सीहोर। आने वाले दिनों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नागरिकों को घर बैठे स्वच्छ और शुद्ध पानी देने की कवायद को पूर्ण करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने चौधरी घाट स्थित इलाही माता नदी में पानी फिल्टर के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए परम्परागत जल स्त्रोतों का इस्तेमाल कराने और आदि वैकल्पिक संसाधनों पर ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुशील ताम्रकार ने बताया कि कस्बावासियों को नियमित रूप से स्वच्छ और शुद्ध पानी दिलाने के लिए यहां पर पानी के फिल्टर का इंतजाम किया गया है, आने वाले दिनों में कस्बे के करीब बीस हजार से अधिक लोगों को पेयजल की पूर्ति का इंतजाम हो सकेगा। श्री मेवाड़ा ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेन्द्र राठौर, क्षेत्रिय पार्षद सोनू व्यास, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप गौतम, कमलेश राठौर, दिनेश, विपिन सास्ता, माखन परमार, कैलाश सिनोरिया, मनीष वेदी, मनोहर मास्टर, महेन्द्र वर्मा, मुकेश मेवाड़ा, रामचंद्र पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक देवगड़े, ब्रज शर्मा आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment