यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, April 12, 2011

भगत कंवरराम साहेब की जयंती कल मनेगी

सीहोर। हिन्द सिंध के सरताज संत अमर शहीद संत कंवर राम साहेब का १२६ वां जन्म महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी १३ अप्रैल को श्रद्धा भरे माहौल में मनाया जाएगा। अमर शहीद संत कंवर राम मिशन द्वारा जारी विज्ञिप्त अनुसार १३ अप्रैल की सुबह साढ़े नौ बजे बस स्टैंड रोड पर स्थित संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला में सुखमनी साहेब के पाठ के साथ विश्व में अमन शांति का संदेश देने वाले संत कंवर राम द्वारा किए गए कार्यों को श्रद्धा के साथ किया जाएगा। सिंधी समाज, अमर शहीद संत कंवरराम मिशन, एसएसडी मंडल, संत सखी बाबा आसुदाराम सेवा समिति द्वारा सभी लोगों से कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की गई है। इस अवसर पर संत कंवरराम मिशन द्वारा एक प्याऊ का भी शुंभारंभ किया जाएगा।

0 comments: