खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 7 June 2018
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 7 June 2018
कल सूर्य उदय 5.35 सूर्य अस्त 7.06 अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस
सब्जी खरीदने बाजार आई विवाहिता के गले से सोने की चैन खींच कर आरोपी के गायब होने से मचा हडक़म्प, पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी का नहीं लगा सुराग
सीहोर। सब्जी खरीदने बाजार आई विवाहिता के गले से सोने की चैन खींच कर आरोपी के गायब होने से हडक़म्प का वातावरण निर्मित हो गया जिस पर पुलिस ने मामला तो कायम कर लिया है लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार संजय नगर सीहोर निवासी प्रेमसिंह वर्मा की पत्नी नूतन वर्मा गर्मी की छुट्टियों में अपने मायके रेहटी गई हुई है कल शाम को वो सब्जी बाजार रेहटी में सब्जी खरीदने के लिए गई हुई थी बताया जाता है कि सब्जी खरीदने के उपरांत जब विवाहिता अपने घर की ओर लौट रही थी तभी कोई व्यक्ति उसके गले से सोने की चैन खींच कर गायब हो गया करीब पैंतालिस हजार रुपए से भी अधिक कीमत की सोने की चैन अपने गले से गायब होने का पता चला तो वहां पर हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई, आसपास देखने पर भी आरोपी का पता नहीं लग सका, बाद में विवाहिता द्वारा इस आशय की रिपोर्ट रेहटी थाने में दर्ज कराई गई पुलिस मामला तो कायम कर लिया है लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका है।
तीन युवकों को लाइनमेन ने गलत बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया, दो को करंट लगा एक की हालत गंभीर, करंट के अलावा गिरने से भी आई चोंट पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
सीहोर। एक लाइनमेन ने तीन युवकों को बिजली के गलत खंभें चढ़ा दिया जिससे दो युवाओं को करंट लगा है जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, इन्हें गिरने से भी चोंट आई है। पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले लाइनमेन के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी में सगोनिया वेअर हाउस के समीप लगे बिजली के खंभे से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने पर ग्राम काबाढ़ निवासी युवक विनोद आत्मज लक्ष्मण सिंह वारेला सहित करणसिंह और भैरोसिंह को ग्राम सगोनिया पंवार निवासी लाइनमेन पर्वतसिंह द्वारा खंभे पर चढ़ा दिया गया बताया जाता है कि लाइनमेन द्वारा समस्या को सही तरह से समझा नहीं गया और इन तीनों युवकों को कल दोपहर में उस खंभे पर चढ़ा दिया जिस पर विद्युत प्रवाह पहले से प्रवाहित हो रहा था किसी भी खतरे से अनजान यह युवा खंभे पर चढ़ तो गए लेकिन करंट लगने से नीचे फिंकाए जिसमें करण सिंह और भैरोसिंह को करंट लगा चूंकि विनोद सबसे आखिर में था इसलिए वो करंट की चपेट से बच गया, दोनों युवक करंट के कारण नीचे जमीन पर गिरे जिससे भी उनके हाथ पैरों में चोंट आई है बताया जाता है कि करणसिंह और भैरोसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद होंशगाबाद अस्पताल भेजा गया है जहां पर करणसिंह की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है पुलिस ने विनोद वारेला की रिपोर्ट पर लाइन मेन पर्वतसिंह के खिलाफ भादवि की धारा 337 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। बताया जाता है कि यह तीनों युवक बिजली कार्य में हेल्परी का कार्य करते है।
जांच में हुआ खुलासा-पति और देवर की प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर दी थी जान दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज
सीहोर। एक तीस वर्षीय विवाहिता द्वारा जहर खाकर मौत को गले लगाने के मामले की जांच में यह खुलासा हुआ है कि पति और देवर की रोज रोज की प्रताडऩा से तंग आकर उसने आत्महत्या की थी, जांच उपरांत आज पुलिस द्वारा पति ओर देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इछावर थानान्र्तगत ग्राम गाजीखेड़ी निवासी ईश्वर नाथ की पुत्री रेखा का विवाह वर्ष 2012 में गाजीखेड़ी निवासी ही हरिनाथ के पुत्र मोहन नाथ के साथ हुआ था, विवाहिता द्वारा अपनी ससुराल में 27 अप्रैल की रात करीब 9 बजे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया था जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा इछावर अस्पताल में लाया गया था हालत अति नाजुक होने की स्थिति में चिकित्सकों द्वारा उसे भोपाल रेफर किया गया था हमीदिया अस्पताल मे जिदंगी और मौत से संघर्ष करते हुए विवाहिता ने दम तोड़ दिया, उसके द्वारा जिस दिन जहर खाया था तभी से उसके मायके वाले पुलिस को यह कह रहे थे कि उसे परिजनों द्वारा परेशान किया जा रहा था जिससे तंग आकर ही उसके द्वारा आत्महत्या की गई है हमीदिया अस्पताल भोपाल से मिली सूचना के उपरांत पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु किया जिसमें यह खुलासा हुआ कि रेखा नाथ को उसका पति मोहन नाथ और देवर गोलू नाथ द्वारा हर छोटे छोटे घरेलू कार्य लेकर उसे प्रताडि़त किया करते थे रोज रोज की इस प्रताडऩा से तंग आकर रेखा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इछावर पुलिस ने दोनों सगे भाईयों के लिए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध भादवि की धारा 306 के अंर्तगत कायम कर लिया है।
अंर्तराष्ट्रीय भजन कलाकार दलाल बंधु 9 जून को सीहोर में प्रस्तुति देंगे, संगीत के माध्यम से तनाव रहित जीवन रहने की कला भी सिखाएंगें सहज योग परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या के पहले निकलेगा भव्य चल समारोह
सीहोर। अंर्तराष्ट्रीय भजन कलाकार दलाल बंधु शनिवार को 9 जून को सीहोर में अपनी समधुर आवाज में प्रस्तुति देंगे। सहज योग परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में वे लोगों को तनाव रहित जीवन जीने की कला भी सिखाएंगें। सहज योग परिवार द्वारा भजन संध्या के पहले भव्य चल समारोह निकला जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए सहज योग परिवार द्वारा बताया गया कि 9 जून की शाम 7 बजे से शाम 9 बजे तक अंर्तराष्ट्रीय कलाकार दलाल बंधुओं द्वारा संगीत के माध्यम से सिंधी कॉलोनी मैदान पर मेडिटेशन कराया जाएगा। शुगर, हाइपरटेंशन, अनिद्रा, गुस्सा, आदि आदि और भी अनेक तरीके की बीमारियों से बचे रहने के लिए श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रतिपादित सहजयोग के माध्यम से विश्व प्रसिद भजन गायक दलाल बंधुओं द्वारा संगीत के माध्यम से मेडिटेशन कराया जाएगा। सिंधी कॉलोनी में आयोजित इस भजन संध्या के पहले श्रीमाता जी निर्मलादेवी का भव्य चल समारोह शाम 4 बजे से निकाला जाएगा, भजन संध्या और चल समारोह में शामिल होने की सभी से अपील की गई है।
घर के बाहर खडी स्विफ्ट डिजायर कार चुराकर ले गए चोर
सीहोर। शनिवार देर रात को गल्ला मंडी स्थित वर्क रोड पर भागीरथ पहलवान पिता स्वर्गीय छोटेलाल पहलवान निवासी मंडी क्षेत्र जनता कॉलोनी की कार स्विफ्ट डिजायर ग्रे कलर MP 04 CS 33 61 उनके घर के पास में खड़ी हुई थी जो शनिवार देर रात को चोरी हो गई जिसकी FIR मंडी थाने में दर्ज कराई है।
सीहोर जिले में दो अलग अलग स्थानों से दो बालिकाएं हुई लापता पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दर्ज किए मामले खोजने की कोशिश जारी
सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत जोगी मोहल्ला सीहोर में रहने वाली एक 16 वर्षीय बालिका अपने घर से बिना बताये चली गई । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बालिका को खोजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं । इसी प्रकार दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा देवा में रहने वाली एक 15 वर्षीय बालिका अपने घर से बिना बताये चली गई परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर बालिका को खोजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं ।
पति प्रताड़ना से तंग विवाहिता थाने पहुंची ससुरालवालों की प्रताडना से तंग आकर विवाहिताएं आष्टा और गोपालपुर थाने पहुंची और कराई रिपोर्ट दर्ज
सीहोर। दहेज व शारीरिक तथा मानसिक रूप से दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने गोपालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार ग्राम अकावलिया निवासी 28 वर्षीय अनिता का विवाह ग्राम श्यामपुर के गोलू सेनी पिता हरिप्रसाद के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही गोली सेनी द्वारा अनिता को दहेज व अन्य बातों को लेकर गाली गलोच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा । गोलू सेनी इस प्रताड़ना से तंग आकर अनीता ने गोपालपुर थाने में रिपोर्ट की, पुलिस ने पति गोलू सेनी के विरूद्ध प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । इधर आष्टा थाना अन्तर्गत काजीपुरा आष्टा निवासी 22 वर्षीय सहाना बी का निकाह समीर खॉ के साथ हुआ था । बताया जाता हैं कि सहाना बी का पति समीर खॉ एवं सास नूरजान बी एवं ननंद यसबीन द्वारा पैसों की मांग कर उसके साथ मारपीट कर शरीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था । ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग सहाना बी ने आष्टा थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । जिस पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं ।
मवेशियों से भरा ट्रक जप्त, पांच गिरफतार पुलिस ने मवेशियों को मुक्त कराकर गौशाला में भिजवाया ट्रक चैक करने पर पुलिस ने दबोचा
सीहोर। इछावर पुलिस ने बीतीरात ब्रिजिशनगर स्थित छीतू मालवीय के घर के समीप से मवेशियों से भरा एक ट्रक जप्त कर, पांच लोगों को गिरफतार किया हैं । पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश गोवंश अधि. की धारा 4,9,11 के तहत प्रकरण कायम किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक क्रमांक एमपी-04-जीए-2842 में मवेशियों को क्रूरूतापूर्वक भरकर ले जाया रहा हैं । इस सूचना पर पुलिस ने ब्रिजिशनगर निवासी छीतू मालवीय के घर के समीप पहुंचकर उक्त ट्रक को चेक किया तो इसमें 21 बैल , एक गाय पाये गये जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराकर समीपवर्ती गौशाला में भिजवा दिया हैं पुलिस ने इस मामले में संतोष पिता सनमान धाकड़ निवासी राहुल नगर मण्डीदीप, मांगीलाल भील पिता सूर सिंह भील निवासी रामगढ़ बिलकिसगंज, खुमान भील पिता वुसा निवासी रामगढ़ बिलकिसगंज,कैलाश भील पिता छतर सिंह निवासी रामगढ़ बिलकिसगंज, इकबाल खॉ पिता छोटे खां निवासी अशोका गार्ड भोपाल को पशु क्रूरूता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर गिरफतार कर लिया हैं ।
पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट
âसीहोर। नसरूल्लागंज थाना के तहत पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट की हैं, पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया हैं । जानकारी के अनुसार काजी कालोनी नसरूल्लागंज निवासी अकीला बी पत्नी शौकत खॉ के साथ रफीक खॅ, आशिक खॉ , अन्नू बी, नसीम बी तथा नसीम बी पत्नी रफीक खॉ के साथ अकीला बी, अरमान खॉ ने पानी भरने की बात को लेकर गाली गलोच कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले का जांच में लिया हैं ।
छुरा सहित एक गिरफतार
सीहोर। इछावर पुलिस ने बस स्टैण्ड इछावर के समीप यात्री प्रतिक्षालय के सामने अवैध रूप से छुरा लेकर धूमते पाये जाने पर ग्राम कनेरिया निवासी गोविन्द्र पिता रामअवतार मीना को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
ट्रक ने टक्कर मारी
सीहोर। इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थिति शिव शक्ति ढाबा के समीप बुधवार की रात ट्रक क्रमांक एमएच-18-बीई-7322 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक बाइक में टक्कर मार दी जिसमें चाचरसी निवासी जितेन्द्र मालवीय को चोटे आई । आष्टा पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं ।
अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मारी
सीहोर। बुदनी थाना अन्तर्गत पीलीकरार रोड पर ओवर ब्रीज के उपर अज्ञात बाइक के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर बाइक क्रमांक एपमी-38- एमएन-1842 में टक्कर मार दी जिसमें रतनपुर सेमरी निवासी सियालाल पिता निहाल सिंह को चोटें आई ।
डम्फर ने टक्कर मारी
सीहोर। नेशनल हाइवे बुदनी स्थित ट्रायडेंट कम्पी के समीप डम्फर क्रमांक एचआर-37-टी-2018 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये लोडिंग आटों में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें पुरूषोत्तम राठौर को चोटे आई ।
सटोरिया गिरफतार
सीहोर। नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते पाये जाने पर अम्बाराम की दुकान के समीप से शास्त्री कालोनी नसरूल्लागंज निवासी संजय पिता अम्बाराम अग्रवाल को रंग हाथों गिरफॅतार कर 850/-रूपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराब जप्त
सीहोर। शाहगंज पुलिस ने बनेटा प्लांट चाय के टप्पर के पास से कल्लन पिता बिलदार खॉ निवासी बनेटा को अवैध रूप से 21 क्वाटर देशी शराब कीमती 1050/-रूपये ले जाते पाया जाने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । इसी प्रकार बुदनी थाना अन्तर्गत बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वार्टर कीमती 800/-रूपये का रखे पाये जाने पर राहुल पिता राजेश कराड़े निवासी बुदनी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
ससली जिले का पहला धुँआ मुक्त गाँव अब गाँव के हर घर मे गैस के चूल्हे ससली की तरह पूरा प्रदेश शीघ्र ही धुंआ मुक्त होगा सीएम विकास यात्रा में लगभग 15 करोड़ के लोकापर्ण एवं शिलान्यास
सीहोर, 07 जून,2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 7 जून को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के गाँव ससली पहुंचे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया। उन्होंने गाँव की शेष रही महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ देते हुए कहा कि अब गाँव के हर घर मे गैस के चूल्हे हो गये हैं। ससली जिले का पहला धुँआ मुक्त गाँव हो गया है। शीघ्र ही पूरा प्रदेश धुँआ मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि 10 जून को प्रदेश के सभी पात्र कृषकों के खातों मे गेहूँ उपार्जन की प्रोत्साहन राशि 265 रुपये प्रति क्विंटल के मान से जमा की जाएगी। सभी पात्र हितग्राहियों को 200 रु.महीना फ्लैट रेट पर विद्युत प्रदाय सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने को प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने इस विकास यात्रा के दौरान 14 करोड,36 लाख 53 हजार रुपये की चार सड़कें जिनमे खिडकिया से कोलारी तथा ससली से कोलारी मार्ग मुख्य है का लोकार्पण तथा 38 लाख रुपये लागत के चार कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वनविकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, विधायक खातेगाँव श्री आशीष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊर्मिला मरेठा,भाजपा प्रदेश मंत्री श्री रघुनाथ सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।
किसान की जिन्दगी में खुशहाली लाना मेरे जीवन का मकसद-मुख्यमंत्री बकतरा में चौहान ने 337.30 करोड़ लागत 72 कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया बकतरा में लोकार्पित कॉलेज में बीए के साथ-साथ बीएससी की पढ़ाई भी होगी
सीहोर 07 जून 18 मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की जिन्दगी में खुषहाली लाना मेरी जिन्दगी का मकसद है अपने जीवन का प्रत्येक क्षण प्रदेष के विकास के लिये समर्पित है। वे आज सीहोर जिले के बकतरा में जन संवाद कार्यक्रम शामिल होने आयी ग्रामीण जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बकतरा मेंरी कर्मस्थली है। यहीं से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत हुई। इस क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेष में मॉडल क्षेत्र बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बकतरा में आज लोकार्पित कॉलेज में बी.ए.के साथ-साथ बी.एस.सी की पढ़ाई की व्यवस्था भी की जायेगी। नहरों की लाइिंनंग के लिये 24 करोड़ रू. की राषि स्वीकृत की गयी है । लाइनिंग हो जाने के बाद टेल ऐंड तक के किसानों को सिचाई के लिये पानी मिल सकेगा। बकतरा में अस्पताल को सर्व सुविधा सम्पन्न बनाया जायेगा। यहॉ पर आधुनिक बस स्टैंड बनाया जायेगा। इसके लिये 2 एकड़ जमीन सिंचाई विभाग से लेकर बस स्टैंड बनाने के लिये दी गयी है। बकतरा में 66 लाख रू. लागत से राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्वारा किया जायेगा तथा विष्वेष्वर मंदिर के लिये 11 लाख रू. की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों को राहत और सुविधा देने में कोई कसर नहीं राज्य सरकार ने नहीं छोडी है। दस जून को किसानों के खाते में गेहॅू खरीदी में 265 रू. प्रति क्विंटल के मान से राषि डाली जायेगी। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के खातो में 20 हजार करोड़ रू. राषि डाली गयी है। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (सबंल) की जानकारी दी। उन्होने कहा कि सीहोर जिले में तीन लाख अस्सी हजार असंगठित श्रमिकों का पंजीयन हुआ है। पात्र श्रमिकों को 13 जून से उनके लिये बनाई गयी विभिन्न योजनाओ का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। श्री चौहान ने बताया कि असंगठित श्रमिकों के बच्चों को व्यावसायिक पाठ¬क्रमों में प्रवेश के लिए तथा यूपीएससी, पीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए निरूशुल्क कोंचिग दी जायेगी। पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पढाई के लिए राशि व्यय की जायेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को राज्य बीमारी सहायता योजना में निरूशुल्क इलाज की पात्रता दी गई है पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपये फ्लेट रेट पर विद्युत उपलबध कराने का काम ऊर्जा विभाग द्वारा किया जायेगा। पंजीकृत महिला श्रमिक को गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जांच कराने पर 4 हजार रूपये तथा प्रसव होने के बाद 12 हजार रूपये की सहायता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी जायेगी। असंगठित श्रमिक की मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को अंत्येष्टि के लिए ग्राम पंचायत द्वारा 5 हजार रूपये की नगद राशि प्रदाय की जायेगी। असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित निरूशुल्क शिक्षा योजना में असंगठित पंजीकृत श्रमिकों की संतानों को पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की शैक्षणिक शुल्क में छूट दी गई है। मुख्य मंत्री जन कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना के तहत पंजीकृत अंसगठित श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये, दुर्घटना में स्थाई अपंगता होने पर 2 लाख, आंशिक स्थाई अपंगता होने पर 1 लाख रूपये की सहायता राशि श्रम विभाग द्वारा दी जायेगी। गंभीर बीमारी के इलाज के लिये भी इस योजना में व्यापक व्यवस्था कि गई है। कार्यक्रम में लोकनिर्माण मंत्री और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, अपेक्स बैंक के प्रषासक श्री रमाकांत भार्गव, उदयपुरा-बरेली क्षेत्र के विधायक श्री रामकिषन, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री षिव चौबे, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, एम.पी.एग्रो के चेयरमेन श्री राम किषन चौहान सहित जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कल भी सीहोर जिले के भ्रमण पर
सीहोर, 07 जून,2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 08 जून,2018 को सीहोर जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 08 जून,2018 को 11:55 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 12:15 बजे जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम किशनपुरा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही जनसंवाद करेंगे। तत्पश्चात 1:00 बजे ग्राम किशनपुरा से प्रस्थान कर 1:10 बजे बुधनी तहसील के ग्राम शाहगंज पहुचेंगे जहां मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना सहित अन्य विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन करेंगे। दोप. 2:15 बजे कार द्वारा शाहगंज से प्रस्थान कर 2:20 बजे ग्राम अकोला पहुंचेंगे जहां लोगों से जनसंवाद करेंगे। तत्पश्चात 3:15 बजे कार द्वारा ग्राम अकोला से प्रस्थान कर 3:25 बजे ग्राम निमटोन में जनसंवाद करेंगे। 4:20 बजे ग्राम निमटोन से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान 4:30 बजे ग्राम जोनतला पहुंचेगे जहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर जनसवांद करेंगे। तत्पश्चात 5:10 बजे ग्राम जोनतला से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5:20 बजे ग्राम कोहा पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 6:10 बजे ग्राम कोहा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 6:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
प्रभारी मंत्री कल सीहोर भ्रमण पर
सीहोर, 07 जून,2018 प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री तथा सीहोर जिला प्रभारी श्री रामपाल सिंह शुक्रवार 8 जून,2018 को सीहोर जिले का भ्रमण कर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह शुक्रवार 8 जून,2018 को प्रात: 8:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 10:30 बजे नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम किशनपुरा पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्धारित कार्यक्रम क्रमश: शाहगंज, अकोला, नीमटोन, जीवनतला, गादर में शामिल रहेगें। सांय 6:15 बजे ग्राम गादर से भोपाल के लिए प्रस्थान कर 8:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन 10 जून को
