सीहोर। बिजली विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे फेरबदल के चलते इस बार शहर में सर्विस लाइन बदलने का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। इस बार बदली जा रही सर्विस लाइन से लोग उतने संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। बिजली विभाग द्वारा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है जिसमें पहले मीटर बदले गए उसके बाद मीटर घरों के बाहर लगाए गए इसके अलावा हर मोहल्ले में ख्ंाभों पर भी मीटर लगाए गए जिससे मोहल्ले में होने वाली बिजली चोरी का पता लग सके, इसके पहले बिजली चोरी को रोकने के उद्ेश्य से विभाग द्वारा केबल भी बदली गई थी जिसका कई मोहल्लों में विरोध भी हुआ था। व्यवस्था सुधार की दिशा में इस बार विभाग द्वारा सर्विस लाइन भी बदली जा रही है जिसमें पुरानी सर्विस लाइन के बदले में नई पीली सर्विस लाइन को डाला जा रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है विभाग द्वारा किए जाने वाले इस कार्य से उपभोक्ता उतने संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। जिन मकानों में सर्विस लाइन बदली गई उनका कहना है कि सर्विस लाइन बदल दिए जाने के बाद से उतना वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है जितना पहले मिला करता था। जबकि बिजली विभाग का कहना है कि यह लोगों की अवधारणा है ऐसा कुछ नहीं है ऐसा कुछ भी नहीं है इसका वोल्टेज पर असर नहीं होगा। बहरहाल अभी तो यह कार्य प्रगति पर चल रहा है देखना यह है कि आने वाले दिनों में इसके क्या परिणाम सामने आते है।
0 comments:
Post a Comment