यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, April 12, 2011

सोसायटी मैनेजर के साथ मारपीट करने वालों पकडऩे की मांग

सीहोर । एक अप्रैल को अहमदपुर सोसायटी के मैनेजर सुभाष नामदेव के साथ हुई मारपीट के आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर सोमवार से जिले के सहकारी बैंक तथा सोसायटी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। बताया जाता है कि  अहमदपुर के सोसायटी मैनेजर सुभाष नामदेव के साथ मारपीट की गई थी जिसको लेकर बैंक कर्मचारियों तथा सोसायटी कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था, तथा दोषी व्यक्तियों को पकडऩे की मांग की गई थी । सोमवार को उसी मांग को लेकर जिले की सभी सोसायटियों में हड़ताल कर दी गई है । यह हड़ताल आरोपियों को पकडऩे तक जारी रहेगी । मांग को लेकर मंडी के कोआपरेटिव बैंक के सामने धरना भी दिया गया ।

0 comments: