सीहोर। सोमवार का भगवान श्रीराम के प्रिय शिष्य श्री हनुमान जी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुबह से मंदिरों में विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया रात से मंदिर समिति और सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही थी। सुबह से ही श्रद्धालुजन मंदिर पहुंचने लगे थे। आकर्षक सजावट के साथ मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। जन्म आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। शाम को भी श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। शाम को विभिन्न मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर की गई नयनाभिरामी विद्युत सजावट लोगों को भा रही थी।
0 comments:
Post a Comment