मुनिश्री प्रबल सागर के साथ घटित घटना में दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई हो
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री मोदी को लिखा पत्र |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैन मुनिश्री प्रबल सागर जी के साथ गुजरात के गिरनार में घटित घटना के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्र में कहा है कि जनमानस की श्रद्धा एवं आस्था के प्रतीक जैन मुनिश्री प्रबल सागर जी महाराज के साथ जूनागढ़ जिले के गिरनार तीर्थ में घटित घटना से मेरे साथ-साथ पूरा प्रदेश व्यथित है।
श्री चौहान ने श्री मोदी से जैन धर्मावलंबियों एवं मुनिश्री के प्रति श्रद्धा रखने वाले समस्त श्रद्धालुओं की भावनाओं के अनुरूप अनुरोध किया है कि इस कृत्य में सम्मिलित दोषियों के विरूद्ध तत्परता से कठोर कार्रवाई की जाये।
|
0 comments:
Post a Comment