सीहोर, 07 जून,2018 शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 10 जून को जिले के सभी विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का लाभ पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में किसान महासम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के किसान महासम्मेलन में रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की प्रोत्साहन राशि आरटीजीएस के माध्यम से पात्र किसानों के सत्यापित किये गये बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी विकासखंड़ों के किसान सम्मेलन में किया जाएगा। प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुख्यमंत्री श्री चौहान के किसान सम्मेलन के उ़द्धोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। विकासखंड स्तरीय कृषक सम्मेलन में कृषि वैज्ञानिक एवं सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक संगोष्ठी में किसानों को राज्य शासन द्वारा किसान हित में लिए गये निर्णयों की जानकारी देंगे। स्वाइल हेल्थ कार्ड के आधार पर मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी, फसल चक्र में परिवर्तन, नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी, नवीनतम उन्नत बीजों की जानकारी, अंतरवर्तीय फसलों को बढ़ावा देने, कृषि वानिकी एवं कृषि उद्यानिकी को बढ़ावा, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा, मेढ़ो में वृक्षारोपण की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिक जैविक खेती, एकीकृत कृषि, मेढ़ बंधान, मूल्य संवर्धन तकनीक, नरवाई जलाने के दुष्परिणामों की जानकारी, अऋणी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने, कस्टम हायरिंग एवं कस्टम प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना, पशु पालन एवं डेयरी विकास, मछली पालन एवं मधु मक्खी पालन, बांस रोपण, मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना की जानकारी कृषकों को दी जाएगी।
जीएसटी रिफंड पखवाड़ा 14 जून तक मनाया जाएगा
सीहोर, 07 जून,2018 वाणिज्यकर विभाग द्वारा जीएसटी रिफंड पखवाड़ा 14 जून तक मनाया जावगा। उक्त अवधि में लंबित जीएसटी वापसी आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अन्तर्गत करदाता अथवा उनके प्रतिनिधि / कर सलाहकार से जीएसटी एन पोर्टल पर किए गए वापसी आवेदनों की मेन्युल प्रति एवं आवश्यक अभिलेखों के साथ कार्यालयों में प्राप्त किए जाएंगे एवं वापसी की कार्यवाही इसी अवधि में सुनिश्चित की जाएगी।
विधायक सुदेश राय की पहल रंग लाई हिगोनी से चरनाल मार्ग पर 6 पुलो का राशि लागत 6 करोड 46 लाख 81 हजार से होगा निर्माण ग्राम झरखेड़ा में महिलाओं का हुआ सम्मान
सीहोर- विधायक श्री सुदेश राय के प्रयासों से ग्रामीण अंचलों में विकास कार्य लगातार जारी है और इसी कडी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में की गई घोषणा अन्तर्गत ग्रामों को 12 मासी सड़क संपर्क सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से मप्र राज्य शासन की स्टेट कनक्टिविटी मद से ग्राम हिंगोनी से ग्राम चरनाल मार्ग पर 6 पुलो के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई जिसकी कुल लागत 6 करोड 46 लाख 81 हजार होगी। उक्त मार्ग पर पुल निर्माण की अतिअवश्यकता थी जिससे कई ग्रामो को इसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा। ग्रामीणजनों ने पुल निर्माण की स्वीकृति पर शिवराज सिंह चौहान, जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपालसिंह एवं विधायक श्री सुदेश राय के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्यामपुर- क्षेत्र में निकाली जा रही भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा मैं ग्रामीण महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं. इस दौरान ग्राम झरखेड़ा में विकास यात्रा के दौरान महिलाओं ने मंच को माध्यम से सम्मान किया। इस दौरान मंच के माध्यम से विकास यात्रा के प्रभारी क्षेत्रीय विधायक श्री सुदेश राय ने परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए प्रशंसा पत्र वितरित किए साथ ही शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास यात्रा के प्रभारी क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ने कहा कि आज क्षेत्र में जिस तरह से महिलाएं विकास यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है . इससे पहले कभी भी नहीं हुआ था. यह एक क्षेत्र के लिए अच्छा वातावरण है कि आज राजनीतिक क्षेत्र में भी महिलाएं मंच के माध्यम से भाग ले रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ग्राम झरखेड़ा में देखने को मिल रहा है .कार्यक्रम मैं मंच पर नारी शक्ति के रूप में भारी संख्या में दिखाई दे रही है । विकास यात्रा के गुरुवार क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा देवा,सिकंदर गंज,दोराहा एवं जमुनिया खुर्द विकास यात्रा पहुंची . ग्राम बरखेड़ा देवा में ग्राम के सरपंच प्रेम नारायण दांगी ने विकास यात्रा का स्वागत किया . दोराहा में विकास यात्रा का स्वागत सरपंच मोहन माली ने स्वागत किया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिसोदिया .श्यामपुर मंडल महामंत्री धर्मेंद्र बेरागी . रफीक उल्लाह , जनपद सदस्य प्रतिनिधि नवीन चौहान ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलवंत मेवाड़ा , श्यामपुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतमगौर ,भूपेंद्र पाटीदार , सरपंच दिनेश मेवाड़ा , प्रदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे. झरखेड़ा में लाखों रुपए की लागत से बने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण विकास यात्रा के दौरान यात्रा प्रभारी व क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ने महिला समूह अध्यक्षों के साथ लाखों रुपए की लागत से निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण किया .इस दौरान सरपंच सविता सुरेश विश्वकर्मा ने उपस्थित महिलाओं का साफा बांधकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन सरपंच प्रतिनिधि सुरेश विश्वकर्मा ने किया. इस दौरान समिति अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम अहिरवार, सरपंच एलम सिंह दांगी, सरपंच लक्ष्मी नारायण वर्मा, सरपंच जगदीश मीणा, सरपंच श्री राम लोधी, सरपंच हेमराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
संगीतमय राम कथा का सातवां दिन भगवान श्रीराम का आचरण मानव जीवन में उपयोगी महंत उद्धव दास महाराज
सीहोर। संगीतमय राम कथा के सातवें दिन भगवान राम का विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया महाराज श्री ने कहा इस कलिकाल में भगवान श्रीराम का आचरण मानव जीवन में उपयोगी है मोती बाबा रोड लव कुश भवन में चल रही संगीतमय रामकथा के सातवें दिन परम पूज्य त्यागी जी महाराज के महंत उद्धव दास महाराज कहां थी मनुष्य जीवन में मर्यादा होनी चाहिए मर्यादा युक्त जीवन मानव का संपूर्ण विकास करता है इस के संदर्भ में महाराज श्री ने कहते हैं जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कथा अपने गुरु जी विश्वामित्र जी के साथ जनकपुर नगर में धनुष यज्ञ का उत्सव देखने जाते हैं तो उस समय सिंह लक्ष्मण जी नगर को देखने की लालसा इच्छा रखते हैं भगवान श्री राम अपने गुरुजी थे विनर भाव से आज्ञा मांगते हैं उनके गुरु इस प्रकार के आचरण से बहुत प्रसन्न होते हैं जब भगवान लक्ष्मण जी के साथ नगर भ्रमण करते हुए सब उसी समय जनकपुर के नर नारी दोनों भाइयों को देखकर मोहित हो जाते हैं उसी समय भगवान अपने भाई लखन जी से कहते हैं कि हमको इस नगर में मर्यादा से परिपूर्ण आचरण करना है क्योंकि हम भक्ति सीता जी के नगर में आए हैं और भक्ति नेत्र विनम्रता से ही प्राप्त होती है नगर भ्रमण नगर भ्रमण के पश्चात जब भगवान श्री राम लक्ष्मण जी को विलंब हो जाता है तो अपने गुरु जी से क्षमा श्री राम जी से मांगते हैं इस प्रकार का आदर्श जीवन आज के मानव को ग्रहण करना चाहिए दूसरे प्रसंग में महाराज जी ने कहा कि गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्व आज के युग में माता पिता को अपनी संतान को भगवान श्री राम के उत्तम चरित्र गुरु निष्ठा शीलता के बच्चों को चरित्र समावेश करना चाहिए इसके पश्चात श्री राम जी द्वारा धनुष भंग किया गया इसके पश्चात भगवान श्री राम जानकी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया कथा में भगवान जी का जोरदार स्वागत किया गया भक्तगणों द्वारा कथा सुनने नागरिक बैंक मैनेजर राजेंद्र सिंह सिसोदिया भक्त मंडल में पूर्व चांडक शरद मोदी अशोक राजपूत आदि ने महाराजश्री का स्वागत किया
कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये कांग्रेस के मण्डल सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त किये गये
सीहोर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री कमलानाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के शहर व ग्रामीण मण्डलम व सेक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिनमें कांग्रेस के कस्बा क्षेत्र के मुनव्वर खान को कस्बा मण्डलम अध्यक्ष नियुक्त किया है। सीहोर छावनी मण्डलम अध्यक्ष पर कांग्रेस नेता सलीम कुद्दुसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह ग्रामीण मण्डल सेक्टर अध्यक्ष के लिये किसान नेता शिवराज वर्मा को नियुक्त किया है। साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष ने कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिये कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट में छात्र नेता देवेन्द्र ठाकुर, मनीष मेवाड़ा, अनुराग परिहार, अनुभव सेन को कोआडिनेटर नियुक्त करते हुए युवा नेता राजीव गुजराती को कमेटी का चेयरमेन नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें निर्देेशित किया है कि कांग्रेस की रिति नीति का प्रचार करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करें। नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह ने इन सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन ने आपको जो जिम्मेदारी सौंपी है, आप उसको लेकर कांग्रेसजनों के साथ-साथ बूथ स्तर तक कांग्रेस की रिति नीति पहुंचाऐं। वर्तमान भाजपा सरकार जनता पर अपना भरोसा खो चुकी है, भाजपा के शासन में गरीब मजदूर किसान का सोषण हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 2018 कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक अल्पेश पुरोहित ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव के तैयारियों में जुट जायें। नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय प्रमुख रुप से उपस्थितजनों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, धर्मेन्द्र ठाकुर, राकेश राय, कमलेश कटारे, पवन राठौर, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र पटेल, ब्रजेश पटेल, मुनव्वर खान, सलीम कुद्दुसी, औंकार यादव, विवेक राठौर, राजु राजपूत, आशीष गेहलोत, मनोज परमार, हरगोविन्द दरबार, शिवराज वर्मा, बहादुर दांगी, मनीष कटारिया, उस्मान भाई, सोनू विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
कचरा मुक्त शहरों के लिये स्मार्ट स्टार रेटिंग कार्यक्रम का भोपाल में हुआ आयोजन सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष ने कचरा प्रबंधन की बताई कार्ययोजना सीहोर को बनायेगें कचरा मुक्त शहर-नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा
सीहोर। भोपाल में आयोजित स्मार्ट स्टार रेटिंग कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) द्वारा आयोजित स्टार रेटिंग पहल के अन्तर्गत सात सितारा रेटिंग सिस्टम के आधार पर शहरों की रेटिंग की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में म.प्र. की सभी नगर पालिका व नगरीय निकाय के अध्यक्षों को स्टार रेटिंग में बढ़चढकर भाग लेने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने कहा कि स्टार रेटिंग कचरा मुक्त शहर बनाने के लिये अच्छी पहल है। कचरे का संग्रहण, कचरे का प्रथककरण, कचरे का वैज्ञानिक प्रशसंकरण, वैज्ञानिक तरिके भूमि भराव, प्लास्टि अपशिष्ट प्रबंधन, निर्माण और ध्वस्तिकरण गतिविधियों का प्रबंधन, नागरिक शिकायत समाधान अति आवश्यक है। स्टारे रेटिंग प्रोटोकॉल का लक्ष्य सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाना ताकि किसी भी सार्वजनिक, वाणिज्यक व आवासीय स्थानों पर किसी प्रकार का कुड़ा करकट कचरा ना मिलने पाये 100 प्रतिशत कचरे का वैज्ञानिक रुप से प्रबंधन सुनिश्चित करना, सभी प्रकार के कचरे को उपचारिक करना, यह सुनिश्चित करना कि सभी शहर वैज्ञानिक रुप से ठोस अशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट और निर्माण गतिविधियों सम्बंधि कचरे का प्रबंधन हो सके इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उल्लेखनीय है कि शहरों को रेटिंग आधार पर पुरुस्कृत किया जायेगा। जिनमें 1,2,3,4,5,6,7 स्टार के रुप में मूल्यांकन किया जायेगा। सीहोर नगर पालिका को म.प्र.का स्वच्छ शहरों में सुमार करने के लिये कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन गांधी जी के साफ-सफाई से सम्बंधित आदर्श को ध्यान में रखते हुए 2 अक्टुबर 2014 में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इसके अन्तर्गत खुले में शौच से मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करना है। सीहोर नगर में स्वच्छता अभियान आन्दोलन का रुप ले चुका है।
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश शर्मा से मिला कर्मचारी संघ का प्रतिनिधी मण्डल
सीहोर। म.प्र. कर्मचारी कल्याण समिति म.प्र. के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा राज्य मंत्री को म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर के प्रतिनिधी मण्डल ने कर्मचारियों की लंम्बीत मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपा। प्रमुख्य मांगो में पी.एच.ई. विभाग में कार्यरत प्रयोग शाला सहयकों के पदनाम एवं अन्य विभागों के समान वेतनमान संशोधित करना एवं शिक्षा विभाग में शासकीय मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनो के जिला तहसील एवं विकास खण्ड स्तरीयें पदाधिकारीयों के सामन्या एवं युक्ती युक्तकरण नीति के अंर्तगत कियें जाने वाले स्थानांतरण शासन के आदेशानुसार छुट प्रदान करना हैं। ज्ञापन देने वालों में म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सहमहामंत्री पं. संतोष शर्मा, सीहोर जिलाध्यक्ष संतोष जैन संतू, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार एवं गोपाल यादव प्रमुख हैं। इस अवसर पर रमेश शर्मा ने प्रतिनिधी मण्डल को आस्वस्थ्य करते हुयें। कहा की में शीघ्र हीं उक्त मांगो के निराकरण हेतु कार्यवाही करूगां।
सीहोर कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष बने मुनव्वर खान कांग्रेसजनों ने दी बधाई माना आभार
सीहोर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की अनुसंशा पर जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुनव्वर खान को कस्बा मण्डल कांगे्रस अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और रिती निती अनुसार सेक्टर प्रभारियों को कांग्रेसजनों के सहयोग से समन्यवय के साथ पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिये गये हैं। मुनव्वर खान को मण्डल अध्यक्ष कस्बा सीहोर नियुक्त किये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमुख रुप से ठाकुर रतनसिंह, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, कमलेश कटारे, धर्मेन्द्र ठाकुर, हरपाल ठाकुर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, आशीष गेहलोत, मनोज पटेल, जफरलाला, पुनित तिवारी, औंकारसिंह यादव, राजु राजपूत, हरगोविन्द सिंह दरबार, ब्रजेश पटेल, विवेक राठौर, सय्यद मेहमूद अली, शानू लाला, डॉ. अनीस खान, तमकीन अली बहादुर सहित अनेक कांग्रेसजनों ने शीर्ष नेताओं को आभार मानते हुए मुनव्वर खान को बधाई दी है।
किसानों पर अत्याचार के विरोध में श्यामपुर में होगा जंगी प्रदर्शन हजारों किसानो के सम्मिलित होने की है संभावना
सीहोर। अखिल भारतीय किसान संघ किसानों पर अत्याचार सहन नहीं करेगा। किसान आंदोलन को दबाने का प्रयास सरकार कर रहीं है। किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने को विवश है। किसानों पर अत्याचार और सरकारी नीतियों के विरोध में संघ के द्वारा रविवार को श्यामपुर बस स्टेंड पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी संबोधित करेंगे। संघ के महा सचिव बैरागी ने बताया की सरकार के द्वारा किसानों के हित में की जा रहीं मांगों को पूरी नहीं किया जा रहा है जिस से लाखों किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। अखिल भारतीय किसान संघ सहित अन्य किसान हितैशी संगठन सरकार से स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करने, कृषि उत्पाद का न्यूनतम लागत मूल्य का दो गुना देने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने, देश के ६० साल के उपर के महिला पुरूष किसानों को १० हजार रूपए महिना पेंशन देने, प्रगतिशाली भूमि सुधार कानून लागू करने, केंद्र और राज्य सरकार किसानों को बीज कीटनाशक पर सब्सिड़ी प्रदान करें, फसलों का लाभकारी मूल्य देने, एक लाख करोड़ रूपए का किसान सहायता कोष बनाए जाने, जिले में किसानों के लिए संपूर्ण सिंचाई के पानी की व्यवस्था करने, किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करने, किसानों के विरूध दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस लेने,वन अधिकार कानून के तहत भूमि पर काबिज किसानों को पटटा देने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार दस दिवसीय हड़ताल गांव बंद के बाद भी कुछ करने को तैयार नहीं है। अखिल भारतीय किसान संघ तहसील संयोजक रणजीत सिंह दांगी ने बताया कि रविवार दोपहर में बस स्टेंड के पास धरना दिया जाएगा। तीन सौ से अधिक गांवों के हजारों किसान प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे। किसान संघ के द्वारा किसानों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है।
पार्षद अपने निजी टेंकरों से नि:शुल्क जलवितरण करा रहे है
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा की प्रेरणा से वार्ड क्र. 1 बडिय़ाखेड़ी के पार्षद मनोज राय के द्वारा नगर पालिका परिषद को सहयोग प्रदान करते हुए अपने निजी टेंकर, ट्रेक्टर से वार्ड क्र. 1 में नि:शुल्क जल वितरण कर रहे हैं। उनके इस नि:स्वार्थ सहयोग की वार्डवासियों द्वारा सराहना की जा रही है। उनके इस सहयोग के लिये क्षेत्रवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
फुटबाल अण्डर 14 बालिका वर्ग ट्रायल्स
सीहोर। म.प्र.फुटबाल संघ द्वारा अण्डर 14 बालिका वर्ग का इंटर डिस्ट्रिक फुटबाल टूर्नामेंट बालाघांट में 10 जून से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले की टीम भाग लेगी। सीहोर जिले की टीम ग्रीष्मकालीन शिविर में जो बालिका अभ्यास कर रही है, उन्हें मौका दिया जायेगा। इनके अलावा जो भी खिलाड़ी भाग लेना चाहता है, वह 7, 8 जून 2018 को चर्च ग्राउण्ड में शाम 5 बजे ट्रायल्स में शामिल हो सकता है। यह जानकारी म. प्र. फुटबाल के संरक्षक मेश सक्सेना ने दी। श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तिसगढ़ में सिनियर वुमेन्स नेशनल टूर्नामेंट आयेाजित किया जा रहा है, जिसमें म.प्र. की टीम भाग लेगा। यह टीम 10 जून को सीहोर से रवाना होगी।
नौ जून से होगा श्यामपुर में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का सुपर मुकाबला थूनाखुर्द ने मुहाली को फाइनल में 16 रन से हराया
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में जारी ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के मैदानों में अंतिम दौर के मैच खेले जा रहे है। ग्राम मुहाली के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में थूना खुर्द ने मुहाली सीनियर को एक तरफा मुकाबले में 16 रन से हराकर आगामी 9 जून से श्यामपुर में होने वाले मुकाबले में प्रवेश किया। मुहाली मैदान में हुए इस फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थूनाखुर्द क्रिकेट टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुहाली सीनियर टीम निर्धारित दस ओवर में मात्र 71 रन ही बना सकी। इस प्रकार थूनाखुर्द ने यह फाइनल मुकाबला 71 रन से जीतकर सुपर मुकाबले में प्रवेश किया। आगामी 9 जून से श्यामपुर में होने वाले सुपर मुकाबले में फाइनल विजेताओं टीमों के मध्य मैच खेले जाऐंगे। मैच के अंत में फाइनल में दोहरा प्रदर्शन करने वाले राकेश को 23 रन और तीन विकेट हासिल करने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के युवा संचालक शशांक सक्सेना, चेयरमैन कैलाश चंद्र वर्मा, महेश कुमार, द्वारका प्रसाद, विजय सक्सेना, लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी, प्रदीप सरकार, अमित कटारिया आदि शामिल थे।
राधा नाम कीर्तन में उत्साह के साथ झूमे श्रद्धालु संगीतमय भजन संध्या में धारा तो बह रही श्री राधा नाम की, हम हो गए दीवाने श्री राधा जी के नाम
सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित गोवर्धन नाथ जी हवेली आयोजित विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित राधा नाम मासिक कीर्तन के दौरान भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। इस मौके पर संगीतमय भजन संध्या में धारा तो बह रही श्री राधा नाम की, हम हो गए दीवाने श्री राधा जी के नाम के भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही इस अवसर पर शहर के इतिहास में पहली 21 हजार मालपुए की महा प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान राधा नाम मासिक कीर्तन आयोजन किया गया। इस दौरान शाम सात बजे भक्ति संगीत के गूंज से पूरा क्षेत्र राधा के नाम से गुंजायमान हो गया। भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के सानिध्य में विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान शहर के शहर के खजांची लाइन स्थित गोवर्धन नाथ जी हवेली पर हर माह होने वाले मासिक राधा नाम कीर्तन विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री नाथ जी की हवेली में अधिक मास के माह में ठाकुर जी का आकर्षक श्रृंगार यहां पर उपस्थित भक्तों का मनमोह रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने अधिक मास के महत्व का वर्णन किया।
महाराणा प्रताप जयंती पर भव्यता से निकाला जायेगा चल समारोह
सीहोर। महाराणा प्रताप युवा संगठन के नेतृत्व में 16 जून को आयोजित महाराणा प्रताप जयंती चल समारोह को लेकर महाराणा प्रताप युवा संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर चल समारोह का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सर्व प्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित महाराणा प्रताप युवा संगठन संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्ञानसिंह बाघेला, संभाग चल समारोह अध्यक्ष अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत, संभाग महामंत्री राजेनन्द्र सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष लखनसिंह सिसोदिया, प्रकाश परमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पम्मी राजपूत, कोषाध्यक्ष कैलाश राजपूत, नगर अध्यक्ष यस ठाकुर, कृपा सिंह राजपूत, दयाराम राजपूत, जिलाध्यक्ष धरम सिंह राजपूत, अंकित व्यास, माखनसिंह सिसोदिया, कृष्णा मण्डलोई, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, जिलामहामंत्री जयसिंह राजपूत, अर्जुन सिंह राजपूत सहित युवा मेवाड़ा समाज ने जसपालसिंह अरोरा का पुष्पमाला पहना कर भव्य स्वागत किया और उन्हें 16 जून 2018 को आयोजित चल समारोह के लिये मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। युवा मेवाड़ा समाज ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा जी से मांग करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप पुरे भारत वर्ष के लिये महान है, उनकी भव्य प्रतिमा पावर हाऊस चौराहे पर स्थापित की जाये तो मेवाड़ा समाज आपका आभारी रहेगा। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने मेवाड़ा समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप मेवाड़ा समाज के ही नही अपीतु पुरे भारत वर्ष के लिये गौरव के प्रतीक है। नपा ने महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा स्थापित किये जाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली है। शीघ्र ही सीहोर के पावर हाऊस चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर महारणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी। श्री अरोरा ने सभी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंति चल समारोह पुरी भव्यता के साथ मनाया जायेगा। महाराणा प्रताप हमारे समाज के आदर्श ही नही पुरे भारतवासियों के लिये शौर्य और बलिदान के प्रतीक है। उन्होने अपना जीवन समाज व देश की रक्षा के लिये मुगलों से लड़ते हुए बलिदान कर दिया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ज्ञानसिंह मेवाड़ा ने बताया कि 16 जून 2018 को सीहोर में आयेाजित महारणा प्रताप जयंति चल समारोह भव्यता के साथ स्थानीय भोपाल नाका आवासीय ग्राउण्ड सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, मेन मार्केट, अमर टाकिज चौराहा पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरेारा के द्वारा महाराणा प्रताप मुर्ति स्थापित किये जाने हेतु भूमि पूजन किया जावेगा। तत्पश्चात पटेल मार्केट माँ शारदा गार्डन में धर्मसभा आयोजित की जावेगी। जिसमें 10 वी व 12 में मेधावी छात्र-छात्रओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जोवगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोरंजन मिश्रा, शिवप्रसाद मण्डलोई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह, अतुल राठौर काका, सीताराम यादव, शैलेन्द्र पटेल उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिंहगढ़ महाराज यसवर्धन सिंह करेगें। महाराणा प्रताप जयंति चलसमारोह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यवता प्रदान करने की अपील करने वालों में प्रमुख रुप से लखनसिंह सिसोदिया, गोपाल सिंह सिसोदिया, तरुण मेवाड़ा, राजेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र मेवाड़ा, देवेन्द्र मेवाड़ा, अंकित मेवाड़ा, भवानीसिंह राजपूत, प्रेम मेवाड़ा, प.जगन्नाथ काहिरी, अखिलेश मेवाड़ा सरपंच कोठरी, तेजसिंह मेवाड़ा बावडिय़ा, हरिनारायण भरदी, जीवन सिंह पटेल गऊखेड़ी, हरिप्रसाद पटेल सग्रामपुर, सुरेन्द्र सिंह राजपूत रोसी, मनीष मेवाड़ा बैरागढ़, राकेश चौहान छतरी, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर सीहोर, राजेन्द्र राजपूत महोडिय़ा, कैलाश राजपूत, राजेश राजपूत छापरी, होतम सिंह मेवाड़ा बरखेड़ा, महेन्द्र मेवाड़ा लसूडिय़ाघांट, सतीष मण्डलोई पडिय़ाला, कृपालसिंह राजपूत सेमली, बनेसिंह अजनई, भागीरथ कोठरी, सुनील मेवाड़ा डोडी, बंटी मेवाड़ा, सुरेश सिंह नांदनी आदि समाज शामिल है।
सेंकड़ा खेड़ी अल्पसंख्यक वर्ग की नहीं हटाई जाएंगी झुग्गियां कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक करेंगे जिला प्रशासन से मांग
सीहोर। शेरपुर सेंकड़ा खेड़ी ग्राम में अल्पसंख्यक समाज ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा भेजे सीहेार जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक अल्पेश पुरोहित गुजरात तथा नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले का झुग्गीवासियों के द्वारा पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। झुग्गीवासियों ने श्री पुरोहित और श्री खंगराले को जिला प्रशासन द्वारा झुग्गी हटाने तथा पेयजल समस्या एवं अल्पसंख्यक वर्गो की तोड़ी गई दुकानों की समस्या से अवगत कराया गया। जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्री पुराहित ने कहा कि भाजपा जाति धर्म और लाशों के आधार पर बंटवारा कर झूठ बोलकर प्रदेश में राज कर रही है आप सभी लोग एक सूत्र में बंध जाए भाजपा आपके मकानों पर बुल्डोजर नही चला सकती है, आप वोट की ताकत है आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार को लाना है और जुमलेबाज भाजपा को भगाना है। सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ श्री खंगराले ने कहा की अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस की रीड़ की हडडी है किसी भी सूरत में पिछले तीस वर्षो से निवास कर रहे शेरपुर सेंकड़ा खेड़ी ग्राम की झुग्गियों को नही हटाने दिया जाएगा। कार्यक्रम की विशेष अतिथि जिला महिला कांग्रेस नेत्री पार्षद आरती खंगराले ने कहा कि झुग्गी वासियों की पेयजल समस्या तथा आवास योजना में ढ़ाई ढ़ाई लाख रूपए जिला प्रशासन से दिलाए जाने के लिए एवं बेरोजगार अल्पसंख्यक वर्गो की तोड़ी गई दुकानोंं के लिए पुन: दुकान बनाए जाने के लिए शासन से ऋण व्यवस्था की मांग की जाएगी। जिला प्रशासन सीहेार से शांति प्रिय तरीके से मांग की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमीन खां, शेफुददीन खां, सरीफ उददीन खां, अनवर खां आजम खां, आमिर खां, करीम खां, शेख इबराहीम खां, प्यारे खां, अजीज खां, कल्लू बीं, रहमत बीं, हनीफा बीं, जोहरा बी, खातुन बी, सकीला बीं, नूरजहां बीं, दुल्लों बीं, अस्सों बीं सहित अन्य नागरिक गण मौजूद थे।
अहमदपुर में होगा विशाल रोजा अफ्तार
सीहोर। जसपाल अरोरा अहमदपुर मित्रमण्डली द्वारा आज शुक्रवार को अहमदपुर बाजार में भाजपा अरोरा जनसंपर्क कार्यालय पर रमजान के पवित्र अवसर पर हिन्दु-मुसिल्म सद्भावना की परम्परा को बनाये रखने के लिये रोजा अफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा शामिल होगें। सभी रोजदार भाईयों एवं नागरिकों से अपील है कि रोजा अफ्तार कार्यक्रम में शामिल होकर देश की एकता, भाईचारे एवं सुख समृद्धि व अच्छी बरसात के लिये प्रार्थना करने की अपील की है।
भारतीय रिजर्व बैक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन
सीहोर। जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक ऑफ इडिया‘‘ द्वारा बैंक ऑफ इंडिया पचामा शाखा के सेवा क्षेत्र के ग्राम थूनाकाला एवं लसूड़िया परिहार में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, एफ.एल.सी.सी. सीहोर के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार दुबे एवं बैंक ऑफ इंडिया पचामा शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री गौतम किशोर एवं आर...सेटी सीहोर के संकाय सदस्य श्री विवेक व स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने उपस्थित ग्रामवासियों को बैकिंग सेवाओं से संबंधित जानकारी दी। एफ.एल.सी.सी. सीहोर के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार दुबे ने गीतों के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग एवं जनधन खातों के संबंध में बताया ! इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधित प्रदत्त किये गये पम्पलेट उपस्थित जनसमुदाय को बांटे गये। कार्यक्रम में कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को प्रधानमंत्री बीमा योजनाओ के विषय में बताया ! जिसे जनसमुदाय द्वारा सराहा गया ! आर सेठी द्वारा संचालित प्रशिक्षण के बारे में बताया ! कार्यक्रम का संचालन एवं उपस्थित ग्रामवासियों का आभार बैंक ऑफ इंडिया पचामा शाखा के स्टाफ श्री रवि ने माना
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न जैविक कीटनाशकों के प्रति जागरुकता लाएं
सीहोरए 07 जून 2018 कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनियॉ की 24 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारम्भ शरदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान की अध्यक्षता में किया गया। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में संदीप टोडवाल प्रमुख (प्रभारी), कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, सीहोर ने केन्द्र की वर्ष 2018 -19 की प्रस्तावित कार्ययोजना जैसे प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन, कृषक व महिला कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम, अन्य विस्तार गतिविधियों अन्तर्गत प्रक्षेत्र दिवस, पशु स्वास्थ्य षिविर, मृदा स्वास्थ्य षिविर, सेटेलाईट विलेज, न्यूट्री स्मार्ट विलेज, स्वच्छता अभियान आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्तुतीकरण पॉवर प्वाइंट के माध्यम से दिया। साथ ही साथ आपने कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा तैयार वर्ष 2018 -19 की आकस्मिक कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ. आर. एन. एस. बनाफर, निदेषक, निदेषालय विस्तार सेवायें, ग्वालियर ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, सीहोर की कार्ययोजना पर सुझाव दिया कि कृषकों में मुर्गीपालन, बकरी पालन, उद्यानिकी फसलों में अन्तरवर्ती फसलें जैसे आम, अमरूद के मध्य पपीता व अदरक, मिर्च आदि की खेती, फल वृक्षों का रोपण आदि के प्रति जागरूकता लायें। डॉ. यू. पी. एस. भदौरिया, संयुक्त निदेषक, विस्तार सेवायें, आर. वी. एस. के. वी. वी. ग्वालियर ने जलवायु परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए कृषि की नवीन तकनीकों के प्रति किसानों में जागरूकता, जल का समुचित उपयोग, सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों को अपनाने हेतु प्रेरित करने की बात कही। डॉ. राजेष वर्मा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, सीहोर ने कार्ययोजना में सुझाव दिया कि समन्वित कीट-व्याधि प्रबन्धन तकनीक के प्रति कृषकों में जागरूकता, फसलों में रसायनिक कीटनाषकों के स्थान पर जैविक कीटनाषकों के उपयोग के प्रति जागरूकता लायें। डॉ. यू. आर. बडेगॉवकर, प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय कृषि अभियान्त्रिकी संस्थान, भोपाल ने सुझाव दिया कि केन्द्र कृषि यंत्रीकरण जैसे धान में डी. एस. आर. मषीन, पैडी सीडर, गेंहूॅ में जीरो टिल सीड कम फर्टीड्रिल मषीन का उपयोग के प्रति कृषकों में प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता लाने की बात कही। डॉ. आर. एस. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल ने कृषकों में मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने की बात कही। अवनीष चतुर्वेदी, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर ने सुझाव दिया कि केन्द्र कृषि की नवीन तकनीकों को कृषकों के मध्य प्रचार - प्रसार, बीज उत्पादन के प्रति जागरूकता प्रषिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर लाया जावे। कार्यक्रम में डॉ. एम. के. श्रीवास्तव, पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सा सेवायें, सीहोर ने सुझाव दिया कि किसानों में हरे चारे के प्रबन्धन पर कृषकों में जागरूकता लायी जावे। प्रगतिषील कृषक श्री प्रहलाद सिंह, ग्रामगोलूखेडी, इछावर, सीहोर ने कहा कि केन्द्र अपनी कार्ययोजना में जल संरक्षण की तकनीकियों को और भी बढावे, जिससे जल संरक्षण किया जा सके व इसके प्रति जागरूकता भी लाये। नवीन किस्मों, तकनीकों का प्रचार - प्रसार केन्द्र करें। कार्यक्रम के अन्त में शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने पधारे समस्त सम्मानीय सदस्यों का अष्वस्त किया कि केन्द्र आपके द्वारा दिये गये अमूल्य सुझावों को कार्ययोजना में सम्मिलत कर जिले के कृषकों को लाभान्वित करेगा। कार्यक्रम में पधारे सदस्यों का आभार जे. के. कनौजिया, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. आर. एन. एस. बनाफर, निदेषक, विस्तार सेवायें, आर. वी. एस. कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर, डॉ. यू.पी.एस. भदौरिया, संयुक्त निदेषक विस्तार सेवायें, आर.वी.एस. कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर डॉ. यू. आर. बडेगॉवकर, प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय कृषि अभियान्त्रिकी संस्थान, भोपाल, डॉ. आर. एस. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल, डॉ. राजेष वर्मा, अधिष्ठाता, आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर, अवनीष चतुर्वेदी, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर, डॉ. एम. के. श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा सेवायें, सीहोर, उत्तरा तिवारी, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास, सीहोर, सुनील कुमार रघुवंषी, उद्यान विस्तार अधिकारी, उद्यान सीहोर, आर. एन. गौतम, क्षेत्रीय प्रबन्धक, नेषनल फर्टीलाईजर्स लिमिटेड, सीहोर, कुमार मनेन्द्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक, इफको, सीहोर, ए. के. तोमर, वरि. क्षेत्रीय प्रबन्धक, कृभको, सीहोर एवं स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि मनीष सुरवे, कार्यक्रम अधिकारी, आई. टी. सी., सीहोर, जगदीष प्रजापति, प्रतिनिधि, रिलाइंस फाउण्डेषन, भोपाल, मैगी मरिया, निदेषक, सी. ई. आर. ओ. डब्लू. सी. भोपाल, बहादुर सिंह, आषाकेतन, भोपाल, अरविन्द सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, बायफ, सीहोर, संदीप टोडवाल, प्रमुख (प्रभारी), कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, प्रगतिषील कृषक व कृषि विज्ञान केन्द्र का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित थे!
0 comments:
Post a Comment