सीहोर। आगामी 13 अपै्रल को नगर के भोपाल नाका के समीपस्थ कंचन गार्डन में होने वाले श्री विठ्टलेश सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ, नानी बाई का मायरा एवं भगवान श्रीकृष्ण का तुलादान महोत्सव के लिए रविवार को भव्य मंडप का निर्माण किया गया है। रविवार को समिति की एक विशेष बैठक भव्य पंडाल में आयोजित की गई। इस अवसर पर कथा वाचक राष्ट्रीय स्तर के वल्लभ समुदाय में दीक्षित भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने होने वाले आयोजन का मुख्य उद्देश्य विघ्न बाधाओं,आभावों का निवारण करके, सौम्य और समृद्धि देने के साथ यह श्री की प्राप्ति में बहुत सहायक है। इस यज्ञ में देश विदेश के अनेक संतों, साधुओं के साथ अति विशिष्ट लोगों के आने की संभावना है। पूर्व में आयोजित 108 श्रीमद् भागवत एवं पित्र शांति महायज्ञ के बाद इस बार ऐतिहासिक आयोजन किया जाना है। इस यज्ञ से धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी के साथ भी शुभ लाभ, स्वस्तिक इस प्रकार स्वस्तिक में किसी व्यक्ति या जाति विशेष का नहीं, अपितु सम्पूर्ण विश्व के कल्याण या शांति का अनुभव और अपनी समस्याओं, कष्टों से मुक्ति हेतु मन में नवीन आशा का संचार होता है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को इस विषय में पूरी जानकारी दी। रविवार को आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment