यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, April 4, 2011

संस्कार भारती ने किया तिलक

 सूर्य को अध्र्य देकर मनाया नववर्ष 
सीहोर। भारतीय संस्कृति के नए वर्ष से जन-जन को अवगत कराने के लिए सोमवार की सुबह संस्कार भारती परिवार द्वारा लोगों का तिलक कर अभिवादन किया गया। इससे पहले उगते सूर्य को अध्र्य देकर राष्ट्र की खुशहाली की कामना भी की गई।
संस्कार भारती की जिला इकाई द्वारा भारतीय संस्कृति के नव वर्ष पर स्थानीय कोतवाली चौराहे पर लोगों को तिलक लगाकर बधाई देकर नववर्ष की जानकारी प्रदान की। सुबह वैशाली नगर भारत माता मंदिर में सूर्य को अध्र्य दिया गया। मंदिर परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई गई थी जो लोगों को बरबस  अपनी ओर खींच रही थी। कार्यक्रम में संस्कार भारती की प्रदेश मातृ शक्ति प्रमुख श्रीमती उषा सक्सेना, प्रदेश महामंत्री शम्भू दयाल राठौर, जिला अध्यक्ष टीकाराम राठौर सहित नंद किशोर संधानी, हरिओम शर्मा दाऊ, संतोष जैन संतु, सुंदर राठौर, किशन राठौर, बालमुकन्द पालीवाल, महेन्द्र कौशल, भानु सक्सेना, राजेन्द्र राठौर,संजय कुलकर्णी, महेश शर्मा आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।

0 comments: