यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, January 4, 2013

उर्दू डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिये आवेदन- पत्र 28 फरवरी तक 
सीहोर | 

 
    मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निगरानी में चल रहे ‘‘राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद’’ भारत सरकार के एक वर्षीय निः शुल्क डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिये आवेदन- पत्र 28 फरवरी, 2013 तक जमा होंगे। उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक आवेदक इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिये आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई शर्त नहीं है। पंजीयन शुल्क 200 रुपये रखा गया है। इसके अलावा कोई शुल्क नहीं दिया जायेगा। कोर्स की पुस्तकें निःशुल्क दी जायेगी।
 

0 comments: