ग्राम पंचायत सचिवों की अन्तिम चयन सूची जारी |
- |
सीहोर | 02-जनवरी |
जिले की ग्राम पंचायत सचिवों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 197 प्राप्त आवेदनों में से 49 आवेदक पात्र पाए गए तथा 148 आवेदक विभिन्न कारणों से अपात्र पाए गए। जिला पंचायत द्वारा प्राप्तांकों के आधार पर पात्र आवेदकों की अन्तिम चयन सूची जारी कर दी गई है।
अन्तिम सूची में अनुसूचित जाति प्रवर्ग में अखलेश /मिश्रीलाल, सचिन / रामचरण, नर्बदा प्रसाद / चुन्नीलाल, राकेश / देवकरण, राधा / राजारवि तथा बैजन्ती / कमलेश व प्रतीक्षा सूची में प्रकाश /दरियाव सिंह, संगीता / मदनलाल शामिल हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग की अनंतिम चयन सूची में सुआलाल / भीमसिंह, जरदार / हरदास और आशाराम / चंदरसिंह तथा प्रतीक्षा सूची में मेहरबान सिंह / चतर सिंह शामिल है। एडीएम एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एस.बघेल ने बताया कि यह सूची जिला पंचायत सहित जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। साथ ही यह सूची जिले की वेबसाइट www.sehore.nic.in पर भी देखी जा सकती हैं। सूचियों में किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति साक्ष्यों के साथ 15 जनवरी,13 को सायं 5 बजे तक जिला पंचायत सीहोर में प्रस्तुत कर सकता है। आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी। |
0 comments:
Post a Comment