सीहोर । एक अप्रैल को अहमदपुर सोसायटी के मैनेजर सुभाष नामदेव के साथ हुई मारपीट के आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर सोमवार से जिले के सहकारी बैंक तथा सोसायटी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। बताया जाता है कि अहमदपुर के सोसायटी मैनेजर सुभाष नामदेव के साथ मारपीट की गई थी जिसको लेकर बैंक कर्मचारियों तथा सोसायटी कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था, तथा दोषी व्यक्तियों को पकडऩे की मांग की गई थी । सोमवार को उसी मांग को लेकर जिले की सभी सोसायटियों में हड़ताल कर दी गई है । यह हड़ताल आरोपियों को पकडऩे तक जारी रहेगी । मांग को लेकर मंडी के कोआपरेटिव बैंक के सामने धरना भी दिया गया ।
0 comments:
Post a Comment