यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, April 8, 2011

जल समस्या का किया निदान बोर खनन का कार्य संपन्न किया गया

सीहोर। आने वाले समय में शहरवासियों को जल समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद ने पानी की माकूल व्यवस्था शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के नेतृत्व में झागरिया रोड पर स्थित बोर खनन का कार्य संपन्न किया गया। इस अवसर पर जनता की प्रार्थना से इस बोर में लबालब पानी निकाला। जिसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में टैंकरों द्वारा शहरवासियों की पानी की समस्या के निदान में किया जाएगा।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सीएमओ दीपक देवगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बोर में काफी मात्रा में पानी है। इस पानी का उपयोग चार-पांच वार्डों की समस्याओं को दूर कर सकता है। इस पानी को टैंकरों के माध्यम से सप्लाई किया जाएगा। शहरवासियों को गर्मी में पानी की कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा पूर्व से इंतजाम किए जा रहे है।शुक्रवार को हुए बोर खनन के दौरान भाजपा के नेता धर्मेन्द्र राठौर, कमलेश राठौर, प्रदीप गौतम, सोनू व्यास, माखन परमार, विपिन सास्ता, अजय दिनकर, सुशील ताम्रकार, मुकेश मेवाड़ा, कुमार संटू, हेमंत राठौर, व्हीपी खरे, एनसी राठौर और योगेश राठी आदि शामिल थे। 
सीहोर को एक सुसज्जित नगर बनायेंगे-प्रभारी मंत्री
सीहोर। नगर पालिका गठन के बाद शहर में प्रथम आगमन पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के शहर प्रवेश के समय नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारा सीहोर एक सुसज्जित नगर बनेगा। आप सीहोर के विकास की कार्य योजना तैयार करे। विकास के लिए राशि की कमी नही आऐंगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने प्रभारी मंत्री को सीहोर में व्याप्त जल समस्या से अवगत कराते हुए शहर हित में बड़ी जल योजना की मांग की। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सुनील लोवानिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, अशोक सिसौदिया, कमलेश राठौर, नपा उपाध्यक्ष प्रदीप गौतम, प्रेमलता राठौर, युवा मोर्चा महामंत्री सुशील ताम्रकार, अजय दिनकर, संटू कुमार, देवेन्द्र अहिरवार, विपिन सास्ता, दिनेश कटारिया, हेमंत राठौर, कैलाश सिनोरिया, मनीष वेदी, खुशाल दादा, मनोहर मास्टर, राजेश मांझी, पवन जैन, सुशील चौकसे, अमित नीखरा, नीशुकांत राजौरिया, प्रिंस राठौर, सौरभ सिंहा, माखन परमार, रामचंदर पटेल, रवि नागले, भगत राय, राजा अग्रवाल, कीर्ति श्रीवास्तव, संजीव कुशवाहा, प्रतीक पालीवाल, पूनम कुशवाहा, ओम राय और दिनेश सक्सेना सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।

0 comments: