यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, April 2, 2011

जहां पर है हम वहां आसमान थोड़े ही है

भारत की जीत पर मनी दीवाली जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया
सीहोर। महेन्द्र सिंह धोनी ने जैसे ही छक्का लगाया वैसे ही भारत ने 28 साल के इंतजार  समाप्त हो गया। भारत की टीम ने शानदार जीत अर्जित करते हुए सारी दुनिया को बता दिया कि जहां पर है हम वहां आसमान थोड़े ही है। भारत के विश्व विजेता बनते ही खुशी का इजहार प्रारंभ हो गया। जिले में चारो तरफ से आतिश बाजी की आवाज गंूजने लगी और लोगों ने जुलूस निकाला। श्रीलंका की टीम को छह विकेट से पराजित कर भारत की टीम ने विश्व विजेता होने का गौरव हासिल किया।

0 comments: