यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, May 4, 2011

सीखे आत्मरक्षा के गुर, नौ मई को रवाना होगा दल

सीहोर। शहर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स मैदान पर आगामी ग्यारह मई को नेपाल में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय जूडो-कराते प्रतियोगिता के लिए यहां पर जमा हुए कराते खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। सभी बच्चों में आगामी प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने की ललक के साथ जूडो-कराते सीखने की ललक देखने लायक थी। यहां पर मौजूद बच्चे ने मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के मु य प्रशिक्षक लखन ठाकुर के मार्गदर्शन में एक साथ कराते के विभिन्न स्टेप्स जैसे मिडिल पंच, हुक पंच, स्टेट पंच, राउंड पंच, डबल पंच, बैक पंच, टू पंच, यूको ग्रीक पंच, हैमर पंच और लोअर पंच की पै्रक्टिस जी-जान से कर रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि बच्चों को जूडो-कराते की जो-जो कलाएं सिखाई जा रही थी। बच्चे उनको पूरे जोश के साथ सीख रहे थे और उसका आपस में अ यास कर रहे थे। यहां पर मौजूद क्लब की प्रशिक्षक श्रीमती विमला ठाकुर के मार्ग दर्शन में आज बेसिक की जानकारी दी। बेसिक में उन्हें सेफ पंच, मिडिल सेक्शन पंच, लोअर सेक्शन पंच, ब्लाक एल्बो टेक्निक की कला सिखाई और बालक-बालिकाओं ने इसमें पूरे जोश के साथ भाग लिया।  श्री दीक्षित ने बताया कि आगामी ग्यारह मई से नेपाल में होने जा रही ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए बुधवार को नगर के बीएसआई मैदान पर सीहोर और बिलकिसगंज विद्यालय के कराते खिलाडिय़ों का जमघट लगना शुरू हो गया था। आगामी नौ मई को सीहोर के रेलवे स्टेशन पर मध्यप्रदेश की पूरी कराते टीम नेपाल के लिए रवाना हो जाएगी।

0 comments: