यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, May 8, 2011

भारत का राजनैतिक शुद्धिकरण करना है-जयदीप आर्य

केन्द्रीय प्रभारी जयदीप आर्य ने जिला योग समिति कार्यालय का शुभारंभ किया
सीहोर। विश्व में योग क्रांति का सूत्रपात करने करने वाले योगाचार्य स्वामी रामदेव भारत स्वाभिमान यात्रा के जरिए आम आदमी का तन-मन स्वस्थ कर राजनैतिक शुद्धि करण करने निकले है। इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। यह उद्गार शुक्रवार को इंग्लिशपुरा क्षेत्र स्थित सीहोर महाविद्यालय के निचले तल पर वैदिक
विधि से जिला पतंजलि समिति के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय प्रभारी जयदीप आर्य ने व्यक्त किए। श्री आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर वेद मंत्रों की ध्वनियों के बीच कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा तथा ध्यान-प्राणायाम के जरिए सबल होकर मजबूत बनाना है। क्योंकि व्यक्ति से ही राष्ट्र मजबूत होता है। इस मौके पर प्रांत प्रभारी डॉ.
पुष्पांजलि शर्मा, विवेक उपाध्याय, डॉ.रामप्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, डीएन खत्री, विष्णु परमार, सुरेश बाबू राठौर, किशन राठौर, विकास महाजन, सुरेश त्यागी, रेणु श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, कमलेश याज्ञिक, ओम प्रकाश तिवारी, आशा राठौर, शैलेन्द्र चंदेल, संतोष शर्मा सहित बड़ी सं या में समिति के सदस्यगण शामिल थे।

0 comments: