गुलाबी रंग के राशन- कार्ड से मिलेगा |
वरिष्ठ नागरिकों, वृद्ध दम्पत्तियों को खाद्यान्न |
सीहोर | 03-जनवरी- |
बीपीएल योजना में आवंटित खाद्यान्न में से चयनित गरीब वरिष्ठ एवं वृद्ध दम्पत्तियों को मार्च तक प्रतिमाह राशन दिया जायेगा। जिलों में बीपीएल परिवारों में से चिन्हांकित गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दम्पत्तियो को जारी गुलाबी रंग के राशन- कार्ड के आधार पर खाद्यान्न मिलेगा। गुलाबी रंग के राशन-कार्डों पर प्रतिमाह 20 किलोग्राम प्रति कार्ड 2 रुपये किलो गेहूँ तथा 3 रुपये प्रति किलोग्राम के मान से चावल वितरण करवाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बीपीएल योजना में आवंटित खाद्यान्न में से संपूर्ण प्रदेश में गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दम्पत्तियों के लिए 751 मीट्रिक टन गेहूँ एवं 152 मीट्रिक टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। |
0 comments:
Post a Comment