सीहोर - सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक महामंडलेश्वर पं.अजय पुरोहित देश की राजधानी दिल्ली में भागवत कथा का वाचन करेंगे । भागवत कथा पश्चिम दिल्ली रघुनगर जनकपुरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आठ दिसम्बर से आयोजित की जा रही है । कथा के मुख्य यजमान जे.सी. पब्लिकेशन प्राईवेट लिमिटेड के संचालक जगदीश गोयल रहेंगे आठ दिसंबर प्रात: दस बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी । पं.पुरोहित छह दिसंबर को सांय मालवा एक्सप्रेस से दिल्ली प्रस्थान करेंगे ।
0 comments:
Post a Comment