यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, May 18, 2011

बाबा रामदेव आएंगे

सीहोर। जिला पतजंलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास की आवश्यक बैठक गत दिवस संपन्न हुई। जिसमें योगाचार्य बाबा रामदेव के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की जाकर कार्य सौंपे गए। पतजंलि योग समिति मीडिया प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि योगाचार्य स्वामी रामदेव के आगामी 31 मई को आवासीय खेलकूद विद्यालय ग्राउंड पर आयोजित होने वाले नि:शुल्क शिविर की तैयारियां की जा रही है। आवासीय खेलकूद विद्यालय मैदान पर सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक बाबा रामदेव लोगों को योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस दौरान हरिद्धार से आए चिकित्सकों द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। यहां पर विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे।

0 comments: