यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, May 10, 2011

सांई साधराम का शुभ आगमन

सीहोर,। रहड़की के संत सांई सतराम दास जी के गादीसर हजूरी रुप युवा संत सांई साधराम साहिब का शुभ आगमन 11 मई को कल्याण उल्लास नगर में हो रहा है। एसएसडी मंडल से मिली जानकारी अनुसार 11, 12 और 13 मई को युवा संत सांई साधराम साहिब अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस तीन दिनी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरे देश से लोग दर्शन करने के लिए पहुंचेगे। इस कार्यक्रम के उपरांत संत श्री का पूरे देश भ्रमण का कार्यक्रम बनने की संभावना है जिसमें भोपाल और सीहोर आने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।

0 comments: