुप आत्मज गंगाराम गौर चोरी से उठाकर ले जा रहा था
जिसे उसने दौडक़र पकड़ा, चोर चोर चिल्लाने पर उसके पिता नारायण सिंह गौर सहित गांव
के अर्जुँनसिंह और करण सिंह भी वहां पर पहुंचे तब इन लोगों ने बाइक से आरोपी
रामस्वरुप गौर को थाने लेकर पहुंचे पुलिस ने उसके खिलाफ भादवि की धारा 379 का अपराध
कायम करते हुए मामला न्यायालय में पेश किया
दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर
पीठासीन अधिकारी सुश्री रिनी खान ने आरोपी रामस्वरुप गौर पर चोरी का आरोप दोषसिद्व
पाते हुए उसे छह माह के सश्रम कारावास और पांच सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया
अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक अभियोजन अधिकारी कुमुदसिंह सेंगर ने की।
अवैध रुप से शराब
और तलवार रखने वाला युवक पुलिस की घेराबंदी को चकमा देकर हुआ रफूचक्कर
सीहोर। अवैध रुप
से शराब और तलवार रखने वाले युवक की पुलिस ने घेराबंदी तो की लेकिन वो उसे चकमा
देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला कायम करते हुए उसकी तलाश शुरु कर दी
है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहमदपुर पुलिस
ने ग्राम भैरुपुरा निवासी ओमप्रकाश आत्मज देवीप्रसाद मीणा के घर पर अवैध रुप से
शराब और तलवार रखने की सूचना पर छापा मार कार्रवाई की बताया जाता है कि घेराबंदी
कर पुलिस ने उसे पकडऩे की कोशिश लेकिन आरोपी पुलिस की घेराबंदी को चकमा देकर भाग
खड़ा हुआ पुलिस ने उसके घर से दो कुप्पी कच्ची शराब और 23 इंच की तलवार बरामद करने में सफलता प्राप्त की पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी
एक्ट और आम्र्स एक्ट के अंर्तगत प्रकरण कायम करते हुए उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु
कर दी है।
दरवाजा चोरी करने
की बात पर दो परिवारों में हुआ जमकर विवाद घर में घुसकर मारपीट और समान तोडफ़ोड़
दोनों परिवारों के 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज
सीहोर। दरवाजा
चोरी करने की बात पर दो परिवारों में जमकर हुए विवाद में दोनों परिवारों ने एक
दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट कर समान में तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने
दोनों परिवारों के 9 लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर
दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शाहगंज निवासी गुड्डू खां और प्रीतमसिंह के
परिवारों के बीच दरवाजा चोरी के आरोप प्रत्यारोपो को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित
हो गई जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरें के घर में घुस कर मारपीट करते हुए घर के
समान में तोडफ़ोड़ कर दी, मामला शाहगंज थाने पर पहुंचने पर शबाना पुत्री गुड्डू खां की
रिपोर्ट पर गोलू ठाकुर, मोनू ठाकुर,
सोनू ठाकुर के खिलाफ भादवि की धारा 452, 323, 294, 506, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम किया जबकि प्रीतम सिंह
आत्मज दशरथ सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने लईक खां, अकील खां, गुड्डू खां,
लल्लू मियां,
अकरम, शकील खां के खिलाफ भादवि की धारा 452, 427, 323, 294, 506, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामले की जांच
शुरु कर दी है।
आष्टा एवं इछावर
पुलिस ने की कार्रवाई आधा दर्जन जुआरी पकडाए
सीहोर। थाना आष्टा
एवं इछावर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये
खेड़ा पति मंदिर के पास आष्टा से सलमान पिता सईद खॉ 25 साल, सलमान पिता समीम खॉ 21 साल निवासी आष्टा
एवं इछावर पुलिस ने बड़े कब्रिस्तान के पास इछावर से वसीम पिता कल्लू, जितेन्द्र पिता मोतीलाल, अजय पिता बाबूलाल, कसीम पिता वहीद निवासी इछावर को रंगे हाथों गिरफतार कर इनके
कब्जे से 4540/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ
एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफतार
सीहोर। कोतवाली
पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर राठौर मोहल्ला निवासी जितेन्द्र
मालवीय पिता धूल सिंह 25 साल को रंगे हाथों
गिरफमार कर उसके कब्जे से 470/-रूपये नगदी एवं
सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
ट्रक पलटने से दो
लोग घायल
सीहोर। थाना
नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम गिल्लौर की मोड़ पर गत दिवस शाम को ट्रक क्रमांक एमपी-28-एच-0976 का चालक शिवकुमार
पिता मोतीलाल चमार निवासी विजयसली छिन्दवाड़ा ने अनियंत्रित गति से ट्रक चलाते हुये
पलट दिया जिससे बंसत एवं आरोपी शिवकुमार दोनों घायल हो गये । पुलिस बसंत की
रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । एक अन्य घटना में
सुदामा पेट्रोल पम्प के पास नसरूल्लागंज में गत दिवस रात को सफेद रंग की बोलेरो
क्रमांक एमपी-05-सीए-8912 के चालक ने वाहन को
तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ग्राम बोरखेड़ा कलां निवासी हरीहर पिता
प्रदुम्न व्यास 24 साल की सायकल में टक्कर मारकर घायल कर
दिया । हरीहर की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । रेहटी थाना
अन्तर्गत बैंक ऑफ बडोदा के सामने रेहटी में बीती रात्रि ट्रक क्रमांक एमपी-14-जीबी-0945 के चालक ने अपने
वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रेहटी निवासी सुभम चौहान की नई बाइक में
टक्कर मार दी जिससे शुभम को चोटे आई ।
दो आदतन अपराधी
जिला बदर भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद,
हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित
किया
सीहोर, 25 जून,2018 जिले
में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद़देश्य से कलेक्टर एवं जिला
दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा दो अलग-अलग आदतन अपराधियों को छह माह
एवं एक वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं। कलेक्टर एवं जिला
दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से
पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत
भूरा उर्फ रामनिवास आ. रामेश्वर पंवार निवासी ग्राम रुजनखेड़ी थाना नसरुल्लागंज
जिला सीहोर को एक वर्ष एवं जितेन्द्र उर्फ डेनी आ. नाथूराम यादव आयू 45 साल निवासी
ग्राम सावंतखेड़ा थाना आष्टा जिला सीहोर को छह माह के लिए सीहोर एवं उसके सीमावर्ती
जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद,
हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित
किया है। उल्लखेनीय है कि यह आदतन अपराधी
क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। इनका समाज में इतना आतंक है कि
लोग इनके विरुद्ध रिर्पोट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिंदुओं
को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पिथोड़े ने जिला बदर की कार्यवाही
की है।
सीएम हेल्पलाईन की
शिकायतों के निराकरण को लेकर दिए निर्देश सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर प्राप्त
शिकायतों को नियमानुसार आवदेक की संतुष्टि उपरांत ही बंद किया जाए
सीहोर, 25 जून,2018 सीएम
हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों को लेकर कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा समस्त
विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण
तत्काल प्रभाव से किया जाए। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि सीएम हेल्प लाईन की
सतत पोर्टल समीक्षा में पाया गया कि सीएम हेल्प लाईन पर शिकायतों का निराकरण
संवेदनशीलता से समय-सीमा में उच्च संतुष्टि प्रतिशत के साथ नहीं किया जा रहा है
साथ ही निरंतर UNATTENDED शिकायतें उच्च स्तर जा रही हैं जो असंतोष का विषय है। सीएम हेल्प
लाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को नियमानुसार आवदेक की संतुष्टि उपरांत ही बंद
किया जाए। जून माह में आवेदनों का संतुष्टि प्रतिशत शून्य है न्यूनतम संतुष्टि
प्रतिशत होने से जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हुई है। यदि पांच बार निराकरण का
संतुष्टि प्रतिशत शून्य पाया गया तो गोपनीय चरित्रावली में इसका उल्लेख किया
जाएगा।
चार इंच बारिश के
बाद ही सोयाबीन की बुआई करने की सलाह किसानों से बुआई के समय खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक, जैविक
कल्चर क्रय करने की सलाह दी
सीहोर, 25 जून,2018 सोयाबीन
उत्पादक किसानों को सलाह दी है कि वे सोयाबीन की फसल के लिए अपने खेतों को तैयार
कर लें इसके लिए खेत में गहरी जुताई करने के बाद बख्खर, पाटा या
कल्टीवेटर चलाकर खेत को एक समान कर लें। सोयाबीन बीज की अंकुरण क्षमता का परीक्षण
करने के बाद ही बुआई करने को किसानों से कहा गया है। किसानों से बुआई के समय
खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक,
जैविक कल्चर क्रय करने की सलाह दी है। किसानों को पीला
मोजेक बीमारी से निपटने के लिए कीटनाशक थायोमिथाक्सन 10 मिली लीटर प्रति किलोग्राम
दर से बीजोपचार करने तथा 4 इंच वर्षा होने के बाद ही सोयाबीन की बुआई करने के लिए
किसानों से कहा गया है।
युवाओं को कैशल
विकास की जानकारी देने के उद्देश्य से आईसेक्ट संस्था द्वारा निकाली गई कौशल विकास
यात्रा नपाध्यक्ष ने कौशल विकास यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सीहोर। युवाओं को
कौशल विकास की जानकारी देने के उद्देश्य से सीहोर आईसेक्ट संस्था द्वारा कौशल
विकास यात्रा का आयोजन किया गया। रथ के माध्यम से नगर के प्रमुख मार्गो से होते
हुए युवाओं को जागरुक किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता
अरोरा ने करते हुए कहा कि यात्रा के माध्यम से आईसेक्ट सीहोर के युवाओं को रोजगार
उन्नमुखी पाठ्यक्रम के प्रति चैतना का विकास करना है। श्रीमति अरोरा ने जानकारी
देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं
में से एक है यह कौशल विकास एवं उद्ममिता मंत्रालय की ओर से संचालित की जाती है।
इसका उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योग से जुड़ी ट्रेनिंग देना है, जिससे
उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके। कक्षा 10 वी, 12 वी के युवाओं को कौशल विकास योजना के
तहत ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके अन्तर्गत फर्नीचर, फिटिंग, हेण्डीक्राफ्ट, जैन्स व
ज्वेलरी, लेदर टेक्रोलॉजी जैसी करीब 40 तकनिकी जानकारी दी जाती है। कौशल विकास सेंटर में तीन
महिने, छ: महिने और एक साल के लिये पंजीयन होता है। इसका कोर्स पुरा करने के बाद
सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है,
जो पुरे देश मान्य किया जाता है, प्रधानमंत्री
कौशल येाजना में ट्रेंनिंग करने के बाद सरकार आर्थिक सहायता के साथ नौकरी में भी
मदद करती है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से रिजनल मैनेजर संतोष उपाध्याय, आईसेक्ट
आफिसर अबरार अहमद, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र मैनेजर राजेन्द्र गुप्ता सहित
सभी आईसेक्ट कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब के
पत्रकारो ने एसपी और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीहोर। वर्तमान
में कुछ अपराधी किस्म के बदमाश पत्रकारिता का लिबास पहनकर पत्रकार बन गए है, जिसके कारण
पत्रकारिता के पेश पर सवाल उठ खड़ा हो गया है, पत्रकारिता को बदनाम करने वाले एवं
अपराधियों को संरक्षण देने वाले पत्रकारों पर अब होगी पुलिस की पैनी निगाहें, प्रेस लिखी
अवैध गाडिय़ा होंगी सीज, फर्जी आईडी प्रेस कार्ड लेकर वसूली करने वालों की होगी जांच, कई फर्जी
पत्रकारों का होगा गोरखधंधा बंद कराए जाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर प्रेस
क्लब के तत्वाधान में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भेंट की। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक समीर यादव से करीब आधा घंटे तक हुई भेंट के दौरान पत्रकारों ने
बताया कि कई अपराधी ऐसे है जिन्होंने पत्रकारिता में प्रवेश लेकर पत्रकारिता के
पेश को बदनाम करना शुरू कर दिया है। इन लोगों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज है और साम, दाम, दंड, भेद के बल
पर पत्रकारिता के कार्ड अपने नाम से जारी
करवा लिए है। ऐसे अपराधिक पत्रकारों को चिन्हित किया जाए और तत्काल कार्रवाई की
जाए। वहीं एसपी का कहना है कि तत्काल इस ज्ञापन पर अमल किया जाएगा। सोमवार को
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं पीटीआई के
संवाददाता महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की बैठक में प्रमुख रूप से बलजीत ठाकुर दैनिक
भास्कर, दैनिक जागरण के प्रदीप समाधिया,
नव दुनिया के जुगल पटेल, निष्पक्ष आलेख के एआर शेख मुंशी, दैनिक भास्कर के विवेक दोहरे, पत्रिका के सुनील शर्मा, हरिभूमि
बिल्लू समाधिया, एनडीटीवी के धर्मेन्द्र यादव, नवदुनिया के अखिलेश गुप्ता, संजय धीमान, अनिल
सक्सेना इंडिया फस्र्ट, आई एन डी 24 के संजय त्यागी, बंसल के गौतम शाह, आजतक के
नवेद जाफरी, सांध्य प्रकाश के अनिल राय, अग्र सोच अशीष गुप्ता, युग प्रदेश
के योगेश उपाध्यय, स्वराज एक्सप्रेस के कवि छोकर, हिंदुस्तान
समाचार के मुकेश राय समय जगत के राजू विश्वकर्मा, सीहोर एक्सप्रेस के जयंत दासवानी, लोकदेश के
मनोज दीक्षित मामा, भास्कर के संजीत, ईएमएस के राहुल मालवीय, पीपुल्स
समाचार के कपिल गौर, स्वतंत्र समय के पवन विश्वकर्मा, जोरावर
सिंह नीरज धीमान, अनिल जावरिया, जावेद, दीपेश कौशल, दबंग
न्यूज़ के पवन अरोरा न्यूज वल्र्ड के अनुराग शर्मा, सचिन महोबिया, राजेश
कुशवाह सहित सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
भाजपा महिला
मोर्चा ने दिया नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह के खिलाफ धरना माँ के सम्मान में भाजपा मैदान में
सीहोर। भाजपा
महिला मोर्चा जिला सीहोर द्वारा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के खिलाफ महिला
मोर्चा मध्यप्रदेश के आवाहन पर जिला मुख्यालय सीहोर कोतवाली एक दिन धरना प्रदर्शन
किया । जिसमें मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष
सीताराम यादव द्वारा कहां गया कि जो बेटे अपनी मां का सम्मान नहीं कर सकते
वह देश क्या चलाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष
प्रेमलता राठौर ने भी कहां की भारत में नारी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है
धिक्कार है ऐसे बेटे पर जो अपनी मां की 85 वर्ष की उम्र में भी सेवा नहीं कर सकता
जो अपनी मां की सेवा नहीं कर सकता वह देश और प्रदेश से राज करने के सपने देखते हैं
भगवान ऐसे व्यक्ति को कभी माफ नहीं करेगा वही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता
अरोरा ने भी राहुल सिंह नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस द्वारा अपनी मां का एक बेटा होने
के बावजूद भी अपनी ही माँ पर एक बेटे द्वारा अत्याचार यह शोभा नहीं देता। उन्होने
कहा कि मात्र शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं। जिस देश में माँ को दुर्गा देवी के
रुप में पूजा जाता हो, नेता प्रतिपक्ष जेसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए माँ का अपमान
अजय सिंह राहुल भैया को शोभा नहीं देता। माँ के सम्मान में भाजपा मैदान में।
उपस्थित सभी महिला मोर्चा ने इस कृत्य की घोर निंदा की । पूर्व जिलाध्यक्ष महिला
मोर्चा रीना मिश्रा ने भी कड़ी एवं इस की
घोर निंदा की । इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवदीप कौर, मंडल
अध्यक्ष गायत्री खत्री, मंडल महामंत्री शगुफ्ता अंसारी, सावित्री
गौर, सांसद प्रतिनिधि राजेश राठौर,
राजू सिकरवार, मीना डाबी, शांताबाई, कोशल्या बाई, लक्ष्मीबाई
केशरबाई, हुमेरा अंसारी, सानिया अंसारी, जेबुन्नी अंसारी, नाहिद
अंसारी, शादमा अंसारी, शाइसता खान,
किशोर बाई,
सुशीला बाई,
केशरबाई,
रीना सोनी,
धनकौर बाई,
रीना ठाकुर,
मोर सिंह विश्वकर्मा, नर्मदा प्रसाद, यादव इलमा
अली, नीदा खान, शीबा खान,
हुनेजा, सुमेरा अंसारी, रूबू अंसारी, मदीना
अंसारी, नाहिद अंसारी, इरशाद अंसारी, फोजिया अंसारी, अलीना
अंसारी, रामकली, बुरिया भाई,
हफिजन अंसारी, सुंदर गोर, शीला कौर, रेखा गौर, दुर्गा सोनी, श्रद्धा
वंशकार आदि महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
ग्रेन्ड फिनाले
हुआ आयोजित एक्ट्रेस शहजान पदमसी ने की शिरकत
सीहोर। आज सीहोर
के इतिहास में प्रथम बार ग्रेन्ड फिनाले आफ सीहोर यशराज गार्डन में आयोजित हुआ।
जिसमें शहजान पदमसी ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। तीन वर्गों में आयोजित
फेशन शो में विजेता के रुप में मिस एम.पी.भूमिका गौर बनी जबकि मिस्टर एम.पी.रितेश
पाटीदार बने। प्रथम रनरअप शानिका माहेश्वरी, कार्तिक शाह रहे, जबकि
सेकण्ड रनरअप अंजली सोनी और नितिन माहेश्वरी रहे। किड्स वर्ग में विजेता अराध्या
सेन, फस्र्ट रनरअप नित्या नामदेव,
सेकण्ड रनरअप सोम्य बिसोरिया, प्रस्तुति तिवारी रही। जैसे ही एक्ट्रेस
शहजान पदमसी कार्यक्रम में पहुंची दर्शकों ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया। स्वागत पश्चात उन्होने इस
अनूठे और प्रथम बार सीहोर में हुए आयोजन पर आयोजन करताओं को बधाई देते हुए पुन:
सीहोर आने की इच्छा जताई। उनका स्वागत प्रदीप नागिया, विशाल बेदी, कुलदीप
बेदी, पदमिनी परमार, अम्बर राजपूत और हिमांशु महेश्वरी ने पुष्पगुच्छ द्वारा
किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रुप में फेसन की दुनिया के जाने-माने अमित
सोनी, रुफी खान, कबीर कुमार,
निधि शामिल थे। कार्यक्रम के संचालन की भूमिका साक्षी ठाकुर
निभाई। इस अवसर पर अतिथि के रुप हरिश राठौर, हिमांशु राय, राकेश
वर्मा, जॉली कुरियन एवं दिलीप उपाध्याय उपस्थित थे।
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
पेंशनर्स एशोसिएन यूनिट ने श्रृद्धांजलि
सीहोर। स्टेट बैंक
ऑफ इण्डिया पेंशनर्स एशोसिएन यूनिट सीहोर थे अध्यक्ष एवं समाज सेवी हरीशचन्द्र
अग्रवाल की धार्म पत्नि एवं शैलेश एवं कमलेश अग्रवाल की माता जी श्रीमति त्रिवेणी
देवी अग्र्रवाल का कैशाल मानसरोवर यात्रा के दौरान देवलोक गमन से परिवार व परिजनों
पर आई पीड़ा की घड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पेंशनर्स एशोसिएन यूनिट सीहोर के
समस्त सदस्य गण सहभागी है समस्त शोकाकुलो के प्रति ह्दय से संवेदनाऐं व्यक्त करते
हुयें दिंवगत आत्मा के प्रति श्रृद्धांजलि देते हुयें परमपिता उन्हें स्वर्ग में
स्थान दे ऐसी कमना करते हुयें श्रृद्धांजलि अर्पीत की श्रृद्धांजलि अर्पीत करने
वालो में रघुनाथ वर्मा, बृजेश पालीवाल, अमरचन्द्र सोंगर,दिग्विजय
पुरोहित, गोविंद सिसोदिया, के.एन. सक्सेना, करणसिंह मेवाड़ा, लतीफ खान, सतीष दावरे
एवं सभी संस्था सदस्यों ने शोक व्यक्त कर श्रृद्धांजलि अर्पीत की।
वार्ड क्र. 30 में बनाई
गई सीसी सडक़ नपाध्यक्ष व पार्षदों का क्षेत्रीय नागरिकों ने माना आभार
सीहोर। नगर विकास
की श्रंखला में सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर के सभी क्षेत्रों में
नागरिकों को मूल भूत सुविधाऐं प्रदान करते हुए अभूतपूर्व विकास कार्य कराये जा रहे
हैं। लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा के निर्देशानुसार आज
वार्ड क्र. 30 के राजा भैया के मकान से मोहन भैया के मकान तक मोहन भैया
के मकान से गुड्डू भाई के घर तक सीसी सडक़ निर्माण हुआ प्रारंभ क्षेत्रीय पार्षद
इशरत इरशाद पहलवान द्वारा सीसी सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया क्षेत्रीय
नागरिकों ने पार्षद इशरत इरशाद पहलवान का भव्य स्वागत कर आभार माना है। इशरत इरशाद
पहलवान ने कहा कि नगर पालिका द्वारा सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए नगर
में अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है। नगर में नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के
साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है। सडक़
निर्माण कराये जाने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने आभार व्यकत किया है। आभार मानने
वालों में प्रमुख रुप से सहावर भाई,
महफूज भाई,
इब्राहिम भाई, नवाब भाई, राजा प्रजापति, विक्की शर्मा, मोहन भैया, अशोक राय, चंदन राय, इरफान भाई, गुड्डू भाई, एजाज भाई, मोहसिन
महबूब कव्वाल व अनेक क्षेत्रीय नागरिकों नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती
अमिता जसपाल अरोरा का आभार माना है।
रामेश्वरसिंह बने
राष्ट्रीय स्ट्रांगमेन फिनलैंड के लिए हुआ चयन युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नही, आवश्यकता
है उन्हें सहयोग प्रदान करने की-श्रीमति अरोरा
सीहोर। विगत दिनों गोवा पणजी में 27 मई 2018 को
राष्ट्रीय स्ट्रांग मेन लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें देशभर के खिलाडिय़ों
ने हिस्सा लिया। इसमें सीहोर के आराकस मोहल्ला निवासी रामेश्वर सिंह नट्टु ने भाग
लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रामेश्वर का चयन अन्र्तराष्ट्रीय
स्तर पर हुआ है। माह अगस्त 2018 में फिनलैंड में आयोजित होने वाली इस वल्र्ड स्ट्रांग मेन
प्रतियोगिता में वह देश का प्रतिनित्व करेगें। रामेश्वर ने इससे पूर्व भी कई
प्रतियोगिता में सीहोर का गौर बढ़ाया है। इनकी इस उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष
श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने 5000 रुपये से पुस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर
उन्हें बधाई दी है। रामेश्वर को बधाई देने
वालों में प्रमुख रुप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, नगर पालिका
अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, कमलेश राठौर,
अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, श्रीमति
हरषा दिनेश कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पप्पु यादव, रामप्रकाश
चौधरी, श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले,
मनोज राय,
जितेन्द्र छोटू सौलंकी, श्रीमति कांता गुलाब मालवीय, श्रीमति
हेमलता दीपक राठौर, श्रीमति नमिता विवेक राठौर, आकाश जैन, श्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित, धर्मेन्द्र
भिलाला, श्रीमति प्रीति दिनेश सक्सेना,
आजम बेग,
सत्यनारायण वारिया, कपिल कुशवाहा, गोपाल
बिसोरिया, विशाल राठौर,
साजिद शाह,
श्रीमति इशरत इरषाद पहलवान, आरिफ पहलवान, मांगीलाल
मालवीय, विमल जैन, मेहफूज बंटी,
शंकरलाल शर्मा, राजेश शर्मा, दुश्यंत
कुमार, जितेन्द्र साहू, मुकेश विश्वकर्मा, संजय राय, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेम
नारायण गौर, विशाल सेन,
मिट्टु शर्मा, पुरुषोत्तम मीणा, प्रवेश
राठौर, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, प्रकाश
बुंदेला, मोहन यादव,भानू प्रताप शर्मा आदि शामिल हैं।
संकल्प नशा मुक्ति
केन्द्र द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को बतायें दुष्परिणाम
सीहोर। नशीले
पदार्थो के दुरूउपयोग और अवैध व्यापार के विरूध में अंर्तराष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। इस के अंतर्गत आज शहर के
विभिन्न स्कूलो एवं यूनिवर्शिटी में नुक्कड नाटक का मंचन कर उपस्थित विद्यार्थीयों को नशा ना करने का
आग्रह करते हुयें नशे से होने वाले गंभीर परिणामो को विस्तार से बताया। संकल्प नशा
मुक्ति केन्द्र के राकेश शर्मा ने बताया
की आज नगर के ऑक्सफार्ड स्कूल, नूतन स्कूल एवं सत्य साई यूनिवर्शिटी ऑफ टेक्नोलोजी सहित
अनेक स्कूलों में विद्यार्थीयो को नुक्कड नाटक
के माध्यम से बताया की विद्यार्थी जीवन में नशा कैसे पहुचता हैं। और उपस्थित विद्यार्थीयों को नशिले पदार्थ से
दुर रहने का संकल्प दिलाया और अपील की की आप को कोई मित्र भी यदि आपको या सहयोगी
नशिले पदार्थ का सेवन करता होतो उसे भी
नशे से होने वाले परिणामों के वारे में बताकर और उसे संकल्प दिलाकर और हम
सब उसके जीवन से भी नशा दुर कर सकते हैं। इस मौके पर संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र
के कपील राजोरिया, शुभम नागर
उपस्थित थे।
कांग्रेस पार्टी
देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है इस पार्टी के नेताओं ने त्याग व बलिदान दिय -अजीज
कुरैशी
सीहोर। कांग्रेस
पार्टी देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है इस पार्टी के नेताओं ने त्याग व बलिदान
दिया, दूसरी और भाजपा है जिसने साम,
दाम, दंड और भेद अपनाकर जनता से वोट मांगा है। उक्त विचार सोमवार
को शहर के बस स्टैंड स्थित गीता मानस भवन में आयोजित कांग्रेस आयोजन में मुख्य
अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने
