यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, May 10, 2011

खत्री बने योग समिति एवं न्यास के मार्गदर्शक

सीहोर। भारत स्वाभिमान न्यास के पूर्व जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवकी नंद खत्री को जिले की पतजंलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास में प्रदेश प्रभारी डॉ.पुष्पांजलि की अनुशंसा पर केन्द्रीय प्रभारी जयदीप आर्य ने जिले का मार्गदर्शक नियुक्त किया है। श्री खत्री की इस नियुक्ति पर जिला पतजंलि योग समिति अध्यक्ष डॉ.रामप्रताप सिंह, न्यास अध्यक्ष विष्णु परमार, समिति कार्यवाहक अध्यक्ष विकास महाजन, उपाध्यक्ष सुरेश बाबू राठौर, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री संतोष शर्मा, तहसील अध्यक्ष सुरेश त्यागी, कोषाध्यक्ष किशन राठौर, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, रामस्वरूप गौर, आशा राठौर, आशा चौहान, अरुण श्रीवास्तव, रेणु श्रीवास्तव, ज्योत्सना शर्मा, रजनी राठौर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

0 comments: