झंवर के निधन पर शोक
सीहोर। वरिष्ठ समाज सेवी राधेश्याम झंवर का बुधवार की सुबह निधन हो गया। उनके परिजनों ने संकट की इस घड़ी में भी धैर्य का परिचय देते हुए उनके नेत्रदान करवा कर समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इससे पहले उनकी माता जी के भी नेत्रदान कराए गए थे। समाज सेवी राधेश्याम झंवर का बुधवार की सुबह हार्टअटेक के कारण निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से छावनी क्षेत्र में शोक का वातावरण बन गया। शाम को चार बजे उनके चरखा लाइन स्थित निवास से शव यात्रा निकाली गई जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इससे पहले उनके परिजनों ने श्री राधेश्याम झंवर के नेत्रदान करवाकर समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके नेत्रों को संत हिरदाराम नगर भेजा गया है जहां पर यह दोनों नेत्र दो लोगों को प्रत्यारोपित किए जाएंगे जिससे उनके परिवारों में भी उजाला नसीब होगा।
0 comments:
Post a Comment