कहे। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने
में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को आजादी की
लड़ाई के दौरान जान गवानी पड़ी थी। गांधी जी, पं. नेहरू, सरदार पटेल जैसे दिग्गज नेताओं को जेल
जाना पड़ा था। देश की आजादी से लेकर नव निर्माण तक कांग्रेस का योगदान सर्वाधिक
रहा है। विकास का जो खाका आज दिखाई दे रहा है। वह कांग्रेसियों के बलबूते ही तैयार
हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस नेता बलवीर तोमर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जो
अंतर है, उसे अब इस क्षेत्र की जनता समझ चुकी है। समाज का हर वर्ग भाजपा की नीतियों से
तंग आ चुका है। पिछले कई वर्षों में विकास कार्य पूरी तरह ठप रहे। भाजपा ने अपने
घोषणापत्र में जो वादे किए थे, वे एक भी पूरा नहीं हुआ। वहीं नवनियुक्त कांग्रेस कार्यकारी
जिलाध्यक्ष नईम नवाब, ओम वर्मा,
दामोदर राय,
शरद जोशी,
कुलदीप सेठी,
हैदरयार खां,
कुतुबद्दीन,
मुस्ताक,
राजेन्द्र ठाकुर, कपिल उपाध्याय, रमेश ठाकुर, विष्णु
मेवाड़ा, भूरा यादव, ओम प्रकाश,
मूलचंद राठौर आदि शामिल थे। इस अवसर पर आभार कांग्रेस नेता
राजाराम बड़े भाई ने किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नव
नियुक्त कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नवाब का स्वागत किया।
सदस्यों का
उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित सक्रियता बढऩे से स्वास्थ्य का होगा लाभ
सीहोर। परियोजना
शहर के सेक्टर मंडी एवं गंज अंतर्गत लालिमा योजना समूहों के सदस्यों का उन्मुखीकरण
प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों को समझाया गया कि
लालिमा अभियान क्या है और क्यों चलाया जा रहा है साथ में प्रश्रोत्तर एवं कौन
कितना बलशाली खेल का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों, किशोरी, बालिकाओं
और महिलाओं में एनीमिया के उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता हेतु महिला एवं बाल विकास
तथा तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में लालिमा योजना
प्रारंभ की गई है। कौन-कौन है हितग्राही
इस अवसर बताया गया कि समस्त शाला जाने वाली तथा शाला त्यागी किशोर बालिकाएं, समस्त
गर्भवती एवं धाती महिलाएं, समस्त छह माह से 10 वर्ष के बच्चे, समस्त
प्रजनन आयु समूह 19 से 49 वर्ष की महिलाएं लालिमा योजना के हितग्राही है और इस योजना
के मुख्य उद्देश्य एनीमिया के दुष्परिणामों की जानकारी देना, किशोरियों, बच्चों, गर्भवती
एवं धाती महिलाओं को आईएफए, टेबलेट सिरप का सेवन कराना। आयरन से भरपूर, स्थानीय
रूप से उपलब्ध पोषक तत्वों के नियमित उपयोग कराने हेतु प्रेरित करना, घरों में
पोषण वाटिका लगाने हेतु प्रेरित करना और कृमिनाशक गोलियों का सेवन कराना है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन के
अवसर पर परियोजना अधिकारी मोहन रैकवार, पर्यवेक्षक सीमा शर्मा एवं कलेमिनटीना
टोप्पो आदि ने विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
महेश नवंमी पर्व पर
पूर्वी मध्यप्रदेश को मध्यांचल में द्वितीय स्थान प्राप्त
सीहोर। आखिल
भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सिद्धि
एक प्रसीद्धिप्रकल्प द्वारा गोल्डन बुक आफ बल्र्ड रिकार्ड में एक दिन में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक गुलाब शरबत
सम्पूर्ण भारत में पिलाकर कभी टूटने बाला रिकार्ड बनाने में कामयावी हासिल की।
पूरे देश में सभी माहेश्वरी महिला संगठनो द्वारा शरबत पिलाया गया। पूर्वी मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा झंवर सीहोर
ने बताया की इस प्रकल्प में मध्यांचल में प्रदेश को दो लाख तीस हजार आठसौ गिलास
गुलाब का शरवत पिलाकर द्वितिय स्थान प्राप्त किया। प्रदेश की इस उपलब्धि पर प्रतिभ
झवंर को अखिल भारतवर्षीय अध्यक्ष,
श्रीमति कल्पना
जगराणी सचिव आशा महेश्वरी,
ज्योति राठी,
मगंला मर्दा आदि ने बधाई दी एवं प्रतिभा झंवर द्वारा प्रदेश
के सभी संगठनो का आभार व्यक्त किया।
सीहोर गल्ला मंडी
के व्यापारियों द्वारा किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए नकद भुगतान करने का
निर्णय लिया गया
सीहोर। कल से
किसानों को मिलेगा मंडी में नगद भुगतान सीहोर दी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन मंडी
सीहोर द्वारा किसानों की आगामी बुवाई कार्य हेतु खाद बीज अन्य आवष्यकताओं को ध्यान
में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार से कृषि उपज मंडी सीहोर में आने
वाले सभी किसान भाइयों को व्यापारियों द्वारा
क्रय की गई कृषि उपज का पूरा भुगतान नगद किया जावेगा उक्त जानकारी देते हुए
ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने
जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्णय किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए
सभी व्यापारी भाइयों द्वारा यह निर्णय लिया गया है किसानों को नगद भुगतान प्राप्त
होगा जिससे बाजार में रोनक बड़ेगी और मंडी में आवाक अधिक रहेगी
खुले में फेक रहे
खतरनाक संक्रमित गंदे कपड़े उड़ाया जा रहा
है स्वच्छता अभियान का मजाक एसडीएम को
कांग्रेस नेता ने ज्ञापन सौपा जिला अस्पताल के खिलाफ देंगे धरना
सीहेार। स्वच्छता
अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है,
खतरनाक संक्रमित डिलेवरी रूम से निकले गंदे कपड़े और अन्य
वातावरण को प्रदूषित करने वाला कचरा शासकीय अस्पताल के सफाई कर्मचारियों के द्वारा
खुले में हीं फेका जा रहा है। पुरानी ओपीडी स्थित इमली के पेड़ के नीचे इस अस्पताल
के कचरे को अवैधानिक रूप से जलाया भी जा रहा है। कचरे से उठती सड़ांद बदबू और धूएं
से नगर पालिका कार्यालय में कर्मचारियों और समीप स्थित दुकानदारों आम नागरिकों
मरीजों के परिजनों राहगीरों का जीना दुश्वार हो जाता है। सोमवार को
कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले एवं महिला कांग्रेस
नेत्री पार्षद आरती खंगराले ने एसडीएम राजकुमार खत्री को शहर के नागरिकों के साथ
कार्यालय पहुंचकर जिला चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा साफ सफाई को लेकर जारी
लापरवाही के खिलाफ ज्ञापन दिया है। खंगराले दपंत्ति ने एसडीएम को बताया की अस्पताल
परिसर के अंदर इमली के पेड़ के नीचे डिलेवरी रूम से निकले अवशेष और गंदे कपड़े
खुले में हीं डाले जा रहे है संक्रमित कचरे को आवारा कुत्तो के द्वारा जहा तहा आम
सड़क तक फेला दिया जाता है। जबकी यही रास्ता सुलभ शौचालय और ट्रामा सेंटर तक भी
जाता है। बदबू के करण मरीजों एवं आम नागरिकों का बुरा हाल है कई बार अस्पताल
प्रशासन से शिकायत करने पर भी इस समस्या का स्थाई हल नहीं निकाला गया है। खंगराले
ने जिला प्रशासन को बताया कि तीन दिवस के अंदर अस्पताल प्रबंधन कचरे को नहीं हटाता
है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला अस्पतालों को कचरा निपटान के लिए दिए गए
नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो जिला चिकित्सालय के विरूध ट्रामा सेंटर के
गेट के सामने जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा धरना प्रदर्शन
किया जाएगा।
व्यापारी संवर्धन
बोर्ड ने की जीएसटी का सरलीकरण एवं क्रेडिट कार्ड की मांग
सीहोर। व्यापारी
संवर्धन बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता का
व्यापारी प्रतिनिधियों के द्वारा सम्मान किया गया एवं श्री गुप्ता ने सभी व्यापारी
प्रतिनिधियों का स्वागत किया साथ ही
व्यापारी संवर्धन के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने व्यापारी के लिए सरकार की योजनाओं से
अवगत कराया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
प्रदीप बिजोरिया ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि फुटकर सब्जी विक्रेता ठेला चलाने वाले आदि
अनेक छोटे व्यापारियों को किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही इनके क्रेडिट कार्ड भी
बनाया जाए जो ब्याज मुक्त हो जिनकी सालाना आय 50000 से 500000 तक की हो उन्हें लाभ दिलाया जाए साथ ही
जीएसटी का सरलीकरण संबंधी तुझा होगी अध्यक्ष को दिए गए अध्यक्ष श्री गुप्ता ने सभी
को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी सत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के
द्वारा व्यापार पंचायत बुलाई जा रही है उसमें आपकी क्रेडिट कार्ड योजना लागू
कराने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा
गरीब-मजदूर वर्ग
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगा – चौधरी
आष्टा। मध्यप्रदेश
कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित
विभाग के प्रमुख पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन सुरेन्द्रसिंह चौधरी एवं प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के विभाग के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सिद्धार्थ
परमार पूर्व विधायक गुजरात का आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के
प्रादेशिक सहसंयोजक घनश्याम जांगड़ा के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद आष्टा के
कम्युनिटी हाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भावभिना अभिनंदन किया
गया। स्वागत भाषण में श्री जांगड़ा ने कहा कि यह हमारी कांग्रेस पार्टी की महान
परंपरा में अनुसूचित विभाग के एक जमीनी नेता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर आम
कांग्रेस कार्यकर्ता में उत्साह पैदा किया है। श्री चौधरी एवं श्री परमार के प्रथम
नगर आगमन पर हम उनका अभिनंदन करते हुए उनको यह विश्वास दिलाते है कि आगामी चुनाव
में आष्टा विधानसभा से जो भी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी तय करेगी, उसको हम
भारी बहुमत से जीताकर मध्यप्रदेश विधानसभा में भेजेंगे। गुजरात के पूर्व विधायक
सिद्धार्थ परमार ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में बताया कि नरेन्द्र मोदी जो आज देश के
प्रधानमंत्री है, उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीकाल में गुजरात में लोकायुक्त
जैसी संस्था की स्थापना इसलिए नही की कि उनकी पार्टी के द्वारा किए जा रहे भेदभाव
और भ्रष्टाचार के संबंध में कोई कार्यवाही नही हो सकें। धीरे-धीरे देश में यह
स्पष्ट हो जाएगा कि श्री मोदी जनतांत्रिक विचारों के न होकर तानाशाही से ओतप्रोत
विचारों के है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्रसिंह चौधरी ने कहा कि आज समाज
का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कुशासन से पीड़ित है, गरीब, मजदूर वर्ग
के सामने आज रोजगार का अभाव है। पढ़े-लिखे युवा व्यापम के भ्रष्टाचारी वातावरण से
आज बैरोजगार होकर इधर-उधर घूम रहे है, किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नही
मिल रहा है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है और महिला वर्ग
उनके विरूद्ध शारीरिक अत्याचारों से परेशान है। प्रदेशवासियों ने यह तय कर लिया है
कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा को वोट नही देना है। हम सब कांग्रेसजनों
का यह कर्त्तव्य है कि हम सब मिलकर एक होकर चुनाव लड़े और लोगों की भलाई के लिए एक
अच्छी सरकार का निर्माण करें। कार्यक्रम को नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष
कैलाश परमार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रहलादसिंह वर्मा, युवा नेता
एचआर परमाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एडव्होकेट दिलीप
शर्मा ने किया। कार्यक्रम में नपाउपाध्यक्ष खालिद पठान, जनपद
पंचायत के उपाध्यक्ष सौभालसिंह बागैर, पार्षदगण आतू मौलाना, नरेन्द्र
कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि अनिल धनगर,
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, सरपंच
ठाकुरप्रसाद वर्मा, आत्माराम परमार, मंडलम अध्यक्षद्वय सुनील सेठी, तोसीफ खान, फेजउद्दीन, प्यारे
पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, पूर्व पार्षद सोहेल मिर्जा, ब्लॉक युका
अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, युवा नेता चंदरसिंह ठाकुर, संदीपसिंह ठाकुर, जितेन्द्र
शोभाखेड़ी, राजेन्द्र जैन, महेन्द्र टीपाखेड़ी, धरमसिंह
वर्मा, राजेन्द्रसिंह दरबार, पुनीत तिवारी, प्रेम मेवाड़ा, स्वरूप
जावरिया, शेख रईस, महेन्द्रसिंह गेहलोत, अखिलेश पंडिया, राजा
मेवाड़ा, इमरत मालवीय, शंकर सक्सेना, डॉ. दिलीप किल्लौद सहित अनेक कांग्रेसजन
उपस्थित थे। आभार तोसीफ खान ने व्यक्त किया।
नगर की कोई भी बसाहट
बिना पाईप लाईन के नही रहेगी संयुक्त रूप से किया भूमिपूजन
आष्टा। नागरिकों
को शुद्ध-साफ पेयजल उपलब्ध करवाना नगरपालिका का दायित्व है दो बार जलसंकट का सामना
करने के बाद परिषद पेयजल के लिए बहुत गंभीर है, इसीलिए परिषद ने पेयजल को सर्वोच्च क्रम
पर रखा हुआ है। परिषद द्वारा अपने नागरिकगणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए
ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे है। लगभग 4 करोड़ 41 लाख की लागत से नगरपालिका द्वारा
संपूर्ण नगर में लगभग 35 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है, नगर में
अधिकतर नलों को नई पाईप लाईन से जोड़ा जा चुका है। वहीं 11 किलोमीटर बागैर पाईप
लाईन का भी सुचारू रूप से चल रही है। कन्नौद रोड़ स्थित फिल्टर प्लांट पर 18 मीटर
ऊंचाई की 10 लाख लीटर क्षमता की विशाल पानी की टंकी 87 लाख 60 हजार रूपये की लागत
से पूर्ण होने की ओर है। लगभग 17 करोड़ 11 लाख की लागत से रामपुरा डेम से सीधे
आष्टा नगर तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। परिषद ने
अपनी बैठक में यह तय किया था कि नगर के दूरस्थ मोहल्लों में जहां पर पाईप लाईन नही
बिछाई गई है या उन नवीन कॉलोनी व बसाहटों जहां पर पाईप लाईन का अभाव है ऐसे
स्थानों पर भी शीघ्र ही पाईप लाईन बिछाई जाए, ताकि नगर की कोई भी बसाहट बिना पाईप लाईन
के नही रहे। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 16 सांचौरा कॉलोनी में सेमनरी रोड़ से
फूलसिंह ठाकुर के मकान तक, 6 इंच पीवीसी पाईप लाईन बिछाई जा रही है। लगभग 3,63,669/-
रूपये की लागत से 315 मीटर लंबी यह पाईप लाईन बिछाई जा रही है, जिसका
भूमिपूजन नपाध्यक्ष कैलाश परमार,
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पंकज यादव, पार्षद
सुभाष नामदेव, नरेन्द्र कुशवाह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर
पर बीएस वर्मा, वीरेन्द्रसिंह परमार, बाबूलाल पेरवाल, अमीरसिंह
रेकवाल, यश ठाकुर, विश्रामसिंह ठाकुर, जितेन्द्रसिंह ठाकुर, कंवरलाल
कुशवाह, कृपालसिंह ठाकुर, जितेन्द्र पेरवाल, अजय पेरवाल, विजय
पेरवाल, कटारे सर आदि वार्डवासी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment