यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, May 10, 2011

आज से शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा

सीहोर। जिला मु यालय के समीपस्थ ग्राम नापली में मंगलवार से श्रीमद् भागवत महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिले के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मदन मोहन शास्त्री द्वारा यहां पर सुबह आठ बजे से दो बजे तक यज्ञ किया जाएगा। इसके अलावा शाम सात बजे से रात ग्यारह बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम नापली के सभी ग्रामीणों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक सं या में आकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

0 comments: