यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, January 6, 2013

इन्टर्नशिप अंक की पूर्णता करें 
सीहोर |
    प्राचार्य डाइट सीहोर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार डीएड प्रथम, द्वितीय वर्ष पत्राचार प्रशिक्षार्थियों का इन्टर्नशिप मूल्यांकन उनके प्रधानाध्यापकों द्वारा किया जाना है। डीएड प्रथम वर्ष अनुक्रमांक 3269050, 053, 058, 059, 061, 064, 065, 083, 085, 091, 098, 100, 103, 112, 117, 129, 133, 140, 147, 151, 154, 173, 174, 182, 183, 193, 199, 239, 243, 248 तथा डीएड द्वितीय वर्ष 4269048, 091, 124, 130, 142, 147, 148, 150, 157, 160, 162, 168, 171, 174, 175, 177, 188, 191, 192, 202, 204, 213 से संबंधित प्रधानाध्यापक / प्राचार्य एवं प्रशिक्षार्थी जिला शिक्षा एवं संस्थान (डाइट) सीहोर में 10 जनवरी,13 के पूर्व उपस्थित होकर इन्टर्नशिप अंक की पूर्णता करें। अन्यथा स्थिति में वे स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

0 comments: