सीहोर। लंबे वक्त के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष पद पर विधायक रमेश सक्सेना की धर्मपत्नी श्रीमती उषा सक्सेना को सर्व स मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर विधायक रमेश सक्सेना के गृह ग्राम बरखेड़ा हसन में जीत की खुशी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी के साथ मिठाई का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने जैसे ही जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पर श्रीमती उषा सक्सेना की जीत का समाचार मिला बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से श्यामपुर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, डा.रमेश राजपूत, प्रदीप सक्सेना, महेश शर्मा, अवध उस्ताद, श्यामबाबू शर्मा, सतीश धूत, विधासागर शर्मा, नंदकिशोर मालवीय, अनिल शर्मा, भगवती शर्मा, रमेश साहू, शाकिर अली, इब्बे हसन, असलम खां, लतीफ खां, प्रेम भारती, जमना लाल शाक्य, हेमसिंह भारती, रमेश सेन, ओम प्रकाश राजपूत, रामेश्वर राजपूत, गंगाराम राजपूत और सुरेश राजपूत आदि शामिल है।
0 comments:
Post a Comment