यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, April 17, 2011

जियो और जीने दो का महान संदेश दिया महावीर ने-जसपाल सिंह अरोरा

सीहोर। जियो और जीने दो का महान संदेश विश्व भर मैं फैलाने वाले ऐसे वद्र्धमान महावीर की जय हो। भगवान महावीर ने दुनिया को कई उपदेश, बहुत ही अच्छे संदेश दिए। उनका सबसे प्रिय संदेश था अहिंसा के मार्ग पर चलने का। पूर्व पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने शनिवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज के लोगों को जयंती की बधाई देते हुए कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है। उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय आदि उपदेश एक खुली किताब की तरह है। जो सत्य परंतु आम आदमी को कठिन प्रतीत होते हैं। कहने को तो वे एक राजा के परिवार में पैदा हुए थे। उनके घर-परिवार में ऐश्वर्य, धन-संपदा की कोई कमी नहीं थी। जिसका वे मनचाहा उपभोग भी कर सकते थे। परंतु युवावस्था में कदम रखते ही उन्होंने संसार की माया-मोह, सुख-ऐश्वर्य और राज्य को छोड़कर दिल दहला देने वाली यातनाओं को सहन किया और सारी सुविधाओं को त्याग कर वे नंगे पैर पैदल यात्रा करते रहे। जियो और जीने दो का महान संदेश विश्व भर मैं फैलाने वाले ऐसे वर्धमान महावीर की जय हो। इस अवसर पर जसपाल अरोरा फैंस कलब के लोगों ने जयंती पर निकाले चल समारोह का स्वागत किया।

0 comments: