यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, May 8, 2011

आज घोषित होगा मिस्टर-मिस सीहोर

सीहोर। फैशन जीस्ट महोत्सव 2011 के तहत एक शालीनता पूर्वक कार्यक्रम के दौरान रविवार को शाम चार बजे रवीन्द्र भवन टाउन हाल में मिस्टर सीहोर, मिस सीहोर, टैलेंट आफ सीहोर और वाइस आफ सीहोर की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को चयनित विद्यार्थियों ने जमकर अभ्यास किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीमित के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर एम टीवी के बाबर खां, मुमताज खां, मिस्टर इंडिया में टाप पांच रह चुके रफी मालिक और आयोजन समिति के जीसान जाफरी आदि के द्वारा उक्त नामों की मंच से घोषणा की जाएगी। नगर के सभी अशासकीय और शासकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली चालीस विद्यार्थियों का गत दिनों चयन किया गया। इसमें से मिस्टर-मिस सीहोर, टैलेंट आफ सीहोर और वाइस आफ सीहोर की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

0 comments: