यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, May 8, 2011

रवाना होगे कराते प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी

सीहोर। नगर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स मैदान पर रविवार को प्रदेश के कोने-कोने से जूडो-कराते खिलाड़ी एक साथ जमा होकर आगामी ग्यारह मई को होने जा रहे चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराते प्रतियोगिता के लिए जमकर पसीना बहाया। नौ मई को सुबह साढ़े तीन बजे रेलवे स्टेशन से नेपाल में होने जा रही कराते प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे। यह सौभाग्य का विषय है कि नगर के इतिहास में पहली बार मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के मु य प्रशिक्षक लखन ठाकुर के मार्गदर्शन नेपाल में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए प्रदेश भर के कराते खिलाडिय़ों का विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि प्रदेश के जूडो-कराते खिलाडिय़ों की घोषणा कर दी गई है। इस चालीस सदस्यीय कराते टीम मेंं सीहोर से जूडो-कराते के नौ वर्षीय प्रतिभाशाली कराते खिलाड़ी स्वराज कावरे, धर्मेन्द्र पचलासिया, रति शर्मा, निधि यादव, अंशुल श्रीवास्तव, भगवान सिंह राजपूत, भारत शर्मा, सोनू शर्मा, रवि सूर्यवंशी और जीवन वर्मा। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बिलकिसगंज के कुलदीप सोनी, सिद्दीकी खान, कृपाल मेवाड़ा, अभिषेक परमार, जयंत बगोरिया, अश्विन बगोरिया। होशंगाबाद के कैलाश यादव। गुना के सिद्धांत किरार। टिमरनी के रितेश तिवारी, युवराज बिल्लौर, समीर यादव, नागेश पटवारे। हरदा के इरफान खान, मिलन बरानी, शुभंम पंचारिया, अभय विश्रोई, पंकज विश्रोई, अंशुल। नीमच के मनोज सिंह लोधा, सैफाली लोधा, नवीन कुमार सेन और जय सिंह लोधा। छिंदवाड़ा के अमर वर्मा। विदिशा के जफर खान, वकार हुसैन, असर खान और अर्शी हुसैन को शामिल किया गया है। यह नौ मई सोमवार को मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के मु य प्रशिक्षक लखन ठाकुर, श्रीमती विमल ठाकुर के नेतृत्व में नेपाल रवाना होंगे।

0 comments: