जनवरी में विभिन्न विषय पर महाविद्यालयों में होगी संगोष्ठी
|
B
|
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी माह में विभिन्न विषय पर शासकीय महाविद्यालयों में संगोष्ठी की जाएँगी। संगोष्ठी में प्राध्यापक और विद्यार्थी शामिल होंगे।
शासकीय महाविद्यालय बड़वानी में 7 जनवरी को ‘प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में स्वपोषी विकास का महत्व और सामाजिक कार्य की प्रासंगिकता’, 13 जनवरी को भोपाल में ‘नेशनल वर्कशाप ऑन डेवलपमेंट ऑफ डिजिटल लायब्रेरीज यूजिंग डी स्पेस’, 11 जनवरी को ‘पुनर्जागरण आंदोलन में स्वामी विवेकानंद का योगदान एवं वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता’ और उज्जैन में ‘नेशनल सेमीनार ऑन डिफरेंट डायमेंशन्स ऑफ मध्यप्रदेश एण्ड इण्डियन इकोनॉमिक्स’, 12 जनवरी को इटारसी में ‘कामकाजी महिलाओं का राष्ट्रीय विकास में योगदान’, 15 जनवरी को उज्जैन में ‘समाज में युवाओं को दिशा प्रदान करने में उच्च शिक्षा की भूमिका’ और 16 जनवरी को जबलपुर में ‘शिक्षा के अजस्त्र स्त्रोत स्वामी विवेकानंद’ पर संगोष्ठी होगी।
इसी प्रकार 19 जनवरी को भोपाल में ‘कम्प्यूटर असिस्टेड ड्रग डिजायनिंग एण्ड ग्रीन केमेस्ट्री’, सिवनी में ‘बायो-डायवर्सिटी-कंजर्वेशन-इनवायर्नमेण्ट रिसोर्स’ और जबलपुर में ‘राष्ट्रीय स्तर पर लोक साहित्य का महत्व - बुंदेली के विशेष संदर्भ में’, 22 जनवरी को उज्जैन में ‘भारत में जन-आंदोलन एवं संवैधानिक मर्यादाएँ’ और 23 जनवरी को छिंदवाड़ा में ‘युवा वर्ग का सामाजिक दायित्व एवं 21वीं सदी की चुनौतियों’ पर सेमीनार होंगे।
|
0 comments:
Post a Comment