यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, March 30, 2011

भारत की महाविजय पर मनी दीवाली

हर विकेट पर आतिशबाजी,जुलूस से किया प्रसन्नता का इजहार
सीहोर। पाकिस्तान पर महाविजय के साथ ही शहर में एक बार फिर दीवाली का माहौल बन गया, लोगों ने हर विकेट पर आतिश बाजी का प्रदर्शन किया। भारत की जीत के बाद खेल प्रेमियों ने जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया। भारत की जीत के बाद ही शहर में छायी खमोशी टूटी लोगों में प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। आष्ट्रेलिया से जीत के बाद से लोगों में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबले का इंतजार किया जा रहा था। दोपहर दो बजे के बाद से बाजार में सन्नाटे का माहौल बन गया था। लोग टीवी सेट पर चिपके नजर आ रहे थे। बल्लेबाजी का संतोषजनक प्रदर्शन न होने के बाद भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बांध दिया जिस पर लगातार लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार करना प्रारंभ कर दिया था। भारत की जीत के बाद बाजार में खुशी का माहौल बन गया और आतिश बाजी का दौर लगातार चलता रहा जिससे एक बार फिर दीवाली का माहौल बन गया। ढोल धमाकों के साथ  लोगों ने जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जीत के जश्न के बाद लोगों की निगाहें अब भारत के  फाइनल मुकाबले पर लग गई है। सभी अब भारत की टीम को १९८३ की पुनरावृति देखते ही बनती थी।

0 comments: